यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, September 29, 2012


महाविद्यालयों के खेल-कैलेण्डर में आंशिक संशोधन
  उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी खेल-कैलेण्डर वर्ष 2012-13 में आंशिक संशोधन किया गया है। बास्केटबाल (पुरुष) अब 8-10 अक्टूबर, टेबल-टेनिस (पुरुष/महिला) 19-21 अक्टूबर, क्रिकेट (पुरुष) 1-3 नवम्बर और एथलेटिक्स (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2-4 नवम्बर को होंगी।
उर्दू नाट्य समारोह 3-6 अक्टूबर को
रवीन्द्र भवन में रोज शाम 7 बजे 
साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा तराना--हिंदीसारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमाराके रचयिता अल्लामा इकबाल की याद में उर्दू नाट्य समारोह रवीन्द्र भवन में 3 से 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। अल्लामा इकबाल की याद में प्रतिदिन शाम 7 बजे होने वाले उर्दू नाट्य समारोह में चार उर्दू नाटक मंचित किए जाएँगे।
समारोह के प्रथम दिन रंग शीर्ष भोपाल द्वारा उर्दू के प्रख्यात ड्रामानिगार श्री आगा हश्र कश्मीरी का लिखित नाटकयहूदी की लड़कीमंचित किया जाएगा। इसका निर्देशन श्री संजय मेहता करेंगे। दूसरे दिन रंग समूह संस्था द्वारा श्री रशीद अंजुम द्वारा लिखित नाटकजिंदगीनामाका मंचन किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन श्री अशोक बुलानी ने किया है। तीसरे दिन 5 अक्टूबर 2012 को कारवां संस्था द्वारा उर्दू नाटकदुहाई लुकमानश्री नजीर कुरैशी के निर्देश में मंचित किया जाएगा। समारोह का समापन 6 अक्टूबर 2012 को रफी शब्बीर द्वारा लिखित नाटकखाला कमाल कीसे होगा। अदाकार संस्था की इस प्रस्तुति का निर्देशन फर्रुखशेर खान ने किया है।
प्लास्टिक-पॉलीथिन मुक्त प्रदेश बनाने चलाएँ जागरूकता अभियान

 प्रदेश को प्लास्टिक-पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं। जागरूकता कार्यक्रम में संगोष्ठी, परिचर्चा एवं विशेष शिविरों का आयोजन संस्था परिसर एवं गोद क्षेत्र में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के मार्गदर्शन में करने को कहा गया है।
आयुक्त उच्च शिक्षा ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को शहर के नजदीकी वन क्षेत्रों में ईको पर्यटन के माध्यम से ज्ञानवर्धन एवं प्रकृति के विभिन्न आयाम को समझने के लिए वहाँ भ्रमण जरूर करवाया जाये।




0 comments: