यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, September 24, 2010

निकली झिलमिलाती झांकियां

सीहोर। जिला मुख्यालय पर बुधवार को सारी रात अनंत चतुर्दशी चल समारोह को लेकर व्यापक उत्साह का माहौल बना रहा। सारी रात लोगों ने झिलमिलाती झांकियों का आनंद लिया पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति कम होना लोगों के लिए अखरने वाला साबित हुआ। अनंत चतुर्दशी चल समारोह शांति पूर्वक शांति से निकल जाने पर लोगों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी का चल समारोह स्थानीय कोतवाली चौराहे से प्रारंभ हुआ। इस बार ग्रामीण क्षेत्र की जनता चल रहे माहौल के कारण अपने क्षेत्रों में ही रही जिससे उतना जोरदार माहौल नहीं बन पाया जितने की अपेक्षा थी पर इसके बावजूद भी लोगों ने उत्साह के साथ झांकियों को सारी रात निहारा। यह चल समारोह सूर्य उदय के पहले तक चला जिसमें करीब आधा दर्जन से भी अधिक अखाड़ों के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और करीब इतनी ही झांकिया चल समारोह में शामिल हुई । विभिन्न संगठनों द्वारा मंच बनाए जाकर इन्हेंं प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरित किए। छावनी गणेश उत्सव समिति द्वारा शिव बारात की शानदार झांकी का निर्माण किया गया था। मंडी की झांकी में शंकर पार्वती का चित्रण किया गया था जबकि इसके पीछे भगवान शंकर का गंगा जल से अभिषेक करते हुए दर्शाया गया था। इस झांकी को भी काफी सराहा गया इसमें लगातार भगवान का जल अभिषेक करते हुए दिखाया गया था। जगदीश मंदिर चौराहा के गांधी क्लब की झांकी में माँ काली का रूद्र अवतार दिखाया गया था इस चलित झांकी में माँ काली को रूप काफी सराहा गया। समाधिया मंदिर गंज के समीप की हिन्दू गणेश उत्सव समिति द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई जिसमें बच्चों ने सजीव चित्रण कर लोगों को मन मोह लिया इस झांकी में राम वनवास का दृश्य चित्रित किया गया था। शुगर फेक्ट्री चौराहा की झांकी में महाकाल सवारी का दृश्याकंन किया गया। आर्दश बाल मंडल पुराना बस स्टैंड द्वारा चार झांकी बनाई गई थी जिसमें गंगा अवतरण, अमृत मंथन, रास लीला, नंदी पर शिव जी को दिखाया गया था उनके साथ-साथ ब्रह्मा,विष्णु,महेश एवं भगवान श्रीकृष्ण की झांकी दिखाई गई थी। मोती बाबा मंदिर समिति द्वारा शिव बारात की झांकी, शुगर फेक्ट्री चौराहा समिति द्वारा नरसिंह अवतार तथा आजाद मित्र मंडल कस्बा द्वारा तीन आकर्षक झांकियोंं का निर्माण किया गया था जिसमें छोटे-छोटे बच्चों की झांकी सजाई गई थी, राम रावण युद्ध के दौरान हनुमान जी द्वारा पर्वत उठाकर लाने की झांकी तथा मॉं अम्बे की झांकी में आरती का दृश्य दिखाया गया। ग्राम नापला खेड़ी की झांकी में हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी का दृश्य दिखाया गया था।

कलाकारों ने किए शानदार प्रदर्शन
स्टेशन रोड स्थित बजरंग अखाड़ा, श्री गणेश अखाड़ा फ्री गंज, वीर बजरंग अखाड़ा बिजौरी, श्रीवीर बजरंग अखाड़ा बिजौरी, श्रीकृष्ण अखाड़ा ग्वालटोली, श्री महाराणा प्रताप नगर अखाड़ा गंज, जय महाकाल अखाड़ा शिव मंदिर गंज, वीर भारत अखाड़ा इंग्लिशपुरा, लवकुश कला प्रदर्शन के कलाकारों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी का मनमोह लिया। सिनेमा चौराहे पर नगर पालिका द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी झांकियों का पुरस्कार प्रदान कर अखाड़े के कलाकारो का स्वागत किया।





विभिन्न संगठनों द्वारा अनंत चतुर्दशी चल समारोह में निकलने वाली झांकियों का स्वागत किया। स्थानीय कोतवाली चौराहे पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा मंहत नारायणदास, हरिहर दास, पंडित हरीशंकर तिवारी, हीरालाल साहू तथा अध्यक्ष सतीश राठौर द्वारा सभी का स्वागत कर उनका सम्मान किया गया।

0 comments: