यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, October 31, 2012



 संतश्री के शहादत दिवस पर 
रक्तदान गुरुवार को 
सीहोर। हिन्द सिंध के सरताज संत अमरशहीद संत कंवरराम साहेब का पुण्य स्मरण करते हुए गुरुवार को रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान कार्यक्रम सीहोर के अलावा भोपाल में भी आयोजित किया गया है।
अमरशहीद संत कंवरराम मिशन द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है 1 नवम्बर को संतश्री कंवरराम साहेब की शहादत दिवस सीहोर जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में प्रात: 9 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, इसके अलावा राजधानी भोपाल की तत्पर ब्लड बैंक में दोपहर 3 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें सीहोर से पहुंचकर रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान शिविर के अलावा रात को ठीक दस बजे मौन श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें संतश्री की शहादत का स्मरण किया जाएगा। रक्तदान शिविर तथा श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में भाग लेने की अपील संत सतरामदास मिशन, अमर शहीद संत कंवरराम मिशन, एसएसडी मंडल, सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति तथा सिंधी समाज द्वारा की गई है। 

इंदिरा गांधी की पुण्‍यतिथि पर संकल्‍प दिवस रैली 




और शपथ

राज्य के स्थापना दिवस पर मिनी-मैराथन, पेरासेलिंग तथा रॉक-क्लाइम्बिंग का आयोजन भोपाल में खेल विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर को बेटी बचाओ अभियान के तहत राज्य-स्तरीय बालिका मिनी-मैराथन, रॉक क्लाइम्बिंग तथा पेरासेलिंग का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। प्रत्येक जिले से 3-3 उत्कृष्ट बालिका खिलाड़ी आयेंगी। इसमें प्रदेश की 150 बालिका मैराथन खिलाड़ी भाग लेंगी। एक से लेकर 10वें स्थान पर आने वाली बालिकाओं को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। भोपाल की स्कूली बालिकाओं के लिये एडवेंचर जोन, कलियासोत डेम पर पेरासेलिंग तथा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में रॉक क्लाइम्बिंग का आयोजन किया जा रहा है। मिनी-मैराथन प्रतियोगिता प्रातः 7.30 बजे से टी.टी. नगर स्टेडियम से शुरू होगी तथा बोर्ड ऑफिस चौराहे से वापस टी.टी. नगर स्टेडियम में सम्पन्न होगी। कलियासोत डेम पर पेरासेलिंग प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में स्थित आर्टीफिशियल रॉक-क्लाइम्बिंग वॉल पर आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण भी प्रातः 9 बजे से ही शुरू होगा। भोपाल जिले के सभी स्कूली छात्राओं को पेरासेलिंग तथा रॉक-क्लाइम्बिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक बालिकाएँ प्रातः 7.30 बजे तक टी.टी. नगर स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भाग ले सकती हैं। खेल विभाग ने आयोजन स्थल तक यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की है।




स्थानीय लाल परेड ग्राउण्ड पर प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में। 



इन्दौर में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सहारा ग्रुप के चेयरमेन एण्ड मैनेजिंग वर्कर श्री सुब्रत राय सहारा ने भेंट की। 
प प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने इन्दौर में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया

Tuesday, October 30, 2012





करवा चौथ के लिए सजा बाजार
सीहोर। 2 नवम्बर को करवा चौथ पर्व को लेकर शहर की महिलाओं में व्यापक उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। करवा चौथ पर्व को देखते हुए बाजार में साडिय़ों की दुकान पर भारी भीड़ देखी जा रही है, वहीं बाजार में करवा चौथ व्रत की किताब, करवे तथा चांद निहारने के लिए छलनी की दुकानें भी सज गई है। 

Monday, October 29, 2012




इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन सेंटम वर्क्स इंडिया द्वारा प्रदेश के 20 हजार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण का एम.ओ.यू. किया गया। 
देश की पावर केपिटल बनेगा मध्यप्रदेश : श्री अंबानी (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2012)
म.प्र. के सुशासन, निवेश मित्र नीतियों, वातावरण की भरपूर प्रशंसा की निवेशकों ने, उद्योगपतियों ने खड़े होकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन उद्योग समुदाय के ख्यातिनाम निवेशकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रदेश का विकास करने की लगन और निवेश मित्र वातावरण बनाने की भरपूर प्रशंसा की। निवेशक समुदाय ने श्री चौहान को दूरदृष्टा और विकास के लिये प्रतिबद्ध बताया।
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के श्री अनिल अंबानी ने प्रदेश में औद्योगिक वातावरण बनाने के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आँखें खुली कर सपना देखते हैं इसलिये वे दूरदृष्टा मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में तीन विशेष गुण हैं - साहस, दृढ़ निश्चय और देखभाल। श्री अंबानी ने कहा कि रिलायंस समूह मध्यप्रदेश में निवेश करने वाला सबसे बड़ा समूह है। उन्होंने घोषणा की कि मध्यप्रदेश में 20 हजार करोड़ रूपये का निवेश बढ़ाया जायेगा जो अगले सालों में 50,000 करोड़ तक पहुँच जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की निवेश नीतियों और कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके सम्मान में सभी प्रतिभागियों से खड़े होकर ताली बजाने और सम्मान करने का आग्रह किया। श्री अंबानी के आग्रह पर हाल में उपस्थित सभी निवेशकों ने खड़े होकर श्री चौहान के सम्मान में तालियाँ बजाई।
श्री अंबानी ने कहा कि कोल स्टोन खनन और उर्जा उत्पादन में निवेश किया गया है। चार हजार मेगावाट उर्जा उत्पादन होगा और 25 मिलियन टन कोल स्टोन का खनन होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को 1 रूपये 19 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और सहयोग से मध्यप्रदेश देश की ''पावर केपिटल'' बनेगा। राज्य में अधोसंरचनात्मक सुविधाएँ मिलने से उर्जा उत्पादन का लक्ष्य 2000 मेगावाट बढ़ा दिया जायेगा। इसी प्रकार कोल स्टोन खनन में पाँच मिलियन टन का लक्ष्य बढ़ाया जायेगा।
एस्सार समूह के शशि रूइया ने कहा कि मध्यप्रदेश प्रमुख आर्थिक संसाधन के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि छह हजार करोड़ का निवेश उर्जा उत्पादन और स्टील प्रसंस्करण के क्षेत्र में किया गया है। अगले माह से उर्जा उत्पादन का काम शुरू हो जायगा। उन्होंने बताया कि भोपाल, छिंदवाड़ा और इंदौर में व्यवसायिक विस्तार होगा।
कल्याणी समूह के अध्यक्ष श्री बाबा कल्याणी ने कहा कि मध्यप्रदेश जल्दी ही आटोमेटिव हब बनेगा। उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य है। यहाँ का प्रशासन तंत्र सहयोगी है और मुख्यमंत्री क्षमतावान है। उन्होंने कहा कि अगले दस साल में आटोमेटिव के निर्माण सेक्टर में निवेश कई गुना बढ़ा है। श्री किशोर बियाणी ने राज्य सरकार को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।
नेसकाम के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार नटराजन ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रतिभा अधोसंरचना, प्रशासनिक सहयोग और उद्यमिता की भावना उपलब्ध है। इसलिये प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास और विस्तार की असीम संभावनाएँ हैं।
फोर्स मोटर के श्री अभय फिरोदिया ने मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना के अनुभव बताते हुए कहा कि पहले बिजली, पानी और सड़कों की कमी से वर्षों जूझते रहे मध्यप्रदेश में अब परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने बदले परिदृश्य का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दिया। उन्होंने कहा कि जैसा मध्यप्रदेश में हुआ है वैसा देश में हो जाये तो पूरा दृश्य ही बदल जायेगा। उन्होंने कहा कि सुशासन, अधोसंरचना निर्माण और उद्योग मित्र वातावरण से ही औद्योगिक विकास तेजी से हो सकता है।
श्री फिरोदिया ने मध्यप्रदेश में 1984 में हुए आगमन से अब तक के अनुभव को बहुत रोचक तरीके से व्यक्त करते हुए पिछले आठ-दस वर्ष के समय को चमत्कारिक बताया। उन्होंने बताया कि पीथमपुर में उद्योग स्थापना के उस दौर में सड़कें खोजना पड़ती थीं। बिजली कभी-कभी ही आती थी। टेलीफोन नहीं थे। वह कठिनाइयों का संघर्ष भरा दौर था। आज यहाँ रोड, विद्युत व्यवस्था, प्रशासन का सकारात्मक रूख, सब अदभुत है। इसका श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के कुशल नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा कि पहले मंद प्रदेश कहलाने वाला मध्यप्रदेश आज मजबूत प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी कंपनी निवेश का विस्तार करेगी।
प्रसि्द्ध उद्योगपति श्री आदि गोदरेज ने यह कहते हुए उपस्थित निवेशकों से ताली बजाकर मध्यप्रदेश का स्वागत करवाया कि यहाँ का अदभुत विकास हुआ है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री चौहान के डायनामिक नेतृत्व को है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को 24 घंटे बिजली देने वाला देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश।
टाटा इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट श्री बी. मुथ्थुरमन का कहना था कि मध्यप्रदेश श्रेष्ठ सुशासन, प्रशासन और कानून व्यवस्था वाला राज्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश को विकास के शीर्ष तक ले जाने के लिये संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन स्थल पर विकास तथा संभावनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश टुडे पत्रिका के ‘‘विजन मध्यप्रदेश’’ विशेषांक का विमोचन किया

Sunday, October 28, 2012





भाजपा के जिला महामंत्री को तलवार मारी
बचाव के लिए आया पेंटर भी घायल
सीहोर। (सीहोर एक्सप्रेस, बीबीएसई न्यूज ) रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे स्थानीय गंज बजारिया क्षेत्र में लड़की छेड़छाड़ के मामले में बीच बचाव के लिए आए भाजपा जिला महामंत्री पंडित रमाकांत समाधिया को तलवार मारकर घायल कर दिया गया। उनको बचाने के लिए आया पेंटर भी हमलावरों की चपेट में आ गया। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज शाम करीब साढ़े छह बजे स्थानीय गंज क्षेत्र निवासी दीपक राठौर ने दो युवाओं को लड़की से छेड़छाड़ करने से रोका तो यह दोनों युवा घर से तलवार ले आए और पुन: विवाद करने लगे बताया जाता है उसी समय जिला भाजपा महामंत्री पंडित रमाकांत समाधिया का आना हुआ और उसने बात को संभालने का प्रयास किया तभी उनमें से एक युवक ने रमाकांत को तलवार मारकर घायल कर दिया रमाकांत को तलवार हाथ पर लगी तभी रमाकांत के घर पर काम कर रहे पेंटर विनोद को इसकी जानकारी मिली तो वो बीच बचाव करने के लिए गया तभी उन्होंने विनोद को भी तलवार मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद से हमलावर भाग खड़े हुए देखते ही देखते जिला अस्पताल में भीड़ गई पुलिस ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेर कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रमेश सक्सेना भी जिला अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। 
महाविद्यालयों के एस.सी., एस.टी. विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें
निर्धारित राशि में वृद्धि का निर्णय

 
शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी प्रदाय के लिए निर्धारित राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने वर्तमान में निःशुल्क पुस्तकों के लिए स्नातक स्तर पर दी जा रही 600 रूपये और स्नातकोत्तर स्तर पर 800 रूपये की राशि को बढ़ाकर 1500 रूपये करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। शासन द्वारा राशि में वृद्धि के आदेश जारी किये जा रहे हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर स्टेशनरी के लिए प्रति विद्यार्थियों को दी जा रही 50 रूपये की राशि को बढ़ाकर 500 रूपये करने का निर्णय लिया गया है।
शासन के इस निर्णय से महाविद्यालयों के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लगभग 4 हजार विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस पर प्रति वर्ष लगभग 11 करोड़ रूपये का व्यय आयेगा। वर्तमान में इस योजना में प्रदाय की जाने वाली पुस्तकें विद्यार्थियों से परीक्षा उपरांत वापस लेने का प्रावधान है। विद्यार्थियों को भविष्य में अध्ययन् एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पुस्तकों की आवश्यकता को देखते हुए शासन ने इन वर्गों के विद्यार्थियों को पुस्तकों की वापसी के बंधन से मुक्त रखने का भी निर्णय लिया है।
महाविद्यालयों के एस.सी., एस.टी. विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें
निर्धारित राशि में वृद्धि का निर्णय

 
शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी प्रदाय के लिए निर्धारित राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने वर्तमान में निःशुल्क पुस्तकों के लिए स्नातक स्तर पर दी जा रही 600 रूपये और स्नातकोत्तर स्तर पर 800 रूपये की राशि को बढ़ाकर 1500 रूपये करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। शासन द्वारा राशि में वृद्धि के आदेश जारी किये जा रहे हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर स्टेशनरी के लिए प्रति विद्यार्थियों को दी जा रही 50 रूपये की राशि को बढ़ाकर 500 रूपये करने का निर्णय लिया गया है।
शासन के इस निर्णय से महाविद्यालयों के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लगभग 4 हजार विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस पर प्रति वर्ष लगभग 11 करोड़ रूपये का व्यय आयेगा। वर्तमान में इस योजना में प्रदाय की जाने वाली पुस्तकें विद्यार्थियों से परीक्षा उपरांत वापस लेने का प्रावधान है। विद्यार्थियों को भविष्य में अध्ययन् एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पुस्तकों की आवश्यकता को देखते हुए शासन ने इन वर्गों के विद्यार्थियों को पुस्तकों की वापसी के बंधन से मुक्त रखने का भी निर्णय लिया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-इंदौर
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास तथा संभावनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन

 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन-स्थल पर मध्यप्रदेश में हो रहे विकास तथा संभावनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग-मध्यप्रदेश माध्यम के जानकारी-प्रद स्टॉल पर विकास और योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश में स्थापित उद्योगों का चित्रों के माध्यम से तथा उपकरणों एवं मशीनों का जीवंत प्रदर्शन किया गया है।
प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न उपक्रमों द्वारा भी स्टॉल लगाये गये हैं। बीएसएनएल के स्टॉल पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अहमदाबाद में कॉल सेंटर पर बात कर अहमदाबाद-वासियों को शुभकामनाएँ दीं। प्रदर्शनी में पर्यटन, ग्रामोद्योग, कृषि आदि विभाग के साथ-साथ टाटा स्टील, टाटा इन्टरनेशनल, वर्धमान ट्राइडेंट, रियो-टिंटो आदि कंपनियों के स्टॉल भी लगे हैं।
प्रदर्शनी के बाहरी भाग में ट्रेक्टर, ट्रक, ड्रिल मशीन, सोलर पेनल आदि का प्रदर्शन किया गया है। मुख्यमंत्री सोलर पेनल को देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस सिस्टम को खरीदेंगे। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम, अपर मुख्य सचिव उद्योग श्री पी.के. दाश एवं उद्यमी उपस्थित थे।

विदेशी निवेशकों से मुख्यमंत्री की वन-टू-वन चर्चा (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट)
वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश के सुशासन की चर्चा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन जहाँ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिये अत्यंत उत्साहजनक रहा वहीं मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छुक विदेशी कंपनियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वन-टू-वन मुलाकात कर अपने प्रस्तावों पर चर्चा की।
कनाडा के कांसुलेट जनरल श्री निकोलस लीपेज के नेतृत्व में कनाडा के उद्योगपतियों और निवेशकों के प्रतिनिधि-मंडल ने श्री चौहान से भेंट की और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की रूचि दिखाई।
कनाडा के निवेशकों ने स्वास्थ्य, खाद्य प्र-संस्करण और संस्कृति सहित अधोसंरचना निर्माण और खनन क्षेत्र में भी निवेश की विशेष की रूचि दिखाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएँ हैं। साथ ही निवेश मित्र नीतियों से प्रदेश में औद्यागिक विकास का अनुकूल वातावरण बना है।
ओमान की हसन जुमा बेकर ट्रेडिंग और कांट्रेक्टिंग कंपनी ने अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र सहित स्वास्थ्य और होटल इंडस्ट्री में निवेश की इच्छा व्यक्त की।
कंपनी के वरिष्ठ निदेशक श्री कृष्णा कुमार ने बताया कि ओमान में उद्योगों के लिये शासन द्वारा अधोसंरचना का निर्माण किया जाता है। उनकी कंपनी को इस क्षेत्र में कार्य करने का तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है। श्री कुमार ने जल प्रदाय क्षेत्र में कंपनी के वृहद अनुभव की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचना निर्माण में निवेश का स्वागत है। पूरी पारदर्शिता के साथ इसमें निवेश आमंत्रित किया जा रहा है। सड़कों का निर्माण भी सार्वजनिक-निजी सहयोग से हो रहा है। इसमें कोई भी कंपनी भागीदारी कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, अधोसंरचना एवं होटल निर्माण में तत्काल निवेश किया जा सकता है। इस संबंध में राज्य सरकार की उपयुक्त नीतियाँ हैं। खनन के क्षेत्र में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत भागीदारी की जा सकती है।
ओमान कंपनी के प्रतिनिधि-मंडल ने राज्य सरकार की नीतियों और निवेश के लिये उत्साहजनक वातावरण तैयाार करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की वैश्विक छवि है और मध्यप्रदेश में सुशासन के लिये किये गये नवाचारांे की विश्व मंच पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि ओमान एक छोटा देश है। वहाँ भी मध्यप्रदेश के सुशासन की चर्चा हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने को जनसेवक मानकर प्रदेशवासियों और प्रदेश के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।
क्यूबेक प्रतिनिधि-मंडल का नेतृत्व कर रहे श्री निकोतलस ब्रोडयूर बनर्जी ने निवेशकों के स्वागत और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।




मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश टुडे पत्रिका के विशेषांक का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश टूडे पत्रिका के विशेषांक ‘विजन मध्यप्रदेश’ का आज मुख्यमंत्री निवास पर विमोचन किया। पत्रिका का नवंबर माह  का यह विशेषांक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर केंद्रित है। विमोचन के अवसर पर प्रदेश टूडे पत्रिका के प्रधान संपादक श्री उमेश त्रिवेदी, संपादक श्री अजय बोकील, प्रदेश टूडे समाचार-पत्र के संपादक श्री देवेश कल्याणी, संचालक प्रदेश टूडे मीडिया ग्रुप श्री शांतनु दीक्षित, प्रदेश टूडे मीडिया ग्रुप के प्रेसीडेंट श्री सतीश पिंपले और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।


युवा लेखक महोत्सव में पंकज सुबीर के कहानी संग्रह महुआ घटवारिन का विमोचन 
सीहोर 
साहित्यकार पंकज सुबीर के कहानी संग्रह महुआ घटवारिन का नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशन सेंटर के एनेक्सी सभागार में आयोजित गरिमामय साहित्यिक कार्यक्रम युवा लेखक महोत्सव में देश के शीर्ष साहित्यकारों के हाथों विमोचन हुआ। 
शिवना के वरिष्ठ सदस्य साहित्यकार हरिओम शर्मा दाऊ ने एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी कि सामयिक प्रकाशन द्वारा युवाओं पर केन्द्रित आयोजन युवा लेखक महोत्सव में युवा ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त लेखक पंकज सुबीर के कहानी संग्रह का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नामवर सिंह उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता हंस के स पादक श्री राजेंद्र यादव ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में देश के शीर्ष पत्रकार श्री आलोक मेहता तथा कहानीकार डॉ मैत्रेयी पुष्पा उपस्थित थीं । इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. नामवर सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी ने हिन्दी कहानी को एक नई दिशा प्रदान की है युवा पीढ़ी नये तेवर के साथ सामने आई है । उन्होंने साहित्य को विमर्श से मुक्त करने की बात कही । श्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि पंकज सुबीर उनके पसंदीदा कहानीकारों में हैं तथा पिछले कुछ समय में वे जिस प्रकार से कहानियां लिख रहे हैं उससे हिन्दी कहानी को लेकर काफी आशा बंधती है । वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने हिन्दी की नई पीढ़ी में शामिल रचनाकारों के उत्साह की सराहना की । वरिष्ठ कहानीकार मेत्रैयी पुष्पा ने कहा कि पंकज सुबीर की कहानी महुआ घटवारिन बिल्कुल नये ढंग से लिखी गई है तथा इस कहानी ने रेणु की महुआ घटवारिन की याद ताज़ा कर दी है । अपने संबोधन में पंकज सुबीर ने कहा कि हिन्दी में कहानीकारों की जो नई पीढ़ी सामने आई है इस नई पीढ़ी की रचनाओं की समीक्षा के लिये अब नई पीढ़ी के समीक्षक भी चाहिये, जो इस नई पीढ़ी की भाषा को समझ सकें । आयोजन में प्रकाशन की ओर से प्रकाशक महेश भारद्वाज ने पंकज सुबीर को स मानित किया । कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार सुशील सिद्धार्थ ने किया । इस अवसर पर बड़ी सं या में देश भर के साहित्यकार उपस्थित थे ।  

Friday, October 26, 2012




सीहोर। संत शिरोमणी सांई सतरामदास जी के जन्मोत्सव पर गुरुवार को सिंधी धर्मशाला में संत्संग का आयोजन किया गया

Thursday, October 25, 2012








संतश्री के जन्मोत्सव पर शिविर आयोजित
शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच की गई
सीहोर। संत शिरोमणी सांई सतरामदास जी के जन्मोत्सव पर गुरुवार को सिंधी धर्मशाला में शुगर और ब्लडप्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब पचास से भी अधिक लोगों की जांच नि: शुल्क की गई। 
गुरुवार को सांई सतरामदासजी एवं उनके गादीसर युवासंत सांई साधराम साहेब का जन्म उत्सव पूरे देश की भांति सीहोर में श्रद्धा और भक्ति भरे माहौल में मनाया गया। संत सतरामदास मिशन द्वारा इस अवसर पर शुगर और ब्लडप्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया था, प्रात: सात बजे सिंधी धर्मशाला में आयोजित इस शिविर में श्री वर्गीस द्वारा करीब पचास से अधिक लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की जाकर उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श का मार्गदर्शन दिया गया। संत सतरामदास मिशन के ओम जादवानी एवं नंदकिशोर संधानी ने बताया कि शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी का समय रहते लोगों को पता चल सके इसी उद्ेश्य से यह शिविर आयोजित किया गया था। इससे पहले सांई सतरामदास जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया गया, कार्यक्रम में संत सतरामदास मिशन, संत कंवरराम मिशन, एसएसडी मंडल, सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति तथा सिंधी समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सिंधी धर्मशाला में शिविर उपरांत सांई के जन्मदिवस उपलक्ष्य में संत्संग का आयोजन किया जाकर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में संत सतरामदास मिशन के राजकुमार सुंदरानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि यह शिविर हर वर्ष इसी दिन आयोजित किया जाएगा। 

Wednesday, October 24, 2012

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिम का भूमि पूजन





मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास के समीप पुलिस बैरक में बनने वाले जिम का भूमि पूजन किया।
इस जिम के लिये खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव और मुख्यमंत्री श्री चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थे।



सीहोर। आष्टा तहसील गांव भंवरा में प्राचीन शिवालय 

सीहोर। आष्टा तहसील गांव भंवरा में प्राचीन प्रतिमा खुदाई के दौरान यदाकदा निकलती रहती है यहां पर हनुमान जी की 11 प्राचीन जागृत प्रतिमा के दर्शन का अवसर श्रद्धालुओं को मिलता है।

सीहोर। आष्टा तहसील के गांव भंवरा में प्राचीन इलाही माता मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यहां पर अखंड ज्योत प्रज्जवलित है।
सीहोर। आज विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन निकाला।



सीहोर। शहर के मंडी स्थित माता मंदिर में मंगलवार की रात को महाआरती का आयोजन किया गया।
पंकज सुबीर के नये कहानी संग्रह का दिल्ली में विमोचन होगा
सीहोर ज्ञानपीठ युवा पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार पंकज सुबीर के नये कहानी संग्रह महुआ घटवारिन का 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में विमोचन होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए शिवना के वरिष्ठ सदस्य साहित्यकार हरिओम शर्मा दाऊ ने बताया कि नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नामवर सिंह रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता हंस के स पादक श्री राजेंद्र यादव करेंगे जबकि विशेष अतिथि के रूप में देश के शीर्ष पत्रकार श्री आलोक मेहता तथा कहानीकार डॉ मैत्रेयी पुष्पा रहेंगीं । पंकज सुबीर के इससे पहले एक कहानी संग्रह, एक उपन्यास तथा तीन संकलन आ चुके हैं, महुआ घटवारिन उनकी छठवीं पुस्तक है । उपन्यास के लिये उन्हें ज्ञानपीठ युवा पुरस्कार प्राप्त हुआ था । 25 अक्टूबर को विमोचित होने वाले इस नये कहानी संग्रह में पंकज सुबीर की दस प्रतिनिधि कहानयिां हैं । इन कहानियों में शहर के एक हत्याकांड पर लिखी कहानी बर्फ की तरह ठंडा और मौत की तरह शांत, पुरस्कृत कहानी महुआ घटवारिन के साथ साथ भ्रूण हत्या पर उनकी बहुचर्चित कहानी दो एकांत भी शामिल है । आयोजन में प्रकाशन की ओर से पंकज सुबीर को स मानित भी किया जायेगा । शहर के साहित्यकारों तथा पत्रकारों ने कहानी संग्रह के विमोचन पर पंकज सुबीर को बधाई दी है ।

संतश्री के जन्मोत्सव पर जांच शिविर
सीहोर। संत शिरोमणी सांई सतरामदास जी के जन्मोत्सव पर गुरुवार की सुबह नि:शुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन संत सतरामदास मिशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए संत सतरामदास मिशन ने बताया कि हर वर्ष की भांति 25 अक्टूबर को संत सांई सतरामदास जी का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाएगा। संतश्री के जन्मोत्सव पर सिंधी धर्मशाला में गुरुवार की सुबह सात बजे शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच का शिविर लगाया गया है, शिविर में जांच कराने वाले रोगी को खाली पेट आना है। रात को दस बजे धर्मशाला में सत्संग का आयोजन किया गया है। शिविर तथा सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने की अपील संत सतरामदास मिशन, संत कंवरराम मिशन, एसएसडी मंडल, सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति तथा सिंधी समाज द्वारा की गई है।

Tuesday, October 23, 2012


लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित बालिकाओं के माता-पिता का बीमा राज्य सरकार करवायेगी









19 नवम्बर से 12 अक्टूबर 13 तक बेटियों के लिये चलेगा विशेष अभियान, बेटियों वाले परिवारों को मिलेगी विशेष सुविधा, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन समारोह में की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभांवित बेटियों के माता-पिता का बीमा राज्य सरकार करवायेगी। प्रदेश में 19 नवम्बर 2012 से 12 अक्टूबर 2013 तक बेटियों के बारे में भ्रांतियों को दूर करने का विशेष अभियान चलाया जायेगा। प्रदेश में केवल बेटियों वाले परिवारों को विशेष सुविधाएँ दी जायेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कन्या-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में बेटियों को बचाने का सामूहिक संकल्प दिलाया और सपत्नीक कन्या-पूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित बेटियों के माता-पिता का तीस हजार रूपये का बीमा राज्य सरकार करवायेगी। प्रदेश में करीब 13 लाख से अधिक बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाया जा चुका है। प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई के जन्म-दिन 19 नवम्बर से लेकर श्रीमती विजयाराजे सिंधिया के जन्म-दिन 12 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और बेटियों के बारे में भ्रांतियों को दूर करने के लिये विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत 19 नवम्बर को महिला हिंसा के विरूद्ध सामूहिक प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिये हर शहर में एक प्रमुख मार्ग पर बेटियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों को आत्म-रक्षा के लिये जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। महिला अत्याचारों के विरूद्ध सशक्त कार्रवाई के लिये विशेष अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने की हरसंभव कोशिश की जायेगी। बेटियों के बिना दुनिया चल नहीं सकती, बेटियों को बचाने के लिये समाज को जागृत करना होगा। बेटियों को कमजोर नहीं समझना चाहिये क्योंकि बेटियों ने जीवन के हर क्षेत्र में उलब्धियाँ हासिल की हैं। बेटियाँ बेटों से किसी भी तरह से कम नहीं है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती साधनासिंह ने कन्या-पूजन किया। उन्होंने कन्याओं के चरण पखारे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के सांई गर्ल्स होस्टल की बहादुर बालिकाओं का सम्मान भी किया। उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग की बेटियों द्वारा लगाई गयी छाया-चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में उन्होंने सपत्नीक जवाहर बाल भवन की बालिकाओं के साथ गरबा नृत्य किया। इस मौके पर मुरैना जिले के बामोर की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ‘बाँधो मुट्ठी बहना’ नाटक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। समारोह में गौ-संवर्द्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, विधायक श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आयी बालिकाएँ उपस्थित थीं।