यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, October 21, 2012


सेवा निवृत प्रधानाध्यापक राजेेन्द्र सिंह चंदेल का निधन
परिजनों ने स्वेच्छा से कराए नेत्र दान
चंदेल के नेत्रों से दो लोग देख सकेंगे दीवाली की रोशनी
सीहोर। शनिवार की रात को सेवा निवृत प्रधानाध्यापक राजेन्द्रङ्क्षसंह चंदेल का हार्ट फेल हो जाने से निधन हो गया,संकट की इस घड़ी में चंदेल परिवार ने आधी रात को स्वेच्छा से नेत्रदान कराकर समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, उनके इस निर्णय से अब जन्म से नेत्रहीन दो लोग दीवाली की जगमग रोशनी भी देख सकेंगे। 
स्थानीय आष्टा रोड निवासी सेवा निवृत प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह चंदेल का हार्ट फेल हो जाने से शनिवार की रात करीब साढ़े ग्याहरा बजे निधन हो गया, रात करीब साढ़े बारह बजे चंदेल परिवार के सदस्यों ने स्वेच्छा से नेत्रदान कराने का निर्णय लिया, उनके द्वारा नेत्र प्रेरक कमल झंवर तथा नेत्र सहायक प्रभात जैन से संपर्क किया गया रात में करीब एक बजे उनके नेत्र प्राप्त कर सेवासदन बैरागढ़ भेजे गए जहां यह दोनों नेत्र दो लोगों को प्रत्यारोपित किए जाएंगे। श्री चंदेल अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए है, आप शिक्षक शैलेन्द्र सिंह चंदेल, आडीटर देवेन्द्र सिंह चंदेल, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह चंदेल तथा व्यवसायी जुगनू चंदेल के पिता थे। श्री राजेन्द्र सिंह  के निधन पर विधायक रमेश सक्सेना, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए है। उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह छावनी विश्राम घाट पर किया गया। 

0 comments: