यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, June 13, 2018

दो के विवाद में हमदर्दी करने वाले युवक पर हमला, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर किया बलवे का प्रकरण दर्ज आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 13 June  2018

कल सूर्य उदय  5.35 सूर्य अस्त 7.08 अधिकतम तापमान 39  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  26 डिग्री सेल्सियस 

दो के विवाद में हमदर्दी करने वाले युवक पर हमला, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर किया बलवे का प्रकरण दर्ज आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी

सीहोर। दो लोगों के आपसी विवाद में हमदर्दी प्रकट करने वाले युवक पर हमला करने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर बलवे का प्रकरण कायम करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अहमदपुर निवासी ब्रजेश आत्मज मांगीलाल अहिरवार और वहीं के असलम के बीच कोई विवाद चल रहा था बताया जाता है कि इस विवाद के दौरान ब्रजेश अहिरवार के मित्र रोहित द्वारा बीच में बोला गया जिस पर असलम सहित उनके मिलने वालों ने ऐतराज व्यक्त किया बताया जाता है कि रोहित की हमदर्दी से नाराज होकर अहमदपुर निवासी असलम, राजा, असलम ड्राइवर, हसीन, भूरा, मुन्ना, आफताब ने एक राय होकर रोहित पर उस समय हमला कर दिया जब वो हनुमान मंदिर के सामने रात लगभग पौने नौ बजे खड़ा था उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर गाली गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जाति सूचक अपशब्द कहे, गंभीर रुप से घायल रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहमदपुर पुलिस ने ब्रजेश अहिरवार की रिपोर्ट पर आरोपी  सलम, राजा, असलम ड्राइवर, हसीन, भूरा, मुन्ना, आफताब के खिलाफ 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506  सहित एससीएसटी के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कर घटनाक्रम के बाद भूमिगत हुए आरोपियों की सरगर्र्मी तलाश शुरु कर दी है।

विवाहिता की मौत, नायब तहसीलदार से बनवाया पंचनामा जांच शुरु परिजनों ने कहा बीमारी के चलते हुई मौत

सीहोर। निकटवर्ती ग्राम बडऩगर में आज एक अठाइस वर्षीय विवाहिता की असमायिक मौत पर पुलिस ने जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम बडऩगर निवासी लक्ष्मी बाई पत्नि राजकुमार,28 वर्ष की मृत्यु आज जिला अस्पताल में हो गई बताया जाता है कि परिजन लक्ष्मी बाई को जिला अस्पताल लाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी नवविवाहिता का मामला होने पर मौत को कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं होने के अस्पताल से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई बताया जाता है कि लक्ष्मी बाई का विवाह सात साल पहले राजकुमार के साथ हुआ था और उससे एक संतान भी है, नवविवाहिता की मौत पर पुलिस द्वारा नायब तहसीलदार के मौजूदगी में पंचनामा बनाया जाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी और उसका इलाज भी भोपाल में चल रहा था विवाहिता के मायके वाले भी पोस्टमार्टम समय वहां पर पहुंच गए थे उनके द्वारा भी पुलिस को बताया गया कि वे कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रही थी । बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आ सकेगा।

सडक़ हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की

सीहोर। सडक़ हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 2 जून 2018 को सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आदिल खान पिता नजीर खान,  उम्र 17 साल निवासी झुग्गी नम्बर-1, टी.टी.नगर भोपाल की मृत्यु बंसल अस्पताल भोपाल में हो गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग का प्रकरण दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री जनकल्याण(संबल) योजना मे सीहोर विकासखण्ड की 144 ग्राम पंचायतों के 3627 हितग्राही एक करोड़ से अधिक की राशि से लाभांवित मुख्यमंत्री के उद्बोधन का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा

सीहोर, 13 जून,2018 मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण हेतु 13 जून को जिले के पाँचों विकास  खण्ड में कार्यक्रम आयोजित कर पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। सीहोर जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में जनपद की 144 ग्राम पंचायतों के 3627 हितग्राहियों  को एक करोड़, एक लाख, 96 हजार रुपये की राशि से लाभांवित किया गया। इनमें प्रसूति सहायता के 381,मृत्यु अनुग्रह 20, अंत्येष्ठी सहायता, 258 लाडली लक्ष्मी योजना, 1200 कल्याणी पेंशन योजना आदि प्रमुख हैं। उपस्थित जनसमुदाय ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा और खूब तालियाँ बजाई।  एसडीएम श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि असंगठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले श्रमिकों का अभियान चलाकर पंजीयन किया गया। सीहोर जिले मे 3 लाख 16 हजार से अधिक पात्र पाये गये। सीहोर विकासखण्ड में 79344 पात्र श्रमिक पाये गये।  कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुगन बाई, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे।

क्लोज सीजन मछली के शिकार पर रोक जिले के किसी भी तालाब, नदी या अन्य जलाशयों में मछली का शिकार नहीं किया जा सकेगा मछली के परिवहन और खरीद फरोख्त को भी प्रतिबंधित किया गया

सीहोर, 13 जून,2018 वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि प्रजनन के दृष्टिकोण से उन्हें संरक्षण देने हेतु जिले में 16 जून से 15 अगस्त, 2018 तक मछली के शिकार, परिवहन और खरीद फरोख्त पर तत्काल रोक लगा दी गई है। इस सिलसिले में सहायक संचालक मत्स्योद्योग सीहोर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।  मध्य प्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत बनाए गए म.प्र. नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 एवं उपधारा 2 के तहत जारी इस अधिसूचना के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति जिले के किसी भी तालाब, नदी या अन्य जलाशयों में मछली का शिकार नहीं करेगा। इसके अलावा मछली के परिवहन और खरीद फरोख्त को भी प्रतिबंधित किया गया है। इन नियमों के उल्लंघन पर मप्र राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उक्त अवधि में किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित जल क्षेत्र में मछली मारते, परिवहन करने या विक्रय करता पाए जाने पर 5 हजार रूपये के जुर्माना या एक वर्ष की कैद अथवा दोनों ही प्रकार से दण्डित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान किसी प्रकार से मछली का शिकार न तो स्वयं करे और न ही इस कार्य में किसी प्रकार का सहयोग दें।  स्मरण रहे कि 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि मछलियों का प्रजनन काल होता है जिसे देखते हुए इसे वर्षा ऋतु (क्लोज सीजन) घोषित किया गया है। इस अवधि में सभी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन, मछली का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

प्रोफाईल पंजीयन अनुसूचित जाति/जनजाति विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए साफ़टवेयर के अन्तर्गत हितग्राहियों का पंजीयन कराना अनिवार्य

सीहोर, 13 जून,2018  जिला संयोजक जनजाति कल्याण विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए साफ़टवेयर के अन्तर्गत हितग्राहियों का पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को पंजीयन कराने हेतु उनके आधार नंबर, डिजीटल जाति प्रमाण-पत्र तथा परिवार की समग्र आईडी का होना आवश्यक है। उक्त दस्तावेजों के आधार पर कोई भी हितग्राही प्रोफाईल का पंजीयकरण हेतु जिले के समस्त कियोस्क केन्द्र एमपी ऑनलाईन सीएमसी एवं लोक सेवा केन्द्र में उपलब्ध हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति के हितग्राही हेतु कियोस्क सेन्टर से नि:शुल्क पंजीयन किया जाएगा। जिन आवेदकों के पास डिजीटल जाति प्रमाण-पत्र नहीं हैं वह लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से डिजीटल जाति प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही के निर्देश वर्ष 2017-18 में ऋण स्वीकृत / वितरित किए गए हैं, अथवा वितरण हेतु लंबित हैं वह आवेदक अपनी संबंधित बैंक शाखाओं से संपर्क कर सकते है

सीहोर, 13 जून,2018 महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना वर्ष 2017-18 के लंबित प्रकरणों पर वर्ष 2018-19 में बैंक को अग्रेषण किए जाने के सबंध में कार्यवाही की गई है।  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत एमपी ऑनलाईन के पोर्टल में दिखने वाले लंबित प्रकरणों की स्वीकृति/वितरण संबंधी कार्यवाही गत वर्ष ऑफ लाईन की जा चुकी है। अत: बैंक शाखाएं समस्त स्वीकृति/ वितरण प्रकरणों की ऑनलाईन प्रविष्टि कर आवश्यक कार्यवाही करें, तथा शेष लंबित प्रकरणों में इस वर्ष 2018-19 में बैंकों द्वारा कार्यवाही की जाएगी। 17 नबंवर 2017 के पहले के जिला टास्क फोस्र समिति द्वारा अनुशंसित समस्त प्रकरण पुन: TFC  द्वारा अनुशंसित स्टेप पर एमपी ऑनलाईन पर दिखाई देंगे। जिसमें बैंक शाखाओं की और उक्त प्रकरण एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर बैंक शाखाओं की और पुन: प्रेषित किए गए हैं।  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत जिले के ऐसे आवेदक जिनके प्रकरण वर्ष 2017-18 में ऋण स्वीकृत / वितरित किए गए हैं, अथवा वितरण हेतु लंबित हैं वह आवेदक अपनी संबंधित बैंक शाखाओं से संपर्क करें, चूंकि उनके आवेदन कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र द्वारा वर्ष 2017-18 के तहत जिला टास्क फोर्स समिति की पूर्व में की गई अनुशंसा उपरांत शाखाओं की और एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर पुन: ऑनलाईन प्रेषित कर दिए गए हैं तथा प्रेषित प्रकरणों में स्वमेप एसएमएस भी प्रेषित हो रहे हैं।

रोजगार मेले में 345 आवेदकों में से 212 का हुआ चयन अगला रोजगार मेला 20 जून को अलादाखेड़ी खेल मैदान सीहोर में किया जाएगा जिसमें 15 कंपनियों द्वारा बेरोजगार आवदेकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा

सीहोर, 13 जून,2018 जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जून 2018 को जनपद पंचायत कार्यालय इछावर में किया गया। जिसमें कुल 345 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 212 आवेदकों का विभिन्न कपंनियों में चयन किया गया। रोजगार मेले में शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी भोपल द्वारा 8 आवेदकों का, यूरेका फोर्स प्रा.लि.भोपाल में 22 आवेददकों का, सम्पूर्ण समिति जबलपुर में 25 आवेदकों का, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस सीहोर में 15 आवेदकों का, प्रथम ऐजुकेशन फाउण्डेशन में 42 आवेदकों का, धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स सीहोर में 70 आवेदकों का, ओराईन एजुटेक प्रा.लि. कंपनी में 24 आवेदकों का एवं एमिनेंस टेली कपंनी सीहोर में 6 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।  आगामी रोजगार मेले का आयोजन 20 जून 2018 को अलादाखेड़ी खेल मैदान क्रिसेंट होटल के पीछे सीहोर में किया जाएगा। जिसमें लगभग 15 कंपनियों द्वारा बेरोजगार आवदेकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। बेरोजगार युवक / युवतियां अपने दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि/भवन/दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा, मशीन/ कच्चा माल आदि कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

किसान जन जागरण यात्रा को मिला रहा ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन भाजपा ने खोया किसानों और कमजोर वर्ग का भरोसा-विधायक शैलेन्द्र पटेल

सीहोर। एक तरफ केन्द्र की सरकार ओर दूसरी और प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों और कमजोर वर्ग का विश्वास खो दिया है। देश और प्रदेश के किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों ने भाजपा को सत्ता में लाया था, लेकिन अब यह किसानों और कमजोर वर्ग के लिए मोदी और शिवराज सिंह चौहान विलेन का रोल अदा कर रहे है। उक्त विचार नयापुरा में इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने किसान जन जागरण यात्रा के दौरान कहे। किसान जन जागरण यात्रा क्षेत्र के नयापुरा, कुशलपुरा, नीलबढ़, दीवडिया, रामदासी, बावडियागोसाई, हिम्मतपुरा और उमरखाल आदि ग्रामीण अंचलों में पहुंची। इस मौके पर ग्रामीणजनों, किसानों ने यात्रा में शामिल इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल सहित अन्य लोगों का स्वागत किया।  बुधवार को किसान जन जागरण यात्रा के दौरान विधायक श्री पटेल ने ग्रामीण जनों से संपर्क करते हुए किसानों आदि की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया। यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि अब बदलाव का वक्त आ गया है। लगातार चौदह सालों से भाजपा सरकार की तानाशाही और मनमानी के कारण किसानों सहित हर वर्ग के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा इसके अलावा किसानों की मदद के लिए कार्य किया जाएगा।  वही बुधवार को इछावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की मनमानी के चलते किसानों और युवाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्री ठाकुर ने युवा और किसान उखाड़ फैंके और अपनी ताकत का अहसास कराएं। कांग्रेस किसानों और युवाओं को उनका हक देगी। आज किसान अपनी उपज को लेकर नीलामी के इंतजार में धूप में बैठा रहता है। इसके बाद भी उसकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। इसके अलावा भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित में योजना चलाने की बात करते है। भाजपा के 14 सालों के शासन काल में हजारों की संख्या में किसानों ने निराश होकर आत्महत्या की है।  इछावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर टीकाराम पटेल मान सिंह सेंधव अर्जुन पटेल बलवान पटेल राधेश्याम वर्मा जितेन्द्र परिहार शिवनारायण वर्मा मनोहर ठाकुर मामा बलराम जाट गोविंद सेठ रामभरोसा जाट भादर ठाकुर मनीष वर्मा राजेंद्र वर्मा लीलाधर वर्मा विनोद वर्मा सुनील मालवीय अनार सिंह ठाकुर भादर सिंह पटेल दौलत सिंह दिनेश आदि शामिल थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

सीहोर। आज पूर्व विधायक रमेश सक्सेना द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री देश के महानायक अटल बिहारी वाजपेई ,, का स्वास्थ्य वर्तमान में खराब चल रहा है उनके स्वास्थ्य लाभ  के लिए के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर  उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जो कि एक सशक्त नेता रहे हैं वह एक ऐसे पहले नेता हैं जिन्होंने किसानों की चिंता करते हुए देश में सड़कों का जाल बिछाकर प्रधानमंत्री सड़क योजना नदी जोड़ो अभियान किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं बनाकर किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास किया एवं एवं पोखरण में परमाणु परीक्षण कर देश का स्वाभिमान बढ़ाया प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जब प्रधानमंत्री पद प्राप्त कर जब वह प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा बढ़ाई देश  वा विदेश  गौरव बढ़ाया उनका योगदान भाजपा के लिए अविस्मरणीय रहा है अटल बिहारी वाजपेई भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं इस अवसर पर जिला महामंत्री पंडित रमाकांत समाधिया मंडल अध्यक्ष अशोक सिसोदिया नगर महामंत्री पवन जैन मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सक्सेना मंत्री अमृतलाल परमार राकेश शुक्ला  जितेंद्र राठौर ललित त्यागी  सौरभ खरे जी ललित भारद्वाज  बंटू कुल्‍हारिया अमित कटारिया गजराज परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

ईद पर मुख्य नमाज ईदगाह पर होगी नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने पार्षदों के साथ ईदगाह मैदान का निरीक्षण

सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा व पार्षदों ने ईद के पवित्र अवसर पर ईद के पूर्व दशहरा वाला बाग स्थित ईदगाह मैदान पहुंचकर ईदगाह मैदान का निरीक्षण किया एवं नपाकर्मचारियों को उचित साफ-सफाई, पीने के पानी एवं ईदगाह मार्ग पर उचित यातायात व्यवस्था के साथ-साथ शहर की सभी मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई व बरसात को देखते हुए टेंट त्रिपाल लगाने के निर्देश दिये। हर वर्ष ईद की नमाज नगर व शहर के हजारों मुस्लिम भाई नमाज अदा करने ईदगाह मैदान आते हैं। नगर पालिका सीहोर द्वारा नगर की गंगा जमुनी तहजीब परंपरा को कायम रखते हुए ईदगाह मैदान पर उचित साफ-सफाई, पीने का पानी एवं मार्ग के यातायात हेतु उचित प्रबंध किये जाते हैं। इस अवसर पर मुस्लिम समाजजनों एवं पार्षदों ने सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा का आभार मानते हुए शॉल श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से आजम बेग, आरिफ पहलवान, साजिद शाह, इरशाद पहलवान, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, दिनेश कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पप्पु यादव, रामप्रकाश चौधरी, नरेन्द्र खंगराले, मनोज राय, जितेन्द्र छोटू सौलंकी, गुलाब मालवीय, दीपक राठौर, विवेक राठौर, आकाश जैन, रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित, धर्मेन्द्र भिलाला, दिनेश सक्सेना, सत्यनारायण वारिया, ललित भारद्वाज, कपिल कुशवाहा, गोपाल बिसोरिया, विशाल राठौर, मांगीलाल मालवीय, मेहफूज बंटी, हाजी मकसूद, हाजी सलाम, सिराज, दानिश कुरेशी, हाजी तय्यब, मुस्ताक खाँ, दिलावर खान, सरफराज अहमद, सलीम भाई, पुरुषोत्तम मीणा, शंकरलाल शर्मा, ओमप्रकाश मालवीय, दुश्यंत कुमार, मनोज शर्मा,  जितेन्द्र साहू, मुकेश विश्वकर्मा, संजय राय, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेम नारायण गौर, विशाल सेन, मिट्टु शर्मा, प्रवेश राठौर, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, प्रकाश बुंदेला, मोहन यादव,भानू प्रताप शर्मा आदि उपस्थितजनों ने नपाध्यक्ष का आभार मानते हुए सभी नगर वासियों को रमजान व ईद की बधाई दी।

पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा-शशांक सक्सेना

सीहोर। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। क्योंकि पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते है। हमारे जीवन में पौधों का बड़ा महत्व होता है। इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण और अपने जीवन के लिए पौधारोपण करना चाहिए। उक्त विचार शहर के भोपाल नाका स्थित चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर कालेज में पौधा रोपण कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक और युवा भाजपा नेता शशांक सक्सेना ने कहे।  उन्होनें कहा कि एक पौधा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में लगाना चाहिए। हो सके तो अपने पारिवारिक उत्सवों एवं कार्यक्र्रमों में भी पौधा रोपण करना चाहिए। इस मौके पर श्री सक्सेना ने युवा मोर्चा की पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन युवा मोर्चा नगर महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के जन्म दिन के मौके पर किया गया था, इस मौके पर अमित कटारिया, बंटी राठौर, अमन धावरी, अनिल परमार, गजराज सिंह राजपूत, दीपक बाथम, नरेश आर्य, देव वेदी, अंकित पाठक, देवेन्द्र विश्वकर्मा, विरेन्द्र राठौर, राज राठौर, राजेश परमार, मयंक राठौर, आशीष मालवीय, समीर शेख, आमीन खान, शिवम लोवंशी आदि शामिल थे।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता निपानिया और जाखाखेड़ी ने जीते फाइनल मुकाबले

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली क्रिकेट कपिल की शानदार (तीन विकेट-22 रन) के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत सुपर मुकाबले में खंडवा टीम ने अहमदपुर को चार विकेट से हराकर प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश किया। श्यामपुर के मैदान पर खेले गए इस मैच में खंडवा ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अहमदपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में नौ विकेट पर 77 रन बना। जवाब में विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी खंडवा टीम ने मात्र सात ओवर में छह विकेट खोकर जीत हासिल की इसमें हृदेश जाट ने 26 और कपिल ने 22 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अन्य मैच में में निपानिया ने जाखाखेडी को आठ विकेट से हराया। इस मैच में जाखाखेड़ी ने 77 रन बनाए थे और निपानिया को जीत के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा इस एक तरफा मुकाबले में निपानिया ने दो विकेट खोकर जीत हासिल की। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में महुआखेड़ा पट टीम ने दोराहा को छह विकेट से हराया। इस मैच में दोराहा ने निर्धारित आठ ओवर में 80 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महुआखेड़ा पट टीम ने सात ओवर में यह मुकाबला जीत लिया और प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर मुकाबले का दौर इन दिनों श्यामपुर में जारी है। आगामी दिनों में किया जाएगा। श्यामपुर में 16 टीमों के मध्य मुकाबले खेले जा रहे है। इस मौके पर प्रतियोगिता के प्रभारी पन्ना सक्सेना, विजय सक्सेना, मदन कुशवाहा, अमित कटारिया, प्रदीप सरकार, राहुल पाटीदार, नारायण सिंह, हरि ओम आदि ने पुरस्कार वितरण किया।

कांग्रेस सत्ता लाओ, संविधान बचाओ यात्रा कल नगर में

सीहोर। गुरुवार को शहर के लीसा टाकिज चौराहा पर कांग्रेस सत्ता लाओ, संविधान बचाओ यात्रा दोपहर दो बज आएगी। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि और यात्रा प्रभारी भूरा यादव ने बताया कि शहर में गुरुवार को कांग्रेस सत्ता लाओ, संविधान बचाओ यात्रा प्रवेश करेगी। श्री यादव ने बताय कि कांग्रेस सत्ता लाओ, संविधान बचाओ यात्रा राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में निकाली जा रही है। उन्होंने शहर में यात्रा के प्रवेश पर सभा वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला ब्लाक के अध्यक्षगण, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल सहित कांग्रेसजनों से शहर के लीसा टाकिज पर गुरुवार को दो बजे उपस्थित रहने की अपील की है।  श्री यादव ने बताया कांग्रेस सत्ता लाओ, संविधान बचाओ यात्रा गुरुवार को इंदौर-भोपाल स्थित सागर चौपाल से शहर में प्रवेश करेगी और दोपहर दो बजे लीसा टाकिज पहुंचेगी। इस अवसर पर सांसद श्री पटेल द्वारा क्षेत्रवासियों को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र सहित समस्त कांग्रेसजनों से आने की अपील की है।

स्वर्गीय रमेशचंद्र वर्मा जमीनी नेता थे - बाला बच्चन  बाला बच्चन ने दी श्रद्धांजली

आष्टा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व स्वास्थ मंत्री, वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन ने पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय रमेशचंद्र वर्मा के निवास स्थान ग्राम लसूड़ियाखास पहुंचकर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। स्वर्गीय रमेशचंद्र वर्मा एवं उनके पौते स्वर्गीय हर्ष वर्मा की तालाब में डूबने से विगत दिनों मृत्यु हो गई थी। श्री बाला बच्चन ने स्वर्गीय रमेशचंद्र वर्मा के पुत्र अरविंद व कपिल को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। इस अवसर पर बाला बच्चन ने कहा कि स्वर्गीय रमेशचंद्र वर्मा हमारे पारिवारिक सदस्य की तरह थे, ईमानदारी, मिलनसारिता व विनम्रता उनकी पूंजी थी। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने हमेशा तन-मन-धन से काम किया। श्री बाला बच्चन ने यह भी कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र से भोपाल तक विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ निकाली गई पैदल यात्रा में भी श्री वर्मा का सराहनीय व सक्रिय योगदान था, जिसमें उन्होंने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया था वे एक जमीनी नेता थे। उनके इस दुखद निधन से कांग्रेस पार्टी को और मुझे निजी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई कभी नही हो पाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप प्रगति, वीरेन्द्रसिंह परमार एडव्होकेट, जटालसिंह मेवाड़ा, खूबचंद पटेल, कमल वर्मा व अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे।

अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान कल
सीहोर। गुरुवार को दोपहर दो बजे शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को दो बजे आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा समाज की समस्त मेधावी प्रतिभाओं को सम्मान पत्र एंव शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा अत: जिसने भी अपनी अंक सूची की फोटो कॉपी जमा करवाई है वो बच्चे अपनी अभिभावक के साथ जरूर आएं समय का विशेष ध्यान रखे पौने दो बजे अग्रवाल पंचायती भवन में पधारे आगंतुक अभिभावकों के स्वागत में स्वल्पाहार की व्यवस्था भी महिला मंडल के द्वारा रखी गई है ड्रेस कोड पिंक कलर है।

नागर धाकड़ युवा संगठन की एक विशेष बैठक का आयोजन जितेंद्र नागर सीहोर तहसील अध्यक्ष बनाए गए

सीहोर। नागर धाकड़ युवा संगठन की एक विशेष बैठक का आयोजन ग्राम बिजौरी में आयोजित की गई। इस मौके पर सर्व सम्मति से जितेन्द्र नागर को तहसील अध्यक्ष मनोनित किया गय है। इस संबंध में धाकड़ युवा संगठन के पदाधिकारी विनोद नागर ने बताया कि बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष गब्बर पटेल और आवलीलाल नागर अमृतलाल नागर जगदीश नागर राजेश नागर बृजेश नागर प्रदीप पटेल टोनी नागर गोपाल नागर और सभी ग्रामीण उपस्थित हुए इसमें सभी की सहमति से जितेंद्र नागर को तहसील अध्यक्ष और हृदेश नागर को तहसील उपाध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष सुरेश नागर को बनाया गया। बैठक के दौरान जमनी, बिजोरी, शुक्लिया, पटारिया, सिराडी, कल्याणपुरा, बोरदी, सीहोर, सहित अन्य ग्राम से उपस्थित हुए। नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष श्री नागर ने बताया कि आगामी दिनों में तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन कर समाज को एकजुट किया जाएगा।

हिन्दू महापंचायत के तत्वाधान में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ

सीहोर। हिन्दू महा पंचायत के तत्वाधान में शहर सहित आस-पास के स्थानों पर हनुमान मंदिर पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का सिलसिला जारी है। शहर के मंडी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में  हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया और उसके पश्चात महा आरती की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दु महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि शहर के मंडी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी गल्ला मंडी कृषि उपज मंडी के गेट पर हनुमान मंदिर में किया जाएगा। श्री सक्सेना बताया कि इस मौके पर यहां पर मौजूद पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिरों में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कराए जाने का संकल्प भी दिलाया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ गगन नामदेव दिनेश राजपूत, अजय जैन, राजेश गौर, रवि माहेश्वरी, विशाल सक्सेना, विशाल श्रीवास्तव, यगेश सेव, प्रवीण चतुर्वेदी, रवि यादव, शुभम शर्मा, शिवान सक्सेना, अमित राठौर, अशोक कुशवाहा, रजनी कांत तिवारी, प्रशांत साहू, राम प्रसाद साहू, नितिन गौर, सोनू राजपूत, दिव्यांश सोनी, पूनम प्रजापति, भगवंत सिंह, अंशुल यादव, भावेश यादव और मनीष योगी आदि शामिल थे।

आमजन के मुद्दो को लेकर पहुचेगी जनता के बीच काग्रेंस


सीहोर। जन समस्या को उजागर करेगी काग्रेंस पार्टी, विधानसभा चुनाव के लियें कमर कस चुकी काग्रेंस आज जिले भर के वरिष्ठ काग्रेंस नेताओं को आने वाले कार्यक्रमों के लिये ए आई सी ने निर्देशित किया। ए आई सी पदाधिकारी एवं जिले के विधानसभा प्रभारी अलपेश पुरोहित ने काग्रेंस पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश किया की जन-जन तक काग्रेंस पार्टी के द्वारा कियें गयें कार्यो के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जन विरोधी कारनामों को उजागर करेगीं। आज की बैठक में जिला मीडिया सम्वयक सुनील दुबे ने बताया की आज कि बैठक कि अध्यक्षता श्री रतनसिंह ठाकुर ने  की। इस बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ काग्रेंस नेता ओमदीप, धर्मेन्द्र ठाकुर, कमलेश कटारे, दमोदर राय, सुरेन्द्र पटेल, रूकमणी रोहिला, राजेन्द्र वर्मा , राजीव गुजराती, गोपाल इंजी, राजू राजपूत, पवन राठौर, के के गुप्ता, सुरेश गुप्ता, देवेन्द्र ठाकुर, ओमकार यादव, रामदायल परमार,, भूरा यादव, प्रीतम चौरसिया, विवेक राठौर, अनुभव सेन, मुस्तूफा अंजूम, मनीष मेवाड़ा, सतीष पचौरी, मो.फारूक, मुलचन्द्र राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

बैंक ऑफ इंहिया गोल्ड लोन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल वेन का शुभारम्भ

सीहोर। जिले के अग्रणी बैंक  बैंक ऑफ इंडिया  द्वारा बैंक द्वारा बैंक की गोल्ड लोन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल वेन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री जी.के. तिवारी, श्री वैभव जैन, कृषि उपज मण्डी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री राजगोपाल अययर, श्री अमित गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय की अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी बिजौरिया, एवं शाखा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पेंढारकर ने बताया कि बैंक की गोल्ड लोन योजना का लाभ देष में स्थित किसी भी बैंक/षाखा से सम्पर्क कर लिया जा सकता है। सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री जी.के.तिवारी ने बताया कि कृषि गोल्ड लोन योजना की ब्याज दर अन्य बैंको से कम है। कृषि उपज मण्डी शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजगोपाल ने बताया कि कृषि गोल्ड लोन योजना की कार्यवाही बहुत कम समय में पूर्ण हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय की अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी बिजौरिया ने किया।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ संगठन द्वारा ब्राह्मण समाज के बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर रोजगार दिलवाया जाएगा

सीहोर। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ,रजि के युवा प्रदेश प्रभारी पंडित रवि त्यागी ने बताया के हमारे देश में सबसे बड़ी गंभीर समस्या है तो वह बेरोजगारी समाज में बढ़ती हुई बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ संगठन के के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी राष्ट्रीय प्रभारी पंडित श्री महेश कौशिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्री विजय शर्मा राष्ट्रीय महासचिव  पंडित श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्याम सुंदर शर्मा एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री विपिन शर्मा ने समाज के संपन्न लोगों से जैसे कि उद्योगपति शासकीय एवं प्राइवेट ठेकेदार शासकीय बड़े-बड़े पद पर विराजमान अधिकारीगण एवं पार्टी स्तर के राजनेताओं बड़े बड़े बिजनेसमैन और भी अन्य कई क्षेत्रों मैं समाज के बड़े.बड़े धन धान्य से संपन्न व्यक्तियों से बातचीत करने के बाद सभी जगह से समाज हित के लिए जहां जिस रूप में जिसकी आवश्यकता होगी उस रूप में समाज के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे ऐसा आश्वासन हमारे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ संगठन को मिला है तो हमारा संगठन चाहता है के समाज की हर परिस्थितियों में समाज के साथ खड़ा रहे यही हमारी संगठन की विचारधारा है जिस पर हम सब मिलकर समाज को जूझ रही परेशानियों से दूर करने का संपूर्ण तरीके से हर संभव प्रयास किया जाएगा। हमारे संगठन के द्वारा विगत 2 वर्षों में किए गए कार्य निम्न है युवक.युवती परिचय सम्मेलन इंदौर और उज्जैन में लगातार 2 वर्षों से हो रहा है। गरीब लड़कियों का कन्यादान संगठन के द्वारा किया गया। कई जगह मंदिर निर्माण कार्य संगठन के द्वारा किए गए। ब्राह्मण समाज के ऊपर  गलत टिप्पणी करने वाले  लोगों के ऊपर आंदोलन कर कार्यवाही कराई गई। राजस्थान जयपुर में विधानसभा घेराव कर आरक्षण के लिए किया गया बहुत बड़ा आंदोलन वह भी सफल हुआ। प्रत्येक वर्ष प्रतिभावान छात्र और छात्राओं एवं संत एवं गुरुजनों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर। निर्धन गरीब परिवारों के बच्चे एवं बच्चियों को उनकी पढ़ाई के लिए सहायता राशि प्रदान की गई । संगठन के स्थापना दिवस पर संपूर्ण भारत में महा रक्तदान शिविर का आयोजन । भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर प्रदेश स्तरीय अवकाश घोषित कराने के लिए  प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक  प्रत्येक जिले भर से ज्ञापन प्रस्तुत किए गए और अवकाश कराने में सफल भी रहे । प्रतिवर्ष प्रदेश भर में 10 हजार से भी ज्यादा पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर कई जगह वृद्धजनों के लिए वृद्धा आश्रम खुलवाने के लिए दी गई सहायता  राशि। परशुराम जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह संपूर्ण भारत में इसके अलावा भी अनेकों प्रकार के कार्य संगठन के द्वारा किए गए हैं

सीहोर नगर पालिका ने सम्मेलन बुलाकर असंगठित मजदूर को बाटें प्रमाण पत्र

सीहोर।  मध्य प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वन के लिए सीहोर नगर पालिका द्वारा हितग्राही सम्मेलन आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया।  लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा ने सीहोर के बाल विहार ग्राउंड पर हजारों की संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र की मजदूर, भाई, बहनों को प्रमाण पत्र बांटे। श्रीमती अरोरा ने महिला सशक्तिकरण हेतु सीहोर नगर में खासतौर से महिला वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए, भरत सोलंकी को 2 लाख व अन्य को 1 लाख चैक वितरीत किये गये। साथ ही मुख्यमंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत श्रीमती रोशनी-अंकित 15,000,  श्रीमती उमा-राजेंद्र 12,000, श्रीमती ज्योति धर्मेंद्र 12 हजार , पूजा-संदीप 12 हजार , यासमीन -आशीक 12 हजार रूपये के चैक वितरित किय गये इसी प्रकार कौशल प्रशिक्षण योजना अंतर्गत मोहित राठौर , गरीबी रेखा के नीचे एकता जोशी , दीक्षा  , गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र अंजली लोधी, शोभा राठौर  रीना मालवीय, पूजा राठौर, दिव्यानी राठौर , आयुष राठौर, अंकित राय, अभिषेक मालवीय, कुमारी अलका , मेहरूनिशा ,मोहम्मद अजहर , माया, आयुष कुशवाह , कुमारी पूजा यादव को स्वरोजगार हेतु बैंकों से ऋण दिलाकर चेक वितरित किए । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप सीहोर में महिला हाकर्स जोन तैयार किए जा रहे हैं। महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से आसान ऋण दिलाया जा रहा है।  मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना से पूरे प्रदेश व नगर में हजारों गरीब परिवारों को शासन की योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर मुख्य रुप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित नपा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


विद्युत वितरण कम्पनियों ने नागरिकों से की अपील आँधी-तूफान के दौरान नागरिक बिजली सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें

भोपाल : बुधवार, जून 13, प्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनियों ने नागरिकों से अपील की है कि आँधी-तूफान, वर्षा या अन्य किसी कारण से बिजली की लाइनों के टूटने पर उसे न छुएँ और जल्द ही इसकी सूचना निकटतम बिजली कम्पनी के दफ्तर को दें। बिजली संबंधी जरा-सी असावधानी या छेड़खानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि खेतों-खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियाँ और झोपड़ी को बिजली लाइन के नीचे अथवा पास में न बनायें। बिजली-लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे की ऊँची भरी हुई गाड़ियाँ न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है। बिजली के खंबों पर कभी न चढ़ें एवं वायर सहित अन्य विद्युत उपकरणों से छेड़खानी न करें। बिजली के खंबों या स्टे वायर से जानवर न बाँधें। घरों में भी बिजली से सावधानियाँ बरतें और बिजली के तार सुव्यवस्थित ढंग से लगायें। बिजली उपकरणों और बिजली तारों में खराबी आने पर खुद सुधारने की कोशिश न करें। बिजली का फ्यूज सुधारने के लिये किसी जानकार की ही सहायता लें। यह भी ध्यान में रखें कि घरेलू उपकरणों एवं फिटिंग का अर्थिंग न होने से दुर्घटना हो सकती है। वहीं बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बच्चे पतंग उड़ाते समय धागे और डोर विद्युत-लाइनों में फंसा देते हैं। लाइनों में फंसी पतंग निकालने के लिये बच्चों को खंबों पर न चढ़ने दें। दुर्घटनावश अगर कोई व्यक्ति चालू लाइन के तारों के सम्पर्क में आता है तो सबसे पहले स्विच से विद्युत प्रवाह बंद कर दें। स्विच बंद न कर सकें तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी रस्सी या सूखी लकड़ी की सहायता से तारों से अलग करें, जिसके बाद सूखी जमीन पर लिटायें एवं कृत्रिम साँस देकर प्राथमिक उपचार करें।

कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित करने का निर्णय आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग नागरिकों के हित-संरक्षण और हित-लाभों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया

भोपाल : बुधवार, जून 13 कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राधेलाल बघेल ने कल हुई जनसुनवाई में लिया। आयोग के सदस्य श्री दयानंद कुशवाहा, श्री आशाराम यादव और पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्री रमेश एस. थेटे भी उपस्थित थे। इसके अलावा सौंधिया, गोवारी, खेरूवा और ग्वाल-ग्वाला जातियों के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के पहले आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के अधिकारियों से अनुसंधान करवाकर प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्णय भी लिया गया। यह निर्णय आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग नागरिकों के हित-संरक्षण और हित-लाभों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया। सुनवाई में विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, श्री चंदरसिंह सिसौदिया, श्री बहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी, श्री रमेश दहायत नागौद, श्री संतोष कुमार दाहिया, श्री अरूण कुमार मण्डलवार, श्री रामकिशोर ग्वाल और श्री रामभरोसे ग्वाल उपस्थित थे।



0 comments: