यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, June 19, 2018

हनुमान मंदिर से चोर चुरा गए चांदी का हार, श्रृंगार करते समय नहीं मिला पुजारी जी को हार, मोतियों की माला तो यथावत थी लेकिन चांदी का हार नदारद था

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 19 June  2018

कल सूर्य उदय  5.36 सूर्य अस्त 7.10 अधिकतम तापमान  39  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  27 डिग्री सेल्सियस 

हनुमान मंदिर से चोर चुरा गए चांदी का हारश्रृंगार करते समय नहीं मिला पुजारी जी को हारमोतियों की माला तो यथावत थी लेकिन चांदी का हार नदारद था

सीहोर। ग्राम बदरका शाहनी से हनुमान मंदिर से हार चोरी जाने का मामला प्रकाश में आने पर ग्रामीण हतप्रभ रह गए है हनुमान जी को श्रृंगार करते समय पुजारी को नहीं मिलने की खबर थाने में की गई पुलिस ने मामला कायम कर लिया है लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अहमदपुर से नौ किलो मीटर पूर्व में स्थित ग्राम बदरका शाहनी में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी जानकी दास बैरागी आत्मज हरिदास बैरागी गत दिवस हनुमान जी का श्रृंगार करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उनके गले से करीब ढाई सौ ग्राम वजनी चांदी का हार नदारद था पंडित जी के अनुसार यह हार करीब बीस वर्ष पुराना था और मोतियों की माला के साथ आटी में बंधा हुआ था श्रृंगार करते समय मोतियों की माला तो यथावत थी लेकिन चांदी का हार नदारद था इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे भी हतप्रभ रह गएजिस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उससे यही प्रतीत हो रहा है कि चोर को मोतियों की माला के साथ चांदी का हार होने की जानकारी थीबरहाल सारे घटनाक्रम से हतप्रभ पुजारी  जानकी दास बैरागी आत्मज हरिदास बैरागी द्वारा इस आशय की रिपोर्ट अहमदपुर थाने में दर्ज कराई गई है पुलिस ने भादवि की धारा 380 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम करते हुए चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

पीछा कर छात्रा को तंग करने वाले युवक को 2 वर्ष का सश्रम कारावास और 5500 रुपए का अर्थदंड

स्कूल से लौटते वक्त रोजाना घर तक पीछा कर एक पखवाड़े तक किया था परेशान कोतवाली पुलिस ने किया था मामला दर्ज

सीहोर। विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह ने छात्रा का पीछा कर उसे तंग करने वाले युवक को दो वर्ष के सश्रम कारावास और पांच हजार पांच सो रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा की गई। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय निवासी एक छात्रा ने अपने माता पिता के साथ कोतवाली पहुंच कर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि रानी मोहल्ला गंज निवासी नाजिर अली पुत्र मुख्तयार अली ने जनवरी 2018 की दोपहर 12 बजे उस समय परेशान किया जब वो स्कूल से घर आ रही थी नाजिम अली उसका पीछा करते हुए बोला कि तुम केवल मेरी होछात्रा ने जब उससे कहा कि वो यह बात अपनी मम्मी को बताएगी तो वो भाग खड़ा हुआइस घटना के पहले दस पन्द्रह दिनों से जब वो स्कूल से घर आती थी तब भी यह युवक थोड़ी दूर खड़े होकर घूरता था और घर तक पीछा करता थाकोतवाली पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर मामला अदालत में पेश किया था। विशेष न्याधीश अरुण कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी युवक नाजिम अली पर लगे आरोप दोष सिद्व पाते हुए भादवि की धारा 354 डी में उसे वर्ष के सश्रम कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदंड से तथा पॉस्को एक्ट में वर्ष के सश्रम कारावास और पांच सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा की गई।

टवेरा में ले जायी जा रही थी अवैध शराब सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी 90 हजार की शराब जब्त 

सीहोर। पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध रुप से ले जायी जा रही 90 हजार रुपए की शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने टवेरा सहित शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शाहगंज थाना प्रभारी सीएस राठौर को सूचना मिली कि टवेरा क्रमांक एमपी 04 टी 9077 से शराब का अवैध रुप से परिवहन हो रहा है इस सूचना शाहगंज स्टाफ द्वारा ग्राम खरपुर रोड स्थित चांदनी पुलिया के पास घेराबंदी करते हुए उपरोक्त टवेरा वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली तो सूचना सही पाई गईपुलिस के अनुसार इस वाहन में लगभग 90 हजार रुपए की अवैध देशी शराब पाई गई थी जो आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई के लिए ले जायी जा रही थी पुलिस ने टवेरा चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।

व्हाट्सऐप पर अश्लील और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला मैसेज करना महंगा पड़ाहरदा के युवक के खिलाफ सीहोर जिले में मामला दर्ज युवक गिरफ्तार

सीहोर। व्हाट्सऐप पर अश्लील और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला मैसेज करना ण्क युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब उसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज मस्जिद के सामने रहने वाले अफसर खां आत्मज शब्बीर हसन द्वारा इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि ग्राम मरदानपुर जिला हरदा निवासी गणेश आत्मज कमलसिंह मीणा ने उसके व्हाट्सऐप नम्बर और गुप्र पर अश्लील संदेश प्रसारित कर समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। नसरुल्लागंज पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार गणेश मीणा के खिलाफ 505/2 आईपीएस 67 आईटी एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को सीहोर जिले में सबसे अधिक श्यामपुर में 2.44 इंच बारिश हुई इछावर और नसरुल्लागंज में नहीं हुई बारिश मंगलवार को हुई बारिश से मिली राहत

मंगलवार की सुबह 8 बजे की स्थिति सीहोर में 15.2 एमएमश्यामपुर में 61 एमएमआष्टा में 3 एमएमजावर में 1 एमएम,  बुदनी में 35 एमएमरेहटी में 30 एमएम बारिश हुईइछावरनसरुल्लागंज में नहीं बरसे बदरा

19 जून सुबह 8 बजे तक सीहोर जिले में कुल औसत वर्षा 3. 76 इंच वर्षा रिकार्ड की गईगत वर्ष आज की स्थिति में 2.99 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी

गत वर्ष सीहोर में 112.4 एमएमश्यामपुर में 101.5 एमएमआष्टा में 86 एमएमजावर में 97 एमएमइछावर में 81 एमएमनसरुल्लागंज में 84 एमएम ,   बुदनी में 15 एमएमरेहटी में 22 एमएम बारिश हुई थी

नि: शुल्क आंखों की जांच शिविर 22 जून कोजरुरतमंदों को प्रदान किए जाएंगें चश्में  सेवा सदन चिकित्सालय और सांई भक्त परिवार द्वारा करौली माता मंदिर गंज में लगाया जाएगा शिविर

सीहोर। सेवा सदन चिकित्सालय एवं सांई भक्त परिवार के सहयोग से जिला मुख्यालय पर नि: शुल्क आंखों की जांच का शिविर आयोजन 22 जून को किया जा रहा है। जिसमें जरुरतमंदों को चश्में प्रदान किए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए सांई भक्त परिवार की मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रेरणा संजय जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और सांई भक्त परिवार द्वारा करौली वाली माता मंदिर के समीप गंज में 22 जून शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर बजे तक नि: शुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सेवा सदन की टीम द्वारा मरीजों की आंखों का परीक्षण किया जाएगा जिन लोगों नजर के चश्में की जरुरत होगी उन्हें नि: शुल्क चश्में वितरित किए जाएंगें। सांई भक्त परिवार संयोजक बसंत दासवानीअध्यक्ष पदम जैनमहासचिव संजय जोशीकोषाध्यक्ष आशीष शर्मादीपक कुलश्रेष्ठनिहाल कचनेरियाशुभम मालवीय ने लोगों से इस नि: शुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इसके साथ ही भोपाल नाका स्थित प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र पर प्रतिदिन मरीजों की आंखों का परीक्षण अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से नाम मात्र बीस रुपए के शुल्क में  रविवार सहित शुक्रवार तक किया जा रहा है सांई भक्त परिवार ने यहां उपलब्ध सेवाओं को लाभ उठाने की भी  अपील की है।

मुख्यमंत्री कल सीहोर में करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण संबल योजना के तहत हितग्राहियों के परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे

सीहोर19 जून,2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को सीहोर जिले के ग्राम अल्हादाखेड़ी आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को दोपहर 12:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 12:45 बजे जिले की सीहोर तहसील के ग्राम अल्हादाखेड़ी पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।  इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत हितग्राहियों को अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे। साथ ही सीहोर विकासखण्ड अतंर्गत लगभग 3523.29 लाख रूपये के कुल 18 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत कुल 27 हितग्राहियों को 64 लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित करेंगे। विवरण के अनुसार जनपद पंचायत सीहोर में सामान्य मृत्यु 17 हितग्राहियों को दो-दो लाखदुर्घटना में मृत्यु होने पर चार-चार लाखजनपद पंचायत नसरुल्लागंज में सामान्य मृत्यु पर दो हितग्राहियों के परिवारों को दो-दो लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु पर दो परिवारों को चार-चार लाखजनपद पंचायत इछावर में सामान्य मृत्यु पर एक हितग्राही को दो लाख रुपएनगर परिषद बुदनी में दो हितगाहियों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित करेंगे।

बुधवार का सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था एवं मार्ग परिर्वतन  रहेगा  इछावर से आने वाले हैवी वाहन बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3  बजे प्रतिबंधित रहेगें  कार्यक्रम में इछावर से आने वाले वाहन बसों की पार्किग आलदाखेड़ी पंचायत भवन ग्राउण्ड में एवं कार व मोटर सायकल की पार्किग फोरेस्ट डिपो में की जावेगी ।

कार्यक्रम में आष्टा तरफ से आने वाली बसों की पार्किग आर.टी.ओ. कार्यालय में की जावेगी  कार्यक्रम में श्यामपुरसीहोर एवं भोपाल तरफ से आने वाली बसों की पार्किग क्रिसेन्ट रिसोर्ट के पीछे पार्किग नम्बर 01 एवं पार्किग नम्बर 02 में की जावेगी । कार्यक्रम में आष्टासीहोर एवं भोपाल से आने वाली वाहन कार व मोटर सायकल की पार्किग फोरस्ट डिपो में रहेगी ।

फोरलेन से आवागमन करने वाले सभी प्रकार के वाहन नियमित रूप से चलते रहेगें यदि किसी अपरिहार्य कारण से मुख्यमंत्री के हेलीपेड की व्यवस्था पीजी कॉलेज सीहोर में परिवर्तित होती हैं तो मार्ग व्यवस्था पीजी कालेजबस स्टैण्डसैकड़ाखेड़ीवायपास से रहेगी

वॉटर पार्क में हुये विवाद के चारों आरोपी पुलिस हिरासत में

सीहोर। 17 जून को सीहोर के वॉटर पार्क में नहाने के लिये आये हुये भोपाल निवासी मोहम्मद नाज कुरैशी के साथ वॉटर पार्क के कर्मचारियों के द्वारा गई मारपीट की घटना पर थाना कोतवाली सीहोर में मामला कायम कर जांच में लिया था, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चारों कर्मचारियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर लिया हैं गिरफतार आरोपियों में शिवम लोवंशी पिता हरि लोवंशी निवासी श्रीराम कालोनी सीहोरनिखिल वर्मा पिता रमेश वर्मा निवासी खड़ी थाना जावरसुनील बिले पिता धनसिंह बिले निवासी नेहरू कालोनी सीहोरमनीष मालवीय पिता गंगाराम मालवीय निवासी आलादाखेड़ी शामिल है।

15 दिवस में मायनर एक्ट/प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की गई कार्यवाही 5 प्रकरणों में 21 व्यक्तियों को गिरफतार कर 22467 रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर कार्यवाही की गई

सीहोर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुआ एक्ट के तहत 05 प्रकरणों में 21 व्यक्तियों को गिरफतार कर 22467/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर कार्यवाही की गई । सट्टा एक्ट के तहत 07 प्रकरणों में 08 व्यक्तियों को गिरफतार कर से 5750/-रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई । सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी लेकर धूमते पाये जाने पर 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों को गिरफतार कर उनके आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । अवैध शराब के विरूद्ध जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 प्रकरणों में 20 लोगों को अवैध मदिरा सहित रंगे हाथों गिरफॅतार कर 25550/-रूपये की मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत धारा 107,116(3) जाफौं0 में 282 इस्तगासों में  कर 576 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई हैं ।

स्थाई वारंटी गिरफतार

सीहोर। विगत डेढ़ वर्षो से एन.डी.पी.एस.एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी सत्तार खॉ आ. जानमोहम्मद बेलदार निवासी महुआवाली को थाना कोतवाली सीहोर में पदस्थ उनि. शैलेषचन्द्र कनार्टक एवं उनि. कोश्लेन्द्र सिंह बघेल ने महुआवाली में रात्री में दविश देकर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की,वारंटी को मा. न्यायालय पेश किया गया जहॉ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं ।

सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने गत दिवस सट्टा लिखते वाले चार लोगों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 2600/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।  जिसमें पल्टन ऐरिया सीहोर से मनोहर मालवीय पिता जमनाप्रसाद मालवीयगंज सीहोर से संदीप राठौर पिता गेंदालाल राठौर 25 साल सराय चौराहा से मेहबूब पिता अब्दुल गनी निवासी सराय सीहोर मारछली वाली मस्जिद के पास कस्बा सीहोर से बबलू पिता नन्ने खॉ निवासी कस्बा सीहोर को सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफतार किया गया हैं ।

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

सीहोर। थाना मण्डी पुलिस ने राधाकृष्ण ढाबा श्यापुर से अवैध रूप से शराब पिलाते पाये जाने पर पप्पू उर्फ महेश पिता रामबगस निवासी सोण्डा को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना बुदनी पुलिस ने बालाजी ढाबा के सामने बुदनी के पास से अवैध रूप से 17 क्वाटर मदिरा ले जाते पाये जाने पर अदालत कालोनी बुदनी निवासी प्रकाश आ. मनोहर लोवंशी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने आराकस मोहल्ला गंज सीहोर निवासी सोनिया बेदी की रिपोर्ट पर पति शेलेन्द्र बेदीसास मूंजू बेदीनंनद मधु सुनेरिया निवासी आराकस मोहल्ला के विरूद्ध दहेज में रूपयों की मांग को लेकर शरीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ना करने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीहोर में दहेज प्रताड़ना का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।


छेड़छाड़ का मामला दर्ज विवाहिता के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी


सीहोर। थाना कोतवाली अन्तर्गत फोरेस्ट कालोनी में रहने वाले एक युवक ने वही रहने वाली एक विवाहिता के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी । विवाहिता की रिपोर्ट पर फारेस्ट कालोनी सीहोर निवासी शानू उर्फ बट्टा बसोड़ के विरूद्ध मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

अलग अलग सडक हादसों में छह घायल

सीहोर। थाना दोराहा अन्तर्गत एनएच-46-रोड पुलिया के पास इमलिया टप्पर के पास ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-37-एए-5030 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये ग्राम खजूरीकंला पिपलानी भोपाल निवासी कमर खॉ पिता रमजान खॉ की बाइक में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप बाइक पर सवार रूबीना बी को चोटे आई । गत 16 जून को इन्दौर भोपाल सेकड़ाखेड़ी जोड़ के पास हुये सड़क हादसे में 08 वर्षीय सुभाना की घटना स्थल पर मृत्यु के मामले में टाटा सफारी कार क्रमांक एमपी-04-सीजे-4509 के चालक के विरूद्ध भादवि. की धारा 304-ए के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । मण्डी थाना अन्तर्गत गत 25 मई को फूलमोगरा जोड़ के पास इन्दौर भोपाल रोड पर वाहन क्रमांक एमपी-04-टीबी-1357 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये धरम सिंह चौधरी की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु होने के मामले में मण्डी पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

युवक को बेहोशी अवस्‍था में लाया गया अस्‍पताल मौत पर जांच शुरु

सीहोर। थाना दोराहा अन्तर्गत फ्रीगंज मण्डी सीहोर हाल-ग्राम दुपाड़िया दांगी निवासी राजकुमार आ. रतनलाल को बेहोशी की हालत में अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर दोराहा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । 


स्कूल चलें हम अभियान के तहत बीआरसी के दल ने किया निरीक्षण बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई टीचर और कार्यक्रम आयोजित नही कराये जाने पर शाला प्रभारी को कारण बताओ नोटिस


सीहोर। म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के तहत् स्कूल चलें हम अभियान का द्वितीय चरण 15 जून 2018 से प्रारंभ हो गया है जिसके तहत् जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर के दल द्वारा विभिन्न शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें कमियॉ पाई जाने पर संबंधितो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये। 18 जून को जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर से बी.ए.सी. श्रीमति हेमलता सेंगर श्री दिनेश मेवाडा़श्री सुरेन्द्र यादव द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बनिया टेकरीशा.प्रा.शाला झागरियाशा.मा.शाला बराडीकलाशा.मा.शाला झरखेडाशा.मा.शाला सतोरनियाशा.मा.शाला सिपाहीपुरा सीहोर का निरीक्षण किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला बनिया टेकरी में श्रीमति उषा निमोदिया बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई जिनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला झागरिया में शासन के निर्देशानुसार गतिविधि एवं कार्यक्रम आयोजित नही कराये जाने कारण शाला प्रभारी श्री कमलसिंह सगर को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। शा.मा.शाला सिपाहीपुरा में शासन के निर्देशानुसार गतिविधि एवं कार्यक्रम आयोजित नही कराये जाने कारण शाला प्रभारी श्री इन्दर सिंह चौहान को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। शेष शालाअें में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई जिसे और बेहतर बनाने के लिये दल द्वारा शाला प्रभारी एवं शिक्षको को महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

नपा ने विशेष बैठक बुलाकर नगर के पात्र हितग्राहियों का चयन किया

सीहोर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्राम अल्हादाखेड़ी में शासकीय कार्यक्रम में म.प्र.सरकार की असंगठित श्रमिकों को एवं अनेक योजनाओं का लाभ नागरिकों के दिलाये जाने के लिये आज बुधवार को दिनांक 20 जून 2018 को दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से प्रस्थान कर 12:45 पर सीहोर तहसील के अल्हादा खेड़ी आयेगें। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संभल) से हितग्राहियों को लाभांवित करेगेंजिसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।  म.प्र. सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी संगठित क्षेत्र की श्रमिकों को सुची में जोड़ रही है। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने सीहोर नगर पालिका कार्यालय में मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 23 तारीख की इन्दौर यात्रा एवं प्रधानमंत्री द्वारा सीवेज परियोजना के लोकार्पण को लेकर नपा परिषद की विशेष बैठक आयोजित की। नगर पालिका में आयोजित बैठक में प्रमुख रुप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरामुख्यनगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंहकमलेश राठौरअर्जुन राठौरमनोज गुजरातीश्रीमति हरषा दिनेश कटारियाओमप्रकाश शर्माराजेश पप्पु यादवसाजिद शाहश्रीमति इशरत इरषाद पहलवानश्रीमति आरिफ  पहलवानमांगीलाल मालवीय मनोज रायजितेन्द्र छोटू सौलंकीश्रीमति कांता गुलाब मालवीयश्रीमति हेमलता दीपक राठौरआकाश जैनश्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकीआकाश रोहितधर्मेन्द्र भिलालाश्रीमति प्रीति दिनेश सक्सेनाआजम बेगसत्यनारायण वारियाकपिल कुशवाहागोपाल बिसोरियाविशाल राठौर सहित नपा कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिव सैनिकों ने कोतवाली चौराहा पर लगाये नारे मरीजों को बांटे गए सेहत के लिए फल मनाया शिवसेना का 52 वां स्थापना दिवस

सीहोर। सैकड़ों शिव सैनिकों ने हर्षोउल्लास से कोतवाली चौराहा पर बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिवसेना का ५२ वां स्थापना दिवस मनाया। शिवसैनिकों ने जोरदार नारेबाजी कर शोर्य का प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों और बुजुर्गो को आम और केलों  का वितरण कर आशिर्वाद लिया। जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा ने शिव सैनिकों को संबोधित किया। मेवाड़ा ने कहा कि शिवसैना को आगे बढ़कर इसी तरह के कार्य करने है जिस से जनता को लाभ हो जनता की सेवा करनी है एवं बाला साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गब्बर यादवयुवासेना जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर डागरयुवासेना उपाध्यक्ष सुनील राययुवासेना प्रचारक आकाश रावतमयंक जोशीपरमानंद कुशवाहाशुभम पाटीदारनीरज वर्माविवेक त्यागीविशाल पाटीदारप्रदीप नागरयशु ठाकुरविक्की मीनाअतुल त्रिवेदीविकास रायसिद्धार्थ शर्मामनोज दिक्षितसुमित राजपूतसुदेश राजपुतधीरज परमारकपिल वर्मातरूण मालवीयतरूण गौर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

सीवन नदी पुल की मरम्मत जल निकासी कार्य पूर्ण करने पर कलेक्टर का आभार माना

सीहोर।  नगर की सीवन नदी पर  बने पुल पर जगह-जगह हुए गड्ढों व जलभराव से आम जनों को हो रही परेशानी को लेकर गत दिनों शांति समिति सदस्य पूर्व पार्षद समाजसेवी महेंद्र सिंह अरोरा मिंदी ने कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े व लोक निर्माण विभाग के ई सतीश शर्मा को पुल मरम्मत व जलभराव की समस्या से अवगत करा कर समस्या का शीघ्र हल करने का आग्रह किया था। जिस पर मंगलवार को कलेक्टर श्री  पिथोड़े के निर्देश पर सीवन नदी के गड्ढे की मरम्मत व जल निकासी के कार्य को पूर्ण करने पर समाज सेवी महेंद्र सिंह अरोरा मिंदीपप्पू कोली,दिनेश वर्मा,राधेश्याम खरे,ओम यादव,राजू  बोयत,विनय भटेले,महेश भाटी,मनोज यादव राजकुमार श्रीवास,रवि मीणा,आदि ने जन हितेषी मांग को पूरा करने पर कलेक्टर व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया

जेल परिसर में दिया योग प्रशिक्षण

सीहोर। केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली (आयुष मंत्रालय) एवं पतंजलि योग धाम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जेल परिसर नसरुल्लागंज जिला सीहोर में योग अभ्यास कराया गया । इस अवसर पर पतंजलि योग धाम के योग प्रशिक्षक राम नारायण चौबे ने  जेल परिसर नसरुल्लागंज में सभी केदियों को योग का अभ्यास कराया । इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रबंधक  रमाकांत गुप्ता ,सोलंकी जी एवं जेलर  प्रशांत उपस्थित रहे ।

राहुल गांधी का मनाया जन्म दिन

सीहोर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक शहर के मेन रोड स्थित कार्यलय में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मोत्सव पर उपस्थित जनों को बधाई दी गई तथा लड्डू बांटे गए। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं तथा देश का भविष्य हैं। उनकी नीतियां इस देश को नि:संदेह एक बार फिर विश्व में नम्बर वन शक्ति बनाएंगी और एक बार फिर से आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी।  इस मौके पूर्व पार्षद घनश्याम यादव छावनी मंडलम अध्यक्ष सलीम कुदूसी  मुकेश राय पवन अरोरा कस्बा मंडलम अध्यक्ष मुनव्वर मामू अनुराग शर्मा नरेंद्र मेवाड़ भावेश व्यास  उमेश माहेश्वरी प्रदीप यादव कवि छोकर  चौथमल पटेल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अध्यक्षों का स्वागत

सीहोर। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहकारिता के स्तंभ रतन सिंह ठाकुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारेकांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठा जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र खंगरालेमजदूर कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बुधनी के युवा इंटक नेता आमिर पटेल का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधीज्योतिरादित्य सिंधियाकमलनाथ का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में  राजीव गुराजतीगोपाल इंजीनियरदामोदर रायहरीश राठौरदर्शन सिंह वर्मामोहम्मद शमीमडॉ अनीस खानविनीत सिंघीएच एल परमालठाकुर प्रसाद वर्मासौभाल सिंहराजाराम बड़े भाईओंकार यादवमुनाव्वर खानभगत सिंह तोमरपन्नालाल खंगरालेआनंद प्रसाद महोबियासतीष पचौरीआफिस खानअफसर भाईघनश्याम मीनाअमन भाई आदि प्रमुख रूप से उपास्थित थे।

किसान संगोष्ठी आयोजित

सीहोर। जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा फसल उत्पादन में लागत कम और फयल उत्पादन में बृद्धि कैसे हो पर एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम जी दलपती उपाध्यक्षजिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सीहोरकार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर एवं पूर्व अध्यक्ष भोपाल दुग्ध सहकारी संघ मर्या9 भोपाल तथा श्री अर्जुन सिंह पटेल पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध संघ मर्या भोपालश्री दीपसिंह वर्मा संचालक सी सी बीश्री अचलसिंह मेवाड़ा अध्यक्ष संरपच संघ विकासखण्ड सीहोरश्री राजेश कुमार गौर अध्यक्ष स्थाई कृषि समिति जिला पंचायत सीहोरके विशेष अतिथ्य मेंडॉ. जी एल ठाकुरसेवानिवृत्त कृषि विशेषज्ञ श्री प्रभुलाल पाण्डेय सेवानिवृत कृषि विशेषज्ञश्री देवीसिंह पटवारी सेवानिवृतश्री पी एस ठाकुर सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीद्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित किया गया। धरमसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्षता द्वारा उपस्थित अतिथियों का  स्वागत करते हुयें कहा की किसान कृषि उत्पादन में लगात अधिक होने से  एवं उपज अनाज का उचित मूल्य नहीं प्राप्त होने के कारण घाटे में खेती कर रहा है। इस कारण कृषि कार्य के प्रति रूचि कम हो रही है। और शहर की और पलायन हो रहे हैं। इसलिये आज कृषि में लागत कम करने के लिये जैविक खाद एवं उन्नत किस्म के बीज बोयेबीज शुद्ध हो और निर्धारित  मात्रा में बोयें । फसल चक्र अपनाएं कृषि लगात जरूर कम होगी । शासन इस के लिये उच्चित मूल्य पर फसल क्रय करें। कृषि के अतिरिक्त अपने  मेेड़ पर फलदार,छाया दारबृक्ष लगायें जहां बृक्ष होगें हरियाली होगी,वहां फ सल भी अच्छी होगी । साथ ही पशुपालन करें दुग्ध व्यावसाय तथा गोवर खाद से फसल में बृद्धि होगीरासायनिक खाद्द का कम उपयोग करना होगा। श्री राधेश्याम दलपती मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधित करते हुऐं कहा क िकिसान हित में म.प्र. शासन कई योजनाऐं चला रही है आप उसका फायदा लें शासन द्वारा किसान हितेषी कई महत्वपूर्ण निर्णय गए हैं जिसमें किसान का आर्थिक विकास हुआ हैं। श्री राजेश गौर श्री अर्जुन सिंह पटेलश्री दीपसिंह वर्माश्री अचलसिंह मेवाड़ा विशेष अतिथि द्वारा भी सम्बोधित किया गया । डॉजी एल ठाकुर कृषि विशेषज्ञ द्वारा अलसी बोने पर जोर दिया क्योंकि अलसी कई बिमारी में सहायक और फसल में रोग लगने से बचाती है । प्रभुलाल पाण्डेय कृषि विशेषज्ञ द्वारा फसल में लगने वाली बिमारियों के उपाय बताए । श्री देवीसिंह जी पटवारी द्वारा किसानों को कहाकि खसरा प्रतिवर्ष निकलवाते रहें तथा बही एवं सभी कागजात सुरक्षित रखें । राजस्व में कम्प्यूटर की अधिकता से छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं उन्हें समय पर सुधार कराते रहें । श्री पी एस ठाकुर सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कहाकि आपकी सुविधा के लिए क्षेत्र में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हैंसमय-समय पर उनसे सलाह लेते रहें । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं आभार श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा माना गया । विशेष रूप से रामनारायण चौधरी निपानियाकलॉजगदीश चन्द्रवंशी मुहालीकान्ताप्रसाद उलझावनसुन्दरलाल जैन मानाखेड़ीसन्तोष कुमार वर्मा लालाखेड़ीनन्दलालरामबगसरामगोपालचैनसिंहकैलाश नारायणहरिओमशिवनारायणलखनलालनरेश कुमार आदि किसान भाई उपस्थित रहे ।

किसान जन जागरण ने किया अनेक गांवों का दौरा भाजपा के राज में बीज और खाद के दाम महंगे

सीहोर। प्रदेश में किसानों को भावांतर में लूटने के बाद अब बोवनी सिर पर है और बीज और खाद के दामों में वृद्धि इस बात का सबूत है कि किसानों के मामले को लेकर भाजपा पूरी तरह फ्लाप हो गई है। किसानों और कमजोर वर्ग की महंगाई ने कमर तोड़ दी है। विगत कई सालों से किसानों का शिवराज सरकार में शोषण हो रहा है और प्रदेश का मुख्यमंत्री कहता में मैं किसान का बेटा हूं। उक्त विचार मंगलवार को किसान जन जागरण के वक्त बड़ी संख्या में किसानों और ग्रामीणों से इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कही। मंगलवार को किसान जन जागरण यात्रा इछावर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंची। जिसमें प्रमुख रूप से अरोलियारतनपुर तुमड़ीसतपीपलियागौराखेड़ीजाटखेड़ीखजूरियाघेंघीढाबलारायभगवतपुरालाऊखेड़ीलसूडिय़ा शेखूरामनगर और लसूडिया गोयल आदि शामिल है। मंगलवार को किसान जन जागरण यात्रा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंची और इस मौके पर ग्रामीणों और किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विधायक शैलेन्द्र पटेल का स्वागत किया। मंगलवार को ग्राम अरोलिया में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली महंगी मिल रही है। वहीं सोयाबीनगेहूं आदि सहित अन्य फसलों के किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। खादबीज महंगा हो गया है। किसानों को भगवान मानने वाले शिवराज की कथनी करनी के कारण किसानों की हालत खस्ता है। इधर इछावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर ने बताया कि किसान जन जागरण यात्रा किसानों के सम्मान के लिए क्षेत्र में निकाली जा रही हैअब वक्त आ गया है सरकार को बदलने का जो सरकार किसानों और कमजोर वर्ग की अनदेखी करती है उस सरकार को बदलना चाहिए।  इछावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर देवरिया मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह मामा राम नगर सेक्टर अध्यक्ष गजराज सिंह ठाकुर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद सिंह दरबार सुरेंद्र सिंह ठाकुर डॉ धीरज सिंह देवराज सिंह राजपूत राजेंद्र सिंह ठाकुर बलवान सिंह ठाकुर देवी सिंह देवी सिंह मुकाती उदय सिंह ठाकुर देवी सिंह ठाकुर विनोद मालवीय बाबूलाल मालवीय अर्जुन गुर्जर जीतू सरपंच रूप सिंह द्वारका प्रसाद वर्मा नरबद सिंह नेताजी देवी सिंह मेवाडा फूल सिंह नेताजी परमानंद जयसवाल प्रहलाद सिंह मेवाड़ नारायण सिंह ठाकुर

वाहन सेवा का दिव्यांगों को मिल रहा है लाभ  दिव्यांगों ने कलेक्टर का किया आत्मीय सम्मान

सीहोर। नेशनल डिसेएवलिटी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष दिव्यांग सौरभ पालीवाल के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े का पुष्प माला एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। दिव्यांग एसोसिएशन अध्यक्ष पालीवान ने बताया की दिव्यांगों के लिए अतिसंवेदनशील कलेक्टर श्री  पिथोड़े के द्वारा बीते दिनों से जिले के दूर दराज के क्षेत्रों से जनसुनवाई में पहुंचने वाले दिव्यांगों को वापस घर भेजने के लिए  नि: शुल्क दिव्यांग सुविधा युक्त वाहन सेवा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर की सुखद पहल से दिव्यांगों को काफी राहत मिल गई है। वाहन का लाभ प्रति सप्ताह दिव्यांगों को मिल रहा है। पालीवान ने कलेक्टर को बताया की जिले में ८५६३ पंजीकृत दिव्यांगों पेंशन मिल रहीं है इन जबकी अनेक दिव्यांगों का अबतक विभाग ने पंजीयन हीं नहीं किया है जिस वह पेंशन से वंचित है दूसरी तरफ निशक्तजन कल्याण विभाग ने सरकार के पास ४० प्रतिशत दिव्यांगता से प्रभावित दिव्यांगों की पेंशन बंद करने का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है जिस का दिव्यांग विरोध करते है। नेशनल डिसेएवलिटी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पालीवाल एवं सदस्य पवन केवटसंतोष श्रीवास्तवज्ञान सिंह मुकातीराजू मेवाड़ासंतोष वर्मादेवराज विश्वकर्मा सहित अन्य दिव्यांगों ने सभी दिव्यांगों को समुचित पेंशन राशि दिए जाने एवं किसी भी दिव्यांग की पेंशन बंद नहीं करने की मांग की है।

इछावर को किया जाएगा समस्याओं से मुक्त क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का हो समाधान

सीहोर/इछावर। मंगलवार को ग्राम जहागीरपुरा पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय पटेल ने यहां पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों का घर घर जाकर प्रचार करे लोगों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करें। वर्तमान में इछावर विधानसभा क्षेत्र में कई समस्या हैजिनका समाधान होना जरूरी है। मंगलवार को भाजपा नेता डॉ. अजय पटेल इछावर विधानसभा के ग्राम जहागीरपुरानयापुराधामनखेउ़ा काहिरीधबोटीखेरी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे और इस मौके पर भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार रसातल पर जा रही है और भाजपा नई ऊंचाइयों को छू रही है। पार्टी ने प्रदेश में समान विकास कार्य करवा करके अपना आधार बढ़ाया है और गत चुनावों से भी ज्यादा बेहतर परिणाम आगामी चुनाव में देगी।  गांव राजस्व में नहीं होने से सुविधाएं नहीं इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. अजय पटेल ने कहा कि इछावर विधानसभा में कई गावों को आजादी के छह दशक बाद भी राजस्व गांव के रूप में पहचान नहीं मिल पाई है। इससे ग्रामीणों को उनका पूरा हक नहीं मिल रहा है। राजस्व गांव का दर्जा नहीं होने से इन गांवों का विकास भी अवरूद्ध है। इसमें से एक है नयापुरा जिसकी आबादी एक हजार से अधिक हैलेकिन सुविधाओं को टोटा हैइस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को अवगत किया जाएगा। दौरे के दौरान क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों ने यहां पर मौजूद भाजपा नेताओं को अवगत किया। मंगलवार को आयोजित दौरे के दौरान डॉ. अजय पटेल ने क्षेत्र युवाओंकिसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और समाधान करने की बात कही।

श्रीमती अग्रवाल को श्रद्धांजली अर्पित की
सीहोर। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती त्रिवेणी अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से समिति के राजकुमार ताम्रकारराधेश्याम रायआनंद गांधीआशीष पचौरीसुरेश साबूबालमुकुन्द पालीवालअनिल शान्डिलयसंतोष ताम्रकारओम रायनिलेश जयपुरियानीरज ताम्रकारविशाल सेनरामस्वरूप वर्मामहेश राठौरसुधीर ताम्रकारआकाश जैनकिशन सोनीसत्यनारायण चौरसियाभरत ताम्रकाररघुवीर निगोदियाविजय शर्मागिरधर अग्रवालगोपाल शर्मा आदि शामिल थे।

सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष ने की महाकाल से अच्छी वर्षा की प्रार्थना

सीहोर। नगर की धार्मिक समाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियो की अग्राणी संस्था सीहोर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष आशीष गुप्ता उज्जैन स्थिति बाबा महांकाल मंदिर में परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन कर बाबा महाकाल से सीहोर जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में  अच्छी वर्षा के साथ प्रदेश वासियों के सु:ख समृधि कि  प्रार्थना  श्री गुप्ता ने बताया की बीते वर्षो में कम वर्षा होने के करण जिले का  जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है।  जिससे  गर्मी के मौसम के साथ साथ अन्य मौसम में भी पानी की कमी महशूस की जाने लगी हैं। अगर समय रहते जल संरक्षण नहीं किया गया तो आगामी वर्षो में पानी की और अधिक परेशानी होगी। कम वारिश के कारण  जिले के हर नागरिक परेशान हैंविशेषकर किसान इन सब बातो को मध्य नजर रखते हुयेंसोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन कर अच्छी वारिश की कामना की।

0 comments: