यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, November 30, 2012


आदि विद्रोही नाट्य समारोह 2-8 दिसम्बर में

संस्कृति मंत्री श्री शर्मा करेंगे शुभारंभ
स्वाधीनता संग्राम एवं जन-चेतना पर केन्द्रित आदि विद्रोही नाट्य समारोह 2 से 8 दिसम्बर तक रवीन्द्र भवन में शाम 7 बजे से होगा। समारोह का शुभारंभ संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे। समारोह का शुभारंभ श्री आलोक चटर्जी द्वारा निर्देशित नाटक 'स्वामी' की प्रस्तुति से होगा। समारोह में 3 दिसम्बर को डॉ. मो.सईद आलम द्वारा निर्देशित 'लाल किले का आखिरी मुशायरा', 4 दिसम्बर को श्री रवि तनेजा द्वारा निर्देशित 'सिकन्दर की जीत', 5 दिसम्बर को श्री दिनेश ठाकुर द्वारा निर्देशित 'जिन लाहौर नहीं देखा', 6 दिसम्बर को श्री संजय उपाध्याय निर्देशित 'माटी गाड़ी', 7 दिसम्बर को श्री एन.के. पंत और श्री बदरूल इस्लाम निर्देशित 'नया कानून-1919 की एक बात', 8 दिसम्बर को श्री लोकेन्द्र त्रिवेदी द्वारा निर्देशित 'बोल कि लब आजाद हैं तेरे' नाटक का मंचन होगा।

0 comments: