यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, June 10, 2018

खेत की मेढ़ पर पत्थर जमाने की बात को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने किया जानलेवा हमला युवक की हालत गंभीर जान से मारने की कोशिश के मामले दर्ज

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 10 June  2018

कल सूर्य उदय  5.35 सूर्य अस्त 7.07 अधिकतम तापमान 36  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  27 डिग्री सेल्सियस 

खेत की मेढ़ पर पत्थर जमाने की बात को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने किया जानलेवा हमला युवक की हालत गंभीर जान से मारने की कोशिश के मामले दर्ज

सीहोर। ग्राम खाचरोद में खेत की मेढ़ पर पत्थर जमाने के विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या की कोशिश का प्रकरण कायम करते हुए जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम खाचरोद निवासी संजय जाट पिता चुन्नीलाल जाट 23 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  दोपहर सवा बारह बजे खेत की मेढ़ पर पत्थर जमाने की बात पर से ग्राम के ही धन सिंह जाट पिता खेमा जी जाटछगन जाट पिता धन सिंहराजू जाट पिता नारायणपप्पू पिता नारायणअनिल जाट पिता धनसिंह ने  गालियॉ देकर  मारपीट की व कुल्हाड़ी  से प्रहार का प्राणघातक चोटें पहुंचाई एवं जान से मारने की धमकी दीउसकी रिपोर्ट पर थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

पैसे के लेनदेन और पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने दो ग्रामीणों पर किया चाकूओं से हमलाहत्या की कोशिश का अपराध दर्ज

सीहोर। पैसे के लेनदेन को लेकर तीन लोगों ने दो ग्रामीणों पर किया चाकूओं से हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  ग्राम कोठरी निवासी जीवन सिंह खाती पिता सिद्धू उर्फ अमर सिंह खाती 30 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  तरवर सिंह मेवाड़ा के ढाबे के पास ग्राम रतनपुर तूमड़ी में ग्राम दौलतपुर निवासी उमराव सिंह एवं दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों पुरानी रंजिश व पैसे के लेन-देन के विवाद पर से फरियादी जीवन सिंह एवं चन्दर सिंह को छुरी से प्रहार कर प्राणघातक चोटें पहुंचाई । रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया गया।

मकान की तराई करते हुए बिजली का करंट लगने से युवक की मौतकरंट लगने की दो अन्य घटनाएं एक युवक और एक बालक की मौत

सीहोर। मकान की तराई करते हुए बिजली का करंट लगने से युवक की मौतकरंट लगने की दो अन्य घटनाएं एक युवक और एक बालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर को ब्राहमण मोहल्ला रेहटी निवासी संदीप पिता मोहन सिंह चौहान उम्र 22 साल की मकान की तराई करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । शनिवार की शाम को ग्राम खेरी निवासी सुभम पिता मान सिंह खाती उम्र 22 साल को बिजली करंट लगने से मौत हो गई सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गयाइसी क्रम में थाना दोराहा पुलिस ने ग्राम नोनीखेड़ी गोसाई निवासी 5 वर्षीय आयुष पिता मुकेश को गत 5 जून को बिजली करंट लगने से उपचार हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

फ्रिजडबल बेडसोफाकूलर की मांग को लेकर प्रताडि़त करने वाले पति और ससुर पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

सीहोर। एक विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बावरी निवासी रेमाबाई पत्नी विष्णु प्रसाद यदुवंशी 23 साल की रिपोर्ट पर पति विष्णु प्रसाद एवं ससुर संकेत सिंह के विरूद्ध दहेज में फ्रिजटी.वीकूलरसोफाडबल बेड की मांग कर प्रताडि़त कर गाली गलौच कर मारपीट करने पर थाना रेहटी पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला कायम जांच शुरू कर दी हैं ।


कौन कहता है भगवान आते नहीं.... दलाल बंधुओं की अद्भुति प्रस्तुतियों ने बारिश में संगीत का रस घोला  सहज योग परिवार द्वारा भजन संध्या के पूर्व बारिश में उत्साह के साथ निकाला गया चल समारोह

सहज योग परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में संगीत के माध्यम से दिए मेडिटेशन कर मेडिसिन से दूर रहने के दिए टिप्स

सीहोर। कौन कहता है भगवान आते नहीं... कौन कहता है भगवान नाचते नहीं... बाजे रे मुरलिया बाजे..तूं कहां ढूंढ रहा है रे बंदे मैं तो तेरे पास की अद्भुतप्रस्तुतियों देकर अंर्तराष्ट्रीय कलाकार दलाल बंधुओं ने बारिश में संगीत का ऐसा रस घोला की लोग मंत्र मुग्ध हो गए सहज योग परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में दलाल बंधुओं ने मेडिटेशन कर मेडिसिन से दूर रहने के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सक्सेना और समाज सेवी अरुणा सुदेश राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सिंधी कॉलोनी खेल मैदान में आयोजित की भजन संध्या को तेज बारिश के कारण ऐन वक्त पर गीता मानस भवन में आयोजित करना पड़ा लेकिन तेज बारिश भी भक्तों के विश्वास को डिगा नहीं सकी इस बारिश में दलाल बंधुओं ने संगीत का ऐसा रस घोला कि लोग आनंदित हो उठेसंदीप दलाल और मिलिंद दलाल ने सहज योग प्रवर्तक माता श्री निर्मला देवी के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए भगवान श्री गणेश की वंदना से कार्यक्रम का श्री गणेश किया। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सक्सेना और समाज सेवी अरुणा सुदेश राय सहित सहज योग सीहोर लीडर अशोक परमार सहित अन्य सहज योगियों द्वारा दलाल बंधुओं का आत्मीय स्वागत किया गयादलाल बंधुओं ने अपनी समधुर आवाज में तूं की सबकी पालन हारराधे कृष्ण राधे कृष्णदर्शन दो कटे अंधियाराजब प्राण तन से निकलेजिव्हा पर हर भजन होप्रेम दायिनी माँ कृपा तेरी अनमोल भजनों की प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दियाइन समधुर भजनों के बीच दलाल बंधुओं ने भागम भाग भरी जिदंगी को संगीत के माध्यम से मेडिटेशन कर तनाव रहित करने के टिप्स भी दिए शरीर में विराजित सात चक्रों को सात सुरों से किस प्रकार शुद्ध किया जाएमाताश्री निर्मलादेवी द्वारा प्रतिपादित सहज योग को मात्र कुछ ही मिनिट करके मनुष्य अपनी जिंदगीं को कितना सरल बना सकता है को बताया। इस अवसर पर भोपाल से पधारे वरिष्ठ सहज योगी योगेश लोढ़ा ने शांत अवस्था में पहुंच कर विचारों को किस प्रकार से शांत कर आत्म साक्षात्कार किया जा सकता हैआपने मात्र पांच मिनिट की सहज योग प्रक्रिया कराकर ईश्वर के साम्राज्य को स्पष्ट रुप से समझने की विधि भी बताई।  सहज योग परिवार की ओर दलाल बंधुओं का सम्मान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सक्सेना और समाज सेवी अरुणा सुदेश राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीहोर सहित आसपास के जिलों के अलावा कई दूरस्थ जिलों से आए सहज योगियों द्वारा भाग लिया गया। इससे पहले सिंधी कॉलोनी स्थित सहज योग सेंटर से एक चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में सहज योगी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बंसत दासवानी ने किया आभार अशोक परमार द्वारा व्यक्त किया गया।

जिले में अलग अलग सडक़ हादसेजननी एक्सप्रेस ने टक्कर मारीस्वयं के ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आने से ग्रामीण घायल

सीहोर। जिले में अलग अलग सडक़ हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए पुलिस ने मामले कायम कर जांच शुरु कर दी है। थाना मण्डी अन्तर्गत बीती रात इन्दौर हाइवे ग्राम गुड़भेला नापली के पास अज्ञात जननी एक्सप्रेस के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये नूरारी नगर इन्दौर निवासी हकीमउद्धीन की बाइक क्रमांक एमपी-09-बीसी-0558 में पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया ।  थाना इछावर अन्तर्गत गत दिवस रात को फरियादी ग्राम नादान निवासी महमूद खॉ पिता रमजान खॉ ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-37-एए-8405 को लापरवाही से चला रहा था जिससे वह स्वंय ट्रेक्टर से नीचे गिर गया व पहिये के नीचे आने वह घायल हो गया ।  थाना बुदनी पुलिस ने फरियादी राजा ठाकुर पिता स्व. दरयाव सिंह ठाकुर 32 साल निवासी अमरावतकंला थाना बाड़ी जिला रायसेन ने रिपोर्ट किया कि गत दिवस शाम को जोशीपुर जोड़ के पास शाहगंज बुदनी रोड पर अज्ञात डम्फर के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये फरियादी के भाई राधेश्याम की कार क्रमांक एपमी-04-सीए-6235 में सामने से टक्कर मार दी जिससे राधेश्याम घायल हो गया जिसे उपचार हेतु बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया । थाना आष्टा अन्तर्गत राजमार्ग स्थित अमलाहा टोल टैक्स के पास गत दिवस वाहन क्रमांक एनएल-01-क्यू-3103 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-एमए-6309 में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक सूरज सिंह घायल हो गयाशाहगंज थाना अन्तर्गत शाहगंज भोपाल रोड पर गत जून को बोलेरो क्रमांक एमपी-39-सी-1087 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-एमके-8579 में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मन्सूर अहमद एवं उसके पुत्र मुस्तक को चोटे आई ।


शनिवार को सीहोर में सबसे अधिक 3. 48 इंच और जावर में सबसे कम 9 एमएम बारिश हुई जिले में 1.91 इंच औसत बारिश हुई


श्यामपुर में 2.16 इंचआष्टा में 2.40 इंचइछावर में 2.40 इंचरेहटी में 2.8 इंचनसरुल्लागंज में 0.92 इंचबुदनी में 0.80 इंच बारिश रिकार्ड की गई


10 जून सुबह 8 बजे तक सीहोर जिले में कुल औसत वर्षा 2. 16 इंच वर्षा रिकार्ड की गईगत वर्ष आज की स्थिति में 1.90 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी

भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 4 वर्ष की उपलब्धियों से लोगों को कराया अवगत गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा के चुनिंदा नेताओं को दिया गया था आमंत्रण

गल्ला मंडी से शहर में आना हुआ मुश्किल शनिवार की बारिश के बाद रविवार को भी तीनों अंडरब्रिज में डेढ़ फुट तक पानी जमा होने के कारण लोग नहीं आ पा रहे शहर


शनिवार को बारिश के बाद सूखे हुए कई नलकूप और कुएं रिचार्ज होने से पीने की पानी का संकट टला रविवार की दोपहर में बरसे बदरा

शनिवार की बारिश के बाद जगह जगह छोड़ी गई सडक़ों पर तालाब की स्थिति निर्मित रहीसावधानी नहीं बरतने वाले चालक पहुंच रहे है अस्पताल


फोर लेन सडक़ निर्माण कार्य के दौरान छूटा अधूरा कार्य लोगों के लिए बना परेशानी का सबब पहली बारिश के बाद कई लोग हुए दुर्घटनाग्रस्त

भारत बंद का आव्हान घोषणा तक सीमित रहा साप्ताहिक अवकाश का दिन होने के बाद भी बाजार खुले रहे

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मे जिले के 56,436 किसान122 करोड़ से लाभांवित खेती को लाभ का धंधा बनाने दृढ़ संकल्पित है सरकार -सांसद संजर

सीहोर। जिला मुख्यालय स्थिति कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण मे 10 जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना समारोह मे  भोपाल सांसद श्री आलोक संजर की उपस्थिति मे जिले के 56,436 पात्र कृषकों के खातों मे 122 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गयी। यह राशि इस वर्ष उपार्जित गेहूँ तथा मण्डी मे विक्रय किये गये गेहूँ पर 265 रुपये क्विंटल के मान से निर्धारित सीमा तक दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार निरंतर खेती को लाभ का धंधा बनाने को प्रयासरत् है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 2022 तक किसान की आय दोगुना करने का रोड़ मेप तैयार कर उसका क्रियान्वयन  शुरू कर दिया है।  कार्यक्रम को विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवानविधायक सीहोर श्री सुदेश रायजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठाभाजपा  जिलाध्यक्ष  श्री सीताराम यादव ने भी संबोधित  किया।  इस अवसर पर कृषकों ने जबलपुर के मुख्य आयोजन का सीधा प्रसारण एलईडी  के माध्यम  से देखा और मुख्यमंत्री के उद्बोधन पर खूब तालियाँ बजाई।  कार्यक्रम  का संचालन श्री प्रदीप चौहान ने तथा आभार प्रदर्शन  श्री धरम सिंह आर्य ने किया।  इस दौरान  आष्टा जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिभोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावतअन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या मे जिले के कृषक उपस्थित थे।

नपा द्वारा किया जा रहा है मार्गों का समतलीकरण
सीहोर। पार्षद इशरत इरशाद पहलवान द्वारा तहसील चौराहाभोपाली फाटककस्बा पहुंच मार्ग को समतलीकरण के लिये नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमहता जसपाल अरोरा को अवगत कराया गया। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती अरोरा के निर्देश पर जेसीबी की सहायता से तत्काल संपूर्ण मार्ग को  मुरम डालकर समतलीकरण कर यातायात को सुगम बनाया गया।

मप्र बलाई समाज विकास परिषद का नशाखोरी एवं दुव्र्यसन को लेकर जागरुकता शिविर संपन्न नशा व नशा कराने वालों से दूर रहे समाज का व्यक्ति

सीहोर। म.प्र.बलाई समाज विकास परिषद का नशाखोरी एवं दुव्र्यसन को लेकर जागरुकता शिविर सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम नीलबढ़ सिद्दिकगंज में आयोजित किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय ने भाग लिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.फूलसिंह मालवीय ने की एवं विशेष अतिथि के रुप में सुरेश मालवीयमोहन मालवीय सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.अम्बेडकर एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मालवीय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक समाज में नशाखोरी तथा दुव्र्यसन के खिलाफ समाज में जागरुकता नही आयेगीतब तक समाज का विकास नही हो सकता है। आज समाज नशाखोरी के कारण ही विघटन की ओर बड़ रहा है तथा टूट की कगार पर है। समाज का व्यक्ति आज नशे की लत के कारण वह अपने बच्चों को शिक्षा भी नही दे पा रहा है। साथ ही अपनी बच्चियों की शादी भी कम उम्र में ही कर रहा है। जिससे हमारे समाज का शैक्षणिक स्तर भी निम्न स्तर का है। साथ ही हमें हमारे युवाओं को नशा करने वाले एवं नशा कराने वालों से हमेशा दूर रहना चाहिये क्योंकि विसंगति ही समाज के विघटन का कारण है। साथ ही जो आरक्षण के बल पर उच्च पदों पर बैठे हुए हैंउन्हें भी समाज में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान से जुडक़र समाज में जागरुकता लाने लिये सहयोग करना चाहिये। कार्यक्रम में नशाखोरी तथा दुव्र्यसन के खिलाफ जागरुकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को डॉ.फूलसिंह मालवीयसजनसिंह गुणवान एवं सुरेश मालवीय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों में प्रमुख रुप से मांगीलाल मालवीयदुर्गा प्रसाद मालवीयदेवकरण मालवीयश्यामलाल मालवीयराजेन्द्र चौहानदुर्गाप्रसाद गुणवानकमलसिंह मकवानाजीवनसिंह गुणवाननारायण सिंह गुणवानगोपाल सिंह मालवीयबापूलाल मालवीयमाखनसिंह मालवीय सहित समाज के आस-पास के ग्रामीणजनों ने भाग लिया।

राशि किसानो के खाते में पहुचने पर माना मुख्यमंत्री का आभार

सीहोर  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के शंकरलाल शर्मा ने बताया कि १० जून को जबलपुर में आयोजित किसान महा सम्मेलन से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने कृषक समृदधि योजना गेंहू उर्पाजन केन्द्रो पर खरीदे गये गेंहू कि किसानो को प्रोत्सहन राशि २६५ रूपये के मान से सीधे किसानो के खाते में २००० हजार करोड़ क ी राशि ट्रांसफर की गई उसी तारतम्य में सीहोर कृषि उपज मण्डी में आयोजित किसान सम्मेलन में सीहोर जिले के ५६ हजार कृषको को १२२ करोड़ रूपये कि राशि दी गई जिससे प्रदेश का अन्नदाता प्रसन्न है इस संबध में किसान मोर्चा द्वारा मण्डी में किसान उत्सव मना कर अतिश बाजी की गई एवं किसानो का तिलक लगा कर हार फूलो से सम्मान किया गया  वहा एक दूसरे को इस ऐतिहासीक दिन कि बधाई देकर किसान उत्सव मनाया गया एवं गॉंव - गॅाव जाकर १० जून को किसान उत्सव मना ने कि अपील की एवं मुख्यमंत्री का अभार वयक्त करने वाले नेताओं ने प्रदेशमंत्री रघुनाथ सिहं भाटीजिला अध्यक्ष सीताराम यादवपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिहं अरोरा किसान मोर्चा प्रादेशिक नेता शंकरलाल शर्माकिसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नरायण वर्मा ,मण्डी अध्यक्ष धरम सिंह आर्यधारा सिंह पटेलसतीश सोनानियापूरण सिंह राठौरविष्णु परमार राधेशाम कबाड़ीओमप्रकाश मालवीयडॉ. अजय पटेल धरम सिहं वर्मा शंकरलाल पटेल जगदीश जाट विष्णु वर्मा देवकीन्दन खत्री सुहागमल मेवाड़ा राजन्ेद्र सिंह परमार गोरे लाल परमारचतुरभुज ईटावदिया ,प्रवेश वर्मा ,अनोखी लाल परमारबाबुलाल वर्मा बद्रीप्रसाद वर्मा ,मेहफुज बन्टी ,पुरूषोत्तम मीणा मोहन पटेल मायाराम गोर ,  नीतेष सेन छतर सिंह वर्मा दुर्गा प्रसाद वर्मा ओमप्रकास वर्मा विमलेश शर्मा मनोज वर्मा संतोष वर्मा अर्जुन ठाकुर गोविन्द राठौर शंकर जयसवाल नीरज परमार कृष्णा बागवानअभिषेक ठाकुर आदि ने बधाई देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार वयक्त किया ।

बरसात के मौसम को देखते हुए नपाध्यक्ष नपामुख्य अधिकारी एवं सफाई प्रभारियों को दिये उचित साफ-सफाई दवा आदि छिडक़ने के निर्देश सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी- श्रीमति अरेारा

सीहोर। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने बरसात के मौसम में उचित साफ-सफाई व समूचित प्रकाश व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिये नपा के मुख्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य सफाई प्रभारी योगेश राठी व सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बरसात प्रारंभ हो चुकी है। कर्मचारी बन्धु अपने कर्तव्य का पालन करे। उचित समय पर साफ-सफाई दवा आदि का छिडक़ाव नियमित रुप से करें। सफाई कर्मचारी अपने निर्धारित ड्यूटी के समय प्रतिदिन साफ-सफाई कर नालियों को अवरुद्ध ना होने दें। यदि किसी कर्मचारी ने उक्त कार्य में लापरवाही की तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। नागरिकगणों से भी अपील करते हु कहा कि वह अपनी खाद्य सामग्री व पेयजल ढक कर रखेनालियों में कचरा ना डालेंअपने घर के आस-पास कचरा एकत्रित ना होने देंकचरा कचरा गाड़ी में डालें ताकि नगर को साफ-सुथरा व सुन्दर बनाने में मदद मिल सके।

कस्बा स्थित पीली मस्जिद में हुआ रोजा अफ्तार का आयोजन हिन्दु-मुस्लिम भाईयों  ने एकसाथ रोजा अफ्तार कर एकता भाईचारे का दिया संदेश

सीहोर। कस्बा स्थित पीली मस्जिद पर रोजा अफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम भाइयों ने रोजा अफ्तार कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर रोजदार भाइयों ने देश की खुशहालीसद्भावविकासभाईचारा और अच्छी बरसात के लिए ईश्वर से  दुआएं कीईश्वर ने उनकी दुआऐं कुबुल कर सीजन के प्रथम दिन आज झमाझम बरसात से शुरुआत की। इस अवसर मौजूद हिन्दु भाईयां ने मुस्लिम भाइयों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहां कि हिंदू मुस्लिम एकता गंगा जमुनी तहजीब हमारे सीहोर की पहचान है,जो हमारे भाईचारे को बढ़ाती हैहमारी एकता ही हमारे शहर विशेषता हैजहां हम सारे त्योहार मिलजुलकर मनाते हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख में आगे आते हैं।  मुस्लिम समाज में रमजान का अलग ही महत्व है। पैगंबर साहब ने भी हमें यही संदेश दिया है कि किसी गरीब और जरूरतमंद की सेवा से बढक़र कोई पवित्र कार्य नहीं।  इस अवसर पर उपस्थितजनों में प्रमुख रुप से सीहोर विधायक सुदेश रायपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरासमीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकविनोद चर्तुवेदीराकेश रायरुकमणी रोहिलाकमलेश कटारेदामोदर रायराजाराम बड़ेभाईसन्नी महाजनपिं्रस राठौरराजु राजपूतसेवा यादवपूर्व पार्षद हफीज चौधरीपूर्व नपाउपाध्यक्ष अस्फाक माईय्याकलीम पठानमिर्जा बसीर बैगपार्षद जाहिद गुड्डुअस्फाक खानआरिफ पहलवानडॉ. बी.के.चतुर्वेदीभूरा यादवराजीव मिश्रामेहफूज बंटीविधायक प्रतिनिधि अस्फाकसाजिद शाहराशिद भाईसाजिदसफीक बाबाविजेन्द्र परमारभोजू यादवमज्जु इस्लामीआशीष रोहिलाअहमद भाई सहित अनेक गणमान्य नागरिक व हिन्दु मुस्लिम भाईयों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रोजा अफतार कार्यक्रम में भाग लिया। रोज अफ्तार कार्यक्रम में शमिल होने पर कार्यक्रम के आयोजक कार्यवाहक वक्फबोर्ड अध्यक्ष शमीम अहमदपार्षद इरशाद पहलवानपूर्व पार्षद इरफान बेल्डर ने उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता कल होगा सुपर मुकाबले में चरनाल और मगरदा का पहला मैच

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर मुकाबले का दौर सोमवार से श्यामपुर के खेल मैदान पर किया जाएगा। देर रात्रि को मंडी के मैदान पर दूधिया रोशनी के मध्य खेले जाने इस मुकाबले के अलावा दो अन्य विजेता टीमों के मध्य खेला जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारी पन्ना सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और मंच देने के लिए किया गया था। प्रतियोगिता में करीब 300 से अधिक गांवों की क्रिकेट टीमों ने इस मुकाबले में भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्र के इतिहास में दूसरी बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता में साढ़े चार हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। अब इस प्रतियोगिता का सुपर मुकाबले का दौर सोमवार से श्यामपुर के खेल मैदान पर किया जाएगा। इन मैदानों पर हो चुके मैच उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला बरखेड़ा हसनअहमदपुरचरनालखाईखेड़ामगरदाबिजौरीनिपानिया कलांमोहालीखंडवाखजूरी कलासिराड़ीसोंठीदोराहा और झरखेड़ा के मैदानों पर मुकाबले का आयोजन किया गया थाइन मैदानों पर हजारों की संख्या में खिलाडिय़ों ने अपना उम्दा प्रदर्शन किया और करीब 16 टीमें विजेता के रूप में उभरकर सामने आई है। अब इन विजेता टीमों को प्रतियोगिता के अंतिम चरण में श्यामपुर के मैदान पर होने वाले सुपर मुकाबले में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करना बाकी है। सोमवार से आरंभ होने वाले मुकाबले में तीन मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहला मैच चरनाल और मगरदा के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना आदि शामिल रहेंगे।

लोहे के खंभे से दौड़ रहा था करंट दो व्यक्ति हुए शिकार करंट की चपेट में आने से बैल की मौतएक गंभीर

सीहोर। बारिश के शुरूआती दौर में ही शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में करंट लगने के हादसों की खबर आना शुरू हो गई है। एक हादसा रविवार को शहर भोपाल नाका स्थित मुरली में बिजली के एक खंभे की चपेट में आने से नंद किशोर परमार के एक बैल की मौत हो गई और एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया। करंट की चपेट में आने के कारण बैलगाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को भी करंट के झटके लगे है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए मुरली निवासी गजराज परमार ने बताया कि उसके यहां पर कार्यरत धनसिंह और मोहन खेत से बैलगाड़ी से सामन लेकर आ रहे थेइस दौरान मुरली के अंदर जाने वाले मार्ग पर लगे बिजली के खंभे से दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर बैल की मौत हो गई। इसके अलावा उसके दोनों कर्मचारियों और एक अन्य बैल भी इसकी चपेट में आ गया है। यहां पर विद्युत कंपनी के अधिकारी घटना स्थल पर आ गए है। पंचनामा बनाया गया है।  विद्युत कंपनी में कार्यरत मनोज यादव का कहना है कि लोहे के विधुत पोल में उतरा करंट की चपेट में आने से बैल की मौत हो गई है। इसके अलावा एक अन्य बैल और दो आदमी को भी करंट के झटके लगे है। हमारे द्वारा पंचनामा बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मुरली क्षेत्र में ऊपर 11 हजार केवी की लाइन हैउसके नीचे 440 वोट की लाइन हैइसमें नगर पालिका द्वारा लगाए स्ट्रीट लाइट के तारों के जोड़ के कारण यह हादसा हो सकता है। इसमें विद्युत कंपनी की कोई लापरवाही नहीं है।  हो सकता है बड़ा हादसा  इस संबंध में वार्ड क्रमांक सात के सक्रिय पार्षद विजेन्द्र परमार ने बताया कि क्षेत्र में अनेक बिजली के खंभे है जिन पर नगर पालिका ने रोशनी के लिए तार जोड़ रखे है। इसमें नगर पालिका और विद्युत कंपनी दोनों की अनदेखी है। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बैल की मौत और दो लोगों को करंट लगा है। श्री परमार का कहना है कि बिजली के खंभों पर जिम्मेदारों को बाक्स लगाए जाना चाहिए। क्षेत्र में बारिश के दौरान इन लोहे के खंभों पर शाट सर्किट होने के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। सोमवार को घटना की सूचना मिलते ही पार्षद विजेन्द्र परमार ने क्षेत्र में हो रही विद्युत आपूर्ति को तत्काल बंद कराने के बाद विद्युत कंपनी के कर्मचारियों को घटना स्थल पर बुलाया। इसके बाद करंट की चपेट में आने वाले लोगों का इलाज भी कराया।

बरसते पानी में तिरपाल ओड़कर किसानों ने की नारेबाजी  ढपली और खंजरी बजाकर सोई सरकार को जगाया मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही 28 किसानों ने की है आत्महत्या  अखिल भारतीय किसाना सभा ने किया प्रदर्शन  राष्ट्रपति के नाम दिया तहसीलदार को ज्ञापन  सरकार से किसानों ने की पूर्ण कर्ज मुक्ति की मांग

सीहेार। अखिल भारतीय किसाना सभा के आहवान पर श्यामपुर में रविवार को किसानों ने बरसते पानी में तिरपाल ओड़कर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। किसानों ने ढ़पली और खंजरी बजा कर सोई हुई सरकार को जगाया। किसानों ने पूर्ण कर्ज मुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बेरागी एवं तहसील प्रमुख रणजीत सिंह दांगी के नेतृत्व में तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को एसडीओपी ओम प्रकाश त्रिपाठी की उपास्थिति में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया।

लाडकुई में बारिश ने दी राहत
लाड़कुई।  दिनभर यूं ही तेज चिलचिलाती गर्मी रहती है वहीं  को भी दिनभर तेज गर्मी थी व रात्रि के समय मौसम में परिवर्तन होते ही लाडकुई क्षेत्र में रात 12 बजे के करीब तेज बारिश हुई जो की 15 से 20 मिनट तक होती रही इधर दूसरे दिन  रविवार सुबह से वातावरण में ठंडक रही ओर शाम होते-होते मौसम ने एक बार फिर करवट बदली ओर झमाझम बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली।

बरसात से जलभराव होने की स्थिति में नागरिक नपा कार्यालय को करे सूचित- नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा

सीहोर। सीहोर नगर पालिका द्वारा विकास कार्यों को सुनिश्चित कर सीहोर नगर में बरसात से पूर्व अधिकांश मुख्य मार्ग व सडक़ों का निर्माण कराकर नागरिकों को कीचड़ से नीजात दिलाई गई है। नपाध्यक्ष ने कहा कि नागरिकगण धेर्य रखे संपूर्ण शहर में नालियों व नालों की सफाई व निर्माण कार्य को लेकर कार्य योजना नपा द्वारा एक माह पूर्व बना ली गई हैजिसकी मंजूरी भी शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है। पानी की कमी के चलते शासन द्वारा निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थीजिस कारण जिन क्षेत्रों में नालियों व सडक़ का निर्माण नही हो सका हैउन क्षेत्रों में दो दिवस में निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिये जायेगें। नपा द्वारा 7 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये गये हैंजिसकी मंजूरी भी शासन द्वारा दे दी गई है।  शीघ्र ही उन स्थानों को चिन्हित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। नागरिकों को मूल-भूत सुविधाऐं व नगर को साफ-सुथरा व सुन्दर बनाने के लिये हम कृत संकल्पित हैं। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने नगर में हुई मानसून की प्रथम बरसात पर भगवान के प्रति कृत्यज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस बार अच्छे मानसून के संकेत हैं। सीहोर नगर में सीवेज व अमृत योजना जो कि शहर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सीहोर को सौगात के रुप में मिली है। जिसके चलते शहर में अधिकांश सडक़े प्रभावित हुई थीलेकिन नपा की तत्परता व नागरिकों के सहयोग से 90 प्रतिशत सडक़ों का निर्माण लगभग पुरा कर लिया गया है। प्र्र्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को उनके खाते में करोड़ों की राशि पहुंचा दी गई है। पानी के आभाव में निर्माण कार्य रोक दिये गये थे। अब सभी आवास योजना के पात्र हितग्राही अपने आवास का निर्माण कर अपना स्वयं का आवास का सपना पुरा कर सकते है। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने बरसात को देखते हुए नपा के अतिक्रमण दल एवं स्वास्थ्य शाखा सफाई प्रभारियों एवं मुख्यनगर पालिका अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन क्षेत्रों में नालियाँ अवरुद्ध होने से जल भराव की स्थिति हैउन क्षेत्रों में कार्यदल बनाकर सतत निगरानी रखे और नागरिकों को कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिये उचित साफ-सफाई व पानी निकासी को सुनिश्चित करें। नागरिकों से उन्होने अपील करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में बरसात का पानी एकत्रित हो या जल भराव की स्थिति हो ऐसे में आप मुख्यनगर पालिका अधिकारी एवं नपा कार्यालय को सुचित करें। नपा तुरन्त इन क्षेत्रों में कार्यदल भेजकर जल निकासी का प्रबंध करेगी। नागरिक नदी नालों व नालियों में कचरा व पॉलिथीन ना डाले और ना ही उन पर निर्माण कर अतिक्रमण करें। सीहोर नगर को सुन्दर बनाने के लिये नागरिकों को सहयोग प्रदान करने के लिये हम कृत संकल्पित हैं।

कलश यात्रा के साथ होगा लघु रुद्र यज्ञ एवं श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरो पर

सीहोर। नमक चौराहासब्जी मण्डी स्थित हनुमान जी की मडिय़ा पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री लघु रुद्र यज्ञ व हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा आगामी दिनांक 12 से 16 जून तक प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3 बजे से सांयकाल 6 बजे तक आयोजित होगा। श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान को लेकर तैयारियाँ जोरों से की जा रही है। मंदिर परसिर पर आकर्षण विद्युत साज-सज्जा के साथ संपूर्ण शहर में आमंत्रण पत्रों का वितरण कर नागरिकों को धार्मिक आयोजन से जोडक़र निमंत्रित किया जा रहा है। आगामी 12 जून 2018, दिन मंगलवार को प्रात: 8 बजे से श्री  मनकामेश्वर मंदिर महादेव मंदिर तहसील चौराहा से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से गांधी रोड मंदिर प्रांगण नमक चौराहा पहुंचेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रायश्चित स्नानकलश यात्रापंचांग पूजनमण्डप प्रवेशकर्म कुटी कर्मधान्याधिवास रात्रि 8 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड एवं भजन संध्या का आयोजन माँ भगवती आराधना मंच श्रीराम चरित्र मानस प्रचार समिति के द्वारा किया जावेगा। दिनांक 13 जून 2018 बुधवार को मण्डप एवं मण्डल देवता आवाहनस्थापनापूजन जलाधिवासदिनांक 14 जून 2018 गुरुवार को नित्य पूजनहवनघृत-शर्करा गंधधूपाधिवास हमास्नानरात्रि 8 बजे से हनुमान चरित्र  पर प्रवचन एवं संत समागम।  दिनांक 15 जून 2018 शुक्रवार को नित्य पूजन,हवनपुष्पफल व शय्याधिवासरात्रि 8 बजे से श्रीर सीताराम नाम संकीर्तन का आयोजन पागल बाबा भक्त मण्डली ग्राम टिटोरा समिति के द्वारा किया जावेगा।  दिनांक 16 जनू 2018, शनिवार को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठापूर्णाहूति एवं महाआरती के आयोजन किये जायेगें। दिनांक 17 जून 2018, दिन रविवार को सांय 6 बजे विशाल भण्डारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है। सभी धार्मिक अनुष्ठान यज्ञाचार्य पं.पृथ्वी बल्लभ दुबे द्वारा सहयोगियों के साथ संपन्न कराये जायेगें। इस धार्मिक आयोजन में आयोजन समिति ने शहर के समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

कुन्दनलाल राठौर का किया सम्मान
सीहोर। गल्लामण्डी निवासी कुन्दलाल राठौर एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमति प्रेमाबाई राठौर के मथुरा वृन्दावन दर्शन एवं गोर्वधन परिक्रमा से वापसी पर सीहोर राठौर क्षत्रीय समाज ने अध्यक्ष सतीश के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान एवं हारफूल पहनाकर भगवान चिन्तामन श्री गणेश की तस्वीर भेंट की। अपने सम्मान से अभिभूत श्री कुन्दनलाल राठोर ने मंदिर निर्माण हेतु 2 लाख 21 हजार की राशि प्रदान की गई एवं आगे भी मंदिर निर्माण में श्रद्धानुसार भरपूर सहयोग का अश्वासन दिया। इस अवसर पर जीतेन्द्र राठौर (महामंत्री)दिलीप राठौर (कोषाध्यक्ष)राजेन्द्र खेरटियात्रिलोक सिंह राठौरसुरेश पहलवानहरीश राठौर (मण्डी)सुधीर गुरुभोलाराम राठौर आदि उपस्थित रहे।

गुरूग्राम विकास यात्रा में 43 लाख के कार्यो का सांसद द्वारा लोकर्पण

आष्टा। ग्राम पंचायत गुरूग्राम हकिमाबाद में विकास यात्रा में क्षेत्रिय सांसद मनोहर ऊटवॉल क्षेत्रिय विधायक रंजीत सिंह गुणवानजनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेलमंडी अध्यक्ष धरम सिंह आर्यपूर्व विधायक रघूनाथ सिंह मालवीयपूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुराणाजिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरत सिंह राजपूतजनपद सदस्य प्रतिनिधि नरिंसह मेवाडाके द्वारा करीबन 43लाख के कामो का लोकार्पण किया गया। एवं क्षेत्रिय सांसद द्वारा ग्राम पंचायत गुरूग्राम के ग्राम धनाना में डूका के जंगल में करीबन 2 करोड की लागत का तालाब भी मंजूर करवाया गया एवं मांगलिक भवन (परमार समाज धर्मशाला) के लिए 12 लाख की घोषणा की एवं जिला पंचायत सदस्य द्वारा ग्राम चौपाल के लिए 5 लाख की घोषणा की जनपद सदस्य द्वारा 2 लाख की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत गुरूग्राम हकिमाबाद में विकास यात्रा में भूपेन्द्र कैसरीविधानसभा प्रभारी रघूनंन्दन शर्माजिला मार्केटींग उपाध्यक्ष राधेश्याम कसन्यासरपंच संघ अध्यक्ष मान सिंह पटेलवरिष्ठ नेता विक्रम पटेलराकेश परमारयुवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष राहुल राजपूतसतीष सोनानिया सांसद प्रतिनिधिमोहित सोनीजगदीश खत्रीअनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष कैलाश बगानाजिला महामंत्री अर्जुन ठाकुरइस कार्यक्रम में केन्द्र की योजनाओ के बारे में एवं प्रदेश सरकार की उपलबिधयो के बारे में सभी लोगो को बताया गया। सांसद द्वारा विगत 60 वर्षो में जो कांग्रेस ने कार्य नही किये वह केन्द्र की 4 साल की सरकार ने एवं शिवराज सिंह की सरकार ने करके दिखाया। वही उपस्थित अतिथियो का साफा एवं शाल भेट कर सरपंच श्रीमति रेखा कमल सिंह परमार द्वारा स्वागत किया गया एवं गॉव के ग्रामीणो द्वारा सभी पदाधिकारीयो का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष रानू परमारकमल परमारनरेन्द्र परमारमांगीलाल नेताजीलखनलाल परमारहरि सिंह रणकुशल शोभाराम मालवीयदेवराज परमारकैलाश मालवीयगोपाल सिंहआदि द्वारा स्वागत किया एवं सांसद द्वारा परमार समाज की धर्मशाला देने के लिए सभी ने आभार माना। आभार व्यक्त सरपंच प्रतिनिधि कमल पटेल द्वारा किया गया।

समय पर वेतन मिलने पर अध्यापकों ने की सकारात्मक पहल

सीहोर। लम्बे समय से जिले के अध्यापक समय पर वेतन जमा करने की बात कर रहे थे। समय पर वेतन पाने के लिये अध्यापकों ने कई बार ज्ञापन भी दिये परन्तु जिले एवं ब्लाक में अध्यापकों को समय पर वेतन नही मिल पाया। विगत माह में अध्यापकों में भारी रोष थाइससे देखते हुए सीहोर के बीईओ ने तत्काल बैठक कर सभी संकुल प्राचार्यों एवं बाबूओं को सख्त निर्देश दिये एवं अध्यापकों का वेतन समय पर दिया जाये। उन्होने सख्ती से निर्देश देते हुए यह भी कहा कि  समय पर वेतन ना देने वाले प्राचार्य एवं बाबूओं का वेतन रोक दिया जायेगा। इसी तरह का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.त्रिपाठी ने पुरे सीहोर जिले के संकुल प्राचार्यों एवं बाबूओं को दिये। इस माह सख्ती के कारण जिले एवं ब्लाक में सभी संकुलों पर अध्यापकों को समय पर वेतन दिया गया। जिससे सभी अध्यापक संवर्ग में खुशी की लहर व्याप्त है। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.त्रिपाठी एवं बीईओ आर.के.बांगरे को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सतीश त्यागीसंजय सक्सेनाप्रदीप नागियाआशीष शर्मासंजय जादौननरेश मेवाड़ादेवेन्द्र साहूमहेश अहिरवारमहेन्द्र बाथमफहीम अहमद खानसुरेन्द्र मालवीयभूपेन्द्र सिंह परमाररवि शर्मा सहित कई अध्यापक उपस्थित थे।

0 comments: