यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, September 19, 2012


बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को किया सावधान
पहली बार जागा बीएसएनएल
सीहोर। बीएसएनएल मोबाइल धारक उपभोक्ता का आमतौर पर परेशान बने रहना स्वाभाविक प्रकिया में शामिल होने लगा है, पर इस बार बीएसएनएल ने पहली बार अपने उपभोक्ताओं के प्रति जवाबदारी का निर्वहन करते हुए उन्हें सावधान करने का प्रयास किया है। बीएसएनएल ने अपने एसएमएस में कहा है कि अगर आपके मोबाइल पर कोई इंटरनेशनल काल मिस्ड काल के रुप में आता है जिसे आप पहचानते नहीं है तो उसका जवाब नहीं दे जवाब देने पर आपका बैलेन्स आइएसडी रेट से कट जाएगा। बीएसएनएल ने अपने एसएमएस में बताया है कि +263 तथा +960 से आने वाले मोबाइल इंटरनेशनल होगे। 

0 comments: