यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, May 31, 2018

ट्रक चालक की निर्मम हत्या, लाश को केबिन में पटक कर भाग खड़े हुए आरोपी, मृतक का मोबाइल पर्स और ड्राइविंग लायसेंस मौके से नहीं मिला

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 31 May 2018

कल सूर्य उदय  5.36  सूर्य अस्त 7.03 अधिकतम तापमान 42  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  29 डिग्री सेल्सियस 



ट्रक चालक की निर्मम हत्यालाश को केबिन में पटक कर भाग खड़े हुए आरोपीमृतक का मोबाइल पर्स और ड्राइविंग लायसेंस मौके से नहीं मिला


ट्रक के पाने से सिर पर किए घातक प्रहारखून से लथपथ शव केबिन में पाना ट्रक के नीचे पड़ा मिलामृतक के पिता के पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन


तीन माह पहले लिया था ट्रक और खुद ही चलाकर अपने परिवार का कर रहा था जीवन बसर हत्या का कारण परिजनों को नहीं आ रहा समझ पुलिस जांच मेंं जुटी


रात 11 बजे पिता को मोबाइल पर लगाकर कहा कि ट्रक भरा गया है सुबह 6 बजे मोबाइल आया कि ट्रक रोड पर खड़ा है

सीहोर। कन्नौद रोड पर स्थित ग्राम रामपुराबड़ जोड़ के पास आज सुबह उस समय सनसनी का वातावरण निर्मित हो गया जब एक 32 वर्षीय ट्रक चालक का शव केबिन में खून से लथपथ पड़ा मिला जिस अवस्था में यह शव मिला उससे प्रथम दृष्टया यही साबित हुआ है कि कुछ लोगों द्वारा उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या कर शव को केबिन पर पटका गया है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कायम कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिद्विकगंज थानान्र्तगत ग्राम खामखेड़ा जत्रा निवासी 32 वर्षीय ईसराइल आत्मज अब्बास खां रोजाना की भांति बालू रेत का ट्रक भरने के लिए कन्नौद तरफ गया हुआ था बताया जाता है कि बुधवार की रात को करीब 11 बजे उसने अपने पिता से मोबाइल पर बात करते हुए जानकारी दी कि उसका रेत का ट्रक भरा गया है और वो सुबह तक वापस लौट आएगा पूरा परिवार उसका इंतजार कर रहा था तभी सुबह छह बजे उनके घर पर फोन आया कि उनके लडक़े का ट्रक रामपुरा बड़ जोड़ के समीप खड़ा हुआ है वहां पर कोई दिख नहीं रहा है इस सूचना पर ईसराइल का पिता अब्बास खां अपने दोस्त सत्तार खां के साथ बाइक पर रवाना होकर ट्रक पर पहुंचा वहां पर केबिन में जाकर देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई ईसराइल मृत अवस्था में केबिन पर सोया मिला जिसे देखकर साफ तौर पर प्रतीत हो रहा था कि उसके सिर पर निर्ममता पूर्वक धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उसके चेहरे और शरीर पर खून के निशान थेसिर पर दो से अधिक प्रहार थे नीचे आकर देखा तो और भी साफ हो गया ट्रक के नीचे पहिए के समीप ट्रक का ही पाना पड़ा था जिस पर भी खून लगा हुआ था दोनों को समझते देर नहीं लगी कि ट्रक के पाने से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई सिद्धिकगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त ट्रक के पाने को जब्त किया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि करीब तीन माह पहले ही उसके छोटे पुत्र ईसराइल द्वारा खुद के लिए नया ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 5137 को खरीदा है और वो खुद ही इस ट्रक को चलाकर अपना जीवन बसर करना शुरु किया था मृतक की जेब से उसका मोबाइलड्राईविंग लायसेंसरुपए कुछ नहीं मिले हैफिलहाल उनके द्वारा किसी प्रकार की रंजिश का जिक्र नहीं किया गया पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम कर जांच शुरु कर दी है जिस प्रकार से हत्या के घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है उससे यह प्रतीत हो रहा है हत्यारों की संख्या एक से अधिक रही होगी इस प्रकरण को उसके रेत के कारोबार से भी जोड़ कर देखा जा रहा हैबहरहाल देखना यह है कि पुलिस इस अंधे कत्ल का मामला किस प्रकार से कब तक सुलझा पाती है।

दहेज में मोटर सायकलटी.वी. पंखाकूलर की मांग को लेकर प्रताड़ित किया

सीहोर। दहेज में मोटर सायकलटी.वी. पंखाकुलर  न लाने की बात  को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना सिद्धिकगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार ग्राम फूडरा निवासी 21 वर्षीय ईशाबाई का विवाह ग्राम बड़लिया बरामद निवासी अनिल के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही अनिल द्वारा ईशाबाई को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा । इसमें अनिल को उसका पिता रामचरणमां मेहताब बाई बहन कविताबाई द्वारा सहयोग किया जाता था । ईशाबाई ने पुलिस को बताया कि दहेज में मोटर सायकलटी.वी. पंखाकुलर  की मांग की जाकर गाली गलोच कर ,मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जाता था ।  प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई तथा सिद्धिकगंज थाने में रिपोर्ट की । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं।

पानी भरने घर से गई 15 वर्षीय बालिका लापता  

सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत दशहरा वाला बाग कस्बा सीहोर निवासी एक 15 वर्षीय बालिका गत दिवस अपने घर से पानी भरने गई थी जो वापस नहीं आई । बालिका की तलाश उसके परिजनों ने रिश्तेदारी में कीपता न चलने पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने मामला कायम कर बालिका को खोजने का प्रयास शुरू कर दिये हैं ।

मेटाडोर ने बाइक में टक्कर मारी दो घायल

सीहोर। जावर थाना क्षेत्र में दरखेड़ा जोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के समीप बीते बुधवार की शाम को मेटाडोर क्रमांक एमपी-09-जीएच-0523 के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-4234 में टक्कर मार दी जिसमें सतबंडा निवासी धर्मेन्द्र व रानू को चोटें आई ।

तेजगति से जा रहे ट्रक ने चार भैंसों को टक्कर मारी, दो ने मौके पर दम तोडा

सीहोर। बुदनी थाना अन्तर्गत बुधवार की रात बुदनी शाहगंज मार्ग पर बगवाड़ा बस स्टैण्ड के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-04-2532 के चालक अंसार पिता असद खॉ निवासी मालीवायॉ ने ट्रक को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर ग्राम बगवाड़ा निवासी महेश यादव की चार भैंस को टक्कर मार दी जिसमें दो भैंस की मृत्यु हो गई तथा दो घायल हो गई । सूचना पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं ।

अवैध शराब जप्त
सीहोर। बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से देशी मदिरा ले जाते बुदनी तिराहा पर बुदनी घाट निवासी द्वारका प्रसाद पिता नर्मदा प्रसाद मालवीय को गिरफॅतार कर उसके कब्जे से 35 क्वाटर शराब कीमती 1750/-रूपये की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

दो सटोरिये गिरफतार

सीहोर। इछावर पुलिस ने होली टेकरा इछावर निवासी रामस्वरूप पिता गोपाल खाती को बस स्टैण्ड इछावर से तथा कोतवाली पुलिस ने लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर निवासी बाबू पिता महेश लुनिया को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफतार किया हैं । पुलिस ने इन सटोरियों से 635/-रूपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत जहर खाने से हालत खराब होने पर हमीदिया ले जाया गया जहां डॉक्‍टर नहीं बचा सके

सीहोर। जहरीला पदार्थ खाने से 27 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई । जानकारी के अनुसार अहमदपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम छतरपुरा निवासी 27 वर्षीय राकेश पिता कमल सिंह ने अज्ञात कारणों से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
सीहोर। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई । जानकारी के अनुसार थाना बावई ग्राम काजलखेड़ी निवासी 28 वर्षीय राजकुमार पिता जीवन की बीते सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आने के कारण इलाज के लिये जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

युवक ने फांसी लगाई खेत में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्‍त पुलिस कर रही मामले की जांच

सीहोर। ग्राम मुगली निवासी एक युवक ने गुरूवार की सुबह ग्राम के द्वारका सेठ के खेत स्थित आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जानकारी के अनुसार आष्टा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम मुगली निवासी 19 वर्षीय गुरू पिता मनोहर सिंह बागवान  ने गुरूवार की सुबह साढ़े सात बजे ग्राम के द्वारका सेठ के खेत स्थित आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं


अज्ञात कारणों से युवक की मौत अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने दिया जवाब पुलिस कर रही कारणों की जांच

सीहोर। आष्टा चिकित्सालय में इलाज के लिये लाये गये एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार गोया लंगापुरा आष्टा निवासी 20 वर्षीय आजम पिता असलम कुरैशी को गुरूवार की सुबह आष्टा चिकित्सालय इलाज के लिये लाया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं ।

दहेज में मोटर सायकल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

सीहोर। दहेज में मोटर सायकल न लाने की बात  को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।   जानकारी के अनुसार ग्राम हरिजन मोहल्ला अहमदपुर निवासी 23 वर्षीय दीक्षा का विवाह ग्राम अहमदपुर निवासी राजेश के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही राजेश द्वारा दीक्षा को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा । दीक्षा ने पुलिस को बताया कि दहेज में मोटर सायकल  की मांग की जाकर गाली गलोच करमारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जाता था । प्रताड़ना से तंग आकर दीक्षा ने अहमदपुर थाने में रिपोर्ट की पुलिस ने पति राजेश के विरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया हैं।

नि: शुल्क नेत्र रोग निदान एंव मोतियाबिंद आपरेशन शिविर 3 जून को  सेवा सदन चिकित्सालय और सांई भक्त परिवार द्वारा आयोजित इस कैम्प में होंगे मोतियाबिंद आपरेशन

सीहोर। सेवा सदन चिकित्सालयजीव सेवा संस्थानजिला अंधत्व निवारण समिति एवं सांई भक्त परिवार के सहयोग से जिला मुख्यालय पर नेत्र रोग निदान एंव मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन जून को किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए सांई भक्त परिवार की मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रेरणा संजय जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और सांई भक्त परिवार द्वारा संचालित प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र नेत्र रक्षा भोपाल नाका हनुमान मंदिर के समीप जून रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर बजे तक नि: शुल्क कैम्प लगाया जा रहा हैजिसमें सेवा सदन की टीम द्वारा मरीजों की आंखों का परीक्षण किया जाकर मोतियाबिंद के आपरेशन योग्य मरीजों को सेवा सदन बैरागढ़ ले जाकर आपरेशन कराया जाएगा। आपरेशन प्रदेश के ख्यातनाम नेत्र चिकित्सक डॉ प्रेरणा उपाध्यायडॉ रश्मि आप्टेडॉ समता पटेलडॉ मानसी किशनानीडॉ कविता गुप्ताडॉ अर्चना बंसलडॉ सपना प्रशांतडॉ शुभा रायडॉ रोहिणी गर्डेडॉ सोनल गोरेडॉ दीपा रेदास सिंहद्वारा किए जाएंगें। श्रीमती जोशी ने बताया कि जांचऑपरेशनलैंस प्रत्यारोपण,काला चश्मादवाईयाआवासभोजनफल की नि: शुल्क व्यवस्था आत्मीयता पूर्वक संत हिरदाराम नगर में की जाएगी शिविर में आपरेशन कराने वाले रोगियों को आधार कार्ड की फोटो कापी लाना अनिवार्य है। सांई भक्त परिवार संयोजक बसंत दासवानीअध्यक्ष पदम जैनमहासचिव संजय जोशीकोषाध्यक्ष आशीष शर्मादीपक कुलश्रेष्ठ ने जिले के लोगों से इस नि: शुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि अप्रैल माह में 152 रोगियों का नेत्र परीक्षण कराया जाकर 51 रोगियों के मोतियाबिंद का आपरेशन कराया गया था। इसके साथ ही भोपाल नाका स्थित प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र पर प्रतिदिन मरीजों की आंखों का परीक्षण अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से नाम मात्र के शुल्क बीस रुपए में किया जा रहा है। सांई भक्त परिवार ने यहां की सेवाओं को लाभ उठाने की अपील की है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ली ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक संगठन के कार्यक्रामें की हुई विस्तृत चर्चा  बैलगाड़ी पर सवार होकर करेंगे प्रदर्शन

सीहोर। गुरूवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर के द्वारा सीहोरसोड़ाइछावररेहटीबुधनी नसरूल्ललागंजश्यामपुर,दोराहाआष्टाजावर ब्लॉक के अध्यक्षों की अति आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में ली गई।  जिला कांग्रेस प्रवक्कता पंकज शर्मा ने बताया कि आगामी पांच जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की अगुवाई में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री निवास तक प्रदर्शन रैली निकालेंगे।  श्री शर्मा ने बताया कि  ६ जून को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर पिपलिया मंडी में पिछले वर्ष हुए किसान गोली कांड में मृत किसानों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा को संबोधित करेंगे। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को उक्त प्रदर्शनों में ले जाने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ हीं पोलिंग बूथ सेक्टरमंडलम कमेटियों की बैठके आयोजित करने के लिए चर्चा कर सभी ब्लॉक अध्यक्षगणों को जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर द्वारा निर्देशित किया गया।  बैठक में जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुरएआईसीसी सदस्य हरपाल सिंह ठाकुरधमेंद्र सिंह ठाकुरमहेश दयाल चौरसियापवन राठौरमुकेश ठाकुरकेशव चौहानअनार सिंह ठाकुरमोहन शर्मासुरेद्र सिंह ठाकुरकमल सिंह पहलवानसत्यानारायण भाठीमनोज पटेलअजीत सिंहजितेंद्र सौभाखेड़ीपूनीत तिवारीगोरी शंकर मीणाशंकर बोड़ाना,  राजीव गुजरातीआनंद कटारियादेवेंद्र सिंह बोरदीअनुराग परिहाररामगोपाल मुकातीमोहित किंगरकुलदीप ठाकुरमनीष मेवाड़ाअनुभव सेन पियूष मालवीयदीपक मेवाड़ासेनू विश्वकर्माराहुल गोस्वामीकमलेश यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपास्थित रहे।

चंदर लाल जगवानी का स्वर्गवास शोक संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति ने किया शोक व्‍यक्‍त

सीहोर। समाज सेवी अरुण जगवानी तरुण जगवानी के चाचा चेतन विनोद के पिताजी श्री चंदर लाल जगवानी का स्वर्गवास आज सुबह हो गया अंतिम यात्रा निज निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से छावनी विश्राम घाट पहुंची जिसमें शामिल लोगों ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए जगवानी परिवार को सात्‍वना प्रदान की संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति ने भी  शोक व्‍यक्‍त किया है।

कल वामन अवतार का वर्णन भागवत कथा में अमरकथा सुन भावुक हुए श्रद्धालु प्रभु प्राप्ति के लिए सच्चे मन से स्मरण करना ही काफी है पंडित देवेन्द्र व्यास

सीहोर। श्रीमद भागवत की कथा ही अमर कथा है। भगवान शिव ने पार्वती को अमर कथा सुनाई और भागवत में ऐसा लिखा है कि जिसने भागवत की कथा श्रद्धा से सुन ली वो मां के गर्भ में दुबारा नहीं आएगा।  उक्त विचार शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में गुरुवार को भागवत आचार्य पंडित देवेन्द्र व्यास ने श्रीमद् भागवत मानस कथा महोत्सव के दूसरे दिवस कहे। गुरुवार को माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पंडित श्री व्यास ने कहा कि यह शरीर छूटने के बाद वह वहां पहुंच जाएगाजहां से दुबारा फिर जन्म नहीं लेना पड़ेगासदैव आनंद रहेगा । उन्होंने शुकदेवजी का जन्म वेद व्यासजी की पुत्री आरुणी से हुआ। शुकदेव अपनी माता के गर्भ में 12 वर्ष तक रहे। जब पिता ने उन्हें बाहर आने को कहा तो शुकदेव ने कहा कि पृथ्वी पर भगवान हरि की माया है। वह जीव के विवेक को हर लेती है। जब तक स्वयं श्रीहरि मुझे आस्वस्त न कर दें तब तक मैं पृथ्वी पर नहीं आऊंगा। वेदव्यासजी ने भगवान श्रीहरि का आह्वान किया और भगवान श्रीहरि प्रकट हो शुक जी से बोले पुत्र तुम बाहर आओ तुम्हें मेरी माया स्पर्श न करेगी। इसके बाद शुकदेव ने जन्म लिया। बाद में माया से अनाशक्त हो वन की ओर चले गए। व्यास जी शुकदेव के पीछे दौड़े। रास्ते में वृक्षों ने शुकदेव की ओर से उत्तर दिया कि पिताश्री इस मरण शील संसार में कौन किसका पुत्र और कौन किसका पिता है। बाद में इन्हीं शुकदेव को व्यासजी ने भागवत ज्ञान दिया। पंडित श्री व्यास ने लोगों को प्रेरणा दी कि हमें भी राग-द्वेष को त्याग कर भगवान की भक्ति में ध्यान लगाना चाहिए तब कहीं जाकर हमें मुक्ति प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रभु प्राप्ति के लिए सच्चे मन से स्मरण करना ही काफी है। कल वामन अवतार का वर्णन शहर के नमक चौराहा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में शुक्रवार को श्री नरसिंह एवं वामन अवतार का वर्णन किया जाएगा।

मेवाड़ा गेहलोत समाज ने किया जसपाल अरोरा का बहिष्कार पार्षद पुत्र को धमकी दिए जाने का मामला पकडने लगा है तूल

सीहोर। मेवाड़ा गेहलोत समाज जिलाध्यक्ष नारायण सिंह पटेल ने जसपाल सिंह अरोरा का बहिष्कार करने की घोषणा की है। ग्राम देवली में बुधवार को हुई बैठक में श्री पटेल ने कहा कि अरोरा के द्वारा समाज के पूर्व पार्षद एवं वार्ड क्रमांक २५ की वर्तमान पार्षद के पुत्र मुकेश मेवाड़ा को मानसिक रूप से परेशान कर प्रताडित किया जाकर मेवाड़ा को जान से मारने की धमकी भी दी जा रहीं है। पीडि़त मेवाड़ा ने कलेक्टर और एसपी को भी कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र साक्ष्यों के साथ दिया है। प्रशासन के द्वारा जसपाल अरोरा के विरूध कोई कार्रवाई नहीं की जा रहीं है। जिस कारण गेहलोत मेवाड़ा सामाज में काफी रोष व्यक्त है। अब से समाज के किसी भी कार्यक्रम एवं आयोजन में जसपाल अरोरा को कोई भी व्यक्ति आमंत्रित नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है।  

भीषण गर्मी में राजू शर्मा निजी टूयूवबेल से दोनो समय आमजन को नि:शुल्क पानी का किया जा रहा है वितरण सिद्वपुर विकास समिति करेगी ऐसे जल दानदाताओं का सम्मान

सीहोर ।  ब्राह्म्पुरी कालोनी निवासी राजू शर्मा तप्ती धूप व गर्मी में अपने घर के नीजी टूयूवबेल से बाह्म्पुरी कालोनी एवं आस पास के आम नागरिकों को दोनो समय नि:शुल्क पीने के पानी की सेवा दे कर समाज में निस्वार्थ सहभागिता निभा रहे है। उनके इस अनुकरणीय सेवा की प्रसंशा करते हुए सिद्वपुर ज्ञान विकास समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरेारा मिंदी ने नगर के अन्य सम्मानिय नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिनके नीजी टूयूवबेलो में खर्चे से अधिक पानी है वह भी आगे आकर इस तप्ती गर्मी में पानी जैसी अमूल्य सेवा दे। अरोरा ने बताया कि पूर्व वर्षो में भी नगर में आये जल संकट के समय नगर के 100 से अधिक नागरिकों ने अपने घरो के नीजी जल स्त्रतो से नि:शुल्क जल वितरण किया था जिस पर सिद्वपुर विकास समिति ने उन जल दान दाताओं को सम्मानित कर नगर की और उनका आभार व्यक्त किया था। अरोरा ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात हो चुकि है कि जो लोग आमजन की नि:शुल्क पानी वितरण की सेवा कर रहे है उन्है विद्युत बिलो में अधिक से अधिक राहत प्रदान की जायेगी।

कल  होगी बाल बिहार मैदान में सभा मेधा पाटकर करेंगी सभा को संबोधित  नर्मदा बचाओं किसानों और खेती को बचाओं  अखिल भारतीय किसान सभा ने बनाई रणनीति  आंदोलन में किसानों से शामिल होने की अपील

सीहोर। शुक्रवार को बाल बिहार मैदान में शाम पांच नर्मदा बचाओं किसान और खेती बचाओं आमसभा को नर्मदा बचाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर एवं अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बेरागी के द्वारा किसानों की आमसभा को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव बैरागी ने बताया कि किसानों की संपूर्ण कर्ज मुक्ति कृषि उपज की उचित दामप्रधानमंत्री फसल बीमा में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए किसानों को तत्काल बीमा राशि दिए जाने की मांग की जा रहीं है। जिस को लेकर १०२ संगठन आंदोलन कर रहे है।  आम सभा के बाद रात्रि विश्राम सीहेार में कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा। शनिवार सुबह पद यात्रा भोपाल के लिए रवाना होगी। पद यात्रा फंदा में विश्राम करेंगी । चार जून को नीलम पार्क भोपाल में किसानों की पंचायत होगी। आंदोलन में किसानों से शामिल होने की अपील सुख सिंह,मांगीलाल वर्माजगदीश पटेलगीता प्रसादकल्लू कुशवाहाबलूसराम आदि कार्यकर्ताओं ने की है।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता झरखेड़ा को हराकर जमोनिया खुर्द पहुंची फाइनल में

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एक तरफा सेमीफाइनल में सद्भावना क्रिकेट टीम जमोनिया खुर्द ने झरखेड़ा इलेवन क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।  झरखेड़ा के मैदान में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में झरखेड़ा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट खोकर 58 रन बनाए थे। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सद्भावना क्रिकेट टीम जमोनिया खुर्द ने पांच ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसमें प्रशांत ने 28 रन और शुभम ने 14 रन की पारी खेली। इसके अलावा एक अन्य सेमीफाइनल में जेक सिटी झरखेड़ा ने झगारिया को दस विकेट से हराया। इस मैच में झगारिया क्रिकेट टीम ने आठ विकेट खोकर 48 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया था। जिसे जेक सिटी झरखेड़ा ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इसमें हृदेश पाटीदार ने 40 रन बनाए।  बैरागढ़ खुमान अगले दौर में वहीं बैरागढ़ खुमान के मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौंठी ने छह विकेट खोकर 85 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरागढ़ खुमान किंग्स इलेवन ने यह मैच छह विकेट से जीत कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी भीम ने 26 रन और दो विकेट का दोहरा प्रदर्शन किया। भीम को इस अवसर पर मौजूद श्याम जाटमोहन लाल साहूकैलाश विश्वकर्मापन्ना सक्सेनानारायण नेताजीप्रेम पटेलसुनील मेवाड़ा आदि ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया।

कांग्रेसजनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सीवेज का गंदा पानी रिसकर पहुंच रहा बोर हैंडपंपो में

सीहोर। इन दिनों शहर में सीवेज योजना के अंतर्गत बनाए गए बिना बेस के चेंबर में एकत्रित हुआ गंदा पानी शहर के कुओंबावड़ी सहित जलस्त्रोत से आने लगा है। इसको लेकर गुरुवार को कांग्रेसजनों ने एसडीएम राजकुमार खत्री को एक ज्ञापन देकर इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की है और इन घटिया चेंबरों के फिर से आपकी निगरानी में एक समिति का गठन कर बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दामोदर राय ने कहा कि शहर में अंकित कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सीवेज योजना का कार्य चल   रहा है। सीवेज योजना के अंतर्गत शहर के बीचों-बीच बिना बेस के चेंबर बनाए गए हैजिन पर प्लास्टर तक नहीं किया गया है। इन चेंबरों में शहर के घरों का गंदा पानी से जोड़ा गया है। जिसमें शहर के घरों में वर्षों पुराने कुएंबावडीट्यूववेलहैंड पंप आदि का पानी दूषित हो गया है।  श्री राय ने बताया कि जलसंकट की मार झेल रहे नागरिकों की मुश्किल दूषित जल उगल रहे हैंडपंपट्यूबवेलों ने बढ़ा दी है। शहर की कस्बापटवारी कालोनी क्षेत्र में यह दूषित पानी पीना तो दूर अन्य दूसरे कामों में उपयोग करने लायक नहीं है। मजबूरी में लोगों इधर उधर भटककर पानी की जुगाड़ करना पड़ रही है। इसे लेकर कलेक्टर को शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बावजूद समस्या दूर नहीं हो सकी है। इससे उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है।  यह स्थिति पटवारी कॉलोनीलेबर कॉलोनीसुंदर गार्डन आदि जगह आसानी से देखी जा सकती है।  सीवेज का पानी रिसकर हैंडपंपट्यूबवेल में लग गया है। इससे पानी दूषितकेमिकलयुक्त हो गया है। इससे पानी होने के बाद भी उपयोग नहीं कर सकते हैं। कांग्रेसजनों ने एसडीएम श्री खत्री से इन बिना बेस के बनाए घटिया चेंबरों को नष्ट कर आपके द्वारा गठित समिति की देख-रेख में एक बार फिर से निर्माण कराए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में ओम वर्मासुरेश गुप्ताओम बाबा राठौरराजीव मिश्राराजेश यादव भूराप्रतिम दयाल चौरसियाऊकार यादवदिनेश भैरवेतुलसी राठौरसाईद लाला मंसूरीभरत वारियाबद्री प्रसाद रायहरि ओम परमाररमेश ठाकुरसाजिद खाननर्मदा प्रजापति आदि शामिल थे।

पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्वाजली अर्पित की

सीहोर ।  लखनादोन के विधायक परिवरिक सदस्य योगेन्द्र सिंह बाबा माताजी म.प्र.कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल श्रीमति उर्मिला सिंह के आकस्मिक निधन होने पर पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमति सिंह एक कुशल राजनेता के रूप में जानी जाती थी। श्रद्वाजली देने वालो में पप्पू कोली दिनेश वर्माविनय भटेले राजू बोयत राजकुमार श्रीवासमहेश भाटीचतुभुर्ज सोलंकीविक्रम योगीसंतोष चौहान,रवि मीणाराजू शर्मालक्ष्मण गुर्जरअजहर कुरैशीओम यादवकपिल सूर्यवंशीनितिन राठौरमनोज यादवओमप्रकाश राय कल्लु लीलाधर रायसत्यम राय आदि शामिल है।

विधि संकाय की कक्षाएं पुनः प्रारंभ कराने हेतु एनएसयूआई ने सौंपा

सीहोर / शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रिणी महाविध्यालय सीहोर में वर्ष 2012 से बी.सी.आई. (बार काउंसिलिंग ऑफ़ इंडिया) के निरिक्षण न करने के कारण L.L.B  की मान्यता नहीं है जिससे विधि संकाय में नविन प्रवेश पूर्णता बंद कर दिया गया है तथा अध्यन छात्रो का भविष्य भी अधर में है | विधि महाविधालय की शासन द्वारा घोषणा कि जा चुकी है तथा पद भी स्वीकृत किये है परन्तु आज तक इनका क्रियान्वन नहीं हो पाया है, शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रिणी महाविध्यालय सीहोर जिले में एकमात्र विधि संकाय को संचालित करने वाला महाविध्यालय है इसमें विधि की संकाय को मान्यता न मिलने से जिले के विध्यार्थी विधिक शिक्षा से वंचित हो गए है, मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में ही विधिक महाविधालय को मान्यता न मिल पाना संदेह स्पष्ट है एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया ने कहा है कि विधि संकाय को पुनः प्रारंभ करने हेतु स्थायी प्राध्यापक की नियुक्ती की जाये व नवीन प्रवेश पुनः प्रारंभ किये जाये  |विधि कक्षा में प्रारंभ न होने पर भारतीय राष्ट्रिय संगठन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा इस मोके पर एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष आनंद कटारियाएन.एस.यु.आई प्रदेश सचिव पियूष मालवीयमहासचिव दवेन्द्र ठाकुरनगर अध्यक्ष अनुराग परिहारविनित त्यागीप्रणय शर्मामोहित किंगरराहुल गोस्वामीसोनू विश्वकर्मामनीष मेवाडाकमलेश यादवप्रशांत भेरवेहरिओम सिसोदियाअनुभव सेनदीपक मालवीयरवि परमारउत्तम जयसवालसूर्यांश जादोनयश यादवआदि उपस्थित थे 

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुषपरिणामों की दी जानकारी

सीहोर। आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा कोतवाली चौराहा से गांधी पार्क तहसील चौराहा तक रैली निकालकर तम्बाकू के दुषपरिणामों व तम्बाकू से होने मुख केंसर जैसी बीमारियों की जन जागरूकता रैली निकाली डॉ. गगन नामदेवजिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा ने जानकारी देते हुये बताया की आज सुबह 7 बजे दो पंतियों की कतार लगाकर शहर के लोगो को तम्बाकू का सेवन ना करने की सलाह दी गई एवं तम्बाकू से होने वाले मुख केंसर रोग के बारे में बताया गया व तम्बाकू  का सेवन ना करने की शपथ दिलाई गई। डॉ.गगन नामदेव के द्वारा छात्र-छात्राओं को तम्बाकू से संबंधित होने वाली विभिन्न  जानलेवा बीमारियों व उनके रोक थाम के बारे में बताया गया। डॉ. नामदेव के द्वारा ना नशा करेगें ना किसी को करने देगें ऐसी शपथ दिलाई गई,  रैली में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादवभाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्तावरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित मोदीडॉ.जयपालसिंहडॉ.धर्मेन्द्र दांगीप्रभात मेवाड़ादीपक वैश्नवसंजय कर्माजितेन्द्र के साथ ही 80 छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुयें।

जमीन से गायब हुआ पांच लाख का तालाब जल संकट से जूझ रहे क्षेत्र के हजारों ग्रामीण ग्राम पंचायत बरखेड़ा देवा का है मामला

सीहोर। खेतों की सिंचाई और भूमिगत जलस्त्रोतों का जल स्तर बढ़ाकर ग्रामीणों के हित के लिए पांच लाख रूपए से तेरह साल पहले तैयार तालाब जमीन से गायब हो गया है। दबंग ग्रामीणों ने तालाब भूमि पर अवैधानिक कब्जा कर खेती करनी शुरू कर दी है। तालाब जल एवं भूमि की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ग्राम पंचायत भी इस मामले में पूर्ण रूप से लापरवाह बनी हुई है। खामियाजा हजारों ग्रामीणों को जल संकट के रूप में भुगतना पड़ रहा है।  श्यामपुर तहसील के ग्राम पंचायत बरखेड़ा देवा के ग्रामीणों ने समाजसेवी एम एस ठाकुर के नेतृत्व में प्रशानिक अधिकारियों को पत्र देकर बताया कि वर्ष २०१३ के दौरान कृषि विभाग को तालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया। सहायक भूमि सरंक्षण अधिकरी उपसंचालक द्वारा वर्ष २००६ में गांव के पास भूमि का चयन कर प्रस्ताव  के मुताबिक १६० मीटर पानी भराव के साथ ०.४०० हेक्टैयर में ४ लाख ९९ हजार छ सौ इक्कीस रूपए की लागत से तालाब का निर्माण कर ग्राम पंचायत के सरंक्षण में दे दिया गया। ग्राम पंचायत ने कृषि विभाग को ग्रामीणों के हित  में तालाब की संपूर्ण देखरेख करने का संकल्प लेकर लिखित में आश्वाशन दिया। लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाहीं के चलते न तो तालाब से आजतक किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया गया और न हीं बारिश के पानी को तालाब में रोकने के लिए उचित प्रबंध किए गए। तालाब की संरक्षित भूमि पर कुछ दबंग ग्रामीणों ने अवैधानिक रूप से कब्जा कर खेती करनी शुरू कर दी है। जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने तालाब भूमि को प्रधानमंत्री तालाब योजना में सम्मिलित कर गहरीकरण करने एवं पानी रोकने के लिए बार्डर बनाने की मांग की है। जिस से क्षेत्र के किसान सेकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कर सकेंगे। तालाब के जीणोंद्धार से क्षेत्र की पीने  के पानी की समस्या का भी हल हो जाएगा।

किसानों मजदूरों को मिले हक करेंगे पद यात्रा

सीहोर। खेत एवं वन मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष माखन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में जिले के अनेक किसान खेत मजदूर युवा बेरोजगार शुक्रवार को नर्मदा बचाओं आंदोलन में सम्मिलित होंगे। जिलाध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि आज शाम पांच बजे बाल बिहार मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर संबोधित करेंगी। जिस में नर्मदा बचाओं आंदोलनकिसानखेत एवं वन मजदूर शुगर फेक्ट्री के मजदूर शामिल होकर पद यात्रा करेंगे। युनियन कार्यकर्ता हुकम सिंह ठाकुरविजय प्रजापतिमुन्नालाल प्रजापति चैन सिंह पेरवालकल्लू कुशवाहालखन भीलराम सिंहरमेश मालवीयप्रेम नारायणराहुल बंसलदशरथ सिंह मालवीयप्रियंका प्रजापतिसुगन बाईभावना मेवाड़ासौरम बाई राजपूतममता शर्माहजरा बींसलीम भाई आदि ने किसानो खेत एवं वन मजदूरों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने ज्ञापन सौपा

सीहोर। गुरूवार को कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले तथा पार्षद अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी आरती खंगराले ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल सिंह अरोरा ने वार्ड वासियों के साथ नपा कार्यालय पहुंचकर वार्ड ११ में भीषण जल संकट तथा बारिश को देखते हुए कुंओं की तत्काल सफाई कराए जानेएक माह से बंद पड़ी कचरा गाड़ी को वापस शुरू करानेसासंद निधी से बनाए जा रहे अधुरे संत रविदास मांगलिक भवन निर्माण कार्य के ठेकेदार को तत्काल भुगतान किए जाने की मांग की गई। नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह को तत्काल समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करा कर अवगत कराने के निर्देश दिए।

सुआखेड़ी में कल होगा कुरआन पूरा मांगी जाएगी अमन चैन की दुआ

बरखेड़ा हसन। क्षेत्र में पाक माह रमजान के चलते इबादत का दौर जारी है बताया जाता है कि पाक माह रमजान में 3 असरे होते जो कि 10 दिन का 1 असरा होता है जो कि 1 असरा बीत चुका है दूसरा असरा चल रहा है जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मतलूब साहब ने बताया की आखरी असरे में जो शख्स अल्लाह तआला से दुआ में रो रोकर अपने गुनाहो की माफ़ी मांगता है तो अल्लाह उस बन्दे को माफ़ कर देता है आखरी असरे में हर बन्दे की दुआ कुबूल होती है बहीं नई मस्जिद के इमाम आरिफ साहब ने बताया कि 20 रमजान के बाद एक अब्बल ( विशेष ) रात आने बाली है जो आखरी असरे में आएगी जो बंदा उस रात को इबादत करता है तो उस बंदे के सारे गुनहा माफ कर दिए जाते है, बहीं सईद खान मंसूरी ने बताया की जुमे के दिन सुआखेड़ी में 16 रमजान 17 वी सब को कुरआन पूरा होगा जो कि हाफिज आदिल सहाब द्वारा रमजान माह की पहली सब से ही पढ़ाया जा रहा था बरखेड़ा हसन की जामा मस्जिद में 20 रमजान 21 वी सब यानी मंगल को कुरआन पूरा किया जाएगा बहीं बरखेड़ा हसन की रोड बाली नई मस्जिद में 23 रमजान 24 वी सब को कुरआन पूरा किया जाएगा इस दौरान सारे आलम में शांति और भाई चारे के लिए सभी जगह विशेष दुआ भी मांगी जाएगी।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री का दौरा कार्यक्रम रद्द

सीहोर, 31 मई केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत का शुक्रवार 01 जून 2018 को सीहोर जिले का भ्रमण दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द को गया है।

सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास) ने संभाला कार्यभार

सीहोर, 31 मई सामान प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा (आई.ए.एस.) द्वारा गत दिवस कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।  समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय पत्र व्यवहार श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) के नाम से करने का कष्ट करें।

नि:शक्तता प्रमाण पत्र शिविर स्थगित

‍सीहोर, 31 मई, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सीहोर  ने बताया कि 1 जून से 2 जून तक तहसील नसरुल्लागंज में नि:शक्तता प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन किया जाना थालेकिन जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में आयोजित शिविर / विकास यात्रा के आयोजन के कारण उक्त शिविर स्थगित कर दिया गया है। आगामी शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार किया जाएगा।


विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन


सीहोर, 31 मई,2018  महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र सीहोर ने एक जानकारी में बताया ‍िक विकासखंड एवं जिला स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। सीहोर जिले समस्त विकासखंड कार्यालयों में जून मध्य तक अनिवार्य रूप से शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चत किया गया है। ब्लाक स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों में संचालिक विभिन्न स्वरोजगार योजनांर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों में पात्र प्रकरण सभी विभाग द्वारा जिले में बैंकों को अनुशंसा सहित भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि बैंक शाखाएं इनका परिक्षण कर उसे स्वीकृति का निर्णय ले सकें और जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जा सकेंगे। जिले के ऐसे बेरोजगार युवक/ युवतियां केन्द्र शासन की मुद्रा योजनांतर्गत इस वर्ष Banks/NBFCs/MFls द्वारा प्रदेश में ऋण पाने वाले हितग्राही भी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाएगा।  सभी 51 जिलों में जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एक आयोजित किए जाएंगे। सभी जिला सम्मेलनों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सीधे प्रसारण से संबोधित किया जाएगा। जिसके लिए LED/LCD स्क्रीन / प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जावेगी। जिले के सभी बेरोजगार युवक / युवतियां आयोजित विकासखंड तथा जिला स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्राप्त कर लाभांवित होंवे।

कल महिला वन कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल

सीहोर।  सीहोर। म.प्र. वन कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे चल रही वन कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के आठवें दिन हड़ताल में महिला वन कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है। जिसमें कमलेश दोहरे जिलाध्यक्ष,के साथ रंजना शर्मा ,मधु खल्खो ,गोहर जहा कुरेशी,किरषना बाई ,एव प्रान्तीय सचिव वीरेन्द्र विसोरिया  ने  आज वन कर्मचारियो ने भूख हड़ताल की । कल  हड़ताल मे प्रमुख रूप से  आर एन एस नागर वन परिक्षेतर आधिकारी  ओम प्रकाश मेवाडा ,लक्षमी चोहान रंजना भालसे ,भूपेन्द सिह दुगेरिया ,विनय टिमराई विक्रांत चोधरीकालू राम मेवाड़ाआशीष श्रीवास्तवसलीम बेगकमलेश वर्माकपिल यादवराजेश मसराममनोज बामनियानिलेश जावरियाअमित खरेश्रीराम कुमरेनागेन्द्र बेसराजवीर सिंहसंजय शर्माज्योति राठौरनरेश कुमारउमादत्त शर्माआरती मिश्रासुरेश कुमार राठौरसी एम रायराजेन्द्र प्रसाद शर्माचौहान सिंह चौहानराजेन्द्र मालवीयराजेन्द्र प्रसाद द्विवेदीराजेश यादवबलदेव सिंह मालवीयचन्दर सिंह मेवाड़ाहेमंत भासकरप्रेम ङ्क्षसह बारेलाराम दास सोलंकीसुरेश भगतशोयब खानकमल सिह किशोर दुबेचन्दर सिंह जलोदियादीपक वेदीलखन सिंह यादवसुरेश यादवनरेन्द्र जैनप्रकाश चन्द्र उईकेदिपेन्द्र चौहानविरेन्द्र भाटीभुपेन्द्र ङ्क्षसह दुबेरियाइन्दू शर्मारमेश वर्मा,  ब्रजेश यादवमुकेश जमोडिय़ाविजय शर्माअशोक यादवभुपेन्द्र सिंह ठाकुरसईद खानआदि प्रमुख रूप उपस्थित रहें।



Wednesday, May 30, 2018

दो दिन में सीहोर के तीन होनहार युवाओं के निधन से शोक अलग अलग घटनाओं में तीनों का हुआ निधन

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 30 May 2018

कल सूर्य उदय  5.36  सूर्य अस्त 7.03 अधिकतम तापमान 43  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  31 डिग्री सेल्सियस 

दो दिन में सीहोर के तीन होनहार युवाओं के निधन से शोक अलग अलग घटनाओं में तीनों का हुआ निधन

सीहोर। जिला मुख्यालय पर पिछले दो दिन में सीहोर के तीन होनहार युवाओं के निधन से शोक का वातावरण निर्मित हो गया है। अलग अलग घटनाक्रमों में इनके निधन से लोग हतप्रभ रह गए है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय हरदौला मंदिर इंग्लिशपुरा निवासी भगवानसिंह चौहान के 38 वर्षीय पुत्र बंटी चौहान के निधन की खबर से शोक का वातावरण बन गया एक पखवाड़े पहले वे गंगा आश्रम में बाइक से फिसल कर गंभीर रुप से घायल हो गए थे जो कोमा में थे डॉक्टरों के तमाम प्रयास भी बंटी चौहान को नहीं बचा पाए बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का कार्य करने वाल इस होनहार युवक की अंतिम यात्रा में आज कई लोग शामिल हुए। इससे पहले कस्तूरबा स्कूल गंज निवासी ट्रासंपोर्ट व्यवसायी नीतिन राठौर आत्मज रमेश पहलवान राठौर उम्र 35 वर्ष का हार्ट अटैक से निधन हो गया जबकि माणक बाग सिनेमा चौराहा निवासी 37 वर्षीय कान्ट्रेक्टर हेमन्त राठौर आत्मज प्रताप राठौर का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया। तीनों युवाओं ने कम उम्र में सीहोर के राजनैतिक समाज सेवा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की थी।

फेसबुक व व्हाट्सअप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सीहोर। आज सीहोर शहर के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में मांग की गई है कि सीहोर शहर के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक एवं व्हाट्सअप पर अपत्तिजनक पोस्ट डाले जाते हैं एवं धर्म गुरुओं के खिलाफ तथा समाज विशेष पर भडक़ाऊ कमेन्ट्स डाल कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि किसी को भी किसी भी समाज के खिलाफ ईस तरह के अपत्तीजानक कमेन्टस करने का अधिकार नहीं है। मांग करने वालों में प्रमुख रुप से शमीम अहमदहाजी इरफान बेल्डरइरशाद पहलवान पार्षदआरीफ पहलवानहाजी सलीम अहमदहाजी इरफान खानअजीज खाँमजहर खानहमीद उल्लानेहाल खानसाईद उर्फ सद्दू मामूअकरम खानइमरान मौलानाअब्दुल रज्जाक हाजीराजा मियां साहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। उक्त ज्ञापन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ने उचित जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

सत्रह हजार की अवैध शराब जप्त,सात गिरफतार

सीहोर। बुदनी पुलिस ने नेशनल हाइवे रोड पर बरखेड़ी जोड़ के समीप मंगलवार की शाम बिना नम्बर की स्कूटी पर बेग में भरकर अवैध रूप से देशी मदिरा ले जाते हुये वार्ड क्रमांक 26 जुमेराती होशंगाबाद निवासी राजा उर्फ कमर अली पिता लियाकत अलीस्प्रेखार उर्फ शाहिद बेग पिता अनवर बेग को रंगे हाथों गिरफतार कर इनके कब्जे से 230 क्वाटर देशी मदिरा कीमती 11500/-रू. की जप्त की हैंबताया जाता हैं कि आरोपीगण उक्त मदिरा औबेदुल्लागंज तरफ से लाकर होशंगाबाद ले जा रहे थे ।   इसी प्रकार ग्राम तालपुरा से राकेश पिता भैयालाल पंवार के घर के सामने से 55 क्वाटर देशी मदिरा की 2750/-रूपये की जप्त की गई ।  इधर इछावर पुलिस ने ग्राम बिशनखेड़ी निवासी प्रेम पिता सालगराम को अवैध रूप से देशी मदिरा ले जाते पाये जाने पर गिरफतार कर 18 क्वाटर देशी मदिरा कीमती एक हजार की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। उधर रेहटी पुलिस ने जहाजपुरा नहर के समीप से बाबू सिंह पिता रूप सिंह राजपूत को अवैध देशी मदिरा रखे पाये जाने पर गिरफतार किया हैं । पुलिस ने आरोपी के पास से 25 क्वार्टर की 1500/-रूपये किया हैं । गिरफतार आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।  कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टैण्ड सीहोर स्थित मामा मोहन के होटल में अवैध रूप से शराब पीलाते हुये सुभाष मालवीय तथा गोरेलाल निवासी गंज को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत  
सीहोर। गत दिवस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण की मौत हो गई । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । पुलिस से मिली जानकारी  अनुसार इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखाल निवासी 48 वर्षीय कमल पिता हजारीलाल गत दिदवस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु ड्रीम सिटी अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।

बाइक चालक ने टक्कर मारी
सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत सिंधी धर्मशाला के पास मगंलवार की रात बाइक क्रमांक एमपी-42-एमए-2052 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल जा रहे प्रकाश भैरवे पिता राजाराम निवासी गंज मोहल्ला सीहोर को टक्कर मारकर चोट पहुंचाई ।

टवेरा वाहन ने टक्कर मारी
सीहोर। रेहटी थाना अन्तर्गत टिमरन नदी नहलाई रोड के समीप टवेरा क्रमांक एमपी-04-बीसी-4714 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक ग्रामीण की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें ग्राम खड़ली निवासी अनिल को चोट आई । 

पचास हजार रूपये एवं मोटर सायकल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया  
सीहोर। दहेज में पचास हजार रूपये व मोटर सायकल न लाने की बात  को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना मण्डी में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार ग्राम खोखरी निवासी 26 वर्षीय रूकसाना का निकाह ग्राम खोखरी निवासी नईम खॉ के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही नईम द्वारा रूकसाना को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा । इसमें नईम को उसका पिता हिम्मत खॉमां जमीला बी भाई नफीस खॉ द्वारा सहयोग किया जाता था । रूकसाना ने पुलिस को बताया कि दहेज में पचास हजार रूपये व बाइक  की मांग की जाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जाता था प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई तथा मण्डी  थाने में रिपोर्ट की । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं।
                       
संजय जादवानी की तूफानी पारी और सन्नी तिलवानी की हेट्रिक की बदौलत सीहोर की टीम विजयी सन्नी

सीहोर। संजय जादवानी की तूफानी पारी और सन्नी तिलवानी की हेट्रिक की बदौलत सीहोर की टीम ने भोपाल की डीके इलेवन को पांच रनों से पराजित किया। भोपाल में चल रही सिंधी प्रीमियर लीग सीजन -5 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में वाल्यूम क्रिकेट क्लब सीहोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 113 रन बनाए जिसमें संजय जादवानी ने तूफानी पारी खेलते हुए 14 बाल पर 49 रन बनाए, 113 रनों का पीछा करते हुए डीके इलेवन भोपाल की टीम 109 रन बनाकर आउट हो गईसीहोर के सन्नी तिलवानी ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए हेट्रिक से डीके इलेवन की कमर तोड़ दी सन्नी तिलवानी ने दो ओवर में चार विकेट प्राप्त किए उन्हें मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।

नि: शुल्क नेत्र रोग निदान एंव मोतियाबिंद आपरेशन शिविर 3 जून कोतैयारियां जोरों पर  सेवा सदन चिकित्सालय और सांई भक्त परिवार द्वारा आयोजित इस कैम्प में होंगे मोतियाबिंद आपरेशन

सीहोर। सेवा सदन चिकित्सालयजीव सेवा संस्थानजिला अंधत्व निवारण समिति एवं सांई भक्त परिवार के सहयोग से जिला मुख्यालय पर नेत्र रोग निदान एंव मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन 3 जून को किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए सांई भक्त परिवार की मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रेरणा संजय जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और सांई भक्त परिवार द्वारा संचालित प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र नेत्र रक्षा भोपाल नाका हनुमान मंदिर के समीप 3 जून रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि: शुल्क कैम्प लगाया जा रहा हैजिसमें सेवा सदन की टीम द्वारा मरीजों की आंखों का परीक्षण किया जाकर मोतियाबिंद के आपरेशन योग्य मरीजों को सेवा सदन बैरागढ़ ले जाकर आपरेशन कराया जाएगा। आपरेशन प्रदेश के ख्यातनाम नेत्र चिकित्सक डॉ प्रेरणा उपाध्यायडॉ रश्मि आप्टेडॉ समता पटेलडॉ मानसी किशनानीडॉ कविता गुप्ताडॉ अर्चना बंसलडॉ सपना प्रशांतडॉ शुभा रायडॉ रोहिणी गर्डेडॉ सोनल गोरेडॉ दीपा रेदास सिंहद्वारा किए जाएंगें। श्रीमती जोशी ने बताया कि जांचऑपरेशनलैंस प्रत्यारोपण,काला चश्मादवाईयाआवासभोजनफल की नि: शुल्क व्यवस्था आत्मीयता पूर्वक संत हिरदाराम नगर में की जाएगी शिविर में आपरेशन कराने वाले रोगियों को आधार कार्ड की फोटो कापी लाना अनिवार्य है। सांई भक्त परिवार संयोजक बसंत दासवानीअध्यक्ष पदम जैनमहासचिव संजय जोशीकोषाध्यक्ष आशीष शर्मादीपक कुलश्रेष्ठ ने जिले के लोगों से इस नि: शुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि अप्रैल माह में 152 रोगियों का नेत्र परीक्षण कराया जाकर 51 रोगियों के मोतियाबिंद का आपरेशन कराया गया था। इसके साथ ही भोपाल नाका स्थित प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र पर प्रतिदिन मरीजों की आंखों का परीक्षण अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से नाम मात्र के शुल्क बीस रुपए में किया जा रहा है। सांई भक्त परिवार ने यहां की सेवाओं को लाभ उठाने की अपील की है।

एसडीम एवम सीएमओ नगर पालिका ने मेन रोड पर नालियों से अतिक्रमण हटवाए दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना पांच हजार रुपये करने के निर्देश

सीहोर। आज एसडीम एवम सीएमओ नगर पालिका ने मेन रोड पर नालियों से अतिक्रमण हटवाए और दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना पांच हजार रुपये करने के निर्देश दिए।

किसानों फल दूध और सब्जी विक्रेताओं व्यापारियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा जिला प्रशासन असामाजिक तत्वों पर रहेगी  नजर 

सीहोर। आज सीहोर गल्ला मंडी परिसर में आज किसानों और छोटे सब्जी विक्रेताओं व्यापारियों के बीच जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आवश्यक बैठक ली जिसमें किसानों और व्यापारियों ने जिला प्रशासन को हड़ताल के दौरान अपनी समस्याओं से अवगत कराया किसानों की समस्या सुनने के पश्चात अनुभाग अधिकारी श्री राजकुमार खत्री ने किसानों और व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आम नागरिकों की दैनिक जीवन की की वस्तुएं जैसे कि दूध फल सब्जी के विक्रय पर किसानों और व्यापारियों के आपसी सहमति से किया जाता है तो जिला प्रशासन उनको पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा यदि किसानों की हड़ताल के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसानों और व्यापारियों के बीच आकर उनको परेशान करने पर जिला प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दी जाए बैठक में उपस्थित सीएसपी श्री एसआर सेंगर ने समस्त किसानों और व्यापारियों को पूरी पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने और सुरक्षा प्रदान करने की बात कही आज गल्ला मंडी परिसर में सैकड़ों किसानों और व्यापारी उपस्थित रहे साथी एसडीओपी श्री ओपी त्रिपाठी तहसीलदार सुधीर कुमार सिंह मंडी थाना प्रभारी प्रदीप गुर्जर सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शुक्रवार से  किसानों की मांगों को लेकर ग्राम बंद आंदोलन किसान मजदूर संघ ने की किसानों से आंदोलन में  शामिल होने की अपील

सीहोर। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानों की लंबित समस्याओं को लेकर शुक्रवार 1 जून से 10 जून तक ग्राम बंद आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है आंदोलन में देश के 130 से अधिक किसान  संगठन एकजुट होकर  शांतिपूर्ण रुप से आंदोलन में भाग लेंगेजिला अध्यक्ष महेश पटेल व क्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल गौर ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर बैठक आयोजित की जा रही है और सभी किसान मजदूर भाइयों से आंदोलन में शांति पूर्ण रुप से भाग लेने की अपील की जा रही है आंदोलन की जानकारी देते हुए पहलाद भगतजी ब बलराम मुकाती ने बताया कि  शुक्रवार से  किसान  अपनी उपज सब्जी व दूध  मंडियों ब बाजार में नहीं बेचेंगे काफी लंबे समय से  किसान संगठनों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने स्वामीनाथन आयोग की   सीटू रिपोर्ट को आधार मानकर फसल का लाभकारी मूल्य  देने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप किसान दिनों दिन कर्ज में डूबता जा रहा है और कर्ज के कारण देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा हैइसलिए संगठन द्वारा पूर्ण रुप से ऋण मुक्ति की मांग  व 55 से अधिक आयु के किसानों को पेंशन दिए जाने की मांग आंदोलन के माध्यम से की जा रही हैजिस प्रकार  एक शासकीय कर्मचारी की एक मासिक सुनिश्चित आय होती है ठीक उसी प्रकार किसान मजदूरों की भी एक सुनिश्चित आय होना चाहिए क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है और वह अपने परिवार के पालन पोषण ही नहीं देश के भंडार  भरने के लिए  मदद करता है|  किसान  शांतिपूर्ण रुप से किसान आंदोलन में भाग लेंगेआंदोलन को लेकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से विचार-विमर्श किया जा रहा है आंदोलन के अंतर्गत 6 जून  को मंदसौर में गत वर्ष मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगीव सात आठ व 9 जून को  असहयोग दिवस और 10 जून को  संगठन द्वारा शांतिपूर्ण रूप से भारत बंद का आवाहन किया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस कल
सीहोरए 30 मई।  31 मई,2018 को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति 31 मई,2018 को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसका आयोजन 31 मई 18 को स्थानीय बाल बिहार मैदान से सुबह 700 बजे से 800 तक एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जाएगीजिसमें स्थनीय नागरिकबच्चेयुवामहिलाओं को सम्मिलित किया जाएगा इसका उद्देश्य युवाओंछात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बीडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है।  उन्होने बताया कि इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे सेमीनाररैलीपोस्टरप्रदर्शनीवाद-विवादनिबंध लेखनप्रश्न मंचचित्रकला प्रतियोगितायेंनुक्कड नाटकगीत एवं नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। ये कार्यक्रम महाविद्यालयोंस्कूलोंनगरपालिकानगर पंचायतजिला पंचायतजनपद पंचायत तथा स्वैच्छिक संस्थाओं में आयोजित किये जायेंगे जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आयोजित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने और कार्यक्रम आयोजन के बाद पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रुप से भेजने के निर्देश दिये है।

किसान जनजागरण यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन भाजपा राज में महंगाई की मार से सभी परेशान-इछावर विधायक

सीहोर। महंगाई की मार से सभी परेशान हैं। चाहे वो ग्राहक हो या दुकानदार सभी का हाल बेहाल है। केन्द्र और प्रदेश की सरकार आज के दौर में सत्ता को कैसे प्राप्त करे एकमात्र लक्ष्य अपनाकर चल रही है। जिसके कारण उसको किसानों और आम आदमी की चिंता नहीं है। उक्त विचार इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बुधवार को किसान जनजागरण यात्रा के दौरान कहे। श्री पटेल ने कहा कि आज के दौर में गरीबों को भाजपा ने तबाह कर दिया है। इस सरकार में अमीरों के मजे है। बुधवार को यात्रा सुबह साढ़े दस बजे ग्राम तकीपुर से आरंभ हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान शामिल थे। उन्होंने बताया कि तकीपुर के अलावा किसान जनजागरण यात्रा शेरपुरबरखेड़ीटिटोराभैसाखेड़ीहीरापुरपीपलनेररलावतीआलमपुराबिजलोन और लसूडिया परिहार आदि पहुंची।  इस मौके पर इछावर विधायक पटेल ने कहा कि हरर रोज पट्रोल के दामों रिकार्ड उछाल हो रहा है। कहीं ना कहीं बीजेपी सरकार बनने के बाद सभी चीज़ों के दामों में दो गुना वृद्धि हुई है। भाजपा सरकार अपने सफाई में ये कहती है कि हम गरीबों के हित में काम कर रहे हैं। गरीबों के मसीहा हैं और दूसरी तरफ महंगाई की मार ने गरीबो की जेब ढीली कर दी है। इस माौके पर किसान जन जागरण यात्रा के दौरान नेता रामदयालदेवकीनंदन त्यागीकैलाश काकू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज परमार  लोकसभा उपाध्यक्ष बृजेश पटेल घनश्याम मीणा ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान जयभारती सरपंच मंडलम् अध्यक्ष शंकर पटेल रवि ठाकुर रघुवीर त्यागी लोकसभा महासचिव अक्षय परमार विकास राजपूत राजेंद्र राजपूत अर्जुन मेवाड़ा विधानसभा महासचिव रजत पटेल गजराज परमार तरूण परमार रितेश परमार एवं अन्य साथी गण मौजूद थे।

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का श्रीगणेश श्रीमद् भागवत सभी पुराणों का तिलक-पंडित देवेन्द्र व्यास

सीहोर। श्रीमद् भागवत सभी पुराणों का तिलक हैजिसके रसपान करने से जीवन धन्य हो जाता है। भगवान की भक्तिभगवान की पूजा और भगवान का ध्यान करने से मानव जीवन सफल हो जाता है। भगवान की सुंदरता उनकी नेत्रों से प्रकट होती हैभगवान का स्मरण के लिए कोई समय नहीं है। आप काम करतेचलते सभी समय भगवान का नाम ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत में भगवान के अनेक अवतारों का विस्तार से वर्णन किया गया है। उक्त विचार शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में बुधवार से आरंभ हुई श्रीमद् भागवत मानस कथा महोत्सव के प्रथम दिवस कहे। बुधवार से माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत मानस कथा महोत्सव आध्यात्मिक एवं भक्ति रस प्रवाह के पहले कलश यात्रा निकाली गई। सुबह नौ बजे खजांची लाइन स्थित श्रीजी की हवेली से निकाली गई। प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। इस मौके पर यजमान प्रहलाद चांडकशोभा चांडकरमेश मुंदड़ासकुन मुंदड़ामंजू मुंदड़ा सहित अन्य शामिल थे। कथा के पहले दिन कलश यात्रा एवं पोथी पूजन के बाद दोपहर दो बजे से भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें भागवत आचार्य पंडित देवेन्द्र व्यास ने गोकर्ण की कथा सुनाई।

मोबाईल एप व्यवस्था कैडर के साथ है अन्याय बहुद्देशिय स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन

सीहोर। बहुद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता सवंर्ग के कर्मचारी मानसिक आर्थिक रूप से मोबाईल एप  ई अण्टेन्डेंस जैसे तकनीकी नवाचार के लिए उपयोग में असहज है। मोबाईल एप जैसी व्यवस्था संचालित करना कैडर के साथ अन्याय है।  बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बहुद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने संघ जिलाध्यक्ष वंदना राठौर के नेतृत्व में संयूक्त कलेक्टर आदित्य जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कहा कि शासन के द्वारा दो हजार नवीन उपस्वास्थ्य केंद्रों का सजृन किया गया है। इन केंद्रों में नवीन गाईड लाईन एनएनएम एमपी डब्ल्यूएल एचव्हीएमपीएस के पद सृजित कर पद स्थापना की जाए जिस से की गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान की जा सकें। कर्मचारियों ने प्रशासनिक स्तर पर वेतन विसंगति पदनाम परिर्वतन ग्रामीण भत्ता सहित अन्य मांगे वर्षो से लंबित है। मांगों के निराकरण चर्चा के लिए कई बार मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य सरोकार संघ ने समय मांगा है लेकिन मुख्यमंत्री सुनने को तैयार नहीं है। यदी सात दिनों के अंदर मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो भोपाल में १३ जून को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।

पीएम आवास में हो रही गड़बड़ी को लेकर सौंपा ज्ञापन 

सीहोर।  ग्राम अरोलिया जावर के गरीब शोषित लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर क्रांति जनशक्ति पार्टी  के बैनर तले सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराकर कहा कि  हम गरीबों को पीएम आवास में पात्र हितग्राही होने के बावजूद भी लाभ नहीं दिया जा रहा है साथ ही सरपंच द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं  से हमें अवगत नहीं कराया जाता।  ग्रामीणों ने गांव के गरीब लोगों के नाम  गरीबी रेखा की सूची में जोडऩे का भी आग्रह किया।  ज्ञापन सौंपने वालों में  हरिओम चौहान पप्पूलाल कैलाशसिंह बलवंतसिंह पहलाद मांगीलाल  सज्जनसिंह अर्जुनसिंह कुबेरसिंह बीरूसिंह आदि शामिल है

संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के द्वारा चलाया जा रहा है अन्र्तराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध सप्ताह तम्बाकू के सेवन से होती है नशे की शुरूआत-डॉ.नामदेव

सीहोर। अंर्तराष्ट्रीय तम्बाकू निशेध सप्ताह के अन्तर्गत संकल्प नशा मुक्ती केन्द्र द्वारा दिनांक 26 मई 2018 से तम्बाकु निशेध सप्ताह जागरुक शिविर ग्राम महुआखेड़ी एवं सेकड़ाखेड़ी में चलाया गया। शिविर में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के राकेश शर्मा एवं अनेक कार्यकर्ता सहित ग्राम महुआखेड़ी के सरपंच की उपस्थिति में अनेकों तम्बाकु पिडि़तों को तम्बाकु से उत्पन्न होने वाली घातक बीमारियों से  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नामदेव के द्वारा जागरुक किया गया। डॉ. श्री एल.एन. नामदेव ने शिविर में आये हुए तम्बाकु का सेवन करने वाले  नागरिकों को जागरुक करते हुए कहा कि तम्बाकू नशे की पहली सीड़ी है और तम्बाकु ही बाकी नशे की ओर आकर्षित करता हैं।  इसी कड़ी में दिनांक 29 मई 18 को लिसा टाकिज चौराहा पर संकल्पनशा मुक्ति केन्द्र के बेनर तले एनएसएस की वालेन्टियर्स श्रद्धा तिवारी की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर बताया गया कि आदतन शराबी के द्वारा शराब पीकर व तम्बाकु खाकर बेहोशी की हालत में अचेत होकर गिर पड़ता है तभी 108 वाहन आता है और उक्त नशे से पीडि़त मरीज को प्रथम उपचार कर इलाज के लिये जाते हैं। प्रशासन द्वारा चलाई जा रही 108 के अधिकारी रवि चौकसे के द्वारा जागरुक करते हुए कहा कि नशे का सेवन नहीं करना चाहिये और यदि कोई आदतन के साथ दुर्घटना घटित हो जाती है तो तत्काल 108 वाहन की सेवा तरिकों को समझाया। इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक गगन सक्सेना के द्वारा नुक्कडऩाटक की प्रस्तुती को सराहा गया। दिनांक 30 मई 2018 को नशा मुक्ति केन्द्र के द्वारा स्थानीय बालबिहार ग्राउण्ड पर शिविर लगाकर तम्बाकु से पीडि़त मजदूर वर्ग के लोगों को दन्त चिकित्सक डॉ. गगन नामदेव के द्वारा जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गई एवं उनका उपचार कर उन्हें दवाई वितरित की गई। शिविर में सहयोग करने वाले वरिष्ठ डॉ. एल.एन.नामदेवदंत चिकित्सक डॉ. गगन नामदेव एवं शिविर में अन्य सहयोगियों का संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के राकेश शर्मा  द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

अलीपुर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष बने जैन

आष्टा। अलीपुर हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए अलिपुर में 28 मई 2018 को चौराहे स्थित माता मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विगत सभी त्यौहारो के संबंध में चर्चा की गईतत्पश्चात नवनिर्वाचित हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष के लिए उपस्थित समिति के सदस्यो व गणमान्यो द्वारा राजेन्द्र जैन का नाम प्रस्तावित किया गया। जिन्हें कि सर्वसम्मित से नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप मे चुना गया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि वह अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए सभी को साथ लेकर हिन्दु उत्सव समिति का कार्य देखेंगे। श्री जैन के अध्यक्ष बनने पर उपस्थित समिति के सदस्यों ने फुल माला पहनाकर राजेन्द्र जैन का स्वागत किया व बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर रमेश परमारजुगल चित्तोडप्रमोद ठाकुरकुलदीप ठाकुरविरेन्द्र ठाकुरजगदीश नामदेवबंटु कछावाहेमन्त मेवाडाराहुल नायकपवन पहलवानराकेश नायकअमरिश नायकचिंटु मालवीयआदि अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता  झागरिया ने रिपब्किन इंडिया को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बल्लेबाज कपिल की विस्फोटक 42 रन की बल्लेबाजी की बदौलत झागरिया क्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में रिपब्किन इंडिया झरखेड़ा क्रिकेट टीम को 40 रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में झरखेड़ा के मैदान पर खेले गए क्वाटर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी झागरिया ने दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित 10 ओवर में 93 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें कपिल ने 42 रन और विनोद ने 22 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिपब्किन इंडिया झरखेड़ा क्रिकेट टीम टीम 50 रन पर आल आउट हो गई। झागरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए नेपाल सिंह और महेन्द्र ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।  इधर दूसरे अन्य क्वाटर फाइनल मैच में जेक सिटी झरखेड़ा टीम ने तोरनिया क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हराया। इस मैच में तोरनिया ने छह विकेट पर 82 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेक सिटी झरखेड़ा ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया। इसके अलावा एक अन्य क्वाटर फाइनल मैच में झरखेड़ा इलेवन ने मां हिंगलाज क्रिकेट टीम को 29 रन से हराया। मैच के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने उम्दा खेलने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया। झरखेड़ा के अलावा खजूरी कलाबैरागढ़ खुमानसिराड़ी आदि में भी प्रतियोगिता के पहला चरण शुरू हो गया। इस अवसर पर श्याम सिंह जटरामचरण मेवाड़ाकैलाश विश्वकर्मापन्ना सक्सेनाअमित कटारियाविजय सक्सेनाकपिल सरकार आदि शामिल थे।

सीएम के गृह जिले में पूरे उद्योग पड़े है बंद - माहेश्वरी  लोजपा ने शहर में निकाली वाहन रैली

सीहोर। मुख्यमंत्री के गृह जिले में पूरे उद्योग बंद पड़े है। सीएम ने अबतक जितनी भी इंस्वेटर मीट मध्य प्रदेश में की है परिणाम निराशा जनक रहे है। जिला मुख्यालय पर उद्योग स्थापित करने के लिए जितनी भी घोषणा की थी वह आजतक पूर्ण नहीं हुई है जिले के बेरोजगार दिशा विहीन हो रहे है। लोजपा भाजपा में गंठबंधन है लेकिन मनमानी नहीं चलेगी। भारतीय खाद्य निगम के पद पर रहते हुए जिले की जनता के हित में उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। तीन माह के अंदर उद्योगों के निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो लोकजन शक्ति पार्टी सीहेार विधानसभा के नागरिकों के साथ आंदोलन करेगी उक्त बात बुधवार को कोतवाली चौराहा पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए लोकजन शक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव एवं भारतीय खाद्य निगम सदस्य कमलेश माहेश्वरी ने कहीं।  तहसील चौराहा से पार्टी प्रदेश सचिव माहेश्वरी ने लोजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सौ से अधिक वाहन को रैली के रूप में का पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली लीसा टाकिज चौराहपान चौराहा मेन रोड से कोतवाली चौराहा पहुंची इस बीच अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। कोतवाली चौराहा पर प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुररियाज खानअसलम खान का विक्रम सूर्यवंशीसतीष चावरियागगन राठौरगोविंद शर्मा ने फूल मालाओं से स्वागत किया। श्री माहेशवरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी कर्मचारी बेलागम हो गए है जिस से जनता त्राहीमाम कर रहीे है। लोजपा प्रदेशाध्यक्ष हाजी नूरूल्लाह के संदेश का वाचन कर माहेश्वारी ने सदस्यता अभियान शुरू करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन गगन राठौर एवं राविन शिवहरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में लोजपा जिलाध्यक्ष विक्रम मालवीय के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की लगातार तीसरे दिन अनिश्चित कालीन हड़ताल

सीहोर। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की जायज मांगो की पूर्ति के लिये माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 21 मार्च 2017 को स्टेंट हैंगर भोपाल एवं 16 अप्रेल 2018 को शाजापुर में सहमति देने के बाद भी आज दिनांक  तक वेतनमान देने का निर्णय नही हुआ है। जिससे वे दिनांक 28.05.2018 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है एवं आज लगातार तीसरे दिन सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हड़ताल पर बैठे है। संघ की प्रमुख लंबित मांगे उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान शीघ्र कैबिनेट में स्वीकृत किया जावे।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आत्मा योजनान्तर्गत संविदा तकनीकी सहायक / जिला सलाहकार/बी.टी.एम./ए.टी.एम./ कम्प्यूटर प्रोगामर/लेखापाल को विभाग में रिक्त पदो पर संविलियन नीति बनाकर संविलियन किया जावें।किसान मित्र/किसान दीदी को प्रतिमाह मानदेय रू. 500 के स्थान पर रू. 1000 किया जावें। आज दिनांक 30.05.18 को श्री संतोष सिंहसी एस उज्जैनियाबी आर सिंहहरेन्द्र ङ्क्षसह बी पी राय,  माद्योसिंह गौरके पी गौरएल एल दुबेपी एस राठौरव्ही के जैनबी एल विश्वकर्माराजेश शर्माबी पी नगीनाकु. कविता राठौरअमित तारेकैलाश कुम्हारेमहेश बडग़ुुजरएम सी वर्माआर के  ठाकुरविजय जैनके एन शर्माएम एस मकवानापी के चतुर्वेदीव्ही के शर्माआर एस गौर एवं समस्त कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला सीहोर शामिल है।

 संविदा  तथा नियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंत्रीमण्डल के निर्णय की जलाई प्रतियां कहा वादा करके मुकर गए मुख्यमंत्री, जून के प्रथम सप्ताह में बड़े आंदोलन की तैयारी

सीहोर। 29 मई को आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक में प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों सहित स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा विभाग के नयमित कर्मचारी एम.पी.डब्ल्यू,सुपरवाईजर,बीईई,एल.एच.व्ही.,एएनएम को मांग के अनुरूप कुछ भी नहीं मिलने पर आज सीहोर के लीसा टॉकीज चौराहे पर मंत्रीमंडल के निर्णण की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग के नियमित एवं संविदा कर्मचारी हाथों निर्णय की प्रतियां लेकर बडी संख्या में उपस्थित थे,सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। संविदा स्वास्थ्य म.प्र.कोर कमेटी के सदस्य शैलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों की सभाओं में निरंतर घूम-घूम कर कहा था कि वे संविदा रूपी कलंक को हमेशा के लिए समाप्त करेंगे परंतु इसके लिए उन्होंने तील मात्र भी काम नहीं किया है। उल्टा संविदा नीति को जस का तस बरकरार रखा है। उन्होंने कहा जून के प्रथम सप्ताह में पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारी बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे। संविदा स्वास्थ्य कोर कमेटी म.प्र. के सदस्य श्री शैलेश कुमार एवं स्वास्थ्य बहुउद्देश्यीय शासकीय कर्मचारी   संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री ओपी शर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रतिनिधि मंडल के साथ किए गए वादे के बाद भी मंत्रीमण्डल के निर्णय में छलावा किया है। उन्होंने साफ कहा था कि प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों  को नियमित किया जाएगा तथा संविदा का कलंक हमेशा के लिए समाप्त किया जाएगा। परंतु मंत्रीमण्डल की 29 मई को आयोजित बैठक में आशानुरूप कुछ भी नहीं दिया गया है। उल्टा संविदा का कलंक पुन:प्रदेश के माथे पर थोप दिया गया है मंत्रीमण्डल के लिए गए निर्णय में संविदा के लिए ना ही कोई स्थायी पॉलिसी है और ना ही  समान कार्य समान वेतन का प्रावधान किया गया है। जिससे प्रदेश के 1 लाख 84 हजार संविदा कर्मियों के भविष्य से खुला खिलवाड़ किया गया है। वहीं शासकीय बहुउदे्दश्यी कर्मचारी संघ के प्रमुख ओपी शर्मा ने कहा कि  बीईई का ग्रेड पे 2800/- से बढाकर 4200/- किए जाने तथा एएनएम का ग्रेड पे 2400/-,एलएचव्ही का ग्रेड पे 4200/- एवं स्वास्थ्य सुपरवाईजर्स का 4200/-ग्रेड पे किए जाने का वादा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने किया था वहीं मंत्रीमण्डल के एजेंडे में रखा जाना था परंतु इस पर किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की गई जिससे सभी शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में भी शासन के प्रति गहरी नाराजगी और आक्रोश है। इधर संविदा कर्मचारियों ने जून के प्रथम सप्ताह में पुन:अनिश्चित कालीन हड़ताल,विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी सामान्य प्रशासन विभाग एवं मुख्यमंत्री सचिवालय को देकर रखी है अब वे पुन:सभी सेवाएं ठप्प करने का पक्का मन बना चुके है।

वन कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल
सीहोर।  सीहोर। म.प्र. वन कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे चल रही वन कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के सातवें दिन हड़ताल में वन कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है। जिसमें कमलेश दोहरे जिलाध्यक्षदीपक वेदीराजेन्द्र द्ववेदीराधेश्याम सोनीगणेश राय ने  आज वन कर्मचारियो ने भूख हड़ताल की कर्मचारियों की मांगो का समर्थन करने उपवन मण्डला अधिकारी सीहोर राजेश शर्मा धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया और उन्होने बताया कि अगर आप लोगो की हड़ताल शीघ्र खत्म नहंी होती है तो हम लोग भी हड़ताल पर जा सकते है। 500 लोगो का काम हम 10-15 लोग कैसे कर सकते है। आज हड़ताल मे प्रमुख रूप से राजेश जाटवघासी राम वर्माविकास कलेसियाईकरार खानदेव करण मालवीयगणेश रायजितेन्द्र कुशवाहद्वारका प्रसाद विश्वकर्माकेलाश गोयलब्रजेश राठौरविक्रांत चोधरीकालू राम मेवाड़ाआशीष श्रीवास्तवसलीम बेगकमलेश वर्माकपिल यादवराजेश मसराममनोज बामनियानिलेश जावरियाअमित खरेश्रीराम कुमरेनागेन्द्र बेसराजवीर सिंहसंजय शर्माज्योति राठौरनरेश कुमारउमादत्त शर्माआरती मिश्रासुरेश कुमार राठौरसी एम रायराजेन्द्र प्रसाद शर्माचौहान सिंह चौहानराजेन्द्र मालवीयराजेन्द्र प्रसाद द्विवेदीराजेश यादवबलदेव सिंह मालवीयचन्दर सिंह मेवाड़ाहेमंत भासकरप्रेम ङ्क्षसह बारेलाराम दास सोलंकीसुरेश भगतशोयब खानकमल सिह किशोर दुबेचन्दर सिंह जलोदियादीपक वेदीलखन सिंह यादवसुरेश यादवनरेन्द्र जैनप्रकाश चन्द्र उईकेदिपेन्द्र चौहानविरेन्द्र भाटीभुपेन्द्र ङ्क्षसह दुबेरियाइन्दू शर्मारमेश वर्मा,  ब्रजेश यादवमुकेश जमोडिय़ाविजय शर्माअशोक यादवभुपेन्द्र ङ्क्षसह ठाकुरसईद खानआदि प्रमुख रूप उपस्थित रहें।

नागरिको को पेयजल प्रदाय के लिए जल प्रदाय प्रभारियो को दिए निर्देशभागवानपुरा फिल्टर प्लांटजमोनिया फिल्टर प्लांट ओव्हर हेड टेंको में पानी संग्रहित कर होगा जल प्रदाय

सीहोर। नगर सीहोर में नागरिको को पेयजल प्रदाय के लिए बनाई योजना में एक और व्यवस्था प्रारंभ करते हुए अनुबंधित बड़े टेंकरों से फिल्टर प्लांट जमोनिया एवं भगवानपुर में जल संग्रहण करते हुए नगर के क्षेत्रों में जल प्रदाय किया जाऐंगा। इस आश्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि सीहोर नगर मे पानी की उपलब्धता को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा नगर पालिका कार्यालय में जल प्रदाय प्रभारी यंत्रियो एन सी राठौरदीपक शर्मा व नरेन्द्र ङ्क्षसह चौहानकार्यालय अधीक्षक सत्य नारायण सोनीलिपिक चन्द्र प्रकाश राठौर सहित परिषद के पार्षद श्री अर्जुन ङ्क्षसह राठौरश्री कमलेश राठौरश्री ओम प्रकाश शर्मामांगी लाल मालवीयश्री मनोज गुजरातीश्री गुलाब मालवीयश्री रमेश राठौरश्री राम प्रकाश चौधरीश्री विवेक राठौरश्री नरेन्द्र खंगरालेश्री दीनू कटारियाश्री विशाल राठौरश्री दीपक राठौरश्री राजेश यादवश्री आजमवेगश्री इरशाद पहलवानश्री आरिफ पहलवानश्री धर्मेन्द्र भिलालाश्री दिनेश सक्सेनाश्री शाजिद शाहश्री महेश यादवश्री सत्यनारायण वारियाश्री कपिल कुशवाहश्री आकाश जैन,  के साथ मीटिंग ली गई। मीटिंग में चर्चा के दौरान उपयंत्री श्री राठौर द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष अल्प वर्षा के कारण जमोनिया व भगवानपुरा जलाशय में पानी का भण्डारण कम होने से दोनो तालाबो में पानी समाप्त हो गया है। केवल काहिरी बंधान से ही नगर के 75 प्रतिशत क्षेत्र में पानी प्रदाय किया जा रहा है। जमोनिया तथा भगवानपुरा के फिल्टर प्लांटो में अनुबंधित पानी के बड़े टैंकरो व छोटे टैंकरो से पानी डंपिंग कर संग्रहण किया जाकर ओव्हर हेड टैंको के माध्यम से पानी की आपूर्ति की योजना है। जिससे मण्डी क्षेत्र एवं गंज के क्षेत्र में नागरिको को पानी मिल सकेगा। मीटिंग में चर्चा उपरांत जल प्रदाय यंत्रियों को निर्देशित किया गया कि सीहोर नगर मे पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए। पर्याप्त संख्या मे अनुबंधित पानी के टैंकरो से फिल्टर प्लांटो पर पानी डंपिंग किया जाकर संग्रहित पानी को गंज एवं मण्डी क्षेत्रों मे ओव्हार हेड टैंको के माध्यम से सीधे नागरिको को प्रदाय किया जाए तथा बालविहार टंकी से एक समय सारणी द्वारा पानी प्रदाय किया जाए। इस व्यवस्था से शहर के अधिकांश क्षेत्र में नागरिको को पेयजल प्राप्त हो सकेगा।

श्रीमानस भवन में निरंतर विकास चल रहा है खण्डेलवाल

आष्टा।   पूरे जिले ही नही सम्भाग में अपने नाम को गौरवान्वित करने वाला श्री मानस भवन का निरंतर विकास चल रहा है इतनी बड़ी जगह शादी विवाह या धार्मिक सामाजिक आयोजन के लिये पूरे जिले में नही है सभी का सहयोग मिल रहा है इसी कारण श्री मानस भवन में लगातार विकास कार्य चल रहे है उक्त बाते श्री मानस भवन धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री अनोखीलाल खण्डेलवाल ने बैठक में कही । बैठक में आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष गोविन्द चंद्रवंशी ने प्रतिवर्षानुसार प्रस्तुत किया साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की श्री मानस भवन में सर्वसुविधा युक्त सुलभ कॉम्पलेक्स बनाया जाये अन्य विषयों पर भी विस्तार  से चर्चा हुयी  अध्यक्षता देव बख्स मेवाड़ा ने की बैठक में समाज सेवी रामेश्वर सोनीप्राचार्य प्रेमनारायण शर्माशेषनारायण मुकातीजी.एल. नागरमनोहर सोनी पांचमद्वारका प्रसाद मंडलोईसुदीप जायसवालअशोक गौतम कमलसिंह ठाकुरजीतमल नायकअशोक भूतियामोतीलाल परमारपंडिया जीनानूराम नागदा मा.सा.गोपाल ताम्रकारहुकुम प्रजापति एवं विशेष रूप से पूर्व पार्षद पंकज यादवओजस्वी वक्ता कुशलपाल लाला आदि उपस्थित थे  बैठक का संचालन प्रकाश पोरवाल ने एवं आभार अध्यक्ष अनोखीलाल खण्डेलवाल ने किया ।

कस्बा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ
सीहोर। हिन्दु महापंचायत के तत्वाधान में शहर के कस्बा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दु महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना ने बताया कि शहर सहित आस-पास के स्थानों पर महापंचायत के तत्वाधान में युवा पीढ़ी को संस्कार और संस्कारों से जोड़ों के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है और संकल्प भी दिलाया जाता है। इसी के तारतम्य में शहर के कस्बा नीलकंठ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार को 38 वां आयोजन शह के गल्ला मंडी स्थित गिन्नोरी आश्रम हनुमान मंदिर में किया जाएगा। इस मौके पर हिन्दु महापंचायत की ओर से दिनेश राजपूतप्रवीण चतुर्वेदीरवि यादवराजू पहलवानकपिल यादवकपिल कुशवाहासचिन तिवारीप्रदीप पाहुजाअनमोल यादवशुभम शर्माअंसुल भावसारदिलीप देशमुखविजेन्द्र सिंह और रवि माहेश्वरी आदि शामिल थे।

श्यामपुर में विकास यात्रा एवं जनसंवाद सम्पन्न प्रभारी मंत्री ने किया 553.83 लाख के 6 निर्माण कार्यों का शिलान्यास
सीहोर, 30 मई,2018 सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील  मुख्यालय स्थित  ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर मे बुधवार 30 मई को सांयकाल  जिले के प्रभारी मंत्री    श्री रामपाल सिंह  ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री     श्री शिवराज सिंह चौहान  के नेतृत्व मे सरकार निरंतर गरीबकिसानमहिलाओं  सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। खेती को लाभ का धंधा बनाने का कार्य  किया  जा रहा हैपात्र लोगों  को आवास का पट्टा और पक्का मकान,उज्ज्वला गैस कनेक्शनसौभाग्ययोजना आदि का कुशल क्रियान्वयन  लोगों  के जीवन मे सकारात्मक  परिवर्तन ला रहा है।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि जरूरतमंदो के जीवन मे खुशियाँ लाने वाली इन लोकल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए देश-विदेश के लोग आ रहें हैं ताकि अपने क्षेत्र मे लागू कर जनकल्याण कर सकें। विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय काम कर रही है। कार्यक्रम  को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव ने भी संबोधित  किया।  553.83 लाख रुपये  लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास इस विकास यात्रा के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने पाँच करोड़तिरपन लाखतिरासी हजार रुपये  की लागत के छःनिर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें मूँगावली हाईस्कूल भवन एक करोड़निपानिया हायर सेकेण्डरी भवन एक करोड़ पचहत्तर लाखमुरली रेलवे  क्रासिंग  से थूना सडक 56.26 लाख प्रमुख  हैं।  इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुशीला पाटीदारजनपद सदस्य श्री नवीन चौहान  सहित अन्य जनप्रतिनिधिशासकीय सेवक तथा हजारों  की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

एक आदतन अपराधी जिला बदर
सीहोर, 30 मई,2018  जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद़देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधिक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत हरिओम आ0 सीताराम गौर आयू 21 वर्ष निवासी सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके जिले भोपालरायसेनहोशंगाबादहरदादेवासशाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया है।  उल्लखेनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिया घटना कर सकता है। इसका समाज में इतना आतंक है कि लोग इसके विरुद्ध रिर्पोट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिंदुओं को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिला बदर की कार्यवाही की है।  

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री 1 जून को भ्रमण पर रहेंगे
सीहोर, 30 मई,2018  केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत शुक्रवार 01 जून 2018 को सीहोर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत शुक्रवार 01 जून 2018 को प्रात: 10:30 बजे सीहोर पहुंचेंगे। तत्पश्चात प्रात: 11:00 बजे इछावर तहसील के ग्राम सेवानिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा करेंगे। दौरे के पश्चात सीहोर आएंगे और दोपहर 2:00 बजे सीहोर से रायसेन के लिए प्रस्थान करेंगे।

एस.कान्वेंट हा.से.स्कूल में योग प्रशिक्षण शिविर

आष्टा। आयुष मंत्रालय भोपाल द्वारा संस्था एस कान्वेंट हा.से.स्कूल में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है जिसमें योग  के प्रांतीय अध्यक्ष पंण्डित संतोष शर्माएवं योगाचार्य राजेन्द्र शर्माद्वारा योग प्रशिक्षण दे रहे है। जिसमें योगीक शुक्ष्म  क्रियायेआसनप्रमायमविशेष रूप से कराये जा रहे है जिसमें नगर के सभी नागरिक बंधू सादर आमंत्रित है योग प्रशिक्षण में उपस्थित सुरेश सोलंकीसंचालक दिलिप शर्मादेवकरण मरेठाकरण सिंह वर्माहरिश शर्माजेपी शर्माकुलदीप शर्मामनोहर पचलासियाजयदीप शर्माअनुष्का शर्मासुभी शर्मापीनूआदितीयकाजल भावनाविनिताबेबी ठाकुरआदि उपस्थित थे।