यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, February 28, 2013

भोपाल के युवक की निर्मम हत्या के आरोपी युवकों को उम्र कैद
सीहोर। भोपाल के युवक की निर्ममता पूर्वक हत्या करने वाले दो आरोपी युवको को आज प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश एस के जोशी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक रवि पारे द्वारा पैरवी की गई।
अभियोजन के अनुसार सेवा निवृत जज श्री आरएन शुक्ला का पुत्र मनीष शुक्ला राजधानी भोपाल में निवास करते हुए एक भोपाल में सर्विस करता था, मनीष शुक्ला अपनी कार से अक्सर भोपाल के मदीना होटल में खाना खाने जाया करता था, लगभग रोजाना की भांति मनीष शुक्ला 21 जुलाई 2010 को भी होटल मदीना में भोजन करने के लिए गया था पर उस दिन वो अपनी कार की जगह आटो में गया था जहां उसके द्वारा भोजन किया गया अभियोजन के अनुसार मनीष ड्रिंक भी किए हुआ था, यहां पर पहले से भोजन करने के लिए बैठे नारियल खेड़ा भोपाल निवासी अबरार पुत्र कल्लू शाह और ओल्ड एमएलबी कॉलेज बुधवारा निवासी आमिर पुत्र आबिद अली अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए। दोनों की नियत उसके पर्स में रखे पैसे और महंगी घड़ी, सोने की चैन तथा अंगूठी पर डोल गई बताया जाता है कि दोनों के द्वारा इस कोलार के रास्ते बिलकिसगंज थाने के अंर्तगत वीरपुर जंगल ले गए जहां गला रेत कर उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी तथा शव की पहचान न हो पाए इसलिए आरोपियों ने उसके चेहरे को भी खराब कर दिया था, वीरपुर के जंगल मं कोलार डेम के पास मिली लाश की पहचान मनीष शुक्ला के रुप में होने से भोपाल तथा सीहोर की पुलिस सक्रिय हो गई थी मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कड़ी मेहनत के बाद पकडऩे में सफलता प्राप्त की थी जिस पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद विद्वान न्यायाधीश श्री एसके जोशी ने परिस्थिति जन साक्ष्यों को आधार मानते हुए दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से सुनाई। पुलिस ने आरोपी अबरार को उसकी पत्नी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा था  वह अपनी पत्नी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था, अबरार पूर्व में हबीबगंज थाने में भी हत्या के आरोप में बंद रह चुका है।
छात्रा से रेप करने वाले आरोपी को उम्र कैद

सीहोर। गुरुवार को विशेष न्यायाधीश श्री दिलीप कुमार मिश्र ने एक स्कूली छात्रा के साथ रेप करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास तथा इसमें सहयोग करने वाले आरोपी को दस वर्ष की सजा सुनाई गई है।  अभियोजन की ओर से पैरवी केके शर्मा द्वारा की गई।
    अभियोजन के अनुसार बड़ी मुंगावली में अपने घर से स्कूल जा रही छात्रा के साथ बलात्संग का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने प्रकरण कायम किया था। अभियोजन के अनुसार जब यह छात्रा बड़ी मुंगावली से खेत के रास्ते से स्कूल की ओर जा रही थी तभी गांव के देवकरण ने उसे जबरन रोककर रेप किया उसके इस कार्य में गांव के ही अंकुर द्वारा भी सहयोग किया गया था, आरोपी द्वारा रेप किए जाने के बाद उसे किसी से कुछ नहीं कहने की भी धमकी थी मामला उजागर होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी देवकरण और अंकुर को गिरफ्तार कर मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया था।
विद्वान न्यायाधीश श्री मिश्र द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी देवकरण को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जबकि उसके सहयोगी अंकुर को दस वर्ष के कारावास से दंडित किया है।
सर्वे कार्य निष्पक्षता एवं ईमानदारी से करें - मुख्यमंत्री 

सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले को शासकीय सेवा से पृथक कर दिया जाएगा।
 सीहोर : 28 फरवरी, 2013  
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान गुरूवार को सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ओला प्रभावित गांव छापरी पहुंचे और गत दिवस ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम के कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी की नुकसान के सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं तटस्थता के साथ पूर्ण करें। सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले को शासकीय सेवा से पृथक कर दिया जाएगा।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषकों से ऋण की वसूली स्थगित रखी जाएगी तथा अल्पकालिक ऋणों को मध्यकालीन ऋणों में बदला जाएगा और इस अवधि का ब्याज सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों पर सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा तथा आधा बिल सरकार भरेगी एवं आधा बिजली का बिल किसान किश्तों में भर सकेगा।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत को निर्देश दिए कि वे कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें तथा ग्रीष्मकालीन फसलों की संभावना तलाशें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आमजन से मिले और उनसे आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री मायाराम पटेल, श्री रवि मालवीय, श्री मारूति शिशिर, श्री लखन यादव, श्री राजेश पंवार, श्री रामसंजीवन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।

तीर्थयात्रा बारह को वैष्णोदेवी और तीस मार्च को जगन्नाथपुरी जाएगी
सीहोर : 28 फरवरी, 2013
    मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 12 मार्च,13 को वैष्णोदेवी और 30 मार्च,13 को जगन्नाथपुरी के लिए यात्रा सीहोर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगी । जिले के 390 तीर्थ यात्री वैष्णोदेवी और  154 तीर्थयात्री जगन्नाथपुरी जाएंगे।
    उपसंचालक सामाजिक न्याय से प्राप्त एक जानकारी के अनुसार वैष्णोदेवी तीर्थयात्रा के लिए आवेदन 2 मार्च तक एवं जगन्नाथपुरी के लिए आवेदन 21 मार्च तक संबंधित जनपद पंचायत, नगरपालिका / नगर पंचायत कार्यालयों में जमा किए जाएंगे। ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में आवेदन जमा किए हैं और तीर्थ दर्शन योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है उन्हें दोबारा आवेदन देने की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल यात्रा की सहमति देना होगी।
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है। आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना भी अनिवार्य है जो आयकर दाता की श्रेणी में नहीं हो तथा वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य हों। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जीवनकाल में एक बार तीर्थयात्रा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन पत्र संबंधित जनपद / नगर निकाय कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर इनकी पूर्ति उपरांत यहीं जमा किए जा सकते हैं।
    आवेदन पत्र की पूर्ति कर इस पर 3.5 से.मी. से 3.5 से.मी. साईज का रंगीन फोटो चस्पा करना एवं एक फोटो अलग से प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को साक्ष्य हेतु राशन कार्ड की प्रतिलिपि, मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि या ड्रायविंग लायसेन्स की प्रतिलिपि या विद्युत देयक की प्रतिलिपि संलग्न करना होगी।
----------------

Wednesday, February 27, 2013


मुख्यमंत्री ने बच्चों को खिलाई खीर और मनाया जन्मदिन
सीहोर 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बुधनी में जहां नन्हें बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया वहीं हर्षोल्लास से बच्चों का जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दो महिलाओं की गोद भराई की और दो बालिकाओं को सम्मानित किया।
    गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती माताओं और बालिकाओं के हित में अभिनव योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर चार मंगल दिवस मनाए जाते हैं। पहले मंगलदिवस को गर्भवती माताओं की गोद भराई, दूसरे मंगल दिवस पर अन्नप्राशन, तीसरे मंगल दिवस पर बच्चे का जन्मदिन और चौथेमंगल दिवस पर किशोरी बालिका का सम्मान किया जाता है।
    बुधनी में आयोजित अन्त्योदय मेला स्थल पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल पर पहुंचे और उन्होंने चारों मंगल दिवस की विभिन्न रस्मों की अदायगी की और बच्चों को अपना स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया। नन्हें बच्चों ने केक काटकर मुख्यमंत्री के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।
प्रोत्साहन राशि मंजूर
    अंत्योदय मेले में शासकीय एवं अशासकीय छात्राओं द्वारा आत्म रक्षा हेतु सीखे गए मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। इसी तरह खंडवा से आए भजन गायक श्री भगवान सिंह द्वारा सरकार की योजनाओं पर केन्द्रित गीत प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्शल आर्ट एवं गीत की शानदार प्रस्तुति पर 10 - 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मंजूर की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवेदकों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की और उनके आवेदन प्राप्त किए। इस मौके पर प्रदेश के आदिम जाति कल्याण एव सीहोंर जिला प्रभारी मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुभाष पंजाबी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आजाद सिंह राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री के.बी.शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ब्रिाजेश त्रिपाठी मौजूद थे।

मेगा विद्युत लोक-अदालत 23 मार्च को
बकाया राशि पर 30 प्रतिशत की मिलेगी छूट
सीहोर : 27 फरवरी, 2013  

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यक्षेत्र में जिला-स्तर / विशेष न्यायालयों में ""विशेष विद्युत मेगा लोक-अदालतों'' का आयोजन 23 मार्च, 2013 को किया जा रहा है। इसमें बिजली के न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर 30 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
    गौरतलब है कि गत 3 फरवरी को भोपाल में किसान महा-पंचायत में मुख्यमंत्री      श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा में कृषि उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत अधिनियम-2003 की धारा-135 तथा 138 में बनाये गये प्रकरणों का निराकरण लोक-अदालत के माध्यम से करने के संबंध में कहा गया था। इसके तहत यह विशेष विद्युत मेगा लोक-अदालत लगायी जा रही है। यह मेगा लोक-अदालत प्रदेश के सभी जिलों में लगेगी। इसके लिये मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष अनुमति दी गई है।
    कम्पनी ने निर्णय लिया है कि विद्युत अधिनियम की धारा अंतर्गत न्यायालय में लम्बित प्रकरणों में समस्त घरेलू, कृषि, ग्रामीण क्षेत्र के 5 किलोवॉट भार तक के गैर-घरेलू उपभोक्ता तथा ग्रामीण क्षेत्र के 10 अश्व-शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को कम्पनी द्वारा आंकलित कुल बकाया राशि में 30 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके लिये शर्त यह है कि आरोपी उपयोगकर्ता अथवा आरोपी बिजली उपभोक्ता कुल बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करता है तो सिविल दायित्व में 30 प्रतिशत की छूट का पात्र होगा। कम्पनी ने ऐसे उपयोगकर्ताओं तथा उपभोक्ताओं से मेगा अदालत का लाभ उठाने की अपील की है, जिनके परिसर में बिजली चोरी अथवा अवैध विद्युत उपयोग के प्रकरण, जो धारा-135 तथा 138 के अंतर्गत विभिन्न न्यायालय में लम्बित हैं।

Tuesday, February 26, 2013

भोपाल से पकड़ाए मोबाइल चोर
30 हजार से अधिक का माल जब्त

सीहोर। राजधानी से सीहोर आकर मोबाइल की दुकान पर चोरी अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है।
ज्ञातव्य है पिछले पखवाड़े स्थानीय बडिय़ाखेड़ी तिराहे पर स्थित मानसी मोबाइल कलेक्शन पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवाओं को पुुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय शहबाज खां आत्मज मैराज खान निवासी नारियल खेड़ा भोपाल तथा 20 वर्षीय आरिफ आत्मज सन्नी खां निवासी नादानी चायनी कालापीपल है। इनमें से शहबाज खां भोपाल की सत्यम हायरसेकेंडरी स्कूल में कक्षा बारहवीं का छात्र है  जिसकी एक मार्च से परीक्षा प्रारंभ होना है पर पुलिस ने उन्हें भोपाल से पकड़ लिया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब बारह मंहगे मोबाइल, बीस चार्जर, एक एलसीडी मानीटर और कई सारी ऐसेरीज करीब तीस हजार रुपए मूल्य का माल जब्त किया है। इन आरोपियों द्वारा फिलहाल मानसी मोबाइल कलेक्शन से चोरी करना स्वीकार किया है। इनसे अन्य चोरियों की पूछताछ की जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस कप्तान केबी शर्मा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक रमेश सिंह आष्टा, प्रधान आरक्षक मेहरबान सिंह, संतोष सोनी, संजय कुमार द्वारा महती भूमिका का निर्वहन किया गया है।
टावर लोकेशन से
पकड़ाए चोर

सीहोर। पुलिस द्वारा इन चोरों को पकडऩे में काफी मशक्कत करनी पड़ी इन चोरों ने दुकान से चुराए गए मोबाइल का उपयोग किया था जिससे उन्हें टावर लोकेशन पर पकड़ा जा सका।
तीन दिन तक पुलिस भोपाल में रही
सीहोर। कोतवाली पुलिस इन चोरों को पकडऩे के लिए लगातार तीन दिन तक राजधानी में रही। एएसआई रमेश सिंह सहित पूरी टीम इन पर निगाहें रखी रही पर लोकेशन में आने के बाद यह गायब हो जाते थे।
महिला पुलिस की भी मदद ली गई
सीहोर। कोतवाली पुलिस द्वारा इन पर जाल बिछाने के लिए महिला पुलिस का भी सहयोग लिया गया उससे बातचीत कर यह लोग आखिरकार पुलिस की गिर त में आ ही गए पुलिय पूछताछ कर रही है।
6 सौ का बतख, 4 सौ की
चीनी मुर्गी बेचते तीन धराए

सीहोर। मंगलवार की दोपहर में शहर में छह सौ रुपए में बतख और चार सौ रुपए की चीनी मुर्गी बिकी, वनविभाग के अमले को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके  द्वारा इस कारोबार में लिप्त तीन लोगों को पकड़ कर सारा माल जब्त कर लिया गया। विभाग द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
    प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर को स्थानीय पटवारी कालोनी के निकट तीन लोगों द्वारा छह सौ रुपए में बतख और चार सौ रुपए में चीनी मुर्गी बेची जा रही थी, इन लोगों द्वारा बतख को नाली किनारे छोड़ दिया गया था जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई थी करीब दो दर्जन से अधिक बतख और चीनी मुर्गी बेच भी दी गई। बताया जाता है कि इनके इस कारोबार के चलते कुछ लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, करीब एक घंटे बाद विभाग का अमला आया और इनसे पूछताछ की तो यह संतोषजनक सवाल का जवाब नहीं दे पाए जिस पर इनके पास से बतख और चीनी मुर्गी जब्त कर ली गई बताया जाता है कि इन तीनों को अभी पूछताछ के लिए विभाग ने अपने पास ही रखा है, यह तीनों लोग इलाहाबाद के रहने वाले है। वन विभाग के रेंजर अब्दुला खान ने बताया कि इन तीनों से पूछताछ की जाकर राजधानी में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है उनके मार्ग दर्शन के बाद कार्रवाई की जाएगी। रेंजर श्री खान ने बताया कि प्रजाति को लेकर भ्रम बना हुआ है कुछ प्रजाति को लायसेंस प्रदान करने की प्रक्रिया है इसलिए जांच की जा रही है।

Monday, February 25, 2013


धरना देकर आक्रोश प्रकट किया
सीहोर। सोमवार की दोपहर में पुलिस उस समय मुसीबत में फंस गई जब संत रविदास जयंती पर समाजिक बंधुओं द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा को  रोक कर उनसे डीजे की परमिशन मांगी गई जिसके कारण सामाजिक बंधुओं में आक्रोश पनप गया और शोभायात्रा को रोककर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया।
सोमवार की दोपहर को संत श्री रविदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही थी जिसमें डीजे भी शामिल था जिसकी धुन पर सामाजिक बंधु  थिरकते हुए चल रहे थे। बताया जाता है कि जब यह शोभायात्रा कोतवाली चौराहे पर पहुंची तो वहां पुलिस जवानों द्वारा रोक कर डीजे की परमिशन मांगी गई पुलिस के दखल को देख डीजे बजाने वाले भाग खड़े हुए पुलिस के रवैये से नाराज होकर समाजिक बंधुओं द्वारा नारेबाजी प्रारंभ कर दी गई जिसके कारण पुलिस हैरान हो गई यही नहीं इनके द्वारा कोतवाली से थोड़ी दूर पर ही सड़क पर विरोध स्वरुप धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया, इस विरोध के बीच में कुछ आयोजकों द्वारा डीजे की परमिशन भी दिखा दी गई जिससे पुलिस की मुसीबत और भी बढ़ गई परिणाम स्वरुप बात ्रबिगडऩे लगी सामाजिक बंधुओं का कहना था कि पुलिस ही डीजे वालों को लेकर आए आयोजक की बात सही होने के कारण पुलिस द्वारा ही डीजे वालों को लाया गया तब जाकर शोभायात्रा दोबारा प्रारंभ हो सकी और पुलिस ने चैन लिया।
महाजनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज संत श्री रविदास जयंती पर महान संत को श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए प्रदेशव्यापी महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। ''महाजनसंपर्क'' अभियान आज से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक चलेगा। भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संत श्री रविदास जयंती पर संत श्री रविदास जी के चित्र पर पूजन-अर्चना के बाद महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश से वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री सरिता देशपांडे विशेष रुप से पधारी थी।  कार्यक्रम मेें विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व विधायक मदन लाल त्यागी सहित अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के उपरांत नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाया।
विधि विधान से विराजे भगवान
सीहोर। सोमवार की दोपहर को स्थानीय सिंधी कॉलोनी मैदान पर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास सबनानी, साबू रिझवानी, खुशीराम, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर विशेष रुप से उपस्थित थे।
    सिंधी कालोनी मैदान में नवनिर्मित मंदिर में सोमवार को भगवान श्री झूलेलाल जी, शिव परिवार, संत सतरामदासजी, अमर शहीद संत कंवरराम साहेब, संतश्री आसूदाराम जी, संत बाबा हरदास राम जी साहेब तथा संत हिरदाराम जी की प्रतिमा पूर्ण विधि विधान के साथ स्थापित की गई। प्रतिमा स्थापना राजधानी से पधारे जयमहाराज द्वारा तीन दिन में संपन्न कराई गई।
    सोमवार की दोपहर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य एक श्रेष्ठ कार्य है जिसके लिए समाज बधाई का पात्र है। नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने पूरे सिंधी समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह अनुकरणीय कार्य है। समाज सेवी भगवान दास सबनानी ने कहा कि यह भव्य मंदिर निर्माण समाज की एकता का प्रतीक है। साबू रिझवानी ने कहा कि समाज को इसी तरह के कार्य करते रहना चाहिए। इससे पहले अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष रमेश आहूजा को सम्मानित किया गया। भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा में सेवा देने वाले महेश आहूजा भोपाल का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।

Sunday, February 24, 2013

मोबाइल की बैटरी फटने से तीन बच्चे घायल, 1 गंभीर
सीहोर। निकटवर्ती ग्राम मूडंलाकला में रविवार की दोपहर में एक मोबाइल की बैटरी फट जाने से तीन बच्चे घायल हो गए है जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर करीब तीन बजे सीहोर के निकटवर्ती ग्राम मूडंला कला निवासी खलील खां का दस वर्षीय पुत्र शाहिद तथा 6 वर्षीय पुत्र ताहिर अपने दोस्त 6 वर्षीय उमर आत्मज हुसैन के साथ खेलने के लिए खेत पर गए थे। रोजाना खेत पर खेलने जाने वाले इन बच्चों के साथ कोई हादसा हो सकता है यह परिजनों की कल्पना में भी नहीं था।
    बताया जाता है कि इन दोनों परिवारों के घरों से खेत काफी दूरी है  बताया जाता है कि बच्चों के हाथ में कुछ फटने की जानकारी जैसे ही मिली वैसे ही ग्रामीणों में हड़कम्प की स्थिति बन गई सभी के सभी खेत की ओर दौड़े बच्चों को लहुलुहान अवस्था में देख रोंगटे खड़े हो गए। बताया जाता है कि शाहिद गंभीर रुप से घायल हुआ है उसके हाथों की दो उंगुली आधी रह गई जबकि ताहिर और उमर भी घायल हो गए है। फिलहाल इन तीनों घायल शाहिद, ताहिर और उमर द्वारा जो पुलिस और परिजनों को बताया गया उसके अनुसार इनको गांव के घूड़े से मोबाइल की बैटरी मिली थी जिसे वो खेलने के लिए उठा कर ले गए जब वो खेल रहे थे तभी बैटरी अचानक धमाके के साथ फट गई जिससे यह झुलस गए।
डरे हुए है बच्चे
सीहोर। रविवार की दोपहर में हुए इस हादसे से तीनों बच्चे बुरी तरह डर गए है यही कारण है कि वो बताने में घबरा रहे है और धमाके का असर उनके दिमाग पर इतना गहरा है कि वो थोड़ी थोड़ी देर बाद अलग बात बता रहे है। 
पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है
सीहोर। ग्राम मूडंलाकला में हुए इस सनसनीखेज हादसे के बाद पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। तीनों घायलों द्वारा फिलहाल जो बातें बताई गई है उसके आधार पर जांच करने के लिए टीआई सूर्यकांत अवस्थी पुलिस बल के साथ गांव गए है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चों को मोबाइल के साथ बैटरी मिली थी या फिर खाली बैटरी मिली थी खाली बैटरी फट कैसे गई या उसके साथ बच्चों ने बिजली का तार वगैरहा जोडऩे का प्रयास किया है। पुलिस का कहना है कि जांच में खुलासा होगा।
गुटों में नजर आई कांग्रेस
सीहोर। केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस नेता आज एक बार फिर अपने परम्परागत गुटबाजी के अंदाज में नजर आए। हाइवे पर उनके स्वागत की होड़ तो दिखाई दी पर सभी अपने अपने गुटों के साथ खड़े नजर आ रहे थे।
    केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार की सुबह सीहोर हाइवे से निकल रहे है इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार से ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल देखा जा रहा था। रविवार की सुबह सुबह कांग्रेस नेताओं ने हाइवे पर अपने अपने समर्थकों के साथ खड़ा होना शुरु कर दिया था,अमलाहा पेट्रोल पंप से लेकर सीहोर सैकड़ा खेड़ी जोड़ तक कई कांग्रेस नेता अपने अपने समर्थकों के साथ अलग खड़े थे। करीब आधा दर्जन स्थानों पर नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया का स्वागत कर फोटो खिचंवाया चूंकि सिंधिया जल्दी में थे इसलिए उन्होंने कहीं अधिक समय नहीं दिया उनकी कार कांग्रेस का झंडा देखकर रुकती रही और नेता कार्यकर्ता आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत करते रहे, कुल मिलाकर हमेशा की भांति आज भी कांग्रेस नेता अलग अलग दिशाओं में खड़े हुए नजर आए।
जब नारे भाजपा के मंत्री के लिए लगा दिए गए
सीहोर। रविवार की सुबह हाइवे पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने के लिए मौजूद कांगे्रस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जल्दबाजी में भाजपा के मंत्री के लिए जिंदाबाद के नारे लगा दिए, दरअसल हुआ यूं कि सभी लोग श्री सिंधिया का इंतजार कर रहे थे तभी दूर से बत्ती वाली गाड़ी आती दिखाई दी तो उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर दी, इस आतिशबाजी और नारे बाजी के शोर में गाड़ी जब तेजी से निकली तो पता चला कि यह तो भाजपा के मंत्री जी थे बस फिर क्या था फूट पड़े हंसी के फव्वारे..
जिनके साथ फोटो खींच गए वे खुश थे...
सीहोर। हाइवे पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने एकत्रित हुए कांग्रेस नेता उनके जाने के बाद अपने फोटो देखते नजर आए जिनके साथ फोटो खींच गया वो खुश थे शेष..
परमात्मा के प्रति प्रेम जरुरी है
श्यामपुर/दोराहा। इस संसार में प्रत्येक मनुष्य को उसके कर्मो के आधार पर ही फल मिलता है। भक्ति, ज्ञान, बैराग्य और सत्संग के बिना मोक्ष मिलना बड़ा कठिन होता है। भागवत कथा मनुष्य के जीवन का मुख्य आधार व सार है। भागवत कथा हमें अहिंसा करना सीखाती है। हर जीव में आत्मा है। उसके अंदर जीवन है, इसलिए हिंसा का रास्ता त्याग कर हमें अंहिसा का रास्ता पकडऩा चाहिए।
     उक्त उद्गार मानस प्रचार समिति और बजरंग वाहिनी के तत्वावधान जारी श्री मदभागवत कथा में  विधायक रमेश सक्सेना के गृह ग्राम बरखेड़ा हसन में अंतर्राष्ट्रीय संत डा. रामकमलदास वेदान्ती महाराज ने यहां पर बड़ी संख्या में कथा का श्रवण करने आए श्रद्धालुओं से कही।
    महाराज श्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत ज्ञान का अपूर्व भण्डार है तथा इसमें भारतीय संस्कृति के समस्त गुणों का समावेश है एवं ज्ञान और बैराग्य दोनो का समन्वय है। इसे सुनने वाला न केवल पुण्य पाता है बल्कि उसके सभी पापों का क्षय होता है, इसलिए हमें कथा को नियमित रूप से श्रवण करना चाहिए तथा उसका मनन करना चाहिए।
होता है जीवन का उद्धार
महाराज श्री ने कहा कि इस कलियुग में सत्संग का बड़ा महत्व है, सत्संग से न केवल ज्ञान मिलता है बल्कि जीवन का उद्धार भी होता है। अत:  हमें अच्छे लोगों का सत्संग करना चाहिए, गुरू के महत्व को समझाते हुए बाल व्यास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरू अवश्य होना चाहिए। वह न केवल व्यक्ति के जीवन को संवारता है अपितु उसके जीवन में आनंद की सृष्टि करता है, परन्तु यह आवश्यक है कि गुरू का चयन सोच-विचारकर व परखकर करना चाहिए।
परमात्मा के प्रति प्रेम जरूरी
परमात्मा के प्रति प्रेम जरूरी है। उससे भक्ति होती है। भक्ति का तात्पर्य है अनन्य प्रेम, एक ऐसी दीवानगी कि जिससे प्रेम है उसके बिना, उसका विरह अच्छा नहीं लगता। निश-दिन, हर पल उसका पूरे ध्यान से मनन करना ही भक्ति है। जिससे प्रेम है, उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहना ही भक्ति है और ऐसी भक्ति बिना जाने, समझे नहीं होती।

Saturday, February 23, 2013

संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान
सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष व सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज आज सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ओला प्रभावित गांव खांडाबड पहुंचे और ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस हुई ओला वृष्टि से आदिवासी बाहुल्य गांव खांडाबड में लगभग शतप्रतिशत फसलें प्रभावित हुई तथा कृषकों को भारी नुकसान हुआ। इस निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कापोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री रवि मालवीय, श्री वीरसिंह चौहान, श्री अनारसिंह राजपूत, श्री आजाद सिंह राजपूत, श्री सुभाष पंजाबी, सरपंच श्रीमती प्रज्ञा राकेश सिंह, श्री माधो सिंह, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री के.बी.शर्मा सहित अन्य शासकीय अधिकारी - कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण साथ थे।

अब दस हजार रूपये प्रति हैक्टेयर की दर से राहत राशि मिलेगी

    इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष से प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति होने पर 8 हजार 500 रूपये के स्थान पर दस हजार रूपये प्रति हैक्टेयर की दर से राहत राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुसीबत में हिम्मत न हारें संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि ओला प्रभावित कृषकों से ऋण वसूली स्थगित रखी जाएगी तथा अल्पकालीन ऋण को मध्यकालीन ऋण में बदला जाएगा तथा ब्याज का भुगतान सरकार करेंगी। साथ ही बिजली के बिल की वसूली भी स्थगित रखी जाएगी आधा बिल सरकार भरेगी तथा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम के तालाब का गहरीकरण एवं नहरों का सीसी करण किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि पीडित कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें तथा ग्रीष्मकालीन फसलों की संभावना तलाशे। इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपनी सहानुभूति प्रगट करते हुए कहा कि सरकार हरसंभव सहायता आप लोगों को उपलब्ध कराएगी। 


गृह मंत्री श्री गुप्ता सीहोर आएंगे
सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    प्रदेश गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता रविवार 24 फरवरी,13 को सीहोर आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
    जारी दौरा कार्यक्रमानुसार गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12.45 बजे सीहोर आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे वे अपरान्ह 1.30 बजे सीहोर से राजगढ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीहोर में अन्त्योदय मेला आयोजित
हजारों हितग्राही लाभान्वित - अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    सीहोर जिला मुख्यालय स्थित आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में आज अन्त्योदय मेला आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हितग्राहियों को शासकीय की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी संपन्न हुआ। सांसद श्री कैलाश जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित अंत्योदय मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता विधायक श्री रमेश सक्सेना ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर, जनपद पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती संतोष कुंवर चंदेल मौजूद थी। इस मौके पर कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, जिला पंचायत सीईओ श्री बी एस जामोद, सहायक कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसडीएम श्री ह्मदेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनपद पंचायत सीहोर की उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गौतम, मंडल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
प्रदेशवासियों को मिल रहा लाभ
    अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए सांसद श्री कैलाश जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी के साथ आमजन की सेवा कर रही है। जो कार्य बीते पचास सालों में नहीं हुए वे आठ बरस में हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं अन्य प्रदेशों के लिए मॉडल बनी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई युवा स्वरोजगार योजना की घोषणा की है। सांसद श्री जोशी ने मेले के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में इसी तरह के अंत्योदय मेलों के माध्यम से प्रदेशवासियों को लाभांवित किया जा रहा है।
परोपकार की भावना
    विधायक श्री रमेश सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबसे प्रदेश की बागडोर सम्हाली है प्रदेश की तरक्की और जनकल्याण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। सरकार की बेहतर नीतियों के चलते आज प्रदेश में विकास की बयार बह रही है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परोपकार की भावना से किए जाने वाले कार्यो में सफलता मिलना तय है और सरकार इसी भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने मेला आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा
    जन समूह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान अंत्योदय मेले के जरिए समाज की अंतिम पक्ति के अंतिम व्यक्ति की सेवा कर पं.दीनदयाल उपाध्याय के स्वप्न को साकार कर रहे हैं। जनहित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सही मायने में सेवा की है। दूरस्थ अंचलों में बसे ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर ने भी संबोधित कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले में आए ऐसे हितग्राही जो शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं उनके आवेदन प्राप्त करें और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाएं।
बडी संख्या में हितग्राही लाभांवित
    जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.एस.जामौद ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि अंत्योदय मेले में 7 करोड 81 लाख 21 हजार रूपये की लागत से पूर्ण किए गए 154 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 22 करोड 54 लाख की लागत वाले 234 कार्यों का शिलान्यास कर इनकी आधारशिला रखी गई।
 
जनपद पंचायत सीहोर क्षेत्र के 68 हजार 873 हितग्राहियों को चिन्हांकित कर शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित किया गया। इसके तहत 70 करोड 52 लाख 87 हजार रूपये की राशि के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाया गया। मेले में नि:शक्तजनों को ट्रायसिकल का वितरण किया गया। एक बेटी के बाद ऑपरेशन कराने वाले दम्पत्तियों श्रीमती मधु कैलाश कुमरे और श्रीमती रेखा महेश का शाल श्रीफल भेंट कर बेटी दम्पत्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
विकास दर्पण का विमोचन
    सांसद श्री कैलाश जोशी, विधायक श्री रमेश सक्सेना सहित अतिथियों द्वारा विकास पर केन्द्रित पुस्तिका विकास दर्पण का विमोचन किया गया। कलेक्टर की पहल पर तैयार की गई पुस्तिका में ग्राम पंचायतों की मूलभूत एवं महत्वपूर्ण जानकारी सहित शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी संकलित की गई है।
वर-वधु को आशीर्वाद
    सांसद श्री जोशी सहित अतिथियों ने नव युगल दम्पत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। अंत्योदय मेले के साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह में 20 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति से संपन्न हुआ। इनमें 13 जोड़े अन्य पिछडा वर्ग और 7 जोड़े अनुसूचित जाति वर्ग के शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप चौहान ने किया तथा जनपद पंचायत के सीईओ श्री आशीष खरे ने आभार व्यक्त किया।
-
बुधनी में अन्त्योदय मेला 26 को
मेले के साथ ही रोजगार मेले एवं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन

सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    जिले के बुधनी विकासखंड मुख्यालय पर 26 फरवरी, 13 को बुधनी स्थित दशहरा मैदान में अन्त्योदय  मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 18 कंपनियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा केवल आदिवासी बेरोजगारों के लिए आयोजित रोजगार मेले में 6 कंपनियों द्वारा आदिवासियों के रोजगार संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।  कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने क्षेत्र के अधिकतम हितग्राहियों को को अन्त्योदय मेले का लाभ दिलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
    अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को जिन कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाएगा उनमें दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजनांतर्गत पंजीयन कार्ड, राज्य बीमारी सहायता निधि, जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभ प्रदाय किया जाएगा।

    इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना और गांव की बेटी योजना, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीयन लंबित सुविधाओं का प्रदाय,नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, मानसिक मंदबुद्धि / बहुविकलॉग हितग्राहियों को आर्थिक सहायता योजना और नि:शक्त छात्रवृत्ति योजना, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कपिलधारा उप योजनांतर्गत डीजल/पंपों का प्रदाय और सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा म.प्र.मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं रिक्शा चालक योजनांतर्गत पंजीयन एवं लंबित सुविधाओं का प्रदाय, मुख्यमंत्री शहरी कामकाजी महिला कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन और हाथ ठेला, रिक्शा प्रदाय, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि उपकरण, पौधे, बीज का वितरण और मुख्यमंत्री हम्माल / तुलावटी कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन किया जाएगा।
    श्रम विभाग द्वारा म.प्र. भवन संनिर्माण कामगार मण्डल के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं सुविधाओं का प्रदाय और श्रमिक कार्ड का वितरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय और राशन कार्ड प्रदाय, जन शिकायत निवारण विभाग द्वारा सभी प्रकार की शिकायतों का पंजीयन एवं समय सीमा में निराकरण, राजस्व विभाग द्वारा खसरा नकल और बही (ऋण पुस्तिका) का प्रदाय, पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनांतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति, विद्युत विभाग द्वारा नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन योजना, शिक्षा विभाग / उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मेधावी छात्रवृत्ति / प्रोत्साहन राशि का वितरण, खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी खिलाडि़यों को प्रोत्साहन एवं सम्मान, समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक / क्षेत्रीय बैंक द्वारा किसानों को ऋण वितरण तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, रेशम, हाथकरघा, हस्तशिल्प तथा तकनीकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
-

Friday, February 22, 2013


कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
भागवत कथा जीवन का आधार व मूल सार है-अंतर्राष्ट्रीय संत डा. रामकमलदास वेदान्ती

दोराहा। भागवत कथा का मूल मंत्र सच्चाई, सद् कर्म और नेक राह पकडऩा होता है। जो सच्चे मार्ग से भटक जाता है वह सही राह पर आने में थोड़ा विचलित होता है। इसीलिए भी से व्यक्ति को भागवत कथा ही सही रास्ता दिखाती है। तब तक काफी देर हो चुकी होती है। भागवत कथा जीवन का आधार व मूल सार है। उक्त उद्गार मानस प्रचार समिति और बजरंग वाहिनी के तत्वावधान में लगातार 33 वें वर्ष धार्मिक आयोजन के तहत श्री मदभागवत कथा के प्रथम दिवस शुक्रवार को विधायक रमेश सक्सेना के गृह ग्राम बरखेड़ा हसन में अंतर्राष्ट्रीय संत डा. रामकमलदास वेदान्ती महाराज ने यहां पर बड़ी सं या में कथा का श्रवण करने आए श्रद्धालुओं से कही। शुक्रवार को भागवत कथा के आरंभ के पहले एक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी सं या में श्रद्धालु शामिल थे। वही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले दोराहा जोड़ से एक भव्य विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें आसपास के ग्रामीण जन बड़ी सं या में शामिल थे.दोराहा जोड़ से महाराजश्री को भव्य और विशाल शोभायात्रा के साथ ग्राम-बरखेड़ाहसन कथा स्थल तक लाया गया। मार्ग में दोराहा, खाईखेड़ा, अहमदपुर तथा बरखेड़ाहसन में स्वामीजी का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
संत श्री ने कहा कि बुरी आदतों का त्यागकर जीवनकाल में शाश्वत सुख का आनंद भागवत कथा में वर्णित तथ्यों का अनुसरण कर ही प्राप्त किया जा सकता है। कथा के श्रवण से लोगों के दिल के अंदर का विकार दूर होता है। आज मनुष्य भौतिक सुख प्राप्त करने में इस कदर उलझे हैं कि सृष्टि की रचना करने वालों को ही भूल गए हैं। भागवत कथा से धर्म एवं ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ती है। आपसी भाईचारा अमन चैन का माहौल बनता है। इसलिए हमें कथा का श्रवण करना चाहिए।
शुक्रवार को भागवत कथा के दौरान प्रमुख रूप से विधायक रमेश सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र सक्सेना, मार्केटिंग अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, नारायण दांगी, हेम सिंह ठाकुर, परमान्द मीणा, धर्मेन्द्र बैरागी, बलराम सिंह कुशवाहा, संतोष शर्मा पत्रकार आदि शामिल थे।
उमड़ा जन सैलाब
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदीप सक्सेना मुन्ना भाई ने बताया शुक्रवार को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी सं या में श्रद्धालु शामिल थे। पहले दिन कथा कलश यात्रा आदि के कारण दोपहर डेढ़ बजे से आरंभ की गई। लेकिन शनिवार से दोपहर बारह बजे से कथा आरंभ की जाएगी। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से कथा का श्रवण करने की अपील की है।

 कालेज में पहुंची 108
सबके लिए है 108-शैलेश शर्मा

सीहोर। वर्तमान में जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आपातकालीन वाहन सेवा 108 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सड़क हादसों और अन्य घटनाओं में पीडि़त लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। पिछले कई दिनों में इस सेवा ने कई लोगों को जीवन दिया है. यह सेवा तत्काल सेवा है। उक्त विचार सतसांई कालेज में आयोजित 108 के कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद बड़ी सं या में विद्यार्थियों से कही। कार्यक्रम के दौरान 108 के सुपरवाइजर शैलेश शर्मा ने व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ.मुकेश दांगी, जितेन्द्र धनवाल, पायलेट मनोज सूर्यवंशी विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर यहां पर कार्यक्रम में मौजूद कालेज की सीईओ नेहा जैमिनी ने बताया कि आपात कालीन वाहन ने कई जिंदगियों को बचाया और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में पहुंचाया है। चिकित्सा, पुलिस तथा अग्नि दुर्घटना से संबंधित आपातकालीन सेवा के लिए केवल 108 डॉयल करना काफी है। यह टोल फ्री न बर है और इसे बिना एसटीडी कोड के लैण्डलाइन और मोबाइल दोनो से डायल किया जा सकता है।  इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने आपातकालीन वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान कालेज के प्रिंसपल जीआर सिलोकर, मनोज दीक्षित मामा, मनीष राठौर और मुकेश तिवारी आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री आज जिले के भ्रमण पर
सीहोर : 22 फरवरी, 2013  
    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 23 फरवरी,13 को बुधनी तहसील के ग्राम खांडाबड आएंगे। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज भी खांडाबड आएंगी।
    जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  शनिवार 23 फरवरी को प्रात: 9.05 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 9.25 बजे ग्राम खांडाबड आएंगे और ओला प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा करेंगे। वे पूर्वान्ह 10.25 बजे ग्राम खांडाबड से रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम मंजुसखुर्द के लिए प्रस्थान करेंगे।

रिजर्व श्रेणी के हज आवेदकों को मूल पासपोर्ट के साथ दो फोटोग्राफ देना जरूरी
सीहोर : 22 फरवरी, 2013  
    हज-2013 में रिजर्व श्रेणी में आवेदन करने वाले हज आवेदकों को अपने मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के कवर के ऊपरी हिस्से पर व्हाईट बैक ग्राउण्ड के 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफस आवश्यक रूप से लगाना होगा। पासपोर्ट की एक छायाप्रति हज आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगी। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि सामान्य श्रेणी के हज आवेदक अपने आवेदन के साथ अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की 2 छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें। कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल में हज आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2013 है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 तथा 2538039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेगी 50 हजार की राशि

सीहोर : 22 फरवरी, 2013  
    प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन स्वरूप महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। प्रोत्साहन स्वरूप विद्यार्थी को 50 हजार रुपये की राशि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा दी जायेगी।
    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2012 में इस योजना की घोषणा की थी। योजना में आई.टी.आई., एम्स, क्लेट एवं एन.डी.ए. की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी को इन शैक्षणिक संस्थाओं में उत्तीर्ण होने के बाद इसकी सूचना अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय को देनी होगी। इस योजना में लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना आवश्यक है। इसके लिए अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय विभाग द्वारा पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए लागू नियम के अनुसार निर्धारित की गई है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।

एक आदतन अपराधी जिला बदर
सीहोर : 22 फरवरी, 2013
     सीहोर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत ने एक आदतन अपराधी को एक वर्ष के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। 
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5  (क) (ख) के अंतर्गत भूपेन्द्र जाट वल्द बाबूलाल जाट उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हालियाखेडी थाना नसरूल्लागंज जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ जिलों की राजस्व सीमाओं से एक साल के लिए निष्कासित कर दिया है। गौरतलब है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है और इसका समाज में इतना आतंक है कि लोग इसके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत ने जिला बदर की कार्यवाही की है।  

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत बैष्णोदेवी और जगन्नाथपुरी की यात्रा
सीहोर : 22 फरवरी, 2013
    मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 12 मार्च,13 को वैष्णोदेवी और 30 मार्च,13 को जगन्नाथपुरी के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी। जिले से 390 तीर्थयात्री वैष्णोदेवी तथा 154 तीर्थयात्री जगन्नाथपुरी की यात्रा पर जाएंगे।
    अपर कलेक्टर विकास श्री बी एस जामोद ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तीर्थदर्शन यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने पूर्व में तीर्थयात्रा के लिए आवेदन प्रंस्तुत किए हैं और अभी तक तीर्थयात्रा नहीं की है उन्हें पुन: आवेदन करने की जरूरत नहीं है और उनसें केवल यात्रा पर जाने की सहमति ली जाएगी। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने योजनान्तर्गत तीर्थयात्रा कर ली है उनसे दोबारा आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे, क्योंकि इस योजना का लाभ जीवन काल में एक बार ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि बैष्णोदेवी की यात्रा के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 मार्च तथा जगन्नाथपुरी के लिए 21 मार्च,13 निर्धारित की गई है। वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सूची 3 मार्च एवं जगन्नाथपुरी जाने वाले तीर्थयात्रियों की सूची 22 मार्च,13 की शाम 4 बजे तक एक्सलशीट पर तैयार कर ई-मेल एवं विशेष वाहक के हस्ते हॉर्ड कापी एवं सीडी के साथ जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। तीर्थ यात्रा संबंधी आवश्यक जानकारी संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ अथवा नगरीय क्षेत्र के सीएमओ से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
पीजी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित
सीहोर : 22 फरवरी, 2013
     चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आज दौड़, गोला एवं भाला फेंक, ऊंची एवं लम्बी कूद की वार्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर शैक्षणिक स्टॉफ की म्यूजिकल चैयर रेस प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। क्रीडा प्रभारी  डॉ. रश्मि केला होलानी तथा खेल समिति संयोजक डॉ. एन एम कुरैशी के मार्गदर्शन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में करीब दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य डॉ. जी डी सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एम एस राठौर सहित कॉलेज का स्टॉफ, क्रिकेट खिलाडी निखिल कुईया एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 
प्रतियोगिता परिणाम

    छात्र एवं छात्रा वर्ग 100 मीटर दौड     मनोज मालवीय प्रथम, दीपक पटेल द्वितीय और जतिन कुंवर वर्मा तृतीय, बालिका वर्ग में कोमल वर्मा प्रथम, अपूर्वा चन्द्रवंशी द्वितीय और अर्चना छाया तृतीय, 200 मीटर दौड मनोज मालवीय प्रथम, रेल सिंह द्वितीय और बबलू सल्लाम तृतीय, छात्राओं में कोमल वर्मा प्रथम, नेहा कुशवाह द्वितीय और अपूर्वा चन्द्रवंशी तृतीय। 400 मीटर दौड दीपक पटेल प्रथम, वीरेन्द्र सोलंकी द्वितीय और कमल सेन तृतीय, छात्राओं में कोमल वर्मा प्रथम, अनिता नागेश्वरी द्वितीय और द्रौपदी राजपूत तृतीय। 800 मीटर दौड सुनील कुमार राठौर प्रथम, योगेश राठौर द्वितीय और वीरेन्द्र सोलंकी तृतीय, छात्राओं अनिता नागेश्वरी प्रथम, रति शर्मा द्वितीय और रेखा चौहान तृतीय तथा 1500 मीटर दौड छात्रवर्ग में सुनील परमार प्रथम, कमल सेन द्वितीय और दशरथ सूर्यवंशी तृतीय स्थान पर रहें। इसी तरह गोला फेंक प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में कोमल वर्मा प्रथम, रेणुका राठौर द्वितीय और मुक्ता शर्मा तृतीय तथा छात्र वर्ग में ललित वर्मा प्रथम, जतिन वर्मा द्वितीय और राहुल राठौर तृतीय स्थान पर रहे।


Thursday, February 21, 2013

सीएमओ सहित कर्मचारियों के सस्पेंड पर लगाई मोहर
नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न

 सीहोर। गुरुवार को नगर पालिका परिषद की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष रुप से विधायक रमेश सक्सेना उपस्थित हुए।
    नगर पालिका परिषद की बैठक में आज तत्कालीन सीएमओ डीएस परिहार, कर्मचारी देवेन्द्र चौहान, पीएचई के तारे बाबू, नगर पालिका सीहोर में पदस्थ हरिराम सिंह दाऊ द्वारा पिछले वर्षों में की गई लापरवाही और आर्थिक अनियमित्ताओं को लेकर उन्हें सस्पेंड
करने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। यहां  पर महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि तत्कालीन सीएमओ डीएस परिहार के कार्यालय में ही उपरोक्त आर्थिक अनियमित्ता की शिकायत उजागर हुई थी और उसकी फाइल भी तैयार की गई थी जिसको लेकर लंबे समय से यह मामला लंबित चल रहा था उसी को लेकर इन सभी को सस्पेंड करने की कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया फिलहाल सीहोर में दाऊ को छोड़कर सभी अन्यत्र जगहों पर कार्य कर रहे है। श्री परिहार वर्तमान में बालाघाट सीएमओ के रुप में कार्यरत है। इसके अलावा आज की बैठक में पेयजल के साठ लाख रुपए, डीजल के बारह लाख तथा बिजली के समान की खरीदी के नौ लाख पचास हजार रुपए के भुगतान का प्रस्ताव भी पारित किया गया। आज की बैठक में कांग्रेस की ओर से हमेशा की भंाति अशफाक खां द्वारा विरोध प्रकट करते हुए कहा गया कि जब पूर्व में ही खरीदी हो चुकी है तो बैठक में औपचारिकता क्यों की जा रही है, इसी क्रम में कांग्रेस पार्षद पवन राठौर द्वारा भी भुगतान का विरोध प्रकट किया गया।
भेडि़ए का आंतक, जागकर गुजारी रात
सीहोर। बुधवार की रात नसरुल्लागंज के ग्राम धौलपुर में एक भेडि़ए ने आंतक का वातावरण निर्मित कर दिया, उसके हमले से तीन लोगों के घायल होने का समाचार है जबकि एक बकरी के मारे जाने तथा एक गाय के घायल होने की भी खबर है।
    प्राप्त जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज के ग्राम धौलपुर में बुधवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे गांव के ही अनुसूचित जाति के कैलाश के घर में भेडिय़ा घुस आया और कैलाश सहित उसके भाई श्रीराम तथा माता गंगा बाई पर हमला कर दिया, बताया जाता है कि जिस समय यह हमला किया उस समय यह सभी लोग सो रहे थे सबसे पहले भेडि़ए ने 75 वर्षीय गंगा बाई पर हमला किया उन्हें ही सर्वाधिक लहुलुहान कर दिया उनके दोनों हाथों तथा पैरों  को नोंच लिया इसके अलावा कैलाश और श्रीराम के हाथ पैर पर काट लिया, इनकी चीख पुकार सुन अन्य गांव वाले भी जाग गए जब तक वे आते तब तक भेडिय़ा एक बकरी को अपना शिकार व एक गाय को भी घायल कर चुका था जिसको लेकर गांव में दहशत का वातावरण बन गया सारी रात ग्रामीण हाथों में लाठिया लेकर आग तापते हुए नजर आए, इन घायलों को एम्बूलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, ग्रामीणों ने पूरी रात सजग होकर निकाली और सूर्य उदय के बाद ही उनमें जान आई
शिविर से चमका गांव
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नूतन स्कूल के विद्यार्थी पहुंचे ग्राम सेवनिया

सीहोर। निकटवर्ती ग्राम सेवनिया में गुरुवार से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें नूतन स्कूल के करीब दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर गांव को चमकाने में महत्पूर्ण भूमिका का निर्वहन किया, पहले दिन विद्यालय परिसर की सफाई की गई।
इस सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर गांव के सरपंच विष्णु प्रसाद मेवाड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राकेश वर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे। शिविर में नूतन स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, व्यवस्थापक मुकेश बैरागी, हरिओम पंवार आदि विशेष रुप से उपस्थित होकर कार्य अंजाम दिला रहे है।

सीहोर में अन्त्योदय मेला तेईस को
सीहोर : 21 फरवरी, 2013  
    सीहोर जिला मुख्यालय स्थित आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में  23 फरवरी,13 को पूर्वान्ह 11 बजे से अन्त्योदय मेला आयोजित किया गया है। सांसद श्री कैलाश जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री रमेश सक्सेना करेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती संतोष कुंवर चंदेल और नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

बुधनी के ओला प्रभावित क्षेत्र का कलेक्टर ने जायजा लिया
सीहोर : 21 फरवरी, 2013  
    कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने आज बुधनी क्षेत्र के ओला प्रभावित विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया और क्षतिग्रस्त फसलों के संबंध में किसानों से चर्चा की। उन्होंने बुधनी में अधिकारियों की एक बैठक में 26 फरवरी,13 को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।    
    कलेक्टर श्री कियावत ने आज बुधनी तहसील के ग्राम खांडाबड, मालीबांया, ऊंचाखेड़ा और ग्राम होलीपुरा का भ्रमण किया। उन्होंने किसानों से रूबरू चर्चा की और ओले से प्रभावित फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें नियमानुसार राहत राशि शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री बी.एस.जामोद, एसडीएम श्री जे.पी. सचान, तहसीलदार श्री तपिश पाण्डे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम श्री सचान ने बताया कि ओला प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा ओला प्रभावित 108 किसानों के लिए 6 लाख 63 हजार से अधिक की राहत राशि को मंजूरी प्रदान की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों को राहत राशि का तत्काल वितरण सुनिश्चित किया जाए।
अन्त्योदय मेले की तैयारियों की समीक्षा
    बुधनी स्थित सामूदायिक भवन में आयोजित एक बैठक में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने बुधनी के दशहरा मैदान पर 26 फरवरी को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले की व्यवस्थाओं की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र के अधिकतम हितग्राहियों को अन्त्योदय मेले से लाभ पहुंचाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री बी एस जामौद ने अन्त्योदय मेले के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी हासिल कर जनपद पंचायत के सीईओ श्री अजित तिवारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्री जे पी सचान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-

Wednesday, February 20, 2013


उपभोक्ता संरक्षण पर शालेय छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर-निबंध प्रतियोगिता
सीहोर  20 फरवरी, 2013  
राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण विषय पर शालेय छात्र-छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। राज्य शासन द्वारा सभी जिलों को 28 फरवरी तक निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन के निर्देश दिये गये हैं। चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित तीन प्रविष्टियाँ जिला आपूर्ति नियंत्रक/ आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से खाद्य संचालनालय को 5 मार्च तक भेजने को कहा गया है। चयनित प्रविष्टियों को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को राज्य स्तरीय आयोजन में पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता के लिए समयबद्ध कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। स्कूलों में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता 28 फरवरी तक तथा जिला खाद्य कार्यालय में प्रविष्टियों की प्राप्ति 2 मार्च तक जमा होगी। प्रविष्टियों का जिला स्तरीय चयन 3 मार्च तक कर खाद्य संचालनालय को 5 मार्च तक जमा करवाई जा सकेगी।

25 फरवरी को भी बी.एड. प्रवेश प्रक्रिया होगी
सीहोर : 20 फरवरी, 2013  

अशासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में सत्र 2012-13 में प्रवेश के लिये द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया 25 फरवरी को भी होगी। गौरतलब है कि प्रवेश की अंतिम तिथि 25 फरवरी को शासकीय अवकाश है। इस दिन भी सभी बी.एड. हेल्प सेंटर नियमानुसार प्रवेश की कार्यवाही करेंगे।

खादिमुल हुज्जाज के आवेदन-पत्र 7 मार्च तक आमंत्रित
आवेदन हज-कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध

सीहोर : 20 फरवरी, 2013  
हज-2013 के लिये मध्यप्रदेश से खादिमुल हुज्जाज के चयन के लिये आवेदन-पत्र 7 मार्च तक आमंत्रित किये गये हैं। कमेटी के अनुसार विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इसके लिये स्टेट हज-कमेटी द्वारा खादिमुल हुज्जाज का चयन किया जायेगा। आवेदन-पत्र स्टेट हज-कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
खादिमुल हुज्जाज के नियम तथा शर्तों के अनुसार केवल वही पुरुष आवेदक आवेदन कर सकेंगे, जो शासकीय सेवा में हैं। हज तथा अरबी भाषा का ज्ञान रखते हों, हज-कमेटी ऑफ इण्डिया/स्टेट हज कमेटी द्वारा दी गई ट्रेनर्स ट्रेनिंग हासिल कर चुके हों। आवेदक की आयु 25 वर्ष से कम और एक जुलाई, 2013 तक 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य इस वर्ष हज-यात्रा पर नहीं जा रहा हो और सउदी मौअल्लिम से भी कोई जान-पहचान न हो।
इसी प्रकार शासकीय सेवक को संबंधित विभाग/नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा जारी एवं प्रमाणित की गई अनुमति (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। आवेदक को फोटोग्राफ तथा वैध पासपोर्ट की प्रति अनिवार्य रूप से आवेदन-पत्र के साथ लगाना होगा। आयु प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवा का प्रमाण-पत्र (पद सहित विभाग का नाम), ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, हज करने से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज आवेदन-पत्र के साथ संलग्न किया जाना आवश्यक है। अपूर्ण एवं अपात्र आवेदकों के आवेदन-पत्र निरस्त होने की सूचना हज-कमेटी द्वारा नहीं दी जायेगी। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही यदि आवश्यकता हुई तो आवेदक की हज, अंग्रेजी, उर्दू तथा अरबी भाषा से संबंधित परीक्षा भी ली जायेगी। शर्तों के अनुसार इच्छुक आवेदक को निर्धारित आवेदन-पत्र पर ही आवेदन करना होगा। आवेदन-पत्र हज-कमेटी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन-पत्र का प्रारूप तथा दिशा-निर्देश राज्य हज-कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट  पर भी उपलब्ध हैं। आवेदन-पत्र कार्यालय स्टेट हज-कमेटी, ताजुल मसाजिद के पीछे, सुलतानिया रोड, भोपाल में निर्धारित अंतिम तिथि 7 मार्च, 2013 तक जमा किये जा सकेंगे।


खड़ीहाट के बाशिन्दों ने की मिसाल पेश
कलेक्टर की प्रेरणा पर गांव के विकास में आगे आए ग्रामीण

सीहोर : 20 फरवरी, 2013  
मिल-जुलकर किए गए कार्य में सफलता मिलना तय है। कठिन से कठिन कार्य को भी जनभागीदारी से सरल और सुगम बनाया जा सकता है। जनभागीदारी की ऐसी ही एक मिसाल पेश कर सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम खड़ीहाट के बाशिन्दों ने नलजल योजना को मूर्तरूप प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया है। कलेक्टर की प्रेरणा पर ग्रामीणों ने जनभागीदारी से नलजल योंजना को अंजाम देने का न केवल निर्णय लिया बल्कि पचास लाख की लागत वाली इस योजना में जनभागीदारी की तीन फीसदी राशि इकटठा करने में जरा भी देर नहीं की और डेढ लाख रूपये के बजाए एक लाख 86 हजार 800 रूपये की राशि देखते देखते ही संग्रहित कर ली गई। अपने गांव के विकास के लिए उत्सुक ग्रामीणों के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने गांव की नलजल योजना में अंशदान देने वाले जागरूक ग्रामीणों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल, मंडी अध्यक्ष श्री धरम सिंह आर्य तथा सरपंच श्री मनोहर सिंह ने भी ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया।
बीतीरात कलेक्टर श्री कियावत ग्राम खड़ीहाट पहुंचे और ग्रामीणों को जनभागीदारी से नलजल योजना के बारे में विस्तार समझाया। उन्होंने बताया कि ग्राम खड़ीहाट में किए जा रहे समूह कार्यों की विदेशी अध्ययन दल के अधिकारियों द्वारा सराहना की गई है।  ग्रामीणों की जागरूकता को ध्यान में रखते हुए ही पीएचई की योजना में ग्राम खड़ीहाट को शामिल किया गया है। योजनान्तर्गत पचास लाख की राशि से गांव के प्रत्येक घर में नलजल योजना के जरिए पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने योजना की तीन फीसदी राशि जनभागीदारी से इकट्ठा किए जाने की जानकारी दी और ग्रामीणों को अंशदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वे आगे बढ़कर अपने गांव के विकास में सहयोग करें। कलेक्टर की प्रेरणा रंग लाई और सबसे पहले आगे आकर सरपंच श्री मनोहर सिंह ने 5 हजार रूपये की राशि जनभागीदारी स्वरूप जमा कराई। इसके बाद तो ग्रामीणों के बीच हौड़-सी लग गई और उन्होंने अपनी सहूलियत के मुताबिक स्वच्छापूर्वक राशि जमा कराई।
गांव को शौचमुक्त बनाएं
कलेक्टर ने समग्र स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए गांव की स्वच्छता बनाए रखने और सभी घरों में शौचालय का निर्माण करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि माह जून तक गांव के प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराएं। जनपद पंचायत के सीईओ श्री उपेन्द्र सेंगर ने बताया कि शौचालय निर्माण का कार्य जारी है और शीघ्र ही ग्राम खडीहाट निर्मल ग्राम बनेगा। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल ने कहा कि सरकार चाहती है कि नलजल योजना के क्रियान्वयन में प्रत्येक ग्रामीण की हिस्सेदारी रहे इसी उद्देश्य को लेकर तीन फीसदी अंशदान राशि का निर्धारण किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में चलाए जा रहे मर्यादा अभियान में सहयोग करने के लिए ग्रामीणों का आव्हान किया। पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एम सी अहिरवार ने नलजल योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पचास लाख की राशि से पाईप लाइन विस्तार एवं अन्य निर्माण कार्य से गांव के प्रत्येक घर में पेयजल मुहैया कराया जाएगा। जनभागीदारी से एकत्रित राशि की एफडी बनाकर पन्द्रह दिवस में स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी तथा माह मई-अगस्त,13 तक योजना प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सेवदा, खड़ीहाट के अलावा लसूडि़या विजयसिंह, भूफोड़ और हर्जाज खेड़ी का भी योजनान्तर्गत चयन किया गया है। एसडीएम श्री रवि सिंह, पीएचई के एसडीओ श्री के के शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी शासन की योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को अवगत कराया।

वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न
सीहोर : 20 फरवरी, 2013  
    माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज संकल्प वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नोरिन निगम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं कत्र्तव्य के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती आरती शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय कार्य योजना वर्ष 2012-13 के अंतर्गत फरवरी,13 में किए जाने वाले कार्यक्रमों के तहत आज वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं कत्र्तव्य के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन संकल्प वृद्धाश्रम में किया गया। संकल्प वृद्धाश्रम में रहने वाले 8 वृद्धजनों एवं 12 नशा मुक्ति नागरिकों से चर्चा की गई और उन्हें विधि से संबंधित जानकारी देकर उन्हें बताया गया कि विधिक सहायता किस प्रकार नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर वृद्धाश्रम में निवासरत व्यक्तियों को फलों का वितरण भी किया गया।

आष्टा शिविर में हुआ जनसमस्याओं का निराकरण
सीहोर : 20 फरवरी, 2013  
    आष्टा में आज जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया जिसमें जन समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री बी एस जामोद ने आवेदकों से उनकी समस्याओं पर रूबरू चर्चा की और आवेदनों का शिविर में मौजूद अधिकारियों से निराकरण कराया। शिविर में विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान, जनपद पंचायत आष्टा के अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल, मंडी अध्यक्ष श्री धरमसिंह आर्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।
    जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों की श्रृंखला में आज आष्टा में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्राप्त 76 आवेदनों में से 42 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदनों का समयसीमा में निराकरण करने के लिए आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 13, कृषि विभाग के 7, पीएचई 6, मत्स्य, प्रधानमंत्री ग्राम सडक एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के 3-3, शिक्षा और राजस्व के 2-2 तथा स्वास्थ्य ,एमपीईबी और लोक निर्माण विभाग के एक-एक प्रकरणों का निराकरण किया गया।
    शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर किया जाए इसी के मद्देनजर जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठाएं।

Tuesday, February 19, 2013


सभी श्रेणी के संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 21 से प्रारंभ होगी
सीहोर  शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक की सभी श्रेणियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। राज्य शासन द्वारा अन्य विभागीय अमले को भर्ती की समय-सारणी सहित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 एवं 2 के रिक्त पदों के लिए केवल प्रशिक्षित आवेदकों से ही पूर्ति की जायेगी।
भर्ती प्रक्रिया के तहत संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के लिए कलेक्टर के समन्वय में जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 21 से 23 फरवरी तक संक्षिप्त विज्ञापन का प्रकाशन करेंगे। विज्ञापन एजूकेशन पोर्टल पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। इससे पहले 22 फरवरी तक आयुक्त लोक शिक्षण, निकायों द्वारा तैयार विज्ञापन में यदि रिक्तियाँ परिवर्तित हुई हैं, तो संशोधन की ऑनलाइन प्रविष्टि करवायेंगे। प्रदेश का समेकित विज्ञापन 26 फरवरी को तैयार होगा और पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास निर्धारित केन्द्र पर अर्हताधारी अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जाँच एवं सत्यापन पंजीयन क्रमांक 1 से 7 मार्च तक जारी करेंगे।
इसी वर्ग के लिए अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन/कियोस्क के पोर्टल के माध्यम से एक मार्च को अपरान्ह 3 बजे से 8 मार्च की रात्रि 11.50 बजे तक नियुक्ति के लिए स्थान का चयन कर सकेगा। पोर्टल पर मेरिट चयन-सूची एमपी ऑनलाइन द्वारा 20 मार्च को उपलब्ध करवायी जायेगी। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 एवं 2 की पूर्ति प्रशिक्षित आवेदकों से की जायेगी। रिक्तियों का संक्षिप्त विज्ञापन 8 मार्च को जारी किया जायेगा। जिलों में अभिलेखों का प्रमाणीकरण 18 से 30 मार्च के बीच होगा। अभ्यर्थियों द्वारा स्थान का चयन 18 से 31 मार्च तक किया जा सकेगा। चयन-सूची का प्रकाशन     15 अप्रैल को किया जायेगा।

जन सुनवाई दौर जारी
सीहोर
    आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में जन सुनवाई का दौर जारी है। जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट में 94 आवेदकों ने कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए जिनका कलेक्टर द्वारा निराकरण सुनिश्चित किया गया। इसी तरह पुलिस जन सुनवाई में आज 11 आवेदन पंजीबद्ध किए गए जिनका पुलिस अधीक्षक श्री के.बी. शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित सक्सेना द्वारा निराकरण सुनिश्चित किया गया। 
    जन सुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत आज 94 आवेदक कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री कियावत ने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों में उल्लेखित समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदकों से रूबरू चर्चा की और जरूरी जानकारी हासिल कर आवेदनों का निराकरण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों को वहां भेज कर समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
    इसी तरह पुलिस जन सुनवाई में आज 11 आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक श्री के.बी. शर्मा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए जिनका निराकरण सुनिश्चित किया गया। उन्होंने आवेदकों से रूबरू चर्चा कर जन समस्याओं की जानकारी हासिल की और आवेदकों को संबंधित पुलिस अधिकारियों को सौंपकर इनका तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित सक्सेना ने भी आवेदकों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की।

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सामयिक सलाह
सीहोर
    कृषि विभाग सीहोर द्वारा रबी 2012-13 सीजन में मौसम के मद्देनजर फसलों को कीट व्याधि से बचाने के लिए किसानों को सामयिक सलाह दी गई है।
    उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर श्री आर.एस.वर्मा ने बताया कि गेहूं के उन खेतों में जहां पौधों के पीला पड कर सूखने की समस्या देखी जा रही है उन पौधे को उखाड कर देखें, इनमें जड-माहों कीट की समस्या आदि पायी जाती है तो इसके लिए किसानों को चाहिए कि वे उन खेतों में क्लारोपायरीफास कीटनाशी दवा 2-2.5 लीटर प्रति हेक्टर की दर से सिंचाई पानी के साथ खेतों में प्रयोग करें। जल स्त्रोंत के पास दवा के कंटेनर में छेद कर सिंचाई पानी में बूंद बूंद टपकाकर सिंचाई पानी के साथ जमीन में प्रयोग करें।
    चना उत्पादक किसान अपने खेतों की सतत निगरानी करें एवं खेतों में टी आकार की 20-25 खूटियां प्रति एकड अवश्य लगाए क्योंकि इस तापमान में बदलाव होने से इल्ली आने की संभावना है। खूंटियां गाडने से इन पर पक्षी बैठेगे एवं चने की इल्ली (हेलियोथिस आर्मीजोरा) की तितलियां को पक्षी खाकर नष्ट कर देंगे जिससे फसल का बचाव होगा। यदि प्रति मीटर 3 से अधिक इल्लियां हो तो एनपीव्ही वायरस 100 एल.ई.प्रति एकड मात्रा का छिडकाव करें या ट्राइजोफास 30 मिली/15 पंप के मान से छिडकाव करें। तापमान उतार चाव से मटर की फसल में भभूतिया रोग आने की संभावना रहती है अतएव मतटर की फसल में फव्बारा विधि से हल्की सिंचाई करें या आवश्यकता पडने पर कापर आक्सीक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के मान से छिडकाव करें।
    अरहर की देर से पकने वाली किस्मों की निगरानी करें। यदि कीटों का प्रकोप खासकर फली छेदक का प्रकोप दिखे तो क्विनालफास 1.5 लीटर 500 लीटर पानी के मान से प्रति हेक्टर छिडकाव करें। चने के खेतों में पौधे सूखने की समस्या देखी जा रही है तो किसानों को सलाह दी जाती है कि वे चने के खेतों में जहां पर पौधे सूख रहे है उन जगहों पर कापर आक्सीक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर स्प्रे पंप का नोजल ढीला करजमीन में सिंचन करें अथवा कार्बनडाजिम 3 ग्राम प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर भूमि में सिंचन करें। कृषक अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के अलावा कृषि महाविद्यालय सीहोर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया इछावर के वैज्ञानिकों से संपर्क कर सकते है।

जिले के 303 तीर्थयात्री जाएंगे द्वारकापुरी
सीहोर
    मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 22 फरवरी,13 को जिले के 303 तीर्थयात्री द्वारकापुरी जाएंगे। चयनित तीर्थ यात्रियों की सूची जिले की समस्त जनपद पंचायतों और नगरीय निकाय कार्यालय में उपलब्ध है। गत दिवस चयन समिति द्वारा कम्प्यूटर द्वारा तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया ।
    अपर कलेक्टर विकास श्री बी.एस.जामौद ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले से कुल 570 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 303 तीर्थ यात्रियों का कम्प्यूटर लाट के माध्यम से चयन किया गया। चयनित 303 तीर्थयात्रियों की सूची तथा 27 प्रतीक्षारत यात्रियों की सूची जिले की समस्त जनपद पंचायतों और नगरीय निकाय कार्यालय में उपलब्ध है। चयनित सूची में विकासखंड सीहोर, आष्टा एवं नसरूल्लागंज के  61 - 61 तथा विकासखंड बुधनी और इछावर के 60 - 60 तीर्थयात्री शामिल है। तीर्थयात्रा संबंधी जानकारी ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत के सीईओ अथवा नगरीय क्षेत्र में  मुख्य नगर पालिका अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।  
-----

व्यापम की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी कोचिंग
कलेक्टर की पहल पर कोचिंग की कवायद

सीहोर
    व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली पीएटी, पीईटी और पीएमटी परीक्षा में शामिल होने वाले जिले के विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग विकासखंड मुख्यालयों पर बालक एवं बालिकाओं को पृथक पृथक प्रदान की जाएगी। कोचिंग की शुरूआत 23 मार्च से होगी जो परीक्षा तक जारी रहेगी। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। 
पूर्णत: एच्छिक होगी कोचिंग
    बैठक में कोचिंग के दौरान ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों के ठहरने और उनके भोजन आदि व्यवस्थाओं पर व्यापक रूप से चर्चा की गई्। कलेक्टर श्री कियावत ने निर्देश दिए कि ग्रामीण अंचलों के छात्रों के लिए आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाए और जो छात्र कोचिंग के इच्छुक हैं उन्हें नि:शुल्क कोंचिंग प्रदान की जाए। उनसे केवल चाय-नाश्ते, भोजन और स्टेशनरी आदि पर होने वाले व्यय के लिए निर्धारित शुल्क उनके अभिभावकों की सहमति से ही लिया जाए। उन्होंने बताया कि कोचिंग पूरी तरह ऐच्छिक है। छात्राएं विकासखंड मुख्यालय पर निर्धारित स्कूलों में कोचिंग प्राप्त कर सकेंगी जहां उन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी।

    कलेक्टर ने बताया कि कोंचिंग का उद्देश्य उन बच्चों को अवसर मुहैया कराना है जिन्हें व्यापम परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोंचिंग जरूरी है और वे किन्ही कारणों के चलते कोचिंग से वंचित है। विद्यार्थियों को यह करने का मौका नहीं मिले कि ''यदि हमें अवसर मिलता तो हम भी कुछ कर सकते थे। ''
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोचिंग के दौरान सप्ताह में दो बार टेस्ट लेकर विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर परखा जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालयो और गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है।

    बैठक में प्राचार्य श्री आर.के. बांगरे, बीईओ श्री गणेश माथुर, व्याख्याता डॉ. उर्मिला सलूजा सहित अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।


स्वाइन फ्लू के सिलसिले में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सीहोर  जिले में स्वाइन फ्लू से बचाव और नियंत्रण के सिलसिले में आज कलेक्ट्रेट में टीएल बैठक के बाद टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए जाने वाले एहतियाती उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वाइन फ्लू की प्रभावी रोकथाम के लिए गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस रोग और इसके बचाव की जानकारी के लिए इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए। 
बैठक में विषय विशेषज्ञ चिरायु मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.विनोद नारखेडे ने स्वाइन फ्लू रोग के प्रादुर्भाव और इसकी रोकथाम संबंधी अहम जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने एक प्रजेन्टेशन के जरिए रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए अपनाए जाने वाले उपायों को रेखांकित किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृतलाल मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा स्वाइन फ्लू के रोगियों की ओपीडी की अलग से व्यवस्था की गई है।
बैठक में नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि जिले में समस्त विभागों के समन्वित सहयोग से स्वाइन फ्लू की प्रभावी रोकथाम करना टॉस्क फोर्स की बैठक का उद्देश्य है। बैठक में सहायक कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, सिविल सर्जन डॉ. टी एन चतुर्वेदी, मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. जे आर कनेरिया, पैथालॉजिस्ट डॉ पी एस आर्मो सहित स्वास्थ्य के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 


जन सुनवाई एवं जनवाणी के आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए
टी एल बैठक में कलेक्टर के निर्देश 
सीहोर कलेक्ट्रेट में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन सुनवाई में ऑफ लाईन एवं ऑन लाइन प्राप्त आवेदनों का तत्परता के साथ निराकरण करें। इसी तरह जनवाणी में प्राप्त आवेदनों को   गंभीरतापूर्वक निराकृत किया जाए। बैठक में एडीएम श्री एस एस बघेल, सहायक कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री बी एस जामोद एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनान्तर्गत ऋण प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि सफलता का आधार प्रकरणों की मंजूरी नहीं बल्कि इनका हितग्राहियों को वितरण करना है, जिसकी शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति हासिल की जाए। उन्होंने जन सुनवाई और जनवाणी में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और निर्देश दिए कि समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन लंबित न रहे इसका कड़ाई से पालन किया जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री बी एस जामोद ने जनवाणी के विभागवार लंबित प्रकरणों का ब्यौरा पेश किया। 
सीहोर में अन्त्योदय मेला 23 को
कलेक्टर श्री कियावत ने सीहोर में 23 फरवरी,13 को आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश कि वे अन्त्योदय मेले में विभागीय योजनाओं से अधिकतम हितग्राहियों को शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मेले में प्रत्येक विभाग का स्टॉल लगाकर आमजन को योजनाओं की जानकारी दी जाए। जिला अधिकारी अपने विकासखंड स्तरीय अमले के साथ अन्त्योदय मेले में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि सीहोर के बाद अगला अन्त्योदय मेला इछावर में आयोजित किया जाएगा।  


नर्मदा को प्रदुषण मुक्त बनाए रखें - मुख्यमंत्री 
सीहोर :  नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी घाट पहुंचे जहां उन्होंने सपत्नीक माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृध्दि एवं विकास की मंगल कामना की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित श्रृध्दालुओं को दोनों हाथ ऊपर करवाकर संकल्प दिलाया कि नर्मदा को प्रदूषित नहीं करेंगे। उन्होने कहा कि नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखें क्योंकि माँ नर्मदा प्रदेश की जीवन रेखा है। उन्होंने बताया कि नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु 1300 करोड़ रूपये की कार्य योजना बनाई गई है जिसका शीघ्र ही क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं आज यहां माँ नर्मदा से दो चीजें मांगने आया हूं पहली मेरे प्रदेश में सुख-समृध्दि और विकास तथा 24घण्टे बिजली, अच्छी सड़के, खेती लाभ का धंधा बने तथा दूसरी मेरे प्रदेश में माँ बहन बेटी का मान सम्मान बढ़ता जाए। उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना, गांव की बेटी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन की शुरूआत कन्यापूजन के बाद की। 
मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधनी घाट क्षेत्र में नवनिर्मित भैरव मंदिर तथा नगर परिषद द्वारा 18 लाख रूपये की लागत से बनाए गये सुलभ जन-सुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होने मंच से बताया कि हाल ही में बुधनी के विकास हेतु 6 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की गई है तथा शीघ्र ही बुधनी में निजी क्षेत्र का अखिल भारतीय स्तर का आईटीआई केन्द्र खोला जाएगा जिससे क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। 
कार्यक्रम में श्रीमती साधना सिंह, म प्र वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, बुधनी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुभाष पंजाबी, पूर्व अध्यक्ष श्री आजाद सिंह राजपूत, श्री अर्जुन सिंह मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, एसपी श्री के बी शर्मा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं बडी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे। 
39वाँ खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी
पहले दिन डोना गांगुली एवं रघुनाथ दास का ओडिसी नृत्य

 
खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो जिला छतरपुर में होगा। यह 39वाँ समारोह है। समारोह की सभी प्रस्तुति शाम 7 बजे से होंगी। शुभारंभ संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे। इस दौरान सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुंदेला, अनुसूचित-जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक और विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रवेश निःशुल्क है।
समारोह में पहले दिन शर्मिष्ठा मुखर्जी और साथियों का कथक, डोना गांगुली तथा रघुनाथ दास का ओडिसी और उमा नम्बूदिरीपाद सत्यनारायणन् का भरतनाट्यम नृत्य होगा। दूसरे दिन टीना ताम्बे कथक, ब्रिजिट शतनियर एवं मोम चटर्जी गांगुली समकालीन युगल और शर्मिला बिस्वास एवं साथी ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
तीसरे दिन 22 फरवरी को अन्वेषा दास भरतनाट्यम, पूर्णाश्री राउत एवं लकी मोहंती ओडिसी युगल और वेंकट वेम्पति एवं साथी कुचिपुड़ी समूह की प्रस्तुति देंगे। चौथे दिन अमृता बेवूर सेन द्वारा भरतनाट्यम्, हेमंत एवं वैशाली पंवार द्वारा कथक युगल, आनंदा शंकर जयंत, स्नेहा मागपु, कृतिका वर्षा तथा जिनकराज द्वारा कुचिपुड़ी एवं भरतनाट्यम तथा शमा भाटे एवं साथी द्वारा कथक समूह नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।
समारोह में पाँचवें दिन-24 फरवरी को गोपिका वर्मा का मोहिनीअट्टम, सरला कुमारी एवं पेरिनी श्रीनिवास राव का कुचिपुड़ी-पेरिनी युगल और ए. लक्ष्मणास्वामी एवं साथी का भरतनाट्यम समूह नृत्य होगा। छठवें दिन पार्वती दत्ता एवं साथी द्वारा सात शैलियों पर केन्द्रित समूह नृत्य, शैलजा नलवड़े द्वारा कथक, अप्पुकुट्टन स्वरलयम् द्वारा कथकली और प्रतिभा प्रह्लाद एवं साथी द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के अंतिम दिन 26 फरवरी को निरूपमा एवं राजेन्द्र कथक समूह, आलोका कानूनगो ओडिसी और उमा डोगरा एवं साथी कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
समारोह में ‘नेपथ्य’ शीर्षक से केरल की प्रदर्शनकारी कलाओं की कला-यात्रा, ‘आर्ट-मार्ट’ शीर्षक से ललित कलाओं का मेला और ‘अलंकरण’ के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण भी होगा।


Monday, February 18, 2013

विवाद में आत्मदाह की कोशिश                             
सीहोर। निकटवर्ती ग्राम जानपुर बावडिय़ा में आज दोपहर उस समय सन्नाटे का वातावरण निर्मित हो गया जब एक युवक ने जमीन विवाद के चलते आत्मदाह का प्रयास किया इस प्रयास में वह चालीस प्रतिशत झुलस गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम जानपुर बावडिय़ा निवासी 35 वर्षीय युवक रतनसिंह आत्मज रामसिंह के घर के सामने दस फीट जमीन का टुकड़ा है उनके पड़ोसी खाती परिवार का कब्जे का लेकर विवाद चल रहा है बताया जाता है कि इस विवाद में पंचायत द्वारा फैसला किया गया कि दोनों पक्षों को पांच-पांच फिट जमीन दी जाए इस पर अमल की कार्रवाई सोमवार की दोपहर में की जा रही थी जिससे रतनसिंह का शौचालय टूटने की नौबत आ रही थी रतन सिंह अपनी जमीन का कब्जा छोडऩा नहीं चाहता था जिससे विवाद हो गया दोपहर में जब यह कार्रवाई की जा रही थी तो रतनसिंह अपने घर से घासलेट की कुप्पी ले आया और कोई कुछ समझता इससे पहले उसने सारा घासलेट अपने शरीर पर डाल कर आग लगा ली वहां मौजूद लोगों के प्रयास से आग बुझाई गई और एम्बूलेंस की मदद से उसे अस्पताल लाया गया जहां चालीस प्रतिशत जला होने के कारण भर्ती किया गया है पूरे गांव में इस घटनाक्रम से सन्नाटे का वातवरण बन गया।  मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मुझे पदमश्री की चाह कभी नहीं रही, मैं जनता का दर्द सुनाता हूँ- कुमार विश्वास 
 साहित्यकार पंकज पुरोहित सुबीर 
के निवास पर पहुंचे कुमार विश्वास
सीहोर। स्थानीय सत्य सांई कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लेने के बाद देश के ख्यातनाम कवि कुमार विश्वास शहर के साहित्यकार कवि पकंज पुरोहित सुबीर के निवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने सीहोर एक्सप्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें कभी पदमश्री की चाह नहीं रही वे अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के साथ रहकर भ्रष्टाचार की आवाज बुलंद करते हुए जनता का दर्द सरकार तक पहुंचाने में अधिक भरोसा रखते है।
    कुमार विश्वास ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि मं नेता बनकर किसी की चमचागिरी क्यों करुं मेरे पर सरस्वती जी की कृपा है और मैं एक साधारण मास्टर का बेटा हूँ, यदि मैं भी राजनीति में आ गया तो आज जिनके खिलाफ आवाज उठाता हूँ कल उन्हीं की जमात में खड़ा दिखाई दूंगा। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि दो साल में हमने भ्रष्टाचार के मुद्दे को मरने नहीं दिया और आज भ्रष्टाचार के मामले में जनता नेताओं से सवाल करने लगी है जो एक अच्छा संकेत है जनता को जागरुक करना ही हमारा मकसद भी है।
कलयुगी मामा को कारावास
बलात्संग के मामले में मामा का सुनाई की गई सजा 
सीहोर। सोमवार को द्वितीय अपर सत्र श्रीमती छाया कौल ने बलात्संग के आरोपी युवक को दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई । अभियोजन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक अनिल शर्मा द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम भाऊखेड़ी में अगस्त 12 में यह बात प्रकाश में आई कि वहां एक कुंवारी लड़की माँ बन गई है जिसे मृत बच्चा पैदा हुआ, जब परिजनों द्वारा इस लड़की पर से उसके पिता की जानकारी चाही गई तो परिजनों के पैरों से जमीन खिसक गई क्योंकि उसने जिसका नाम बताया था वो तो उसका रिश्ते में मामा लगता था। अभियोजन के अनुसार ग्राम भाऊखेड़ी निवासी 38 वर्षीय जगदीश आत्मज रामबक्श खाती गांव की अन्य समाज की महिला से राखी बंधवाता था इसी कारण उसका उसके घर आना जाना रहता था, एक दिन घर पर बहन नहीं थी केवल बिटिया थी, जिसे जगदीश खाती ने चाय बनाने के लिए कहा पर उसे नहीं मालूम था कि मामा की नीयत उस पर खराब हो चुकी है मामा ने उसके साथ जबरिया दुष्कृत्य किया और इस बात की धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वो जान से मार देगा इसी बात के भय से बालिका ने किसी को नहीं बताया बालिका के भय को भांपते हुए जगदीश खाती बालिका घर में अकेली मिलती तो जबरिया दुष्कृत्य करता इसी सब के चलते बालिका को गर्भ ठहर गया और राज भी खुल गया, बालिका ने पुलिस को बताया कि जनवरी 12 से यह क्रम लगातार चल रहा है जिस पर प्रकरण कायम किया गया था, सोमवार को तीय अपर सत्र श्रीमती छाया कौल ने बलात्संग के आरोपी युवक जगदीश को कुंवारी कन्या के साथ बलात्संग का दोषी सिद्ध पाते हुए दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक अनिल शर्मा द्वारा पैरवी की गई
सभी श्रेणी के संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 21 से प्रारंभ होगी


शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक की सभी श्रेणियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर्स सहित अन्य विभागीय अमले को भर्ती की समय-सारणी सहित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 एवं 2 के रिक्त पदों के लिए केवल प्रशिक्षित आवेदकों से ही पूर्ति की जायेगी।
भर्ती प्रक्रिया के तहत संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के लिए कलेक्टर के समन्वय में जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 21 से 23 फरवरी तक संक्षिप्त विज्ञापन का प्रकाशन करेंगे। विज्ञापन एजूकेशन पोर्टल पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। इससे पहले 22 फरवरी तक आयुक्त लोक शिक्षण, निकायों द्वारा तैयार विज्ञापन में यदि रिक्तियाँ परिवर्तित हुई हैं, तो संशोधन की ऑनलाइन प्रविष्टि करवायेंगे। प्रदेश का समेकित विज्ञापन 26 फरवरी को तैयार होगा और पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास निर्धारित केन्द्र पर अर्हताधारी अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जाँच एवं सत्यापन पंजीयन क्रमांक 1 से 7 मार्च तक जारी करेंगे।
इसी वर्ग के लिए अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन/कियोस्क के पोर्टल के माध्यम से एक मार्च को अपरान्ह 3 बजे से 8 मार्च की रात्रि 11.50 बजे तक नियुक्ति के लिए स्थान का चयन कर सकेगा। पोर्टल पर मेरिट चयन-सूची एमपी ऑनलाइन द्वारा 20 मार्च को उपलब्ध करवायी जायेगी।
संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 एवं 2 की पूर्ति प्रशिक्षित आवेदकों से की जायेगी। रिक्तियों का संक्षिप्त विज्ञापन 8 मार्च को जारी किया जायेगा। जिलों में अभिलेखों का प्रमाणीकरण 18 से 30 मार्च के बीच होगा। अभ्यर्थियों द्वारा स्थान का चयन 18 से 31 मार्च तक किया जा सकेगा। चयन-सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल को किया जायेगा।

Sunday, February 17, 2013


सीहोर जिले का पहला आन लाइन अखबार
सीहोर एक्सप्रेस 17 फरवरी 2013 अंक 53



सीहोर जिले का पहला आन लाइन अखबार
सीहोर एक्सप्रेस 16 फरवरी 2013 अंक 52