यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, October 18, 2012


कैलाश अग्रवाल सीहोर नागरिक बैंक के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित 
सीहोर 
सीहोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के नये अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को संचालक मंडल की विशेष बैठक में किया गया । बैठक में बैंक के वरिष्ठ संचालक एवं प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसायी श्री कैलाश अग्रवाल को निर्विरोध नया अध्यक्ष चुन लिया गया । चुनाव के पश्चात श्री अग्रवाल का विजय जुलूस निकाला गया । 
श्री प्रकाश व्यास काका द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के चलते रिक्त हुए नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद का आज चुनाव संपन्न हुआ।  नये अध्यक्ष का चुनाव करने के लिये बुलाई गई संचालकों की बैठक में निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री डी के शिवहरे तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री भूपेन्द्र तिवारी एवं बैंक के महाप्रबंधक श्री राजेंद्र सिंह सिसौदिया उपस्थित थे । निश्चित समायावधि में केवल श्री कैलाश अग्रवाल के ही नाम के दो नियोजन पत्र प्राप्त हुए एक में पंकज पुरोहित प्रस्तावक तथा प्रदीप गौतम समर्थक थे तथा दूसरे में राधेश्याम शर्मा प्रस्तावक एवं टीकाराम राठौर समर्थक थे । जांच के बाद दोनों ही नियोजन पत्र वैध पाये गये । केवल एक ही उ मीदवार का नियोजन पत्र प्राप्त होने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने श्री कैलाश अग्रवाल को निर्विरोध बैंक का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया । पूर्व अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा एवं संचालक मंडल के सदस्यों कमल झंवर, राधेश्याम शर्मा, टीकाराम राठौर, प्रदीप गौतम, राजेंद्र शर्मा, सीमा शास्ता, उर्मिला बातव,  पंकज पुरोहित, बैंक प्रतिनिधि अनिल पालीवल ने पुष्पहार पहना कर नये अध्यक्ष का स्वागत किया । बैंक महाप्रबंधक श्री सिसौदिया तथा बैंक कर्मियों ने भी पुष्पहार से श्री अग्रवाल का स्वागत किया । तत्पश्चात शहर के मु य मार्गों से श्री अग्रवाल का विजय जुलूस निकाला गया । जुलूस में श्री प्रकाश व्यास काका, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रदीप गौतम, सहित बड़ी सं या में शहर के व्यवसायी स िमलित थे । सीहोर टॉकीज़ चौराहे पर पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र मेवाड़ा के नेतृत्व में ढोल ढमाकों के बीच पुष्प वर्षा करके एवं आतिशवाजी चला कर श्री अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया । बड़ा बाज़ार में सुरेश साबू मित्र मंडल द्वारा विजय जुलूस का स्वागत किया गया । सत्यनारायण मंदिर के सामने अग्रवाल समाज द्वारा पुष्पवर्षा करके जुलूस का स्वागत किया गया । नमक चौराहे पर व्यापारियों द्वारा एवं नव ज्योति संगठन द्वारा स्वागत किया गया । गांधी रोड पर बोहरा समाज द्वारा स्वागत किया गया, कालिका मंदिर पर मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया गया । कोतवाली चौराहे पर भी जुलूस का भव्य स्वागत मोनू शर्मा मित्र मंडली द्वारा किया गया । इंग्लिश पुरा में नवयुवक संगठन द्वारा  स्वागत किया गया । जुलूस  विधायक श्री रमेश सक्सेना के निवास पर जाकर समाप्त हुआ जहां विधायक श्री रमेश सक्सेना तथा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया । श्री सक्सेना ने मंगल तिलक लगा कर तथा पुष्पहार पहना कर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल का स्वागत किया । इस अवसर पर बोलते हुए विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि सीहोर नागरिक बैंक सफलता पूर्वक पच्चीस वर्ष पूर्ण कर चुका है तथा बैंक के नये अध्यक्ष श्री अग्रवाल के नेतृत्व में बैंक और ऊँचाइयों को छुएगा ऐसा मेरा विश्वास है । अंत में आभार बैंक संचालक कमल झंवर ने व्यक्त किया ।

0 comments: