यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, February 15, 2016

हेलमेट की अनिवार्यता से पेट्रोल पम्प संचालक नाराज जिले भर के संचालकों ने ज्ञापन सौंपकर किया विरोध प्रकट

@ SehoreExpress  app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 15  february 2016
प्रधाममंत्री आगमन, किसान महासम्मेलन 2016
शेरपुर में यातायात प्रबन्धन एवं पार्किंग व्यवस्था संबंधी दिशा - निर्देश
वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक
आइजी ने किया निरीक्षण
इंदौर एवं उज्जैन मार्ग से आने वाले वाहन इंदौर-भोपाल बायपास मार्ग पर कोठरी-अमलाहा होते हुए चौपाल सागर से क्रीसेन्ट होते हुए पार्किंग स्थल की ओर आएंगे
बैतूल - होशंगाबाद की ओर से आने वाले सभी वाहन बुधनी ब्रिज होकर नसरूल्लागंज-इछावर होते हुए क्रीसेन्ट से पार्किंग स्थल पहुंचेगे
राजगढ-ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर-झरखेडा होते हुए भौंरी बायपास से ग्राम खजूरी - फन्दा टोल नाका होकर पार्किंग स्थल पर आएंगे
सागर-रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, आनंद नगर से अयोध्या बायपास, नई जेल, गांधीनगर होते भौंरी बायपास से खजूरी-फन्दा टोलनाका होकर पार्किंग स्थल आएंगे
भोपाल से आने वाले सभी वाहन बैरागढ - खजूरी - फन्दा होकर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे
सीहोर के सभी स्थानीय वाहनों के लिए आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में पार्किंग व्यवस्था रहेगी
भोपाल संभाग के लिए हरा, होशंगाबाद संभाग हेतु हल्का नीला, इंदौर संभाग के लिए बैंगनी, उज्जैन संभाग के लिए नारंगी एवं अन्य संभाग हेतु गुलाबी तथा जिला सीहोर के लिए पीला रंग पार्किंग व्यवस्था हेतु निर्धारित
सीहोर शेरपुर में 18 फरवरी,2016 को होने जा रहे किसान महा सम्मेलन की व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों ने आज एक बैठक में समीक्षा की। किसान महा सम्मेलन आयोजन को बेहतर स्वरूप प्रदान करने एवं व्यवस्थाएं सुदृढ बनाए रखने के मद्देनजर कलेक्टर श्री सुदाम खाडे ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी ने आज शेरपुर पहुंचकर आयोजन स्थल पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ. खाडे के निर्देशानुसार आयोजित बैठक में आठ संभागों के जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया जिन्हें किसान महासम्मेलन में शामिल होने वाले किसानों के आवागमन संबंधी यातायात प्रबन्धन एवं पार्किंग प्लान की जानकारी देकर यथोचित कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आर.आर.भोंसले, एडीएम डॉ. केदार सिंह, एसएसपी श्री अवधेश प्रताप सिंह, डीएसपी ट्रेफिक भोपाल श्री महेन्द्र जैन और एडीपीओ श्री राजीव सिंह ने अधिकारियों को जरूरी मार्गदर्शन दिया। गौरतलब है कि सीहोर जिले के शेरपुर में 18 फरवरी को आयोजित किसान महासम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे।  यह रहेगी यातायात व्यवस्था बैठक में बताया गया कि इंदौर एवं उज्जैन मार्ग से आने वाले वाहन इंदौर-भोपाल बायपास मार्ग पर कोठरी-अमलाहा होते हुए चौपाल सागर से क्रीसेन्ट होते हुए पार्किंग स्थल की ओर आएंगे। बैतूल - होशंगाबाद की ओर से आने वाले सभी वाहन बुधनी ब्रिज होकर नसरूल्लागंज-इछावर होते हुए क्रीसेन्ट से पार्किंग स्थल पहुंचेगे। इसी तरह राजगढ-ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर-झरखेडा होते हुए भौंरी बायपास से ग्राम खजूरी - फन्दा टोल नाका होकर पार्किंग स्थल पर आएंगे। सागर-रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, आनंद नगर से अयोध्या बायपास, नई जेल, गांधीनगर होते भौंरी बायपास से खजूरी-फन्दा टोलनाका होकर पार्किंग स्थल आएंगे। भोपाल से आने वाले सभी वाहन बैरागढ - खजूरी - फन्दा होकर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।  इसी तरह सीहोर शहर के सभी स्थानीय वाहनों के लिए आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। यहां से पैदल चलकर आयोजन स्थल पर पहुंचा जा सकेगा। वाहनों के लिए अलग अलग रंग निर्धारित किसान महासम्मेलन में शामिल होने वाले वाहनों की सुचारू एवं बेहतर व्यवस्था के मद्देनजर अलग अलग संभागों के वाहनों के अलग अलग रंग निर्धारित करते हुए पार्किंग पास जारी किए जा रहे हैं। वाहन के पार्किंग पास के रंग के अनुसार संबंधित संभाग के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। भोपाल संभाग के लिए हरा, होशंगाबाद संभाग हेतु हल्का नीला, इंदौर संभाग के लिए बैंगनी, उज्जैन संभाग के लिए नारंगी एवं अन्य संभाग हेतु गुलाबी तथा जिला सीहोर के लिए पीला रंग पार्किंग व्यवस्था हेतु निर्धारित किया गया है। पार्किंग के लिए 116 एकड रकबा चिन्हित किया गया है। अधिकारियों को पार्किंग प्लान से संबंधित नक्शे एवं अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। कंट्रोल रूम स्थापित किसान महासम्मेलन में बेहतर समन्वय एवं कम्यूनिकेशन (संवाद) बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कम्यूनिकेशन कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07562-222752 है। इसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07562-227004 हैं।
मुख्यमंत्री कल खुद करेंगे समीक्षा
1 घंटा रूक कर सारी व्यवस्था स्वयं देखेंगे
सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 16 फरवरी,2016 को सीहोर जिले के ग्राम शेरपुर आएंगे जहां वे किसान महासम्मेलन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से प्रात: 10 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.20 बजे शेरपुर आएंगे जहां वे किसान महासम्मेलन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 11 बजे शेरपुर से प्रस्थान कर 11.20 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
प्रभारी मंत्री ने किया किसान महासम्मेलन स्थल का दौरा
जनप्रतिनिधियों की बैठक भी ली
सीहोर       प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने आज किसान महासम्मेलन स्थल शेरपुर पहुंचकर यहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे व अन्य जिलाधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की व महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले से आए जनप्रतिनिधियों की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर अपने अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम में आने वाले किसानों की संख्या व वाहन व्यवस्था की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि कृषकों के हित में मान. प्रधानमंत्री जी किसान महासम्मेलन के लिए सीहोर के शेरपुर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान महासम्मेलन को सभी के समन्वित सहयोग से सफल बनाया जाएगा।  इस अवसर पर म.प्र. बेयर हाउसिंग कार्पो. के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रंजीतसिंह गुणवान, कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया, सीईओ डॉ. रामाराव भोंसले, एडीएम डॉ. केदार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री अरविन्द भदौरिया, श्री जसपाल सिंह अरोरा एवं पूर्व विधायक श्री रमेश सक्सेना, श्री नरेश मेवाडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।   
गांव-गांव तक किसान महासम्मेलन की सूचना पहुंचाने के लिए निर्देश जारी
शेरपुर में 18 को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे जिले के गांव से कृषक
जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश जारी किए
सीहोर. जिला पंचायत सीईओ डॉ आरआर भोसले ने 18 फरवरी को शेरपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन की सूचना जन-जन तक पहुंचाने के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश जारी किए हैं. कृषि बीमा योजना का शुभारंभ करने के लिए सीहोर जिले के शेरपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन की सूचना प्रत्येक ग्रामवासी एवं कृषक तक पहुंचाने के लिए डोंडी पिटवाकर देने के निर्देश डॉ भोसले ने जारी किए हैं. उन्होंने  समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि, ग्राम पंचायतों से कृषकों को निर्धारित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत सचिवों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जावर में तहसीलदार ने ली बैठक
सभी किसानों को सुरक्षित लाने-ले जाने तथा भोजन की व्यवस्था पर निर्णय
जावर. 18 फरवरी को शेरपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने नगर परिषद के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली.बैठक के दौरा तहसीलदार श्री शर्मा ने 15 वार्डों के प्रभारियों को नियुक्त करने तथा सभी किसानों को सुरक्षित ले  लाने-ले जाने तथा भोजन की व्यवस्था पर निर्णय लेते हुए प्रभारियों को जवाबदारी सौंपी.  बैठक में  चन्दर सिंह, मेहरवान सिंह, विक्रम सिंह, संजय अजमेरा, बाबूलाल पटेल, शिवम सोनी, विरेन्द्र सिंह, तेजसिंह, मदन विश्वमकर्मा, असलम कुरैशी, विजेन्द्र, अजय सिंह, लियाकत शेख, गुलाब सिंह, राजेन्द्र परिहार, विजेन्द्र खुदा, मनोज वैद्य, फतेहसिंह मालवीय सहित पार्षद आदि उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री के किसान सम्मेलन की सफलता हेतु महाआरती का आयोजन
ऐतिहासिक श्री गणेश मंदिर में किया गया आयोजन
सीहोर. 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसान महासम्मेलन की सफलता के लिए चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान गणेश जी से प्रार्थना की गई कि महासम्मेलन में आने वाले किसान भाईयों एवं आम जनता की गरिमामय उपस्थिति एवं सम्मेलन की निर्विघ्न सफल हो. महाआरती में मानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, हरीश राठौर, जगदीश शर्मा, निर्मल पंवार, श्रीमती प्रेमलता राठौर, धर्मेन्द्र राय, महेश तिवारी, हृदेश महेश्वरी, जितेन्द्र राठौर, अनिल शर्मा, रमेश शुक्ला, मोहन चौरसिया, वीरसिंह, दामोदर राठौर, भगवतसिंह पटेल, गोपाल सोनी, अनूप चौधरी, राजा मेवाड़ा, सेवाराम नेता, नीरज परमार, धर्मेन्द्र पंवार उपसरपंच आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. 
पूजा-अर्चना कर किया मां नर्मदा का अभिषेक
डोबी. ग्राम सरदारनगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर मां नर्मदा की  पूजा-अर्चना कर अभिषेक विधिविधान से पं. मधुर शर्मा, नवीन शर्मा, रविशंकर चौबे, पं. घनश्यामदास द्वारा किया गया. इस मौके पर रामसेवक पटेल मंझले भैया, विष्णू शर्मा, जगदीश, हरिराम शर्मा, रमेश शर्मा, जगदीश चौहान, प्रवीण आदि उपस्थित थे.  इसी प्रकार आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों हथनौरा, नांदनेर, जैत आदि ग्रामों में भी नर्मदा जयंती पर अनेक आयोजन किए गए.
सुख समृद्धि के लिए की मां नर्मदा की पूजा अर्चना
जावर. नर्मदा महोत्सव पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व नगर परिषद उपाध्यक्ष शिवम सोनी नगर व क्षेत्र की सुख समृद्धी के लिए नर्मदा महोत्सव पर आंवलीघाट पहुंचे तथा मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर आष्टा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, मण्डल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह ठाकुर, बंटी राठौर आदि लोग उपस्थित थे.
न्यायोचित मांगों को लेकर विधायक एवं नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
सीहोर. सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड क्रं. 7 पार्षद विजेन्द्र परमार के नेतृत्व में अपनी छह सूत्रीय मांगों के संबंध में विधायक एवं नपाध्यक्ष श्रीमती अरोरा को ज्ञापन सौंपा.  ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहयिकाओं ने मांग की है कि सरकारी कर्मचारी घोषित कर क्रमश: तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग का दर्जा दिया जाए. आंगनबाड़ी कर्मी को सामाजिक सुरक्षा जैसे मंहगाई भत्ता भविष्य निधि पेंशन शासकीय अवकाश, स्थानान्तरण, ग्रेज्यूटी, मेडिकल बीमा, शीघ्र प्रदान किया जाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन  में बहुत विसंगति है अत: कार्यकर्ताओं का वेतन 15 हजार रुपए  किया जाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को 60 वर्ष की उम्र में हटाए जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं हटाने पर एक मुश्त राशि एवं पेंशन दी जाए आदि मांगे शामिल हैं.
ज्ञापन सौंपने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कृष्णा परमार, संगीता राठौर, प्रीति राठौर, उषा राठौर, अनुराधा राठौर, यशिता धीमान, मंजू त्यागी, किरण पालीवाल, रेखा परमार, ललीता परमार, इंदु यादव, सुनीता राठौर, रूकमणि परमार, ज्योति किरार, नीलू राठौर, गिरजा मोर्य, विनिता कुशवाह, प्रगति राय, करूणा भाटीया, मालती यादव, साधना मिश्रा आदि उपस्थित थीं.
शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण संपन्न
शाला त्यागी एवं अनियमित छात्रों की नियमित उपस्थिति पर चर्चा
अमलाहा. शासकिय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय धामन्दा में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अध्यक्ष सचिव का प्रशिक्षण संकुल केन्द्र धामन्दा पर रखा गया. जिसमें प्रशिक्षणाॢथयों को सीएसी दिलेर मेवाड़ा, विमल शर्मा, मास्टर ट्रेर्नर बीएल वर्मा, डीके वर्मा ने प्रशिक्षण में समिति के कत्र्तव्यों एवं अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही शाला त्यागी एवं अनियमित छात्रों की नियमित उपस्थिति पर चर्चा की गई.  
शिक्षा क्रांति यात्रा का नगर आगमन पर किया स्वागत
सीहोर. राज्य अध्यापक संघ द्वारा शिक्षा के निजीकरण के विरोध में शिक्षा क्रान्ति यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा का सीहोर आगमन पर जिलाध्यक्ष विश्वजीत त्यागी के नेतृत्व में स्वागत किया गया. कार्यक्रम में विधायक सुसनेर मुरलीधर पाटीदार, नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा, सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा, प्रान्ताध्यक्ष जगदीश यादव, दर्शन चौधनी, सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी भी मौजूद थे.  यात्रा के दौरान उन्होंने शिक्षा के निजीकरण का विरोध करते हुए बताया कि यदि सरकार ने अपना रवैय्या नहीं बदला तो, अगले चरण में राज्य अध्यापक संघ उग्र आन्दोलन कर इसे जनआन्दोलन बनाएगा. क्योंकि यदि शिक्षा का व्यवसायिकरण व निजीकरण किया गया तो गरीब एवं मजदूर वर्ग अपने बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ होंगे एवं साथ ही शिक्षा भी मंहगी हो जाएगी. इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. जिसमें  चन्दर सिंह ठाकुर आष्टा को प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती विरेन्द्र कौर रतन को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, श्रीमती भारती शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष, हरिप्रसाद मीना  को जिला उपाध्यक्ष एवं पुरूषोत्तम पचवारिया को जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र राजपूत ब्लाक सीहोर का उपाध्यक्ष, इलियास खां ब्लाक उपाध्यक्ष सीहोर, के पद पर नियुक्त किया गया. इस मौके पर चन्द्रशेखर वर्मा, विश्वजीत त्यागी, बाबूलाल मालवीय, रमन तिवारी, पं.एनपी शर्मा, यशवंत सिंह ठाकुर, जयसिंह ठाकुर, जागेश्वर भगत, रमेश पंवार, बलराम पंवार, दिनेश शर्मा, अनोखीलाल परमार, रामबाबू पाटिल, महेन्द्र सोलंकी, संजय सक्सैना, विजय नागर, संजय सिंह जादौन, मणीशंकर शर्मा, जीवन सिंह ठाकुर, माधव यादव, देवेन्द्र साहू, पुरूषोत्तम मण्डलोई, कल्याण सिंह ठाकुर, चन्दरसिंह ठाकुर, राजेश्वर तिवारी आदि मौजूद थे. 
विधायक कप कबडड़ी प्रतियोगिता का आयोजन
इछावर. जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन इछावर में गंजीबड़ मैदान पर किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेन्द्र पटेल उपस्थित थे. विधायक कप कबडड़ी प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया. विधायक श्री पटेल एवं जिला खेल अधिकारी आंनद स्वामी द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.
पूर्व पार्षद को जन्मदिन पर दी बधाई
सीहोर. नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद आजम बेग के जन्म दिवस पर उनके समर्थकों द्वारा पार्षद निवास पहुंचकर केक काटकर शानदार स्वागत किया गया. पूर्व पार्षद आजम बेग के जन्मदिन की मुबारक बाद शफीक बाबा पार्षद प्रतिनिधि द्वरा उनके कई समर्थकों के द्वारा दी गई. बधाई देने वालों में प्रमुख रुप से निजाम कुरेशी, रईस सांगा, जीशान, जावेद, हेप्पी आरिफ आदि सेकड़ों सर्मथक उपस्थित थे.
राज्य ओपन स्कूल आनलाईन परीक्षा फार्म 4 मार्च तक भरे जायेंगे
सीहोर। म0प्र0 राज्य ओपन स्कूल द्वारा सत्र 2016 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म 05 फरवरी 2016 से 04 मार्च 2016 तक आईसेक्ट सेंटर से परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं ।
सीहोर विधान सभा क्षेत्र से डेढ़ लाख लोग शामिल होगें
रिसोर्ट में हुई भाजपा नेताओं की बैठक में प्रादेशिक नेता शामिल हुए
सीहोर। विधानसभा क्षेत्र सीहोर ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक विधायक श्री सुदेश राय की पहल पर क्रिसेट रिसोर्ट में आयोजित की गई । बैठक में प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह,महामंत्री श्री अरविन्द भदौरिया,निगम अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य,जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ भाटी,पूर्व न.पा. अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा भाजपा जिला प्रवक्ता श्री राजकुमार गुप्ता सहित विधानसभा क्षेत्र सीहोर अन्तर्गत आने वाले जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्यगण, विधायक प्रतिनिधि ,सरपंचगण, उपसरपंच, पंच, वरिष्ठ कृषकगण अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या में युवा एवं सम्मानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा कि बडे ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी सीहोर आ रहे है इस अवसर पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कृषक एवं आमजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सीहोर विधायक श्री सुदेश राय के प्रयास सराहनीय है। महामंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने भी विधायक श्री सुदेश राय की प्रशंसा करते हुये कहा कि बहुत बेहतर जनप्रतिनिधि के रूप में श्री राय कार्य कर रहे है इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी श्री राय की सक्रियता का प्रमाण है। निगम अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य ने भी ग्रामीण क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से 18 फरवरी को होने वाले आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की है भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ भाटी ने कहा कि 18 फरवरी को किसानो के हित का आयोजन है इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान बैलगाड़ी से आयेगें जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी। विधायक श्री सुदेश राय ने अपने सम्बोधन में सभी वरिष्ठ नेताओं को आश्वस्त किया है कि आयोजन में सीहोर विधानसभा क्षेत्र से डेढ़ लाख से अधिक लोग शामिल होंगे श्री राय ने इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया वही दूरस्त ग्रामीण अंचलो से पधारे सभी ग्रामीणजन प्रतिनिधियो का हार फूल माला पहनाकर स्वागत किया
पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारा के साथ होगा भागवत कथा का समापन
सीहोर। ग्राम सेवनिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी धूम-धाम से श्रीकृष्ण रुकमणी विवाह उत्सव मनाया गया। कथा व्यास पं.श्री मोहित रामजी महाराज ने कृष्ण रुकमणी विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार माता रुकमणी के संकल्प में शक्ति थी तो उन्हें श्री कृष्ण की प्राप्ती हो गई, उसी प्रकार यदि अपने संकल्प अच्छे करने एवं विचारों को शुद्ध कर ले तो उस जीव को भी श्री कृष्ण की प्राप्ति हो जाती है। आज कथा में सुदामा चरित्र का वर्णन होगा व महाप्रसादी का वितरण होगा। आयोजन समिति ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण कर महाप्रसादी ग्रहण कर अपने जीवन कृतार्थ करे।
मुगली रोड पर पपनास नदी पर बनेगा बड़ा पुल
आष्टा। आष्टा से मुगली रोड के बीच पपनास नदी में छोटा रपटा होने से बरसात के दिनो में लगातार रपटे पर पानी रहने से मुगली सहित लगभग 40 गांॅव परेशानी का सामना करते है। इस संदर्भ में बडा पुल निर्माण के लिए मुगली सरपंच प्रतिनिधि सतीश सोनानिया कई बार विधायक , सांसद प्रभारी मंत्री एवं शिवराजसिंह चौहान से मिले है व इनके आदेश पर पंचायत से लोक निर्माण विभाग भोपाल को प्रस्ताव भी भेजा था, जिसके फलस्वरूप लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री के.सी.वर्मा पपनास नदी के पुल का सर्वे करने आए एवं उन्होंने सर्वे में सभी ग्रामीणों को बताया कि 360 फिट लम्बा व 30 फीट उंॅचा यह पुल बनेगा। इसकी लागत राशि 3 से 4 करोड रुपए रहेगी। साथ ही सरपंच प्रतिनिधि सतीश सोनानिया ने सभी ग्रामीणो को विश्वास दिलाया है कि यह पुल मार्च के बजट में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जोड़ लिया जाएगा व बहुत जल्द ही हमें बड़े पुल की सौगात मिलेगी। इस अवसर पर विक्रम पटेल, ज्ञानसिंह सेंधव, मदनसिंह पटेल, विनोद चौरसिया, मिश्रीलाल कुशवाह, देवकरण काकाजी एवं ग्राम अब्दुल्लापुर, ढाकनी, मुगली व अन्य कई गंांव के लोग उपस्थित थे।
छात्रवृत्ति के आवेदन 25 फरवरी तक स्वीकार किये जायेंगे
कॉलेज में जिन विद्यार्थियों के आवेदन अस्थायी रूप से निरस्त हुए है उन्हें दोबारा आवेदन की सुविधा
महाविद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थी, जिनका कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन किन्ही कारणों से अस्थाई रूप से निरस्त हुये थे, उन्हें पुन: आवेदन जमा करने की सुविधा दी जा रही है। ऐसे आवेदक अपना आवदेन पुन: लॉक कर उसकी हॉर्डकापी संबंधित शैक्षणिक संस्था में जमा कर सकते हैं। जिले के समस्त महाविद्यालयों के विभागाध्यक्षों तथा प्राचायों से कहा है कि शिक्षण सत्र 2013-14 एवं 2014-15 के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थियों के अस्थाई निरस्त आवेदन प्राप्त कर 25 फरवरी,2016 तक पोर्टल पर संस्था स्तर से लॉक कर स्वीकृति हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग को भेजें, जिससे कि आवेदनों की स्वीकृति जारी की जाकर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जा सके।
भण्डारे के साथ भागवत कथा रूद्रयज्ञ का समापन
आष्टा पटाडा चौहान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं रूद्रयज्ञ का भव्य समापन महाभण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ भण्डारे के पूर्व पूरे ग्राम में भव्य कलश यात्रा बैण्ड बाजे के साथ निकाली गई इसके पश्चात पूज्य संत कैलाश व्यास, रमेश चन्द्र व्यास द्वारा नवर्निमित मंदिर में भगवान श्रीहनुमानजी रामदेव बाबा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई इसके पश्चात भागवत महापुराण एवं यज्ञ नारायण भगवान की महाआरती एवं पूर्ण आहूति की गई इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल मार्केटिंग अध्यक्ष कृपाल सिंह पटाडा विधायक रंजीत सिंह गुणवान देवी सिंह परमार ललित नागौरी कुमेर सिंह मिठठूपुरा मंडी अध्यक्ष धरम सिंह आर्य आजाद सिंह पहलवान रतन सिंह ठाकुर राजेन्द्र गुणवान, बी एस वर्मा, देश चन्द्र बोहरा, बैंक महाप्रबंधक डी आर सरोठिया, अनोखी लाल खण्डेलवाल, शंकर लाल पटेल, जीवन सिंह ठाकुर, अके सिंह ठाकुर, अरविंद गुप्ता, सहित हजारों की सख्या में उपस्थित भगतों द्वारा महाप्रसादी एवं भागवत श्रृवणकार पूज्य संतश्री से आर्शीवाद प्राप्त किया।
सौर विद्युत उत्पादन में बड़ी कम्पनियों का प्रवेश बंद हो-स्वदेशी जागरण मंच
सीहोर में जैविक कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की भी मांग
सीहोर , स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत के सहप्रांत संयोजक अरूषेन्द्र शर्मा ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की है कि सौर बिजली उत्पादन व वितरण के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय एवं स्वदेशी बड़ी बडी कम्पनियों का प्रवेश बंद होना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि सौर बिजली का उत्पादन छोटे-छोटे समूह बनाकर तथा व्यक्तिगत रूप से भी किया जाता है तो इस क्षेत्र में व्यापक रोजगार की संभावना है, इसके लिए उन्होंने मांग की प्रदेश में भी नेट मिटरिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे की लोग अपनी छतों पर सौर विद्युत उत्पादन क र सकें तथा अतिरिक्त बिजली शासन को विक्रय कर सकें। उन्होने ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच की पहल से ही आज पंजाब  व राजिस्थान जैसे राज्यों में व्यापक पैमाने पर लोग अपने घरों की छतों पर सौर बिजली का उत्पादन कर रहे है तथा नेट मिटरिंग की व्यवस्था से अतिरिक्त बिजली बेच रहे हैं। सौर बिजली प्रदूषण रहित होने के साथ साथ इसमें रोजगार की भी अपार संभावना है यही कारण है कि बहुराष्ट्रीय तथा स्वदेशी बड़ी क पनीया भी इस क्षेत्र में आने को आतुर हैं। इसके साथ ही मंच ने यह भी मांग की है कि विगत अनेक वर्षो से मंच जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु जिला सम्मेलन , प्रांत सम्मेलन तथा कार्य शालाओं का आयोजन करता आया हैं। पिछले वर्ष दिसम्बर माह में सीहोर में ही प्रांत सम्मेलन आयोजित करके जैविक खेती हेतु अनुदान के लिए मंच ने शासन से मांग की थी। उसी परिपेक्ष्य में मंच यह मंाग करता है कि सीहोर में जैविक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जावें। जिससे जैविक खेती जुड़े नये अनुसंधान कार्यशालाऐं प्रशिक्षण आदि का क्रियांव्यन हो सकें। मांग करने वालों में मंच के राजेन्द्र शर्मा, इन्दरपाल सिंह ठाकुर, डॉ. विजेन्द्र जायसवाल, जगदीश विश्वकर्मा , राजेन्द्र ललवानी, जितेन्द्र शर्मा, के के शर्मा, घनश्याम कुशवाह, जगदीश चन्द्र सिन्हा आदि शामिल है।
जिला सहकारी संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
सांसद ने किया शाखा का शुभारंभ
किसान हितैषी भाजपा की प्रदेश सरकार: पूर्व विधायक रमेश सक्सेना
सीहोर। आगामी 18 फरवरी को शहर के शेरपुर में देश का शेर प्रधानमंत्री किसानों के हित में फसल बीमा योजना का शुभारंभ करेगा। भारतीय जनता की प्रदेश सरकार ने सदैव किसानों के हित में काम किया है, प्रदेश में किसानों के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है। उक्त विचार श्यामपुर में आयोजित जिला सहकारी संघ के तत्वाधान में आयोजित किसान सम्मेलन में यहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं और किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और सहकारिता के आधार स्तंभ पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ही नहीं केन्द्र की सरकार भी इन दिनों किसानों के हित में कार्य कर रही है। यह विशाल किसान सम्मेलन कही भी हो सकता था, लेकिन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस फसल बीमा योजना के शुभारंभ के लिए इस शहर को चुना है, इसलिए क्षेत्र का किसान और हर वर्ग को इस बात पर गर्व करना चाहिए।  हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्री सक्सेना ने यहां पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में किसान, भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की आमजनता से कहा कि वहां आगामी 18 फरवरी को इंदौर-भोपाल मार्ग स्थित सैकड़ाखेड़ी जोड़ के समीप ग्राम तकीपुर के पास शेरपुर में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में शामिल होकर देश के प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी की शान बढ़ाए। लंबे समय बाद यह पहला मौका है जब कोई देश का प्रधान खुद आपके मध्य आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए आया है। लंबे समय का त्याग सहकारिता जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना ने कहा कि देश में सहकारिता का इतिहास एक सौ दस साल पुराना है। गुजरात से शुरू इस आंदोलन ने एक दौर में पूरे देश में अपना पैर पसार लिया था। वैसे अमूल दूध और लिज्जत पापड़ सहकारिता के स्वर्णिम और गौरवपूर्ण विरासत के अंग हैं। सहकारिता के माध्यम से बैंक का शुभारंभ भी किसानों के लिए किया गया। सहकारी किसानों के साथ आम जनता को जोडऩे का सबसे सशक्त माध्यम है। भवन नहीं भाव का शुभारंभ सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर की शाखा श्यामपुर के नव निर्मित भवन में पूर्णत: कम्प्यूटराइज होकर स्थानांतरित होने जा रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए क्षेत्रिय सांसद आलोक संजर ने यहां पर उपस्थित सहकारिता के आधार स्तंभ पूर्व विधायक श्री सक्सेना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बिना सहकारिता के कही उद्धार नहीं हो सकता है। यह भवन नहीं भाव है, आधुनिक युग में सभी जगह कम्प्यूटराइज हो रहा है तो यहां भी होना चाहिए। सहकारिता से कृषि आधारित लघु उद्योगों के जरिए दलिया, चना पैकेजिंग आदि की दिशा में बेहतर काम किया जा सकता है। इससे उत्पादक किसान और वितरकों का समान रूप से भला हो सकता है। साथ ही मिलावट करने वाले, बिचौलियों और जमाखोरों से मुक्ति मिल सकती है। पूरे देश में एक समान मूल्य पर हर मौसम में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सकती है और मल्टीनेशनल के व्यावसायिक हित से लोहा लिया जा सकता है। किसान सम्मेलन के लिए दिया आमंत्रण मुख्य अतिथि ने भवन के शुभारंभ के बाद सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा आयोजित 18 फरवरी को किसानों से शेरपुर में फसल बीमा योजना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, जिला जनपद अध्यक्ष सुगन बाई मालवीय, धर्म सिंह वर्मा, राजेश गौर, बबिता सिसौदिया, नारायण सिंह, भगवान सिंह, माया राम गौर, अमर सिंह मीणा, देवेन्द्र सक्सेना, सुशीला पाटीदार, सुबोध श्रीवास्तव, रमाकांत समाधिया, प्रदीप सक्सेना, अशोक शुक्ला, घनश्याम रुठिया, माखन परमार और पवन जैन आदि सहित अनेक सोसाइटी के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल थे। 
हमारी  शाला ऐसी हो कार्यक्रम
बाह्रय मूल्यांकनकर्ताओं का चयन किया जायेगा

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राज्य की व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं के परप्रेक्ष्य में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत शालाओं के मूल्यांकन एवं उन्नयन के लिये हमारी शाला ऐसी हो कार्यक्रम तैयार किया गया है । इस कार्यक्रम को भोपाल जिले की प्राथमिक शालाओं में लागू करने एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिले से मूल्यांकन प्रक्रिया अंतर्गत चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बाह्रय मूल्यांकनकर्ताओं का चयन किया जायेगा ।जिला स्तर पर मूल्यांकनकर्ताओं की चयन प्रक्रिया तय कर दी गई है । शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त प्राचार्य, प्रधानाध्यपक, व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो तथा शारीरिक रूप से सक्षम हों ताकि शाला भ्रमण के दौरान समस्या न हो, को मूल्यांकनकर्ता बनाने में प्राथमिकता दी जायेगी । इन्हें प्राथमिक/ माध्यमिक शालाओं में कार्य करने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए । कम्प्यूटर, एन्ड्रॉयड मोबाइल, इंटरनेट के बारे में जानकारी हो व इनका उपयोग करना जानते हों । उत्साही एवं कार्य के प्रति ईमानदार हों और सौंपे गये कार्य को बीच में छोड़कर न जायें । पूर्व में शाला गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत बाह्रय मूल्यांकनकर्ताओं का चयन कर प्रशिक्षित किया गया था, उन्हें चयन में वरीयता दी जायेगी । उक्त अर्हता पूर्ण करने वाले बाहय मूल्यांकनकर्ता अपना आवेदन जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल में दो दिवस में जमा करें । अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2738279 पर संपर्क किया जा सकता है ।
यात्री व माल वाहक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाए जाना अनिवार्य
यात्री व माल वाहक वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा इन वाहनों में स्पीड गवर्नर (गति नियंत्रक) लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय का कडाई से पालन कराने के लिये परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व संभागीय उप परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2016 तक इस तरह के सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर का लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन श्री आर के जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत राज्य में प्रचलित ऐसे सभी मोटरयानों में जो एक अक्टूबर 2015 से पूर्व पंजीकृत हैं तथा जिनमें कोई गति नियंत्रक यंत्र पहले से नहीं लगे हैं। ऐसे वाहनों में एक अप्रैल 2016 तक गति नियंत्रक स्पीड गवर्नर लगाए जाना अनिवार्य है। ऐसे सवारी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्दिष्ट की गई है। इसी प्रकार एक अक्टूबर 2015 के पूर्व पंजीकृत माल वहन करने वाले परिवहन यानों जैसे डंपर, टैंकर या स्कूल बस जिनमें कोई गति नियंत्रक पहले से स्थापित नहीं है, उनकी अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा नियंत्रित करते हुए स्पीड गवर्नर लगाये जाना अनिवार्य किया गया है। इसके संबंध में सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे राज्य शासन के इस आदेश का कडाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।

गंभीर रोगों के उपचार के लिये सभी जिलों में लगेंगे हर साल विशेष शिविर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गंभीर रोगों के उपचार के लिये प्रदेश के सभी जिलों में हर साल विशेष शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। श्री चौहान आज शहडोल जिले में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर मध्यप्रदेश शासन, राजकृष्ण तन्खा फाउण्डेशन, मध्यप्रदेश फाउण्डेशन और रोटरी क्लब ने लगाया है। इस मौके पर आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, सांसद श्री दलपत सिंह परस्ते और जनजातीय आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी उपस्थित थे। श्री चौहान ने कहा कि मंदिर में जाकर पूजा और यज्ञ करने से जो पुण्य प्राप्त होता है, वहीं पुण्य दीन-दुखियों की सेवा करने से मिलता है। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों की सेवा करना और उन्हें उचित उपचार उपलब्ध करवाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये ठोस कदम उठाये हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर ह्रदय रोग से पीड़ित, नेत्रहीन, मूक-बधिर बच्चों के उपचार के लिये सरकार सहायता दे रही है। गणतंत्र दिवस से सभी जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। केंसर और अन्य बीमारियों के उपचार के लिये मुख्यमंत्री बीमारी सहायता एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना से आर्थिक सहायता दी जा रही है। सभी रोगियों को सरकारी अस्पतालों से नि:शुल्क दवाइयाँ मिल रही हैं। श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हर साल जिलों में लगने वाले विशेष शिविर में बीमार लोगों का इलाज किया जायेगा और अगर गंभीर बीमारी पायी जाती है, तो देश के प्रसिद्ध चिकित्सालयों में रोगियों का उपचार करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयास में अगर सामाजिक संस्थाएँ जुड़ जायें, तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणाम पाने के साथ ही हम स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाने में सफल होंगे। श्री चौहान ने मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने में तन्खा फाउण्डेशन, मध्यप्रदेश फाउण्डेशन और रोटरी क्लब द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की। उन्होंने शिविर में नि:शुल्क सेवा देने के लिये ख्यातिलब्ध चिकित्सकों और पेरा-मेडिकल स्टॉफ की सराहना की। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री दीपक वर्मा और पूर्व महाधिवक्ता श्री विवेक तन्खा ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया।
शुक्ला द्वारा परिसमापक का पद भार ग्रहण
सीहोर। राज्य शासन के आदेशानुसार श्री अशोक कुमार शुक्ला उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं परिसमापक जिला सह.कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्या.सीहोर ने जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित सीहोर के परिसमापक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
हेलमेट की अनिवार्यता से पेट्रोल पम्प संचालक नाराज
जिले भर के संचालकों ने ज्ञापन सौंपकर किया विरोध प्रकट
17 फरवरी को 1 घंटे नहीं मिलेगा पेट्रोल
सीहोर। पेट्रोल खरीदने के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के विरोध में आज जिले भर के पेट्रोल संचालकों ने एक जुट होकर विरोध प्रकट करते हुए ज्ञापन सौंपा,प्रदेश व्यापी आव्हान के चलते 17 फरवरी को 1 घंटा पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। इन दिनों शासन द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए है कि किसी भी ग्राहक को पेट्रोल तभी दिया जाए जब वो हेलमेट पहनकर आए इस आदेश से पम्प संचालक नाराज है उनका कहना है कि इस पर अमल संभव नहीं है पुलिस को हेलमेट नहीं पहने वालों पर कार्रवाई करना चाही यदि हम पेट्रोल नहीं बेचते है तो भी हम पर स्टॉक अधिक रखने पर कार्रवाई होती है इसलिए इस कानून को हम पर जबरन नहीं थोपा जाए, इसका विरोध करते हुए आज जिले भर के पेट्रोल संचालक शैलेष पटेल, संजय शाह, महेन्द्र खनूजा, विजय शर्मा, लखन ठाकुर, इकबाल खां, अतुल मेहता, रियाज भाई, मनोज वर्मा आदि द्वारा अतिरिक्त कलेक्टर राजकुमार खत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया जाता है कि 17 फरवरी को 11 बजे से 12 बजे तक पेट्रोल पम्प बंद रखें जाएंगे।
500 के स्टाम्प के साथ हेराफेरी करने वाले पर अपराध दर्ज
सेवा प्रदाता के खिलाफ जिला पंजीयक ने कराई रिपोर्ट
सीहोर। पाँच सौ रुपए के स्टाम्प में हेराफेरी करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने जिला पंजीयक की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिला पंजीयक रतनेश भदौरिया द्वारा कैसर कुरैशी उप पंजीयक आष्टा ने पाँच सौ रुपए के स्टाम्प में हेराफेरी करने वाले आष्टा निवासी मोहम्मद फैजान खान सेवा प्रदाता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा आज फैजान खान के खिलाफ धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण भादवि की धारा 420, 467, 471, और भारतीय स्टाम्प अधिनियम के अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पिता ने कराई पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट
सीहोर। पिता द्वारा अपने पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट कराने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार अली पुर आष्टा निवासी सुदर लाल द्वारा अपने ही पुत्र लखन के खिलाफ गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जगमाणक सालवेंट प्लांट के मजदूर संघ ने फेक्स के माध्यम से प्रधान मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सीहोर। शुगर फैक्ट्री, जगमाणक सालवेंट प्लांट एवं कृषि फार्म के मजदूरों ने एक सामूहिक ज्ञापन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नाम फेक्स के माध्यम से पहुंचाया, जिसमें मांग की गई है कि हम मजदूर विगत् 15 वर्षों से बैरोजगार घूम रहे हैं, जबकि उक्त फेक्ट्री का नाम दूर-दूर जाना जाता है। मजदूरों का यह भी कहना है कि कम्पनी संचालकों ने दिनांक 01.01.2000 को जगमाणक सालवेंट प्लांट एवं शुगर मील कृषि फार्म दिनांक 15.02.2002 को ले ऑफ कर 50 प्रतिशत वेतन देने का नोटिस लगा दिया था। लेकिन आज दिनांक तक दिया नही गया।  वर्ष 1998 से आज दिनांक तक प्रकरण बीआईएफआर एवं एआईएफआर में लंबित पड़ा है, जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के द्वारा संचालित बोर्ड है। जिसमें आज भी प्रकरण लंबित है। इस प्रकरण के निराकरण की आशा में हमारे 100 मजदूर साथियों का स्वार्गवास हो गया है।   प्रधानमंत्री के सीहोर आगमन पर मजदूरों में एक आशा की किरण जागी है और आशा जताई है कि शेरपुर में मोदी जी पधार रहे हैं, हम सीहोर शुगर मिल जगमाणक सालवेंट प्लांट कृषि फार्म मजदूरों को जीवन-यापन करने की कोई सौगात मिल जावे, क्योंकि कम्पनी के पास लगभग 4500 एकड़ भूमि भी है, जो दबंगों के कब्जे में है। 
बाइक पर ड्रम से दारू ले जा रहा युवक धराया
शराब और बाइक जब्त
सीहोर। बाइक पर ड्रम भर कर अवैध रूप से शराब ले जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा है, उसके पास से शराब और बाइक जब्त कर ली गई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम गाडराखेड़ी निवासी लंकेश उर्फ लोकेश आत्मज प्रेमसिंह राजपूत अपनी बाइक क्रंमाक एमपी 37 एमजे 1344 पर दोनों तरफ ड्रम भर कर दारू आष्टा से ले जा रहा था पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा उसके पास से 56 लीटर अवैध देशी शराब जिसका बाजार मूल्य 11 हजार 200 रुपए बताया गया है के साथ उसकी बाइक भी जब्त कर ली।
मूक जानवर से कुकर्म करने वाला युवक जेल गया

सीहोर। ग्राम कोठरी में एक मूक जानवर से कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए  अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कोठरी निवासी प्रमोद आत्मज रामगोपाल खाती के यहां पर ग्राम मैनाखेड़ी निवासी चांद खां आत्मज हुसैन खां बैलदार हाली के रूप में कार्य करता है, बताया जाता है कि बीती रात प्रमोद खाती द्वारा हाली द्वारा उनके ही मूक जानवर के साथ दुष्कृत्य करते हुए देख कर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए चांद खां को गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के अंर्तगत जेल भेजने के आदेश दिए गए।

0 comments: