यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, October 31, 2012


राज्य के स्थापना दिवस पर मिनी-मैराथन, पेरासेलिंग तथा रॉक-क्लाइम्बिंग का आयोजन भोपाल में खेल विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर को बेटी बचाओ अभियान के तहत राज्य-स्तरीय बालिका मिनी-मैराथन, रॉक क्लाइम्बिंग तथा पेरासेलिंग का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। प्रत्येक जिले से 3-3 उत्कृष्ट बालिका खिलाड़ी आयेंगी। इसमें प्रदेश की 150 बालिका मैराथन खिलाड़ी भाग लेंगी। एक से लेकर 10वें स्थान पर आने वाली बालिकाओं को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। भोपाल की स्कूली बालिकाओं के लिये एडवेंचर जोन, कलियासोत डेम पर पेरासेलिंग तथा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में रॉक क्लाइम्बिंग का आयोजन किया जा रहा है। मिनी-मैराथन प्रतियोगिता प्रातः 7.30 बजे से टी.टी. नगर स्टेडियम से शुरू होगी तथा बोर्ड ऑफिस चौराहे से वापस टी.टी. नगर स्टेडियम में सम्पन्न होगी। कलियासोत डेम पर पेरासेलिंग प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में स्थित आर्टीफिशियल रॉक-क्लाइम्बिंग वॉल पर आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण भी प्रातः 9 बजे से ही शुरू होगा। भोपाल जिले के सभी स्कूली छात्राओं को पेरासेलिंग तथा रॉक-क्लाइम्बिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक बालिकाएँ प्रातः 7.30 बजे तक टी.टी. नगर स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भाग ले सकती हैं। खेल विभाग ने आयोजन स्थल तक यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की है।

0 comments: