यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, September 24, 2010

घरों के मीटर बदलवाने का कार्य

सीहोर कंपनी द्वारा खराब घोषित किए गए ढाई हजार से अधिक मीटर बदले जा रहे हैं बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगभग ढाई हजार घरों के मीटर बदलवाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कंपनी द्वारा खराब घोषित किए जाने पर इन मीटरों को बदला जा रहा है। इस कार्य को अगले एक सप्ताह तक पूरा किए जाने की संभावना व्यक्त की है। जिला मुख्यालय पर लोग खराब मीटरों की शिकायत को लेकर हैरान परेशान नजर आते हैं। बिजली विभाग द्वारा अचानक लगभग ढाई हजार उपभोक्ताओं के मीटरों को बदले जाने का कार्य शुरू कर दिया है। आश्चर्यजनक पहलू यह है कि जिन उपभोक्ताओं के यहां यह मीटर बदले जा रहे हैं। वहां पर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की शिकायत अपने मीटरों से नहीं है। यही कारण है कि विभाग के कर्मचारियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा रहा है। बताया जाता है कि नकोड़ा कंपनी के लगभग ढाई हजार मीटर स्वयं कंपनी ने ही खराब घोषित किए हैं। उनके स्थानों पर नए मीटर बदले जा रहे हैं। अब अलग-अलग कंपनियों के मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संजय जोशी ने बताया कि नकोड़ा कंपनी द्वारा विभाग को एक सीरिज में खराबी आने की जानकारी दी गई है। इस सीरिज के मीटर में कोई तकनीकी खराबी विभाग के लैब में पाई गई है। इसी के चलते यह परिवर्तन चल रहा है। उन्होंने बताया कि सीहोर शहर में लगभग ढाई हजार मीटर नकोड़ा कंपनी के इस सीरिज के लगे हुए हैं। जिन्हें अगले एक हफ्ते तक बदल दिया जाएगा। बहरहाल विभाग द्वारा अपनी मर्जी से तो मीटर बदले जा रहे है , लेकिन जिन उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है, उनके मीटरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा रहा है। जिस पर उपभोक्ताओं में नाराजी का माहौल देखा जा रहा है। पिछले दिनों शिकायत प्रकोष्ठ के अधिकारियों के समक्ष इसी प्रकार की शिकायतें आई थीं।

0 comments: