यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, May 15, 2018

गेंग रेप के तीनों आरोपियों को बीस बीस वर्ष का कारावास और बीस बीस हजार रुपए का अर्थदंड डीएनए टेस्ट में सामूहिक रेप की पुष्टि हुई थी

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 15 May  2018



कल सूर्य उदय 5.40 सूर्य अस्त 6.56 अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 29  डिग्री सेल्सियस





गेंग रेप के तीनों आरोपियों को बीस बीस वर्ष का कारावास और बीस बीस हजार रुपए का अर्थदंड



डीएनए टेस्ट में सामूहिक रेप की पुष्टि हुई थी, बकरा खरीदने आई आदिवासी विवाहिता के साथ नाव घाट पर किया था रेप



बाइक खराब हो जाने पर आरोपियों से मांगी थी मदद, साथी युवक के साथ मारपीट कर किया था घायल



सीहोर। विशेष न्यायाधीश अफसर जावेद खान ने     सामूहिक रेप के तीन आरोपियों को बीस बीस वर्ष के कारावास और बीस बीस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित हुआ है विवाहिता के साथ रेप की पुष्टि डीएनए टेस्ट से हुई थी अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक केके शर्मा द्वारा की गई। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार ग्राम महुआ ढाबा थाना सिवनी मालवा होंशगाबाद निवासी 34 वर्षीय विवाहिता ग्राम तिनसया सिवनी मालवा निवासी प्रदीप के साथ बाइक पर बकरा खरीदने के लिए महागांव निवासी लखन पटेल के यहां पर 6 जनवरी 2017 को आई थी शाम 4 बजे वापस अपने गांव प्रदीप के साथ लौट रही थी तभी रास्ते में उनकी बाइक खराब हो गई जिसे धका कर बाबरी नाव घाट की ओर ले जा रहे थे भी तभी रास्ते में बाबरी गांव में किराने की दुकान के पास गांव के ही तीन लडक़े मोनू यदुवंशी, लल्लू यदुवंशी, गोलू यदुवंशी  मिले, चूंकि विवाहिता अक्सर महागांव में मजदूरी का काम करने के लिए आया जाया करती है इसलिए यह इन लडक़ों से परिचित भी थी, इसलिए उसके द्वारा मोनू से बाइक सुधारने को बोला, जिस पर मोनू ने कहा कि बाइक खराब है ठीक नहीं हो सकती रात यही रुक जाओ, विवाहिता ने मना करते हुए बाइक धका कर प्रदीप के साथ नाव घाट बुदनी पर आ गई, जहां नाव घाट वाले ठेकेदार ने नदी के उस पर ले जाने से मना कर दिया जिस पर  दोनों वहीं आग  तापने लगे, तभी वहां पर एक ट्रेक्टर ट्राली आई जिसमें से बाबरी गांव के मोनू यदुवंशी, लल्लू यदुवंशी, गोलू यदुवंशी  उतरे जिन्हें ट्रेक्टर की लाइट में पहचान तीनों ने आकारण प्रदीप के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना शुरु कर दी और उसे खींच कर दूर ले गए उसके बाद तीनों मोनू यदुवंशी, लल्लू यदुवंशी, गोलू यदुवंशी ने बारी बारी के साथ उसके साथ बलात्संग किया, विवाहिता ने बीच बचाव के लिए पुकार भी लगाई लेकिन वहां मौजूद रेत वाले और अन्य लोग बचाव के लिए नहीं आए, तीनों आरोपी उसके साथ रेप करके ट्रेक्टर ट्राली से ही वापस गांव की ओर चले गए उनके जाने के बाद प्रदीप विवाहिता के पास पहुंचा तब 100 डायल को सूचना देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बुदनी पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर भादवि की धारा 376 डी 1 ब, 3 1 वी, 3 दो पांच एससीएसटी एक्ट के अंर्तगत प्रकरण कायम कर विशेष न्यायालय में पेश किया जहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश अफसर जावेद खान ने तीनों आरोपियों को दोष सिद्ध पाते हुए बीस बीस वर्ष के कारावास और बीस बीस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया, भादवि की धारा 323, 34 का आरोप दोष सिद्ध पाए जाने पर तीन तीन माह का कारावास और एक एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है इस मामले में डीएनए टेस्ट से रेप की पुष्टि हुई थी। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक केके शर्मा द्वारा पैरवी की गई।



जिला अभिभाषक संघ के चुनाव हुए, शरद जोशी अध्यक्ष, आजाद पाराशर उपाध्यक्ष, लखन परमार सचिव, संजय सिंह पटेल सहसचिव, राजेन्द्र सिंह ठाकुर पुस्तकालय अध्यक्ष, शैलेन्द्र आर्य कोषाध्यक्ष चुने गए



एडवोकेट शरद जोशी 17 वोट से, आजाद पाराशर 43 वोटो से, लखन परमार 42 वोट से,  संजय सिंह पटेल 42 वोटो से,  राजेन्द्र सिंह ठाकुर 102 वोट से  शैलेन्द्र आर्य 6 वोटों से निर्वाचित घोषित



एडवोकेट अनिल पारे और एडवोकेट बृजेन्द्र सिंह चंदेल समर्थित पैनल के अधिकांश प्रत्याशी विजयी घोषित हुए



सीहोर जिला पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित सिचाई, औद्योगिक प्रयोजन एवं भवन निर्माण हेतु पानी के उपयोग पर रोक



सीहोर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अन्तर्गत सम्पूर्ण सीहोर जिले को पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए अधिनियम की धारा 4 कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के अनुज्ञा के बिना जल अभाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल स्त्रोत से सिंचन या ओद्योगिक प्रायोजन के लिये या किसी अन्य प्रायोजन के लिये जल लेने का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। उपरोक्त अनुसार प्रतिबंध सीहोर जिले में इस वर्ष भी अल्पवर्षा के कारण जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लागू किया गया है। इस प्रतिबंध के तत्काल प्रभाव से लागू जाने के फलस्वरुप सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित विभिन्न जल स्त्रोतों घरेलू प्रायोजनों हेतु जल के प्रदाय को छोडक़र सिचाई, उद्योगिक प्रायोजन एवं भवन निर्माण हेतु जल के उपयोग पर प्रतिबंध प्रभावशील होगा। इस अधिनियम का उलंघन करने पर मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा 9 के अनुसार 2 वर्ष तक का कारावास रुपये 2 हजार तक  का जुर्माना या दोनों से दण्डिनीय होगा।



सीहोर में पेयजल सकंट एसडीएम ने किया आदेश जारी कुओ, हैंडपंप से घर और सर्विस सेंटर पर गाड़ी धोना, घर का निर्माण करना, सडक़ धोना प्रतिबंधित



तेज हवाओंं से दुकानों और मकानों में भराई धूल लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना पांच मिनिट की आंधी ने चौतरफा धूल ही धूल कर दी



जावर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य को जेल भेजा, कल किया था सीहोर से लौटते समय आष्टा पुलिस ने गिरफ्तार शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप



सीहोर। जावर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य को आज पुलिस ने आष्टा अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए, शैलेष वैद्य का जिला मुख्यालय जेल में भेजा गया है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों जावर नगर पंचायत सीएमओ भूपेन्द्र सिंह के साथ अभ्रद व्यवहार, मारपीट तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य के खिलाफ जावर पुलिस ने शासकीय कार्य में व्यवधान प्रकरण दर्ज किया था, इसके बाद से वो सुर्खियों में चल रहे थे कल इस मामले में उन्होंने जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन कहा था कि मेरे द्वारा जिस दिन से आष्टा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बनाया गया है उस दिन से ही मेरे खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे है खास तौर से भाजपा में चिंता का माहौल बना हुआ है मेरी स्थिति काफी अच्छी है, भाजपा नेता रोजाना षडयंत्र रच रहे है पुलिस भी परेशान कर रही है जावर के सटोरियों के खिलाफ मोर्चा खोलना जावर पुलिस को पसंद नहीं आया और उनके द्वारा गाहे वगाहे मुकदमें दर्ज किए जा रहे है जबकि सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई आज तक नहीं की जा रही है उन्होंने साफ किया कि सीएमओ से विवाद का मामला भी ऐसा ही कुछ है मेरे से पहले से तैयार कागज पर हस्ताक्षर नहीं करने से नाराज होकर कहानी पुलिस को बताई और मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कर लिया गया। इस मौके पर शैलेष वैद्य द्वारा कई ऑडियो पेश किए गए जिसमें उन्हें बेकसूर बताया गया है। कल शाम को पत्रकार वार्ता से लौटते समय  शैलेष कुमार वैद्य आष्टा हाईवे बायपास के समीप आष्टा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था आज पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए, आष्टा से उन्हें जिला मुख्यालय स्थित जेल भेजा गया है।



सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से तलवार लेकर धूमते पाये जाने तलवारधारी गिरफतार



सीहोर। आष्टा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से तलवार लेकर धूमते पाये जाने पर धनश्याम नगर इन्दौर निवासी आकाश पिता रूप सिंह कुचवंदिया (23) को रंगे हाथों गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।



बाइक ने टक्कर मारी

सीहोर। मण्डी थाना अन्तर्गत सोमवार की शाम महोड़िया रोड के समीप बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएच-4764 के चालक अर्जुन मेवाड़ा ने अपने बाइक को लापरवाहीपूर्वक चलाकर ग्राम कहिरीकदीम निवासी 36 वर्षीय हेमराज मेवाड़ा की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें हेमराज को चोटें आई।



कार ने बाइक में टक्कर मारी

सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत पपनास नदी के पास कार क्रमांक एमपी-09-बीए-6552 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाकर ग्राम रसूलपुरा निवासी 23 वर्षीय शिवचरण पिता घासीराम की बाइक में पीछे से टक्कर मारी जिसमें शिवचरण को चोटें आई ।



पति, देवर देवरानी और सास की प्रताडना से तंग आकर फांसी लगाई थी विवाहिता ने, जांच में तथ्‍य उजागर होने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज



सीहोर। आष्टा पुलिस ने एक विवाहिता की मौत के मामले में उसके ससुराल पक्ष के पति सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज किया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोठरी निवासी रंजना पति देवराज ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । पुलिस ने इस मामले में मर्ग जाचोपरांत रंजना के पति देवराज , देवर जितेन्द्र खाती, सास गोकल बाई , व देवरानी पूनम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं ।

                       

पांच लाख रूपये न लाने पर सीहोर की बेटी को किया प्रताडित पति ससुर सास देवर सहित एक अन्‍य रिश्‍तेदार के खिलाफ मामला दर्ज सभी आरोपी यूपी के रहने वाले 



सीहोर। दहेज में पांच लाख रूपये की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, पुलिस ने अपराध कायम कर लिया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाली फाटक कस्बा सीहोर निवासी 27 वर्षीय हीना मसूद का विवाह मुजफ़र नगर (उ.प्र.) निवासी मोहम्मद हारून रसीद के साथ हुआ था । विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही मोहम्मद हारूपन रसीद द्वारा हीना मसूद को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। इसमें हीना मसूद को हारून , अरज, फरीद, शबाना, मोहम्मद पिता इस्माईल द्वारा सहयोग किया जाता था । हीना मसूद ने पुलिस को बताया कि नगदी पांच लाख रूपये की मांग की जाकर प्रताड़ित किया जाता था प्रताड़ना से तंग वह मायके आ गई तथा कोतवाली थाने में रिपोर्ट की।



तीन जुआरी गिरफतार

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने टप्पर के पास हड्डी मिल कस्बा सीहोर से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये रूआन पिता हमीद खॉ, हनीफ पिता वहीद, तथा हनीफ पिता हबीव को रंगे हाथों गिरफतार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।



अवैध शराब जप्त



सीहोर। आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से देशी मदिरा के 20 क्वाटर ले जाते पाये  जाने पर ग्राम मुंदीखेड़ी निवासी नेनूस सिराज पिता हाजीलाल पारदी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।



छेड़छाड़ का मामला दर्ज



सीहोर। रेहटी थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालिका के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया हैं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । जानकारी के अनुसार सलकनपुर निवासी 14 वर्षीय बालिका के साथ उसी मोहल्ले के जीवन पिता कालूराम कीर ने बालिका के घर में घुसकर बुरी नियत से छेड़छाड़ की ।



सामान्य सभा की बैठक 25 को मनरेगा - वृक्षारोपण के नवीन आदेश और म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी व्दारा विद्युत आपूर्ति पर चर्चा की जाएगी



सीहोर, 15 मई,2018  जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक 25 मई, 2018 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी।  जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि सामान्य सभा में पेयजल, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं प्रगतिरत आवासों की समीक्षा के साथ ही मनरेगा - वृक्षारोपण के नवीन आदेश और म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी व्दारा विद्युत आपूर्ति पर चर्चा की जाएगी। इस सिलसिले में समिति के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया हैं।



मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में संशोधित आदेश जारी



सीहोर, 15 मई,2018  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में मंत्री परिषद व्दारा पुन: संशोधन कर संशोधित आदेश जारी कर दिए है जिसके फलस्वरूप अब मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग व्दारा भी संचालित की जाएगी। महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि अब मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना अंतर्गत आयु सीमा के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग / व्यापार क्षेत्र में स्थापित न हो, तथा केवल आवेदक आयकरदाता न हो।



भारत सरकार के भू-संसाधन विभाग व्दारा 903 लाख रूपये स्वीकृत



सीहोर, 15 मई, 2018 म.प्र.शासन एवं कार्पोरेट संस्था आईटीसी संस्था के बीच, भारत सरकार भू-संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत रू. 903 लाख  की एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र परियोजना क्र.-9 इछावर के क्रियान्वयन हेतु अनुबंध का संपादन कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में जिला कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे, एवं आईटीसी संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री निखिल राठी द्वारा संपादित किया गया। अनुबंध के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. केदारसिंह, कार्यक्रम प्रबंधक आईटीसी मिशन सुनहरा कल, -         श्री गिरिराज शाह, संचालक एनसीएचएसई - डॉ. पी.के.नंदी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ - श्री राजेश राय, एवं कार्यक्रम अधिकारी मिशन सुनहरा कल -   श्री मनीष सुर्वे उपस्थित थे। संपादित अनुबंध अनुसार एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र परियोजना जिसमें सीहोर एवं इछावर विकासखण्ड की 9 पंचायतों के 13 ग्राम क्रमशः सोहनखेड़ा, टांकपुरा, मुआड़ा, सगोनी, सेमलीजदीद, मोहनपुर नोआबाद, खुटियाखेड़ी, शिकारपुर, काहिरीजदीद, खेजड़ा निबूखेड़ा, सोहनछापरी, लसूड़ियागोंडी सम्मिलित है, उनमें आगामी 4 वर्षो में परियोजना हेतु स्वीकृत राशि से भू-जल एवं सतही जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु विभिन्न संरचनाओं यथा मिट्टी के बंधान, तालाब, चेकडेम, अर्दनडेम, स्टापडेम,आदि का निर्माण किया जावेगा। इन सभी कार्यो का क्रियान्वयन पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच की अध्यक्षता में गठित जलग्रहण समिति के माध्यम से किया जावेगा। कार्यो के तकनीकी मार्गदर्शन एवं अनुश्रवण हेतु आईटीसी मिशन ‘‘सुनहरा कल’’ द्वारा स्वयं सेवी संस्था एनसीएचएसई भोपाल को नियुक्त किया गया है जिसका समस्त प्रशासनिक व्यय आईटीसी संस्था द्वारा वहन किया जावेगा इसके अतिरिक्त परियोजना क्षेत्र में आईटीसी संस्था द्वारा स्वयं के संशाधनों से सी.एस. आर. मद अंतर्गत कृषि एवं आजीविका विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जावेगा। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से, सम्मिलित ग्रामों को माईक्रोइरिगेशन एवं जीरो टिलेज तकनीकी के माध्यम से क्लाईमेट स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करना एवं वंचित तबके की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें आजीविका गतिविधियों से जोड़ना सम्मिलित है।



स्वास्थ्य विभाग का परामर्श लू से करें बचाव, रखें सावधानियां हीट स्ट्रोक की संभावना सभी उम्र के लोगों को गर्म हवाओं से बचना चाहिये



सीहोर, 15 मई, 2018 तापमान की अधिकता के कारण हीट स्ट्रोक की घटना हो सकती है, अतरू सावधानियां रखते हुये लू से बचाव अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी उम्र के लोगों को गर्म हवाओं से बचना चाहिये।  हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखें। नींबू पानी / छाछ / नरियल पानी / ताजे फलों के रस का नियमित रूप से सेवन करें। हल्के रंग के ढीले सूती कपडे पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाएं। शाम के समय खेलें। यदि बच्चों को चक्कर आएं, उल्टी, घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो रही हो तो उसे डाक्टर को दिखाएं। उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं।  किसी भी आपातकाल की स्थिति में नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें एवं 108 को सूचित करें।



जिला फुटबाल संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का खेल अधिकारी ने किया निरीक्षण



सीहोर। जिला फुटबाल संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर विगत कई दिनों से चल रहा है। आज शिविर का निरीक्षण जिला खेल अधिकारी आनन्द स्वामी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ फुटबाल प्लेयर एवं आष्टा के कोच रमेश दादा का स्वागत किया गया। श्री स्वामी द्वारा नेशनल प्लेयर श्रेष्ठ अंक पाने वाले खिलाड़ी आयूषी पंसारी 83.6, अभय गुर्जर 70 प्रतिशत, दीपा मेवाड़ा 81 प्रतिशत, महिमा अदिति, प्रशांत श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश फुटबाल संघ के संरक्षक रमेश सक्सेना ने अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाऐं दी। श्री सक्सेना ने बताया कि नेशनल खेलने के बाद भी श्रेष्ठ अंक लाना बहुत कठीन बात है, मैं अपनी ओर से शुभकामनाऐं देता हूं। श्री स्वामी का स्वागत संस्था के सचिन मनोज कन्नोजिया, अरुण राठौर, शाकेब खान, अक्षय कन्नोजिया, मनोज अग्रवाल, विजेन्द्र, विपिन आदि ने किया। श्रेष्ठ अंक पाने वाले खिलाडिय़ों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि सभी श्रेष्ठ अंक पाने वाले खिलाडिय़ों को आगामी समय में सम्मान कार्यक्रम कराया जायेगा।



पीएम आवासों निर्माणाधीन मकानों को लेकर सिद्ध विनायक संघ ने प्रशासन को दिए सुझाव



सीहोर। शहर में बारिश के पानी को बचाने के लिए अबतक सार्थक प्रयास नहीं किए गए है निर्माणाधीन १४ सौ पीएम आवासों और ४५० से अधिक मकानों में रूपवाटर हार्वेटिंग लगाना जरूरी है। वर्षा जल संरक्षित होगा तो शहर का गिरता भूमिगत जल स्तर स्थर होगा इसी तरह के अनेक सुझाव मंगलवार को कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को श्री सिद्ध विनायक संघ के सक्रिय सदस्यों ने दिए।  संघ के सदस्य रामप्रकाश चौधरी ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा भवन निर्माण एनओसी के वक्त हीं पहली शर्त बारिश में मकान की छत का पानी जमीन में भेजने की होती है लेकिन इस शर्त का पालन कड़ाई से नहीं कराया जा रहा है। जबकी नगर पालिका ७५०० रूपए की एफडीआर  अपने पास भवन मालिक से जमा कराती है। कोई भी भवन निर्माणकर्ता इस नियम का पालन नही करता है और नगर पालिका जमा की गई राशि जांच के बाद भवन स्वयं को वापस कर देती है। संघ के सदस्यों ने कहा कि शहर के जीवित कुओं की सफाई करा जाने की व्यवस्था प्रशासन की द्वारा कराई जाए जिस से की नागरिकों को पर्याप्त पानी मिल सकें सुझाव देने वाले में संघ के अनेक सदस्य शामिल है



ग्राम निपानिया कला में चलो पंचायत की ओर



सीहोर। आष्टा ग्राम निपानिया कला में प्रभारी के रूप में पधारें जनपद पंचायत आष्टा अध्यक्ष श्री धारा सिंह पटेल व कार्यक्रम के विशेष अतिथि कैलाश पटेल भारतीय जनता पार्टी मोर्चा जिला महामंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि रामपाल एवं पिछड़ा वर्ग ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसमें ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमुख रुप से शंकरलाल, भागीरथ चंद्रवंशी, अनिल जैन, कमलेश, आशीष पटेल, महेंद्र ठाकुर शिवखेडी, रमेश चंद्र, गोपाल अध्यापक व ग्रामीण जन उपस्थित थे।



नागरिकों को किया जायेगा पानी वितरण पेयजल समस्या को हल करने के लिये नूतन गणेश मंदिर पल्टन एरिया समिति नल कूप से कर रही है पानी वितरित



सीहोर। प्रतिवर्ष गरमी के समय प्राकृतिक कारणों से कम वर्षा के चलते जल स्तर गिर जाता है, लेकिन नगर के नूतन गणेश मंदिर पल्टन ऐरिया में नपा द्वारा लगवाये गये नलकूप से प्रतिदिन नागरिक सुबह 9 बजे एवं सांय 7 बजे से गणेश मंदिर समिति के माध्यम से पर्याप्त पानी ले रहे हैं। समिति ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित सुबह 9 बजे व सांय 7 बजे वार्ड क्र. 5 में स्थित नूतन गणेश मंदिर पल्टन ऐरिया नलकूप से पानी प्राप्त कर सकते है।



गाँव गाँव तक किसानों के बीच पार्टी सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर सरकार के किसान विरोधी रुख को ग्रामीणों तक पहुँचाया जाएगा



सीहोर। आज आष्टा में देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों विस प्रभारियों के साथ सांगठनिक बैठक के उपरांत पार्टी के संस्थापक सदस्य,राष्ट्रीय परिषद सदस्य, उज्जैन ज़ोन प्रभारी इन्द्रविक्रम सिंह और राज्य कार्यकारणी सदस्य, लोकसभा प्रभारी इफ़्तिख़ार खान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि प्रदेश में किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की माँग के साथ प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल 26 मई से भोपाल में अनिश्चितकालीन अनशन पर रहेंगे। गाँव गाँव तक किसानों के बीच पार्टी सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर शिवराज सरकार के किसान विरोधी रुख को ग्रामीणों तक पहुँचायेगी।  पार्टी के सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा की गई और सभी आठों विधानसभाओं में पोलिंग स्टेशन स्तर पर मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति कार्य प्रगति पर है। आगामी 10 दिनों में सभी विधानसभाओं के सभी पोलिंग स्टेशन पर मंडल अध्यक्ष नियुक्ति का कार्य पार्टी पूरा कर लेगी। आम आदमी पार्टी विकल्प नहीं परिवर्तन की वाहक है।भाजपा काँग्रेस की जनविरोधी कारपोरेट हितैषी राजनीति को आम आदमी पार्टी ने ना सिर्फ़ चुनौती दी है वरन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्य और फैसलों से यह सिद्ध किया है कि जनता के असल मुद्दों शिक्षा,स्वास्थ,बिजली,पानी पर परिवर्तन कारी राजनीति ही असल राजनीति है मप्र में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी सभी 230 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसके लिये प्रत्याशी चयन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बैठक में आष्टा विस प्रभारी ओंकार सिंह,सोनकच्छ प्रभारी प्रह्लाद राठौर, शुजालपुर प्रभारी संदीप परमार, देवास प्रभारी एस चौहान, शाजापुर प्रभारी ज़ियालाला पठान, आगर प्रभारी बाबूलाल मालवीय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।



सेमरादांगी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं है बिजली  ट्रांसफार्मर लगाने की मांग



सीहेार। ग्राम सेमरा दांगी में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी जारी है गांव के बाहर एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर लगा दिए गए है खाती मोहल्ले के घरों के बिजली कनेक् शन खेतों के लिए रखे ट्रांसफार्मर से जोड़ दी गई है जिस कारण वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है आए दिन बिजली गुल भी हो जाती है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना हर रोज करना पड़ रहा है।  मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े को बताया की गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने दोहरी दिक्कत दे रहा है बिजली विभाग के द्वारा भारी भरकम बिजली के बिल दिए जा रहे है जबकी गांव के खाती मोहल्ले में कई बार मांग के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा रहा है गांव के मदन लाल वर्मा, ठाकुर प्रसाद, बाबूलाल, कमलेश, विनोद, अशोक, अजय सेन, बिहारीलाल, प्रीतम धनगर, हरिओम वर्मा आदि ग्रामीणों ने खाती मोहल्ले में ट्रांसफार्मर रख वाने की मांग प्रशरासन से की है।



पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन 18 मई से



सीहोर। आगामी 18 मई से ग्राम गुलखेड़ी में पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 18 मई से ग्राम गुलखेड़ी में पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक श्रीराम कथा प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम गुलखेड़ी में नव निर्मित मंदिर में श्रीराम राम जानकी जी की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है।



कल  सिंधिया करेंगे यात्रा का समापन



सीहोर। जिले के सीहोर विधान सभा क्षेत्र में अबकी बार कांग्रेस द्वार-द्वार किसान स्वाभिमान यात्रा का समापन बुधवार को मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया श्यामपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय के परिसर में समापन करेंगे। उनके भव्य स्वागत की तैयारियां को लेकर क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में बैनर, स्वागत गेट और पोस्टर आदि लगाए गए है। दोपहर तीन बजे श्रीमंत सिंधिया श्यामपुर में होने वाले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।  इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दामोदर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार कांग्रेस द्वार-द्वार किसान स्वाभिमान यात्रा की शुरूआत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टांडा से गत वर्ष 20 दिसंबर को की गई थी। पहले चरण का 20 दिसंबर से 21 जनवरी तक चला, इसके बाद मध्यप्रदेश में हुए उप चुनाव के कारण यात्रा का दूसरा चरण नौ मार्च से किया गया। अब आगामी 16 मई को मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्यामपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय के परिसर में समापन करेंगे। श्री राय ने बताया कि अबकी बार कांग्रेस द्वार-द्वार किसान स्वाभिमान यात्रा शहर सहित सीहोर विधान सभा के दूर-दराज के इलाकों में पहुंची और ग्रामीण और क्षेत्रवासियों ने यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों ने क्षेत्रवार समस्याओं को लेकर आंदोलन भी किया। कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों ने बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने की अपील की है। मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया श्यामपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय परिसर में होने वाले कार्यक्रम में दोपहर तीन बज बजे पहुंचेंगे।



ब्राह्मण महिला मंडल के तत्वाधान में 23 मई से भागवत कथा का आयोजन

सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में ब्राह्मण महिला मंडल के तत्वाधान में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा की अमृत वर्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हएु मंडल की अध्यक्ष सुश्री नीलम शर्मा ने बताया कि आगामी 23 मई से कथा वाचक पंडित श्री अभिषेक भारद्वाज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा शहर के बड़ा बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर से सुबह नौ बजे निकाली जाएगी।



किसानों की हो कर्ज माफी, बिजली के दाम हो आधे  आम आदमी पार्टी ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन



सीहोर। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव केपी सिंह बघेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाले भारी भरकम बिलों से राहत के लिए बिजली की कीमत आधी करने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य जनहितैशी समस्याओं का निराकरण के लिए ज्ञापन दिया।  आप सचिव केपी सिंह बघेल ने बताया कि मध्य प्रदेश की हालत दयनीय है आम आदमी पार्टी प्रदेश कस्तरीय अभियान प्रदेश संयोजक अलोक अग्रवाल के नेतृत्व में चला रहीं है जिले की चारों विधानसभा में आप कार्यकर्ता सक्रिय है। कलेक्ट्रेट में एचपी मल्हौत्रा, विश्वास बगवैया रामचंद्र कोठिया, दिलीप सिंह दांगी, राजेश विश्वकर्मा, जीवन सिंह, लक्ष्मीनारायण, आलम सिंह, अमित दांगी सुरेंद्र राठौर सहित अन्य कार्यक्रर्ता मौजूद थे।



अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सीएचएमओ को सौंपा मांग पत्र



सीहोर। जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय अधिकारी सीएचएमओ को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि जिला चिकित्सालय में पर्याप्त शुद्ध व ठण्डा पेयजल की तत्काल व्यवस्था की जावे, वार्ड व शौचालयों की प्रमुखता से सफाई कराई जावे एवं शौचालयों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था कराई जावे, जिला ट्रामासेंटर में मरीजों के लिये लगाई गई लिफ्ट को तत्काल चालू कराई जावे, सीटी स्केन के नाम पर मरिजों से लिये 1750 रुपये किस आधार पर लिये जा रहे हैं, इसकी जानकारी सूचना पटल पर लगाई जावे एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे मरिजों को इससे मुक्त रखा जावे, जिला चिकित्सालय में आसामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिये मरिजों के साथ आने वाले व्यक्तियों भर्ती मरिजों के साथ पहचान पत्र अनिवार्य किया जावे, अस्पताल परिसर में आवार जानवरों पर रोक लगाई जावे, डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित की जावे, अस्पताल में मौजूद वार्ड बाय व कर्मचारियों, स्टाफ नर्सों का व्यवहार मरिजों के प्रति सेवा भाव का होना चाहिये एम्बुलेंस सुविधा चोबिस घण्टे उपलब्ध हो ताकि गंभीर मरिजों को रिफर किया जा सके। प्रसुता महिलाओं के लिये 24 घण्टे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति अनिवार्य की जावे। ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए मरिजों को फल, दूध आदि मिल सके इस हेतु अस्पताल परिसर में शासकीय स्तर पर उचित दर पर केंटिन चालू करवाई जावे, डॉक्टरों द्वारा मरिजों को मामूली बीमार होने पर रिफर किये जाने पर रोक लगाई जाये। गंभीर होने पर ही मरीज को भोपाल रिफर किया जावे। इन सभी मांगों लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, साथ ही यह भी कहा गया है कि मानवीय हित में यदि मांगों को नहीं माना गया तो सीहोर की जनता के साथ आन्दोलन हेतु विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से वैभव पारासर, प्रिंस राठौर छोटे, मुकुल राठौर, हरिओम वर्मा, आनन्द राठौर, पवन, पल्केश, जीत शर्मा, प्रकाश शर्मा, बिट्टु राठौर, अरुण मालवीय, साहिल महोबिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।



दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ी जाऐंगे नेपाल  चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास जरूरी



सीहोर। शहर के बीएसआई खेल मैदान पर मंगलवार से शुरू हुए कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहा कि कराटे ऐसा खेल है जिसमें आगे बेहतर प्रदर्शन करने वाला युवक अपना भविष्य संवारने के साथ अपनी सुरक्षा भी रख सकता है। उन्होंने कहा कि क्लब में लगातार खेल प्रतिभाओं का उन्नयन हो रहा है। यहां पर मौजूद कराटे खिलाडिय़ों को मिलने वाली चुनौती और प्रतिस्पर्धा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कराटे शिविर का आयोजन  इसलिए किया गया है कि आगामी 24 मई से नेपाल के काठमांडू में अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसमें दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ी शामिल होने के लिए तैयारियां कर रहे है। मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कोच और टीम के मैनेजर लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, सोनू शर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।  इन कराटे खिलाडिय़ों का हुआ चयन नेपाल में आगामी 24 मई से होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 25 से अधिक कराटे खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इसमें त्रयम्बक ठाकुर, रजत नागर, रितिक सेन, प्रशांत परमार, योगेश बरेठा, राम त्यागी, लक्ष्य त्यागी, राहिल खान, प्रियंम वर्मा, माज खान, रुकमणि राठौर, प्राची विश्वकर्मा, मेघा राठौर, संध्या बैरागी, रुखसाना अंसारी, आकाश विश्वकर्मा, मोनू शाक्य, रोबिन जोशी, प्रिंस महेश्वरी, पंकज वर्मा, आदर्श विश्वकर्मा, तरुण सेन, प्रथम परदेशी, प्रफुल्ल रेकवाल और निखिल ठाकुर आदि शामिल है।



जिला सहकारी बैंक के तत्वाधान में 19 मई से ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देने और खिलाडिय़ों को तराशने के लिए आगामी 19 मई से जिला सहकारी बैंक के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जाएगा।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संचालक और युवा नेता शशांक सक्सेना ने बताया कि गत वर्ष भी ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों क्रिकेटरों ने उम्दा प्रदर्शन किया था। उसकी सफलता को देखते हुए आगामी 19 मई से दूधिया रोशनी के मध्य नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री सक्सेना ने बताया कि टीमों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 मई तक है। क्रिकेट टीमों की इंट्री नि:शुल्क रहेगी। संबंधित सोसायटी में आने वाले ग्राम बरखेड़ा हसन, अहमदपुर, चरनाल, खाईखेड़ा, मगरदा, बिजोरी, निपानिया, ग्राम खंडवा, खजूरी कला, सिराड़ी, श्यामपुर, ग्राम सौंठी, ग्राम दोराहा, झरखेड़ा सहित अन्य स्थानों पर संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर अपनी टीम को नि:शुल्क प्रवेश करा सकते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता के आधार स्तंभ पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना, देवेन्द्र सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठजनों द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन समय-समय पर किया जाएगा।



पेंशनर्स महापंचायत संपन्न



सीहोर। आज मुख्यमंत्री निवास पर पेंशनर्स महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें  अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष पेंशनर्स असोसिएशन सीहोर के नेतृत्व में जिले से पेंशनर्स शामिल हुए । माननीय मुख्यमंत्री जी ने पेंशनर्स की लंबित मांग मानते हुए  घोषणा की हे कि सभी पेंशनर्स को सातवाँ वेतनमान की गणना 2.47 के स्थान पर 2.57 से की जाएगी एवं पेंशनर्स के लिए  अलग से मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर संतोष शर्मा, सुरेश शर्मा, चंद्रभान यादव ,मल नामदेव, गोपाल राय सहित अन्य पेंशनर्स उपस्थित थे । अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष सीहोर ने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लंबित मांगो को मानने पर सीहोर से पेंशनर साथियों सहित माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पेंशनर्स के प्रति उनकी सहृदयता पर  आभार ज्ञापित किया ।



इंडिया बुक ऑफ रिकाडर्स में नाम दर्ज

सीहोर। सामाजिक क्षेत्र में लगातार जन कल्याण एवं सामाजिक विकास के कार्यों में अग्रसर छात्र उमेश पंसारी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स 2018 में दर्ज हुआ। विगत वर्षों में अल्प आयु में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सहित सर्वाधिक उपलब्धियां प्राप्त करने पर उमेश का नाम इंडिया बुक ऑफ  रिकाड्र्स में दर्ज किया गया है। इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स, एशिया बुक ऑफ रिकाड्र्स से सम्बद्ध है और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक्स, वियतनाम (एशिया का देश) के मुख्य संपादकों की बैठक में सर्वसम्मति के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल ऑफ रिकाड्र्स का पालन करता है । उमेश वर्ष 2015 से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक हैं एवं निरंतर श्रेष्ठ समाज सेवा नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पठन-पाठन के साथ-साथ पाठ्यांतर गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद, व्याख्यान, श्रमदान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,  रैलियाँ, बचपन बचाओ अभियान, भारत यात्रा, नुक्कड़ नाटक, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पोलियो अभियान, जल संरक्षण और आदि समाजसेवा के कार्यों में उमेश ने बढ़चढक़र सहभागिता की एवं प्रोत्सहाहन दिया है।



जल के लिए जनसुनवाई में पहुंचे इछावर के पार्षद  एसडीएम नही कर रहीं ट्यूवबेल अधिग्रहण  पेयजल के लिए परेशान है नागरिक



सीहोर। मंगलवार को इछावर नगर परिषद के आधा दर्जन पार्षदों ने जल संकट से निपटने में आ रहीं वैधानिक परेशानियों से कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े को अवगत कराया है।   नगर परिषद अध्यक्ष सुमन वर्मा के प्रतिनिधि  कृपाल वर्मा, पार्षद आकाश पंवार, सुनील चांडक, लखन वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सादिक मोहम्मद ने बताया कि इछावर नगर में नागरिक जल संकट से त्रस्त है पीने का पानी तक सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है नगर परिषद बमुश्किल नागरिकों को पानी परिवहन कर रहीं है बावजूद इस के एसडीएम के द्वारा जल परिवहन कार्य को सत्यापित नहीं किया जा रहा है। जिस कारण परिषद विधिनुसार भुगतान नहीं कर पा रहीं है परिणाम स्वरूप जल वितरण परिवहन में भी रूकावट हो रही है।  परिषद की लिखित मांग के बाद भी नगर हित में एसडीएम के द्वारा निजी नलकूपों को अधिग्रहित नहीं किया जा रहा है खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पार्षदों ने जनहित में कलेक्टर से एसडीएम को निर्देशित करने की मांग की है।



जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में रात को पीने के पानी के लिए भटकते रहे मरीज कलेक्टर के निर्देश पर मिला पानी



सीहोर सोमवार 14 मई को देर रात में  समाज सेवी रक्तदान समिति अध्यक्ष महेन्द्र सिंह आरेारा मिंदी बीमार अवस्था में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचे तो रात को अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों ने अरोरा को बताया कि ट्रामा सेंटर में सुबह से  पीने का पानी नहीं है  ना ही शौचालय बाथरूम में भी पानी नहीं है कोई भी  हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है वही मरीजों के परिजनों ने कहा कि बाजार से पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है जबकि रोगी कल्याण समिति ने मरीजों से डबल चार्ज वसूला जा रहा है ट्रामा सेंटर की लिफ्ट भी 10 दिनों से खराब पड़ी है गंभीर मरीजों को ऊपर उठाकर स्वयं वार्ड मैं लाना पड़ रहा है वही आईसीयू वार्ड में केवल एक कूलर लगा है उसकी पानी की टंकी भी खराब है भीषण गर्मी में मरीज परेशान हो रहे हैं इस पर स्वयं भर्ती होकर इलाज ले रहे समाजसेवी मिंदी अरोरा ने देर को ही रात संवेदनशील कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े व सिविल सर्जन डॉक्टर कुरैशी को फोन से मरीजों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया अरोरा ने बताया  संवेदनशील कलेक्टर श्री पिथोड़े ने मरीजों को हो रही परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री अहिरवार वह आर एम ओ श्री सुधीर श्रीवास्तव को रात मे ही ट्रामा सेंटर भेजा एवं पीने के पानी के साथ हो रही परेशानियों व अन्य समस्याओं को शीघ्र हल करने का निर्देश दिया मानव सेवा से जुड़े मिंदी अरोरा ने कलेक्टर की तवरित कार्यवाही पर आभार व्यक्त  करते हुए बताया कि ट्रामा सेंटर में उन्होंने स्वयं देर रात देखा कि भर्ती मरीजों के साथ 2 से 3 संख्या में परिजन वह साथी गण पलंग पर जबरदस्ती लेटे रहते हैं रात में ड्यूटी दे रही नर्सों व स्टाफ के साथ सहयोग ना करते हुए उनसे बदतमीजी करते हैं जो नियम विरुद्ध है़  अरोरा ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल के वार्डों में पास सिस्टम लागू किया जाए व साथ ही गार्ड लगाए जाए जिससे अस्पताल में आए दिन होने वाली घटनाओं पर रोक लग सकेगी एवं   असामाजिक तत्वो का प्रवेश बंद हो सकेगा।



सिद्दीकगंज-हाटपीपलीया मार्ग निर्माण की मिली स्वीकृति 26 करोड़ 50 लाख की लागत से होगा 21 किमी लम्बे मार्ग का निर्माण



आष्टा। आष्टा विधानसभा क्षेत्र में आने वाला सिद्दीकगंज हाटपिपलीया मार्ग की दयनीय हालत से क्षेत्र की जनता को राहत दिलाने,उक्त करीब 22 किमी लम्बे रोड के निर्माण की मांग को लेकर विधायक रंजीत सिंह गुणवान विगत 6 माह से मुख्यमंत्री एवम लोकनिर्माण मंत्री के सतत सम्पर्क में थे,उस सतत सम्पर्क एवम किये गये ठोस प्रयासों का परिणाम स्वीकृति के रूप में प्राप्त हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने आज विधायक रंजीत सिंह गुणवान की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खाचरौद सिद्दीकगंज क्षेत्र की  जनता की मांग पर विधायक विगत 6 माह से आष्टा से लेकर भोपाल तक प्रयासों में उक्त मार्ग की स्वीकृति के लिए जुटे थे,मार्ग की लंबी लम्बाई एवम बड़ा बजट स्वीकृति में रोक का कारण बना था,लेकिन विधायक के जुझारू पन के कारण उक्त मार्ग के निर्माण पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विशेष मेहरवानी की ओर उक्त मार्ग निर्माण को मंत्री परिषद से अनुमोदित कर उसे ए. डी. बी. एवम एन.डी. बी.के कार्यो की सूची में शामिल कर उक्त करीब 22 किमी लम्बे सिद्दीकगंज-हाटपीपल्या मार्ग जो कि करीब 26 करोड़ 50 लाख की लागत से बनेगा की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। संचेती ने बताया की उक्त करीब 26 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाला मार्ग सीधे सीहोर जिले को देवास जिले से जोड़ता है एवम इस क्षेत्र के लोगो को इंदौर जाने के लिए सीधा बड़ा मार्ग भी उपलब्ध होता है। उक्त मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर इस मार्ग की जर्जर हालत से परेशान ग्राम खाचरौद, जसमत, पगारियाहाट, सिद्दीकगंज, धुराडा, सुशील नगर, श्यामपुरा, धरमपुरी, सामरी, बापचा, दुधापुरा, नरपाखेड़ी, कातला, कोटिया, धींगाखेड़ी, नीलबड़, उदयपुर, खेकाखेड़ सहित करीब 50 ग्रामो के भाजपा कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों, ग्रामीणों, किसान भाइयों,व्यापारियों एवम इस मार्ग से रोजाना यात्रा करने वाले हजारो यात्रियों ने मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान,लोकनिर्माण मंत्री रामपालसिंह,विधायक रंजीत सिंह गुणवान सहित सभी अधिकारियों का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया है।



कन्या मनुबेन की छात्रा ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया कु. दीपिका राठौर ने टॉप 10 सूची  में स्थान प्राप्त किया



सीहोर। शा.उ. माध्यमिक विद्यालय मंडी सीहोर की छात्रा दीपिका राठौर पिता सुंदरलाल राठौर द्वारा कक्षा 12 वीं विज्ञान संकय में छात्रा के द्वारा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया गया है छात्रा के द्वारा 93 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर  कन्या शाला  मनुबेन उ.मध्यामिक विद्यालय मंडी सीहोर के प्रभारी प्राचार्य बाबूलाल मालवीय, श्रीमती सुमन तोमर, श्रीमती पूनम खन्ना, श्रीमती ज्योति भदौरिया, श्रीमती सविता सक्सेना, श्रीमती अंतिम भगत श्रीमती नीलम सिठा, श्रीमती रत्ना श्रीवास्ताव, माध्यमिक खंड के प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा रानी सिंह, श्री पी.एन. जावरिया द्वारा कुमारी दीपिका राठौर को जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की गई शाला परिवार मनुबेन स्कुल सीहोर द्वारा छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर श्री मालवीय ने बताया की छात्रा के पिता जी श्री सुदंरलाल राठौर ग्राम जमुनिया टेंक में एक छोटी सी किराने कि दुकान चालतें है। इन विष्शम परिस्थिती में भी जिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जब छात्रा दीपिका राठौर से चर्चा हुई तो उसने  बताया की व कलेक्टर बनना  चाहती है।



 पगारियाहाट में कल  निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा



आष्टा।  ग्राम पगारिया हाट में कथावाचक पंडित जगदीश शर्मा द्वारा 16 मई से 22 मई तक  श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा l कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मांगीलाल महेश्वरी ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी |आयोजन समिति व ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम को लेकर बड़े व्यापक स्तर पर तैयारियां की है और 16 मई बुधवार को भारतीय संस्कृति के अनुरूप पीत वस्त्र धारण कर बैंडबाजों से सुसज्जित भव्य कलश यात्रा ग्राम में निकाली जाएगी जिसमें क्षेत्र के धर्मप्रेमी बंधु  मुख्य रूप से  सम्मिलित होंगे| आयोजन समिति व ग्रामीणों ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम में पधार कर अपनी सहभागिता प्रदान करें|



आष्टा विधानसभा के पर्यवेक्षक 17 मई गुरूवार को चर्चा 



आष्टा। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौभाल सिंह भाटी ने प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुये बताया कि म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा निशांक जैन विधायक बासौदा को आष्टा विधानसभा के पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है, जो 17 मई गुरूवार को स्थानीय रेस्ट हाउस आष्टा पर दिन के 11 बजे कांग्रेसजनों से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे, इसके बाद 2 बजे जावर ब्लॉक में कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे। आप सभी कांग्रेस  के संगठनों से अनुरोध है कि ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, युवक कांग्रेस के पदाधिकारी, एन.एस.यू.आई., महिला कांग्रेस, सेवादल, पार्षदगण, मंडलम अध्यक्ष, कांग्रेस के क्रियाशील सदस्य सभी से आग्रह किया जाता है कि रेस्ट हाउस पर 11 बजें पधारने का कष्ट करें।



अतिक्रमणमुक्त ग्राम कैसे बने एसडीएम तहसीलदार ज्ञापन सौंपा



आष्टा। ग्राम देवनखेड़ी में स्वच्छता अभियान के तहत चलाये जा रहे साफ-सफाई कार्यक्रम लगभग पूर्ण होने को है, अब अतिक्रमणमुक्त ग्राम कैसे बने इसको लेकर स्वच्छ भारत अभियान की सदस्य कुमारी रतना बोहरा ने आज कुछ सांथियों के साथ एस.डी.एम. आर.आर.पाण्डे एवं तहसीलदार पुष्पेन्द्र निगम को हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गयी कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवदरबार देवनखेड़ी ग्राम के सड़क की दोनो ओर एवं ग्राम में कई जगह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है जिसे हटाया जाये, ताकि ग्राम अतिक्रमणमुक्त एवं स्वच्छ नज़र आये। ज्ञापन सौंपने वालों में कुमारी रतना बोहरा, टोंडू सेठ, पार्षद प्रतिनिधि भगवत सिंह मेवाड़ा, रूपेश राठौर, महेश मेवाड़ा, आदि लोगो ने ज्ञापन सौंपकर एस.डी.एम. से मांग की गयी कि तत्काल अतिक्रमण हटाया जाये।

0 comments: