यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, July 31, 2012

सावन मेला आयोजित
महिलाओं ने लिया सावन के झूले का आनंद
सीहोर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ब्ल्यू बर्ड स्कूल द्वारा आयोजित किए गए सावन मेले में शहर की महिलाओं ने आनंद उठाया। इस अवसर पर म्यूजिकल चेयररेस का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
ब्ल्यू बर्ड स्कूल द्वारा शहर की महिलाओं के लिए पहली बार सावन मेले का आयोजन किया गया, इस मेले में महिलाओं के लिए सावन के झूले लगाए गए थे जिसका महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ जीभर आनंद उठाया महिलाओं के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। तीन वर्ग में आयोजित इस रेस में  श्रीमती अनुष्काजैन, श्रीमती वनीता कुमरे, श्रीमती सीमा मंत्री प्रथम, पल्लवी पेसवानी,श्रीमती स्नेहलता सक्सेना,श्रीमती दुबे को द्वितीय तथा श्रीमती नवीता शुक्ला, खुशबू सोलंकी, श्रीमती सुनीता गुप्ता को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार श्रीमती वंदना दासवानी द्वारा वितरित किए गए आभार श्रीमती पूनमदासवानी ने व्यक्त किया।

Monday, July 30, 2012

बारिश भी नहीं डिगा सकी बहनों का उत्साह
रक्षाबंधन के लिए सीखी चाकलेट बनाना

सीहोर। रविवार का हुई तेज बारिश के बावजूद चाकलेट मेकिंग वर्कशाप में शहर की बहनों ने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए रक्षाबंधन के लिए चाकलेट बनाना सीखा। करीब सौ से भी अधिक बहनों को पांच तरह की चाकलेट बनाना सिखाया गया।
रक्षाबंधन पर्व पर इस बार ब्ल्यू बर्ड स्कूल द्वारा शहर की बहनों के लिए चाकलेट मेकिंग वर्कशाप का आयोजन रविवार को किया गया, लगातार हो रही बारिश में बहनों का उत्साह बरकरार रहा, करीब सौ से भी अधिक बहनों को शहर की ख्यातनाम प्रशिक्षका श्रीमती शालिनी माहेश्वरी द्वारा पांच तरह की चाकलेट बनाना सिखाई गई, करीब दो घंटे तक चली इस वर्कशाप में श्रीमती माहेश्वरी और उनके सहयोगी श्रीमती रावल और श्रीमती शर्मा ने मौके पर चाकलेट बनाई। इस अवसर पर श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि घर पर चाकलेट बनाने पर न केवल शुद्धता रहती है बल्कि बाजार से भी उसका भाव कम रहता है। इससे पहले अतिथियों और शहर से पधारी बहनों का स्वागत ब्ल्यू बर्ड स्कूल की ओर से श्रीमती पूनम दासवानी ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Saturday, July 28, 2012

इन्द्रदेवता के रोद्र रुप से कांपा आष्टा
बाढ़ से भारी तबाही, कई दर्जन गांव प्रभावित
पेट्रोल पंप भी डूबा, अलीपुर को खाली कराने की तैयारी
सीहोर। निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आष्टा इन्द्रदेवता के रोद्र रुप से बुरी तरह कांप उठा है। कल सुबह से शुरु हुई बारिश अभी तक जारी  है, शुक्रवार की देर रात बाद हुई बारिश से कई दर्जन गांव जलमग्न हो गए है कई मकान पानी में बह गए है।
अभी तक नसरुल्लागंज क्षेत्र को छोड़कर लोग पूरे जिले में अच्छी बारिश की कामना कर रहे थे ऐसे में आष्टा क्षेत्र में इन्द्र देवता के रोद्र रुप से लोग हिल गए है। शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही आष्टा में बारिश का क्रम शुरु हो गया था जो लगातार जारी रहा शाम सात बजे के बाद बारिश और भी तेज हो गई इसके बाद शुक्रवार की रात को हुई तेज बारिश ने पूरे क्षेत्र में हलचल का वातावरण बना दिया। बताया जाता है कि रात तीन बजे के बाद हुई बारिश से जसमत गांव,बापचा बरामद, नौ गांव, बादलपुरा, लसूडिय़ापार, पीला सदाना आदि दो दर्जन से भी अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए जिससे लोगों के सामने सिर छुपाने का भी इंतजाम करना मुश्किल हो गया करीब दो दर्जन से भी अधिक मकान बाढ़ की चपेट में आकर धवस्त हो चुके है। इधर तहसील मुख्यालय आष्टा में भी बाढ़ के कारण हालात बुरे बने हुए है, पुराने राजमार्ग पर पार्वती नदी पर करीब चार फुट ऊपर से पानी जा रहा था,पानी का आलम यह है कि अलीपुर क्षेत्र को खाली कराने की तैयारी की जा रही है, आष्टा के नए बस स्टैंड क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पानी की अधिकता के कारण दिखाई ही नहीं दे रहा है, अस्पताल में भी पानी भरा गया है, इस क्षेत्र के सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी भरा गया है, सब्जी मंडी क्षेत्र भी पानी से लबालब नजर आ रहा है, किलेरामा और शमशान का भी पूरा क्षेत्र पानी से लबालब बना हुआ है। हालांकि बायपास बन जाने के कारण राजमार्ग पर यातायात बराबर बना हुआ है पर आष्टा बसस्टैंड होकर जाने वाली सारे वाहन सीधे रवाना हो रहे है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बारिश का क्रम जारी है तथा लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है।

Tuesday, July 10, 2012

टीकाराम राठौर तथा पंकज पुरोहित नागरिक बैंक के संचालक बने
सीहोर । सीहोर नागरिक सहकारी बैंक में रिक्त हुए संचालकों के दो पदों पर सहयोजन द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया के द्वारा संचालकों का चुनाव निर्विरोध रूप से किया गया, समाजसेवी तथा रंगकर्मी मास्टर टीकाराम राठौर एवं साहित्यकार और जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंकज पुरोहित को बैंक का संचालक चुना गया ।
नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका ने बताया कि वरिष्ठ सहकारी नेता एवं विधायक श्री रमेश सक्सेना से प्राप्त निर्देशानुसार नागरिक सहकारी बैंक में सहयोजन द्वारा दो संचालकों को शामिल किया गया है । निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के शिवहरे तथा सहायक अधिकारी मनोज खत्री तथा बैंक के मु य कार्यापालन अधिकारी आर. एस. सिसौदिया की उपस्थिति में आज बैंक संचालकों की बैठक में ये प्रक्रिया संपन्न हुई । समाजसेवी मदन मोहन शर्मा के निधन तथा संचालक पंकज खत्री द्वारा त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण दो पद रिक्त हो गये थे । जिनके लिये सहयोजन की प्रक्रिया की गई । श्री टीकाराम राठौर के नाम का प्रस्ताव संचालक श्री कमल झंवर ने तथा समर्थन बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने किया वहीं पंकज पुरोहित के नाम का प्रस्ताव बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने तथा समर्थन संचालक कैलाश अग्रवाल ने किया । दो पदों हेतु दो ही नामांकन पत्र आने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के. शिवहरे ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया । बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, उपाध्यक्ष ओम वर्मा, उपाध्यक्ष उर्मिला बातव, अपेक्स बैंक प्रतिनिधि अनिल पालीवाल, संचालक गण कमल झंवर, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप गौतम, राजेन्द्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा,  सीमा शास्ता, तथा मु य कार्यपालन अधिकारी आर एस सिसौदिया, बालमुकुंद पालीवाल, सतीश शर्मा, उमेश शर्मा, अजय तिवारी, सुनील भालेराव, हरगोविंद सिसौदिया, राजेश पुरोहित, विजय जैन, शिव राय, गिरजेश व्यास, श्रीमती लता सक्सेना, पवन जैन, श्याम मेहता, रामकिशन मेवाड़ा, ओमप्रकाश नापित, संजय जोशी तथा मनोहर राय ने पुष्पमाला पहना कर नव निर्वाचित संचालकों का स्वागत किया ।

Saturday, July 7, 2012

...तो बंद हो जाएगा स्टापेज
वाहवाही लूटने वाले नेताओं का भी नहीं ध्यान
सीहोर। लंबे अंतराल के बाद सीहोर रेलवे स्टेशन पर कुछ टे्रनों को छह माह के लिए स्टापेज की स्वीकृति रेल विभाग द्वारा प्रदान की गई है पर एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी रेलवे ने अपने सीहोर स्टेशन को कम्पयूटर से नहीं जोड़ा है जिससे अभी भी लोगों को दूसरे स्टेशन से रिर्जेवेशन कराना पड़ रही है जिससे सीहोर स्टेशन को राजस्व का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसी ही स्थिति बनी रही तो छह माह बाद इन ट्रेनों का स्टापेज स्वयं ही रुक जाएगा, टे्रनों के स्टापेज को लेकर विभिन्न तरह की दावे करने वाले नेता आने वाले इस संकट से बेखबर बने हुए है।
सीहोर में लंबे समय से विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज की मांग लोगोंं द्वारा की जा रही थी, ऐसे में नौशाद खान ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सीहोर स्टेशन पर आंदोलन किया था, ट्रेनों के स्टापेज के मामले में यह पहला सफल आंदोलन था रेल विभाग के आला अधिकारियों द्वारा आश्वासन के बाद कई नेताओं ने इसके लिए प्रयास करने शुरु किए और जब इंदौर से भोपाल की ओर जाने वाली इंटरसिटी तथा इंदौर से जबलपुर जाने वाली ओवरनाईट एक्सप्रेस का स्टापेज की घोषणा की गई तो इसका श्रेय लेने वालों की बाढ़ आ गई। रेल विभाग ने इन दोनों ट्रेनों का स्टापेज इस शर्त पर किया है कि छह माह के अंदर यदि विभाग को पर्याप्त राजस्व की वसूली नहीं हुई तो स्टापेज बंद कर दिया जाएगा।   सीहोर में टे्रनों के स्टापेज को हुए एक पखवाड़े से भी अधिक का समय हो चुका है पर अभी तक विभाग ने इन ट्रेनों के स्टापेज को लेकर कम्पयूटर पर इसका अपडेशन नहीं किया है इसी अपडेशन न होने के कारण जो यात्री ओवर नाइट एक्सप्रेस से सुबह इंदौर, देवास तथा इंटरसिटी से सीहोर से इंदौर जाने चाहते है उन्हें रिर्जेवेशन बैरागढ़  से कराना पड़ रहा है, स्टेशन से मिली जानकारी अनुसार अभी ओवर नाइट तथा इंटरसिटी को इंदौर जाने के लिए अपडेशन नहीं किया गया है लोग रोजाना रिर्जेवेशन कराने आ तो रहे पर उन्हें सीहोर की जगह बैरागढ़ से रिर्जेवेशन दे रहे है, स्टेशन से यह भी बताया गया है कि इन दोनों ट्रेनों से यदि कोई जबलपुर या भोपाल जाना चाहता है तो उसका रिर्जेवेशन सीहोर से हो रहा है, रेल विभाग द्वारा एक तरफ से अपडेशन किया जाना समझ से परे है, यहां से होने वाली रिर्जेवेशन का राजस्व पिछले एक पखवाड़े से बैरागढ़ स्टेशन को मिल रहा है। ताजुब्ब की बात तो यह है कि स्टापेज को लेकर वाहवाही बटोरने वाले नेताओं का ध्यान अभी तक इस समस्या की ओर गया ही नहीं है और यदि राजस्व की कमी के कारण सीहोर स्टेशन पर स्टापेज बंद हो गया तो इसका जवाब वे कहां से लाएंगे।