यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, June 8, 2018

आष्टा से सीमेंट भर अहमदपुर जा रहा ट्रक खेत के समीप पलटा, ट्रक में सवार बालक की मौत


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 8 June  2018

कल सूर्य उदय  5.35 सूर्य अस्त 7.07 अधिकतम तापमान 37  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  26 डिग्री सेल्सियस 

पानी की टंकी पर काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की मौत, वाहन उपलब्ध नहीं होने पर ठेले पर ले गए शव, नगर पालिका कर्मचारियों में शोक की लहर

नगर पालिका अध्यक्ष ने 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की, तत्काल दिए 10 हजार रुपए पारिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

सीहोर। आज जिला मुख्यालय पर बिहार मैदान स्थित नगरपालिका की मुख्य पानी की टंकी के समीप सफाई करते समय एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को करंट लगा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, वाहन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में कर्मचारी को ठेले पर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने औपचारिक घोषणा की उसके बाद ठेले पर ही पोस्टमार्टम कक्ष तक ले जाया गया इस घटनाक्रम से नगर पालिका कर्मचारियों में शोक का वातावरण निर्मित हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल बिहार पर स्थित नगरपालिका की पानी की सफाई आज जल शाखा विभाग कराई जा रही थी।  इस कार्य को नपा के करीब आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा था बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब पानी की टंकी की सफाई के बाद गंदा पानी बाहर फेंका जा रहा था तभी नपा के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ग्राम भैंसाखेड़ी निवासी 35 वर्षीय संतोष परमार आत्मज देवबक्श परमार ने बिजली के खंभे को पकड़ लिया चूंकि पानी से सफाई करते समय वो पूरी तरह भींगा हुआ था और जमीन पर भी पानी फैला हुआ था जिससे उसे तेज प्रवाह का करंट लगा करंट लगने के साथ ही वो गिर पड़ा जब तक उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ समझ में आता और वो बिजली बंद कर पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई किसी प्रकार को वाहन नहीं मिल पाने के कारण कर्मचारी ताबड़ तोड़ में उसे ठेले पर जिला अस्पताल ले गए जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया उसके शव को ठेले पर ही जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया इस घटनाक्रम से नपा कर्मचारियों में शोक का वातावरण निर्मित हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द करने के साथ ही मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संतोष परमार की करंट लगने से हुए आसामयिक निधन पर नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा ने दुख व्यक्त करते अपनी तरफ से मृतक परिवार को 50 हजार रूपए नकद सहायता देने की घोषणा की एवं मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपए की राशि पहुंचाई गई। साथ ही  मृतक के परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी देने की भी घोषणा की।

पचामा के आसपास हुई बारिश से मौसम में घुली ठंडक सीहोर में चली हवाएं सभी को बारिश का इंतजार 800 रुपए में बिक रहा पानी का टैंकर

ट्रक के नीचे दबने से बालक की दर्दनाक मौत, आष्टा से सीमेंट भर अहमदपुर जा रहा ट्रक खेत के समीप पलटा, ट्रक में सवार बालक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव

सीहोर। अहमदपुर थाना क्षेत्र में ट्रक के नीचे दबने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के ग्राम भादाखेड़ी निवासी कालूराम पिता नंदराम विश्वकर्मा ट्रक क्रमांक आरजे-17-जीए-3965 में आष्टा से सीमेंट भरकर अहमदपुर ले जा रहा था तभी गुरूवार की सुबह 10 बजे दोराहा रोड पीपलखेड़ा के समीप स्थित लखन के खेत के पास ट्रक को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पलटा दिया जिसमें सवार 16 वर्षीय नीरज विश्वकर्मा पिता घीसीलाल की दबने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
                       
लोडिंग वाहन ने वृद्ध को टक्कर मारी, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण कायम किया

सीहोर। आज सुबह दुर्गा कॉलोनी गंज में एक लोडिंग वाहन ने बुर्जुग को टक्कर मार दी जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।  पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अन्तर्गत शुक्रवार की सुबह पौने सात बजे दुर्गा कालोनी चौराहा के समीप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी-37-जीए-0802 के चालक पंकज निवासी डोहर मोहल्ला गंज ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर मानसिंह गौर को टक्कर मार दी जिसमें उसे गंभीर चोट आने के कारण उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

विवाहिता के साथ पांच वर्ष से ज्यादती कर जान से मारने की धमकी देने वाले ग्रामीण के खिलाफ प्रकरण दर्ज पीडि़ता का पति आरोपी के खेत की देखभाल करता था

सीहोर। मण्डी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ ज्यादती करने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार बडिय़ाखेड़ी हाल-रावनखेड़ा में रहने वाली 32 वर्षीय विवाहिता के साथ उसी मर्जी के विरूद्ध ग्राम रायपुर (नयाखेड़ा) निवासी मनोहर पिता मांगीलाल मेवाड़ा ने पांच वर्षो से ज्यादती की एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । बताया जाता हैं कि पीडि़ता का पति आरोपी के यहॉ पर मकान में रहकर हालीगिरी का काम करता था उसे आरोपी काम पर भेज देता था ।

अंर्तराष्ट्रीय भजन कलाकार दलाल बंधु कल सीहोर में पहली बार 9 जून को सीहोर संगीत के माध्यम से तनाव रहित जीवन रहने की कला भी सिखाएंगें सिंधी कॉलोनी खेल मैदान में शाम 7 बजे से 9 बजे तक देंगे प्रस्तुति

सहज योग परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या के पहले निकलेगा शाम 4 बजे से निकलेगा भव्य चल समारोह

सीहोर। अंर्तराष्ट्रीय भजन कलाकार दलाल बंधु शनिवार को 9 जून को सीहोर में अपनी समधुर आवाज में प्रस्तुति देंगे। सहज योग परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में वे लोगों को तनाव रहित जीवन जीने की कला भी सिखाएंगें। सहज योग परिवार द्वारा भजन संध्या के पहले भव्य चल समारोह निकला जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए सहज योग परिवार द्वारा बताया गया कि 9 जून की शाम 7 बजे से शाम 9 बजे तक अंर्तराष्ट्रीय कलाकार दलाल बंधुओं द्वारा संगीत के माध्यम से सिंधी कॉलोनी मैदान पर मेडिटेशन कराया जाएगा।  शुगर, हाइपरटेंशन, अनिद्रा, गुस्सा, आदि आदि और भी अनेक तरीके की बीमारियों से बचे रहने के लिए श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रतिपादित सहजयोग के माध्यम से विश्व प्रसिद भजन गायक दलाल बंधुओं द्वारा संगीत के माध्यम से मेडिटेशन कराया जाएगा। सिंधी कॉलोनी में आयोजित इस भजन संध्या के पहले श्रीमाता जी निर्मलादेवी का भव्य चल समारोह शाम 4 बजे से निकाला जाएगा, भजन संध्या और चल समारोह में शामिल होने की सभी से अपील की गई है।

आने वाले दिनों में दुनिया के सबसे अग्रणी राज्यों में एक होगा म.प्र.- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज में 187.28 करोड़ रू. लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास

सीहोरए 08 जून  मुख्यमंत्री श्री षिवराज चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेष में विगत वर्षों मे अच्छी गुणवत्ता पूर्ण सड़कें बनी है, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हुआ है, कृषि की पैदावार में आषतीत बढ़ोतरी हुई है। प्रदेष आने वाले दिनों में दुनिया के सबसे अग्रणी राज्यों में होगा। इसके लिये सभी को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे है। वे आज सीहोर जिले के शाहगंज नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित विकास यात्रा के अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग के लिये शाहगंज की जनता को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये आरंभ की गयी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (सबंल) के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिये पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर पांच सदस्यीय निगरानी समिति बनाई जायेगी। समिति में एक महिला और एक अनुसूचित जाति जनजाति का व्यक्ति सदस्य रहेगा। समिति इस बात को देखेगी कि योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल रहा है अथवा नहीं। पात्र व्यक्ति संबल योजना का लाभ उठाने से वंचित न रहें, समिति इस बात को भी देखेगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के जिन व्यक्तियों का पंजीयन 30 मई तक हो चुका है, उन्हे आगामी 13 जून से योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। हर पंजीकृत भूमिहीन श्रमिक को आवास के लिये पट्टा,मकान बनाने के लिये राषि देने का प्रावधान योजना में किया गया है। पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की फीर सरकार भरेगी। श्रमिकों के इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी। गंभीर बीमारियों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में सरकार करायेगी। इन्होने कहा कि अब पंजीकृत श्रमिकों को मात्र 200रू प्रतिमाह बिजली का बिल चुकाना होगा। पुराने बिल माफ कर दिये जायेंगें। इसके लिये जुलाई माह में शिविर लगाकर कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि श्रमिक गर्भवती माता को प्रसव के पूर्व 6 से 9 माह की अवधि में 4 हजार रू. पोषण के लिये तथा प्रसव उपरांत 12 हजार रू. मॉ और बच्चे के पोषण के लिये दिये जाने का प्रावधान संबल योजना में है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने सदा कृषक हितैषी नीतियॉ बनाई हैं, तथा किसानों, को उनका लाभ मिल सकें, यह सुनिषिचत किया है। विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत अब तक 20 हजार करोड़ रू. की राषि किसानों के खातों में जमा कराई गयी है। दास  जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते में 265 रू. प्रति क्विंटल के मान से उपार्जित गेहॅू की राषि किसानों के खातों में जमा कराई जायेगी। इसके लिये हर जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री षिवराज चौहान ने आज शाहगंज में 187.28 करोड़ रू.की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और षिलान्यास किया। उन्होने शाहगंज में शासकीय महाविघालय भवन,बालक हायर सैकेण्डरी स्कूल, किसान संगोष्ठी भवन, शाहगंज पुलिस थाना भवन, अनुसूचित जाति वर्ग हेतु सामुदायिक भवन ,मुक्तिधाम पहॅुच मार्ग का लोकार्पण किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाहगंज में गेस्ट हाउस भवन का निर्माण, तीन स्वागत द्वारों के निर्माण कार्य, दषहरा मैदान में नवीन मंच और शाहगंज सुदौन मार्ग के निर्माण कार्य का षिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रदेष के लोकनिर्माण मंत्री और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, अपेक्स बैंक के सी.ई.ओ. श्री रमाकांत भार्गव, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सहित जन-प्रतिनिधि वरिष्ट प्रषासनिक अधिकारी और आस-पास के क्षेत्रों से आये ग्रामीण जन-उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़क मार्ग से अकोला जाते हुऐ रास्ते में शाहगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 में बन रहे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। वार्ड 563 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे है। इन आवासों के लिये 25 करोड़ 56 लाख रू. की राषि स्वीकृत की गयी है। इन आवासें का निर्माण अप्रैल महीने में शुरू हुआ था। आगामी दिसम्बर अंत तक सभी आवासों का निर्माण दिसम्बर अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है।

प्रदेश के हर मजरे-टोले मे वर्षांत तक बिजली पहुंचाई जाएगी-मुख्यमंत्री 532 लाख रुपये के चार कार्यों का शिलान्यास

सीहोर, 08 जून,2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज  तहसील  के गाँव किशनपुर पहुँचे जहाँ जनसंवाद के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्षांत तक प्रदेश के सभी मजरों-टोलों में विद्धुत कनेक्शन  देकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास यात्रा के तहत 532 लाख रुपये की लागत के चार निर्माण कार्यों का शिलान्यास  किया। इनमें किशनपुर -मुहाई सड़क 352 लाख, मंजाखेड़ी से लेकर टप्पर मार्ग 180 लाख, पंचायत भवन 14.85 लाख तथा 10 लाख रुपये लागत का मांगलिक भवन शामिल हैं। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा ग्रामीण उपस्थित थे। 

रोजगार मेले में हुआ 261 हितग्राहियों का चयन

सीहोर, 08 जून,2018 जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन गत दिवस जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में किया गया। 578 आवेदकों का रजिस्ट्रेश किया जाकर 261 आवेदकों का 10 कंपनियों द्वारा प्राथमिक रूप से चयन किया गया।  सभी विकासखंडों में होगा रोजगार मेले का आयोजन-जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार कार्यालय के माध्यम से बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन अलग-अलग तिथियों में सभी विकासखंडों में किया जाएगा। 13 जून 18 को जनपद पंचायत इछावर में, 20 जून 18 को जनपद पंचायत बुधनी में, 27 जून 18 को जनपद पंचायत आष्टा में एवं 30 जून 18 को पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अत: इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क करें।

कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ मृदा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीहोरए 08 जून 2018 कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया द्वारा  ग्राम- नरसिंहखेडा, विकासखण्ड - इछावर, सीहोर में ’’मृदा स्वास्थ्य षिविर’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने कृषकों को अवगत कराया कि मृदा स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक कौन - कौन से है एवं इसके क्या कारण हो सकते हैं की विस्तार से जानकारी दी।                                                                                            उन्होंने बताया कि मृदा को 17 पोषक तत्वों की आवष्यकता होती है, जिसमें से 03 मुख्य पोषक तत्व नाईट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाष व अन्य 14 सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं। मृदा स्वास्थ्य को प्रभावित करने में पोषक तत्वों का असंतुलित उपयोग, जैविक खाद व जैव उर्वरकों के प्रति उदासीनता, पौध संरक्षण हेतु रसायनों का अंधाधुन्ध उपयोग, फसल अवषेषों का खेत में जलाना आदि कारण से मृदा का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। हमें मृदा को स्वस्थ्य बनाये रखने हेतु खेतों में रसायनिक खादों का उपयोग वैज्ञानिकों की अनुसंषा के अनुरूप, जैविक खादों, जैव उर्वरकों के उपयोग को बढावा देना चाहिए। फसलों में मुदा परीक्षण के आधार पर पोषक तत्वों का उपयोग करना चाहिए। फसल अवषेषों को जैविक खाद बनाने के हेतु उपयोग करना चाहिए। पौध संरक्षण हेतु समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन तकनीकों को अपनाना चाहिए व रसायनिक दवाओं का उपयोग आवष्यकतानुसार करना चाहिए। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र की कुसुम सुखवाल, कार्यक्रम सहायिका  एवं ग्राम के लगभग 50 कृषकों ने अपनी सहभागिता सुनिष्चित की।

गरीब की जिन्दगी में खुशियाँ लाना मेरे जीवन का उद्देश्य –मुख्यमंत्री बाँया में  77.93 लाख की लागत के 8कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया

सीहोर, 08 जून,2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब की जिन्दगी में खुशियाँ लाना मेरे जीवन का उद्देश्य है   मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण प्रदेश के विकास के लिए समर्पित  है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजना(संबल)की विस्तार  से जानकारी देते हुए कहा कि तेरह जून को सभी पात्र लोगों को लाभांवित किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वसहायता  समूहों के माध्यम से सम्पन्नता के प्रयास किये जा रहे हैं। चार अगस्त को वृहद रोजगार / स्वरोजगार मेला आयोजित कर लोगों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21जून से मूँग की खरीदी भी समर्थन मूल्य  पर की जाएगी।  मुख्यमंत्री ने बाँया में 34.38लाख के आंतरिक सीसी रोड़, 15 लाख के ग्रामीण हाट बाजार, 15 लाख लागत का हाट बाजार सीसी कार्य तथा 2लाख रुपये लागत के सुलभ शौचालय  का लोकार्पण तथा श्रमिक शेड बाँया 2लाख,शांतिधाम मार्ग बाँया 2.90 लाख तथा ओंडिया के सामुदायिक  शौचालय एक लाख रुपए., चैकडेम लागत 3.67 लाख रुपये का शिलान्यास  किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों को राहत और सुविधा देने में कोई कसर राज्य सरकार ने नहीं छोडी है। दस जून को किसानों के खाते में गेहूं उपार्जन की 265 रू. प्रति क्विंटल के मान से राशि डाली जायेगी।  जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (सबंल) की जानकारी दी। उन्होने कहा कि सीहोर जिले में तीन लाख अस्सी हजार असंगठित श्रमिकों का पंजीयन हुआ है। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपये फ्लेट रेट पर विद्युत उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम में लोक निर्माण,विधि और विधायी कार्य मंत्री और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह,राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत,वनविकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसादशर्मा सहित जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश के किसान की तकलीफों को दूर करने का सुनियोजित अभियान चलाया है-मुख्यमंत्री खनपुरा मे 14.58करोड़ के विकास  कार्यों का शिलान्यास

सीहोर, 08 जून,2018 मुख्यमंत्री  श्री  शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 7 जून को रात्रि मे सीहोर जिले की रेहटी तहसील के गाँव खनपुरा  पहुँचे जहाँ जनता से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश के किसान की तकलीफों को दूर करने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया है। उन्होंने किसानों के हित मे चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश का किसान सबसे सुखी इंसान बने यही प्रयास है।  मुख्यमंत्री  ने बताया कि 10 जून को गेहूँ उपार्जन  की प्रोत्साहन राशि 265 रुपया किसानों के खातों  मे डाली जाएगी। 13 जून को मुख्यमंत्री  जनकल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा, जुलाई माह से पात्र लोगों को 200 रु.महीना फ्लेट रेट पर विद्युत  आपूर्ति की जाएगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने लोकार्पण -शिलान्यास के दौरान कहा कि विकास  के कामों से पूरे प्रदेश के गाँवों का स्वरूप ही बदल गया है।  मुख्यमंत्री ने यहाँ विकास यात्रा के तहत 14 करोड़ 9 लाख 31 हजार रुपये लागत  की रतनपुर उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इसके पूर्ण होने पर पाँच गाँव, रतनपुर, सेमरी, खनपुरा, बोरी तथा डोंगरी की 1084 हेक्टेयर भूमि मे स्प्रिंकल पद्धति से सिंचाई सुविधा  उपलब्ध होगी। उन्होंने लगभग पचास लाख रुपए लागत के 9 अन्य कार्यों  का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अन्य  जनप्रतिनिधि, शासकीय  सेवक तथा हजारों  की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

अरोरा मित्र मण्डली ने अहमदपुर में किया रोजा अफ्तार का आयोजन

सीहोर। अहमदपुर में अरोरा मित्र मण्डली के द्वारा रोजा अफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने ग्राम अहमदपुर भाजपा जनसंपर्क कार्यालय पर रोजाअफ्तार कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। हजारों की संख्या में उपस्थितजनों ने श्री अरोरा का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम अहमदपुर के हिंदू मुस्लिम भाइयों ने रोजा अफ्तार कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर रोजदार भाइयों ने देश की खुशहाली और सद्भाव, विकास, भाईचारा और अच्छी बरसात के लिए ईश्वर से  दुआएं की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसपाल सिंह अरोरा ने मुस्लिम भाइयों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहां कि हिंदू मुस्लिम एकता गंगा जमुनी तहजीब हमारे भारत की पहचान है,जो हमारे भाईचारे को बढ़ाती है, हमारी एकता से ही देश व प्रदेश का सर्वागीण विकास संभव है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने रोजेदारों की कड़ी तपस्या और आस्था के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज में रमजान का अलग ही महत्व है। पैगंबर साहब ने भी हमें यही संदेश दिया है कि किसी गरीब और जरूरतमंद की सेवा से बढक़र कोई पवित्र कार्य नहीं। सद्भाव और भाईचारा, त्याग भूखे प्यासे  रहकर असहाय व गरीबों की मदद करना और जरूरतमंद की सहायता करना रमजान महीने का प्रमुख उद्देश्य है। मैं इस अवसर पर सभी सीहोर जिले के मुस्लिम भाइयों को रमजान की बधाई देता हूं इस अवसर पर प्रमुख रुप से मो.अनीस, मुंशीजी, मुस्ताक भाई, युनूस खाँ पठान, नफीस पहलवान, हमीद बादशाह, असलम भाई, आलीम शाह अहमदपुर, हफीज साहब, सफीक उल्लाह, फेज अहमद, आरिफ अहमद, परवेज अहमद, नसीर भाई, बसीर भाई, वसीम भाई, हाजी इरशाद, रफीक उद्दीन, असरफ भाई, असिफ, यूसूफ पठान, फेज मेवाती, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जगन्नाथ गुर्जर, हाकमसिंह गुर्जर, केप्टन शेख,  नारायण सिंह पटेल, गगन राजपाल, प्रताप गुर्जर, राजु गुर्जर, कुन्दन कुशवाह, बापू गुर्जर, प्रेम कुशवाह, राजीव गुर्जर, भरत गुर्जर सहित अनेक अहमद व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकगणों ने रोजा अफ्तारी के दौरान दुआ मांगते ही अहमदपुर क्षेत्र में जोरदार बारिस हुई।

संगीतमय रामकथा का आठवां दिन सुसंगति मानक के चरित्र का विकास करती है यदि हम सत्संग में बैठते हैं तो सुमति रूपी पानी मिल जाता है तो संपत्ति बढ़ जाती है पंडित उद्वव दास जी  

सीहोर। मोती बाबा रोड स्थित लव कुश भवन में चल रही संगीतमय रामकथा के आठवें दिन महाराज श्री ने कहा सुसंगति मानक के चरित्र का विकास करती महाराज श्री ने कथा में कहा मनुष्य के हृदय सुमति और कुमति बीज सबके हृदय में स्थित रहते हैं समय पाकर प्रबल हो जाते हैं यदि हम सत्संग में बैठते हैं तो सुमति रूपी पानी मिल जाता है तो संपत्ति बढ़ जाती है यदि मानव कुशग का संग करते हैं तो विपत्ति बढ़ जाती इस के संदर्भ में महाराज श्री ने कहा माता केकई और उनकी दासी मंथरा का का संवाद सुनाते हुए कहा कि किसी प्रकार  मथरा कुशगी दासी थी उसका साथ परम पवित्र स्वभाव वाली माता केकई से होता है तो उनके मन में भी धीरे-धीरे कुमति का बीच उत्पन्न हो जाता है और माता अपने परम प्रिय पुत्र श्री राम जी को बनवास भेजने की बात कहती है यह सब कुशग के कारण होता है आगे महाराज श्री ने मां सरस्वती की लीला का विस्तार बताई के  मंथरा के मुंह में सरस्वती मां विराजमान हो गई थी और उन्होंने केकई को राम को 14 साल के लिए वनवास भेजने के 2 वचन राजा दशरथ से मांगे पहला 14 साल बनवास और भरत को अयोध्या का राज-पाठ सौंपा जाए प्रसंग के बाद शाम 6  बजे आरती पूजन किया गया और महाराज श्री का स्वागत कमलेश कटारे हरीश चंद्र तिवारी के द्वारा किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष की कथा सुनने पहुंच रहे हैं

कल से आरंभ होगा श्यामपुर में सुपर मुकाबले का दौर ब्रदर्स इलेवन और पाटीदार इलेवन पहुंचे फाइनल में

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में हरफनमौला क्रिकेटर शकरुद्दीन के (52 रन/ 1 विकेट) के शानदार दोहरे प्रदर्शन की बदौलत ब्रदर्स इलेवन क्रिकेट टीम ने एसपीएल श्यामपुर को 75 रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। शनिवार की देर रात्रि को श्यामपुर में होने जा रहे सुपर मुकाबले में अब सभी सोसायटी की फाइनल विजेता टीमों के मध्य मैच खेले जाऐंगे।  श्यामपुर मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रदर्स इलेवन टीम ने निर्धारित दस ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। इसमें शकरुद्दीन ने 52 रन और पवन ने 46 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीएल निर्धारित दस ओवर में 77 रन ही बना सकी। इस प्रकार ब्रदर्स इलेवन ने यह मैच 75 रन से जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं एक सेमीफाइनल मैच में पाटीदार इलेवन ने महावीर चौक को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी महावीर चौक ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाटीदार इलेवन ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। इस मैच में नीरज ने 45 रन बनाए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंडल महामंत्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार, पन्ना सक्सेना, राधेश्याम पाटीदार, राहुल पाटीदार, सुरेश खत्री, कैलाश विश्वकर्मा, सियाराम पाटीदार, विष्णु पाटीदार, मोहन साहू, राजेश, जितेन्द्र और सुभाष आदि शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना ने बताय कि ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता दूसरे चरण का दौर अंतिम चरणों में है, अब तीसरे चरण में श्यामपुर में सुपर मुकाबले का आयोजन किया जाएगा।

17 अगस्त को राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दु महापंचायत का विस्तार, दिनेश राजपूत बने नगराध्यक्ष

सीहोर। शहर के चाणक्यपुरी में हिन्दु महापंचायत की एक विशेष बैठक में सर्व सम्मति से समाजसेवी दिनेश राजपूत को महा पंचायत का नगराध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर हिन्दु महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने श्री राजपूत का नाम प्रस्तावित किया था।  इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दु महापंचायत के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि विशेष बैठक के दौरान अन्य विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सक्सेना ने बताया कि हिन्दु महा पंचायत के तत्वाधान में आगामी 17 अगस्त को तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में गीता मानस भवन में राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बैठक के दौरान तय किया गया कि महा पंचायत के तत्वाधान में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले सामूहिक रूप से जारी हनुमान चालीसा पाठ के पहले सोमवार को निर्धारित हनुमान मंदिर में प्रसादी और चौला आदि का इंतजाम पहले से किया जाएगा। विशेष बैठक में इसके लिए एक समिति की घोषणा की गई है। जिसमें यगशे सेव, सुभाष मेवाड़ा, नवीन राठौर, विकास श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हिन्दु महापंचायत के उपाध्यक्ष अजय जैन, अनिल शर्म, महा सचिव प्रदीप बिजोरिया, डॉ. गगन नामदेव, सुदीप प्रजापति, अमित नीखरा, दिलीप मोहता आदि शामिल थे।

कलेक्टर ने किया पदक हासिल करने वाले कराटे खिलाडिय़ों का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निखिल ठाकुर ने हासिल किया गोल्ड मैडल

सीहोर। गत दिनों अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल कर नेपाल से वापसी करने वाले प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी निखिल ठाकुर का शुक्रवार को शहर के बीएसआई मैदान पर कलेक्टर तरुण पिथौडे ने सम्मान करते हुए निखिल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए कराटे कोच लखन ठाकुर ने बताया कि मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाडिय़ों का एक दल नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर शहर के प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी निखिल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में रुकमणी राठौर ने सिल्वर पदक हासिल किया। उनके शहर वापसी पर एक सादे समारोह में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सम्मान किया। इस मौके पर श्रीमती विमला ठाकुर, सोनू शर्मा, प्रियांशु दीक्षित, त्रयम्बक ठाकुर, रजत नागर, रितिक सेन, प्रशांत परमार, योगेश बरेठा, राम त्यागी, लक्ष्य त्यागी, राहिल खान, प्रियंम वर्मा, माज खान, रुकमणि राठौर, प्राची विश्वकर्मा, मेघा राठौर, संध्या बैरागी, रुखसाना अंसारी, आकाश विश्वकर्मा, मोनू शाक्य, रोबिन जोशी, प्रिंस महेश्वरी, पंकज वर्मा, आदर्श विश्वकर्मा, तरुण सेन, प्रथम परदेशी, प्रफुल्ल रेकवाल और निखिल ठाकुर आदि शामिल थे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में शामिल

सीहोर। आज भारतीय जनता पार्टी के प्रेदश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत द्वारा एक बैठक का आयोजन  प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रेदश पद अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें पदाधिकारियों अध्यक्ष का अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में सीहोर से आज़म नेता ने भी बैठक मे भाग लेकर सीहोर में चल रही राजनैतिक गतिविधियों से अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श करते हुए प्रेदश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिये अल्पसंख्यक मोर्चा कितना महत्वपूर्ण है अध्यक्ष ने बताया। प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुथ स्तर तक के कार्यकर्ता हर बूथ पर बना दिये गए है और अल्पसंख्यक मोर्चा का विशेष सहयोग है और पार्टी की सरकार बनाने को तैयार है। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की रीड़ की हड्डी का काम मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक मोर्चा कर रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश के पदाधिकारी  उपस्थित थे ।

रविवार को किसान मजदूर महासंघ द्वारा शांतिपूर्ण रूप से भारत बंद का आव्हान

सीहोर| राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानों की मांगों को लेकर विगत 1 जून से ग्राम बंद आंदोलन का आयोजन किया  जा रहा है   जिसमें किसानों द्वारा शांतिपूर्ण रुप से  सब्जी फल अनाज  दूध सहित खाद्य सामग्री  मंडी  बाजारों में नहीं भेजी जा रही है| और किसान हित में सहयोग दिया जा रहा है| राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष महेश पटेल व क्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल गौर ने सभी व्यापारी बंधुओं  से अपील की है कि किसानों और मजदूरों के हित में  रविवार 10 जून को भारत बंद आंदोलन का आवाहन किया जा रहा है| जिसमें सभी  व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर  शांतिपूर्ण रुप से सहयोग प्रदान करें|

रमेशचंद्र वर्मा व उनके पोते के निधन पर शोक व्यक्त कर दी श्रद्वाजलि

सीहोर। आष्टा ब्लाक कांग्र्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा व उनके पोते पांच वर्षीय पोते हर्ष वर्मा के दुखद निधन होने पर समुचित क्षेत्र में शोक छा गया। जिला रक्तदान समिति के अध्यक्ष समाज सेवी महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने श्री वर्मा व उनके पौते को श्रद्वाजली अर्पित करते हुए कहॉ कि स्व.रमेश वर्मा कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहते थे वही खाती समाज में भी उनकी एक अलग पहचान थी। उनके साथ कांग्रेस संगठन के कई कार्यक्रमों व आंदोलनों में साथ रहकर कार्य करने का अवसर मिला वह मिलनसार व्यक्तीत्व के धनी थे उनके निधन से कांग्रेस संगठन व खाती समाज को उनकी कमी खलेगी। श्रंद्वाजली देने वालो में महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, दिनेश वर्मा,राजकुमार श्रीवास, चतर ङ्क्षसह परिहार, सुरज सिंह वर्मा , पप्पू कोली, राधेश्याम खरे, राजू बोयत, विनय भटेले ,रवि मीणा, ओम यादव, मुन्ना शर्मा , प्रदीप ताम्रकार, लीलाधर राठौर, ओमप्रकाश राय कल्लु, महेश भाटी, चतुर्भुज सोलंकी, मनोज यादव, विक्रम योगी आदि ने शेक व्यक्त कर श्रंद्वाजली अर्पित की।

कवि सम्मेलन में सम्मान समारोह सम्पन्न कविजनों के सम्मान में है देश की संस्कृति का सम्मान-शैलेन्द्र पटेल

सीहोर। गोरख नाथ शिक्षा संस्थान की संचालिका उषा नाथ राठौर ने बताया कि 7 जून को ग्राम उलझावन में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन रखा गया। जिसमें कक्षा 1012 वी के मेधावी छात्र-छात्राओं के द्वारा उच्च अंक प्राप्त करने पर इछावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शैलेन्द्र पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये हुए कविजनों ने अपनी कविताओं से शमा बांध दिया। सेकड़ों की संख्या में उपस्थित नागरिकों द्वारा पुरी रात कवि सम्मेलन का आनन्द लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शैलेन्द्र पटेल ने सभी कविजनों का सम्मान करते हुए कहा कि कवि हमारे देश का आयना और मार्गदर्शक हैं। कवि हमारे देश की संस्कृति के समेटे हुए है और कविजनों के सम्मान में ही देश की संस्कृति का सम्मान है।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी राजेश नाथ के द्वारा उक्त कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता  नारायण सिंह राठौड ने की। कार्यक्रम में विशेष रुप से संगठन संरक्षक अखिल भारतीय नाथ युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह  योगी दिल्ली, मनोज भाटी, बाल संत  वैष्णवी, टेलेन्ट ऑफ इंडिया दिल्ली के संपादक रोहताशसिंह योगी, राकेश नाथ, संगठन संरक्षक बृजेश पटेल, मनोज पटेल, राकेश नाथ, जितेन्द्र, रोहित, राहुल, आनन्द, सोनू मालवीय, सोनू नाथ, निर्मल शर्मा, दिनेश, अर्विन्द, सीतादेवी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत उलझावन के सरपंच रघुनंद वर्मा, करेगें। इस कार्यक्रम युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष योगी,  दिनेश भोपाली कवि संयोजक, प्रदेश संयोजक मुकेश राठोर, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोस्वामी, राजेश मीडिया प्रभारी, मंच संचालन अभिषेक अरजरिया, मुकेश राठौर, पवन चौहान, बाबूलाल वर्मा, मनोज योगी, कैलाश वर्मा इत्यादि उपस्थित रहेगें एवं आमंत्रित कवि रमेश गोहिया सीहोर, मुसाफीर व्यास भोपाल, फिरोज फहतेपुरी, दिनेश व्याकुल हरदा, जोरावर सिंह, विजेन्द्र जासवाल, बृजेश शर्मा, मंगलेश  जासवाल, नन्नुलाल सगर उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया के माध्यम से रोज दे रहे नागरिकों को जलप्रदाय की सूचना

आष्टा। नगरपालिका द्वारा अल्पवर्षा अैर गिरते भू-जल स्तर के कारण गहराए जलसंकट से निपटने के लिए ग्राम बागैर-मांडली पाईप लाईन के साथ ही लगभग एक दर्जन गांवों से भी जलपरिवहन किया जा रहा है। रोजाना ही टेंकरों के माध्यम से नगर के आसपास गांवों में मौजूद जीवित जलस्त्रोतों से पानी का परिवहन फिल्टर प्लांट तक किया जा रहा है, जिसे पाईप लाईन के माध्यम से ही नगर में जल वितरण किया जा रहा है। नगरपालिका अभी तक ग्राम पटारिया, बगड़ावदा, मूंडला, मुगली, मालीखेड़ी, लसूड़ियापार, सैंधोखेड़ी, चाचरसी, बायपास रोड़, अलीपुर, सेमनरी रोड़ से टेंकरों के माध्यम से पानी ला रही है। जिसमें ग्राम सैंधोखेड़ी, चाचरसी व बायपास रोड़, अलीपुर के ट्यूबवेल जवाब दे चुके है जहां से नगरपालिका अमले द्वारा अपने संसाधनों को यहां से हटा लिया गया है। वहीं 11 किलोमीटर ग्राम बागैर-मांडली पाईप लाईन से कुल जरूरत का 50 प्रतिशत पानी पाईप लाईन के माध्यम से फिल्टर प्लांट पर लाया जा रहा है। बागैर तालाब में पानी उपलब्ध नही है, किंतु ग्राम बागैर व मांडली के किसानों के लगभग 300 एकड़ के तालाब के दोनों छोरों पर लगे हुए दर्जनों नलकूपों से पानी ग्राम बागैर में नपा द्वारा बनाए गए पक्के समवेल में संग्रहित किया जा रहा है, जहां से पानी को पाईप लाईन के माध्यम से ही फिल्टर प्लांट तक पंप किया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा बागैर व मांडली के अभी तक दर्जनों नलकूपों से पानी लिया जा चुका है, जिसमें कई नलकूप जवाब दे चुके है। इस जलसंकट से निपटने के लिए नगरपालिका द्वारा दरगाह के सामने स्वयं के स्वामित्व की भूमि पर एवं रेस्ट हाउस के पीछे नए नलकूप खनन भी किए गए, जिसमें भरपूर मात्रा में पानी निकला था, किंतु इन नलकूपों से एक-दो सप्ताह ही पीने लायक पानी उपलब्ध हो सका, इसके बाद अचानक ही इन नवीन नलकूपों से खारा पानी आने लगा जिसको देखते हुए इन नलकूपों से पानी लाना बंद कर दिया गया है, वहीं नगरपालिका द्वारा कमल तालाब से भी अपनी जरूरत के मुताबिक पानी लिया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा जलसंकट से निपटने के लिए ग्राम बागैर व मांडली में पाईप लाईन को चलाने के लिए लगभग 60 बोरों को प्रशासन के माध्यम से अधिग्रहित किया गया था, किंतु बाकी के गांवों में नलकूपों, कुओं व बावड़ियों को अधिग्रहित करने की जरूरत नही पड़ी क्योंकि अधिकतर गांव के किसानों ने इस विपरीत परिस्थिति में नपा को नपाध्यक्ष कैलाश परमार के आग्रह पर पानी उपलब्ध कराने में मदद की है। नपाध्यक्ष श्री परमार स्वयं नागरिकों को अलसुबह सोशल मीडिया के माध्यम से पानी पानी वितरण की सूचना दे रहे है। नगर को तीन भागों में बांटकर सुबह, दोपहर, शाम टंकी में पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्रित होने पर जलप्रदाय किया जा रहा है। वितरण से बड़ी चुनौती नपा के सामने जलसंग्रहण की है। इसीलिए जैसे-जैसे पानी के पुराने स्त्रोंत सूखते जा रहे है, वहीं नए जलस्त्रोंतों को दिन-रात एक कर खोजा जा रहा है। नवीन जलस्त्रोत मिलने पर और उनमें पर्याप्त मात्रा में पानी व बिजली उपलब्ध होने पर ही नया समवेल बनाकर वहां से टेंकरों के माध्यम से पानी लिया जा रहा है। धूल भरी आंधी, बवंडर, तेज गर्मी, लाईट फाल्ट होने व अन्य तकनीकी दिक्कतों के बीच 24 घंटे पानी के लिए काम करने वाले नपा के अमले के उत्साह में कोई कमी नही है। इन सब समस्याओं के बीच विभिन्न ग्रामों के नलकूप बंद होने और विभिन्न ग्रामों में नए जलस्त्रोत खोजने की चुनौती अभी भी बरकरार है।


0 comments: