यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, March 11, 2013


Saturday, March 9, 2013

लापरवाह महिला डॉक्टर को नोटिस 
सीहोर। विवाहिता को भोपाल रेफर करने वाली महिला डॉक्टर को आज अस्पताल प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 http://sehoreexpress.com/

Friday, March 8, 2013


परिवार कल्याण कार्यक्रम में शतप्रतिशत उपलब्धि हेतु
कलेक्टर ने किया मैदानी अमले को प्रेरित
सीहोर : 08 मार्च, 2013  
    कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने आज सीहोर, बिलकिसगंज, बमूलिया, नापलाखेडी, मूण्डलाकलां, अहमदपुर, दोराहा एवं श्यामपुर में स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले की बैठक आयोजित कर उन्हें शतप्रतिशत लक्षित दम्पत्तियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम से लाभांवित करने हेतु प्रेरित किया।
    बैठक की शुरूआत माइक पर 'साथी हाथ बढाना . . . ' गाने की गूंज से हुई। गाना सुनकर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के चेहरे पर आश्चर्य मिश्रित जिज्ञासा का भाव देख कलेक्टर ने उनकी जिज्ञासा का समाधान करते हुए कहा कि आज अन्य विभागों के मैदानी अमले को इसीलिए बैठक में शामिल किया गया है ताकि वे आपके कार्य में हाथ बंटा सकें जिससे की शत प्रतिशत लक्षित दम्पत्ति परिवार कल्याण कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।
फायदे बताकर प्रेरित करें
    कलेक्टर ने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता पर ही निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण में परिवार कल्याण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका है। कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम हेतु लक्षित दम्पत्तियों को इससे होने वाले फायदे बताकर प्रेरित करें न कि किसी प्रकार का दबाव, लोभ या प्रलोभन देकर।
हम होंगे कामयाब....।
    कलेक्टर ने बताया कि शासन की योजनानुसार केवल बेटी वाले दंपत्तियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेन्शन प्रदान की जाएगी। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए निर्देशित किया कि इस योजना को घर घर तक पहुंचाएं तथा पात्र लाडलियों को तत्काल योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उपस्थित मैदानी अमले को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे कार्य की शुरूआत घर से ही होनी चाहिए अत: आप में से जो भी निर्धारित बिन्दुओं पर खरा उतरता है वह पहले स्वयं परिवार कल्याण अपनाएं। उन्होंने सभी को टीम भावना से कार्य करने की हिदायत दी। बैठक का समापन 'हम होंगे कामयाब एक दिन . . . ' के सामुहिक गान से हुआ। संपूर्ण मैदानी अमला उत्साह एवं उमंग से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था।
दंपत्ति अनीस व शादाबा ने प्रस्तुत किया अनुकरणीय उदाहरण
    बिलकिसगंज के दंपत्ति अनीस व शादाबा ने दो बेटियों पर ही परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाकर मिसाल प्रस्तुत की। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ता सफिया बानो की प्रेरणा से दो बेटियों के पश्चात परिवार नियोजन अपनाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस प्रशंसनीय कार्य पर कलेक्टर द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री ह्मदेश श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
    गौरतलब है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर जिले को अग्रणी स्थान दिलाने के लिए कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत सतत रूप से प्रयासरत हैं। वे जहां मैदानी अमले की हौसला अफजाई कर रहे हैं वहीं नसबंदी ऑपरेशन कराने वाले दम्पत्तियों को सम्मानित कर लक्ष्य दंपतियों को प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।

इछावर में अन्त्योदय मेले का आयोजन
मंत्री श्री वर्मा करेंगे हितग्राहियों को लाभांवित
सीहोर : 08 मार्च, 2013  
    जिले के इछावर विकासखंड मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान पर 9 मार्च, 13 को अन्त्योदय  मेले का आयोजन किया गया है। इसी के साथ नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने क्षेत्र के अधिकतम हितग्राहियों को अन्त्योदय मेले से लाभांवित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
    जनपद पंचायत इछावर के सीईओ श्री भूपेश गुप्ता ने बताया कि राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करणसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मेले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को जिन कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाएगा उनमें दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजनांतर्गत पंजीयन कार्ड, राज्य बीमारी सहायता निधि, जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभ प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना और गांव की बेटी योजना, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीयन लंबित सुविधाओं का प्रदाय,नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, मानसिक मंदबुद्धि / बहुविकलॉग हितग्राहियों को आर्थिक सहायता योजना और नि:शक्त छात्रवृत्ति योजना, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कपिलधारा उप योजनांतर्गत डीजल/पंपों का प्रदाय और सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा म.प्र.मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं रिक्शा चालक योजनांतर्गत पंजीयन एवं लंबित सुविधाओं का प्रदाय, मुख्यमंत्री शहरी कामकाजी महिला कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन और हाथ ठेला, रिक्शा प्रदाय, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि उपकरण, पौधे, बीज का वितरण और मुख्यमंत्री हम्माल / तुलावटी कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन किया जाएगा।
    श्रम विभाग द्वारा म.प्र. भवन संनिर्माण कामगार मण्डल के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं सुविधाओं का प्रदाय और श्रमिक कार्ड का वितरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय और राशन कार्ड प्रदाय, जन शिकायत निवारण विभाग द्वारा सभी प्रकार की शिकायतों का पंजीयन एवं समय सीमा में निराकरण, राजस्व विभाग द्वारा खसरा नकल और बही (ऋण पुस्तिका) का प्रदाय, पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनांतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति, विद्युत विभाग द्वारा नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन योजना, शिक्षा विभाग / उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मेधावी छात्रवृत्ति / प्रोत्साहन राशि का वितरण, खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी खिलाडि़यों को प्रोत्साहन एवं सम्मान, समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक / क्षेत्रीय बैंक द्वारा किसानों को ऋण वितरण तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, रेशम, हाथकरघा, हस्तशिल्प तथा तकनीकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

मंत्री श्री वर्मा  इछावर आएंगे
सीहोर : 08 मार्च, 2013  
    प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करणसिंह वर्मा 9 मार्च,13 को इछावर आएंगे और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
    जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 9 मार्च को प्रात: 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे सीहोर तहसील के ग्राम खारी, 12 बजे ग्राम काहेरी कदीम आएंगे और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम शामिल होंगे। मंत्री श्री वर्मा दोपहर 2 बजे इछावर मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपरान्ह 4 बजे इछावर से प्रस्थान कर 5 बजे ग्राम जमोनिया हटेसिंह पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री वर्मा दूसरे दिन 10 मार्च को प्रात: 11 बजे ग्राम जमोनिया हटेसिंह से ग्राम दास्ताखेडी जिला शाजापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कक्षा पहली एवं दूसरी का शिक्षण प्रशिक्षण जारी
सीहोर : 08 मार्च, 2013  
    राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार में 'संस्था प्रथम' के सहयोग से प्राप्त प्रशिक्षण अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सीहोर में कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
    डाईट में द्वितीय चरण के इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सीखने की दक्षताओं के अंतर्गत शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास के साथ साथ विषय वस्तु हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी सीखने सिखाने की कलाओं का ज्ञान शिक्षकों को कराया जा रहा है। साथ ही सुनने, बोलने, पढने एवं लिखने की दक्षता, शैक्षिक गुणवत्ता स्वर में सुधार, बौद्धिक स्तर में वृद्धि हेतु बालगीत, कविता, कहानी, चित्र एवं खेल आदि गतिविधियों का शिक्षकों को शिक्षण दिया जा रहा है।
    डाइट प्राचार्य डॉ. रामाधार मालवीय के निर्देशानुसार डॉ. अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में सर्वश्री डीआरजी राकेश त्रिपाठी, अजय शर्मा, हरिनारायण शर्मा'दाऊ', गायत्री ठाकुर, मनोज कुमार व्यास, प्रेम कौशल, देवेन्द्र साहू, देवेन्द्र चौहान एवं प्रीति सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

जनगणना संबंधी कार्यशाला का आयोजन
सीहोर : 08 मार्च, 2013  
    जिला स्तर पर जनगणना,2011 के मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना आदि पर एक अद्र्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी.एल. की बैठक के उपरांत प्रात: 11 बजे से किया गया है। अपर कलेक्टर सीहोर ने समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
--

Thursday, March 7, 2013

मासूमों को भेजा बाल सुधार गृह
बालिका द्वारा लगाया गया था रेप का आरोप

सीहोर। एक तेरह वर्षीय बालिका के साथ रेप करने के आरोप के गिरफ्तार किए गए पांचों मासूम बालकों को बुधवार को बाल सुधार गृह भोपाल भेज दिया गया है। यह सारा घटनाक्रम जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं ग्राम खजूरी घेंघी में भी हर घर में चर्चा का वातावरण सरगर्म बना हुआ है।
    ज्ञातव्य है कि ग्राम खजूरिया घेंघी निवासी 13 वर्षीय बालिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार को गांव के पांच बालकों को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन बालकों की उम्र भी बारह साल अधिक नहीं है। इछावर पुलिस ने इन सभी को बुधवार की शाम को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से इन्हें बाल सुधार गृह भोपाल भेज जाने के आदेश हुए। इसी के चलते पांचों बालकों को बाल सुधार गृह भोपाल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार न तो बालिका की मेडीकल रिपोर्ट में और न ही बालकों की मेडीकल रिपोर्ट में कुछ आया है।
साहब हम तो
खेल रहे थे

सीहोर। साहब हम तो खेल रहे थे हमें नहीं मालूम क्या हुआ, यह कहना था रेप के आरोपी पांचों बालकों का, पुलिस जब उनसे लगातार पूछ रही थी तो पहले तो वे कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे पर बाद में जब पुलिस ने तुम लोग वहां पर क्या कर रहे थे तब इन्होंने बताया कि साहब हम तो सभी एक साथ खेल रहे थे, पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर मेडीकल भी कराया है पर मेडीकल में किसी प्रकार का प्रमाण नहीं मिला। 
एफआईआर में
बालिका ने अंगूठा लगाया

 सीहोर। ग्राम खजूरिया घेंघी में रहने वाली 13 वर्षीय बालिका कक्षा छटीं की छात्रा है पर उसे अभी अपना नाम भी लिखना नहीं आता है। इछावर थाने में अपनी माता और परिजनों के साथ आई इस बालिका से जब एफआईआर  पर हस्ताक्षर करने को कहा गया तो उसने साफ तौर पर कह दिया कि उसे हस्ताक्षर करना नहीं आते है, यही कारण रहा कि पुलिस को उसके दस्तख्त की जगह पर अंगूठा लगवाकर काम चलाना पड़ा।
पटवारी के साथ मारपीट
नसबंदी बाद में कराना पहले सर्वे करो

सीहोर। बुधवार की रात को फसलों का सर्वे न होने से रुष्ट एक किसान ने पटवारी की यह कहकर पिटाई कर दी कि पहले सर्वे करों उसके बाद नसबंदी कराना। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जावर तहसील में पदस्थ पटवारी राजकुमार आर्य बुधवार की शाम को मेहतवाड़ा आया हुआ था, बताया जाता है कि पटवारी राजकुमार आर्य यहां पर नसबंदी के कार्य के लिए दिशा निर्देश देने के लिए आए थे कि सभी को अपना अपना लक्ष्य पूरा करना जरुरी है। बताया जाता है कि जब पटवारी रात को वापस लौट रहा था तभी सेल फेक्ट्री के सामने उन्हें मेहतवाड़ा के ही जितेन्द्र सिंह ने रोक लिया और उससे कहा कि नसबंदी बाद में कराना पहले सर्वे का कार्य तो पूरा करो इसी समझाइश के बाद पटवारी से मारपीट भी कर दी। जावर थाना पहुंचकर पटवारी ने रिपोर्ट कराई, पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। क्षेत्र के पटवारी आज कलेक्टर से भी मिले है।
जुबेर बने

मिस्टर एमपी

सीहोर। शहर के प्रतिभावान बाडी बिल्डर जुबेर कुरैशी ने मिस्टर एमपी का खिताब जीत कर सीहोर जिले का नाम रोशन किया है। जुबेर को सीएम ट्राफी प्रदान की गई है। हाल ही जुबेर का मिस्टर सीहोर के खिताब से नवाजा गया था।
    बुधवार को इंदौर में सीएम ट्राफी के लिए मध्यप्रदेश के बाडी बिल्डरों ने  अपने जौहर दिखाए जिसमें सीहोर के बाडी बिल्डर जुबेर कुरैशी ने भी भाग लिया। अपने उत्कृष्ट  प्रदर्शन से जुबेर कुरैशी ने सभी को मोहित कर दिया। इनके इस प्रदर्शन पर निर्णायकों द्वारा जुबेर का मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब प्रदान किया गया। मिस्टर एमपी बनने पर उन्हें सीएम ट्राफी प्रदान की गई। सीहोर के युवा जुबेर कुरैशी ने हाल ही में लीसा टाकीज मैदान पर समाज सेवी अखिलेश राय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मिस्टर सीहोर का खिताब जीता था। इसमें उन्हें अखिलेश राय द्वारा चमचमाती ट्राफी और 31 हजार रुपए नकद प्रदान किए गए थे। मिस्टर एमपी बनने पर जुबेर को विधायक रमेश सक्सेना,नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, समाज सेवी अखिलेश राय, खिलाड़ी गणेश चौरसिया, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, अजय बिसोरिया ने बधाई दी है।












जमाना लाईन का नहीं ऑनलाईन का
ऑन लाइन भुगतान से जीता चांदी का सिक्का
सीहोर : 07 मार्च, 2013  
    बिजली के बिल का ऑन लाइन भुगतान करने पर सीहोर जिले के दो उपभोक्ताओं को चांदी का सिक्का उपहार में प्राप्त हुआ है। गत दिवस भोपाल में निकाले गए ड्रा में श्री उमाकांत श्रीवास्तव एवं श्री गणेश लाल जैन को एक एक चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के.सिंह एवं कार्यपालन यंत्री श्री एस.एम.अहमद ने एक जानकारी में बताया कि कंपनी द्वारा बिजली बिलों के भुगतान के लिए ऑन लाइन भुगतान प्रोत्साहन योजना लागू की गई है जिसमें प्रतिमाह ऑन लाइन भुंगतान करने वाले उपभोक्ताओं का ड्रा निकाला जाता है और लकी उपभोक्ता को चांदी का सिक्का प्रदान किया जाता है।
    ऑनलाइन भुगतान प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री श्री एस.एम.अहमद ने बताया कि कंपनी कार्यक्षेत्र के निम्न दाब श्रेणी के सभी घरेलु एवं गैर घरेलु तथा अन्य बिजली उपभोक्ता जो कंपनी के आधिकारिक बेब पोर्टल ध्र्द्मद्म.थ्र्द्रड़न्न्.ड़दृ.त्द के माध्यम से ऑन-लाइन बिजली के स्वयं के बिल का भुगतान करते हैं वे इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली बिल का ऑन लाइन भुगतान कर चांदी का सिक्का जीतें और ऑन लाइन भुगतान प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करें। क्योंकि जमाना लाईन का नहीं ऑन लाइन का है।


आदिवासी विद्यार्थियों को यूपीएससी की कोचिंग नई दिल्ली में दिलायी जायेगी
आवेदन 15 मार्च तक दिये जा सकेंगे

सीहोर : 07 मार्च, 2013  
    जिले के आदिवासी विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ शामिल हो सकें, इसके लिए आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा नई दिल्ली में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में सरकारी खर्चे पर उन्हें कोचिंग दिलाये जाने की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए 15 मार्च 2013 तक आवेदन दिये जा सकेंगे।
    योजना का लाभ उन आदिवासी युवाओं को मिल सकेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय  5 लाख रुपये तक है। नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा में विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने राज्य सिविल परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास की हो और जिनकी आयु जनवरी 2013 को 32 वर्ष से कम हो। चयनित विद्यार्थियों को विभाग द्वारा नि:शुल्क कोचिंग, आवासीय व्यवस्था एवं शिष्यवृत्ति उपलब्ध करवायी जायेगी। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी आदिम-जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Wednesday, March 6, 2013

5 नाबालिगों पर बालिका के साथ रेप का आरोप
पुलिस मामले की तह तक पहुंचनें का प्रयास कर रही है

सीहोर। तहसील मुख्यालय इछावर के निकटवर्ती ग्राम खजूरी घेंघी में एक मासूम बालिका के साथ 5 मासूमों द्वारा रेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला कायम कर बच्चों से पूछताछ शुरु कर दी है।
    पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम इछावर थाने में एक तेरह वर्षीय बालिका ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर इस बात की रिपोर्ट की है कि उसके साथ गांव के पांच नाबालिग बालकों ने रेप किया है। बालिका द्वारा जिन पांच आरोपियों के नाम बताए गए है उनमें दीपक, नाथूराम, सीताराम, भादर तथा हेमंत शामिल है।
    इछावर पुलिस पूरे मामले को सुनकर ही दंग रह गई  क्योंकि जिन बालकों पर आरोप लगाए गए है उनकी उम्र भी दस साल से तेरह साल के बीच की है पर चूंकि बालिका द्वारा नाम बताए जा रहे थे इसलिए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई। बताया जाता है कि मंगलवार को सीएम का दौरा होने के कारण वरिष्ठ अधिकारी जिला मुख्यालय पर नहीं थे जिसके चलते बालकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया उनके परिजनों द्वारा भी पुलिस से बातचीत की गई। इससे पहले पुलिस द्वारा बालिका का मेडीकल परीक्षण भी कराया गया। जिन बच्चों के नाम बताए गए उनसे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार इन बच्चों ने बताया कि हम लोग गांव में खेत पर काफी देर से खेल रहे थे।
अध्यापक श्रीगणेश के पास और कांग्रेसी अध्यापकों के पास
सीहोर। जिला मुख्यालय पर चल रही क्रमिक भूख हड़ताल के चलते बुधवार को अध्यापक अपनी मांगों को पूरी करने के लिए सरकार को बुद्धि प्रदान करने के लिए भगवान श्री गणेश के दरबार पहुंचे, वहीं अध्यापकों के धरना स्थल पर कांग्रेस के नेताओं ने पहुंचकर अपना समर्थन प्रदान किया।
    बुधवार को अध्यापकों ने गणेश मंदिर में पहुंंच कर भगवान श्री गणेश के श्री चरणों में ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने अपनी मांगे पूरी करने कल सरकार को बुद्धि प्रदान करने का आग्रह भी किया। इधर बुधवार को जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, दिनेश भैरवे धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन देते हुए कहा कि सरकारी उनकी जायज मांगों को नहीं मानकर अच्छा नहीं कर रही है। इससे पहले नपा पूर्व अध्यक्ष सुश्री रुकमणी रोहिला, हरीश राठौर राजाराम बड़े भाई, हरि सोनी, जलज छोकर आदि कांग्रेस नेता वहां पर पहुंचें थे।

Tuesday, March 5, 2013


नकल के 6 प्रकरण बने
सीहोर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित परीक्षाओं में नकल रोकने के प्रयासों की कड़ी में मंगलवार को आधा दर्जन विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है जिनके प्रकरण बनाकर बोर्ड आफिस भेजा गया है। जिले में अभी तक बने सारे 9 प्रकरण बिलकिसगंज सेंटर पर बने है। 
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा बारहवीं की परीक्षा जिले के विभिन्न सेंटरों पर संपन्न हुई। इस बार नकल को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सबसे ज्यादा असर केवल बिलकिसगंज में ही दिखाई दे रहा है। मंगलवार को बारहवीं की परीक्षा दे रहे 6 विद्यार्थियों को पकड़ा जाकर उनके प्रकरण बनाए गए जिन्हें बोर्ड आफिस भेजा गया है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले कक्षा बारहवीं के प्रथम पेपर में दो नकल के प्रकरण बनाए गए थे, कक्षा दसवीं के पहले पेपर में एक विद्यार्थी नकल करते पकड़ा गया था इस तरह अभी तक बने नौ प्रकरण बिलकिस गंज परीक्षा केन्द्र के ही बने है। 
सेवानिवृत प्राचार्य आरके शर्मा निधन
सीहोर। सेवा निवृत प्रचार्य आरके शर्मा का आज राजधानी भोपाल में निधन हो गया। सीहोर में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देते हुए विभिन्न पदो पर रहे। 
जानकारी अनुसार पिछले कुछ समय से राजधानी में रह रहे सेवानिवृत प्राचार्य आरके शर्मा का आज निधन हो गया। श्री शर्मा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लेक्चरार रहने के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक तथा श्यामपुर में प्राचार्य भी रहे। उनके निधन पर शिक्षकों द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया है। 
 इंदौर रीवा का स्टापेज शुरु
सीहोर। इंदौर से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए शहर के कांग्रेस नेता मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंचें। इस टे्रन के स्टापेज को श्रेय लेने के लिए भी नेताओं में होड़ लगना शुरु हो गई है। 
मंगलवार को पहली बार इंदौर से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन यहां पर रुकी, जिसका स्वागत करने तथा उसे हरी झंडी दिखाने के लिए आज कांगे्रस नेता स्टेशन पहुंचें, पहले दिन गाड़ी अपने निर्धारित समय से लेट आई। यहां पर कांग्रेस नेता स्वदेश राय, केयू कुरैशी, सुरेश साबू, रुकमणी रोहिला, हरीश राठौर, राजीव गुजराती, राजेन्द्र वर्मा, हफीज चौधरी, जगदीश निगोंदिया, राजाराम पहलवान, कल्पना हर्णे आदि कांग्रेस नेता कार्यकर्ता पहुंचे जिन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
 सीहोर में ट्रेन का समय इस प्रकार रहेगा
11704 इंदौर रीवा मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार प्रात: 8.33 बजे, स्टापेज 2 मि.
11703 रीवा इंदौर बुधवार, शनिवार, रविवार दोपहर 3. 42 बजे,स्टापेज 2 मि.
मंडी में हड़ताल से पसरा सन्नाटा, दो घंटे चली समझौता वार्ता विफल, हम्माल अपनी जिद पर अड़े 
सीहोर। स्थानीय कृषि उपज मंडी में हड़ताल के कारण दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा जब भरपूर आवक शुरु हुई तो हड़ताल को ऐलान कर दिया गया। इस हड़ताल को तुड़वाने के लिए मंगलवार को करीब दो घंटे तक समझौता वार्ता चली पर वार्ता बेनतीजा रही। 
स्थानीय कृषि उपज मंडी में हड़ताल एक परम्परा बनती जा रही है, सोमवार को सीजन की सबसे ज्यादा आवक चल रही थी तभी हम्मालों ने काम बंद का ऐलान कर दिया जिससे हंगामें की स्थिति बन गई। इसका असर मंगलवार को भी देखने को मिला जहां पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा किसानों को सूचना होने के कारण मंडी में तूफान के बाद जैसा सन्नाटा पसरा रहा, प्रशासन द्वारा समझौता वार्ता रखी गई, दोपहर साढ़े बारह बजे एसडीएम की उपस्थिति में यह वार्ता प्रारंभ हुई ऐसा लग रहा था कि वार्ता सफल हो जाएगी क्योंकि व्यापारी और हम्माल अधिकांश मांगों पर सहमत हो गए पर मजदूरी की कुछ दरों को लेकर अचानक असहमति के स्वर उभरे और उनके द्वारा इंकार कर दिया गया, करीब दो घंटे तक चली इस वार्ता में कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। 


वरिष्ठतम चिकित्सक संभालेंगे आरएमओ का दायित्व 
ओपीडी में रोगियों को देखने और सर्जरी के लिए भी लक्ष्य निर्धारित 
सीहोर : 5 मार्च, 2013
प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी है। शासन द्वारा चिकित्सकों एवं चिकित्सालयों के मासिक कार्य लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। अस्पतालों में हो रहे कार्य का नियमित आकलन किया जाएगा। इस संबंध में हाल ही में शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। चिकित्सालय में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक को आर.एम.ओ. का दायित्व दिया जा रहा है। रोगियों को नि:शुल्क दवा, चिकित्सकीय जाँच और भोजन उपलब्ध करवाने का उत्तरदायित्व सिविल सर्जन, आरएमओ  और अन्य चिकित्सालयों के लिए बीएमओ और चिकित्सालय प्रभारी का रहेगा। अस्पतालों में सफाई व्यवस्था ठीक रखने के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है। आरएमओ चिकित्सालय खुलने के आधे घंटे पहले चिकित्सालय में आकर संपूर्ण चिकित्सालयीन व्यवस्थाओं और सेवाओं को रोगियों के लिए क्रियाशील बनवाने और अस्पताल की सामान्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक के निर्देशों का पालन करेंगे। सिविल सर्जन प्रात: 9 से अपरान्ह 4 बजे तक चिकित्सालय एवं कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। वे सप्ताह में कम से कम दो बार अस्पताल का राउंड लेकर सभी व्यवस्थाएँ देखेंगे। 
राज्य शासन ने उपकरणों और प्रयोगशालाओं के साथ ही आपरेशन थियेटर के उचित रख-रखाव के लिए भी विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में जिला चिकित्सालयों,  पॉली क्लीनिक,  शहरी डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन ओपीडी में रोगी को परामर्श देने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी में प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा 10 से 50 रोगियों और प्रतिमाह 250 से 1250 रोगी को देखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए यह संख्या प्रतिदिन 50 से 150 न्यूनतम और 1250 से 3750 प्रतिमाह रहेगी। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन न्यूनतम 50 से 150 रोगियों को ओपीडी सेवाएँ देनी होगी। मासिक लक्ष्य 1250 से 3750 रहेगा। शहरी डिस्पेंसरी के लिए भी यही लक्ष्य  है। जिला अस्पताल के लिए प्रतिदिन न्यूनतम 200 से 1000 रोगियों को एवं प्रतिमाह 5000 से 25000 रोगियों को परामर्श एवं सेवाएँ देनी होंगी। 
इनडोर सेवाओं के लिए भी लक्ष्य तय कर कुल ओपीडी के 10 से 15 प्रतिशत रोगी को इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। भर्ती मरीजों को उपचार देने का कार्य फिजीशियन, सर्जन अन्य चिकित्सक/विशेषज्ञ अपने-अपने विषय के अनुरूप अनुपात में करेंगे। पैथालॉजी जाँच के कार्य में ओपीडी के 15 से 20 प्रतिशत रोगी के लिए कार्य करना होगा। ऑपरेशन दिवस में प्रति चिकित्सक दो मेजर एवं दो माइनर ऑपरेशन आवश्यकतानुसार प्रतिदिन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिमाह ऑपरेशन की संख्या 16 मेजर एवं 16 माइनर निर्धारित की गई है।  राज्य शासन द्वारा रोगियों की सोनोग्राफी, सी.टी. स्केन, एमआरआई, डेंटल एक्स-रे, एक्स-रे, ईसीजी, रिफ्रेक्शन (चश्मे की जाँच) और हिमोडायलेसिस (जहाँ उपलब्ध है) के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। न्यूनतम कार्य के इस निर्धारण से रोगियों को अधिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी। चिकित्सालयों के चिकित्सकों के साथ ही पेरा मेडिकल स्टाफ के लिए भी प्रतिदिन ओपीडी में 25 नए एवं 30 पुराने केस देखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  

ओएसटी केन्द्रों हेतु संविदा पदों की चयन सूची जारी
सीहोर : 5 मार्च, 2013
जिले में एड्स कंट्रोल समिति के तहत ओएसटी (नशामुक्ति) केन्द्रों के लिए संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार समिति के अनुमोदन उपरांत चयन सूची जारी कर दी गई है। कलेक्टर     श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देश पर सोमवार को प्रभारी चिकित्सक, काउंसलर, डाटा मैनेजर तथा ए.एन.एम. के संविदा पदों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया। चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल.मरावी ने बताया कि ओएसटी केन्द्रों के लिए संविदा आधार पर जिन पदों के लिए चयन सूची जारी की गई है उनमें प्रभारी चिकित्सक के पद हेतु मैरिट के आधार पर डॉ. प्रशांत भिमटे सीहोर का चयन किया गया। इसी तरह पार्ट टाईम काउसंलर एवं संविदा काउंसलर के पद पर कुमारी रिंकी सांखला उज्जैन, संविदा डाटा प्रबंधक के पद हेतु कुमार पूजा चौहान इटारसी जिला होशंगाबाद, संविदा आधार पर पार्ट टाईम संविदा ए.एन.एम. हेतु कुमारी पुष्पा मालवीय बिशनखेडी तहसील इछावर जिला सीहोर तथा संविदा ए.एन.एम. हेतु कुमारी प्रीति दहायत कटनी का चयन किया गया। 
चयन समिति में कलेक्टर द्वारा नामांकित साक्षात्कार समिति की अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंजली जोसेफ, समिति सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल.मरावी, समिति सदस्य सिविल सर्जन डॉ. टी.एन.चतुर्वेदी, एडस नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश राज्य एड्स समिति के प्रतिनिधि श्री गौतम मुखर्जी तथा डाटा प्रबंधक के पद हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला सूचना अधिकारी एन.आई.सी. श्री संजय जोशी साक्षात्कार बोर्ड में शामिल थे। संविदा प्रभारी चिकित्सक के पद हेतु 6 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए वहीं पार्ट टाईम संविदा काउंसलर के लिए 8 अभ्यर्थी, डॉटा मैनेजर के लिए 8 आवेदक, संविदा ए.एन.एम. के लिए दो तथा संविदा काउंसलर के पद हेतु 8 आवेदकों ने अपना साक्षात्कार दिया। इन पदों पर एक के विरूद्ध चार आवेदकों की प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता का 60 एवं साक्षात्कार के लिए 40 फीसदी अंकों के आधार पर पूर्णत: पारदर्शिता बरतते हुए मेरिट सूची निर्धारित की गई। चयन सूची का प्रकाशन कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सीहोर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।
नोडल अधिकारी एडस नियंत्रण कार्यक्रम  डॉ. बी.के. चतुर्वेदी ने बताया कि नशे की लत से छुटकारा दिलाने में ओएसटी (ओपीयम सब्स्टीटयूशन थैरेपी) का प्रयोग कर व्यक्ति का उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि ओएसटी केन्द्रों पर जिन्हें नियुक्त किया गया है उन्हें दिल्ली में विशेष ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

Monday, March 4, 2013

मंडी में हम्मालों की हड़ताल
 किसान हुए परेशान

सीहोर सोमवार को हम्माल यूनियन द्वारा अचानक अपनी हम्माली की दरों में वृद्धि को लेकर हम्माली का काम बंद कर दिया। जिस समय काम बंद किया गया उस समय तक नीलामी का पहला सत्र पूरा हो चुका था। करीब 10 हजार बोरों की अवाक सीजन में पहली बार हुई थी, जिन किसानों की उपज नीलाम हुई थी वह अपनी उपज की तौल के लिए परेशान होते रहे। किसानों ने इस बात को लेकर काफी हंगामा किया और सड़क पर चक्का जाम करने भी पहुंच गए यहीं नहीं कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार पर ताला भी जड़ दिया। हंगामें की सूचना पाकर तहसीलदार तथा मंडी थाना प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और आक्रोशित किसानों को शांत कराया। इसके बाद समझौते का दौर शुरु हुआ जो इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2010 में हम्माली की दरों में चौदह प्रतिशत वृद्धि हुई थी उस समय हुए अनुबंध के अनुसार दो साल के बाद दरों में वृद्धि होनी थी लेकिन अनुबंध की अवधि निकल जाने के दो माह बाद भी हम्माली दरों में वृद्धि नहीं हुई इस कारण हम्मालों ने कामकाज बंद किया जबकि मंडी समिति के अनुसार हम्मालों की मांग नब्बे प्रतिशत मानी जा चुकी है, बाकी के लिए वह चर्चा नहीं कर रहे है।
क्या कहते है हड़ताल
 के बारे में जिम्मेदार
वर्ष 2010 में यह अनुबंध हुआ था कि दो साल में हम्माली की दरों में वृद्धि की जाएगी लेकिन दो माह अधिक बीत जाने तथा हमारे द्वारा लिखित में नवम्बर 12 में मंडी सचिव को देने के बाद भी हम्माली नहीं बढ़ाई गई।
पप्पू यादव, अध्यक्ष हम्माल यूनियन
हम्मालों से हम्माली बढ़ाने के बारे में चर्चा चल रही थी, लेकिन वह बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है तो समस्या का हल कैसे निकल सकता है।
रमेश साहू, अध्यक्ष गल्ला व्यापारी संघ
हम्मालों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अपना कामकाज बंद किया गया है, जिसके कारण मंडी का कामकाज बंद हो गया है इसलिए संबधित हम्मालों को लायसेंस निरस्त करने संबधी नोटिस दिया जा रहा है।
राकेश गोस्वामी मंडी सचिव सीहोर
गल्ला मंडी मेंं आज प्रभावित हुए काम को लेकर सभी पक्षों से चर्चा की गई, जिसके उपरांत मंडी सचिव को निर्देशित किया है कि वह नियमानुसार कार्रवाई करें ताकि हड़ताल से किसान परेशान न हो।
रामचरण मेवाड़ा अध्यक्ष मंडी कमेटी सीहोर
हड़ताल के बारें किसान प्रतिनिधियों की राय
मंडी समिति प्रंबधन द्वारा किसानों को पूर्व से सूचित नहीं किया गया कि आज मंडी में कामकाज बंद रहेगा। किसान अपनी अपनी उपज बेचने के लिए ले आए लेकिन तुलाई और हम्माली का काम बंद होने से वह अपनी उपज वापस ले जाने को मजबूर है। मंडी समिति को इस अचानक हुई हड़ताल के जिम्मेदार पक्षों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे किसानों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
धनसिंह मेवाड़ा और आत्माराम त्यागी
किसान प्रतिनिधि

Sunday, March 3, 2013


पारे की उछाल रोजाना गति पकड़ेगी
सीहोर। रविवार की दोपहर में सूर्य की तपन काफी तेज महसूस की गई, सुबह की ठंड को छोड़ दिया जाए तो रात में भी गर्मी का एहसास लगभग रोजाना बढ़ रहा है। सूर्य की तपन बढ़ती देख मटकों को बेचने के लिए बाहर से ग्रामीणों ने डेरा सीहोर में डाल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 15 डिग्री रहा जबकि सोमवार और मंगलवार को 32 और 16 तथा बुधवार और गुरुवार को 33 और 17 डिग्री रहने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। कन्नौद से सीहोर आकर मटकों का कारोबार करने वालों ने डेरा डाल दिया है। 
आखिरकार तीन बाद बुलेरो चोरी की रिपोर्ट
सीहोर। तहसील मुख्यालय आष्टा में तीन पहले चोरी हुई बुलेरो चोरी की रिपोर्ट आज थाने में दर्ज करा दी गई। पुलिस ने मामला कायम करते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी है। 
ज्ञातव्य है कि नगर पालिका तथा अन्य विभागों में ठेकेदारी का कार्य करने वाले रसूलपुरा निवासी मेहरबान सिंह आत्मज देवीसिंह मेवाड़ा के कन्नौद रोड स्थित मकान से 28 फरवरी की रात को बुलेरो क्रमांक एमपी 09 सीजी 3568 मात्र दो घंटे की अवधि में ही चुराकर ले गए थे। यह वाहन उनके द्वारा रात बारह बजे खड़ा किया गया था और जब वो दो बजे उठे तो बुलेरो अपने स्थान से नदारद थी वाहन मालिक द्वारा अपने स्तर पर काफी प्रयास किए गए पर किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी इसलिए आज रिपोर्ट कराई। 
10 वीं की परीक्षा कल से
फर्नीचर का अभाव में टाट पट्टी पर बैठना पड़ सकता है
सीहोर। कल से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित की जा रही कक्षा दसवीं की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। फर्नीचर का अभाव बने रहने की संभावना है जिसके कारण विद्यार्थियों को टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा देने पर विवश होना पड़ेगा। नकल को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है। 
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा दसवीं की परीक्षा सोमवार को प्रारंभ होने जा रही है जिले में करीब 99 सेंटरों पर परीक्षा होनी है इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है, पर्याप्त इंतजामों के बाद भी यहां पर विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर फर्नीचर का अभाव रहने की संभावना है, हर बार की तरह इस बार भी फर्नीचर के अभाव विद्यार्थियों को परीक्षा टाटपट्टी पर बैठकर देने के लिए विवश होना पड़ सकता है जिससे विद्यार्थी ही नहीं अभिभावक भी परेशान नजर आ रहे थे पर उनके पास इस परेशानी को कोई हल नजर नहीं आ रहा है। नकल को रोकने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए है। 
बालिका कुएं में गिरी हालत गंभीर
सीहोर। निकटवर्ती ग्राम सोनकच्छ में एक बालिका के कुएं में गिर गई जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
प्राप्त जानकारी अनुसार श्यामपुर के ग्राम सोनकच्छ में रविवार की शाम के बारह वर्षीय बालिका गुड्डी खेलते खेलते ग्राम के ही कुएं में जा गिरी यह कुआ सूखा हुुुआ है और करीब पैतालिस फीट गहरा है जिसमें गिरने से उसके सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोंट आई है लोगों की मदद से उसे निकाला जाकर अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। 
ट्रेन के सामने आकर एक और ने दी जान
24 घंटे में दूसरी वारदात
सीहोर। टे्रन के सामने आकर कल एक और व्यक्ति ने जान दे दी, पिछले चौबीस घंटे में यह दूसरी वारदात है दोनों ही मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है। जानकारी अनुसार शनिवार की रात पचामा के निकट इंदौर पटना एक्सप्रेस के सामने आकर एक  व्यक्ति ने जान दे दी प्रत्यशदर्शियों के अनुसार इस व्यक्ति के शरीर के टुकड़े काफी दूर जा फिकांए यही नहीं उसे सीमेंट के तीन बोरों में भरना पड़ा, शव की बुरी हालात होने के कारण उसकी उम्र का सही अंदाजा भी नहीं लग सका है। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने प्लेट फार्म से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी भी शिनाख्त पुलिस नहीं कर सकी है। 
ब्रिज का रास्ता बदलो
सासंद कैलाश जोशी से मिले मंडी के नागरिक
सीहोर। रविवार को सासंद कैलाश जोशी के नगर आगमन पर मंडी क्षेत्र के नागरिकों ने मुलाकात कर ओवर ब्रिज का रास्ता बदलने की मांग की। श्री जोशी नागरिकों को आश्वस्त किया है कि वे अधिकारियों से बातचीत करेंगे। 
नेहरु युवक केन्द्र के राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन अवसर पर पधारे सासंद कैलाश जोशी से मंडी क्षेत्र के नागरिकों ने मुलाकात कर कहा कि रेल प्रशासन द्वारा मंडी में ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है जिसका मार्ग लुनिया चौराहे से प्रारंभ होगा, जिसका अंत मंडी रेस्ट हाउस पर होगा। इससे कई दुकानदारों को नुकसान होगा वर्षो से कारोबार कर रहे लोगों को जगह बदलने पर विवश होना पड़ सकता है इसलिए ब्रिज के रास्ते का बदल दिया जाए। लोगों ने कहा कि होमगार्ड कार्यालय के समीप से वनविभाग कार्यालय से होते हुए मंडी शमशान से ब्रिज को घुमाकर बनाते हुए उसे मंडी के मेन रास्ते से जोड़ दिया जाए जिससे न केवल ब्रिज बन जाएगा बल्कि किसी का कारोबार प्रभावित नहीं होगा। 

Saturday, March 2, 2013

ट्रेक्टर की टक्कर में 1 मृत
सीहोर।  शनिवार को श्यामपुर रोड पर एक ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से हुई टक्कर में दो बाइक सवार चपेट में आ गए जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निपानियां कला से सीहोर प्लेटिना बाइक पर आ रहे हरिप्रसाद आत्मज दरियाव सिंह  और शंकर को ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 37 ए 4585 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी, इस टक्कर से दोनों सड़क से दूर जा फिंकाए और इसमें ही बावडिय़ा से सीहोर आ रहे हीरो होंडा स्पलेंडर क्रमांक एमपी 37 एम एफ 9302 भी जा टकाराई जिससे इस पर सवार नरेश और शिवराज घायल हो गए जबकि प्लेटीना सवार हरिप्रसाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस बाइक को चला रहे शंकर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है। 
प्लेट फार्म से छलांग लगा दी
सीहोर। शुक्रवार की देर रात एक पचास वर्षीय व्यक्ति ने प्लेट फार्म से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पैसेंजर ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में लिया मृतक अज्ञात है उसके शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात बारह बजे भोपाल से इंदौर जाने वाली पैसेजर टे्रन क्रमांक 90 अप जब सीहोर प्लेट फार्म पर पहुंच रही थी तभी लगभग पचास साल के एक व्यक्ति ने प्लेट फार्म से छलांग लगा दी वहां खड़े अन्य लोगों तथा कर्मचारियों को कुछ समझ में आता इससे पहले टे्रन उसे अपनी चपेट में ले चुकी थी। उसके शव प्लेट फार्म पर लाया गया उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किए गए पर कोई सफलता नहीं मिली आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया अभी तक उसके परिजनों का पता नहीं चला सका है। 
आगजनी में तीन लाख का माल स्वाहा
सीहोर। शुक्रवार की रात को स्थानीय एव्हरग्रीन लाज के पीछे आगजनी से करीब तीन लाख रुपए से अधिक का माल जलकर स्वाहा गया। आगजनी का कारण फिलहाल शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात को एव्हरग्रीन लाज के पीछे जिले प्रसिद्व मूर्तिकार मन्नूलाल रैकवार के यहां पर अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते तेजी पकड़ ली जिससे सारा का सारा हिस्सा उसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए जरुर गए पर उसमे कोई खास सफलता नहीं मिली तभी फायर बिग्रेड के आने पर आग को जैसे तैसे काबू पाया गया। इस आगजनी में करीब तीन लाख से भी अधिक का नुकसान बताया जा रहा है, आगजनी में भगवान की मूर्तियों को बनाने के लिए डाई रखी हुई यह डाई रबर की होती है जो जलकर स्वाहा हो गई। आगरा से मंगाई जाने वाली प्रतिमा आग और उसके बाद बुझाने के लिए इस्तेमाल किए गए पानी से नष्ट हो गई है।

Friday, March 1, 2013

बालिका के साथ रेप करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में बालिका ने की आरोपी की पहचान
सीहोर।  तहसील मुख्यालय आष्टा में एक बालिका के साथ रेप कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में आखिरकार पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली। शुक्रवार को बालिका द्वारा पहचान कर लिए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। इस रेप प्रकरण का पर्दाफाश होने पुलिस प्रशासन द्वारा राहत की सांस ली गई है।
    ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों तहसील मुख्यालय आष्टा में एक बालिका के साथ बलात्कार कर फरार होने वाले आरोपी की पहचान और उसको तलाश करने के मामले में पुलिस हैरान परेशान चल रही थी। पुलिस का परेशान होना इसलिए स्वाभाविक था क्यों कि मामला आष्टा नगर से जुड़ा था साथ ही विभिन्न दलों द्वारा लगातार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जा रहे थे यही नहीं जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन तथा ज्ञापन सौंप कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी, पुलिस इसलिए भी परेशान थ्ज्ञी क्योंकि कोई महत्वपूर्ण तथ्य सामने नहीं आ  पा रहे थे जिससे आरोपी तक पहुंचा जा सके। पिछले दिनों जिला पुलिस कप्तान केबी शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कराने के लिए सूचना देने वाले को दो हजार रुपए का ईनाम घोषित करते हुए एक आठ सदस्यी टीम का भी गठन किया था, इन सभी का नतीजा कल रात सामने आया जब पुलिस ने बालिका के साथ रेप करने के आरोप में आष्टा के ही ताजपुरा रोड लंगापुरा क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय सदाकत आत्मज फकरुद्दीन को भादवि की धारा 363, 366, 376/2 तथा लेगिंक अपराधों से बालका सरंक्षण अधिनियम 4,6 के अंर्तगत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आज सुबह पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त के लिए पीडि़त बालिका को भी बुलाया था, जिसके द्वारा भी आरोपी की पहचान कर ली गई उसके बाद ही पुलिस ने पूरे प्रकरण का खुलासा किया है। बबूल के पेड़ पर छुपा बैठा था
सीहोर। आरोपी सदाकत पुलिस के बढ़ते शिकंजे से दो दिन से बबूल के पेड़ पर छुपा बैठा था जिसे परिजनों द्वारा समय-समय पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। पुलिस ने उसके परिजनों का पीछा करते हुए उसे बबूल के पेेड़ से उतारकर गिरफ्तार किया।
पिता के पास नौकरी कर चुका है...
सीहोर। आरोपी सदाकत पीडि़त बालिका के पिता के पास नौकरी कर चुका है, बालिका ने पुलिस को बताया था वो मेरे पिता का जानता है इसी बात पर पुलिस द्वारा उसके पिता के यहां नौकरी कर चुके युवाओं की तलाश की जिसमें से सदाकत घटना दिनांक से ही लापता था सो पकड़ा गया।
पहले दिन ही धराए दो नकलची
सीहोर। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा बारहवीं की परीक्षा प्रारंभ हुई जिसमें दो नकल के प्रकरण बनाए गए। सीबीएसई की भी परीक्षा प्रारंभ हुई।
    शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न 99 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षा को लेकर यहां पर व्यापक इंतजाम किए गए है  नकल को रोकने के लिए उडऩ दस्तों का गठन भी किया गया है। बताया जाता है कि परीक्षा के पहले दिन ही दो नकल के प्रकरण बने, यह प्रकरण बिलकिसगंज स्कूल में चल रही हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा के दौरान बने, दोनो छात्र अपने रोल नम्बर पर कुछ लिखकर लाए थे जिन्हें परीक्षक द्वारा पकड़ा गया।  
रात भर तलाशने के बाद भी नहीं मिल सके चोर
सीहोर। बीती रात तहसील मुख्यालय आष्टा में एक घर के बाहर खड़ी बुलेरों जीप चोरी जाने का मामला प्रकाश में आया है। गाड़ी चोरी हो गई है इसकी जानकारी दो घंटे के अंदर मिल जाने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लग सका।
    प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील मुख्यालय आष्टा के कन्नौद रोड निवासी ठेकेदार मेहरबान सिंह मेवाड़ा गुरुवार की रात को करीब बारह बजे अपनी बुलेरो जीप से घर लौटे बताया जाता है कि करीब दो बजे किन्हीं कारणों से बाहर आए श्री मेवाड़ा उस समय आश्र्चय चकित रह गए जब उनकी जीप अपने स्थान से नदारद मिली, उन्होंने अपने घर के आसपास देखा तो कुछ समझ में नहीं आया परिणाम स्वरुप रात तीन बजे पुलिस को खबर की तो पुलिस ने रात भर चोरों को तलाशा पर उनका कोई सुराग नहीं लग सका, पुलिस उनकी तलाश कर रही है