यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, September 21, 2012


 24 को बंद नहीं रहेगा सीहोर
भोपाल संभाग से मुक्त रखा गया है सीहोर
सीहोर। मंहगाई के विरोध में 20 सितम्बर को सीहोर बंद रहने के बाद अब 24 सितम्बर को सीहोर बंद नहीं रहेगा। 
ज्ञातव्य है कि विभिन्न दलों के साथ भाजपा द्वारा भी मंहगाई के विरोध में 20 सितम्बर को भारत बंद का आव्हान किया गया था, पर राजधानी भोपाल में विदेश से आ रहे मेहमानों के स्वागत को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल संभाग को 20 सितम्बर को बंद से मुक्त रखने का आग्रह किया था पर सीटू ने सीहोर को 20 सितम्बर को ही बंद कराया गया जो दोपहर तक पूरी तरह सफल रहा, इस बंद के बाद यह चर्चा भी चल पड़ी है कि क्या भाजपा 24 को सीहोर बंद कराएगी जिस पर भाजपा ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट करना उचित नहीं समझी है पर 19 सितम्बर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने जो बयान बंद को लेकर मीडिया को दिया है जो 20 सितम्बर को प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है पर गौर किया जाए तो सीहोर 24 सितम्बर के बंद से मुक्त रहेगा, श्री झा ने स्पष्ट किया है कि 24 सितम्बर को भोपाल संभाग के बंद से सीहोर जिला मुक्त रहेगा सीहोर में 20  को बंद होगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बयान के बाद यह साफ हो जाता है कि अब 24 को सीहोर बंद नहीं होगा, बेहतर तो यह रहेगा कि जिला भाजपा के जवाबदार पदाधिकारी भी अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट कर भ्रम की स्थिति को दूर करें अन्यथा अफवाह के चलते बाजार से ग्राहक ही गायब हो जाएंगे तो नुकसान तो शहर के कारोबार का ही होगा। 

0 comments: