यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, June 5, 2018

संघ के स्वयं सेवक की हत्या के आरोपी युवक को उम्र कैद और आरोपी की माँ को साक्ष्य छुपाने में मदद करने पर दो वर्ष का कारावास

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 5 June  2018

कल सूर्य उदय  5.35 सूर्य अस्त 7.05 अधिकतम तापमान 42  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  30 डिग्री स ल्सियस 

संघ के स्वयं सेवक की हत्या के आरोपी युवक को उम्र कैद और आरोपी की माँ को साक्ष्य छुपाने में मदद करने पर दो वर्ष का कारावास

वर्ष 2015 में स्वयं सेवक अनाज व्यापारी से लूट कर उसे निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतारा गया थालूट की रकम आरोपी के घर से उसकी माँ की निशानदेही पर जब्त किए गए थे

सीहोर। मंगलवार को मेहतवाड़ा के संघ स्वयं सेवक हरि सिंह सेठ हत्याकांड मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप राठौर के न्यायालय में आरोपी मां-बेटे को विभिन्न धाराओं में दंडित करते हुए अर्थदंड से दंडित किया है। लोक अभियोजक कृपाल सिंह ठाकुर के अनुसार 5 नवंबर 2015 की रात को मेहतवाड़ा निवासी संघ के स्वयं सेवक हरि सिंह की हत्या गांव के छोटे तालाब के पास कर दी गई थी। जिसकी सूचना सुबह मृतक के चाचा जगन्नाथ सिंह ने तालाब के पास शौचालय के लिए गए तो मृतक का शव खून में लथपथ पड़ा देखा। इससे गांव में सनसनी फैल गई थी। जिसकी सूचना मेहतवाड़ा पुलिस चौकी को जगन्नाथ सिंह ने दी। जावर पुलिस ने आरोपी मेहतवाड़ा निवासी अलाउददीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके आधार पर मृतक के लूटे गए रुपए अलाउददीन के घर से उसकी मां आरोपी हमीदा बी द्वारा जब्त कराए गए। जावर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा साक्ष्य लेने व अभियोजन की बहस सुनने के उपरांत आरोपियों को हत्यालूट व साक्ष्य छिपाने के दोषी पाते हुए विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई गई। आरोपी अलाउददीन पुत्र भूरे खां आयु 19 साल को हत्या व लूट में आजीवन कारावास व 10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया तथा आरोपी हमीदा बी को साक्ष्य छुपाने में मदद करने के आरोप में दो वर्ष के कारावास व दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। उक्त प्रकरण को मप्र शासन द्वारा सनसनी व जंघनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया था। शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक कृपाल सिंह ठाकुर द्वारा की गई।

पार्षद के व्यवहार को लेकर नर्सों ने की हड़तालपुलिस ने किया भाजपा पार्षद पर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज

ड्यूटी रूम में बॉटल लगाने के लिए नर्स पर डाला दवाब और बिखेर दिया समानरात के घटनाक्रम को लेकर सुबह नर्सों ने नहीं किया काम मरीजों को हुई परेशानी


सीहोर। जिला चिकित्सालय सीहोर में बीती रात एक महिला को उपचार हेतु भर्ती कराने लाये कुछ लोगों ने स्टाफ नर्स बगैरह के साथ गाली गालौच कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई । स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश रोहित (पार्षद) व अन्य लोग बीती रात जिला चिकित्सालय सीहोर  में पानबाई पत्नी हरगोविन्द्र को उपचार हेतु भर्ती कराने डियूटी रूम में लेकर आये जहॉ पर स्टाफ नर्स गीता पाण्डे द्वारा महिला को महिला वार्ड में ले जाने को कहा गया जिस पर वह लोग महिला वार्ड में जगह न होना बताकर पानबाई को डियूटी रूम में जबरदस्ती लिटा दिये तथा वहॉ का सामान फैलाकर डियूटी पर उपस्थित स्टाफ को गालियॉ देकर जान से मारने की धमकी दी व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई । 
                       
पीने के पानी को लेकर उत्पन्न संकट से लोग बेहालपार्षद और वार्डवासी बीच हुआ विवाद पहुंचा थानेदोनों पक्षों से पुलिस ने लिए आवेदन

सीहोर। पीने के पानी को लेकर जिला मुख्यालय पर संकट उत्पन्न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज पानी के टैंकर को लेकर पार्षद और वार्डवासी के बीच निर्मित हुई विवाद की स्थिति कोतवाली में पहुंच गई पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक में आज सुबह पानी के टैंकर खड़ा करने की बात को लेकर वार्ड पार्षद ललित भारद्वाज और उनके वार्ड वासी विकास राठौर के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई यह विवाद कोतवाली पहुंचा जहां पर विकास राठौर की धर्मपत्नी राधा राठौर द्वारा और पार्षद ललित भारद्वाज द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए आवेदन दिए गए है।

पीने के पानी की मांग को लेकर बड़े बूढ़े महिला पुरुष युवक युवती और बच्चे सडक़ परकांटे बिछाकर किया चक्का जाम अधिकारियों के आश्वासन पर हुआ चक्का जाम समाप्त

सीहोर। निकटवर्ती ग्राम सारंगाखेड़ी में आज सुबह पीने के पानी की मांग को लेकर बड़े बूढ़े महिला पुरुष युवक युवती और बच्चे सडक़ पर आ गए इनके द्वारा कांटें बिछाकर  चक्का जाम कर दिया गयाअधिकारियों के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम सारंगाखेड़ी में आज सुबह पानी के पानी को लेकर उत्पन्न सकंट की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रोड पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ाचक्का जाम में गांव महिला पुरुषों के साथ युवक युवतियां और बच्चे भी शामिल थे जिन्होंने सडक़ पर कंटीली झाडिय़ों को बिछाकर चक्का जाम कर दिया यह खाली बर्तन हाथ में लेकर नारेबाजी कर रहे थे सूचना मिलने पर अधिकारी और पुलिस टीम पहुंची जिनके द्वारा समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया तब ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम समाप्त किया गया ।

एसडीएम के निर्देशन में अंडर ब्रिज पुलिया से पानी निकासी हेतु गहरीकरण का कार्य शुरुरेलवे ब्रिज से मछलीपुल तक  बहने वाले नाले के गहरीकरण के भी दिए आदेश

कलेक्टर का सख्त रवैया-दो बीएलओ निलंबित दोनों बीएलओ बिना सूचना अनुपस्थित रहे जिससे समीक्षा नहीं  हो सकी निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: कलेक्टर

सीहोर, 05 जून,2018  कलेक्टर  श्री तरुण कुमार पिथोडे ने सोमवार 4 जून को दो बीएलओ सर्वश्री विनेश कुमार सेन मतदान केंद्र क्र.176नसरुल्लागंज तथा महेंद्र सिंह चौहान 175 सीहोर को कार्य मे लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है।  उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  द्वारा प्रति सोमवार रेण्डमली चयनित पाँच बीएलओ के कार्य तथा प्रगति की समीक्षा  की जाती है। ये दोनों बीएलओ बिना सूचना अनुपस्थित रहे जिससे समीक्षा नहीं  की जा सकी।  कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य  मे लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जाएगी।  उक्त दोनों बीएलओ का निलंबन काल में मुख्यालय संबंधित बीईओ कार्यालय रहेगा और इन्हें नियमानुसार  निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

अवैध उत्खनन और परिवहन कार्यवाही कलेक्टर ने दिए कठोर कार्यवाही के निर्देश नीलकंठ घाट पर 7 ट्रेक्टर मय ट्राली के और 2 ट्राली अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन करते हुए जप्त


सीहोर, 05 जून,2018  कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देश पर 5 जून को एसडीएम नसरुल्लागंज तथा पुलिस के अमले ने कार्यवाही करते हुए नीलकंठ घाट पर 7 ट्रेक्टर मय ट्राली के और 2 ट्राली अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन करते हुए जप्त किए। सभी ड्राइवर ट्रेक्टर छोड़ कर भाग खड़े हुए। अतिरिक्त ड्राईवर की व्यवस्था कर सभी वाहनों को थाना नसरुल्लागंज में लेकर खड़ा किया गया। सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया जा रहा है ।साथ ही बगैर रॉयल्टी के परिवहन करते वाहन राजसात किये जाने की कार्यवाही भी कलेक्टर ( खनिज शाखा) को प्रतिवेदित की जाएगी । मौके पर जेसीबी से बड़ा गड़डा खोदा गया है। जिससे भविष्य मे घाट खराब कर ट्रेक्टर नहीं निकल पाएं ।

सड़क दुर्घटना में घायल चार लोगों की मौत  
                       
सीहोर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।  जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रवि पिता चैन सिंह निवासी नसरूल्लागंज गत दिवस रेहटी थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल होशगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।  इसी प्रकार कोतवाली थाना  क्षेत्र के रामद्वारा मंदिर के पास सीहोर निवासी 55 वर्षीय रामगोपाल पिता पूरन लाल को बीते माह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।  एक अन्य हादसे में इंग्लिशपुरा रोड सीहोर निवासी 35 वर्षीय नीरज पिता भगवान सिंह चौहान को अज्ञात बाइक की टक्कर से गंभीर चोट आने के कारण एल.बी.एस.अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।  इधर मण्डी थाना अन्तर्गत खजूरीकंला निवासी 22 वर्षीय अंकित पिता हरिसिंह ठाकुर को बीते माह सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आने के कारण उपचार हेतु एल.बी.एस.अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।

15 वर्षीय बालिका लापता

सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत एक 15 वर्षीय बालिका अपने घर से बिना बताये कही चली गई सूचना पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर बालिका को खोजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं ।

कन्टेनर ने तूफान वाहन में टक्कर मारी

सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत सोमवार की शाम क्रिसेन्ट चौराहा सीहोर के समीप कन्टेनर क्रमांक एनएल-1-एन-2343 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर तुफान वाहन एमपी-04-बी-0894 में टक्कर मार दी जिसमें बैठी 9-10 सवारियों को चोटें आई ।

अज्ञात ट्रेक्टर ने वाइक में टक्कर मारी

सीहोर। नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात तिलाड़िया व खलगांव के बीच स्थिति पुलिया के समीप अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने अनियंत्रित गति से चलाकर एक बाइक में साइड से टक्कर मार दी जिसमें तिलाड़िया निवासी 32 वर्षीय गौतम सिंह को चोटें आई ।

सटोरिया गिरफतार

सीहोर। बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये जाटव मोहल्ला बुदनी घाट से मोहन पिता शिवलाल यादव को रंगे हाथों गिरफतार किया गया है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।   

अवैध शराब सहित दो गिरफतार

सीहोर। बुदनी पुलिस ने बीती रात पीली करार स्थित राजपूत ढाबा के समीप से अवैध रूप से 50 क्वाटर देशी मदिरा ले जाते पाये जाने पर इन्द्रा नगर बुदनी निवासी किशोर कुमार पिता मोहन लाल गौंड को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । जप्त शराब की कीमत 2500/-रूपये बताई गई हैं ।  इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने बमूलिया जोड़ के पास से पिपलिया मीरा निवासी अनिल पिता बाबूलाल राय को अवैध रूप से आठ अद्दी देशी मदिरा की 880/-रूपये की ले जाते पाये जाने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

कार ने बाइक में टक्कर मारी

सीहोर। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर बिलकिसगंज चौराहे के समीप कार क्रमांक एमपी-04-सीएस-7570 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमसी-2067 में टक्कर मार दी जिसमें अनिल शर्मा को चोटें आई ।

एक लाख रूपये की मांग कर प्रताड़ित किया

सीहोर। दहेज में एक लाख रूपये की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने सिद्धिकगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुटरखेड़ा निवासी 35 वर्षीय सदेका बी का निकाह ग्राम झिकड़ी के ताहिर खॉ के साथ हुआ था निकाह के कुछ वर्ष बाद से ही ताहिर द्वारा सदेका बी को दहेज में एक लाख रूपये की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा । ताहिर के इस कार्य में ससुर सफी हफीज सास सत्तो बीदेवर द्वारा सहयोग किया जाता थाइस प्रताड़ना से तंग आकर सदेका बी ने सिद्धिकगंज  थाने में रिपोर्ट कीपुलिस ने पति ताहिर खॉससुर सफीहफीज सास सत्तो बीदेवर के विरूद्ध प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

मुख्यमंत्री 7 जून को सीहोर जिले के विभिन्न ग्रामों में करेंगे जनसंवाद

सीहोर, 05 जून,2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 07 जून,2018 को सीहोर जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 07 जून,2018 को दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर द्वारा अमरवाड़ा से प्रस्थान कर 2:50 बजे जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम संसली में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही जनसंवाद करेंगे। तत्पश्चात 3:45 बजे ग्राम ससली से प्रस्थान कर 4:00 बजे बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा पहुचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेते हुए जनसंवाद करेंगे। सायं 6:00 बजे हेलीकाप्टर द्वारा ग्राम बकतरा से प्रस्थान कर 6:15 बजे रेहटी तहसील के ग्राम बायां में स्थनीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनसंवाद करेंगे। तत्पश्चात सायं 7 बजे कार द्वारा ग्राम बायां से प्रस्थान कर 7:10 बजे ग्राम खानपुरा में जनसंवाद करेंगे। 8:15 बजे ग्राम खानपुरा से प्रस्थान कर 9:45 बजे सीएम हाउस भोपाल पहुचेंगे।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री कल्याण  योजना के तहत आवेदन आंमत्रित

सीहोर, 05 जून,2018 सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय ने बताया कि कुटीर एवं ग्रामोद्धोग विभाग के घटक हाथकरघा संचालनालय मप्र तथा माटीकला बोर्ड अन्तर्गत जिले में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन पत्र एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से आंमत्रित किए गए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में हाथकरघा संचालय की योजनाओं के तहत कुल 91 तथा मप्र माटीकला बार्ड की योजनाओं के तहत 21 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। वर्ष 2018-19 के लिए उपरोक्त योजनाओं के तहत विभिन्न बैंकों को के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं.

रोजगार मेले का आयोजन

सीहोर, 05 जून,2018  जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सीहोर जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के माध्यम से बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 6 जून 2018 को जनपद पंचायत नसरुल्लागंज, 7 जून 2018 को जनपद पंचायत बकतरा एवं 8 जून 2018 को आईटीआई शाहंगज में प्रात: 10:00 बजे से किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अत: इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होंए। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं।

पटवारी पद पर चयनित अभ्यार्थियों का सत्यापन तथा  काउंसलिंग 23 जून को

सीहोर, 05 जून,2018  आयुक्त भू-अभिलेख एवं म.प्र.ग्वालियर के पत्र क्रमांक 1116/10-परीक्षा/2018 14 जून 2018 के निर्देशानुसार पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभयार्थियों का सत्यापन तथा काउंसिलिंग 23 जून को सुबह 10 बजे से शास.महिला पॉलीटेक्निक महाविद्धालय में किया जाएगा।

पर्यावरण दिवस पर जन चेतना रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश सीहोर कृषि बाजार मोबाईल एप पर भी पौधारोपण हेतु पंजीयन


सीहोरए 05 जून 2018 जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार 5 जून 2018 को विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोतवाली चौराहे से जनचेतना रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में बडी संख्या में स्कूली छात्र एवं छात्राओंजनमानस एवं शासकीय सेवकों ने भाग लिया! रैली में साईकिल पर सवार छात्रों ने साईकिल चलाकर पर्यावरण का संदेश दिया!  रैली नगर के प्रमुख मार्गों से पर्यावरण संदेश देते हुए बाल विहार मैदान पर पहुंची!  कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावारण का संतुलन बिगडनें से आज आमजन का जीना कठिन होता जा रहा है! पेडो की अंधाधुंध कटाई और बढते उद्योग और बढती आबादी के कारण मौसम में गर्मी अधिक बढ रही है! इसका मुख्य कारण वायुमंडल में कार्बनडाई ऑक्साइड गैस की अधिकता है! पेडों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती हैहमें पेडों को काटने से बचानासाथ ही पॉलीथीन के उपयोग को भी रोकना है! इस अवसर पर कलेक्टर श्री पिथोड ने पॉलीथीन का उपयोग रोकने की शपथ भी दिलाई और इससे पर्यावरण में में होने वाले दुष्परिणामों की भी जानकारी दी! कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया एवं आभार प्रदर्शन डीईओ श्री एस.पी.त्रिपाठी ने किया!  कलेक्टर श्री पिथोडे ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि जिले में वृक्षारोपण हेतु इच्छुक लोग सीहोर कृषि बाजार मोबाईल एप पर भी अपना पंजीयन कर सकते हैं! इसमें स्थान और पौधों की संख्या का उल्लेख भी करना होगा! प्रशासन सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा ताकि आधिकाधिक पौधारोपण हो सके!  उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी को किसान और उपभोक्ता के हितों में संवर्धन हेतु कलेक्टर ने यह नवाचार किया था! इसी तरह के नवाचार पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिले के दौ युवाओं श्री आयुष राय तथा श्री धीरज राय से आज सुबह वार्तालाप भी करेंगे! आवासीय स्कूल में हुआ निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रषासन की ओर से षासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में प्रातः 11  बजे से निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमें छात्र-छात्राओं के जूनियर और सीनियर वर्ग की निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई! प्रतियोगिता में पर्यावरण पर आधारित निबंध एवं चित्रकारी की गई! तत्पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा परिणामों की घोषणा की गई! प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रू,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3000 रू एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2000 रू तथा 1000-1000 हजार रूपये के दो सांत्वना पुरूस्कार को विश्व योग दिवस पर पुरस्कृत किया

कलेक्टर ने मलेरिया जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना अंतर विभागीय कार्यशाला में दिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जनजागरुकता के निर्देश

सीहोर 05 जून 2018 मलेरिया माह 2018 के अंतर्गत जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री तरूण कुमार पिथोडे़ ने मलेरिया जनजागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर  आज कलेक्टर ने अंतरविभागीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित कर मलेरिया नियंत्रण किया जाए। बैठक में एडीएम श्री चतुर्वेदी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीआर अहिरवारसिविल सर्जन डॉ.ए.ए.कुरैशी,जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वेएसडीएम सीहोर श्री राजकुमार खत्रीशिक्षा विभागआदिम जाति कल्याण विभागकृषि विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग,वन विभागसहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के  आला अधिकारी अंतरविभागीय बैठक में उपस्थित थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीआर अहिरवार ने बताया कि मलेरिया माह के अंतर्गत जनजागरूकता रथ जिले के उन ग्रामों में भ्रमण करेगा जहां मलेरियाडेंगूचिकनगुनिया के अधिकतर मामले पूर्व में सामने आए थे। ऐसे गांवों को चिन्हित कर वहां विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इस हेतु कलेक्टर महोदय के निर्देश पर समस्त बीएमओ तथा मैदानी अमले को मलेरिया माह के अंतर्गत जिले के प्रत्येक गांव में जनजागरूकता बैठकें आयोजित करने तथा सर्वे कर रक्त पट्टिका बनवाने के निर्देश दिए गए है। अंतरविभागीय बैठक में कलेक्टर महोदय के समक्ष मलेरिया उन्मूलन की सूक्ष्म कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि जनजागरूकता रथ के माध्यम से  मलेरिया उन्मूलन से संबंधित दवाएं,जनजागरूकता प्रचार सामग्री पोस्टर,पाम्पलेट आदि भी ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की जाएगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया पोषण प्रबंधन पर प्रशिक्षण

सीहोर सी.आर.डी.ई. कृषि विज्ञान केन्द्रसेवनिया जिला- सीहोर द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताआें हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम ’’विषय : षिषु व गर्भवती महिलाओं में पौषिणक प्रबन्धन’’ पर आयोजित किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य षिषुओं एवं गर्भवती महिलाओं में पोषण प्रबन्धन के प्रति जागरूकता लाना।  कार्यक्रम में श्री संदीप टोडवालप्रमुख व वैज्ञानिककृषि विज्ञान केन्द्रसेवनियॉजिला - सीहोर द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र एक परिचय एवं षिषुओं व गर्भवती महिलाओं में पोषण का महत्वकार्यक्रम के उद्देष्य पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में कु. कुसुम सुखवाल कार्यक्रम सहायिका, (गृह विज्ञान) कृषि विज्ञान केन्द्रसीहोर ने पोषण क्या है विस्तार से जानकारी देते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को इससे होने वाले लाभ व षिषुओंगर्भवती महिलाओं में पोषण प्रबन्धन ठीक से न होने पर होने वाले विकार आदि पर विस्तार से जानकारी दी।  आपने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि पौषिणक तत्वों की कमी होने पर होने वाले रोग व उनका प्रबन्धन हेतु आवष्यक प्रबन्धन आदि पर चर्चा की। पोषण में गृह वाटिका का महत्व पर विस्तार से चर्चा कर केन्द्र में उपलब्ध षिषुओं व गर्भवती महिलाओं में पोषण प्रबन्धन पर फिल्म शो भी दिखाई। कार्यक्रम में कुॅ. कुसुम सुखवाल ने प्रतिभागियों को अवगत कराया कि षिषुओं व गर्भवती महिलाओं के पोषण प्रबन्धन हेतु स्थानीय स्तर पर पाये जाने वाले भोज्य पदार्थां से भी पोषण प्रबन्धन किया जा सकता हैजिसपर पौवर प्वाइंट के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पाये जाने वाले भोज्य पदार्थ एवं उनकी उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री विकास बालियानप्रक्षेत्र प्रबन्धककृषि विज्ञान केन्द्रसेवनियॉजिला - सीहोर द्वारा प्रतिभागियों (आंगनवाडी कार्यक्रर्ता) को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान केन्द्र पर रोपित सहजन/मुनगा/सुरजना की पोषण प्रबन्धन में उपयोगिताउसका महत्व आदि पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में विकासखण्ड ईछावर से 30 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से अपनी सहभागिता सुनिष्चित की।

विकास यात्रा - दूर दराज गांवों में पहुंची विकास यात्रा को मिल रहा है ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सुदेश राय

श्यामपुर । निकाली जा रही विकास यात्रा मंगलवार को क्षेत्र के दूर दराज गांवों में पहुंची। इस दौरान यात्रा प्रभारी व क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ने भाजपा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। साथ कहा कि क्षेत्र में इन साढ़े चार सालों में सेकड़ों लोगों ने अपराधों को छोडक़र विकास का रास्ता अपनाया है। प्रदेश की भाजपा सरकार की भी यह नीति है कि क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों को क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहे। ताकी क्षेत्र के विकास हो सके। मैने  खुद भी हमेशा क्षेत्र में विकास की राजनीति की है। यही कारण है कि क्षेत्र में चारों और विकास दिखाई दे रहा है। इस दौरान व केंद्र सरकारों की उपलब्धियों बताई। यात्रा सबसे पहले ग्राम सुआखेड़ी से शुरू होकर ग्राम मुगावली दोराहाबाजार गांवसीलखेड़ा पहुची। इस दौरान क्षेत्री विधायक ने ग्राम पंचायत  सुआखेड़ी व सीलखेड़ा व मुगावली बाजार गांव में विधायक ने निधि  से बनने वाली कई निर्माण कार्य की स्वीकृति दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हुए शामिल। यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया।  सेकड़ों लोगों ने अपराधों को छोडक़र विकास कार्यों में आगे आए  भाजपा की विकास यात्रा को मंगलवार को ग्रामीणों क्षेत्र में पहुंचने पर आम सभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को बताआ कि पिछले साढ़े चा सालों में आम क्षेत्र के सेकड़ों लोगों ने अपराध को त्याग कर विकास से जुड़े है। मैने भी हमेशा लोगों से गलत काम छोडक़र क्षेत्र में विकास में योगदान की बात कही है। यही मैरी राजनीति का उद्देश है। इस दौरान जिला पंचायत प्र्रतिनिधि आजाद गुर्जरसरपंच लाखन सिंह गुर्जरसरपंच हेमराज मीनापूर्व सरपंच देवीलाल लोधीहेमंत शर्माश्यामपुर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलबंत मेबाड़ाविधायक प्रतिनिधि मांगीलाल मझेड़ावरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास पचौरीसतीष पचौरीवरिष्ठ भाजपा नेता हरिप्रसाद शर्मासुआखेड़ी सरपंच नरेंद्र ठाकुरकल्लू खांपूर्व सरपंच संतोष जाटईश्वर पचौरीभूपेंद्र पाटीदारभंवर लाल लोधीसहित क्षेत्र के बड़ी संख्या भाजपा कार्यकता व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

तीन दिवसीय दिव्यांग संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सीहोर। जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग सीहोर द्वारा तीन दिवसीय दिव्यांग संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद् ,नयी दिल्ली के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओआशा कार्यकर्ताओ एवं ए.एन.एम कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत इछावर में आयोजित किया गया जिसमे इछावर जनपद पंचायत इछावर के 60 ग्रामो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता तथा ए.एन.एम  कार्यकर्ता प्रशिक्षण में उपस्थित रहे कार्यक्रम में दिव्यांग के लक्षण पहचान,शीघ्र हस्तक्षेपशीघ्र निदान,उपचारपरामर्श तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडवोकेट श्रीमती सारिका ताम्रकार द्वारा दिव्यांग अधिकार एवं अधिनियम विषय पर प्रकाश डाला गया तथा एम.आर.सी श्री सीताराम गौड़ इछावर द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया गया कार्यक्रम आयोजक जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र की समस्त टीम एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री अरुण विश्वकर्मा श्री।मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गगन सक्सेना उपस्थित रहे।

पर्यावरण दिवस पर पीहू-पीहू हब पर किया गया पौधारोपण

सीहोर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर अध्यापकप्राचार्योंजनमानस महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पीहू-पीहू हब पर वृक्षा रोपण कि या गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि हम वर्ष भर अधिक से अधिक वृक्षों को लगाकर उनकी रक्षा करेगें। साथ ही अन्य लोगों को भी  प्रेरित करेगें। इस अवसर पर प्राचार्य आलोक शर्माआरडी सौलंकीसतीश त्यागीप्रदीप नागियासंजय जादौनराजेन्द्र परमारनरेश मेवाड़ादेवेन्द्र साहूमहेश अहिरवारनीलू गेहलोतयोगिता लोधीमेघना यादवलक्ष्मण बैरागीरमेश मेवाड़ामाधव यादवसंजय सक्सेनामीनल कन्नोजियाअश्विनी कन्नोजियामहेन्द्र बाथमसीता राठौरफईम खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

राम नाम से जीवन में सुख मिलता है तीनो लोक में भगवान श्री राम के नाम से बड़ा कोई साधन नहीं है इसलिए भगवान के नाम का निरंतर जाप करते रहो श्री उद्धव दास  महाराज

सीहोर। श्री राम नाम से जीवन में सुख मिलता है सीहोर लव कुश भवन मैं संगीतमय श्री राम कथा के पंचम दिवस के अवसर पर परम पूज्य पाद श्री गुरु महाराज श्री के कृपापात्र श्री उद्धव दास जी महाराज ने कहा कि इस संसार में भगवान का नाम आनंद का सागर है या नदी और तालाब नहीं है भगवान तो अथा आनंद के सागर है नाम का स्मरण करने मैं बड़ा आनंद है तीनो लोक में भगवान श्री राम के नाम से बड़ा कोई साधन नहीं है इसलिए भगवान के नाम का निरंतर जाप करते रहो महाराज श्री ने कहा मनुष्य को प्रत्येक दिन भगवान के नाम की कुछ माला का जाप तो अवश्य करना चाहिए इस संसार में आने वाले मानव का एक ना एक दिन जाना निश्चित है इस कारण हमें भगवान का ध्यान करते रहना चाहिए दूसरे प्रसंग में महाराज श्री ने कहा कि हमेशा सुख चाहते हो दिन रात श्री राम के नाम का जाप करते रहो और इस जाप में विश्वास होना चाहिए अति आवश्यक है इस विषय में महाराज श्री ने श्री रामचरितमानस की चौपाई करते हुए कहा मंत्र जाप मम दृढ़ विश्वास निरंतर होना चाहिए आगे महाराज श्री ने कहा कि इस राम नाम की महिमा भगवान शिवजी जानते हैं जो दिन-रात सदर नाम का स्मरण करते रहते हैं इस विषय में महाराज श्री ने वृंदावन दाम और पंढरपुर कि जाना बाई की कथा को सुनाया इसी संदर्भ में उन्होंने अपने गुरु महाराज के कुछ संस्मरण सुनाएं कथा में श्री नरेश मेवाडा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उपस्थित थे तत्पश्चात भगवान की आरती और प्रसाद वितरित किया गया

युवाओं ने किया पौध रोपण पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सीहोर। शिव सेना युवा सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला उपाध्यक्ष सुनील राय के सानिध्य में पर्यावरण दिवस मंगलवार को मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने चाणक्यपुरी स्थित बड़े हनुमान मंदिर परिसर में ओषधी एवं फलदार पौधों को विधिवत रोपण किया। कार्यकर्ताओं ने वर्ष भर तक पौधों के संरक्षण एवं पर्यावरण स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों को भी पर्यावरण को दुषित करने से होने वाले नुकसानों से अवगत करा कर पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में युवा सेना जिला प्रचारक आकाश रावतनगर संपर्क प्रमुख प्रदीप नागरशुभम वर्मादीपेश मालवीयतरूण गौरविकास रायमन्नू शर्माअभिनीष शर्माविक्की अतुल त्रिवेदीसुमित राजपूतसुदेश राजपूतशुभम पाटीदार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

हड़ताली वन कर्मचारियों ने 13 वें दिन की रसोई

सीहोर। म.प्र. वन कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे चल रही वन कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के 13 वें दिन हड़ताल में वन कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल में विजय शर्माप्रदीप विश्वकर्मासभाजीतङ्क्षसह परिहारआर एन एस नागरभूपेन्द्र सिंह ठाकुर भूख हड़ताल साथ वन कर्मचारियो ने अपनी अपनी प्रमुख मांगे स्थाई कर्मीयो का निमियती करण वन रक्षक को पुलिस व पटवारी के समान वेतन एवं वन प्ररिक्षेत्र अधिकारियों का तहसील दार एवं इंस्पेक्टर के समान वेतन की मांगो को लेकर आज कर्मचारियो नें हड़ताल के 13 वें दिन सरकार नीतियों के खिलाफ 13 वीं की रसोई कर विरोध प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगें पूरी कराने के लियें यज्ञ में आहूती दी। वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश दोहरे ने बताया  की   म.प्र. वन कर्मचारियो का वेतन पुरे भारत में भी राज्यों से कम हैं। और कर्मचारियों से 24 घण्टें कम करवाते हैं। डयूटी का कोई समय निर्धारित नहीं हैं। तो सरकार हमारी मांगें शीघ्र माने ताकी हम वनों में बापस लोट सकें और अपने वन एवं वन्यप्राणियों कि रक्षा कर सकें। मुख्यरूप से सुनिल शर्माविक्रम राठौररामदास सोलंकीअनिमेश भागोरियाशैलेश सिंहअशोक साहूराजकुमार पांडेआशीष नमचुरियाराजेन्द्र मालवीयकमल ठाकुर,  प्रांतीय महासचिव विरेन्द्रसिंह बिसोरियालखन शर्मादिनेश चौरसियाराजवीर सिंह हेमंत ठाकुरओम वारीयाताराचन्द्रनंदकिशोरदेवेन्द्र सोलंकी अर्जून वर्माअरविंद गोयलपीएस बडेराराजेश रजकमुंसीलाल परमारचदर सिंह मेवाड़ाबेनी प्रसादत्यागीविक्रम सिंह परमारचंदरङ्क्षसह  जलोदियाराजेश मसरामप्रमोद घुरेअशोक गौरकालूराम मेवाड़ागणेशअक्तर जाबीरइंद्रदत्त शर्मारीना मालवीयलक्ष्मी चौहानगौहर जांह कुरेशीअंजना मघकृष्ण बाईनर्मदी बाईरजना शर्मामालती भलावीओ.पी गोंदिया,  उदम सिंह चौहानरमेश चंद्र सुनील चौहान अच्छें मिया सिददकीसुरेश शर्मालखन शर्मासुरेश भगतराजेन्द्र प्रसाद मिश्राविरेन्द्र सिंह विसोरियालालजी शर्माराधेश्यामदेवी सिंह भांवरअजहर अलीमहेन्द्र श्रीवास्तवशरद रंजनआशीष श्रीवास्तवद्वारका प्रसाद विश्वकर्माहरिङ्क्षसह डागर,  नवनित टिमराईबृजेश राठौरसंतोष साहूचिंतन तिवारीइकरार खाआशिष सक्सेनाद्वारका प्रसाद विश्वकर्माश्रीराम कुमरेविजय वर्माराजेन्द्र मालवीयकमलेश वर्मा,अर्जून वर्माराधेश्याम संजय शर्माबब्वन सेनअमित खरेराजवीर संहउमादत्त शर्मासुरेश कुमार राठौरसी एम रायराजेन्द्र प्रसाद शर्माचौहान सिंह चौहानबाबूलाल शर्माराजेन्द्र मालवीयराजेन्द्र प्रसाद द्विवेदीराजेश यादवबलदेव सिंह मालवीयचन्दर सिंह मेवाड़ाहेमंत भासकरप्रेम सिंह बारेलाराम दास सोलंकीसुरेश भगतशोयब खानकमल सिह किशोर दुबेदीपक वेदीलखन सिंह यादवसुरेश यादवनरेन्द्र जैनप्रकाश चन्द्र उईकेदिपेन्द्र चौहानविरेन्द्र भाटीभुपेन्द्र सिंह दुबेरियारमेश वर्मा,  ब्रजेश यादवमुकेश जमोडिय़ाविजय शर्माअशोक यादवभुपेन्द्र सिंह ठाकुरसईद खानआदि प्रमुख रूप उपस्थित रहें।

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

सीहोर। म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय क्र.1 में विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय प्रचार्य एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी आर.के. बंागरे ने पर्यावरण के संरक्षण पर जानकारी देते हुयेंबताया की  आत किस तरह से बातावरण में आमनता के चलते मौसम में आ रहें बदलाव से असमय वर्षा अधिक गर्मी के सामना करना पढ़ रहा हैं। यह सब बृक्षों की कटाई से बातावरण में कार्बन डाई  आक्साईड की वृद्धि व आक्सीजन की कमी आई वा पर्यावरण में कार्बन डाई आक्साईड की वृद्धि से पृथ्वी का तपमान पढ़ रहा है। अत: उन्होने अधिक से अधिक बृक्ष लगाने की बात कहीं। वही पर्यावरण नोडल अधिकारी के.सी. जैन ने भी अपने उद्धबोधन में मार्गदर्शीत करते हुयें। मानव के उभोक्तावादी दृष्टीकोण,  अधिक से अधिक प्राक्रतिक  संसधानो की शोषण की प्रवृत्ति ने पर्यावरण में संकट उत्पन किया हैं। जब की हरियाली से सदेव ही ध्यान दर्शनज्ञान विज्ञानचिंतनमन्न का केन्द्र  बिंदू रहे है। आज यदि पर्यावरण संरक्षण के विषय में चिंता नहीं की गई  तो। मानव जाति का अस्तित्व संकट में पढ़ जायेगा। उन्होने अवाहान किया की सभी को प्रकृति की ओर लोट आ चाहिऐं। इस कार्यक्र्रम का संचालन परामर्शदाता अनिल सक्सेना एवं आभार म.प्र जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक प्रदीपसिंह सेंगर ने किया। इस मोके पर श्रीमति अर्चना शर्मा अध्यापिकासुरेश पांचाल समस्त मेंटर्स एवं सी.एम.सी.एल.डी.पी. पाठयक्रम छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

सीहोर जिला प्रभारी अलपेश प्रोहितरतनसिंह ठाकुर का किया स्वागत

सीहोर। काग्रेंस नेता कमलेश कटारे के निवास पर अखिल भारतीय कागे्रेंस कमेटी के सीहोर जिले के कांग्रेस प्रभारी अलपेश प्रोहितजिला काग्रेंस कमेटी के नवनुक्त अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर का कमलेश कटारे के निवास पर आगमन पर पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के सदस्य हरपाल ठाकुरजिला काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष  नरेन्द्र खंगरालेजिला युवा काग्रेंस अध्यक्ष राजीव गुजरातीजाबार ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष कमलसिंह ठाकुरजिला कागे्रंस प्रवक्तापंकच शर्मा विन्ना चौहानबाबी राजोरियाआसीपपूनित तिवारी इत्यादि लोग प्रमुख थे।

शहर में बड़ रही दो पहिया वाहनों की चोरी  गंगा आश्रम में डॉक्टर को दिखाने गए मरीज की पल्सर गाड़ी हुई चोरी

सीहोर। जंगली आहाता आफिसर कॉलोनी निवासी प्रशांत अहिरवार की बाइक बजाज पल्‍सर एमपी 04 क्यूएच 4408 गंगा आश्रम में सडक़ किनारे खड़ी की थी डॉक्‍टर को दिखाने के बाद लौटे तो बाइक नदारद था।

कथा के समापन पर किया महा प्रसादी का वितरणयज्ञ का आयोजन भगवान श्रीकृष्ण और भक्त सुदामा की भक्ति आज भी आदर्श-पंडित देवेन्द्र व्यास

सीहोर। मित्रता करने वाले व्यक्ति को मित्रता की सीख कृष्ण और सुदामा से लेनी चाहिए। क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण ने मात्र दो मुठी चावल के बदले अपने मित्र सुदामा को दो लोकों का स्वामी बना दिया। मित्रता निष्काम भाव से होनी चाहिए। इसमें जातिपातिऊंचा-नीचा का कोई भेद नहीं होना चाहिए। जिस मित्रता में छल और कपट होता हैउसका अंत बहुत बुरा होता है। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता एक वर्तमान में आदर्श है। उक्त विचार शहर के नमक चौराहा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में मंगलवार को भागवत आचार्य पंडित देवेन्द्र व्यास ने कहे। कथा के अंतिम दिन उन्होंने द्वापर युग के अवतारी भगवान श्रीकृष्ण व उनके बाल सखा सुदामा की मित्रता का मार्मिक वर्णन किया। माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में जारी भागवत कथा में सुबह यज्ञ का आयोजन किया गया और शाम को महा प्रसादी का वितरण भी किया गया।  पंडित श्री व्यास ने कहा कि जब तक जीव प्रभु से अधिक भरोसा अपने पर या अपनों पर करता है तब तक वह कष्ट ही उठाता हैजब तक व्यक्ति आर्त स्वर से प्रभु को नहीं पुकारता हैतब तक वह ईश्वर से दूर ही रहता है। परन्तु जैसे ही वह सच्चे मन से जगत से हट कर जगदीश को पुकारता है प्रभु उसी क्षण उसके कष्टों का निवारण कर देते हैं। प्रभु तो सभी प्राणी के लिए कल्याणकारी और सभी के रक्षक हैं। यह तो प्राणी की पुकार पर निर्भर करता हैं। कथा के अंत में कार्यक्रम का सफल संचालन शोभा चांडकअध्यक्ष ज्योति झंवरआभा मंत्रीसंगीता राठीरजनी बाहेतीआभा कासटसरोज झंवररश्मि बाहेतीआभा चांडकसत्यभामा मंत्रीअनिता बांगडमधू धूतमंजु मंूदड़ाप्रमिला साबूलीला कुईयाज्योति राठीगीता सोड़ानीमधू धूतअनिता बागड़मंजू मूंदड़ा और प्रतिभा झंवर आदि ने आभार व्यक्त किय।

खजांची लाइन स्थित गोवर्धन नाथ जी हवेली में राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में कल

सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित गोवर्धन नाथ जी हवेली में राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठ्लेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के साधिन्य में बुधवार को रात्रि सात बजे से शहर के खजांची लाइन स्थित गोवर्धन नाथ जी हवेली में राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  लगातार दो वर्ष से जारी राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को यह आयोजन शहर के खजांची लाइन में रात्रि सात बजे से नौ बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर गोवर्धन नाथ जी का खस बंगले के दर्शन के अलावा इतिहास में पहली बार अधिक मास में पहली बार 21 हजार मालपुए की प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा और विठ्लेश सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कीर्तन में आने की अपील की है। इस मौके पर श्री मिश्रा द्वारा अधिक मास के महत्व को भी बताया जाएगा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर साहित्य साधना मंच का उदय

सीहेार। साहित्य साधना मंच सीहोर के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विचार एवं काव्य गोष्ठि नवोदित कला मंच सीहेार के अध्यक्ष डॉ अनीस खान के मुख्य अतिथियवारिष्ठ साहित्यकार रामनारायण राठौर की अध्यक्षता  तथा देवकरण पंवार के विशेष अतिथिय में सम्पन्न हुई । साहित्य साधना मंच के संयोजक सुरेश जायसवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अतिथियों के साथ पौध रोपणकर अपने विचार व्यक्त करते हुए साहित्य साधना मंच के गठन का प्रस्ताव रखा जिस में सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए डॉ मंगलेश जायसवालकोषाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तवमहांमत्री पद पर ओम प्रकाश तिवारी को नियुक्त किया गया। सर्व प्रथम अतिथ्यिों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संयोजक सुरेश जायसवाल ने सभी कविगणों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। सरस्वती वंदना भोपाल से पहुंची कुमारी प्रियंका राजपूत एवं गीतकार सुरेश श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत की गई।  काव्य प्रस्तुति के क्रम में दिनेश भोपाली ने अपनी गजल ख्याब मसीहा बनने काकी सुनाईगीतकार सुरेश श्रीवास्तव ने मेरे इस शहर को न जाने क्या हो गया है हर शख्स बदला बदला नजर आ रहा हैसुभाष चौहान ने अपनी गजलें सुनाकर महफिल को उचाईयां प्रदान कीकमलेश याज्ञिक ने अपने रचना से तालियां बटोरीविनोद पंसारी ने हम पुलिस वाले है रचना सुनाईडॉ मंगलेश जायसवाल ने कश्मीर की वादियों में शहीदों पर अपनी रचना प्रस्त़त कीजोरावर सिंह ने गीतों के माध्यम से वर्तमान परिस्थिति पर प्रहार किया। लक्ष्मण सिंह चौकसेब्रजेश शर्माद्वारका बांसुरियासुभाष जोशी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से वहावाही लूटीओम प्रकाश तिवारी ने राष्ट्रीय कविताओं के माध्यम से देश भक्ति प्रस्त़ति दी। डॉ बीपी शर्मादेवकरण पंवारपूनमचंद्र महोबियासुभाष परमार ने भी कार्यक्रम को गति प्रदान की। अंत में संयोजक सुरेश जायसवाल ने रोका कई बार दिल की उमंग को क्या करे आंखों की इस पसंद कोसुनाकर सभा में तालियों की गडग़ढ़ाहट कर दी। एस सी हुरमाड़े ने गजलों के माध्यम से सभा को हर्षित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वारिष्ठ साहित्यकार रामनाराण राठौर ने अपनी रचना मौसम का क्या भरोसा पल में बदल जाएआदमी वही ठोकर लगे तो संभल जाएसुनाकर काव्य कोष्ठी कों सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन वारिष्ठ गीतकांर संतोष जैन संतु ने किया। इस अवसर पर भोपाल से पधारे युवा कवि विशाल राजपूत को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में आभार सुभाष चौहान एवं सुरेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। नव निर्वाचित अध्यक्षमहामंत्री कोषाध्यक्ष का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता खजूरिया कलां ने किया ताज अपने नाम
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में खेली जा रही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में नाइट प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मैच में खजूरियाकलां क्रिकेट टीम ने खजूरिया खुर्द को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया।  खजूरिया के मैदान में खेले गए इस मैच में खजूरिया खुर्द ने निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 72 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खजूरियाकलां ने छह ओवर में दो विकेट खोकर एक तरफा फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। इस मैच में हरफनमौला क्रिकेट तेज सिंह ने गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए वहीं शानदार 35 रन की पारी खेली। मैच के अंत में भाजपा नेता राजेश गौरराजेश बालकनंदगंगाराम गौरमुरारी लालशांतिलाल महाराजपन्ना सक्सेनामहेश गौरमहेन्द्र गौरमांगीलाल गौरविजय सक्सेनाअमित कटारियाप्रदीप सरकारमदन कुशवाहा आदि ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया। इसके अलावा मुहाली के मैदान पर खेले गए मुकाबलों में मुहाली बी टीम ने सेमरादांगी को पांच विकेट से हराया। इसके अलावा मुगावली ने डोबरा टीम को नौ विकेट से हराया। तीसरे मुकाबले में मुहाली सी टीम ने मुहाली डी को 15 रन से हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।  नौ जून से शुरू होगा सुपर महामुकाबला इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के अधिकांश फाइनल मुकाबले हो चुके अब 9 जून से श्यामपुर में इन फाइनल में विजेता टीमों के सुपर मुकाबले शुरू हो जाऐंगे।

इंदौर के तीन कोच द्वारा दी जा रही स्पेशल कोचिंग  टेनिस समर कैंप में पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

सीहोर। शहर के शुगर फैक्ट्री स्थित सीहोर क्लब में इन दिनों इंदौर के फ्यूचर कोचिंग अकादमी के प्रदेश स्तरीय कोचों के द्वारा नि:शुल्क दस दिवसीय स्पेशल कोचिंग दी जा रही है। इस अवसर पर समर कैंप के दौरान कलेक्टर तरुण पिथौड़े और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने यहां पर उपस्थित खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों से भेंट की।  इस संबंध में जानकारी देते हुए टेनिस एसोसिएशन के महासचिव एसएन पहलवान ने बताया कि विगत एक मई से शहर के शहर के शुगर फैक्ट्री स्थित सीहोर क्लब में प्रतिवर्ष अनुसार समर कैंप से स्कूल के छात्रों के अंदर के छुपे हुनर को निखारने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा इंदौर के फ्यूचर कोचिंग अकादमी के प्रशिक्षक कपिल शर्माश्री नवले और तनिष्क द्वारा दस दिवसीय स्पेशल शिविर लगाकर कोचिंग दी जा रही है। समर कैंप में विशेष रूप से सचिव उमेश शर्माएसएस मोदीअनिल पालीवालकैलाश अग्रवालरुपेश खरे और हितेन्द्र गोस्वामी आदि शामिल थे।

कल  दी जाएगी दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि                            

सीहोर|  राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा देश के 130 किसान संगठनों  के सहयोग से  किसान ग्राम  बंद आंदोलन का आयोजन किया गया हैआंदोलन की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष महेश पटेल व क्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल  गौर ने बताया कि पिछले साल किसान आंदोलन में निर्दोष 6 किसानों की मृत्यु मंदसोर में हो गई थी|  आज बुधवार को गांव-गांव में श्रद्धांजलि दी जाएगीक्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल गौर ने बताया कि काफी लंबे समय से  किसान संगठनों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने स्वामीनाथन आयोग की   सीटू रिपोर्ट को आधार मानकर फसल का लाभकारी मूल्य  देने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप किसान दिनों दिन कर्ज में डूबता जा रहा है और कर्ज के कारण देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा हैइसलिए संगठन द्वारा पूर्ण रुप से ऋण मुक्ति की मांग  व 55 से अधिक आयु के किसानों को पेंशन दिए जाने की मांग आंदोलन के माध्यम से की जा रही हैसंगठन के बलराम मुकाती ने बताया कि जिस प्रकार  एक शासकीय कर्मचारी की एक मासिक सुनिश्चित आय होती है ठीक उसी प्रकार किसान मजदूरों की भी एक सुनिश्चित आय होना चाहिए l

वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन

सीहोर। भारतीय रिजर्व बैक द्वारा 4 जून से 8 जून के मध्य वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संबंध में जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक ऑफ इडिया‘‘ द्वारा बैंक ऑफ इंडिया गोपालपुर शाखा के सेवा क्षेत्र के ग्राम मगरिया एवं सुकरवास में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकरएफ.एल.सी.सी. सीहोर के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार दुबे एवं बैंक ऑफ इंडिया गोपालपुर शाखा की स्टाफ सुश्री प्रियंका नेपवानी एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने उपस्थित ग्रामवासियों को बैकिंग सेवाओं से संबंधित जानकारी दी। एफ.एल.सी.सी. सीहोर के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार दुबे ने प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं एवं जनधन खातों के संबंध में बताया एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधित प्रदत्त किये गये पम्पलेट उपस्थित जनसमुदाय को बांटे गये। कार्यक्रम का संचालन एवं उपस्थित ग्रामवासियों को धन्यवाद बैंक ऑफ इंडिया गोपालपुर शाखा की स्टाफ सुश्री प्रियंका ने दिया।

विश्व पर्यावरण दिवसपौधारोपण के साथ की सफाई

आष्टा। विश्व पर्यावरण दिवस हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन हम पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर जानकारी अर्जित करते हैं एवं हमारे बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा लेते हैं। हमें जीवन भर हमारे पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए। यह तभी संभव है जब हम अपनी आँखें खुली रखें और अपने भीतर एवं वातावरण में कुछ सकारात्मक बदलाव लाएं। हमें अपने परिवारजनों को भी इस समस्या प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि वे भी पर्यावरण सुरक्षा के अभियान के प्रति जागरूक हो सकें तथा भविष्य में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। औद्योगीकरणवनों की कटाईतकनीकी विकासग्लोबल वार्मिंगप्रदूषण आदि की वजह से हमारे पर्यावरण की स्थिति में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है और इस वजह से वातावरण के साथ ही सभी जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। दुनिया भर में तकनीकी विकास की खुशी मेंहम यह भूल गए कि हम विकास के साथ बहुत कुछ खो रहे हैं। विकास की गतिविधियों ने हमें प्रकृति से दूर कर दिया हैं और हमारे कई प्राकृतिक धरोहर समाप्त हो गए है। हमारी गलतियों की वजह से हमारे कई पसंदीदा खाद्य पदार्थ के भी धरती से विलुप्त होने की भविष्यवाणियां की जा रही है।  इस आशय के विचार नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद आष्टा द्वारा आज किए गए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन ने बताया कि आगामी वर्षाकाल में हम पौधारोपण और अधिक संख्या में कर नगर के पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाएंगे। नगरपालिका ने आज सर्वप्रथम कम्युनिटी हाल प्रांगण में पौधारोपण करने के पश्चात्् समूचे बसस्टैंड परिसर की सफाई स्वच्छता सेवकों के साथ की। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष कैलाश परमारमुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमनस्वच्छता निरीक्षक दीपक देवगड़ेस्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगतेस्वच्छता शाखा के प्रभारी लिपिक कोमलसिंह चौहानअरूण श्रीवास्तवमनीष श्रीवास्तवजमादारगण अमरदीप सांगतेजितेन्द्र सिंगनराजेशपप्पू खरेलखन डूमानेविजय ड्रायवरकृष्णमोहन जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।  नपाध्यक्ष श्री परमार ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रति वर्ष 5 जून को हमारी इन्हीं गलतियों को समझने एवं उनके बुरे प्रभाव को बेअसर करने के उद्देश्य से सकारात्मक कदम उठाने की दिशा में प्रयास करने के उद्देश्य से पूरे विश्व में मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस को पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा ग्लोबल वार्मिंगभोजन की कमीवनों की कटाईआदि जैसे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों का समाधान ढ़ूढ़ने के उद्देश्य से 1973 में मनाया गया था। वैज्ञानिकों के अनुसार निकट भविष्य में मानव-प्रेरित पर्यावरण परिवर्तन की वजह से दो-तिहाई से भी अधिक वनस्पतियां व जीव विलुप्त हो जाएंगे। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि निकट भविष्य में कॉफीकिंग मकईचॉकलेट एवं कई समुद्री भोजन विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके है।

पहाडों वाली मां सबकी करती है मुरादे पूरी

आष्टा। कहते हैं पहाड़ों वाली माता वैष्णो देवी सबकी मुरादें पूरी करती हैं। उसके दरबार में जो कोई सच्चे दिल से जाता हैउसकी हर मुराद पूरी होती है। ऐसा ही सच्चा दरबार है माता वैष्णो देवी का। माता का बुलावा आने पर भक्त किसी न किसी बहाने से उसके दरबार पहुँच जाता है। हसीन वादियों में त्रिकूट पर्वत पर गुफा में विराजित माता वैष्णो देवी का स्थान हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल हैजहाँ दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए आते हैं। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मां वैष्णोदेवी तीर्थस्थल के दर्शन हेतु तीर्थयात्रियों के विदाई समारोह में व्यक्त किए। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मौजूद तीर्थयात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। लगभग आधा दर्जन से अधिक तीर्थयात्री मां वैष्णोदेवी तीर्थ के लिए नगरपालिका द्वारा रवाना किए गए है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष कैलाश परमारपार्षद प्रतिनिधि अनिल धनगरमोहनसिंह अजनोदियामुश्ताक पहलवानशैलेन्द्र वर्मामनोज वर्माओमप्रकाश राठौरगौरव राठौरमोनू सोनीसंजयमनीष श्रीवास्तवमदनमोहन शर्माराकेश विश्वकर्माधर्मेन्द्र दिसावरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
           

0 comments: