यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, September 20, 2010

अनहोनी को रोकने के लिए तैयारियां

   सीहोर जिले में किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की जोरदार तैयारियां कर रहा है। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का उनके गृह जिले में सख्ती के साथ पालन करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को पुलिस ने इसका प्रमाण भी दिया। पुलिस और जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से तेजी के साथ सक्रियता बरतता हुआ नजर आ रहा है। गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए विशेष दिशा निर्देशों के परिपालन में उनके गृह जिले की पुलिस तेजी के साथ सक्रिय नजर आ रही है। किसी प्रकार की अनहोनी न हो और असामाजिक तत्व अपने किसी कार्य को अंजाम देकर जिले की फिजा खराब न कर दें। इसके लिए पल-पल पर निगाह रखी जा रही है। रविवार को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्य पद्धति को स्पष्ट कर दिया। आमतौर से कोई भी कहीं पर भी टेन्ट लगाकर धरना प्रदर्शन कर देता है। इसी तारतम्य में कांग्रेस नेताओं ने भी टेन्ट लगा लिया था, जिसे हटाने के लिए कोतवाली पुलिस ने विवश कर दिया। कोतवाली में व्रज वाहन और अन्य वाहनों का भी इंतजाम कर लिया गया है। टीआई चेतराम मीणा ने बताया कि सभी वर्ग के लोगों में आपसी भाईचारा बना रहे। इसके प्रयास हमारे द्वारा किए जा रहे हैं, जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है।

0 comments: