यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, May 25, 2011

सीहोर एक्‍सप्रेस का 25 मई का अंक पढ़ने के लिये नीचे चित्र पर क्लिक करें

सीहोर एक्‍सप्रेस का 25 मई का अंक पढ़ने के लिये नीचे चित्र पर क्लिक करें

Untitled-1 copy

Thursday, May 19, 2011

रिर्जेवेशन आधा दिन होने के कारण यात्रियों को होना पड़ता है परेशान

 अभी भी भोपाल पर निर्भरतासीहोर। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर सुविधा प्राप्त होने के बाद भी राजधानी पर निर्भर होना पड़ रहा है। जिसके कारण न केवल लोगों का समय खराब हो रहा है बल्कि उनको आर्थिक रुप से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समय शादी का सीजन प्रारंभ हो चुका है जिसका असर चारो तरफ नजर आने लगा है, मई और जून माह में शादियों की अधिकता के कारण बाजार में रौनक ओर भी बढ़ेगी, शादियों की अधिकता का असर सबसे अधिक प्रभाव ट्रेन रिर्जेवेशन कांउटर पर नजर आ रहा है। अभी से विभिन्न ट्रेनों की रिर्जेवेशन मिलना मुश्किल कार्य हो रहा है। रेलवे स्टेशन पर अन्य दिनों की तुलना में रिर्जेवेशन कांउटर पर काफी भीड़ नजर आ रही है, रिर्जेवेशन कराने के लिए अधिकृत समय कम होने के कारण लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीहोर में दोपहर में तीन बजे तक ही रिर्जेवेशन हो पाते है पहले यह समय दोपहर दो बजे तक ही था जिसे बढ़ाकर तीन बजे तक किया गया जबकि अन्य शहरों में यह समय रात आठ बजे और रात दस बजे तक का है, ऐसे में सीहोर में रिर्जेवेशन कराने के लिए केवल आधा दिन होने के कारण अभी भी भोपाल पर ही निर्भर रहना पड़ता है। दोपहर तीन बजे तक तो फिर भी रिर्जेवेशन हो जाते है पर उसके बाद यदि उसे कैंसिल करवाना होते है तो यात्रियों को भोपाल ही जाना पड़ता है जिससे कारण उन्हें आर्थिक रुप से नुकसान उठाना पड़ता है, लोगों का कहना है कि सीजन के समय तो विभाग को रिर्जेवेशन कांउटर का समय बढ़ाकर कम से कम रात आठ बजे किया जाना चाहिए।

Wednesday, May 18, 2011

बाबा रामदेव आएंगे

सीहोर। जिला पतजंलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास की आवश्यक बैठक गत दिवस संपन्न हुई। जिसमें योगाचार्य बाबा रामदेव के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की जाकर कार्य सौंपे गए। पतजंलि योग समिति मीडिया प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि योगाचार्य स्वामी रामदेव के आगामी 31 मई को आवासीय खेलकूद विद्यालय ग्राउंड पर आयोजित होने वाले नि:शुल्क शिविर की तैयारियां की जा रही है। आवासीय खेलकूद विद्यालय मैदान पर सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक बाबा रामदेव लोगों को योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस दौरान हरिद्धार से आए चिकित्सकों द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। यहां पर विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे।

Tuesday, May 17, 2011

बेमौसम रुठों को मनाए जाने की कवायद

सीहोर। वैसे तो रूठों को मनाने की कवायद का सबसे सही मौसम चुनाव होते हैं लेकिन बेमौसम जब बारिश हो सकती है तो रूठों को क्यों नहीं मनाया जा सकता। दरअसल कांग्रेस में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद जिले में भी परिवर्तन को आवश्यक माना जा रहा है। इसी के चलते पुराने कांग्रेसी नई साज सज्जा कर स्वयं के लाइम लाइट में आ जाने को लेकर आश्वस्त हैं और इसी के चलते वह उन रूठों को मनाने में लगे हुए हैं जिन्हें उन्होंने कभी ना कभी कोई दर्द दिया था। इसे माने तो वह कहावत ही पुरानी नजर आती है कि तुम्ही ने दर्द दिया है दवा भी तुम्ही देना। अब तो यह कहा जाना चाहिए कि तुम्हें तो दर्द दिया था हमने अब दवा ऐसी दो कि ताज अपने ही सिर सजे और वह भी आपके ही सहयोग से।
एक नजर इधर भी ....बात जब रूठों को मनाने की चल ही रही है तो भाजपा भी इस काम में पीछे नहीं है। लेकिन भाजपा में रूठों को मनाने की कवायद प्रदेश की राजधानी में चल रही है लेकिन इन रूठों की सूची में सीहोर के नाम भी प्रमुखता से शामिल हैं। बस इन रूठों को मनाने का जिम्मा स्थानीय पदाधिकारियों को मिलने वाला है। यह वह रूठे हैं जो लगभग छह साल पहले दीदी के चक्कर में भाजपा का दामन छोड़ गए थे। हालांकि इस सूची में सबसे ऊपर भाजपा उनका नाम है जो कभी दीदी के खासों की गिनती में आते हैं। यह भी भाजपा में सम्मानजनक वापसी के इच्छुक हैं। सवाल उठता है कि क्या रघुनंदन शर्मा की तरह या प्रहलाद पटेल की तरह?
इंतजार तो इन्हें भी है....नगर पालिका चुनाव में किसी ने कुछ पाया तो किसी ने कुछ खोया। इसी चुनाव ने उन नेताओं की आशाओं पर भी तुषारापात किया था जो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे। क्या कहें भैया किस्मत भी एक ऐसी चीज ऊपर वाले ने बनाई है जो साथ दे तो वाह और साथ छोड़ दे तो आह ही मुंह से निकलती है। ऐसा ही वाकया ब्लाक कांग्रेस पद पर आसीन होने की उम्मीद लगाए नेताओं के साथ घटा है। अब नपा चुनाव के बाद बंधी आस की डोर प्रदेश नेतृत्व में हुए बदलाव ने खींच दी। जानकार मानते हैं कि पहले प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार होगा और बाद में जिले में नई नियुक्ति होगी इसके बाद ही खाली ब्लाक अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ाने के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। यह तो बातें हैं बातों का क्या...? देखते हैं आगे आगे होता है क्या?
खुसुर फुसुर शुरू ....चुनावों के दौर से निपटने के बाद राहत की सांस भी ठीक से नहीं ले पाए प्रशासनिक अमले के सामने जनगणना करने की चुनौती आ गई। शिक्षा विभाग के अमले ने इस चुनौती से निपटकर परीक्षाएं कराई तो अब मंडी के चुनाव नजदीक बताए जा रहे हैं। तारीख की घोषणा भर होना बाकी है। इसी आधार पर जिले की मंडियों के अध्यक्ष पदों से लेकर संचालक बनने वालों की जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। पहले संपन्न हुई मंडी चुनाव की कार्रवाई ने जितने लोगों के दिलों में इच्छाएं जगाई थी अब उन इच्छाओं ने अपना ठिकाना बदल लिया है यानी कि अब वही इच्छाएं दूसरे दिलों में धड़क रही हैं। खासकर इच्छाओं ने ही कानों कान खुसुर पुसुर शुरू की है। इस खुसुर पुसुर से भी जानकार संभावित उम्मीदवारों के नामों के टोह ले रहे हैं। फिर भी नामांकन जमा करने वालों की में शामिल होने वाले नाम ही अंतिम कहे जाएंगे। लेकिन अनुमान के घोड़े दौड़ाए जाना भी तो जरूरी हैं।
राजनीति भारी साबित हुई  भारत जैसे धर्म प्राण देश में धर्म के आगे सब कुछ बौना नजर आता है। खासकर जिस देश की राजनीति भी धर्म के आधार पर चलती हो वहां राजनीति का धर्म पर भारी साबित होना किसी अजूबे जैसा लगता है। ऐसा ही अपवाद जिला मुख्यालय पर घटित हुआ।
१८५७ में आजादी की पहली लड़ाई हो या १९४७ में देश के बंटवारे की बात या फिर आजाद देश में १९८९ में धर्म के आधार पर कांग्रेस को सत्ता से दूर करने में मिली सफलता हो। धर्म हर क्रांति या बदलाव का आधार बना है। जब धर्म पर राजनीति भारी नजर आने लगे तो जानकारों का चौंकाना स्वभाविक है। वाकया कुछ इस प्रकार घटा कि एक ओर राजनीति हल्कों में जिले के गौरव कहे जाने वाले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का नगर आगमन हुआ तो दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय संत के रूप में सुविख्यात आसाराम बापू का नगर में प्रवेश हुआ। संयोग की बात यह है कि दोनो हस्तियों का नगर में प्रवेश लगभग एक ही समय में हुआ। प्रदेश के मुखिया का जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने के बाद सातवां  दौरा था तो संत श्री का नगर में द्वितीय आगमन।
दोनों के मंच के सामने उपस्थित होने वाले जनसमुदाय की संख्या का अनुमान लगाएं तो संत के दर्शन करने वालों में महज डेढ़ दो सौ लोगों का समूह एकत्रित रहा लेकिन शिवराज की सभा सुनने वालों की संख्या हजारों में रही। जनसमूह की संख्या ने ही इस चर्चा को जन्म दिया कि राजनीति धर्म पर भारी नजर आ रही है। लेकिन तर्क देने वालों की भी कमी नहीं है जिन्होंने यह बताया कि सीएम की स्वागत की अपील करने वालों ने प्रचार प्रसार के मामले में संत श्री के अनुयायियों को पीछे छोड़ दिया था इस कारण भीड़ का अंतर नजर आया। मामले में एक तर्क यह भी चर्चा में रहा कि जितने लोग सीएम को सुनने गए थे सभी के पास यह भी सूचना थी कि संत आसाराम जी भी आज नगर में आ रहे हैं। पुलिस के वायरलेस पर चल रहे संदेश तो यही गवाही देते हैं। खैर बात है राजनीति के धर्म पर भारी होने की तो एक झलक यह भी देखें। सीएम अपनी सभा के दौरान जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांगों पर शासन के खजाने का मुंह खोल कर विकास की नई इबारत लिखे जाने की घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे थे तो शायद इतनी तालियां नहीं सुनाई दे रही थी जितनी हर्ष की किलकारियां संत श्री के आशीर्वाद मिलने पर बापू श्री के कार्यक्रम में सुनाई दे रही थी।जहां वह अपने हाथ से कुछ सामग्री भक्तों के बीच वितरण कर रहे थे और हर भक्त अपने को धन्य महसूस कर रहा था।  इस वाकये से इस बात को बल मिलता है के अभी भी धर्म ही राजनीति पर भारी है लेकिन दोनों आयोजनों में एकत्रित जनसमूह इस बात को बता रहा है कि राजनीति धर्म पर भारी होने लगी है।

Monday, May 16, 2011

इधर मुख्यमंत्री गए उधर डम्फर भी चला गया

सीहोर। पिछले पन्द्रह सालों से उपेक्षित पड़ी सड़क को बनाने का कार्य होली के पहले जब प्रारंभ होने लगा तो लोगों के चेहरों पर खुशियों का वातावरण देखा गया पर उन्हें इस बात की भी उम्मीद नहीं थी कि यह सड़क खुशियां कम परेशानियां अधिक प्रदान करेगी। धीरे-धीरे करके सड़क का कार्य छूटे हुए करीब दो माह का ही समय होने का आया है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री आभार प्रदर्शन करने के लिए सीहोर पधारे तो अचानक लोगों के चेहरों पर फिर से खुशियों की चमक दिखाई देने लगी और ठेकेदार द्वारा अचानक डम्फर पर डम्फर कार्य करने के लिए जुटा दिए गए जिससे लोगोंं का लगा कि अब कार्य निपट जाएगा। पहले तो मुख्यमंत्री का इस रोड से निकलना ही तय नहीं था पर जैसे ही उनका इस रोड से आना तय हुआ कार्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर दिया गया उनके आने का इतना फायदा हुआ कि पूरे रास्ते में दोनों तरफ मार्ग चौड़ा करने के लिए जो नालियां खोद दी गई थी वो न केवल दुकानदारों के लिए बल्कि यहां से निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी उसे ताबड़तोड़ में भरवा दिया गया जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना को लेकर कार्य की गति प्रारंभ हुई थी उससे यही लग रहा था कि इस बार कार्य पूरा होकर स्थायी राहत मिलेगी पर ऐसा हुआ नहीं इधर मुख्यमंत्री का राजधानी की ओर प्रस्थान हुआ नहीं कि उधर ठेकेदार द्वारा अपने डम्फर तुरंत ही दूसरी साइड पर भेज दिए गए जिससे जो उम्मीद बंधी थी वो टूटकर रह गई लोगों में एक बार फिर निराशा के भाव देखे जा रहे है अभी यह कोई बताने वाला नहीं है कि सड़क का निर्माण कब तक और किस प्रकार से पुन: प्रारंभ होगा। जिस प्रकार से कार्य की गति चल रही है उससे लोगों के माथे पर इस बात की भी चिंता की लकीरे देखी जा रही है कि यदि बरसात के पहले सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो बारिश से उत्पन्न होने वाली मुसीबतों से भी निपटना आसान नहीं होगा।
सीवन अभियान फिर फिस्सजिस प्रकार से सीवन नदी की सफाई को लेकर एक बार फिर चिंता प्रकट की जाकर श्रेय लेना का प्रयास प्रारंभ किया गया था उससे लगने लगा था कि इस बार कार्य काफी अच्छा चलने की संभावना थी पर जैसा कि हर बार होता आया है कि श्रेय लेने के चक्कर में ही सीवन को कभी जीवन नहीं मिला है श्रेय लेने वाले लोगों द्वारा अपना अभियान केवल फोटो खींचने और वाही वाही लेने तक ही सीमित रहता है यही कारण है कि सीवन को जीवन मिलने के पहले ही उसके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगता है इस बार जिस प्रकार से प्रयास किए गए थे उससे लगता नहीं था कि सीवन का कार्य गति नहीं पकड़ पाएगा पर हुआ वही जो हर बार होता है। खैर जिन्होंने भी सीवन को जीवन देने का संकल्प लिया है और दिलवाया है उनके पास अभी भी आधी मई और आधा जून पड़ा है वो इस दौरान वाकई कार्य कर और करवाकर  अपनी वजनदारी को साबित कर सकते है ताकि बारिश के दौरान तो नदी लबालब बनी रहे ताकि लोगों को कुछ राहत मिले, बरहाल देखना यह है कि यह सीवन का अभियान प्रचार प्रसार से दूर रहकर कुछ गति भी पकड़ पाता है या फिर अगले साल एक बार फिर श्रेय लेने के अभियान का इंतजार किया जाएगा। 
कार्रवाई की रस्म अदायगी पूरा शहर पीने के पानी की समस्या से जूझता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में मकान निर्माण के कार्य लोगों को हैरान परेशान किए हुए है, लगातार जब मीडिया द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया तो कुछ लोगों के यहां पर कार्रवाई कर उन लोगों के मकान पर जप्ती की कार्रवाई की गई उसे मात्र रस्म अदायगी माना जाए तो शायद अतिश्योक्तिपूर्ण ही माना जाएगा क्योंकि जहां जहां पर भी यह कार्रवाई की गई उसके आसपास भी मकान बनने का सिलसिला बिना किसी रोकटोक के चलता रहा कई मकानों पर तो बड़ी बड़ी छत भी डलती रही और अभी भी बिना किसी रुकावट के वहां पर कार्य चल ही रहा है ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है जिन्होंने अपने मकान का कार्य जनहित को देखकर स्वयं ही बंद कर दिया है। ऐसे में अपने मकान के आसपास मकान बनते देख इन लोगों को हैरान परेशान होना स्वभाविक ही है। लोगों का कहना है कि इस दिशा में सक्रियता के साथ कदम उठाए जाने की जरुरत है ताकि जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उन्हें तो कम से कम से इस बात की शिकायत नहीं हो कि जो कार्रवाई की गई है वो पक्षपात पूर्ण रही है। देखना यह है कि आने वाले दिनों में किस प्रकार से कदम उठाए जाते है या फिर सब कुछ यूं ही चलते रहने दिया जाएगा।
एक बार फिर साबित किया भाजपा विधायक रमेश सक्सेना ने सीहोर जिले के सहकारी क्षेत्र में एक बार फिर अपनी दमदारी साबित करते हुए साफ कर दिया है कि सहकारी क्षेत्र में किसी भी दल के पास उनका कोई विकल्प नहीं है जो उनका मुकाबला कर सके। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पर विधायक रमेश सक्सेना की धर्मपत्नी श्रीमती उषा सक्सेना की नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों के चेहरों पर खुशियां देखी गई। जिला सहकारी बैंक के प्रारंभ से ही विधायक रमेश सक्सेना का दबादबा कायम बना हुआ है।
पानी के लिए मशक्कत जैसे गर्मी अपने शबाव पर आती दिखाई दे रही है वैसे वैसे लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि नपा द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे है और वार्ड में भी पानी भिजवाने का कार्य टैंकरों के माध्यम से किया जा रहा है पर यह टैंकर पर्याप्त साबित नहीं हो रहे है लोगों को अभी भी पीने के पानी का इंतजाम करने के लिए भटकना पड़ रहा है। आने वाले दिन भी गर्मी के लिहाज से काफी कष्टदायक रहेंगे ऐसे में व्यवस्थाओं पर सभी की निगाह रहेगी।

Sunday, May 15, 2011

शिक्षिकाएं सीखेंगी जूडो

सीहोर। इस बार गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद शिक्षिकाओं के हाथों में कलम तो होगी ही साथ ही साथ उनके कलम वाले हाथ छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर भी सिखाएंगे, जिसके लिए पहले शिक्षिकाओं को विधिवत ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, इस ट्रेनिंग के दौरान शिक्षिकाओं को जूडो, कराटे तथा ताईक्वांडो सिखाया जाएगा, शिक्षिकाएं यह ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद इसका प्रशिक्षण अपने-अपने स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं को प्रदान करेगी जिससे वो अपनी आत्म रक्षा वो स्वयं कर सकेगी। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों में अध्ययनरत् बालिकाओं को शारीरिक रुप से स्वस्थ्य और आत्मरक्षा के उद्ेश्य से शिक्षिकाओं को मास्टर रिसोर्स परसन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सीहोर में भी 18 मई से 27 मई तक आवासीय खेलकूद संस्था में आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है।
इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में सभी स्कूलों की शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा  के गुर सिखाने के उद्ेश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासीय स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शिक्षिकाओं को जूडो, कराटे तथा ताईक्वांडो का प्रशिक्षण बाहर से आने वाले प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। नौ दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं को इस बात का भी प्रशिक्षण विशेष रुप से प्रदान किया जाएगा कि वो कैसे अपने स्कूल की छात्राओं को यह प्रशिक्षण प्रदान करे जिससे वो अपनी आत्म रक्षा कर सके। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में विभाग द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाकर शिक्षिकाओं तथा शिक्षकों को दायित्व सौंपे जा रहे है। आत्मरक्षा अभियान के अंर्तगत किए जा रहे कार्यक्रम का लाभ कितना और किस प्रकार से मिलता है वो तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा पर इतना जरुर है कि यदि यह प्रशिक्षण पूूरी गंभीरता और लगन के साथ शिक्षिकाएं सीख लेती है तो छात्राओं को इसका लाभ जरुर मिल सकता है। परिणाम की चिंता किए बिना विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है। 

Saturday, May 14, 2011

बदला रही सर्विस लाइन

सीहोर। बिजली विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे फेरबदल के चलते इस बार शहर में सर्विस लाइन बदलने का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। इस बार बदली जा रही सर्विस लाइन से लोग उतने संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। बिजली विभाग द्वारा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है जिसमें पहले मीटर बदले गए उसके बाद मीटर घरों के बाहर लगाए गए इसके अलावा हर मोहल्ले में ख्ंाभों पर भी मीटर लगाए गए जिससे मोहल्ले में होने वाली बिजली चोरी का पता लग सके, इसके पहले बिजली चोरी को रोकने के उद्ेश्य से विभाग द्वारा केबल भी बदली गई थी जिसका कई मोहल्लों में विरोध भी हुआ था। व्यवस्था सुधार की दिशा में इस बार विभाग द्वारा सर्विस लाइन भी बदली जा रही है जिसमें पुरानी सर्विस लाइन के बदले में नई पीली सर्विस लाइन को डाला जा रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है विभाग द्वारा किए जाने वाले इस कार्य से उपभोक्ता उतने संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। जिन मकानों में सर्विस लाइन बदली गई उनका कहना है कि सर्विस लाइन बदल दिए जाने के बाद से उतना वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है जितना पहले मिला करता था। जबकि बिजली विभाग का कहना है कि यह लोगों की अवधारणा है ऐसा कुछ नहीं है ऐसा कुछ भी नहीं है इसका वोल्टेज पर असर नहीं होगा।  बहरहाल अभी तो यह कार्य प्रगति पर चल रहा है देखना यह है कि आने वाले दिनों में इसके क्या परिणाम सामने आते है। 

Friday, May 13, 2011

घटता बढ़ता रहेगा तापमान

इस सप्ताह भी हो सकती है बारिश सीहोर। इस सप्ताह तापमान घटता बढ़ता रहेगा और बीच में दो दिन बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है। तापमान के लिहाज से बीता सप्ताह भी उतार चढ़ाव भरा बना रहा सोमवार को भी बारिश से मौसम में उमस का वातावरण देखा गया। मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28, शनिवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 28, रविवार को अधिकतम 40 और न्यूनतम 28, सोमवार को अधिकतम 40 और न्यूनतम 27 मंगलवार को अधिकतम 40 और न्यूनतम 29 डिग्री रहेगा। जबकि  शनिवार और रविवार की दोपहर में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। हवाओं की गति सत्रह से उन्नीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बनी रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

Wednesday, May 11, 2011

जनसंपर्क विभाग ही अनजान

मामले की शिकायत जनसंपर्क मंत्री और जनसंपर्क आयुक्त से
सीहोर। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा बरती जा रही कथित लापरवाही से पत्रकारों में आक्रोश का वातावरण देखा जा रहा है। पत्रकारों की सूची में कथित रुप से हेरफेर किए जाने के मामले की शिकायत जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा तथा जनसंपर्क आयुक्त से जिले के पत्रकार क्लब द्वारा की गई है।  इन दिनों जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा बरती जा रही कथित लापरवाही चर्चाओं का केन्द्र बिंदु बनी हुई है। विभाग द्वारा जारी की जानी वाली सूची से विभाग के अधिकारी ही अनजान बने हुए है। बताया जाता है कि पिछले दिनों जनसंपर्क विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद को प्रदान की गई सूची में कई ऐसे अखबारों का जिक्र किया गया है जो सीहोर से लंबे समय से प्रकाशित नहीं हो रहे है इसके अलावा कई ऐसे लोगों को भी पत्रकार सूची में शामिल किया गया है जिन्होंने कभी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य किया ही नहीं है। ऐसी सूची पर आपति प्रकट की जाकर मामले की जानकारी जब जिला जनसंपर्क कार्यालय से चाही गई तो वहां मौजूद अधिकारी द्वारा बताया गया कि सूची तो नगर पालिका को हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई है पर वो सूची कार्यालय के कर्मचारी द्वारा तैयार कराई गई है जिसको अपडेट कराया जाना है, अपडेट कराए जाने के प्रश्न पर उनका कहना है कि साहब नए आए है  उनको इस मामले की जानकारी दी जाएगी। प्रश्न यहां पर उत्पन्न होता है कि नगर पालिका को सूची उपलब्ध कराने से पहले अधिकारियों द्वारा उसे चैक क्यों नहीं किया गया, कई वर्षों से सूची को अपडेट नहीं करने के इस मामले की जानकारी पत्रकार  क्लब द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा  तथा जनसंपर्क आयुक्त से की गई है।
पत्रकार क्लब के जिला अध्यक्ष चन्द्रकांत दासवानी और जिला सचिव अमित कुईया द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है एक तरफ तो शासन पत्रकारों को सुविधाएं मुहैया कराने की बात कर रहा है दूसरी तरफ सीएम के गृह जिले में ही जनसंपर्क कार्यालय इस तरह से कार्य कर रहा है तो शासन की जानकारी जनता तक पहुंचाने के मामले में वो कितना गंभीर होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
जनसंपर्क विभाग का कमाल अधिकारी गए पर नाम बरकरार
सीहोर। जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक एलआर सिसौदिया का तबादला हो जाने के बाद भी जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उनका नाम बरकरार रखा जाना आश्चर्य का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों पत्रकारों को ई मेल पर उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी एलआर सिसौदिया के मेल आइडी से ही भेजी गई जबकि श्री सिसौदिया को सीहोर से गए हुए काफी दिन हो चुके है। ऐसा नहीं है कि सीहोर जिला जनसंपर्क विभाग की खुद की मेल आइडी नहीं है पर विभाग द्वारा उनके जाने के भी कई दिनों बाद तक श्री सिसौदिया की मेल आइडी का उपयोग किया जाना पत्रकारों में जनचर्चा का विषय बना रहा। बीच में तो जानकारी प्रेषक के रुप में भी उनके नाम का ही उपयोग किया जा रहा था जिसकी ओर पत्रकारों द्वारा जब ध्यान आकृष्ट कराया गया तो नाम परिवर्तन कर नए अधिकारी के सरनेम का उपयोग किया जाने लगा पर मेल आइडी पुराने अधिकारी की उपयोग की जाती रही।

सीहोर एक्‍सप्रेस का 11 मई 2011 का अंक पढ़ने के लिये नीचे क्लिक करें

सीहोर एक्‍सप्रेस का 11 मई 2011 का अंक पढ़ने के लिये नीचे क्लिक करें

Untitled-1 copy

Tuesday, May 10, 2011

अमेरिका की बेवसाइट सीहोर में बनी

सीहोर की गूंज सात समन्दर पार पहुंचीसीहोर। राजधानी की निकटता के कारण कई बार सीहोर के लोगों को अत्याधुनिक साधनों का उपयोग करने के लिए वहीं ताकना पड़ता था पर अब ऐसा कहा जा सकता है कि वो गुजरे जमाने की बात हो गई, न केवल राजधानी बल्कि विदेश के लोग भी सीहोर की सेवाएं लेना पसंद करने लगे है। इस बात को एक बार फिर सीहोर के युवा बेव डिजाइनर समीर ठाकुर द्वारा अपनी प्रतिभा के दम पर प्रमाणित किया गया है।
युवा बेव डिजाइनर समीर ठाकुर ने हाल ही में अमेरिका निवासी साहित्यकार की बेव साइट विभोम का निर्माण किया है। अमेरिका निवासी साहित्यकार डा. सुधा ओम ढींगरा की इस बेव साइट की डिजाइन समीर ठाकुर द्वारा बनाई गई है जिसमें डा. सुधा ओम ढींगरा की साहित्य रचना का समावेश किया गया है। इस साइट के निर्माण होने से साहित्य प्रेमी अब डा.सुधा ओम ढींगरा की पत्रिका चेतना आन लाइन भी पढ़ी जा सकेगी। कौन सी जमीन अपनी कहानी संग्रह तथा माँ ने कहा था कविता से पूरी दुनिया के साहित्यकारों के समक्ष अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली डा.ढींगरा की बेव साइट विभोम बनाने वाले समीर ठाकुर का कहना है कि उनके द्वारा पहली बार किसी विदेश में रहने वाले साहित्यकार की बेव साइट डिजाइन की गई है इसके बाद उन्हें अन्य साहित्यकारों द्वारा आफर दिया गया है जिसकी तैयारी की जा रही है।

सांई साधराम का शुभ आगमन

सीहोर,। रहड़की के संत सांई सतराम दास जी के गादीसर हजूरी रुप युवा संत सांई साधराम साहिब का शुभ आगमन 11 मई को कल्याण उल्लास नगर में हो रहा है। एसएसडी मंडल से मिली जानकारी अनुसार 11, 12 और 13 मई को युवा संत सांई साधराम साहिब अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस तीन दिनी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरे देश से लोग दर्शन करने के लिए पहुंचेगे। इस कार्यक्रम के उपरांत संत श्री का पूरे देश भ्रमण का कार्यक्रम बनने की संभावना है जिसमें भोपाल और सीहोर आने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।

खत्री बने योग समिति एवं न्यास के मार्गदर्शक

सीहोर। भारत स्वाभिमान न्यास के पूर्व जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवकी नंद खत्री को जिले की पतजंलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास में प्रदेश प्रभारी डॉ.पुष्पांजलि की अनुशंसा पर केन्द्रीय प्रभारी जयदीप आर्य ने जिले का मार्गदर्शक नियुक्त किया है। श्री खत्री की इस नियुक्ति पर जिला पतजंलि योग समिति अध्यक्ष डॉ.रामप्रताप सिंह, न्यास अध्यक्ष विष्णु परमार, समिति कार्यवाहक अध्यक्ष विकास महाजन, उपाध्यक्ष सुरेश बाबू राठौर, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री संतोष शर्मा, तहसील अध्यक्ष सुरेश त्यागी, कोषाध्यक्ष किशन राठौर, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, रामस्वरूप गौर, आशा राठौर, आशा चौहान, अरुण श्रीवास्तव, रेणु श्रीवास्तव, ज्योत्सना शर्मा, रजनी राठौर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

विधायक और नपाध्यक्ष ने किया सड़क निरीक्षण

सीहोर। भोपाल नाका स्थित नव निर्मित सड़क का निरीक्षण सोमवार को विधायक रमेश सक्सेना और नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद माखन परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल नाका से रेलवे क्रासिंग रोड पर यह के रहवासियों को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए इस सड़क का निर्माण किया गया है। इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष प्रदीप गौतम, कल्लू शर्मा, विनोद जैन, पप्पू यादव और बंटी राय आदि शामिल थे।
मिलकर घरेलू प्रतिभाओं को तराशना होगा-श्रीमती अमिता अरोरासीहोर। नगर में प्रतिभाओं की कमी नही है। हमें मिलकर घरेलू प्रतिभाओं को तराशना चाहिए। जिससे आने वाले समय में इनको उच्च स्तरीय मंचों पर जाने का मौका मिले। उक्त विचार नगर के रवीन्द्र भवन में आयोजित फैंशन जीस्ट महोत्सव 2011 के दौरान मु य अतिथि के रूप में मौजूद जनपद सदस्य श्रीमती अमिता अरोरा ने व्यक्त करते हुए कहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि हरीश राठौर ने कहा कि शिक्षा, क्रिकेट और फैंशन में ही युवाओं को ध्यान देना चाहिए। क्रिकेट और फैंशन के क्षेत्र युवाओं के लिए सफलता का अहम दरवाजे खोल रहे है। इस क्षेत्र में ग्लैमर, शोहरत और दौलत की कमी नही है। रविवार को देर रात तक चले फैंशन जीस्ट महोत्सव 2011 में नगर के अशासकीय और शासकीय विद्यालयों के कई चयनित विद्यार्थियों में से मिस्टर सीहोर लवीन अरोरा, मिस सीहोर तनवी रैना, टैलेंट आफ सीहोर कौशल चौधरी और वाइस आफ सीहोर शिरौनी पालीवाल रही एवं मिस्टर हैंडसम विपिन सोनी और न्यू फैंसर आफ द ईयर गौरव सोनी को दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, बबीता मैडम, विन्नी अरोरा, मनोज दीक्षित मामा, कार्यक्रम के आयोजक जीसान जफारी, शबाना जफारी, जैद अली, अश्विनी कपूर, संजय शर्मा, विनीत राठौर, ईशांन शर्मा, फाइम शेख आदि शामिल थे।

आज से शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा

सीहोर। जिला मु यालय के समीपस्थ ग्राम नापली में मंगलवार से श्रीमद् भागवत महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिले के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मदन मोहन शास्त्री द्वारा यहां पर सुबह आठ बजे से दो बजे तक यज्ञ किया जाएगा। इसके अलावा शाम सात बजे से रात ग्यारह बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम नापली के सभी ग्रामीणों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक सं या में आकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Sunday, May 8, 2011

भगवान परशुराम के गगनभेदी जयकारों से गुंज उठा वातावरण

सीहोर। भगवान परशुराम जयंती पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। रामानुज मंडल उज्जैन के श्री युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित इस विशाल शोभा यात्रा में सबसे पीछे भगवान परशुराम का रथ चल रहा था व भगवान परशुराम के वंशज हाथों में ध्वजा और फरसा लेकर जब शहर के मु य बाजारों से निकले तो पूरा शहर भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा।  उक्त जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि नगर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज की धर्मशाला से आरंभ हुई इस शोभा यात्रा के शुभारंभ पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई,  इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, चल समारोह के अध्यक्ष दीपक शर्मा और युवा अध्यक्ष वरुण शर्मा आदि वरिष्ठ विप्रजनों के नेतृत्व में यह शोभा यात्रा परशुराम के जयकारों के साथ गूंजती हुई चली। आगे-आगे घोडों पर सवार ब्राह्मण समाज के युवाओं ने भगवान परशुराम के जयकारों का नेतृत्व किया।  आम जनमानस के लिए शीतल व मीठे जल का प्रबंध किया गया था। शोभा यात्रा का विभिन्न बाजारों व चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया। परशुराम वशंजों ने नृत्य व भजनों पर झूमते हुए यात्रा को संपन्न किया। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यह यात्रा बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पर विशाल आरती हुई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस अवसर पर रामानुज मंडल उज्जैन के युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि भगवान परशुराम ने जहां लोगों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने के लिए शास्त्रों का मर्म बताया वहीं मानवता की रक्षा के लिए शस्त्र भी उठाया। भगवान परशुराम ने धरती पर बढ़ रहे अत्याचारों से मानवता को मुक्त करवाया। वे बड़े पराक्रमी और अद्भुत ज्ञानवान व्यक्ति थे और अपनी इसी विद्वता के चलते उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया। भगवान परशुराम विष्णु के अवतार थे।  श्री दीक्षित ने बताया कि गत छह मई को भगवान परशुराम जयंती समारोह का आरंभ किया गया था। सात मई को अग्रवाल धर्मशाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को आठ मई सुबह नौ बजे से रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके उपरांत यहां पर शाम पांच बजे चल समारोह आरंभ किया गया। वही बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल समाज धर्मशाला से यहां पर समाज की प्रतिभाओं का स मान किया गया।

रवाना होगे कराते प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी

सीहोर। नगर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स मैदान पर रविवार को प्रदेश के कोने-कोने से जूडो-कराते खिलाड़ी एक साथ जमा होकर आगामी ग्यारह मई को होने जा रहे चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराते प्रतियोगिता के लिए जमकर पसीना बहाया। नौ मई को सुबह साढ़े तीन बजे रेलवे स्टेशन से नेपाल में होने जा रही कराते प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे। यह सौभाग्य का विषय है कि नगर के इतिहास में पहली बार मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के मु य प्रशिक्षक लखन ठाकुर के मार्गदर्शन नेपाल में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए प्रदेश भर के कराते खिलाडिय़ों का विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि प्रदेश के जूडो-कराते खिलाडिय़ों की घोषणा कर दी गई है। इस चालीस सदस्यीय कराते टीम मेंं सीहोर से जूडो-कराते के नौ वर्षीय प्रतिभाशाली कराते खिलाड़ी स्वराज कावरे, धर्मेन्द्र पचलासिया, रति शर्मा, निधि यादव, अंशुल श्रीवास्तव, भगवान सिंह राजपूत, भारत शर्मा, सोनू शर्मा, रवि सूर्यवंशी और जीवन वर्मा। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बिलकिसगंज के कुलदीप सोनी, सिद्दीकी खान, कृपाल मेवाड़ा, अभिषेक परमार, जयंत बगोरिया, अश्विन बगोरिया। होशंगाबाद के कैलाश यादव। गुना के सिद्धांत किरार। टिमरनी के रितेश तिवारी, युवराज बिल्लौर, समीर यादव, नागेश पटवारे। हरदा के इरफान खान, मिलन बरानी, शुभंम पंचारिया, अभय विश्रोई, पंकज विश्रोई, अंशुल। नीमच के मनोज सिंह लोधा, सैफाली लोधा, नवीन कुमार सेन और जय सिंह लोधा। छिंदवाड़ा के अमर वर्मा। विदिशा के जफर खान, वकार हुसैन, असर खान और अर्शी हुसैन को शामिल किया गया है। यह नौ मई सोमवार को मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के मु य प्रशिक्षक लखन ठाकुर, श्रीमती विमल ठाकुर के नेतृत्व में नेपाल रवाना होंगे।
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
मुनव्वर राना

शिक्षा विभाग से अब कोई नहीं लौटेगा प्यासा

निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
सीहोर। भीषण गर्मी में जहां लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं। पानी के लिए मारा-मारी चल रही है। ऐसे समय में भोपाल नाका  पर स्थित जिला शिक्षा विभाग कार्यालय पर शुक्रवार को निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से अब कोई भी प्यासा नहीं लौटेगा। प्याऊ का शुभारंभ डीइओ धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर डीइओ श्री शर्मा ने कहा कि  जिला शिक्षा कार्यालय आने वाले लोगों सहित यहां से गुजरने वाले लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। भारत स्काउट और गाइड संघ की तरफ और से  शुरू की गई प्याऊ से नि:सदेह लोगों को लाभ मिलेगा। समाज कल्याण की दिशा में भारत स्काउट का यह कार्य बाकई में सराहनीय है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आवासीय स्कूल के प्राचार्य आरके बांगरे, गणेश शर्मा आदर्श शास्त्री, श्री निमजे आदि अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आज घोषित होगा मिस्टर-मिस सीहोर

सीहोर। फैशन जीस्ट महोत्सव 2011 के तहत एक शालीनता पूर्वक कार्यक्रम के दौरान रविवार को शाम चार बजे रवीन्द्र भवन टाउन हाल में मिस्टर सीहोर, मिस सीहोर, टैलेंट आफ सीहोर और वाइस आफ सीहोर की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को चयनित विद्यार्थियों ने जमकर अभ्यास किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीमित के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर एम टीवी के बाबर खां, मुमताज खां, मिस्टर इंडिया में टाप पांच रह चुके रफी मालिक और आयोजन समिति के जीसान जाफरी आदि के द्वारा उक्त नामों की मंच से घोषणा की जाएगी। नगर के सभी अशासकीय और शासकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली चालीस विद्यार्थियों का गत दिनों चयन किया गया। इसमें से मिस्टर-मिस सीहोर, टैलेंट आफ सीहोर और वाइस आफ सीहोर की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

आज निकला जाएगा परशुराम जी का भव्य चल समारोह

दिन भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रम
सीहोर। रविवार को रामानुज मंडल उज्जैन के श्री युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में दोपहर तीन बजे ब्राह्मण समाज की आन, बान और शान भगवान श्री परशुराम जी का भव्य चल समारोह नगर के छावनी स्थित खजांची लाइन सर्व ब्राह्मण समाज धर्मशाला से निकाला जाएगा। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायत भवन बड़ा बाजार पहुंचेगा। इसके उपरांत महाआरती एवं प्रसादी वितरण के अलावा ब्राह्मण समाज के पार्षद और प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका और चल समारोह के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी से इस अवसर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।  समाज के मीडिया प्रभारी ने गुरू वशिष्ठ व परशुराम की भांति ब्राह्मणों से सक्षम बनने की अपील की। उन्होंने भगवान परशुराम के चरित्र, त्याग, साहस, शौर्य को जीवन में अपनाने पर बल दिया। राजनीतिक पार्टियों के आगे झुकने और उनकी शर्ते मानने के बजाय ब्राह्मण समुदाय को अपनी एकजुटता का परिचय देकर उन्हें ताकत का एहसास कराना चाहिए।  पिता जमदग्नि और माता रेणुका ने तो अपने पांचवें पुत्र का नाम राम ही रखा था, लेकिन तपस्या के बल पर भगवान शिव को प्रसन्ना करके उनके दिव्य अस्त्र परशु प्राप्त करने के कारण वे राम से परशुराम हो गए। परशु प्राप्त किया गया शिव से। शिव संहार के देवता हैं। परशु संहारक है, क्योंकि परशु शस्त्र है। राम प्रतीक हैं विष्णु के। इसलिए एकजुटता का प्रदर्शन करे।
शनिवार तीन दिवस कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सुबह नौ बजे से एक बजे तक किया गया। जिसमें समाज के नन्ने-मुन्ने बच्चों ने धरती पर रंगारंग कलरों से लोगों का मनमोह लिया। इसके अलावा यहां पर फैंसी ड्रेस और परशुराम मेले का आयोजन भी किया गया। रविवार को सुबह नौ बजे मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

भारत का राजनैतिक शुद्धिकरण करना है-जयदीप आर्य

केन्द्रीय प्रभारी जयदीप आर्य ने जिला योग समिति कार्यालय का शुभारंभ किया
सीहोर। विश्व में योग क्रांति का सूत्रपात करने करने वाले योगाचार्य स्वामी रामदेव भारत स्वाभिमान यात्रा के जरिए आम आदमी का तन-मन स्वस्थ कर राजनैतिक शुद्धि करण करने निकले है। इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। यह उद्गार शुक्रवार को इंग्लिशपुरा क्षेत्र स्थित सीहोर महाविद्यालय के निचले तल पर वैदिक
विधि से जिला पतंजलि समिति के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय प्रभारी जयदीप आर्य ने व्यक्त किए। श्री आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर वेद मंत्रों की ध्वनियों के बीच कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा तथा ध्यान-प्राणायाम के जरिए सबल होकर मजबूत बनाना है। क्योंकि व्यक्ति से ही राष्ट्र मजबूत होता है। इस मौके पर प्रांत प्रभारी डॉ.
पुष्पांजलि शर्मा, विवेक उपाध्याय, डॉ.रामप्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, डीएन खत्री, विष्णु परमार, सुरेश बाबू राठौर, किशन राठौर, विकास महाजन, सुरेश त्यागी, रेणु श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, कमलेश याज्ञिक, ओम प्रकाश तिवारी, आशा राठौर, शैलेन्द्र चंदेल, संतोष शर्मा सहित बड़ी सं या में समिति के सदस्यगण शामिल थे।

Wednesday, May 4, 2011

बरखेड़ा हसन में मनाया जश्न

सीहोर। लंबे वक्त के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष पद पर विधायक रमेश सक्सेना की धर्मपत्नी श्रीमती उषा सक्सेना को सर्व स मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर विधायक रमेश सक्सेना के गृह ग्राम बरखेड़ा हसन में जीत की खुशी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी के साथ मिठाई का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने जैसे ही जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पर श्रीमती उषा सक्सेना की जीत का समाचार मिला बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से श्यामपुर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, डा.रमेश राजपूत, प्रदीप सक्सेना, महेश शर्मा, अवध उस्ताद, श्यामबाबू शर्मा, सतीश धूत, विधासागर शर्मा, नंदकिशोर मालवीय, अनिल शर्मा, भगवती शर्मा, रमेश साहू, शाकिर अली, इब्बे हसन, असलम खां, लतीफ खां, प्रेम भारती, जमना लाल शाक्य, हेमसिंह भारती, रमेश सेन, ओम प्रकाश राजपूत, रामेश्वर राजपूत, गंगाराम राजपूत और सुरेश राजपूत आदि शामिल है।

सीखे आत्मरक्षा के गुर, नौ मई को रवाना होगा दल

सीहोर। शहर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स मैदान पर आगामी ग्यारह मई को नेपाल में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय जूडो-कराते प्रतियोगिता के लिए यहां पर जमा हुए कराते खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। सभी बच्चों में आगामी प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने की ललक के साथ जूडो-कराते सीखने की ललक देखने लायक थी। यहां पर मौजूद बच्चे ने मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के मु य प्रशिक्षक लखन ठाकुर के मार्गदर्शन में एक साथ कराते के विभिन्न स्टेप्स जैसे मिडिल पंच, हुक पंच, स्टेट पंच, राउंड पंच, डबल पंच, बैक पंच, टू पंच, यूको ग्रीक पंच, हैमर पंच और लोअर पंच की पै्रक्टिस जी-जान से कर रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि बच्चों को जूडो-कराते की जो-जो कलाएं सिखाई जा रही थी। बच्चे उनको पूरे जोश के साथ सीख रहे थे और उसका आपस में अ यास कर रहे थे। यहां पर मौजूद क्लब की प्रशिक्षक श्रीमती विमला ठाकुर के मार्ग दर्शन में आज बेसिक की जानकारी दी। बेसिक में उन्हें सेफ पंच, मिडिल सेक्शन पंच, लोअर सेक्शन पंच, ब्लाक एल्बो टेक्निक की कला सिखाई और बालक-बालिकाओं ने इसमें पूरे जोश के साथ भाग लिया।  श्री दीक्षित ने बताया कि आगामी ग्यारह मई से नेपाल में होने जा रही ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए बुधवार को नगर के बीएसआई मैदान पर सीहोर और बिलकिसगंज विद्यालय के कराते खिलाडिय़ों का जमघट लगना शुरू हो गया था। आगामी नौ मई को सीहोर के रेलवे स्टेशन पर मध्यप्रदेश की पूरी कराते टीम नेपाल के लिए रवाना हो जाएगी।

जीस्ट महोत्सव की तैयारियां शुरू

सीहोर। आगामी आठ मई को नगर के इतिहास में पहली बार होने जा रहे फैंशन जीस्ट रंगारंग समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गत दिनों चयन प्रक्रिया के दौरान अनेक नगर के शासकीय और अशासकीय विद्यालय के करीब बारह सौ से अधिक छात्रों ने ट्रायल दिया। जिसमें से चालीस प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि आठ मई को नगर के बस स्टैंड स्थित रवीन्द्र भवन में मिस्टर-मिस सीहोर, टैलेंट आफ सीहोर और वाइस आफ सीहोर घोषित करने के लिए एक निर्णायक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिसान जाफरी, जैद अली, स्वेता जैन, अश्विनी कपूर और मुमताज अली को शामिल किया गया है। हाल में चयनित विद्यार्थियों में गायक वर्ग में विवेक दिलवरिया, शिरोनी पालीवाल, वंदना वर्मा, हर्षित शास्त्री, खुशबु त्यागी, अंशुल माथुर, मनीष पटेल, पूर्वा गुप्ता, अर्चना राठौर और उस्मान खान है। माडल वर्ग में चयनित विद्यार्थियों में गौरव सोनी, देवकी कीर, सोनम खजूरिया, पवी कीर, नीरज मेहरा, प्रीति देशमुख, आकाश सिंह, दीपक राठौर, तनवी रैना, शिवम ठाकुर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार डांसर वर्ग में गोल्डी सेन, सन्ना खान, राहुल सोनी, पिं्रस दसनिया, शिवम ठाकुर, शिवा परोचे, गौरी शर्मा, कौशल चौधरी, देव मीना और दिव्या कीर शामिल है। अन्य दस विद्यार्थियों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। इन चालिस विद्यार्थियों में से मिस्टर-मिस सीहोर, टैलेंट ऑफ सीहोर और वाइस आफ सीहोर की घोषणा की जाएगी।