यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, February 29, 2016

सूने आवास पर चोरों ने बोला धावा 2 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

@ SehoreExpress app
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 29 february 2016
सूने आवास पर चोरों ने बोला धावा
2 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
सीहोर। बीती रात चोरों ने एक और सूने आवास पर धावा बोलते हुए करीब दो लाख रुपए से अधिक के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज की शास्त्री कॉलोनी निवासी विजयसिंह आत्मज लक्ष्मणसिंह मीणा परिवार सहित बाहर गए हुए थे, रविवार की रात को चोरों ने मकान के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और विजय सिंह मीणा की धर्मपत्नी के सारे जेवरात और उनकी स्वंय की सोने की अंगूठी आदि चुराकर ले गए। सोमवार की सुबह जब चोरों के कारनामे का पता चला तो इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
शराब की 22 दुकानों की नीलामी
गत वर्ष से 15 प्रतिशत अधिक में गई
21 करोड़ 78 लाख 5 हजार में गई 22 दुकानें
सीहोर। जिले की 22 शराब की दुकानो की नीलामी आज हुई गत वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक राशि में नीलामी हुई है। जानकारी अनुसार ग्राम बिलकिसगंज, गोपालपुर, कोठरी, अमलाहा, खामलिया, महोडिय़ा, खंडवा के एकल गुप्र की 22 दुकानों की नीलामी 21 करोड़ 78 लाख 5 हजार में हुई है। शेष दुकानों की नीलामी 11 मार्च को होगी।
प्लास नहीं दिया तो कर दी मारपीट
सीहोर। प्लास नहीं दिए जाने से नाराज दो पड़ोसियों द्वारा महिला के साथ मारपीट कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सरखेड़ा निवासी सुनील और रामबाबू द्वारा अपनी पड़ोसी गीता बाई पत्नी बाबू लाल से बिजली सुधारने के लिए प्लास मांगा पर उसके द्वारा इंकार कर दिए जाने पर दोनों द्वारा मारपीट कर दी गई जिस पर मामला श्यामपुर थाने में दर्ज कराया गया है।
जीप पलटी छह घायल
सीहोर। श्यामपुर के समीप एक जीप पलट जाने से छह लोग घायल हो गए। मामूली चोंट होने के कारण मामला थाने नहीं पहुंचा, बताया जाता है कि भोपाल से जा रही जीप श्यामपुर के निकट अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिससे छह लोग घायल हो गए सभी लोग परिवार के ही सदस्य थे तथा परिवार के सदस्य द्वारा ही जीप चलाई जा रही थी, सभी को मामूली चोंट आई होने कारण मामले की शिकायत थाने में नहीं कराई गई।
12 वीं की परीक्षा कल से, 10 वीं की परीक्षा बुधवार से
जिले में 95 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
12 वीं की परीक्षा में 22 हजार 751,10 वीं की परीक्षा में 32 हजार 94 विद्यार्थी होंगे शामिल
100 मीटर की परिधि में आवछित व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिवंधित रहेगा
अनुचित साधनों का प्रयोग करने या कराने में सहयोग करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी
सीहोर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2016 की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिला शिक्षा अघिकारी सीहोर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2016 के लिये कुल 95 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिनमें दो अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिनमें अशासकीय सरस्वती विद्या मंदिर अदालत के पीछे सीहोर तथा अशासकीय भारती विद्या मंदिर बुदनी शामिल है। जानकारी अनुसार हाईस्कूल में 32094 और हायर सेकेण्डरी 22751 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें शासकीय विद्यालयों की छात्र हाइ स्कूल में 13381 और हायरसेकेन्डरी में 8684 रहेगी। अशासकीय विद्यालयों की छात्र संख्या हाइस्कूल में 14786          हायर सेकेन्डरी में 10353 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या हाइस्कूल में 3927 और हायरसेकेन्डरी मे 3714 रहेगी। जिले में अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या कुल 8 है। इन परीक्षा केन्द्रों पर स्वाध्यायी छात्र होने के कारण इन्हेंं अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिनके नाम निम्नानुसार है- शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर क्र1 शा.आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बुदनी शा. कन्या उ.मा.वि. बुदनी शा. हाईस्कूल टी.टी.सी. बुदनी शा. उ.मा.वि. कन्या आष्टा शा. उ.मा.वि. कन्या नसरूल्लागंज, शा. उ.मा.वि. कन्या इछावर शामिल है। जिले के समस्त परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को कलेक्टर द्वारा परीक्षा की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता के साथ आयोजन किये जाने हेतु विशेष निर्देश जारी किये गये । म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के प्रावधान लागू किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसमें परीक्षा केन्द्र पर अनुचित साधन का प्रयोग करना 100 मीटर की परिधि में आवछित व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिवंधित रहेगा । यदि केन्द्र पर नकल सामग्री या अनुचित साधनों का प्रयोग होते पाया जाता है एवं इस कार्य में सलग्न व्यक्ति / कर्मचारियो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी । अधिनियम के प्रावधान के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि के अन्दर अनावश्यक व्यक्ति प्रवेश करने की चेष्टा करते है एवं अनुचित साधनों का प्रयोग करने या कराने में सहयोग करते हेै तो उनके विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करायी जावेगी । अनुचित साधनों का प्रयोग एवं इस कार्य में सहयोग करने या कराने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध अधिनियम के अन्तर्गत तीन वर्ष के कारावास एवं 5000/- रूपये की सजा का प्रावधान है । जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम /दितीय श्रेणी के अधिकारी आब्जर्वर नियुक्त किये गये है। सभी एस.डी.एम. के निर्देशन में परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षण हेतु उडनदस्ते गठित किये गये है, इसके साथ ही जिला स्तर पर उडनदस्तो का गठन किया गया है । परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केन्द्रो का सतत् एवं सघन निरीक्षण करने के निर्देश जारी किये गये। परीक्षा अनिवार्य सेवा घोषित की गई है। जिसमें परीक्षा में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष/पर्यवेक्षक/लिपिक आदि परीक्षा कार्य से इन्कार करता है,तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
1 मार्च से 5 अप्रैल तक सुबह 7.30 से 12.30 काम करेगा कंट्रोल रूम
माध्यमिक शिक्षा मंडल को रोजाना ओके रिपोर्ट का होगा मेल
सीहोर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ होकर 5 अप्रैल, 2016 तक संचालित रहेगी। परीक्षा अवधि में आवश्यक सूचना देने एवं आवश्यक जानकारी लेने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्री पवन सभरवाल व्याख्याता उमावि कोठरी, श्री टी.पन्ना सहायक कार्यालयीन, श्री आशीष तिवारी एमआईएस प्रभारी, श्री प्रदीप मंडलोई सहायक ग्रेड 3 तथा श्री दीपक बिसोरिया कार्यालयीन उपस्थित रहेंगे। श्री मण्डलोई प्रतिदिन ई-मेल के माध्यम से ओ.के.रिपोर्ट मण्डल को भेजना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा समाप्ति तक की ओ.के. रिपोर्ट का उत्तरदायित्व श्री सभरवाल एवं श्री बिसोरिया का रहेगा। यह कंट्रोल रूम प्रात 7.30 से सायं 5.30 बजे तक संचालित रहेगा। दोपहर 2 से 5 बजे तक संकलनकर्ता से जानकारी प्राप्त कर 6 बजे ओके रिपोर्ट सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल को ई-मेल द्वारा भेजी जाना अनिवार्य होगा। अन्य जानकारी हेतु कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07562-222129 तथा श्री सभरवाल के मो.नं. 8517907722 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
आनलाईन परीक्षा फार्म 4 मार्च तक भरे जायेंगे
सीहोर। म.प्र. राज्य ओपन स्कूल द्वारा सत्र 2016 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा के लिए ऑनलाईन परीक्षा फार्म 04 मार्च 2016 तक आईसेक्ट सेंटर से भरे जा सकते हैं
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का किसानों को ई पेमेन्ट होगा
सीहोर। राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2016-17 में ई उपार्जन अंतर्गत पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं की राशि एन.ई.एफ.टी. आर.टी.जी.एस. के माध्यम से उनके खाते में जमा कराई जायेगी। पंजीकृत किसानों जिनके बैंक खाते जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अथवा अन्य व्यवसायिक बैंकों में नहीं है उनके बैंक खाते 10 मार्च तक खुलवाये जाकर खातों की जानकारी ई-उपार्जन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्टी कराई जानी हैं। किसानों के डाटा बेस में नवीन बैंक खातों की प्रविष्टि के उपरान्त उनके खाते में राशि एक रूपये का ट्रायल बतौर हस्तांतरण कर इसका प्रमाणीकरण खरीदी संस्था द्वारा किया जायेगा।
प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ घोषित
सीहोर। राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा 1 से 8 तक की प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। कक्षा 5 एवं 8 का मूल्यांकन 26 मार्च से प्रारंभ होकर 04 अप्रैल तक प्रात: 8 से 11 बजे तक किया जायेगा। कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 एवं 7 का वार्षिक मूल्यांकन 04 अप्रैल से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक प्रात: 11.30 से 2.30 बजे के मध्य होगा। सिंहस्थ के कारण कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाओं का वार्षिक मूल्यांकन 26 मार्च से प्रारंभ होकर 04 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा। कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक मूल्यांकन बोर्ड पेटर्न में किया जायेगा। इन कक्षाओं के प्रश्न-पत्र राज्य स्तर से प्रदाय किए जाएँगे। कक्षा 5 एवं 8 के परीक्षा केन्द्र संबंधित शाला होगी। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष अन्य शाला का प्रधानाध्यापक होगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच संकुल केन्द्र स्तर पर होगी। उत्तर-पुस्तिकाएँ संकुल केन्द्र बदलकर भेजी जाएँगी। शेष परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र शाला स्तर पर तैयार किए जाएँगे। उत्तर-पुस्तिकाओं की व्यवस्था शाला स्तर से की जाएगी। प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ और विस्तृत निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्हवअण्पद पर भी देखे जा सकते हैं। मूल्यांकन की सुचारु व्यवस्थाओं के संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
विदिशा को हराकर सीहोर फाइनल में
2 मार्च को भोपाल से होगा कांटे का मुकाबला
सीहोर। बीएसआई क्रिकेट मैदान पर शहर को उभरते हुए क्रिकेटर अतुल कुशवाह की 109 रन की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत अंडर-23 दो दिवसीय क्रिकेट मैच में सीहोर क्रिकेट टीम ने विदिशा क्रिकेट टीम को 152 रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। आज सुबह शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही अंडर-23 दो दिवसीय क्रिकेट मैच में विदिशा क्रिकेट टीम ने खेल के दूसरे दिन 123 रन ही बनाए ओर उनकी पूरी पारी ढेर हो गई। इसमें मनोज कुशवाहा ने 25 रन, प्रतुष ने 24 रन और प्रिंस ने 13 रन बनाए। वही सीहोर क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन साहनी और सचिन कीर ने 4-4 विकेट एवं बलवीर ठाकुर-अतुल कुशवाहा ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। कुशवाहा ने खेली शतकीय पारी इधर पहली पारी में अपने बल्ले की खामोशी को दूसरी पारी में खोलते हुए शानदार 109 रन की पारी खेली। इसके अलावा अक्षय दुबने 43 रन, सचिन कीर 37 रन, बलवीर ठाकुर 29 रन और अतुल त्रिवेदी ा1 रन बनाए। इस प्रकार सीहोर क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए। विदिशा क्रिकेट की ओर से गेंदबाजी करतो हुए प्रिंस ने तीन विकेट, अरविन्द और पलास 1-1 ने विकेट प्राप्त किए। सीहोर और भोपाल के मध्य फाइनल डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दो मार्च को राजधानी भोपाल में अंडर-23 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच सीहोर और भोपाल के मध्य खेला जाएगा। इसके लिए सीहोर टीम ने बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की। वहीं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल, एसएन पहलवान, अतुल तिवारी, वीरेन्द्र वर्मा, अमित कटारिया, जगदीश कुशवाहा, मदन कुशवाहा, राजू कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, मोहनिश त्रिवेदी आदि ने अतुल कुशवाहा को मैन आफ द मैच दिया।    
हाथ ठेला एकता यूनियन द्वारा कल किया जायेगा सम्मान
सीहोर। नव निवार्चित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा पुटपाथ एवं हाथ ठेला ,गुमठी व्यवसायी के हित को देखते हुए बाजार बैठक तह बाजारी बंद करने का जो एक ऐतिहासिक फेसला लिया गया है। उनके इस फैसले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा एवं सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा का कल 1 मार्च मंगलवार को समय प्रात: 11 बजे स्थान कोतवाली चौराहे पर हाथ ठेला एकता यूनियन द्वारा एक आत्मीय सम्मान समारोह का आयोजन कर भव्य स्वागत किया जायेगा। इस आयोजन हेतु हाथ ठेला एकता यूनियन सचिव विजय गुप्ता, शंकर यादव, शेलेन्द्र भाई, कमल भाई, संतोष जैन, पप्पी कुशवाह, राजेन्द्र भाई, अजय भाई, राजू भाई, निरजंन सिंह पांडे द्वारा समस्त हाथ ठेला, पुटपाथ, गुमठी धारक व्यवसायीयों से अपील की गई है कि उक्त सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाये।
्रसंविदा स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी की जायज मांगों का एटक ने किया समर्थन
सीहोर। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन (कांग्रेस) एटक के जिला सचिव माखन सिंह सोलंकी ने पुराने कलेक्ट्रेट ग्राउण्ड में संविदा स्वास्थ कर्मचारी अधिकारियों की जायज मांगों का समर्थन किया है क्योंकि स्वास्थ विभाग एक ऐसा विभाग है जिससे जनता के स्वास्थ्य का सीधा सम्बंध है। कई लोग समय पर इलाज के कारण मृत्यु हो जाती है। ऐसी गंभीर जनता की समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी अधिकारी की जायज मांगे शासन को तुरन्त जनहित में मान लेना चाहिये। अपना अडिय़ल रवैया ना अपनाते हुए तुरन्त इनकी मांगें मानकर इन्हें स्थाई किया जाये। संविदा कर्मचारियों की मांगे जैसे नई भर्ती विज्ञापन न निकालकर संविदा कर्मचारियों से ही भरी जाये, वर्ष 13-14 एवं 14-15 का वार्षिक वेतन अभिवृद्धि का भुगतान एक माह के अन्दर किया जाय। महिला नीति एवं चाईल्ड केयर लीव का लाभ भी संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को दिया जाय, इपीएफ भी दिया जाये। इस प्रकार अनेक मांगों को शासन को तुरन्त मानने की अपील श्री सोलंकी द्वारा की गई, जिससे जनता को सीधा फायदा पहुचे। समर्थन देने वालों में प्रमुख रुप से माखनसिंह सोलंकी जिला सचिव एटक, जूनेद कलाम, श्री अजहर बेग, श्री सतवीर सिंह, प्रमोद परमार, चैतन पाठक, सीताराम वर्मा, आनन्द जैन, मनीष मोरिया, अशोक मालवीय, खुशबु अंसारी, गरीमा राठौर, आशा पाटिल, नरेन्द्र विलोदिया, अमित कैलोदिया, सीताराम मालवीय सहित अन्य संविदा स्वास्थ्य महिला कर्मचारी शामिल है।
फर्जी आंकड़ों से प्राप्त हुआ कृषि कर्मठ पुरुस्कार-किसान सभा
सीहोर। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद दास बैरागी ने आरोप लगाया है कि म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोहान द्वारा फर्जी आंकड़ों की दम पर लगातार चार वर्षों से फर्जी तरीके से कृषि कर्मठ पुरुस्कार प्राप्त किया जा रहा है, यह आरोप अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रहलाद दास बैरागी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा सिंचित क्षेत्र में सिचाई सुविधाओं के विस्तार के आंकड़ों में वर्ष 2010-11 में सिंचित क्षेत्र में सिंचित क्षेत्र का रकबा पौने दस लाख हेक्टेयर प्रस्तुत किया गया था जो वर्ष 2014-15 में बड़ा कर 32 लाख 29 हजार हेक्टेयर हो गया। श्री बैरागी ने कहा कि वर्ष 2016 में प्रदेश सरकार को चौथी बार कृषि कर्मठ पुरुस्कार प्राप्त होने के समय सरकार द्वारा वर्तमान सिचाई का रकबा 36 लाख हेक्टेयर दर्शाया गया म.प्र. जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया पिछले 5 वर्षों से इसी पद पर पदस्थ हैं। जबकि किसी भी आईएएस का स्थानांतर 3 से 4 वर्ष की समयावधि में हो जाता है एवं प्रमुख अभियंता एम.जी.चौबे रिटायर होने के बावजूद भी पिछले चार वर्षों से अपने पद पर पदस्थ हैं। बैरागी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के ये दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सिचाई रकबों के जो आंकड़े बढ़ाकर दिये जाते हैं उसी के आधार पर म.प्र.को कृषि कर्मठ पुरुस्कार प्राप्त हा रहा है। यही कारण है कि इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण नहीं होते हैं। पीएसके करीबियों के पास ठेके बैरागी का यह भी कहना है कि सीधी बरघट, छतरपुर, राजीवसागर, बालाघाट, त्यौथर लिफ्ट, ऐरिकेशन की नहर रीवा आदि के निर्माण कार्य के प्रमुख ठेके करीबी लोगों को प्राप्त होते हैं। इन कार्यों गुणवत्ता के निर्धारित मापदण्डों का पालन न करते हुए शासकीय राशि का दुरुपयोग कर ठेकेदारों को नाजायज आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। बैरागी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सिचाई परियोजना में निर्धरित गुणवत्ता का पालन न करते हुए इन परियोजनाओं से सिचाई का फर्जी आकड़ा दर्शाकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त कर मुख्यमंत्री वाहवाही लूट रहे हैं। जिसका उदाहरण दोराहा मध्यम सिचाई परियोजना (पाटन) लिफ्ट ऐरिकेशन नहर का भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया था। करोड़ों खर्चा करने के बाद भी उक्त नहर से किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है। ग्यारसपुरा डेम की नहर तो क्षतिपूर्ण होकर नष्ट होने की कगार पर है। इसकी किसान सभा कड़े शब्दों में भर्सना क रती है। दिनांक 26 फरवरी 2016 को एक उच्च प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिलने बल्लव भवन गया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानसभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष प्रहलाद दास बैरागी, महासचिव जनक राठौर, माखन सिंह सोलंकी, रामरतन कुशवाहा आदि थे। महासचिव जनक राठौर ने बताया कि 2015-16 में सिचाई रकबे के फर्जी आकंड़े अधिकारियों द्वारा नहीं पेश किये जाने पर उन्हें हटाकर फर्जी आंकड़ों में माहिर शहडोल में पदस्थ अधिकृत यांत्रिकीय एस.पी.सिंह को सीधी के गुलाब सागर नहर मण्डल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। किसान सभा ने इस पुरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री, सिचाई मंत्री भारत सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार को लिखित शिकायत भेजी थे, लेकिन इस प्रकरण पर आज तक सुनवाई नहीं हुई है। हेदराबाद में होगा अधिवेशन अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रहलाद दास बैरागी ने बताया कि मार्च 3,45 को हेदराबाद में राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है उसमें पुरे देश के 1500 प्रतिनिधि भाग लेगें। आगे श्री बैरागी ने कहा कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में उपरोक्त किसानों की समस्याओं को लेकर भोपाल में एक उग्र आन्दोलन किया जावेगा।
संयुक्त के नेतृत्व में कर्मचारियों का धरना 1 मार्च को
सीहोर। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कर्मचारियों की लंवित मांगों के शीघ्र निराकरण करने हेतु जिले के कर्मचारी जिलाधीश कार्यक्रम पर धरना देगें। सभी कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान देने, कार्यभारित कर्मचारियों को क्रमोन्नति तथा अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने ग्रेड पे 3200-3600 के स्थान पर 3600-4300 देने, अध्यापक संवर्ग तथा संविदा कर्मचारियों को नियमित वेतनमान देने, 2 जनवरी से 30 जून के बीच नियुक्त कर्मचारियों को एक अग्रिम वेतनवृद्धि का लाभ देने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मूलवेतन में कर्ज करने के साथ 71 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु आंदोलन के द्वितीय चरण में धरना अघोषित किया जा रहा है। धरना को सफल बनाने हेतु राज्य कर्मचारी संघ, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ, अनुसूचित जाति जनजाति संगठन राजपत्रित अधिकारी संघ, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस, कर्मचारी कांग्रेस , वन कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, आईटीआई कर्मचारी संघ, पशु चिकित्सा संघ, सहायक संघों के पदाधिकारियों से समस्त कर्मचारियों से धरना स्थल पर उपस्थित रहकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। इसके पश्चात 11 मार्च को एक दिवसीय हड़ताल आयोजित की जावेगी।
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सचिव बने सुनील सिंह
सीहोर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की सहमति से मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीहोर के जिलाध्यक्ष सुरेश जैमिनी द्वारा सुनील सिंह स्टेशन रोड सुभाष नगर कलोनी को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सचिव एवं कार्यालय प्रमुख नियुक्त किया है। इनकी इस नियुक्ति पर अनेक पत्रकारों ने बधाई प्रेषित की है, जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश जैमिनी, हरिभूमि कार्यालय प्रमुख हरि पालीवाल, महेन्द्र सिंह मंकी, आकाश माथुर, मो.सलमान खान दोराहा, कलीम पठान दोराहा, बिल्लु समाधिया, राजेन्द्र राठौर, भगवानसिंह पार्षद, पवन विश्वकर्मा, जोरावर सिंह, गौतम शाह, बाबू यादव आदि शामिल है।
गांव, गरीब और किसानों का बजट-मानसिंह पंवार
सीहोर। मंडी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र सरकार के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वरा प्रस्तुत आम बजट की प्रशंसा करते हुए बताया कि बजट में टैक्स प्रणाली को सरल बनाया गया है। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए किसान कल्याण टेक्स को लागू किया है। जिससे यह बजट किसान हितैशी हो गया, गांव के गरीब लोगों के लिए मनरेगा में अधिक रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को काले धन को सफेद करने का मौका दिया गया है। जैविक खेती को बढ़ाने हेतु प्रावधान संवृधन पशुपालन, संजीवनी योजना बनाई गई है। बजट में वार्षिक वित्तीय घाटे को कम करने की योजना बनाई गई है। इस प्रकार यह बजट संतुलित एवं देश हितेशी है। उक्त बजट को उत्तम बताने एवं प्रशंसा करने वालों में प्रमुख रुप से मानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, हरीश राठौर, जगदीश शर्मा, निर्मल पंवार, मोहन तैरासिया, भगवत सिंह कोडिय़ा, धर्मेन्द्र राय, अनिल शर्मा, मुकेश तिवारी, अखलेश भोगी, जितेन्द्र राठौर, हर्देश महेश्वरी, मुकेश पाटीदार, राजा मेवाड़ा, वीरसिंह, जीवन परमार, जीवन मेवाड़ा, आदि लोग सम्मलित है।  
शासकीय विभाग अपनाएँ ओपन सोर्स साफ्टवेयर
राज्य शासन ने आम जनता को ई-गवर्नेंस के जरिये सुगम एवं त्वरित सेवा प्रदान करने के लिये सभी विभाग से क्लोज्ड सोर्स सॉफ्टवेयर के स्थान पर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (सी.एस.एस.) प्रणाली अपनाने को कहा है। सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मनीष रस्तोगी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अध्यक्ष राजस्व मंडल ग्वालियर, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त एवं कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ओपन स्टेण्डर्ड और ओपन सोर्स तथा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना भारत सरकार, की सूचना-प्रौद्योगिकी की राष्ट्रीय नीति-2012 के प्रमुख बिन्दु में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सूचना-प्रौद्योगिकी के जरिये शासकीय सेवाओं तक प्रदेश की जनता की आसान पहुँच बनाने, विभिन्न शासकीय विभाग तथा संस्थानों में ई-गवर्नेंस परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के रूप में व्यापक अधोसंरचना स्थापित की जा रही है। सूचना-प्रौद्योगिकी के प्रारंभिक दौर में कम्प्यूटर प्रणालियों के विकास में बहुधा क्लोज्ड सोर्स सॉफ्टवेयर (सी.एस.एस.) का उपयोग होता रहा है। हाल ही के कुछ वर्षों से पूरे विश्व में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है। देश एवं प्रदेश में ई-गवर्नेंस परियोजनाओं की लागत को कम करने एवं नवाचारी वैकल्पिक समाधान के उपयोग को बढ़ाने तथा इन परियोजनाओं के विस्तारीकरण और प्रतिकृति की आसानी के लिये ई-शासन क्षेत्र में ओपन सोर्स प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। ओपन सोर्स से आशय पूर्णतया प्रभारमुक्त न होकर सॉफ्टवेयर के अध्ययन और संशोधन के लिये समुदाय, अपनाने वाले, अंतिम प्रयोक्ता के लिये सोर्स कोड की उपलब्धता और मूल या संशोधित सॉफ्टवेयर की प्रतियों के पुन: वितरण की स्वतंत्रता से है।
हर कॉलेज में पदस्थ होगा एक नियमित प्रोफेसर
प्रत्येक कॉलेज में कम से कम एक नियमित सहायक प्राध्यापक/प्राध्यापक पदस्थ किया जायेगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने इस संबंध में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। श्री गुप्ता ने कहा है कि जिन शहरों में एक से अधिक कॉलेज हैं वहाँ विषयों का युक्तियुक्तकरण करें। इसके बाद छात्र एवं प्राध्यापक का अनुपात निकालें। उन्होंने कहा कि इसी अनुपात के आधार पर स्थानांतरण किये जायेंगे। स्थानांतरण के लिये आवेदन ऑनलाइन बुलवाये जायेंगे। संबंधित कॉलेज में पदस्थापना की वरिष्ठता के आधार पर स्थानांतरण किये जायेंगे। श्री गुप्ता ने कहा है कि जहाँ अधिक विद्यार्थी हैं वहाँ नियमित फेकल्टी को रखा जायेगा। साईंस कॉलेज में साईंस विषय के ही प्राचार्य पदस्थ किये जायेंगे। तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रभारी प्राचार्य तकनीकी विषयों के सीनियर प्रोफेसर को बनाया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय सिंह और अपर संचालक उच्च शिक्षा उपस्थित थे। सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने सभी विभाग प्रमुखों से भारत सरकार की ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नीति अपने विभाग, अधीनस्थ उपक्रमों एवं संस्थान में स्वेच्छा से अपनाने की अपेक्षा की है।
बाइक चालक को बचाने, ट्रेक्टर गिरा खाई में
आष्टा। कन्नौद की और से आष्टा मंडी गेहू बेचने आ रहा था तभी कन्नौद रोड स्थित आरामशीन के सामने मोटर साईकल चालक को बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रेक्टर पुलिया से नीचे उतार दिया जिससे ट्रेक्टर जहां गहरी खाई में गिर गया। गनीमत है कि इस ट्रेक्टर ट्राली में चालक के अलावा कोई नही बैठा हुआ था नही तो बड़ी घटना से इंकर नही किया जा सकता था। वाहन चालक ट्रक्टर में बुरी तरह से फंस चुका था जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। सूचना मिलते ही पलभर में ही 108 के पायलेट राकेश सिंह ठाकुर, डाक्टर रवि कुमार के साथ पहुंच गए। उपचार के बाद सिविल अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत होने के कारण भोपाल रेफर किया गया। उपस्थित लोगो के अनुसार ट्रेक्टर चालक का नाम नन्दराम जॉट निवासी बोरखेड़ा तहसील कन्नौद का बताया जा रहा है।
मारपीट का मामला दर्ज
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी शाहरूख पिता फारूख बैग निवासी काजीपूरा को जरा सी बात को लेकर इकबाल पिता लाल बैग, रिजवान पिता मतीन, नासिर पिता मम्मूपठान, खालिद पिता मम्मू पठान ने जरा सी बात को लेकर गाली गलोच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी आरोपीयो के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
सही खाता नम्बर देने ग्रामीणो ने तहसील जाकर सौंपा ज्ञापन
जावर। तहसील कार्यालय में मुआवजा राशि में सही खाता नम्बर देने के लिए उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है की कृषक कमल सिंह पिता पुरण सिह जाति माली ग्राम करमनखेड़ी तहसील जावर का होकर लिखित ज्ञापन में बताया की मेरी भूमि ग्राम करमनखेड़ी में स्थित है। जिसका खसरा नम्बर 386 /2/, 594/419 किता 2 रकबा 1.51 है उक्त भूमि की फसल नुकसानी का मुआवजा शासन द्वारा स्वीकृत हुआ था जिसकी मुआवजा राशि आवेदक का 2000 /- रूपये स्वीकृत हुई थी जो किसी तकनीकी त्रुटी के कारण मेरा मुआवजा राशि किसी दूसरे खाते में डल गई है जो की गलत है। उक्त गलत खाता नम्बर 902610110001401 है। मुझ आवेदक द्वारा तो स्वघोषणा पत्र में सही खाता संख्या दिये थे अब मुझ आवेदक की मुआवजा राशि सही खाते में डालने हेतु मेरा सही खाता संख्या 902610110006026 है जो कि बैंक ऑफ इण्डिया शाखा डोडी में संचालित है। मेरे खाते में मुआवजा राशि डलवाने हेतु लिखित में ज्ञापन सौंपा ।
कलेक्शन की राशि नहीं मिलने से ग्राहक परेशान, लिखाई रिपोर्ट
आष्टा। गरीब लोग अपनी रात दिन की मेहनत की कमाई मे से चंद रूपये बचाकर भविष्य के लिए इक_े करता है रोज मजदूरी या फिर चाय पान होटल की दुकान करने वाला व्यक्ति डेली कलेक्शन करने वाले एजेन्ट के चक्कर में और यह सोचकर अपने गाड़ी कमाई दे देता है कि एक तो अपना रूपया इक_ा भी हो जायेगा और कुछ रूपये ब्याज के रूपये अधिक मिल जाएगें लेकिन उस गरीब को क्या पता की पूरा समय बीत जाने के बाद भी ब्याज तो छोड़ो उसकी मूल राशि भी एजेन्ट ओर बैंक के चक्कर लगा रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत फरियाद संदीप छाजेड़ पिता प्रदीप छाजेड़ निवासी सुभाष नगर ने हस्ताक्षर कर एक आवेदन थाना प्रभारी को देते हुए आप बीती सुनाई। जिसमें लिखा है कि मेरा खाता दैनिक किश्तो के हिसाब से खोला गया था था मेरी दुकान पर हमेशा ऐजेन्ट का पति रोज आकर रूपये ले जाता था और एक डायरी में हस्ताक्षर भी करता था मेरी मूल राशि समय अनुसार जो मिलना था वह 23 हजार 500 रूपये है ब्याज के रूप में मिलने वाली राशि कई दिनो से में एजेन्ट के चक्कर लगा रहा हूं न तो मुझे बैंक राशि लौटा रही है और न ही ऐजेन्ट उससे जब चर्चा की गई तो वह मुझे जलील करते हुए गाली गलोच की व धमकाया। जिसकी शिकायत प्रार्थी संदीप छाजेड़ ने लिखित में आष्टा थाने में 27 फरवरी की है जिसकी जॉच पुलिस कर रही है।