यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, December 26, 2011

नए साल की बधाई के लगेंगे पैसे


बीएसएनएल ने एसएमएस सुविधा पर शर्त थोपी
सीहोर। यह खबर उन बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब हो सकती है जो नए साल का बधाई संदेश फ्री में भेजने की तैयारी कर रहे है। बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए नई शर्त थोप दी है। ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल मोबाइल के उपभोक्ताओं द्वारा रिजार्च कर एक माह अथवा पन्द्रह दिन के लिए एसएमएस करने की सुविधा प्राप्त की जाती है जिसका लाभ कई उपभोक्ताओं द्वारा लिया जा रहा है। पर गत दिवस बीएसएनएल ने इस सुविधा को प्राप्त कर रहे उपभोक्ताओं को एसएमएस करके जानकारी दे दी है कि जो उपभोक्ता फ्री एसएमएस रिजार्च कर रहे है वो 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे यदि वो इन दो दिनों में एसएमएस करते है तो उसका चार्ज उन्हें देना पड़ेगा । उपभोक्ता हैरान परेशान होकर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है।

Sunday, December 18, 2011

नागरिकों की समस्या सुनने उनके बीच पहुंचें श्री मेवाड़ा

सीहोर। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड क्रं-9 एवं वार्ड क्रं-22 में नागरिकों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याऐं सुनी । नपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा लगातार शहर में भ्रमण कर नागरिकों की समस्याऐं सुन रहें हैं श्री मेवाड़ा को अपने बीच पाकर नागरिक उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा रहें हैं जहाँ कुछ समस्यओं का मौके पर निराकरण हुआ वहीं नाली और रोड निर्माण के निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने अधिकारियों को दिये । इसी कड़ी में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मेवाड़ा शहर के वार्ड क्रं-9 के चाणक्यपुरी क्षेत्र में पहुंचे और नागरिकों की समस्याऐं सुनकर उन्हे हल कराने के निर्देश अधिकारीयेां को दिये । श्री मेवाड़ा इसी बीच मण्डी क्षेत्र के वार्ड क्रं-22 में इन्द्राकालोनी ाी  पहुचें एंव वहाँ नागरिकों से उनकी समस्याऐं जानी नागरिकों की मांग पर नपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने शीतला माता मंदिर से ब्लाक वाला रोड तत्काल स्वीकृत कर रोड बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्री नरेश मेवाड़ा के साथ वार्ड पार्षद प्रतीक पालिवाल, श्रीमति गोपीबाई खुशाल सिंह ,विपिन सास्ता, गोपाल ठाकुर,राधेश्याम यादव तेजपाल ठाकुर अर्पित तिवारी हेमंत सोनी राजू जोशी,ओमप्रकाश काका जी ,ज्ञानसिंह रमेश महेश महेश्वरी लखन गोर नाना भाई हरीश कौशल शंकर यादव अजय दिनकर सहित वार्ड वासि उपस्थित रहे।

Tuesday, December 13, 2011

नागरिक बैंक में शोक सभा आयोजित

सीहोर । शहर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के संचालक पंडित मदन मोहन शर्मा मद्दी गुरू के आकस्मिक निधन पर सीहोर नागरिक बैंक में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह सिसौदिया सहित बैंक संचालक मंडल के समस्त सदस्य तथा बैंक कर्मचारी उपस्थित थे ।
नागरिक सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित शोक सभा में सर्वप्रथम दो मिनिट का मौन रख कर स्व. शर्मा को श्रद्धाँजलि प्रदान की गई । इस अवसर पर बोलते हुए बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने कहा कि पंडित मदन मोहन शर्मा का आकस्मिक निधन न केवल बैंक के लिये बल्कि पूरे शहर के लिये अपूरणीय क्षति है । बैंक महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने पंडित मदन मोहन शर्मा को समाजसेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी तथा तत्पर रहने वाला निरूपित किया । इस अवसर पर बैंक के संचालक मंडल के सदस्यगण उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश वर्मा,  उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला बातव,  कैलाश चन्द्र अग्रवाल, कमल किशोर झँवर, प्रदीप गौतम, राजेंद्र शर्मा, पंकज खत्री, राधेश्याम शर्मा, अनिल पालीवाल, नरेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रकाश चन्द्र राठौर, डॉ. मो. अनीस खान तथा  बैंक के कर्मचारी गण बालमुकुंद पालीवाल,  सतीश शर्मा,  हरगोविंद सिसौदिया,  अजय तिवारी,  सुनील कुमार भालेराव,  राजेश पुरोहित,  शिवकुमार राय,  विजय कुमार जैन,  पवन कुमार जैन,   श्यामदयाल मेहता,  गिरजेश कुमार व्यास, श्रीमती प्रेमलता सक्सेना,  रामकिशन मेवाड़ा,  संजय कुमार जोशी,  मनोहर सिंह राय,  ओमप्रकाश नापित आदि उपस्थित थे ।

Sunday, December 11, 2011

सांईबाबा की निकली पालकी,हुआ भंडारे का आयोजन


भजनों की गूंज से हुए मंत्र मुग्ध, 51 से अधिक पुरस्कार वितरित
बाबा के विशेष श्ऱृंगार से मोहित हुए श्रद्धालु
सीहोर। चाणक्यपुरी स्थित श्रीसांई मंदिर मिनी शिर्डी धाम की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने तथा गुरू दात्रेय जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति भरा नजर आया। राजधानी से आई भजन गायक मंडली के स्वरों पर सांई बाबा के भक्तों ने जमकर नृत्य किया वहीं 51 से भी अधिक पुरस्कार वितरित किए गए। रविवार को बाबा की पालकी यात्रा में महिलाओं एवं पुरुषों ने भागीदारी की। हवन में शामिल होने के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस विशेष अवसर पर बाबा का विशिष्ट श्रृंगार किया गया था जो लोगों को मोहित कर गया।
मिनी शिर्डी धाम मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने तथा गुरू दात्रेय जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें राजधानी के प्रसिद्ध कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि लोगों ने चन्द्र ग्रहण की रात में बाबा की भक्ति नृत्य के माध्यम से की। लक्ष्मी शाक्य ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की बाद में मिनी चंचल मनीष देवलिया, हेमन्त कुशवाह राजू भाग्या, ज्योति दुबे आदि ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।
पुरस्कार वितरण
दीपावली पर बाबा के मंदिर को रंगोली से तथा कलश से सजाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कलश सजाओ प्रतियोगिता में पहले सात स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी पायल आजाद, निशा राठौर, जानवी संधानी, निमिषा भारद्वाज, रेणुका बार्क, श्रीमती सुनीता सोनी, निकिता आजाद तथा रंगोली में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली प्रियंका गुप्ता, मेधा नरवरे, ज्योति विश्वकर्मा को पुरस्कार प्रदान किए गए। इनके अलावा करीब 51 प्रतिभागियों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार अमर राजपाल, राजेन्द्र उपाध्याय, पंकज काबरा, सुदर्शन राय, पदम जैन आदि समाज सेवियों की ओर से प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समाज सेवी अखिलेश राय तथा गजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा वितरित किए गए।
पालकी यात्रा
रविवार की सुबह पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। स्थानीय कोतवाली चौराहा स्थित हरदौल लाला मंदिर से पालकी यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें महिलाए और युवतियां सिर पर कलश लिए चल रही थी जबकि पुरुषों तथा युवकों ने सिर पर श्रद्धा और सबूरी के सफेद रुमाल बांधे थे, विभिन्न स्थानों पर पुष्प  वर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया था। यहां पर यज्ञ का का आयोजन भी किया गया। दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर समिति की ओर से नवनीत ठकराल और शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने आभार माना।

Saturday, December 10, 2011

नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा पर हमले का प्रयास

सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा पर आज एक नपा कर्मचारी ने हमले का असफल प्रयास किया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम से लोगों के साथ साथ नगर पालिका कर्मचारी भी हतप्रभ रह गए है सभी द्वारा इसी निंदा की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को  जब नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा अपने घर से नगर पालिका के लिए निकल रहे थे तभी एक सफाई दरोगा वहां आ गया उसके द्वारा जीपीएफ भी राशि को लेकर अपनी समस्या बताई गई जिसका निराकरण के आश्वासन पर वो संतुष्ट नहीं हुआ और उसने अपने पास रखे चाकू से उन पर हमले का प्रयास किया लेकिन श्रीमेवाड़ा और उनके साथ के लोगों की सजगता के कारण वो अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया जिसे बाद में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

व्यापारी दिलीप कौशल का निधन


सीहोर। शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी दिलीप कौशल को निधन कल रात हद्वय गति रुक जाने से बड़वानी में हो गया उनके निधन पर व्यापारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अमर टाकीज के पास स्थित रतलामी स्वीट्स के संचालक रहे दिलीप कौशल पहले मंडी दीप में उसके बाद बड़वानी में अपना कारोबार करने लगे थे बीती रात बड़वानी में उनका हद्वय गति रूक जाने से निधन हो गया। दिलीप कौशल कवि स्व. रामलाल कौशल अनाड़ी के पुत्र तथा राजू नमकीन केन्द्र के संचालक भाजपा नेता किशोर कौशल के अनुज थे।

वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मदनमोहन शर्मा मद्दी गुरू का निधन


सीहोर । शहर के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मदन मोहन शर्मा का भोपाल मेमोरियल अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया । मद्दी गुरू के नाम से लोकप्रिय श्री शर्मा सर्व ब्राह्मण हितकारिणी संस्था के संरक्षक तथा सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के संचालक थे । उन्हें शुक्रवार को अचानक ह्रदयाघात के बाद भोपाल ले जाया गया था जहाँ उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया । सौ य तथा मृदुभाषी मद्दी गुरू के निधन का समाचार आते ही शहर में शोक की लहर फैल गई । कई सारी संस्थाओं से जुड़े पंडित शर्मा के आकस्मिक निधन का समाचार आते ही हर कोई स्तब्ध रह गया । उनकी इच्छानुसार बैरागढ़ के सेवा सदन चिकित्सालय में नेत्रदान करवाया गया । जीवन भर समाजसेवा के कार्यों में लगे रहने वाले पंडित शर्मा के निधन के बाद उनके नेत्रों से दो नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश फैलेगा । उनका पार्थिव शरीर कल रविवार को भोपाल से उनके खजांची लाइन स्थित निवास लाया जायेगा जहाँ से सुबह दस बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जायेगी तथा छावनी विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा । नेत्रदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था सेवा ने शोक की इस घड़ी में भी पंडित मदन मोहन शर्मा की इच्छानुसार उनके नेत्रदान करवाने के परिजनों के निर्णय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है ।  पंडित शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं ।

Thursday, December 8, 2011

सीता देवी मोदी का निधन, नेत्रदान करवाए गये


सीहोर । शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शंकरलाल मोदी तथा कैलाशचंद्र मोदी की माताजी श्रीमती सीता देवी मोदी का ल बी बीमारी के चलते निधन हो गया । मोदी परिवार ने उनके नेत्रदान करवा कर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । वे 83 वर्ष की थीं । श्रीमती मोदी,  ओम मोदी, राजेन्द्र मोदी, पंकज और मोहित की दादीजी थीं । जिला चिकित्सालय में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के जैन तथा नेत्र सहायक प्रभात जैन ने श्रीमती मोदी के नेत्र प्राप्त किये जिन्हें सेवा सदन चिकित्सालय बैरागढ़ भेज दिया गया जहाँ दो नेत्रहीन व्यक्तियों को इन्हें प्रत्यारोपित किया जायेगा । शहर में पिछले पन्द्रह सालों से चल रहे नेत्रदान अभियान को मोदी परिवार की इस पहल से काफी बल मिलेगा साथ ही श्रीमती मोदी के नेत्रों से दो नेत्रहीन अब दुनिया को देख पाएंगे । नेत्रदान प्रेरणा अभियान चला रहे सेवा के संयोजक कमल झंवर, प्रकाश व्यास काका, कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा,  पंकज पुरोहित आदि ने श्रीमती सीता देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मोदी परिवार द्वारा शोक की घड़ी में भी समाजसेवा के कर्तव्य का निर्वाहन करने तथा दो नेत्रहीनों के जीवन में उजाला फैलाने के लिये मोदी परिवार की सराहना की है । उल्लेखनीय है कि पिछले पन्द्रह सालों से शहर में नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर द्वारा नेत्रदान अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के चलते अब शहर में स्वप्रेरणा से नेत्रदान की स्थिति बनती जा रही है । शहर के प्रतिष्ठित परिवारों द्वारा इस अ िायान में इस प्रकार की अनुकरणीय पहल द्वारा योगदान दिया जा रहा है । इन सबके चलते प्रदेश में नेत्रदान के मामले में सीहोर अब दूसरे स्थान पर आ गया है । श्रीमती मोदी का अंतिम संस्कार आज छावनी विश्राम घाट पर किया गया जिसमें बड़ी सं या में शहर के  व्यवसायी शामिल हुए ।