यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, November 21, 2012


23 नवम्बर को ख्वातीन मुशायरा

इक़बाल समारोह 22-23 नवम्बर को
‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा ’ के रचियता अल्लामा इक़बाल के 135 वें जन्म वर्ष पर 22 एवं 23 नवम्बर को मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में इक़बाल समारोह होगा। समारोह में 23 नवम्बर को शाम 7 बजे ख्वातीन (महिलाओं) का मुशायरा मुख्य आकर्षण होगा। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी मुशायरे में कलाम सुनाने वाली सभी शायरात हो।

साहित्य अकादमी के निदेशक प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल ने बताया कि मुशायरे में देश की प्रख्यात शायरा अंजुम रहबर विशेष अतिथि होंगी। मुशायरे में नुसरत मेहदी, मुमताज़ सिद्दीकी, परवीन सबा, डॉ. अर्जुमन्द बानो ‘अफ्शाँ’, सबीहा असर शाइस्ता जमाल, सुमन सोलंकी, डॉ. आयशा अली के अलावा ग्वालियर की राना ज़ेबा और रश्मि सबा, जबलपुर की अनीता तमन्ना और धार की अनीता मुकाती अपना कलाम पेश करेंगी। मुशायरे में सभी शायरात अल्लामा इक़बाल पर भी कलाम सुनायेंगे।

पहले दिन 22 नवम्बर को सुबह 11 बजे अल्लामा इक़बाल के अशआर पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक के तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे अंर्तमहाविद्यालयीन बेतबाज़ी (शेर-ओ‘शायरी की अंताक्षरी) होगी, जिसमें एक महाविद्यालय से 3 विद्यार्थियों की टीम भाग ले सकेगी। चित्रकला एवं बेतबाज़ी की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टेलीफोन नम्बर 0755-2767749 अथवा 9009685900 पर या सीधे अकादमी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

0 comments: