यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, May 18, 2018

कलारी आग की चपेट में 19 लाख 59 हजार रुपए की शराब स्वाहा, लगाई थी नरवाई में आग चपेट में आ गई कलारी पिता पुत्र पर प्रकरण दर्ज


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 18 May 2018

कल सूर्य उदय  5.39  सूर्य अस्त 6.57 अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 28  डिग्री सेल्सियस 


कलारी आग की चपेट में 19 लाख 59 हजार रुपए की शराब स्वाहा, लगाई थी नरवाई में आग चपेट में आ गई कलारी पिता पुत्र पर प्रकरण दर्ज

सीहोर। आज दोपहर में कलारी आग की चपेट में आ जाने से 19 लाख 59 हजार रुपए की शराब जलकर स्वाहा हो गई है, यह आग नरवाई में लगाई गई थी और कलारी चपेट में आ गई, नरवाई में आग लगाने वाले पिता पुत्र पर अपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज के ग्राम गोपालपुर में डोबा रोड पर स्थित कलारी में आज दोपहर अचानक आग लग गई जब तक कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक 19 लाख 59 हजार 290 रुपए की शराब जलकर स्वाहा हो गई, पुलिस के अनुसार यह आग पड़ोस के खेत में नरवाई जलाने के लिए गोपालपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा और उसके पुत्र आनंद उर्फ छोटू शर्मा द्वारा लगाई गई थी जिसने कलारी को चपेट में ले लिया गोपालपुर थाने में शीगांव निवासी कलारी कर्मचारी विजय सिंह आत्मज रामसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर नरवाई में आग लगाने वाले पिता पुत्र पर अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।

नर्मदा में डूबने से बालिका की मौत, पांच घंटें के बाद निकाला गया शव

सीहोर। कल गोपालपुरा में नर्मदा किनारे खेल रही बालिका की डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नवलसिंह कोरकू निवासी गारवखेड़ी खंडवा से मजदूरी करने के लिए गोपालपुर परिवार सहित आया हुआ है कल दोपहर में वो और उसकी पत्नी खेत में मूंग काट रहे थे तभी उनकी पांच वर्षीय बेटी रचना खेलते खेलते नर्मदा किनारे पहुंच गई और कब पानी में गई पता ही नहीं चला, जब उसकी चौ तरफा तलाश की गई तो भी उसका पता नहीं चला जिस पर नर्मदा जी में देखा गया तो करीब पांच घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ रात को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया गया। गोपालपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी

सीहोर। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स की अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला समिति के बैनर तले यह हड़ताल 2 मई से लगातार जारी है जिले भर के जलसंसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, सर्व शिक्षा मिशन, मनरेगा, जनपद सहित उपयंत्री शामिल है। इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील जिला अध्यक्ष डीके मालवीय सहित गोपाल राय, श्रीमती सुप्रिया दुफारे, एमएल अहिरवार, प्रमोद राठौर, पुष्पेन्द्र रावत, अनिल गुप्ता, राधाकृष्ण गुर्जर, पायल ठाकुर, भावना नागवंशी, अनुराधा शर्मा, अनिल खरे, धर्मेन्द्र सिलारपुरिया आदि ने हड़ताल सफल बनाने की अपील की है।

सीहोर के होनहार युवक राहुल कुमरे का आकस्मिक निधन शोक

सीहोर। आज सुबह शहर के युवा राहुल कुमरे का भोपाल मे निधन हो जाने से शोक का वातावरण निर्मित गया है उनका आज पंजाबी बाग सिमरन गुरुद्वारा  सुभाष नगर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर सीहोर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। आप एलआइसी सीहोर मे पदस्थ रविकांत कुमरे के भाई है।

प्रमुख सचिव ने किया फसल खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

सीहोर, 18 मई,2018 आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने आज आष्टा गल्ला मंडी में चल रही फसल खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक मात्रा में उपज आने से तुलावट में समस्या न हो इस बात का ध्यान रखते हुए तौल कांटों की संख्या बढाने एवं उपज के परिवहन व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, मंडी अध्यक्ष धरम सिंह एवं शासकीय सेवकों सहित बडी संख्या में किसान मौजूद थे।

15 जनू से पूर्व नाले को पूरी तरह साफ किया जाए  एस डी एम

सीहोर।  शुक्रवार को एस डी एम श्री राजकुमार खत्री ने सीटू नाले में चल रहे मलबा निकालने के कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी रफ्तार से असंतुष्ट होकर एस डी एम ने नाला सफाई कार्य प्रभारी श्री राजेश दुबे को निर्देशित किया कि मलबा हटाने के लिए लगाए गए पोकलिन मशीन और डंपरों की संख्या दो गुनी कर मछली पुल से अमर टॉकिज पुल तक किए जा रहे सफाई के साथ ही अमर टॉकिज पुल से दूल्हा बादशाह तक एक साथ सफाई कार्य शुरू किया जाए। इसके बाद आगे का कार्य शुरूकर 15 जून तक कार्य पूर्ण करें। सफाई के दौरान आज अमर टॉकिज पुल के 5 मोहरों में से बन्द पडे एक मोहरे को भी खोला गया। अब यहां से पानी के बहाव की क्षमता में 20 प्रतिशत वृद्धि  हो जाएगी।

रमजान मुबारक का पहला जुमा अदा की जुमे की नमाज

अहमदपुर । माहे रमजान के शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार के दिन रमजान का पहला रोजा बड़ी ही शिद्दत के साथ रखा माहे रमजान के महीने में इबादत का अपना अलग ही महत्व होता है   इस महीने में अपनी गलतियों को सुधारने का मौका भी मिलता है गलतियों के लिए तोबा करने एवं अच्छाइयों के बदले बरकत पाने के लिए ही  इस महीने में इबादत का  खास महत्व है उसी के चलते रमजानुल मुबारक का पहला जुमा की नमाज जामा मस्जिद अहमदपुर में पढ़ी गई, बरखेड़ा हसन बदर का साहनी सलेपुर पनंदा, तिनोनिया कस्बे के आसपास के क्षेत्र की जामा मस्जिद अहमदपुर का मरकज है उसी के चलते आसपास के क्षेत्र के लोग जुम्मे की नमाज अदा करने अहमदपुर जामा मस्जिद पहुंचे नमाज अदा की और अपने वतन के लिए और कस्बे में क्षेत्र  में अमन और शांति बनी रहे लोग आपस में मिलजुल कर रहे हैं उस की दुआएं की रमजान मुबारक का पाक महीने के चलते जुमे को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में एक अलग ही महत्व होता है आज के दिन,, का, जामा मस्जिद अहमदपुर के पेश इमाम, मशी उल्लाह ने हमें बताया कि जामा मस्जिद अहमदपुर में 10 दिन की, तरहबीह चल रही है वह नसमिया मस्जिद कब्रिस्तान मैं भी तरहबीह चल रही है रमजान मुबारक को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में एक अलग ही माहौल बना हुआ है मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान मुबारक का महीना बड़ा ही पाक और इबादत  वाला माना जाता है इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद अहमदपुर ने भी रमजानुल मुबारक  महीने के चलते पूरे इंतजाम मुकम्मल कर लिए हैं जिससे कि किसी को भी इबादत करने में कोई परेशानी ना आवे रमजानुल मुबारक के इस महीने का समुदाय के लोगों में एक अलग ही महत्व होता है लोग रोजा रखते हैं और अल्लाहताला से खूब दुआए करते हैं,बाजार में भी इस महीने के चलते एक अलग ही रौनक रहती है , ताजे ताजे फल फ्रूट और अफ़तारी की दुकानों को भी एक  ही अलग ही अंदाज से दुकानदारों द्वारा लगाया जाता है जैसे ही रोजा खोलने का वक्त करीब आता है बाजार की रौनक भी बढ़ जाती है एक अलग ही माहौल बाजार के अंदर देखने को मिलता है रोजा का वक्त करीब आने से पहले हर घर में रोजा खोलने के लिए अफ़तारी का इंतजाम किया जाता है जैसे ही वक्त करीब आता है घर के लोग दस्तरखान पर एक साथ बैठकर रोजा खोलते हैं और दुआएं मांगते हैं

किसानों की समस्याओं का सुनकर निराकरण तहसीलदार ने किया अहमदपुर का नगर भ्रमण

अहमदपुर। अहमदपुर में राजस्व न्यायालय कैंप दिन शुक्रवार को लगाया गया जिसमें तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार नायब तहसीलदार संतोष धाकड़ एवं पटवारी ग्राम सरपंच प्रतिनिधि लाखन सिंह गुर्जर थाना प्रभारी बीड़ी सिंह एवं अनेक किसान लोग उपस्थित थे। अहमदपुर रेस्ट हाउस में राजस्व विभाग द्वारा न्यायालय लगाया गया जिसमें किसानों से अवैध अतिक्रमण  की जमीन की जुर्माने की वसूली की गई एवं जमीनों से किसानों से बेदखल की कार्यवाही भी की गई एवं मौके पर अनेक किसानों की समस्याओं का सुनकर निराकरण भी किया गया इसके बाद तहसीलदार द्वारा ग्राम अहमदपुर का नगर भ्रमण किया गया जिसमें अनुसूचित जाति मोहल्ला मैं पहुंच कर वहां पर मौजूद मोहल्लेवासियों से समस्या सुनी वहां पर सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर आई पानी की समस्या को सुनकर निराकरण का निर्देश दिया इसके बाद तहसीलदार द्वारा अहमदपुर कस्बे के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा मंदिर के आस-पास फैल रही गंदगी से तहसीलदार को अवगत कराया गया जिसमें तहसीलदार ने 7 दिन का समय देकर कार्यवाही का लोगों को आश्वासन दिया एवं शासकीय हाई स्कूल पहुंचकर बिल्डिंग का निरीक्षण किया

श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति सप्ताह के द्वितीय दिवस कपिल मुनि का प्रसंग श्रवण कराया


सीहोर। पंडित शैलेश तिवारी जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति सप्ताह आज द्वितीय दिवस कपिल मुनि का प्रसंग उपस्थित जनसमूह ने श्रवण किया। कपिल मुनि द्वारा माता देवहुति को नवधा भक्ति इसी के अंतर्गत अष्टांग योग का वर्णन अनुसुइया प्रसंग स्थान होटल वृंदावन पोस्ट ऑफिस रोड मंडी समय दोपहर 3  से 6  बजे तक होगी। पंडित शैलेश तिवारी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति सप्ताह आज श्री राम कुटी आश्रम सीहोर के महंत पूज्य उद्धव दास महाराज ने अपनी आशीर्वाद कउपस्थिति प्रदान की



पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों को प्रवेश दिलाने हेतु परीक्षा का आयोजन 20 मई को

सीहोर, 18 मई,2018 श्रम पदाधिकारी सीहोर ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल (म.प्र.श्रम विभाग) व्दारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किये जा रहे है। श्रमोदाय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 11वीं में प्रवेश परीक्षा 20 मई,2018 को आयोजित की गई है, जिसके प्रवेश पत्र 10 मई,2018 से श्रम विभाग के पोर्टल http://shramodavvidvalay.mp.gov.in/admitcard.aspn एवं www.mpsos.nic.in से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है अथवा इन्हें श्रम पदाधिकारी कार्यालय कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक 142, 143 से भी प्राप्त कर सकते हैं। परिस्थिति वश यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो पाता है और ऐसे परीक्षार्थी के आवेदन ऑनलाईन किये जाने की पावती उपलब्ध है तो वह पावती के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकता है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षक व्दारा संतुष्ट होने पर परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी के नाम एवं अन्य किसी विवरण में त्रुटि है तो प्रमाणित दस्तावेजों की जांच कर संतुष्ट होने पर प्रवेश पत्र में अपनी पद मुद्रा अंकित कर आवश्यक सुधार किया जा सकेगा। आवेदनों का इन्द्राज श्रम कार्यालय में ही किया गया है। ऑनलाईन इन्द्राज की पावती श्रम कार्यालय सीहोर में उपलब्ध है।

जनपद पंचायत स्तर पर लगेंगे नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग शिविर

सीहोर, 18 मई,2018 सीहोर जिले में वर्ष 2018-19 में जनपद पंचायत स्तर पर विभिन्न तिथियों में स्पर्श अभियान अंतर्गत नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग वितरण हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी दिशा निर्देशानुसार 30 एवं 31 मई,2018 को जनपद पंचायत बुधनी में, 1 एवं 2 जून,2018 को जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में, 5 एवं 6 जून,2018 को जनपद पंचायत इछावर में, 7 एवं 9 जून,2018 को जनपद पंचायत सीहोर में तथा 13 एवं 14 जून,2018 को जनपद पंचायत आष्टा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर व्दारा उक्त तिथियों में आयोजित शिविरों हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करनें हेतु निर्देशित किया गया है कि शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राहियों, चिकित्सीय दल, तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त संस्था के समस्त उपस्थित सदस्यों के लिए छायादार भवन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नि:शक्तजनों हेतु नवीन यूडीआई डी कार्ड तैयार कर स्पर्श पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वंचित रहे दिव्यांगजनों को एवं जिनके पुराने प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गई उन्हें शिविर स्थल तक लाने ले जाने हेतु जनपद पंचायतों के पीसी/समग्र अधिकारियों / सचिव / रोजगार सहायक को निर्देशित किया जाए। शिविर की जानकारी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष नगरपालिका, नगर परिषद एवं सदस्य जिला पंचायत, सरपंच ग्राम पंचायत को आवश्यक रूप से सूचित करे ताकि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हो सके। शिविर में नि:शक्त्जनों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री का लेखाजोखा विधिवत रखते हुए संख्यात्मक जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें। शिविर में टेन्ट, माईक, पीने का पानी, भोजन आदि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्दारा की जाए।

अपर कलेक्टर के पद पर विनोद कुमार की पदस्थापना   

सीहोर, 18 मई,2018 राज्य शासन व्दारा अपर कलेक्टर जिला सीहोर के पद पर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की पदस्थापना किये जाने पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी का संपूर्ण प्रभार सौंप दिया गया है। इसके साथ ही वे जिले की सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर क्षेत्रान्तर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी भी होंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर   श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

फरार आरोपी पर 2 हजार रूपये का नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

सीहोर, 18 मई,2018 पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना नसरूल्लागंज में पंजीबध्द अप.क्र. 528/2018 धारा 379 भादवि के फरार आरोपी दिलीप गौंड वल्द अमरसिंह गौंड निवासी चकल्दी हाल कोसमी थाना रेहटी जिला सीहोर की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे 2 हजार का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। 

आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को शासकीयकर्मी शपथ लेंगे

सीहोर : 18 मई, 2018 राज्य शासन के निर्देशानुसार 21 मई,2018 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। आतंकवाद विरोध दिवस मानने का उद्देश्य यह है कि आतंकवाद राष्ट्रीय हितों के प्रतिकूल है तथा युवकों को आतंकवादी / हिंसावाद गतिविधियों से पृथक करना है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे 21 मई,2018 को प्रात: 11 बजे  सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ दिलाना सुनिश्चित करें।  आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली जाने वाली शपथ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडने की भी शपथ लेते हैं।'                  

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय आयोजन आस्था और उत्साह के साथ किया जाएगा प्राण-प्रतिष्ठा

सीहोर। शहर के छावनी स्थित श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में नव निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण मंदिर धीरे-धीरे अपने आकर्षक भव्य स्वरूप की ओर अग्रसर है। आगामी 12 जून से 16 जून तक श्री सिद्ध हनुमान महाराज की प्राण-प्रतिष्‍ठा  का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा कर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें यज्ञशाला निर्माण समिति में आशीष पचौरी, महेश राठौर, पूजन सामग्री व्यवस्था समिति में अनिल शाडिल्य, देवेन्द्र आर्य, कलश यात्रा समिति में सुरेश साबू, आनंद गांधी, गोल्डी जयपुरिया। भोजन व्यवस्था समिति में दिलीप राठौर, गोपाल शर्मा, मोहन अग्रवाल, प्रचार प्रसार व्यवस्था नीरज ताम्रकार, मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित, संतोष ताम्रकार, श्रृंगार समिति में मोहित गोयल, सुधीर ताम्रकार, प्रहलाद शर्मा पिंकी, जल व्यवस्था आकाश जैन, विशाल सेन, गुल्ला भाई, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राय, बालमुकुन्द पालीवाल, आचार्य व्यवस्था में राजकुमार ताम्रकार आदि को मनोनीत किया गया है।  आयोजित बैठक में जमना प्रसाद वर्मा, प्रेमबंधु शर्मा, ओम राय, प्रदीप बिजोरिया, भोला प्रसाद महेश्वरी, दिलीप राठौर, गोविन्द ताम्रकार, रामस्वरूप वर्मा, कमलेश अग्रवाल, गोविन्द ताम्रकार, देवेन्द्र अग्रवाल, अरविन्द राठौर, हरी पालीवाल, आनंद गांधी, मनोज दीक्षित मामा, प्रकाश कौशल, राधेश्याम राय, हृदेश राठौर, गोविन्द गिरोठिया, विशाल सेन, आकाश जैन, मोहित गोयल, भगवान दास शर्मा, राम मित्तल, सावन खत्री, राधे कासट, राजा अग्रवाल, प्रहलाद शर्मा, अशोक शर्मा, राधा किशन साहू, रमेश कुशवाहा, नीरज जाटव आदि शामिल थे।

जिला सहकारी बैंक के तत्वाधान में कल से 300 से अधिक क्रिकेट टीमों के मध्य होगी खिताब के लिए जंग

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देने और खिलाडिय़ों को तराशने के लिए शनिवार से जिला सहकारी बैंक के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जाएगा। इसमें करीब 300 क्रिकेट टीमों को शामिल किया गया है।  प्रथम चरण में शनिवार को देर शाम से बरखेड़ा हसन, अहमदपुर, खाईखेड़ा, मगरदा और चरनाल में मैच का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संचालक और युवा नेता शशांक सक्सेना ने बताया कि गत वर्ष भी ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों क्रिकेटरों ने उम्दा प्रदर्शन किया था। उसकी सफलता को देखते हुए  शनिवार से दूधिया रोशनी के मध्य नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  क्रिकेट टीमों की दी नि:शुल्क इंट्री क्रिकेट टीमों की इंट्री नि:शुल्क दी गई है। संबंधित सोसायटी में आने वाले ग्राम बरखेड़ा हसन, अहमदपुर, चरनाल, खाईखेड़ा, मगरदा, बिजोरी, निपानिया, ग्राम खंडवा, खजूरी कला, सिराड़ी, श्यामपुर, ग्राम सौंठी, ग्राम दोराहा, झरखेड़ा सहित अन्य स्थानों पर संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर अपनी टीम के मैच की जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता के आधार स्तंभ पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना, देवेन्द्र सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठजनों द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन समय-समय पर किया जाएगा।

नारे लेखन कर की स्वच्छता अभियान शुरुआत

सीहोर। स्थानीय आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत् दिनांक 1 मई से 31 जुलाई 2018 तक स्वच्छता पर कार्य करने हेतु  दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित नारे लिखकर काम की शुरुआत की। भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय नई दिल्ली तथा रासेयो के बैनर तले रासेयो  कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी.के. रैदास के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओ ने स्वच्छता पर पूरे गांव में घूमकर घर-घर जाकर स्वच्छता अभियान से संबंधित दीवारों पर नारे लिखकर लोगो को जागरुक किया। जिसमे सीहोर तहसील के गाँव  जहांगीरपुरा, में रासेयो छात्र घनश्याम बामनिया , राहुल पहाड़े , हिमांशी कुशवाह , चंद्रपाल राजपूत , जया मिश्रा , अलका धारवंत , जीवन राठौर , जयेश रमन , आयुष जायसवाल , करिश्मा लोधी , रिंकी राय , संदीप राजपूत आदि ने नारे लिखकर अभियान की शुरुआत की।

दीपिका ने किया जिले में तीसरा स्थान प्राप्त  दीपिका  एवं सुहानी दोनों बहनों किया अपने पिता का नाम गौरवान्वित

सीहोर। शासकीय मनूवेन स्कूल की छात्रा एवं सून्दरलाल-कल्पना की पुत्री  दीपिका ने कक्षा 12 वी में 93.2 प्रतिशत एवं सुहानी ने कक्षा 10 वी में 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व स्कूल परिवार का नाम रोशन किया है। इनकी इस उपलब्धि पर स्कूल व उनके परिजन रामचन्दर राठौर, ममता राइोर, वन्दना, तनिशा ने दोनों बहनों को शुभकामनाऐं दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शासकीय हाईस्कूल के छात्र नितेश का सुयश

सीहोर। शासकीय हाईस्कूल सामरदा के छात्र नितेश मालवीय ने हाईस्कूल परीक्षा में 80.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और छात्र के परिजनों ने हर्श व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

नर्मदा और किसानी की जंग की हुंकार भोपाल में 29 मई खलघाट में जुटेंगे..... 30 मई पीथमपुर .....  31 मई इन्दोर और देवास  1 जून को सीहोर में मुकाम  2 और 3 जून पैदल यात्रा सीहोर से  4 जून भोपाल में जनअदालत

भोपाल। आज नर्मदा घाटी और किसानी दोनों संकट में है। अमरकंटक से भरुच तक की घाटी समस्याओं के हाहाकार में फसायी जा रही है। नर्मदा का व्यवसायिकरण, दोहन, अवैध रेत खनन तथा जलाषयों के महाव्यवसाय की ठेकेदारी के कारण नर्मदा नदी और किनारे रहने वाले सामुदायिक जिन्दगी दांव पर लगा हुआ है। बड़े बांधों के जलाषयों में संचित जल को भी धनिक पूंजीपति और उद्योगपतियों को देने की सरकार की साजिंष को समझना होगा तथा नर्मदा के पानी के बटवारें का सवाल उठाना होगा। नर्मदा की म.प्र. की धारा की अविरलता, प्राकृतिक निरन्तरता के साथ जीवनधारा को बचाने हेतू संगठित होकर नीति निधारकों से कड़े सवाल और खड़े सवाल करने होंगा। बरगी से सरदार सरोवर तक नर्मदा घाटी के बांधों से विस्थापित समुदायों का सवाल नर्मदा घाटी में यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा है। प्रदेश सरकार नर्मदा से नदी जोड़ो लिंक परियोजनाओं के नाम पर मालवा क्षेत्र के 70 शहरों तथा 3000 गांवों को पानी देने का दावा कर रही है। 5000 से 10000 लिटर्स प्रति सेकण्ड पानी उठाने वाली परियोजनाओं को आगे बढ़ाने से जलाषयों नहरों में पानी बचेगा या नहीं नर्मदा किनारे ताप एवं परमाणू विद्युत परियोजना को आगे बढ़ाने से नर्मदा नदी तो राख से खाक होगी जरुर आज देश में किसानी याने प्राकृतिक संसाधनों पर जीने वाले सभी समुदाय अपनी आजीविका एक घाटे का सौदा होने के कारण संसाधन विषेषतः कृषि भूमि भी खो रहें है। आत्महत्या या संसाधन और ऐसे समुदाय की हत्या इसी का नतीजा है। कार्पोरेटी विकास और प्राकृतिक जनविकास के बीच में जो भयावह गैरबराबरी है इसे भी मिटाने की जरुरत है अन्यथा न ही नर्मदा घाटी भूमि बचेगी, न नर्मदा बचेगी और न ही प्रकृति और खेती इसलिए इस जंग में अहम मांग पुरजोर रुप से उठायी जायेगी कर्ज माफ़ी की। किसान अपनी ताकत से आवाज उठायेंगें और इसी जंग में किसानों को फसल की किमत डेढ़ गुना तथा कर्ज माफी नही होने के कारण वे आत्महत्या के लिए बाध्य है। मध्यप्रदेष मे हर दिन पांच किसानों की आत्महत्या होना हमारे लिए असहनीय है। जल, जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों को स्थानीय समुदाय को बेदखखल कर कार्पोरेट्स को देने से विस्थापन और वंचना को आगे बढ़ाया जा रहा है। उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर प्रदेष की राजधानी भोपाल में नर्मदा और किसानी जंग का एलान किया है। 4 जून के भोपाल में जनअदालत में अपनी बांते रखी जायेगी और उसमें उपस्थित भूतपूर्व न्यायधीशों का पेनल अपना फैसला सुनायेगा। नर्मदा और किसानी बचाओं जंग कार्यक्रम 28 मई से 4 जून भोपाल में जनअदालत और मंदसौर के शहिदों के नाम उपवास 28 मई-महाराष्ट्र व गुजरात के आदिवासी, किसान, मछुआरे निकल पडेंगे। 29 मई-मध्यप्रदेष के किसान, मजदूर, मछुआरे, धनघर व अन्य निकलेंगे। 29 मई-आमसभा भोपाल व मुकाम खलघाट (इन्दौर- मुम्बई राष्ट्रीय महामार्ग)। 30 मई- सुबह खलघाट से वाहनों में प्रस्थान-धामनोद-मानपूर- महू- पीथमपुर में। 30 मई- शाम आमसभा भोपाल व मुकाम पिथमपुर में श्रमिकों के बीच सभा। 31 मई- राउ द्वारा इन्दौर के रास्तों पर नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के आमने-सामने। 31 मई- देर शाम देवास में आमसभा। 1 जून- आष्टा से सिहोर तक आमसभा व मुकाम। 2 और 3 जून- पैदल यात्रा से गांव-गांव में सभाओं के बाद गांधी नगर,भोपाल में 4 जून- जनअदालत में न्याय की गुहार और फैसला। 5 जून- मन्दसौर के शहीदों व किसानों को न्याय के लिए गुहार व उपवास साथी- मेधा पाटकर, राजकुमार सिन्हा, शैलेन्द्र शैली, सत्यम पांडे, रोली शिवहरे, प्रह्लाद बैरागी ने की।

आष्टा को मिली एक ओर सौगात जावर-आरोलिया बायपास रोड निर्माण की मिली स्वीकृति 1 करोड़ 9 लाख की लागत से बनेगा बायपास रोड

आष्टा। विधायक रंजीत सिंह गुणवान के लगातार भोपाल में किये जा रहे सक्रिय ठोस प्रयासों से आष्टा विधानसभा क्षेत्र को सौगाते मिलती जा रही है। 26 करोड़ से बनने वाले सिद्दीकगंज हाटपिपलीया मार्ग की स्वीकृति के बाद विधायक रंजीत सिंह गुणवान ने जावर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं,नेताओ,संगठन के पदाधिकारियों एवम जावर आरोलिया क्षेत्र की जनता किसान भाइयो की मांग पर जावर आरोलिया बायपास रोड की लोकनिर्माण विभाग से स्वीकृति कराई है। भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उपरोक्त सभी की मांग पर उक्त बायपास रोड निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था,उसके बाद लोक निर्माण मंत्री श्री रामपालसिंह जी से मिल कर किये गये प्रयासों के बाद विभाग द्वारा उक्त मार्ग की स्वीकृति प्रदान की गई। संचेती ने बताया कि विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्ग के लिए 1 करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवम मार्ग निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। निविदा स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उक्त बायपास निर्माण की स्वीकृति कराने के प्रति जावर क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ,ग्रामीणों,किसान भाईयो ने मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान,लोक निर्माण मंत्री श्री रामपालसिंह जी,विधायक रंजीत सिंह जी गुणवान को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

लाभकारी मूल्य को लेकर 1 जून से किसान आंदोलन, आंदोलन को लेकर गांव-गांव में हो रही बैठक              

सीहोर | राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानों की मांगों को लेकर 1 जून से 10 जून तक किसान ग्राम बंद आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है|  किसान ग्राम आंदोलन में देश  ब प्रदेश के 130 से अधिक किसान संगठन एकजुट होकर अपनी मांगों को  मनवाने के लिए आंदोलन में भाग लेंगे| आंदोलन की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष महेश भारी    क्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल गौर ने बताया कि काफी लंबे समय से  किसान संगठनों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने स्वामीनाथन आयोग की   सीटू रिपोर्ट को आधार मानकर फसल का लाभकारी मूल्य  देने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप किसान दिनों दिन कर्ज में डूबता जा रहा है और कर्ज के कारण देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है| इसलिए संगठन द्वारा पूर्ण रुप से ऋण मुक्ति की मांग  व 55 से अधिक आयु के किसानों को पेंशन दिए जाने की मांग आंदोलन के माध्यम से की जा रही है| संगठन के बलराम मुकाती ने बताया कि जिस प्रकार  एक शासकीय कर्मचारी की एक मासिक सुनिश्चित आय होती है ठीक उसी प्रकार किसान मजदूरों की भी एक सुनिश्चित आय होना चाहिए क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है और वह अपने परिवार के पालन पोषण ही नहीं देश के भंडार  भरने के लिए  मदद करता है| उल्लेखनीय है कि 1 जून से 10 जून तक होने वाले किसान ग्राम  बंद आंदोलन के तहत   किसान अपनी  फसल ब सब्जी मंडियों में नहीं बेचेंगे| साथ ही गांव से आने वाला दूध भी खुले बाजारों में नहीं बेचा जाएगा| सभी किसान  शांतिपूर्ण रुप से किसान आंदोलन में भाग लेंगे| आंदोलन को लेकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से विचार-विमर्श किया जा रहा है और आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है|

भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग  मोर्चा का जिला अधिवेशन 20 मई को  गुजरात के जिग्नेश भाई परमार करेंगे अधिवेशन की अध्यक्षता

सीहोर।     भारत मुक्ति मोर्चा तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा सीहोर का जिला अधीवेशन दिनांक 20 मई 2018 को आष्टा स्थित डॉ.आम्बेडकर भवर कन्नौद रोड आष्टा में आयोजित किया गया है। अधीवेशन की अध्यक्षता भारत मुक्ति मोर्चा गुजरात के राष्ट्रीय प्रचारक श्री जिग्नेश भाई परमार करेंगे। कार्यक्रम में ओबीसी की सामाजिक समस्याओं सहित कई राष्ट्रीय मुद्दों पर गहन विचार मंथन होगा।  भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री जनमसिंह परमार ने बताया कि कार्यक्रम के अद्घाटक अपाक्स के जिला अध्यक्ष श्री सुरेश विश्वकर्मा होंगे। मुख्य अतिथि श्रमिक संगठन आरएमबीएसके जिला संयोजक मेहरबान सिंह गुणवान,विशेष अतिथि अजाक्स के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री डीबी बड़ोदिया, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश महासचिव भोपाल श्री प्रहलाद सिंह भिलाला होंगे वहीं विषय के प्रमुख वक्ता के रूप में जमायते इस्माली हिन्द मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अजहर बैग,अजाक्स के जिला महासचिव श्री लखनलाल मालवीय,संविदा स्वास्थ्य संघ के जिला अध्यक्ष श्री तरूण राठौर, आशा यूनियन की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता राठौर एवं बामसेफ मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव श्री आरपी पोरवाल विषय पर विस्तार से विचार रखेंगे। श्री परमार ने बताया कि अधिवेशन के विषय ओबीसी के लिए लागू मण्डल कमीशन की रिपोर्ट पर अमल नहीं किया जाना ओबीसी के साथ शासक वर्ग की सबसे बडी धोखेबाजी है वहीं किसानों की निरंतर आत्महत्याएं एवं ओबीसी की जाति आधारित गणना नहीं करना तथा मुस्लिम समुदाय को सच्चर कमीशन की रिपोर्ट का लाभ नहीं देना बडी साजिश का हिस्सा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए बामसेफ के जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल मालवीय,बीपी मालवीय, कोषाध्यक्ष श्री फूलसिंह मालवीय, राष्ट्रीय महिला मूलनिवासी संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती चांदकिरण धुर्वे, श्रीमती प्रेमलता शैल, तब्बसुम बानो, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजेश मालवीय, बीएमएम के श्री जनमसिंह परमार, महासचिव बामसेफ श्री शैलेश शैल, राष्टीय आदिवासी एकता परिषद के श्री प्रेमसिंह बारेला,भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री एसएन तोमर, राष्ट्रीय मूलनिवासी मुस्लिम मोर्चा के मोहम्मद ईशाख खान,ईम्पा के संयोजक डॉ.अशोक मालवीय, नफ के जिला अध्यक्ष श्री अर्जून सिंह अजय, मूलनिवासी शिक्षक प्रोफेसर संघ से शंकरलाल चौहान,तुलाराम मालवीय,बलराम भदौरिया,दयाराम बामनिया,राज मालवीय, अंकित परिहार, रवि अहिरवार कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयासरत है।

महिलाओं को कराया जावर थाना का भ्रमण- थाने की प्रकिया से करवाया अवगत

आष्टा। नव अंकुर मानव कल्याण संस्था द्वारा कार्यक्षेत्र के 16 गांवो की 41 महिलाओ को जावर थाने का भ्रमण करवाया। जिसमें जावर थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा द्वारा महिलाओ को जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करता है तो गलत बाते या गलत इशारे करता है किसी प्रकार की धमकी देता है तो तुरंत 100 नम्बर पर फोन करें। पुलिस तत्काल आपकी मदद के लिए आयेगी और महिलाओ को बताया कि आप आपकी समस्या के लिए महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090 पर भी अपनी समस्याए बता सकती है श्री शेषा ने बताया कि महिलाए शक्ति का रूप होती है उन्हे देवी के रूप में पूजा जाता है। महिलाएं अपने आपको कमजोर न समझे किसी भी प्रकार की परेशानी आती हे तो उसका डटकर मुकाबला करें और बे झीझक होकर उसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस हमेशा आपकी सेवा सुरक्षा के लिए तैयार है पुलिस थाने आने में घबराये नही यहा हर समय आपकी मद्द की जायेगी इसके बाद थाना जावर के मुख्य आरक्षक मृत्युजय तिवारी द्वारा महिलाओ को थाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिसमें उन्होने बताया कि किस प्रकार से थाने में रिपोर्ट लिखी जाती है जिसमें उन्होने बताया कि रिपोर्ट अदमचेक व कम्प्युटर द्वारा लिखी जाती है जिसकी एक प्रति फरयादी को भी दी जाती है अगर किसी को चौट लगी हो तो उसका मेडिकल करवाया जाता है और अस्पताल मे से एमएलसी की रिपोर्ट ली जाती है। असंघेय अपराधो में मुलजीम को सीधा गिरफ्तार नही किया जा सकता लेकिन कोई संघय अपराध करता है तो उसको गिरफ्तार किया जाता है और चालान पैश कर अदालत में पहुचाया जाता है अगर किसी दुर्घटना में एक्सीडैंट होता है तो पुलिस तत्काल वहा पहुचकर उसकी मदद् करती है थाने में वायरलेस लगे हुए है जो थाने की सूचना अन्य थानो और उच्च अधिकारीयो को बताते है। थाने में पुरूष बंदी को अलग बंद किया जाता है और महिला को महिला पुलिस कर्मी के साथ रखते है इस प्रकार महिलाओ को थाने की अन्य जानकारी दी गई। इस भ्रमण में संस्था प्रमुख सिस्टर दोरोथी बेक समन्वयक बलवान िंसह ठाकुर, आरक्षक मृत्युजन तिवारी, एएसआई योगेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक ठाकुर प्रसाद परमार, महिला आरक्षक भावना कोशल, व संस्था कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह हुकम चंद, सहित 16 गॉवो की 41 महिलाए शामिल हुई।

सफाई के अलावा ग्राम की बालिकाओ को अन्य हुनर सिखाया

आष्टा। लगातार 8 दिनो से चल रहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुमारी रत्ना वोहरा द्वारा सफाई के अलावा भी ग्राम की बालिकाओ को अन्य हुनर सिखाया जा रहा है जिससे की भविष्य मे रोजगार मिल सके। और किसी के पास हाथ नही फैलाना पडे रत्ना वोहरा ने बताया कि आप पडी लिखी है आपके पास रोजगार है हुनर है तो आप की सब कदर करेंगे। क्योकि इंसान के जीवन में योग्यता जरूरी है देव दरबार ग्राम देवनखेड़ी मैं बेटियों को निःशुल्क मेहंदी एवं ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखाया गया। ग्राम मे हर रोज़ स्वच्छ ग्राम पर काम किया जा रहा है जिसमे आज पानी की टंकी की सफाई कराई गई । पानी की टंकी पेय जल की होने के बाद भी बहुत समय से गंदी ही थी आज सफाई होने के बाद वापस उसमे पेय जल लोगों की इस तप्ति गर्मी मे राहत का काम करेगा। इस कार्य में देशचंद्र वोहरा की पुत्री कुमारी रत्ना वोहरा कई दिनों से लगी हुई है साथ ही में गाँव के किशोरी लाल, मदन लाल, हनुमत सिंह, महेश कुमार श्रीमति  बबिता, श्रीमती अरुणा, जगदीश प्रसाद,  श्रीमति भगवत,  शीतल विश्वकर्मा,  अनुष्का ठाकुर, रंजीत सिंह, श्याम सिंह ठाकुर,  मानु बाई, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,  श्रीमति अकिला ठाकुर का भी सहयोग प्राप्त हुआ, 20 मई को स्वच्छ भारत अभियान का समापन ग्राम के शिवमंदिर परिसर में रखा गया जिसमें नगर सहित ग्रामीणजन बडी तादात में इस आयोजन में शपथ लेंगे कि हम ना ही गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी होने देंगे प्रतिदिन सफाई अभियान जारी रखेंगे।


GS ACADEMY SEHORE में परीक्षा के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के गुर बच्चों को बताये

सीहोर। कल GS ACADEMY SEHORE में 12वी के बाद सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कैसे करें विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में IAS EXAM MENTOR स्नेहिल त्रीपाठी (AUTHOR TATA Mc  GRAWHILL Pub) ने 12वी परीक्षा के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के गुर बच्चों को बताये साथ ही बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों का भी जवाब दिया एवं मार्गदर्शन किया। जिले भर के और साथ ही अन्य जिलों के बच्चों ने भी कार्यक्रम में बडी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीहोर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 12वी की छात्रा कु दीपिका राठौर एवं राज्य सेवा प्रा.परीक्षा (MPPSC) में चयनित GS ACADEMY SEHORE की छात्रा कु शुभकला शर्मा का सम्मान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आये सभी विद्यार्थियों का संचालक गौरव शर्मा ने अभार प्रकट किया।

आयुषी पंसारी ने किया नाम रोशन खेलों मे भी अव्वल एवं पढाई मे भी अव्वल

सीहोर। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण शिविर लगाया जा रहा है, जिसमे सभी खेलो के खिलाडी बढ चढकर भाग ले रहे है। इसका बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रषिक्षण शिविर मे से ही एक खिलाडी कु. आयुषी पंसारी जिन्होंने 12 वी कक्षा मे 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना नाम स्कूल मेरिट मे दर्ज कराया है। आयुषी फुटबाल खिलाडी है। फुटबाल मे भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताए मे भी भाग ले चुकी है।चर्च ग्राउण्ड पर कोच मनोज कन्नौजिया द्वारा 4 घंटे कडा परिश्रम कराया जाता है। आयुषी ने बताया कि फुटबाल नही खेलती थी तो वह बहुत बीमार रहती थी पर जब से वह फुटबाल खेलना प्रांरभ किया है तब से उन्हे कोई बीमारी नही हुई और वह फुटबाल को प्रतिदिन 4 घंटे देती है इन्होने ये कर दिखाया है कि खेल एंव पढाई दोनो एक साथ कर सकते है एवं खेले जा सकते है। जिला खेल अधिकारी आंनद स्वामी ने बताया कि एक लक्ष्य बनाकर काम करना चाहिए जीत अवश्‍य आपकी होगी, सभी खिलाडियो को इस बात से शिक्षा लेनी चाहिए। और सभी बालिकाए खिलडियो से निवेदन है कि आत्मरक्षा के शिविर चल रहे है। जिसमे आप सभी बढ चढकर हिस्स ले सीहोर जिले की मेघा परमार ने भी हिमालय की चोटी पर चढकर सीहोर जिले का नाम रोषन किया है। कु बसकन्या जिन्होने दौड मे राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता मे मेडल प्राप्त किए है। सीहोर शहर की बुशरा खॉन यह भी राष्टीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता मे मेडल प्राप्त कर अब अकादमी मे प्रषिक्षण प्राप्त कर रही है। कु तनीषा शर्मा यह वैटलिफटिग की खिलाडी इन्होने भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता मे मेडल प्राप्त कर सीहोर जिले का नाम रोशन किया है। ऐसी सीहोर जिले की बेटियो ने हर एक खेल मे अपने सीहोर जिले का नाम रोषन किया।

कांग्रेसजनों ने उत्साह से किया दिग्विजयसिंह का स्वागत

आष्टा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद दिग्विजयसिंह के प्रवास कार्यक्रम में आष्टा से निकलने पर कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिग्विजयसिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्र व प्रदेश की सरकार लोक तंत्र को समाप्त कर इस देश में एक तंत्र स्थापित करना चाहती है। इसी विचारधारा के आधार पर उन्होंने कर्नाटक में अपने द्वारा नियुक्त राज्यपाल पद का दुरूपयोग कर विधानसभा में अल्पमत वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री की शपथ दिलवा दी है। कांग्रेस को अब और मेहनत के साथ लोकतंत्र को बचाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना है। श्री सिंह के स्वागत में नपाध्यक्ष कैलाश परमार, जिला कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर, पूर्व संसदीय सचिव अजीतसिंह, ब्लॉक युका अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप प्रगति, पूर्व जनपद अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के वरिष्ठ नेता घनश्याम जांगड़ा, युका पूर्व अध्यक्ष चंदरसिंह ठाकुर, कांग्रेस नेतागण सौभालसिंह बागैर, जीवनसिंह ठाकुर, विनीत सिंगी, सुनील सेठी, अरविंद गुप्ता, एचआर परमाल, देवराज परमार, विक्रमसिंह ठाकुर, एलकार मेवाड़ा आदि उपस्थित थे।

प्रदेश के पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक आरिफ अकील कल जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से करेगें भेट जिला कांग्रेस कार्यालय पर होगा स्वागत

सीहोर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल दोपहर 3 बजे म.प्र.सरकार के पूर्व मंत्री भोपाल उत्तर के विधायक आरिफ अकील सीहोर जिला कांग्रेस कार्यालय आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट कर आगामी चुनाव पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कांग्रेस की रणनीति तैयार करेगें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमवर्मा ने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं से जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 3 बजे उपस्थित होकर विधायक आरिफ अकील के स्वागत की अपील की है।

दृढ़ संकल्प से मिले बालक ध्रुव को भगवान  कथावाचक शर्मा

आष्टा।  इस कलयुग में यदि मनुष्य दृढ़ संकल्पित होकर कोई कार्य करें तो वह निश्चित रूप से अवश्य प्राप्त होता है क्योंकि पूर्व समय में  बालक ध्रुव ने दृढ़ संकल्पित होकर  अपनी माता के आशीर्वाद से भगवान नारायण को प्राप्त किया था| उक्त विचार पगारिया हाट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक जगदीश शर्मा नीलबड़ ने व्यक्त किए कथावाचक शर्मा ने कहा कि राजा उत्तानपाद की सुनीति और सुरुचि नाम की दो पत्नियां थी  और रानी सुनीति का 5 वर्षीय ध्रुव नाम का बालक था| एक बार रानी सुनीति का पुत्र  अपने पिता राजा उत्तानपाद की गोद में बैठा हुआ था तभी दूसरी रानी सुरुचि वहां आ पहुंची और रानी ने  राजा की गोद से  बालक ध्रुव को  नीचे उतार दिया| बालक ध्रुव को अपनी सौतेली माता के व्यवहार से बड़ा ही बुरा लगा और उसने अपनी मां के पास जाकर  घटना से अवगत करायाl रानी सुनीति ने बालक ध्रुव को भगवान नारायण की सेवा करने को कहा|  बालक ध्रुव अपनी मां की प्रेरणा से घर छोड़कर चल दिए l मार्ग में देवर्षि नारद ने बालक को दृढ़ संकल्पित देखकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र की दीक्षा दी और उसकी हौसला अफजाई की| बालक ध्रुव ने यमुना के तट पर पहुंचकर भगवान नारायण की तपस्या की और तपस्या  के दौरान बालक को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा परंतु वह अपने संकल्प पर अडिग रहा| कुछ समय पश्चात तपस्या के प्रभाव से भगवान नारायण मंत्र की ध्वनि संसार में गुंजायमान हो गई और भगवान विष्णु ने बालक ध्रुव को दर्शन दिए  और वरदान दिया कि तुम तारा बनकर इस संसार में यशस्वीबान और कीर्तिमान बनोगे |आयोजन की जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि कथा में दूर-दूर से हरि भक्त भाग ले रहे हैं और प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 के मध्य कथा का वाचन किया जा रहा है | शुक्रवार को आयोजन समिति के मांगीलाल महेश्वरी  ब ग्रामीणों ने कथावाचक शर्मा का मंगल तिलक  पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र के हित में  मोदी सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या पंकज शर्मा

सीहोर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि माननी सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा नियुक्त मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को 24 घण्टे में अपना बहुमत सिद्ध करने का निर्देश देकर लोकतंत्र की रक्षा की है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के माननीय राज्यपाल द्वारा येदियुरप्प को मुख्यमंत्री घोषित करते हुए 15 दिवस बहुमत सिद्ध करने का अवसर दिया था, लेकिन कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की रक्षा की गुहार लगाते हुए  उच्चतम न्यायालय में राज्यपाल के आदेश को चुनोती दी गई थी। जिस पर माननीय उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक में वर्तमान भाजपा सरकार को 24 घण्टे का समय बहुमत सिद्ध करने के लिये प्रदान किया है। विधायकों की खरीद फरोख्त रोकने के लिये विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश भी कर्नाटक के डीजीपी को दिये गये हैं। कांगे्रस पार्टी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार संवेधानिक पदों का दुरुपयोग कर राज्यों में सत्तासीन हो रही है। उदाहरण के तौर पर गोवा, मणीपुर, मेघालय में कांगे्रस को जनता ने जनादेश देकर सबसे बड़ी पार्टी के रुप में जिताया था। लेकिन संवेधानिक पदों का लाभ उठाकर भाजपा ने अपनी सरकारें प्रदेश में बैठाई थी। नैतिकता की बात करने वाली मोदी सरकार देश में अघोषित, आपातकाल लगाकर प्रजातंत्र की हत्या कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा की लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को उजागर कर जनता के सामने लायेगी।

जिनके जीवन शुरू से ही सतसंग मिल जाता है उसके घर मे हमेशा आनंद ही आनंद है  मदन मोहन तिवारी

आष्टा । जिनके जीवन शुरू से ही सतसंग मिल जाता है उसके घर मे हमेशा आनंद ही आनंद है ।मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है क्योंकि जो जन्म लेता है उसे जाना ही पडता है  ।क्योंकि आत्मा अजर अमर है और शरीर नाशवान है उक्त बात ग्राम इलाई मे मानसिंह पटेल द्वारा आयोजित श्रीमत भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पंडित मदन मोहन तिवारी ने कहते हुए कहा कि जहा तृष्णा जाग जाती है वहा से कृष्ण चले जाते है ओर जहा कृष्ण होते हे वहा पर तृष्णा नही ठहर पाती है आज के युग मे अपने स्वार्थ के लिए मनुष्य ने धर्म को गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगा है जबकी धर्म ने हमेशा सत मार्ग पर चलना सिखाया है ।हमारे द्वारा की गई एक छण की साधना भी व्यर्थ नही जाती है इस अवसर पर तिवारी जी ने जड भरत की कथा सुनाते हुए कहा कि अंतिम समय मे हम जैसा सोचते है वैसा ही अगले जन्म मे हमे मिलता है । कथा में विशेष रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर के अध्यक्ष कमल सिंह पहलवान  नाथू सिंह सेंधव चापड़ा राजेन्द्र सिंह गुनेरा पदम सिंह हॉट पिपल्या विजय सिंह मुकाती कुलदीप सिंह सरपंच नरेंद्र भाटी जान सिंह ठाकुर लोकेंद्र ठाकुर राम सिंह मुकाती एवं आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया

कलेक्टर के निर्देश पर सी एम ओ ने व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने ली कर्मचारियों की बैठक सीएम हेल्प लाइन से प्राप्त शिकायतों को सम्पूर्ण निराकरण कर आवेदनकर्ता को संतुष्ट कर शिकायत बन्द कराई जाए।

सीहोर।  शुक्रवार दिनांक 18 मई 2018 को सी एम ओ नगर पालिका श्री सुधीर कुमार सिंह ने नगर पालिका सभाकक्ष में परिषद के समस्त कर्मचारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा नगर पालिका परिषद को आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित आई.एस.ओ. कंसल्टेंट श्री योगेन्द्र कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों को बताया कि आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र हासिल करने हेतु कौन-कौन से सुधार किए जाना आवश्यक हैं, जिसके अनुसार समस्त कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड होना आवश्यक है। प्रत्येक कर्मचारी के पास परिषद कर्मचारी होने के प्रमाण स्वरूप परिचय पत्र होना चाहिए। परिषद के समस्त कार्यालयों में उपयोगी सामग्री के अतिरिक्त सामान नंही होना चाहिए। अनुपयोगी सामान को हटाकर स्टोर में एंट्री कराकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाए साथ ही संपूर्ण रिकार्ड पूरी तरह दुरूस्त रखा जाए और टेक्सवसूली मं कोताही न बरती जाए। सम्पूर्ण भवन को कार्यालय के अनुरूप सुसज्जित किया जाए। इस अवसर पर सी. एम. ओ. ने उपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। सी एम हेल्प लाइन से प्राप्त शिकायतों को सम्पूर्ण निराकरण कर आवेदनकर्ता को संतुष्ट कर शिकायत बन्द कराई जाए। शहर में चल रहे विकास कार्यों की विभागीय इंजिनियर्स द्वारा नियमित मानीटरिंग होना चाहिए जिससे कार्य पूर्ण गुणवत्ता पूर्ण हों। उन्होंने उपस्थित दरोगाओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि 15  जून (वर्षाकाल) आरंभ होने से पूर्व नगर की सभी नलियों की पूरी तरह सफाई कराई जाए। जिससे बारिश में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो।

आर्य समाज सीहोर द्वारा 23 मई से वैदिक सत्संग एवं राम कथा महोत्सव का आयोजन

सीहोर।  प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आर्य समाज वैदिक व मानव धर्म प्रचार प्रसार रुपी - महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी द्वारा प्रारम्भ किये गए आंदोलन को आगे बढ़ाने में निरंतर लगा हुआ है ! इसी कड़ी में ग्राम मुहाली सीहोर में संगीत मय  सत्य सनातन वैदिक सत्संग एवं राम कथा महोत्सव का आयोजन दिनांक 23 मई 2018 से 26 मई 2018 तक किया जावेगा वैदिक सत्संग विश्व प्रख्यात आर्य जगत के विद्वान्  सुश्री अंजली आर्या, करनाल हरयाणा से एवं श्री राम कथा को श्रीराम मुनी  जी मथुरा वाले एवं श्री हीरालाल जी बैरछा वाले के मुख वचनो से प्रवचन दिया जावेगा ! महोत्सव का आयोजन श्री राम मंदिर समिति ग्राम मुहली सीहोर द्वारा किया जा रहा है अन्तः समिति द्वारा सभी इष्ट मित्रो एवं धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन किया है की कृपया इस ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर कथा का आनंद ले व अपने जीवन को सफल बनावे


0 comments: