यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, September 28, 2010

सीहोर की झांकी भोपाल में प्रदर्शित होगी

सीहोर यहां पर बनने वाली आर्कषक झांकियां अब राजधानी में दुर्गा उत्सव महापर्व के दौरान अपनी चमक बिखेरेंगी। हर साल की भांति इस साल भी सीहोर की झांकियों को खरीदनें के लिए राजधानी से विभिन्न समितियों के पदाधिकारी आने लगे है। इनके द्वारा झांकी खरीदकर भोपाल ले जाई जा रही है। जिला मुख्यालय का अनंत चतुर्दशी चल समारोह के बाद यहां की झांकी को खरीदने के लिए भोपाल की विभिन्न समितियां आती है। श्री गणेश उत्सव के दौरान बनाई जाने वाली इन झांकियों को प्रदर्शन सीहोर में कराए जाने के  बाद राजधानी में दुर्गा उत्सव के दौरान इन्हें प्रदर्शित किए जाने की परम्परा रही है। इसी को देखते हुए अब अनंत चतुर्दशी पर झांकियां व्यवसायिक रूप से भी बनाई जाने लगी है जिसके कारण यहां के चल समारोह में भी जान आ गई है। पूर्व में तो एक समय ऐसा भी आया था जब यहां पर एक भी झांकी का निर्माण नहीं हुआ था तब आजाद मित्र मंडल द्वारा इस परम्परा को बरकरार रखा जाकर झांकी बनाई गई थी। जब से भोपाल की समितियां झांकी खरीदने लगी है तब से झांकियों का निर्माण भी अधिक होने लगा है पिछले दिनों यहां पर करीब 25 हजार से 40 हजार रूपए तक की झांकी को भोपाल से आए पदाधिकारियों द्वारा खरीदा गया है।

0 comments: