यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, November 17, 2012



31 जिलों में दस हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट एवं होम लाईट संयंत्र लगेंगे
मध्यप्रदेश के इकतीस जिलों में इस साल दस हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाईट और सोलर होम लाईट (मॉडल-2) संयंत्र लगाये जायेंगे। संयंत्रों की स्थापना के लिए केन्द्र शासन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इन जिलों में 7,799 नग सोलर स्ट्रीट लाईट (माडल-2) की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में सोलर फोटो वोल्टेईक कार्यक्रम के अंतर्गत ऑफ ग्रिड संयंत्रों की स्थापना पर अधिकतम 81 रूपये प्रति वाट या लागत का 30 प्रतिशत, जो भी कम हो, की दर से अनुदान दिया जा रहा है। विगत वर्ष 2011-12 में इस कार्यक्रम के तहत 2,024 सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना के लिए राज्य शासन द्वारा अनुदान दिया गया था। उस वर्ष में 230 सोलर स्ट्रीट एवं 1315 सोलर होम लाईट संयंत्र स्थापित किये गये थे।

0 comments: