यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, September 27, 2010

गरबा की तैयारियों के लिए बनने लगे समूह

सीहोर शहर मे नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और भक्ति भरे माहौल में मनाया जाएगा। गरबे की धूम विभिन्न स्थानों पर मचेगी जिसमें भाग लेने के लिए युवक-युवतियों ने समूह बनाकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। दुकानों पर गरबा ड्रेस की पूछताछ भी शुरू हो गई है। इस साल भी यहां पर नवरात्रि पर्व परम्परागत श्रद्धा और भक्ति भरे माहौल में मनाए जाने की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्थानीय कोतवाली चौराहा श्रीदुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रारंभ की गई गरबा महोत्सव की परम्परा इस बार भी बरकरार रहेगी। शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाओं की स्थापना की जाकर भव्य पंडाल बनाए जाएंगे। प्रतिमा स्थापना स्थलों पर भव्य गरबा महोत्सव के भी आयोजन किए जाएंगे, जिसमें शहर के बालक-बालिकाएं और युवक युवतियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जाएगा। गरबा महोत्सव के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है पर बालक बालिकाएं और युवक युवतियों ने अपने पसंद के समूह बनाकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। गरबा ड्रेस के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। महिला सौन्दर्य प्रसाधन संचालिका नीतू मुकेश गुप्ता ने बताया कि गरबा ड्रेस  की पूछताछ में तेजी आई है कई लोग नई ड्रेस बनवा रहे है तो कई किराए की जानकारी प्राप्त कर रहे है।

0 comments: