यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, October 17, 2012

पेंशन प्रकरणों का निराकरण अब जिला पेंशन कार्यालय करेंगे

 
सभी पेंशन प्रकरणों का निराकरण अब जिला पेंशन कार्यालय करेंगे। साथ ही देयकों के समय पर भुगतान, जीपीएफ खातों में सुधार, पेंशन भुगतान तथा प्रकरणों के निराकरण संबंधी कार्य को लोक सेवा गारंटी में लिये जाने की प्रक्रिया चल रही है।
इस निर्णय की जानकारी आज यहाँ आयुक्त लेखा एवं कोष श्री टी. धर्माराव ने इंदौर और उज्जैन संभाग के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि ई-भुगतान के कार्य की व्यापक सराहना हो रही है। अब ई-भुगतान को 100 प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने दोनों संभाग में पेंशन प्रकरणों सहित विभिन्न विषयों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में संचालक पेंशन श्री वरुण वर्मा, अपर संचालक श्री जे.के. शर्मा तथा संयुक्त संचालक श्री रणजीत सिंह चौहान भी उपस्थित थे।


0 comments: