यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, May 4, 2018

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी / कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 4 May  2018

कल सूर्य उदय 5.46 सूर्य अस्त 6.51 अधिकतम तापमान 42  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 30  डिग्री सेल्सियस 


पांच वर्षीय बालिका लापता भोपाल से सीहोर आई थी, महिला पर संदेह बहला फुसला कर ले जाने का आरोप


सीहोर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बैरागढ़ भोपाल निवासी एक पांच वर्षीय बालिका बीते माह छावनी से लापता हो गई। परिजनों को संदेह हैं कि बालिका को स्टेशन रोड सीहोर निवासी गुड्डी बहला फुसलाकर भगाकर ले गई हैं पुलिस ने प्रकरण कायम कर बालिका के खोजने का प्रयास शुरू कर दिये हैं ।

बारात में नाचने की बात को लेकर मारपीट, भोपाल से दोस्त की बारात में शामिल होने आए युवक के नाचने से नाराज होकर पिटाई करने वाले ग्रामीण के खिलाफ मामला दर्ज

सीहोर। अहमदपुर थाना क्षेत्र में बारात में नाचने की बात को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर भोपाल निवासी राजकुमार पिता मनारूति राव माहर उम्र 45 साल 30 अप्रैल को अपने दोस्त की बारात में ग्राम सुआखेड़ी आया था जिसने श्यामनगर गौड बस्ती भोपाल निवासी हबीव खां भी आया था बारात निकल रही थी जिसमें राजकुमार नाच रहा था तभी हबीव खां ने उसके नाचने से मना किया व गाली गलोच देने लगा राजकुमार द्वारा गाली देने से मना करने की बात को लेकर हबीव खां ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।

सटोरिया गिरफ्तार, अवैध शराब जप्त

सीहोर। नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये गुरूवार की शाम बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय के पास से सर्वहारा कालोनी निवासी संतोष पिता धनराज साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार  कर नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं,तथा ग्राम सोठिया स्थित पुलिया के पास से संदीप पिता सालगराम जायसवाल उम्र 35 साल निवासी चींच, एवं बुदनी पुलिस ने ग्राम खण्डावड़ निवासी देव उर्फ देवा पिता गुला सिंह भिलाला को अवैध रूप से देशी मदिर रखने पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सडक़ दुर्घटना में घायल की मौत

सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत ग्राम गुराडिय़ा रूपचन्द निवासी रमेश पिता भेरू सिंह मेवाड़ा 50 साल को सडक़ दुर्घटना में गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल आष्टा उपचार हेतु लाया जा रहा था जिसकी मौत हो गई, सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं ।

ट्रेक्टर ने टक्कर मारी एक घायल, बस की टक्कर में पति पत्नी घायल

सीहोर। रेहटी थाना अन्तर्गत ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-37-ए-8511 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ग्राम भोमदा में हरिओम पिता सवन सिंह यादव को टक्कर मार दी जिसमें हरिओम को चोटें आई ।  दूसरी घटना में नीमखेड़ी व मोगरा रोड पर बस क्रमांक एमपी-38-पी-0165 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर एक बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार जमोनिया कला निवासी महेश कुमार हरियाले एवं उसकी पत्नी को चोटों आई ।

दहेज प्रताडऩा से तंग महिलाएं थाने पहुंची, एक मामले में दो लाख की मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाला, दूसरे मामले में कार की मांग को लेकर दी प्रताडऩा

सीहोर। दहेज के लिये ससुराल पक्ष द्वारा दी जा रही प्रताडऩाओं से परेशान हो दो महिलाओं ने अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम मरियाडोह निवासी सुल्तानी बी (20) ने रिपोर्ट दर्ज कराई की पति हमीद खॉ, सलीम खॅा, फरजना बी उससे दहेज में दो लाख रूपये की मांग कर शादी के बाद से लगातार प्रताडि़त कर मारपीट कर घर से निकाल दिये , सुल्तानी बी की रिपोर्ट पर पति हमीद खॉ, सलीम खां  फरजना बी निवासी मरियाडोह के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । इसी तरह अहमदपुर थाने में खुशामदा निवासी 23 वर्षीय राधाबाई ने कल्लत निवासी संदीप अहिरवार पिता नर्वदा प्रसाद के खिलाफ दहेज में कार लाने की बात पर मारपीट कर प्रताडि़त करने को लेकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र को दी गई राशि खर्च नहीं करने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी / कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

स्वास्थ्य संस्था में पर्याप्त साफ सफाई-पर्याप्त दवाएं तथा पदस्थ स्टाफ का पदस्थापना स्थल पर निवास किया जाना जरूरी

जो मुख्यालय पर निवास नहीं करते है उनकी सूची जिला मुख्यालय पर तलब 

61 एएनएम में से 58 एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ 3 एएनएम अनफिट नियुक्ति पर रोक


सीहोर, 04 मई,2018  कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. आर. अहिरवार ने आष्टा ब्लॉक में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। सीएमएचओ ने सर्वप्रथम वर्ष 2017-2018 में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य एवं उपलब्धि की ग्राम आरोग्य केन्द्र वार समीक्षा की तथा लक्ष्य प्राप्त करने में अत्यंत पीछे रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं जिला स्तर पर उप स्वास्थ्य केन्द्रों को दी जाने वाली अनाबद्ध राशि खर्च नहीं करने वाली एएनएम तथा दी गई राशि खर्च नहीं करने वाले एएनएम तथा सुपरवाइजर के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ ने कहा जो भी एएनएम / एमपीडब्ल्यू अथवा चिकित्सा अधिकारी /कर्मचारी मुख्यालय पर निवास नहीं करता है तो उसके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी वहीं समीक्षा बैठक में सूचना के उपरांत भी अनुपस्थित रहने वाले सेक्टर मेडिकल आफिसर अथवा कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा दिए गए।  बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. उईके, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.  एम.चंदेल, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार सहित सेक्टर मेडिकल आफिसर, स्वास्थ्य संस्था प्रभारी, बीईई, बीसीएम, सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू, एएनएम तथा महिला चिकित्सा अधिकारी तथा स्टोर प्रभारी उपस्थित थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहिरवार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए है कि हर हालत में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों का नहीं बख्शा जाए तथा ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही से कलेक्टर को अवगत कराया जाए। दिशा निर्देशों के पालन हेतु सीएमएचओ डॉ. अहिरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आष्टा में आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेकर सख्त निर्देश दिए।  बैठक में मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण अभियान, महिला स्वास्थ्य शिविर तथा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने कहा कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के लिए संबंधित सेक्टर मेडिकल आफिसर तथा संबंधित सुपरवाइजर पूर्णतः जिम्मेदार होंगे। उप स्वास्थ्य केन्द्र कजलास में संबधित एएनएम द्वारा विगत दो वर्षो से प्रदान की गई अनाबद्ध राशि का हिसाब नहीं देने तथा उपलब्ध कराई राशि का चेक वापस करने व दी गई राशि उप स्वास्थ्य केन्द्र पर खर्च नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एएनएम तथा संबंधित सुपरवाइजर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि जब तक हिसाब नहीं दिया जाता संबंधित कर्मचारियों का वेतन आहरण नहीं किया जाए।    सीएमएचओ ने कहा कि जिले को 61 और नियमित एएनएम मिली है जिनमें से 58 एएनएम को जिले में विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ्य किया जा चुका है तथा 3 एएनएम अनफिट होने से उनकी नियुक्ति रोक दी गई है। सीएमएचओ ने जहां दो फार्मासिस्ट है और कोल्ड चैन का कार्य नहीं देख रहे है उनमें से एक को कोल्ड चैन प्रभारी बनाने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जरूरी दिशा निर्देश समस्त सेक्टर मेडिकल आफिसर्स, चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों को दिए गए तथा आयुष्मान भारत योजना के प्रशिक्षण तथा योजना के क्रियान्वयन हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। सीएमएचओ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री  की अति महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी समीक्षा स्वास्थ्य सचिव श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा प्रतिदिन और नियमित  की जा रही है जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमएचओ  ने कहा प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में पर्याप्त साफ सफाई-पर्याप्त दवाएं तथा पदस्थ स्टाफ का पदस्थापना स्थल पर निवास किया जाना जरूरी है अन्यथा ऐसे अधिकारी / कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है सीएमएचओ ने ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों जो मुख्यालय पर निवास नहीं करते है  उनकी सूची जिला मुख्यालय पर तलब की है।


फरार आरोपी पर नगद पुरस्कार की उद्घोषणा पता बताने वाले को चार हजार रूपये का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा

सीहोर, 04 मई, 2018  पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दाार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना दोराहा के फरार आरोपी धर्मेन्द्र अहिरवार वल्द फूलसिंह अहिरवार निवासी बरखेडा थाना दोराहा जिला सीहोर की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे आरोपी चार हजार रूपये का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है।  पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार थाना दोराहा के फरार आरोपी पर 377, 323, 506 भादवि एवं 3/4 पाक्सो अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

कलेक्टर ने किया श्यामपुर मण्डी में उपार्जन का निरीक्षण तथा अहमदपुर में जनसंवाद

सीहोर, 04 मई,2018  कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी श्यामपुर पहुंचे जहां उन्होंने समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रिया शासन नियमानुसार की जाए साथ ही विशेष ध्यान रखें कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। कलेक्टर श्री पिथोडे मण्डी निरीक्षण के पश्चात अहमदपुर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को यथाशीध्र निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने को भी प्रेरित किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एस.के.जैन, तहसीलदार श्री मोतीलाल अहिरवार, थाना प्रभारी बी डी सिंह जिला पंचायत सदस्य आजाद सिंह गुर्जर ग्राम पंचायत बनखेड़ा सरपंच रामस्वरूप ठाकुर अहमदपुर सरपंच लाखन सिंह गुर्जर जनपद प्रतिनिधि मनोहर शर्मा अरविंद चांडक प्यारे लाल कुशवाह ईश्वर पचोरी एवं कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहें सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बडी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे।

बुधनी विकासखंड की पात्र महिलाएं जुडी स्व सहायता समूहों से

सीहोर, 04 मई,2018 कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने सीहोर जिले में कार्यभार संभालने के पश्चात अनुभव किया कि महिला सशक्तिकरण के लिए सबसे आवश्यक तत्व है उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होना। इस उद्देश्य की पूर्ति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कुशल क्रियान्वयन से ही संभव थी। कलेक्टर के संकल्प को पूरा करने की महती जिम्मेदारी उठाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. केदार सिंह तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी श्री संदीप सोनी ने। पात्र महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बुधनी में सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गयी। यह प्रदेश का दूसरा आईएसओ प्रमाणित प्रशिक्षण केन्द्र बना। इस केन्द्र में प्रशिक्षुओं के आवास की व्यवस्था की गयी तथा सीहोर जिले की महिला स्वसहायता समूहों के सभी प्रशिक्षण यही आयोजित किये गये । यहां महिलाओं को सिलाई, अगरबत्ती निर्माण, साबुन - सर्फ निर्माण आदि का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान कर ग्राम स्तर पर 9 अगरबत्ती मशीन यूनिट, 5 ग्रामों में साबुन निर्माण इकाईयां, 5 ग्रामों में टायलेट क्लीनर इकाईयां, 2 ग्रामों में सर्फ निर्माण ईकाई तथा दो आजीविका समूहों को आजीविका एक्सप्रेस वाहन दिलाया गया जो महिलाओं को लाने ले जाने का कार्य करता है।  बुधनी विकासखंड के 137 ग्रामों में से कुल 126 ग्रामों में स्वसहायता समूह प्रशिक्षण प्रदाय कर समूह गठन किये जा चुके है। विकासखंड के सभी 8010 लक्षित परिवारों की महिलाओं को स्वसहायता समूह में जोडा जा चुका है। यह समूह का संचालन कर बचत कार्य तथा आंतरिक लेन देन कर रही हैं। 100 ग्रामों में 3 समूहों को जोडकर ग्राम संगठन का निर्माण किया जा चुका है। इस ग्राम संगठन में समूह व्दारा उत्पन्न छोटी छोटी समस्याओं का समाधान महिलाओं व्दारा किया जा रहा है। ग्राम स्तर की समस्याओं पर भी चर्चा बैठक की जाती है। 5 संकुल स्तरीय संगठन का निर्माण बुधनी विकासखंड में किया जा चुका है यह संकुल स्तरीय संगठन 15-20 ग्रामों से मिलकर बनाया जाता है। इस संगठन का संचालन स्वसहायता समूह की महिलाओं व्दारा ही किया जाता है। बुधनी विकासखंड के 272 स्व सहायता समूह को रिवाल्विंग फण्ड राशि 30 लाख 64 हजार आजीविका मिशन व्दारा प्रदाय की जा चुकी है। 147 स्व सहायता समूह को आजीविका निवेश की राशि 1 करोड 10 लाख प्रदाय की जा चुकी है। यह राशि ग्राम स्तर पर समूह के सदस्यों व्दारा किसी भी प्रकार की गतिविधि करने हेतु उपयोग में लायी जायेगी। 32 ग्राम संगठनों को राशि 16 लाख प्रदान की गई है। यह राशि ग्राम संगठन के संचालन बैठक व्यवस्था, मानदेय आदि में व्यय की जायेगी। 78 स्व सहायता समूह को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। बुधनी विकासखंड में 42 आंतरिक कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन महिला नियुक्त है जो कि समूह गठन एवं ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण प्रदाय करने का कार्य कर रही है। विकासखंड में 11 बैंक सखिया कार्यरत है जो कि बैंक की विभिन्न शाखाओं से समन्वय स्थापित कर स्व सहायता समूह के खाते खोलना, लेन देन करने में सहयोग करना, ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करना आदि महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन कर रही हैं। 3 बैंक सखियां ग्राम स्तर पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रही है जिसमें पैसे जमा करना, निकालना, पेंशन निकालना, व्यक्तिगत खाते खोलना आदि सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। समूह का लेखा संधारण करने के लिए 590 बुक कीपर नियुक्त किये गये है यह बुक कीपर समूह की पढी लिखी महिलाएं हैं जो अपने समूह का लेखा संधारण स्वयं करती है। ग्राम सतार, नीलकछार, गवाडिया, नीमखेडी, खनपुरा आदि ग्रामों में आजीविका मिशन व्दारा संचालित किये जा रहे कार्यों से परिणामों को देखा जा सकता है। महिलाओं के अनुभव आजीविका मिशन से जुडकर हमें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से लाभ मिला है। आज साबुन का निर्माण कर मैं अपने परिवार की आजीविका चला रही हूं। आजीविका मिशन के कारण यह संभव हो पाया है। सोनू दायमा, ग्राम सतार मैं बैंक सखी के रूप में मिशन में कार्यरत हूं। पहले में घर से बाहर जाने में संकोच करती थी, बैंक जाने में संकोच करती थी, आजीविका मिशन के माध्यम से बैंक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आज में बैंक भी जाती हूं और अन्य महिलाओं को ग्रामों में जाकर बैंक संबंधित जानकारियां एवं बैंक का कार्य करती हूं, आजीविका मिशन से संभव हो पाया। मंजू मीना, ग्राम पीलीकरार

निर्वाचन सूची में वर्जित शब्द का उपयोग क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा ने दर्ज कराई आपत्ति, भाकपा को भी है ऐतराज 

सीहोर। हाईकोर्ट ने जाति सुचक शब्दों को सरकारी और गैर सरकारी दस्तावेजों में से समाप्त करने के आदेश दिए है। कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रकाशित मतदाता सूचियों में हरिजन शब्द का इस्तेमाल किया गया है। क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा सहित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी सार्वजनिक सूचियों में हरिजन शब्द के उपयोग पर ऐतराज जता कर सूची को दुरूस्त करने और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम करने की मांग की है।  क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी माखन सिंह सोलंकी ने बताया की बीते साल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी जिस में  हरिजन लिखने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कोर्ट से हरिजन शब्द के स्थान पर अनुसुचित जाति शब्द लिखने के आदेश जारी करने की अपील की गई थी कोर्ट सभी दलिलों को सुनने के बाद हरिजन शब्द नहीं लिखने के आदेश जारी किए है। अधिकारियों की लापरवाही जिले की सीहोर विधानसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी श्री सोलंकी को जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदाता सूची प्राप्त हुई है जिस में ग्रामीण क्षेत्र के 25 मतदान केंद्रों में हरिजन मोहल्ला लिखा गया है जिस से अनुसुचित जाति वर्ग के जागरूक  कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। इन के लिए वर्जित शब्द का उपयोग मतदान केंद्र बासिया, श्यामपुर, पान बिहार,  बर्री, बरखेड़ा देवा, सोंठी, हिनौती, मंडखेड़ा,  सोनकच्छ,  बरखेड़ा खरेट,  दोराहा,  झरखेड़ा, कादमपुर,  कातराबाद,  गुलखेड़ी,  मुख्तयार नगर, मुहाली, खजुरिया खुर्द,  धोबी खेड़ी,  रायपुरा, कौडिय़ा छीतू, जाखा खेड़ी, जानपुर बाबडिय़ा, मुगांवली शामिल है।

पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ता भोपाल गए

सीहोर। आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आज भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के कार्यक्रम को  संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता  पहुंचे

बकतरा में विभिन्नव मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी

सीहोर। ग्राम खेरी सिलगेना तहसील बुधनी  में बकतरा की पांच सूत्री मांगों को लेकर हस्ताक्षर करा कर ग्राम के युवाओ एवं ग्रामवासियों का समर्थन लिया। बकतरा में स्थाई फायर बिग्रेड, हॉस्पिटल का उनयन  एक्सरे मशीन , पैथलॉजी लेब ओर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति ऑपरेशन थिएटर, 108 एम्बुलेंस गौ माता की का संरक्षण हेतु गौ अभ्यारण्य,  बकतरा सौंदर्यकरण एव सुलभ शौचालय स्ट्रीट लाइट आदि की मांग को लेकर हस्ता्क्षर अभियान चलाया जा रहा है।

शाकिब खान बने प्रदेश कार्य समिति के सदस्य

सीहोर। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेशा महामंत्री संगठन सुहास भगत की सहमति से शहर के युवा खिलाड़ी को भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाए जाने पर जिले के अनेक खिलाडिय़ों और संगठनों ने मध्यप्रदेश खेल संघ के अध्यक्ष डॉ.अजय पटेल और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विशाल राजोरिया का आभार व्यक्त करते हुए खान को बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शिशिर शर्मा, पुरुषोत्तम कुईया, विनय शर्मा, प्रदीप वरिष्ठ, योगेश राठी, मदन कुशवाहा, दीपक, संजय मनोज, रविन्द्र चौहान, शैलेन्द्र चंदेल और शैलेन्द्र चौहान आदि शामिल है।

मुरली के 10 गरीब बच्चों का जन्म दिवस मनाया जादू के शो ने जमाया रंग

सीहोर। एक सखा सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने वार्ड क्रमांक 7 में आंगनबाड़ी केंद्र 11 मुरली के 10 गरीब बच्चों का जन्म दिवस मनाया एवं बच्चों को मानसिक एवं  शारीरिक विकास करने वाले गेम्स उपहार स्वरूप मुहिया कराएं एवं मैजिक शो दिखाकर  वहां उपस्थित 60 से ज्यादा बच्चों का मनोरंजन किया। दरअसल एक सखा के मेंबर पिछले 8 महीनों से अपने जन्म दिवस पर गरीब बच्चों का जन्म दिवस मनाते हैं एवं जन्म दिवस पर की जाने वाली फिजूलखर्ची को रुकते हुए उस पैसे से गरीब बच्चों का जन्म दिवस मनाते हैं एवं उन्हें उनके उपयोग में आने वाले उपहार एवं चीजें मुहैया कराते  है आज भी एक सखा की मेंबर पल्लवी शर्मा का जन्म दिवस था उन्होंने अपनी टीम के साथ अपना जन्म दिवस आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम में जादूगर भी आया जिसने बच्चों को अपने जादू से खूब लुभाया कार्यक्रम में रस्सी के दो टुकड़े कर वापस एक बनाने वाला जादू दिखाया। साथ ही एक सखा की मेंबर शिवांगी जालौन ने बच्चों को प्रेरणा दायक कहानियां सुनाएं उन कहानियों में बच्चों को एकता के साथ रहने का पाठ सिखाया बच्चों ने भी अपनी कला को दिखाया किसी ने किया छम छम गाने पर डांस तो किसी ने सुनाई लिटिल लिटिल यस पापा वाली पोयम. गर्मियों की छुट्टी चलते एक सखा की टीम ने बच्चों को खेलकूद एवं मानसिक शारीरिक विकास को बढ़ाने वाले गेम बच्चों को तोहफे में दिए चैस लूडो बैट बॉल जैसी सामग्रियां. कार्यक्रम का संचालन एक सका के अध्यक्ष शुभम चौरसिया एवं आयुषी राठौर ने किया कार्यक्रम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा परमार एवं सहायिका अनीता परमार एक सखा के सचिव विकास महाजन पल्लवी शर्मा अबीर शर्मा आशुतोष विश्वकर्मा शुभम राय रितिका मैहर रिशिता मैहर  हरिओम पटेल पलाश जैन ने मिलकर बच्चों को चेयर रेस  एवं बलून गेम्स खिलाएं एवं उपस्थित रहे।

छतरी में होगी हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा           

सीहोर।  सोमवार को ग्राम छतरी में नव कुंडआत्मक श्रीराम महायज्ञ  में हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।  इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम में पंडित दुर्गा प्रसाद शास्त्री राकेश शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित  रहेंगे।  आयोजन की जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में अग्नि मंथन कर अग्नि प्रज्जवलित की गई तथा इस अग्नि को हवन कुंडों में स्थापित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि के लिए आहुतियां छोड़ी गई।  शर्कराधीवास   आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।  रात्रि के समय कार्यक्रम स्थल पर रासलीला का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से कथावाचक बृजेश पाराशर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है।

किसान मजदूर संघ की बैठक कल                         

सीहोर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की मासिक बैठक आज शनिवार को दोपहर 12 बजे गल्ला मंडी स्थित  कृषक विश्राम गृह में रखी गई है।  बैठक की जानकारी देते हुए क्षेत्र क्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल गोर ब बलराम मुकाती ने बताया कि बैठक में किसानों की समस्याओं व संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया जाएगा।

शिवमय हुआ हकीमाबाद सोमवार को होगी शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा 


आष्टा। गुरूग्राम बडलिया हकीमाबाद में यज्ञाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा के सानिध्य में शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को ब्राह्मणों द्वारा  देवी देवताओं के निमित्त सपत्नीक यजमानों से हवन कुंड में आहुतियां छुड़वाई गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देवीसिंह परमार  ब मोहन परमार ने बताया कि 7 मई सोमवार को ग्रामवासियों की उपस्थिति में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वेदमंत्र उच्चारित कर इलाई माता भगवान गणेश कार्तिकेय स्वामी भगवान शंकर माता पार्वती मूषकराज  ब नंदीगढ़ की स्थापना  नवीन मंदिर परिसर में की जाएगी। यज्ञस्थल परिसर  पर ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में यज्ञशाला की परिक्रमा की जा रही है।  परिक्रमा का महत्व बताते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि परिक्रमा करने से मनुष्य को सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। परिक्रमा करने से मनुष्य को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिसके परिणाम स्वरुप मनुष्य की सभी मनवांछित कामनाएं पूर्ण होती है और उसके जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है। इसलिए शास्त्रों में भी परिक्रमा करने का विशेष महत्व बतलाया गया है साथ ही परिक्रमा करने से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य के जीवन में आने वाली विपत्तियां टल जाती  है।

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर तहसीलदार महेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा

आष्टा। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय जाकर अतिरिक्त तहसीलदार महेश अग्रवाल को ज्ञापन सोपा गया। जिसमें प्रधानमंत्री से मांग की गई कि कृषि उत्पादो का लागत के आधार पर ढेड गुनाह मुनाफा जोडकर लाभकारी मूल्य दिया जाये। किसानो एवं मजदूरो को समस्त प्रकार के ऋणो से मूक्त किया जाये। एवं किसान मजदूरो की आय सूनिश्चित आय की ग्यारंटी का कानून बनाया जाये एवं मुख्यमंत्री से मांग की गई कि किसानो की खरीफ फसल 2017 सोयाबीन उडद अरहर आदि फसले नष्ट हो गई थी एवं ऋणि किसानो से बीमा प्रीमियम राशि काटी गई थी जिसकी बीमा दावाराशि आज दिनांक तक किसानो को नही दी गई है तथा भावंतर योजना में किसानो द्वारा खरीदी गई फसल की राशि कई किसानो को सोयाबीन आदि की भी नही दी गई है तत्काल दी जाये। तथा सरकारी खरीदी केन्द्रो पर चना मसूर खरीदी में तेजी लाते हुए तुलाई में गडबडी करने वाले कर्मचारीयो को दंडित किया जाये। प्रति हेक्टेयर उपज खरीदी की सीमा बडाई जाये एवं बिना चलने लगाये ही तुलाई की जाये। दूध के दाम प्रति फेट 10 रूपये किये जाये आगामी खरीफ सीजन के लिए खाद बीज की उपलब्धता सूनिश्चित की जाये। उक्त मांगे समय अवधी में तत्काल नही मानी गई तो पूनः 1 जून से अनिश्चित कालीन गां्रम बंद आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी सरकार एवं प्रशान की रहेगी। ज्ञापन सोपने वालो में प्रदेश सदस्य बाबूलाल पाटीदार, सुरेश दूबे जिला मंत्री, जिला अध्यक्ष महेश पटेल, कोषाध्यक्ष धरम सिंह भेसानिया, संभागीय मंत्री विक्रम सिंह पटेल, विकासखण्ड अध्यक्ष मांगीलाल ठाकुर, विकासखण्ड मंत्री नारायण सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष सोभाल सिंह ठाकुर, युवा संयोजक कचरू परमार, कार्यकरीणी सदस्य देवकरण काकाजी, मांगीलाल सेवदा, देवकरण प्रधान, मांगीलाल मेंवाडा, कैलाश सेवदा, श्रीप्रसाद ढाकनी, बनवारीलाल शर्मा, बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।

रविवार को होने वाला प्रभुप्रेमी संघ का मासिक सत्संग स्थगित

आष्टा। आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज द्वारा स्थापित प्रभुप्रेमी संघ शाखा आष्टा का मासिक सत्संग पिछले कई वर्षो से माह के प्रथम रविवार को आयोजित होता रहा है। प्रभुप्रेमी संघ के मासिक सत्संग आयोजन के प्रसिद्ध संगीतकार एवं भजन गायक राम श्रीवादी, शिव श्रीवादी के बड़े भाई स्वर्गीय मोहन श्रीवादी जी के निधन के कारण स्थगित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभुप्रेमी संघ के महामंत्री प्रदीप प्रगति एवं आयोजक सेवा निवृत्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी.के. माथुर ने कहा कि आगामी सत्संग की तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी। समूचे प्रभुप्रेमी संघ एवं आष्टा के नागरिकगणों ने स्वर्गीय मोहन श्रीवादी के आकस्मिक निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

घर बैठे प्राप्त करें भवन निर्माण अनुमति भवन निर्माण अनुमति अब होगी ऑनलाईन

आष्टा। इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव के मध्य नगरपालिका परिषद आष्टा अपने नागरिकों से संबंधित सभी कार्य इंटरनेट के माध्यम से करना प्रारंभ कर दिए है। जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी जैसे कई कार्य विगत कई माह से नगरपालिका इंटरनेट के माध्यम से ही कर रही है। शासन के निर्देशानुसार तथा नगरपालिका परिषद आष्टा के संकल्प अनुसार भवन निर्माण अनुमति जैसे महत्वपूर्ण कार्य को नगरपालिका अब इंटरनेट से करेगी इस हेतु आज प्रशिक्षण कार्यशाला नगरपालिका के परिषद हाल में संपन्न कराने हेतु इंटरनेट की इस विषय की विशेषज्ञ संस्था अक्षरा इंटरप्राइजेस के प्रशिक्षक अंकित दुबे नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार के विशेष आग्रह पर उपस्थित हुए, उन्होंने नगरपालिका परिषद आष्टा के सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान, उपयंत्री विशाल बाबू शर्मा, अनिल धुर्वे, आदित्य तलनीकर, प्रियंका पाटीदार, निर्माण शाखा के प्रभारी गबू सोनी, मनीष श्रीवास्तव एवं राकेश विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा के साथ ही विशेष रूप से उपस्थित नगरपालिका परिषद आष्टा में पंजीबद्ध नगर के आर्किटेक आरके अग्रवाल, प्रशाल प्रगति, विकास धारवां, रिया जैन, मयूर जैन, विनोद जैन, देवेन्द्र महेश्वरी, सुरेन्द्रसिंह ठाकुर, राजेन्द्र शर्मा, आरके जैन, भय्यू सुराना, जगमोहन साहू, प्रमोद यादव, संजय पटेल शामिल रहे। इस प्रशिक्षण में जावर एवं कोठरी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। प्रशिक्षक अंकित दुबे से प्रश्न और उनके समाधान संबंधित भी विस्तृत चर्चा हुई। प्रशिक्षक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से इंटरनेट से शीघ्र भवन निर्माण अनुमति घर बैठे नागरिकों को कैसे दी जाए इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान ने कहा कि नागरिकगणों को भवन निर्माण अनुमति प्राप्त करने के लिए अपने आर्किटेक के माध्यम से इंटरनेट के सिस्टम में अपने डाटा डालकर शीघ्र अनुमति प्राप्त करें। 

ग्राम किलेरामा में गोकुल महोत्सव का हुआ समापन

आष्टा। पशु मूक होते है वह अपने शरीर की बीमारियां कमियां बता नही पाते है। पशु चिकित्सक में यह श्रेष्ठता होती है कि वह पशु के आवभाव को देखकर ही उसकी बीमारी का निदान एवं आहार की कमी को दवाईयों के माध्यम से परिपूर्ण करता है। इस प्रकार पशु चिकित्सक ज्यादा सेवाभावी और ज्यादा योग्य होता है। गांव-गांव में पशुपालन तेजी से बढ़ रहा है और लोग अपने पशुओं के रोग एवं उसकी आहार की कमजोरियों को समझकर पशु चिकित्सक के पास जाते है। इस प्रकार पशु पालने वाला कृषक भी पशु चिकित्सक के समान ही आदर का पात्र है। गोकुल महोत्सव जैसे पवित्र कार्यक्रम में आकर मुझे अच्छा लग रहा है।  इस आशय के विचार नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने ग्राम किलेरामा में आयोजित गोकुल महोत्सव समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. उदयसिंह माहेश्वरी पशु चिकित्सा अधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष कैलाश परमार का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और बताया कि गोकुल महोत्सव के कार्यक्रम 27 मार्च से विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किए गए है और आज समापन ग्राम किलेरामा में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं का उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम समाधान, औषधि वितरण, पशु बीमा एवं पशु चिकित्सा विभाग की अन्य विशेष जानकारी पशुपालकों को प्रदान की गई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पटेल ने इस अवसर पर बताया कि ग्राम किलेरामा पशु पालन करने वाले ग्रामों में अग्रणी है और ग्राम किलेरामा के पशुपालक ग्राम किलेरामा स्थित दूध डेयरी एवं आष्टा के उपभोक्ताओं को अपना दूध विक्रय कर अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण करते है। श्री पटेल ने यह भी कहा कि सभी कृषकों को पशु पालन में पर्याप्त रूचि लेना चाहिए। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग के पीसी मालवीय, एसएच मेवाड़ा, पीएस वर्मा सहित ग्राम के रामचरण परमार, मानसिंह, कुमेरसिंह, प्रहलादसिंह, जीवनसिंह आदि उपस्थित थे।  इस अवसर पर  पशु पालको को विभागीय योजनाओ एवं नवीन तकनिकी की जानकारी एकत्रित पशु पालको को गोष्ठी के माध्यम से दी गई साथ ही पशुओ में बी.क्यू. का टीकाकरण घर घर जाकर किया। शिविर का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पशु पालको को औषधि एवं विभागीय गतिविधियों की पत्रिका का वितरण किया गया । शिविर में  26 पशु पालकों का पंजीकरण कर 184 पशुओ को लाभांवित किया गया शिविर में 140 टीकाकरण, 150 औषधि वितरण, 7 गर्भ परीक्षण, 150 उपचार, 5 वधियाकरण, 2 पशुबिमा एवं  10 वाझपन उपचार  कार्य सम्पन्न किये गये। 

कोली समाज की महारैली प्रतिभा सम्मान युवक-युवती परिचय सम्मेलन 6 मई को

सीहोर। अखिल भारतीय कोली समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश कोली द्वारा बताया गया कि कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद विधायक गुजरात कुंवरजीभाई बाबलिया के आव्हान पर भोपाल में कोली समाज की महारैली प्रतिभा सम्मान युवक-युवती परिचय सम्मेलन 6 मई दिन रविवार को न्यू मार्केट टी टी नगर दशहरा मैदान में आयोजित किया जायेंगा। यह महाधिवेशन समाज के सामाजिक, आर्थिक शैक्षाणीक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं रचनात्मक विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है। महारैली प्रात: 10 बजे कबीर स्तंभ पुरानी विधानसभा के सामने से प्रारंभ होकर रोशनपुरा चौराहा पर विराजमान विरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दशहरा मैदान  पहुंचेंगी। जहां प्रतिभा सम्मान युवक-युवती परिचय सम्मेलन समारोह आयोजित किया जाएगा। म.प्र. में विभिन्न राजनैतिक पार्टीयों द्वारा की जा रही समाज की उपेक्षा को लेकर भी समाज मंच से समाज की पार्टीयों में भागीदारी को लेकर भी आव्हान करेंगा। इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवंर भाई बाबलिया, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शेर, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त भाटी, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शेख, विधायक पन्ना लाल शाक्य (गुना), कुवंर जी कोठार विधायक सारंगपुर, नारायण प्रसाद कबीर पंथी केबीनेट मंत्री दर्जा उपस्थित होंगे। इस अवसर पर म.प्र. के विभिन्न जिलो से समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक समय में सीहोर जिले से समाज बंधुओं से शामिल होने की अपील की जाती है। अपील करने वालों में मुकेश कोली जिलाध्यक्ष, एस के पंथी, पूनम वर्मा, मदन लाल धीमान, बलवंत सिंह शाक्य, प्रदेश सदस्य श्रवण कुमार शाक्य, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, महामंंत्री के एल शाकय, श्रीमति सीमा केलासिया, दयाराम केलासिया, भगवान दास पहलवान, मनीराम शाक्य, जगन्नाथ शाक्य, अबनीश शाक्य, मोनू शाक्य, मुकेश शाक्य फंदा, जनक शाक्य,  शुभम शंकवार, अभद शाक्य, आदि है।

 प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

सीहोर। आज 3 मई का दिन प्रेस की समाज में भूमिका और चौथे स्तम्भ की दस्तक के साथ याद किया जाता है। और आज के दिन को पूरे  विश्व में प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज गुरूवार को शहर की समाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों की संस्था सीहोर सांस्कृतिक मंच द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज के युवाओं ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखतें  हुयें अपील की कलम  की ताकत का प्रयोग समाज के हित के  लियें करें, क्योकि एक पत्रकार सिर्फ  अखबारों व खबरों का बतानें वाला नहीं है, बल्कि वह एक बोद्धिक योद्धा और सैनिक भी होता है। सर्वप्रथम उपस्थित युवाओं ने विचार गोष्ठी का शुभारंम ज्ञान की देवी माँ सस्वृति के चित्र पर माल्यापर्ण किया। उपस्थित युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करतें हुयें कहा की आज के परिवेश में पत्रकारिता एक मिशन के रूप में अपनाना जारूरी है। गोष्ठी का मुख्य विषय प्रेस की समाज में भूमिका पर सर्वप्रथम सीहोर सांस्कृतिक  मंच व वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि पत्रकार अपने लेखन से सरकार को आईना दिखाते हैं। अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करती है, समाजसेवी एवं मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष मेहफूज बंटी ने प्रेस की आजादी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिये अभिव्यक्ति की आजादी सर्वपरी है। पत्रकार बन्धु निर्भिक व स्वतंत्र पत्रिकारिता करें। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा सर्वपरी करना होगी।  होकर  गुर्जर गौड़ ब्राहम्ण समाज के प्रदेश संयोजक शंकरलाल शर्मा ने कहा कि पत्रकार बन्धु विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं। सरकार और समाज के बीच की धूरी है पत्रकार, पत्रकारों ने अपनी शाहदते देकर लोकतंत्र को बचाया है। ऐसे सभी शहीद पत्रकार बन्धुओं को हमारा नमन।  समाजिक कार्यकर्ता ए.आर.शेख मुंशी, मीणा समाज के पुरूषोत्तम मीणा ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ प्रेस की आजादी है। दुनिया में लोकतंत्र की रक्षा कर जनता की आवाज बुलंद करता है पत्रकार समाज, कोली समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश कोली ने कहा कि अखबार हमें देश और दुनिया कि घटनाओं से परिचित कराते हैं, प्रेस को पुरी आजादी मिलना चाहिये, ठाकुर क्षत्रिय समाज के भगत सिंह तोमर व अभिषेक ठाकुर, जोशी समाज के युवा विशाल जोशी, अग्रवाल नवयुवाक संघ से देवेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, दांगी समाज के युवा समाज सेवी रघुवीरसिंह दांगी,  राय समाज के विशाल  राय, महेश्वरी युवा मण्डल के राहुल बियाणी, जितेन्द्र महेश्वरी, जैन समाज के नीरज जैन, मेवाड़ा समाज से प्रदीप मेवाड़ा, ब्राहम्ण समाज के कपील बावी  राजोरिया ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखे। और सांस्कृतिक मंच की पहल को सहराया। अंत में सभी का अभार संस्था अध्यक्ष  आशीष गुप्ता ने माना।

उज्जवला योजना के अन्तर्गत 300 गैस कनेक्शन वितरण किए

सीहोर। जिला मुख्यालय नगर की तत्पर गैस एैजेन्सी संचालक के प्रबंधक अजमल बेग उर्फ (मामा) द्वारा अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 300 गैस कनेक्शन गरीबो को नि:शुल्क वितरण किए जाने पर गरीब तबको की महिलाओं ओर पुस्षों में आपार हर्ष व्याप्त हो गया और वह इन गैस कनेक्शनो को लेकर अपने-अपने घरो को प्रस्थान कर गये। मुफत मे गैस कनेक्शन प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमति सपना सूर्यवंशी पत्नि विरजू सूर्यवंशी, फ्री गंज मण्डी श्रीमति जानकी बाई पत्नि श्याम लाल फ्री गंज मण्डी आदि अनेको गरीब तबको की महिलाऐं पुरूष शामिल हैं।


पैक्स फसल ऋण भुगतान तिथि में वृद्धि तिथि 25 मई तक बढ़ी

भोपाल : शुक्रवार, मई 4, 2018, 18:27 IST प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) द्वारा खरीफ 2017 में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण भुगतान की तिथि 25 मई तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 27 अप्रैल 2018 निश्चित की गई थी। प्रमुख सचिव सहकारिता ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।

किसान कांग्रेस की कलश यात्रा कल से प्रारंभ होगी भाजपा के शासनकाल में आत्महत्या करने वाले किसानों की मिट्टी एकत्रित कर कलश यात्रा निकालकर किया जायेगा भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध
सीहोर। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरगोविन्द सिंह दरबार ने बताया कि पुरे प्रदेश में भाजपा शासन में किसानों ने कर्ज से परेशान होकर बड़ी संख्या में आत्महत्या कर अपनी जान गवा दी थी। इन किसानों के यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद, विधायक सभी इनके दुखी परिवार से सांतवना दी थी और भाजपा सरकार के सामने हर प्रकार से किसानों के साथ आवाज भी उठाई थी परन्तु भाजपा के नेताओं मंत्रीयों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और आज तक भाजपा के झुठे आश्वासन ही देती चली आ रही है। परन्तु अब पानी सिर से ऊपर पहुंच गया है और देश व प्रदेश के  भाजपा के शासन काल में बहुत ही परेशान है। कांग्रेस भाजपा की किसान विरोधी नितियों के विरोध में एवं किसानों के सम्मान के लिए किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली जा रही है और भाजपा की किसान विरोधी नितियों का विरोधी जता कर किसानों को न्याय व सम्मान दिलाने हेतु निकाली जा रही कलश यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरगोविन्द दरबार ने बताया कि जिले में विगत 2 वर्षों में करीब 11 से 16 एवं प्रदेश अनगिनत किसानों ने आत्महत्या की है उन्हीं की कलश यात्रा लेकर जिले से सीहोर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद दरबार भोपाल पहुंच कर किसानों की समस्या को प्रदेश तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिसमें इछावर तहसील के ग्राम जोगड़ाखेड़ी, पालखेड़ी, आर्या गांव जहां भाजपा की किसान विरोधी नीति के कारण आत्महत्या की थी, उन किसानों के खेत की मिट्टी ले जाकर कलश यात्रा में सम्मिलित की जाएगी। यह यात्रा आज दिनांक 5 मई 2018 से भोपाल से प्रारंभ होकर विभिन्न जिलों से होती हुई मंदसौर में समापन होगा। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा 32 दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों से होकर निकलेगी। उक्त कलश यात्रा में कांग्रेसजनों व किसानबन्धुओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गरीब किसानों की आवाज को बुलन्द कर एकता का परिचय दें।

0 comments: