यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, September 25, 2010

बदमाश पुलिस की कार्रवाई के चलते भूमिगत

सीहोर पुलिस की कार्रवाई जारी अयोध्या मामले में फैसला टल जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। फैसला टल जाने के बाद पुलिस की कवायद और बढ़ गई है। शुक्रवार को पुलिस का असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार जारी रहा। कोतवाली पुलिस ने धारा 151 में 3, 110 में 2, 109 में 2 तथा 107,16 के अंतर्गत बीस लोगों पर कार्रवाई की। इसी तारतम्य में मंडी पुलिस ने धारा 107,16 में 36, 110 में 4 तथा 151 में एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किए हैं।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में भी असमाजिक तत्वों में हड़कंप का वातावरण बना हुआ है। जानकारी के अनुसार श्यामपुर में 6, दोराहा में 29, बुदनी में 3 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार की कार्रवाई अन्य थाना क्षेत्रों में भी जारी है। असमाजिक कार्यों में लिप्त लोगों में इस समय हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। कई सारे बदमाश पुलिस की कार्रवाई के चलते भूमिगत हो गए हैं।

0 comments: