यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, November 2, 2011

तहसीलदार और नपाध्यक्ष ने गाए गीत

सेवा निकाय कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा
सीहोर। शहर के अतिक्रमण अभियान के दौरान अपने सख्त रुप से लोगों से रुबरु होने वाली तहसीलदार अलका इक्का ने बुधवार की रात को नगर  निकाय सेवा दिवस के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गीत गाकर अपनी विशिष्ट प्रतिभा से लोगों को हैरान कर दिया। दो नवम्बर को नगर पालिका द्वारा सेवा निकाय दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके दौरान बुधवार की रात को  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला के दौरान तहसीलदार अलका इक्का ने अपनी समधुर आवाज में पसीने पसीने हो गए गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी तारतम्य में नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी      

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम में सेंट एन्‍स स्‍कूल की छात्रा पंखुरी के कत्‍थक नृत्‍य को  मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने खूब सराहा ।

Tuesday, November 1, 2011


संतश्री की शहादत पर किया रक्तदान
जरुरतमंदों की सहायता बरकरार रखना प्रेरणादायी- डा. शर्मा
सीहोर। मानवता के मसीहा हिन्द सिंध के सरताज संत अमरशहीद संत कंवरराम साहिब की शहादत दिवस पर मंगलवार को सिंधी समाज के करीब एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने रक्तदान कर संत श्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने दो मिनिट का मौनधारण संतश्री को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।
मनावता के मसीहा संत कंवरराम साहिब हिन्दू धर्म की रक्षा करते हुए एक नवम्बर को शहीद हुए थे, उनकी इस शहादत को पूरे विश्व में श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। इसी क्रम में सीहोर सिंधी समाज, एसएसडीमंडल और संत सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति के सदस्यों सहित युवा समाज सेवियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। मंगलवार को रमेश आहूजा, उनकी पत्नी शशि आहूजा, नंदकिशोर संधानी, चन्द्रकांत दासवानी, वासदेव जादवानी, राजेन्द्र दासवानी, रतन आसुदानी, जयंत दासवानी, मंयक दासवानी, राजकुमार सुंदरानी, हीरानंद बेलानी सहित युवा समाज सेवी सतीश सोनी, अर्जुन सोनी, विमलेश तथा वीरेन्द्र व्यास ने रक्तदान किया। अमरशहीद संतकंवर राम की शहादत दिवस पर गत वर्ष भी करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया था। मंगलवार को ब्लड बैंक में जिला अस्पताल के आरएमओ डा. अनिल शर्मा तथा मेडिकल विशेषज्ञ डा. बीके चर्तुेवेदी विशेष रुप से उपस्थित थे। डा. शर्मा  ने संतश्री के बलिदान को याद  करते हुए कहा कि संतश्री के बताए रास्ते पर चलकर जरुरतमंद लोगों की मदद करने की परम्परा को बरकरार रखना प्रेरणादायी है। डा. चर्तुेवेदी ने कहा कि हर संत द्वारा समाज के हर व्यक्ति की मदद करने का आव्हान किया जाता है क्योंकि पीडि़त मानवता की सेवा ही ईश्वर की सर्वोपरि भक्ति मानी जाती है और आज जरुरत मंदों के लिए रक्तदान कर ईश्वर की भक्ति ही की गई है बेहतर तो यही रहेगा कि आप  सदा ऐसे कार्य करते रहे। ब्लड बैंक अधिकारी डा.पी आरमो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।