खबरों
का
सूर्य
उदय
अब
रात
को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 3 July 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 3 July 2018
कल सूर्य उदय 5.40 सूर्य अस्त 7.12 अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस
सीहोर जिले में 24 घंटें में 4 बच्चों की पानी
में डूबने से मौत, पुलिस कर रही मामलों की जांच
दो बच्चे खेल खेल में गांव के कुए में गिरे, चप्पलों को देख
कुए में उतरे ग्रामीणों को मिले शव,
गांव में मातम का माहौल
पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन बालक मिला
घर के निर्माणाधीन पानी के टैंक में, फूलने पर दिखी लाश
घर से लापता बालिका का शव भी गांव के कुए में मिला
ग्रामीणों की नजर पडऩे निकाला गया शव
सीहोर। पिछले चौबीस घंटें में तीन स्थानों पर चार बच्चों की
पानी में डूबने से मौत हो गई, दो बच्चे खेल खेल में कुए में गिर गए
जबकि एक बालक की लाश उसके ही घर के परिसर में निर्माणाधीन पानी के टैंक में मिला
जबकि उसके पिता द्वारा अपहरण की शंका व्यक्त की जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,
एक बालिका का शव भी गांव के कुए से ही बरामद किया गया है। पुलिस से मिली
जानकारी अनुसार सिद्विकगंज थानान्र्तगत सिंगार चोरी निवासी अरमान आत्मज मुकीब खां उम्र 7 वर्ष एवं रेहान
आत्मज मुज्जफर खां उम्र 6 वर्ष रविवार की सुबह 10 बजे खेलने का कह
कर घर से गए लेकिन दोपहर बाद भी जब घर नहीं पंहुचे तब दोनो की तलाश शुरु की गई
हैरान परेशान परिजनों के साथ साथ ग्रामीण उनकी तलाश में जुट गए बताया जाता है कि
खोजते समय जब ग्रामीण हकीम भाई के कुए के समीप पहुंचे तो वहां पर अरमान के चप्पल
दिखाई दिए जिस पर गब्बर और अन्य ग्रामीण कुए में उतरे तो दोनों बालकों के शव मिले
ग्रामीणों में लाश की खबर मिलने से ही शोक का वातावरण निर्मित हो गया। शव को
निकाला गया ग्रामीणों ने रजामंदी से पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए पुलिस को
पंचनामा बनाकर दिया पुलिस ने ग्रामीणों की सहमति होने पर पोस्टमार्टम नहीं कराया,
लेकिन मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। एक अन्य सिद्विकगंज के ग्राम
जसमत में घटना घटित हुई पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम जसमत निवासी रायसिंह
बलाई का पांच वर्षीय पुत्र अनिकेत कल से बिना बताए लापता था जिसकी सरगर्मी से तलाश
की जा रही थी परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के सभी जगहों पर तलाशा लेकिन जब कोई
मदद नहीं मिली तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि कोई बहला फुसला
कर उनके बालक को ले गया है ग्रामीणों में भी चिंता का माहौल देखा गया बताया जाता
है कि आज दोपहर को रायसिंह बलाई के घर के पीछे निर्माणाधीन पानी के टैंक पर एक
ग्रामीण की निगाह गई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई बालक उसमें दिखाई दिया
माना जा रहा है कि बालक झांक कर देखने की कोशिश में उसमें जा गिरा परिजनों का उस
तरफ ध्यान न होने और पानी अधिक होने के कारण बालक की आवाज बाहर नहीं आई और बालक की
डूबने से मौत हो गई आज दोपहर में उसके शव का
पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द कर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य
शरुु कर दिया है। एक अन्य घटनाक्रम मंडी थानान्र्तगत ग्राम आमला का है पुलिस से
मिली जानकारी अनुसार आमला निवासी शंकर लाल सूर्यवंशी की 15 वर्षीय पुत्री
रानी सूर्यवंशी दो दिन से गांव से लापता थी जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही
थी बताया जाता है कि आज दोपहर में शांता बाई गुलाबसिंह के खेत पर काम करने वाला
हाली राकेश ने मोटर चालू करने के लिए कुए पर पहुंचा तो हतप्रभ रह गया वहां पर रानी
का शव तैरता हुआ मिला ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर शव निकाला पोस्टमार्टम कराकर
परिजनों के सुपर्द किया। परिजनों द्वारा फिलहाल किसी प्रकार का संकेत नहीं दिया
गया मृतिका की माँ ने अवश्य पुलिस को बताया है कि बालिका कक्षा नवमीं में फेल हो
गई थी प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोंट के निशान नहीं है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
हत्या की कोशिश करने वाले युवक को उम्र कैद और अर्थदंड, सिर पर दो बार कुल्हाड़ी से प्रहार कर की थी जान से मारने
की कोशिश थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज था आरोपी युवक,
इसलिए किया था जानलेवा हमला
सीहोर। विशेष न्यायाधीश अफसर जावेद खान ने हत्या की कोशिश
करने वाले युवक को आजीवन कारावास और दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक केके शर्मा द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन से
मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज थानान्र्तगत ग्राम बोरखेड़ा निवासी 55 वर्षीय अनुसूचित
जाति जनजाति के जगदीश प्रसाद आत्मज मकुन्दराम मेहरा पर गांव के ही बबलू उर्फ
रामनिवास प्रजापति ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया था जब वो 13 अप्रैल 2017
की रात करीब 11 बजे संतोष पंडित के खेत पर मूंग में पानी फेर रहा था,
गंदी गंदी गालिया बक कर जाति से अपमान
करते हुए बबलू उर्फ रामनिवास प्रजापति ने सिर के सामने माथे कुल्हाड़ी से दो गंभीर
प्रहार कर लहुलूहान कर दिया जगदीश भागने की कोशिश कर रहा था तभी कुल्हाड़ी के
मुदाल से उल्टे तरफ से जांध पर हमला कर दिया आवाज सुनकर बीच बचाव के लिए पत्नी
तीजा बाई, लडक़ा मंगल, लडक़ी संगीता, किरण, भाई नर्बदा प्रसाद,
भतीजा शिवनारायण, राहुल, पपेन आए तो बबलू प्रजापति भाग खड़ा हुआ,
गंभीर रुप से घायल जगदीश मेहरा को पहले नसरुल्लागंज अस्पताल में भर्ती कराया
गया उसके बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। जगदीश मेहरा ने
पुलिस को बताया था कि उसके द्वारा संतोष पंडित के खेत में मंूग पर पानी फेरने के
लिए दस हजार रुपए में ठेका लिया गया था वहां पर आकर 1 अप्रैल को आरोपी
ने उसके साथ गाली गुफ्तार करते हुए मारपीट कर जाति से अपमानित किया जिसकी रिपोर्ट
नसरुल्लागंज में की गई थी जिससे बबलू प्रजापति काफी नाराज था और नाराज होकर यह
हमला किया। नसरुल्लागंज पुलिस ने विशेष न्यायालय में चालान पेश किया जहां विशेष
न्यायाधीश अफसर जावेद खान ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी बबलू उर्फ
रामनिवास प्रजापति पर आरोप दोषसिद्ध पाते हुए भादवि की धारा 307 सहपठित घारा 3/2
पांच एससी एसटी के अंर्तगत आजीवन कारावास और एक हजार रुपए का अर्थदंड और भादवि
की धारा 294 की सहपठित धारा 3/1/5 एससीएसटी में छह
माह का सश्रम कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर
से विशेष लोक अभियोजक केके शर्मा द्वारा पैरवी की गई।
रैकी कर भैंस चोरी करने वाला गिरोह, पुलिस की गिरफत
में चेक करने पर वाहन में दो भैंसे व सागौन की सिल्ली रखी मिली जिन्हें त्रिपाल से
ढक कर रखा गया था तीनों आरोपियों का अन्य वारदातों के संबंध में दो दिन का पुलिस
रिमाण्ड
सीहोर। 17 जून-2018 की रात विक्रम सिंह सैंधव निवासी मुगली
के खेत स्थित ग्वाड़े में बंधी दो भैंस (मुर्रा) कीमती एक लाख पचास हजार रूपये की
अज्ञात चोर चोरी कर ले गये । घटना की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अज्ञात चारों के
विरूद्ध भादवि. की धारा 379 के तहत प्रकरण कायम किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के
निर्देशन में एवं श्री समीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण एवं
पूर्व में इस प्रकार की हुई वारदातों को दृष्टिगत रखते हुये आष्टा पुलिस द्वारा
लगाये गये मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई भैसे एक पीकअप वाहन में भरकर
तीन लोगों द्वारा ले जाई जा रही हैं । इस सूचना पर आष्टा पुलिस ने नयापुरा जोड़ के
पास पहुंचकर पीकअप वाहन को रोका व चेक करने पर वाहन में दो भैंसे व सागौन की
सिल्ली रखी मिली जिन्हें त्रिपाल से ढक कर रखा गया था पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर
पीकअप वाहन में बैठे व्यक्तियों में से चालक ने अपना नाम हनीफ पिता रईस अहमद निवासी
पीलीखदान आष्टा, तथा दूसरे व्यक्ति
ने अपना नाम माखन पिता बिहारीलाल गुर्जर निवासी खैरखेड़ी, तथा तीसरे ने अपना
नाम भगवान सिंह पिता सूरज सिंह कीर निवासी लालपुरा थाना आवंतीपुर बड़ोदिया का होना
बताये । जिनसे भैसों एवं पीकअप वाहन में रखी
सागौन की सिल्ली के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त भैसे ग्राम मुगली से
चोरी करना बताया, और सागौन की
सिल्ली के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं किये, जिन्हें विधिवत
गिरफतार कर पीकअप वाहन क्रमांक एमपी-37-जीए-2486 व सागौन की सिल्ली को जप्त किया
गया । तीनों आरोपियों का अन्य वारदातों के संबंध में दो दिन का पुलिस रिमाण्ड
प्राप्त किया गया हैं । उल्लेखनीय हैं कि 17 जून-18 की रात ग्राम ढामरपुर
(उमरसिंगी) निवासी वरदान सिंह मेवाड़ा की पांच भैसे व एक पाड़ी को भी इसी प्रकार
चोरी कर ले जाया गया था जिसमें आष्टा पुलिस ने अचल सिंह के पिता उमराव सिंह मेवाड़ा
को पुलिस ने गिरफतार कर लगभग पांच लाख दस हजार रूपये की भैसे बरामद की थी, तथा अचल सिंह फरार
था जिसे पुलिस ने 26 जून को गिरफतार कर लिया था। बताया जाता हैं कि यह दोनों वारदात एक ही गिरोह
के सदस्यों द्वारा घटित की गई । यह गिरोह क्षेत्र में वारदात के पहले रैंकी कर
भैसों की चोरी करता हैं तथा उन्हें वापस करने के लिये स्थानीय लोगों की मदद से
फिरौती की भाग करता हैं । दोनों मामलों में पुलिस ने करीबन साढ़े सात लाख रूपये
मूल्य की भैसे तथा एक पीकअप वाहन बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफतार कर लिया हैं ।
आष्टा पुलिस इस मामले में इनके अन्य साथियों की सरगर्भी से तलाश कर रही हैं । उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी विजेन्द्र मर्सकोले , सउनि. डी.एस.जादौन, प्रआर. जगदीश, आर. अमित, ज्ञानसिंह, अम्बूनाथ पाण्डे, की महती भूमिका
रही हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध
कार्यवाही
सीहोर1 कोतवाली पुलिस ने गत दिवस रात्रि में सार्वजनिक
स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर इंग्लिशुपरा ग्राउण्ड सीहोर से रानी मोहल्ला गंज सीहोर निवासी भैयालाल रायकवार
पिता देवीलाल, सूरज कुशवाह, मनोहर प्रजापति
पिता देवकरएण, शुभम ओझा पिता
राजेन्द्र , रवि पिता नंदराम, कुणाल पिता
नंदकिशोर राठौर को गिरफतार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(बी) के तहत
कार्यवाही की हैं । नसरूल्लागंज पुलिस ने
ग्राम झिरनिया निवासी मनोज पिता कैलाश जाट 27 साल को अपनी गुमठी में मदिरा पान
कराते रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दुष्कृत्य का मामला दर्ज, आरोपी पुलिस
हिरासत में
सीहोर। थाना अहमदपुर में 22 वर्षीय विवाहिता ने अंशु
पाटीदार आ. राकेश पाटीदार,
राजू कुशवाह आ. मदनलाल निवासी मुगांवली थाना मण्डी एवं प्रकाश बंजारा पिता बादामलाल
निवासी शेखपुरा थाना परवालिया भोपाल के विरूद्ध रिपोर्ट किया कि यह लोग घर के
सामने खड़े होकर बुरी नियत से देखते व छेड़छाड़ करते थे। आज से करीब दो माह पूर्व
विवाहिता एव उसका पति, अंशु पाटीदार के
यहॉ काम करते थे उस समय अंशू पाटीदार ने विवाहिता के साथ लगातार दुष्कृत्य किया, किसी को बताने पर
जान से मारने की धमकी देता था, विवाहिता वहॉ से भाग कर आ गई थी, आज रात को पुनः
तीनों आये व विवाहिता के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की अहमदपुर पुलिस ने विवाहिता की
रिपोर्ट पर मामला कायम कर तीनों आरोपियां को हिरासत में ले लिया हैं ।
सड़क दुर्घटना मोटर साइकल की टक्कर से युवक घायल
सीहोर। गत 28 जून की दोपहर में ग्राम हकीमाबाद के पास
बोलेरो क्रमांक एमपी-09-बीडी-3403 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से
चलाते हुये चरण सिंह पिता भागीरथ मेवाड़ा एवं विष्णु पिता पृथ्वी मेवाड़ा 40 साल
निवासी सटेन्डी थाना शुजालपुर की मोटर सायकल में टक्कर मारकर घयल कर दिया । आष्टा
पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं।
मर्ग पंजीबद्ध चोट से युवक की मौत
सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत ग्राम पीलीखदान आष्टा निवासी
सरीफ खॉ पिता रमजानी खॉ 30 साल की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु
अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । आष्टा
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने यू.जी.सी. सातवें वेतनमान
के लिये ज्ञापन सौंपा
सीहोर। शासकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ सीहोर जिला इकाई के
अध्यक्ष डॉ.एम.एस.राठौर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी म.प्र.शासन को संबोधित
यू.जी.सी. सातवें वेतनमान की मांग का ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी
सीहोर को सौंपा गया। ज्ञापन देने के लिए शासकीय अग्रणी महाविद्यालय सीहोर से रैली
के रूप में समस्त प्राध्यापक कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली में महाविद्यालयीन शिक्षक
संघ के प्रातीय अध्यक्ष डॉ.आर.एस.रघुवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.बी.एम.एस. भदौरिया, महासचिव डॉ.संतोष
सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष डॉ.संजय जैन, उपाध्यक्ष
डॉ.आर.एस.चन्देल भी सम्मिलित हुए। इनके साथ सीहोर महाविद्यालय के डॉ.दिनीशा मालवीय, डॉ.इला जैन, डॉ.एन.एम.कुरेशी, डॉ.शीलचंद्र
गुप्ता, डॉ.सुषमा तिवारी, डॉ.तृप्ता झा, डॉ.सुशीला पटेल, डॉ.राजकुमारी
शर्मा, डॉ.कमलेश सिंह नेगी, डॉ.अनिल राजपूत, डॉ.एस.पी.एस.चौहान, डॉ.महेन्द्र
अयन्यास, डॉ.अरूण कुमार गौतम, डॉ.अशोक अहिरवार, डॉ.देवेन्द्र वरवडे, डॉ.ज्योति नेताम, डॉ.भुवनेश्वरी
स्वामी, डॉ.हुकुम सिंह मंडलोई, डॉ.प्रमिला जैन, डॉ.फरजाना रिजवी, डॉ.उर्मिला सलूजा, डॉ.कल्पना दवे, डॉ.आई.ए.दुर्रानी, डॉ.दीपा श्रोती, श्री अजय
श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन देने के पश्चात शासकीय महाविद्यालय
शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.आर.एस.रघुवंशी ने संबोंधित करते हुये कहा कि
हमारा यह शांतिपूर्ण आंदोलन अनुशासित ढंग से विभिन्न चरणों में उस समय तक चलता
रहेगा जब तक कि हमे सातवां वेतनमान प्राप्त नही हो जाता।
हिन्दु-मुस्लिम नागरिकों ने की मंदसौर में हुई घटना के
दरिंदों को शीघ्र फांसी की सजा की मांग शहर में निकाली गई रैली
सीहोर। सीहोर मे आज हिन्दू-मुस्लिम की गंगा जामुनी तहजीब के
साथ कोतवाली चौराहा से लेकर लीसा टाकीज चोराहे तक युवा समाज सेवी मज्जू खान के
नेतृत्व मे मन्दसोर मे एक मासूम बच्ची के साथ घटी घटना में दोषी दरिंदों के खिलाफ
शहर में रेली निकाली गई जिसमें हिन्दू मुस्लिम समाज के महिला-पुरुष व नौ जवानों ने मांग की है कि जिन
दरिंदों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है। उन्हे फासी की सजा दी जाए। पीडि़त परिवार
जनो को हर संभव मदद की जाए। विरोध करने वालों में प्रमुख रुप से मज्जु खान, अजहर, नदीम, दानिश, शद्दु, अल्ताफ, शाहवर, जब्बार, आसीम, अरबाज शामिल हैं।
सीवेज योजना के तहत किये गये आधे-अधूरे कार्य के कारण हो
परेशानी को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीहोर। सीवेज
योजनाअन्तर्गत लापरवाही पूर्ण कार्य किये जाने से नाराज नागरिकों ने जिला कलेक्टर
को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि सीवरेज योजनान्तर्गत कार्य के चलते
पुरे शहर की सडक़े खोद दी गई थी, जिसके कारण नागरिकों को काफी परेशानी आई थी और जब नागरिकों
द्वारा इसका विरोध किया गया तो आनन-फानन में रोड तो बनाई परन्तु कई जगह उक्त रोडों
के आजु-बाजु नाली पथ वे नहीं बनाये जाने के कारण लोगों के घरों व दुकानों में पानी
का भराव हो रहा है। सडक़े व्यवस्थित तरिके से नही बनाई गई है। कई जगह सडक़े चेम्बर
उखड़ रहे हैं, जिनको ठीक कराया
जावे। शहर के केई वार्ड ऐसे है जह पर दल
दल ओर कीचड़ हो रही है, उन वार्डो की रोड
व नाली बनाई जाए। अधिकांश वार्डो के बोरो मे सीवेज लईन का गंदा बदबूदार पानी आ रहा
है, वह ठीक कराया जाए
जिससे शहर में बिमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। नगर पालिका सीहोर मे चल रहे विवादों के कारण शहर
के विकास कार्यों पर विपरीत असर पड़ रहा है, जनहित में विवाद खत्म कराकर शहर के विकास की ओर सभी
जनप्रतिनिधियों का ध्यान आक्रषित कराया जावे। शहर मे जगह जगह नालीयो में जो सीवेज
लाईन कार्य के कारण रेत मिट्टी, गिट्टी भरी हुई है जिस के कारण शहर के मोहल्लो मे पानी भर
रहा है उन सीवरेज की नालियों को सफाई कराई जाए आदि अनेक समस्याओं को लेकर नागरिकों
द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप
से मज्जु खान, अजहर, नदीम, दानिश, शद्दु, अल्ताफ, शाहवर, जब्बार, आसीम, अरबाज शामिल हैं।
35वी पुण्य तिथि पर विशेष: कौन थे हरिकृष्ण सिंह..! अपने
अखबार में खबर लिखने से लेकर उसे वितरित करने तक का सारा काम वह अकेले ही करते थे
सीहोर| 20 अप्रैल 1964 की तिथि जिले की पत्रकारिता के इतिहास में
मील के पत्थर के रूप मंम जानी जायेगी, क्योंकि इसी दिन साप्ताहिक “सीहोर टाइम्स” नाम के अखबार ने
जन्म लिया था | इसके प्रेरणा स्त्रोत क्रांतिकारी संपादक
स्व. श्री दुर्गादत्त भारतीय थे| जब सन 1962 में चीन हमें ललकार रहा था, तब विधायक (1952
से 1967) हरिकृष्ण सिंह “मंत्री” के मन में विचार
आया था कि सीहोर से भी एक अखबार निकलना चाहिए | 25 फरबरी 1964 को
विधिवत इस विचार का नामकरण संस्कार भी हो गया “सीहोर टाइम्स” के रूप में | कौन थे हरिकृष्ण सिंह..! कौन थे हरिकृष्ण
सिंह..! ये सवाल अब 35 साल बाद बेतुका सा ही लगता है | इतना जरुर है कि
अपने नाम को सार्थक करते हुए हरिकृष्ण सिंह कर्म योगी थे | उनका जन्म 13
जनवरी 1917 में सीहोर में हुआ था | वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे | उन्होंने कांग्रेस
पार्टी से जुड़कर अपना राजनीतिक सफ़र शुरू
किया और विधायक बने | वह अनेक वर्षों तक
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे | उन का घर हमेशा निर्धनों की सेवा के लिए खुला रहा | उनके पंडित
जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, डा. शंकरदयाल
शर्मा जैसे कई दिग्गजों से नजदीकी सम्बन्ध रहे | नेहरू जी और
गांधीजी से वह अधिक प्रभावित रहे, लोग भी उन्हें अधिकतर बापू, दद्दा और नेहरूजी
के नाम से संबोधित करते थे |
उनका चेहरा पंडित जवाहर लाल नेहरु से काफी मिलता जुलता था | इस कारण उन्हें
देखकर बरबस ही नेहरूजी की याद आ जाती थी | आयु में उनसे छोटे लोग उन्हें दद्दा कहा करते थे | अपने अखबार में
खबर लिखने से लेकर उसे वितरित करने तक का सारा काम वह अकेले ही करते थे| उनकी 35वी पुण्य
तिथि पर सीहोर जिले के पत्रकारों और भारतीय पत्रकार संघ की ओर से सादर नमन और
श्रद्धांजलि | कहां
से प्रकाशित हुआ था पहला अंक अखबार के प्रकाशन के लिए फंड जुटाना, ग्राहक तैयार करना
और अन्य व्यवस्थाओं के चलते करीब एक माह
की तैयारी के बाद बड़ा बाजार स्थित विजय प्रिंटिंग प्रेस के संचालक श्री जानकी
प्रसाद शर्मा ने इसके मुद्रण सम्बन्धी दायित्व का भार सम्भाला था| तब कहीं जाकर 20
अप्रैल 1964 में इस अखबार के प्रथम अंक का प्रकाशन संभव हो सका| विजय प्रिंटिंग
प्रेस बाद के समय में पालीवाल प्रिंटिंग प्रेस के नाम से जानी गई, जिस के संचालक
श्री ओम पालीवाल थे | उनके निधन के बाद
उनके पुत्र विनय पालीवाल इस प्रेस का संचालन किया, लेकिन कुछ साल
पहले यह प्रेस भी बंद हो गई | हालांकि सिहोर टाइम्स का प्रकाशन बंद नहीं हुआ और वह भारत
प्रेस एवं कमल प्रेस से प्रकाशित होता रहा | स्वदेश के नाम से
भरा गया था प्रथम घोषणा पत्र हरिकृष्ण सिंह जी ने अखबार निकालने के लिए साल 1963
में प्रथम घोषणा पत्र “स्वदेश” हिंदी साप्ताहिक
के नाम से भरा था| यह बहुत कम लोगों
को मालूम होगा| हालांकि उस समय के
सरकारी नियमों के कारण यह नाम नहीं मिल सका था | दद्दा को “स्वदेश” नाम बहुत प्रिय था
| इस के चलते
उन्होने आराकाश मोहल्ला स्थित अपने निवास स्थान का नाम भी स्वदेश भवन रखा था | सीहोर टाइम्स का सम्पादकीय संकल्प शुभ मिति चैत्र शुक्ल ९ चंद्रवार २०२१ विक्रम
संवत को प्रकाशित हुए सीहोर टाइम्स के प्रथम सम्पादकीय अग्रलेख के साथ राष्ट्र
पिता महात्मा गांधी के एकादश मंत्र को सादर प्रकाशित किया था, जो सम्पादकीय
आस्थाओं का प्रतीक था| एकादश मंत्र “ अहिंसा सत्य
अस्तेय ब्रह्मचर्य असंग्रह शरीर श्रम
अस्वाद सर्वत्र भय वर्जन सर्व धर्म समानत्व स्वदेशी स्पर्श भावना विनम्र
व्रत निष्ठा से..” ये एकादश व्रत
है...!
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने मंदसौर के दरिंदों के खिलाफ सौंपा
ज्ञापन
सीहोर। राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रदेश संगठन महामंत्री एवं
ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुकेश नागर, नगर अध्यक्ष विनोद यादव एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रदेश
संगठन मंत्री सुजीत रायकवार नेतृत्व में मंदसौर एवं सतना में घटी बलात्कार की
घटनाओं के खिलाफ दरिंदों को फांसी की सजा तुरंत दी जाए, इसके लिए कलेक्टर को
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रदेश संगठन
मंत्री सुजीत रायकवार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हो प्रशासन को
एवं न्यायालय को इस में देर नहीं करना चाहिए ऐसे समाज के दरिंदों को जल्द से जल्द
फांसी पर लटका देना चाहिए जिससे कि समाज में ऐसे दरिंदे जो आए दिन देश में सर
उठाकर रहे हैं, मासूम बच्चियों का
बलात्कार कर रहे हैं। उन्हें कड़ा संदेश पहुंचे प्रशासन इसमें नाकाम रहता है, तो ऐसे दरिंदों को
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को सौंप दें। राष्ट्रीय हिंदू सेना का
कार्यकर्ता ऐसे दरिंदों का शहर के बीच चौराहे पर फांसी देकर पीडि़त परिवार को
न्याय दिलाने में सक्षम है । इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के अनेक कार्यकर्ता
सन्नी रायकवार, देवेंद्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर, ओमप्रकाश रायकवार, शिवसागर रायकवार, मुकेश नाथ, शेखर, रोहित धाकड़, योगेश पहलवान, रामबाबू यादव, करण रायकवार, रितेश शर्मा, राज भाभी सहित
राष्ट्रीय हिंदू सेना के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मंदसौर व सतना के
बलात्कार से दोषियों के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन नशा करके
की जाती है ऐसी घटनाऐं, नशे पर लगाया जाये
प्रतिबंध
सीहोर। मंदसौर व सतना में नाबालिग बच्चियों से बलात्कार के
दोषियों के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमलता राठौर के नेतृत्व में
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि कड़ी से कड़ी सजा
देकर दोषियों को फांसी दी जावे। मौके पर
जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे समाज के दरिंदों को बगैर देर किए फांसी दे देनी चाहिए।
आए दिन ऐसी खबरें आती रहती है, जिसे सुनकर एक नारी और माँ होने के नाते मेरा खून खौल उठता
है । देश में नशे की लत के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है एवं नशे पर भी देश
में पूर्णता प्रतिबंध लगा देना चाहिए और उन्होने यह भी कहा कि खींच दो अपने खून
से जमीन पर लकीर इस तरफ आने पाए न रावण
कोई, तोड़ दो अगर उठने लगे
छूने पाये ना सीता का दामन कोई। इस
मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के अनेक महिलाएं शामिल रही। आईटी सेल प्रमुख अलोका शर्मा, भाजपा मंत्री सरोज
ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष
महिला मोर्चा पार्वती गहलोत,
नगर मंडल प्रमुख गायत्री खत्री, मंडल महामंत्री शगुफ्ता खान, मनोरमा शर्मा, सावित्री कोर, सरोज राजपूत, हुनेजा अंसारी, रेणुका गोस्वामी, कली बाई, दिव्या शुक्ला, कीर्ति चौरसिया, कविता जादव, हुमेरा खातून, रुखसाना अंसारी, बुशरा खान, नाजिया अंसारी आदि
अनेक भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं उपस्थित रही।
केशरिया हिन्दूस्तान ने कलेक्ट्रेट में लगाए नारे गैंगरेप
के दरिंदों को तत्काल चड़ा दो सूली पर
सीहोर। कैशरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के कार्यकर्ताओं ने
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रभारी राकेश गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार
नारेबाजी कर मासूमों के दरिंदों के लिए आक्रोश व्यक्त कर देश में मातृशक्ति के साथ
हो रहे अत्याचारों की घोर निेंदा की। कार्यकर्ताओं
ने मंदसौर की दिव्या के गुनाहगार इरफान व आसिफ और सतना की बेटी के दुष्कर्मी
महेंद्र सिंह गौड़ को फास्ट्र कोर्ट में मुकदमा चलाकर सार्वजनिक रूप से चौराहे पर
सूली पर लटकाने और सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग की। कार्यकर्ताओं को संबोधित
करते हुए जिला प्रभारी श्री गुप्ता ने कहा कि संघ घटना की घोर निंदा करता है ओर हम
सभी इस बात से दुखी है के ऐसे लोग समाज के हिस्सा है। केशरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के द्वारा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम का मांग पत्र ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर आदित्य
जैन को दिया । केशरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के जिला अध्यक्ष शिशिर शर्मा, जिला सह प्रभारी
ब्रजेश कुशवाहा ,गौ रक्षा प्रमुख
विजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी
जितेंद्र राठौर, जिला उपाध्यक्ष
जितेन्द्र शर्मा, जिला सचिव
रामस्वरूप राठौर,अशोक विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश
कुशवाहा, वारिष्ठ सदस्य
जितेंद्र सेन, शेखर सोनकर,सतीश सोनकर,दीपेश राठौर ,जितेंद्र मेवाड़ा, राकेश,प्रजापति,ऋतुराज विश्वकर्मा, सहित अन्य
कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।
सत्यसाई विश्वविद्यालय में सोलर एनर्जी पर नेशनल वर्कशाप का
आयोजन
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ पुराने इंदौर-भोपाल मार्ग
पर स्थित श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड द मेडिकेल साइंस नेशनल
वर्कशॉप इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑन सोलर एंड अदर रिन्यूएबल एनर्जी सॉर्सस पर आयोजन
किया गया। इस अवसर पर यहां पर मौजूद
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आरपी सिंह ने सोलर ऊर्जा का विकास तो पूर्ण रूप से कर
लिया है, लेकिन अभी भी इसका
उपयोग कम ही लोग कर रहे हैं। जबकि सोलर तकनीकी से प्राप्त ऊर्जा ज्यादा क्षमता
युक्त हैं। सोलर ऊर्जा को लेकर सबसे ज्यादा जरूरी है, इसकी जानकारी को
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। वहीं डीन अकादमी के प्रो. मुकेश तिवारी ने
पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का तेज़ी से खपत को देखते हुए सोलर ऊर्जा एवं गैर पारंपरिक
ऊर्जा स्रोतों की तकनीक को बारीकि से समझने और इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित
करने के उद्देश्य से अलग अलग विषय पर व्याख्यान प्रोफेसर और इंडस्ट्री के
एक्सपर्ट्स के द्वारा कराया गया। इस मौके परीक्षा नियंत्रक डा. संजय राठौर ने
बताया कि भारत विकसित और सदृढ़ तभी हो सकता है जब गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का
उपयोग सुदुर गांव तक पहुंचे और विद्युतीकरण एवं प्रज्वलित करके विकास के मुख्यधारा
से जोड़ा जाए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रियाज़ रफ़ीक ने
सोलर एनर्जी के एडवांस उपयोग के बारे में बताया। वर्कशाप के दौरान बड़ी संख्या में
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे। वर्कशाप का आयोजन एक सप्ताह तक किया गया।
दाँगी बने जिला संयोजक अखिल भारतीय दांगी समाज दांगी प्रवाह
की बैठक
सीहोर। रविवार को भोपाल में विधायक विश्राम गृह खंड 1 में
अखिल भारतीय दांगी समाज दांगी प्रवाह की बैठक रखी गई जिसमें मध्य प्रदेश के 24
जिलों के दाँगी प्रवाह के जिला संयोजक नियुक्त किए गए दाँगी प्रवाह के राष्ट्रीय
एवं प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय संयोजक गोकुल दांगी दाँगी
प्रवाह संपादक रमेश दांगी प्रदेश संयोजक धन सिंह दांगी राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रमुख
हेमंतसिंह दांगी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र
सिंह दांगी की सहमति से विक्रम सिंह दांगी भोजा खेड़ी को दाँगी प्रवाह सीहोर जिला
संयोजक नियुक्त किया गया सभी समाज के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने विक्रम सिंह दांगी को जिला संयोजक नियुक्त होने
पर बधाई दी है
नपाध्यक्ष के साथ केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने
स्वच्छता अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश नपाध्यक्ष के हाथों वितरित किये गये
डस्टविन
सीहोर। देश के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए शहर
को कीचड़ व गंदगी मुक्त करने के लिये महत्वकांक्षी सीवरेज परियोजना की सौगात सीहोर
को प्रदान की गई। साथ ही स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष
श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर डस्टविन लगवाये गये
हैं। जहां पहले गंदगी का ढेर लगा रहता था , वहां से कचरा हटवाकर उन स्थानों से पर पेवर ब्लाक लगाये गये
एवं स्वच्छता के हार्डिंग बोड लगवाये गये। वहीं नपा की कचरा गाड़ी भी शहर के हर
क्षेत्र में जाकर कचरा एकत्रित कर शहर के बाहर एक स्थान पर कचरे को इकठ्ठा कर मशीन
द्वारा उक्त कचरे से खाद बनाकर जमीन को उपजाऊ बनाने के काम में उक्त खाद को लिया
जा रहा है। स्वच्छता बनाये रखने में शहर
के नागरिकों का भी भरपूर सहयोग नगर पालिका को मिल रहा है, नपा द्वारा स्वच्छता
अभियान चलाये जा रहे है,
शहर का हर नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरुक हुआ है। शहर की महिलाऐं भी अपने घर
का कचरा एकत्रित कर नपा की कचरा गाड़ी में ही कचरा डाल ही हैं। आज केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नगर
पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के साथ शहर के सब्जीमण्डी क्षेत्र में
स्वच्छता अभियान चलाया गया,
जिसके तहत बच्चों के द्वारा नागरिकगणों एवं सब्जी व्यापारियों को जागरुक करने
के लिये दिवरों पर स्वच्छता के स्लोगन लिखे, सभी ने सब्जी मण्डी क्षेत्र झाडु लगाई गई एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष
जसपाल सिंह अरोरा के हाथों सब्जी व्यापारियों को डस्टविन वितरित किये गये एवं
नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने सब्जी व्यापारियों से अपील से अपील की है
कि वह अपनी दुकान के आस-पास स्वच्छता बनाये रखे एवं कचरे को एकत्रित कर डस्टविन
में डालें और एकत्रित किये गये कचरे को
नपा की कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले ताकि गंदगी पैदा ना हो सके। स्वच्छता
अभियान के अवसर पर उपस्थितजनों में प्रमुख रुप से केन्द्रीय विद्यालय की
प्राचार्या श्रीमति जयश्री गुप्ता, शिक्षक श्रीमति निलम चौरे, श्रीमति प्रीति
चौधरी, श्री एच.राव, श्री वी.खरे, श्रीमति मनीषा
हाण्डे, श्री जफर सिद्दिकी, श्री शफीक, श्री विशाद सहित
अनेक संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
माध्यमिक शाला के शिक्षको का गणित एवं हिन्दी विषय का
दक्षता उन्नियन प्रशिक्षण का शैलेन्द्र निगम ने किया निरीक्षण
सीहोर। 2 जुलाई 2018 से जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान सीहोर में चल रहे माध्यमिक शालाओ के शिक्षको का गणित एवं हिन्दी विषय का
दक्षता उन्नियन प्रशिक्षण का शैलेन्द्र निगम सहायक प्रधायापक आई.ई.एस.ई. ने
निरीक्षण किया एवं उपस्थित शिक्षको को शासन द्वारा आयोजित दक्षता उन्नियन
कार्यक्रम के विषय में बताया की समस्त शिक्षक
नई उर्जा के साथ शाला में जायें एवं प्रशिक्षण में दियें गयें लाभ से शाला
के बच्चों को लाभांबित करें। इस अवसर पर उनके साथ डाईट प्राचार्य रजनी
मालवीय, व्याख्यता अभय जैन
साथ में उपस्थित थे।
सडक़ पर उतरी महिलाएं वहशी दरिंदों के विरोध में जताया
आक्रोश
सीहोर। मंदसौर और सतना में हुई अबोध बालिका के साथ घटीत
घिनौने कृत्य को लेकर जहां नागरिकों में आक्रोश है, वहीं नगर की सर्व
समाज की महिलाओं ने बहशी दरिंदों के विरोध में स्थानीय कोतवाली चौराहे से केण्डल
मार्च प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ लिसा टाकिज पर पहुंचा।
केण्डल मार्च के दौरान शहर की महिलाओं ने अपना आक्रोष व्यक्त करते हुए दोषियों पर
कड़ी कार्यवाही करते हुए फासी की सजा देने की मांग की। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं
ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कड़ा आक्रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख
रुप से जिला सहाकारी बैंक की अध्यक्ष श्रीमति उषा सक्सेना, नगर पालिका
अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष सुश्री रुकमणी रोहिला, अग्रवाल महिला
मण्डल अध्यक्ष श्रीमति ज्योति अग्रवाल, सर्वधर्म महिला मण्डल अध्यक्ष शोभा चाण्डक, भाजपा महिला
मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमलता राठौर, महेश्वरी समाज के अध्यक्ष ज्योति झवंर, मारवाड़ी महिला
मण्डल कि संगीता राठी, समाजसेविका लीला
कुईया, महेश्वरी महिला
मण्डल के पुनम मुड़णा, अनीता सोडानी, युवा मोर्चा पूर्व
अध्यक्ष प्रिंस राठौर, मध्यप्रदेश
अग्रवाल युवा महासभा के जिलाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सीहोर सांस्कृतिक
मंच के अध्यक्ष आशीष गुप्ता,
दांगी समाज के रघुवीर सिंह दांगी, राजपूत समाज से भगत सिंह तोमर, मुस्लिम नेता नवेद
खान, माखन सोलंकी, ओमप्रकाश रोहिला, दिलीप राठौर, अंकित, नट्टु, अंशू त्यागी, विशाल, अमिन, सलमान, छील्लू, दीपांशू, जितेन्द्र रजक, अनिमेष गप्पी
राठौर, राम यादव, हारेन्द्र , रवि, अन्ना,सूरज, यश आदि उपस्थित
थे।
मानव अधिकार आयोग अब जिला स्तर पर करेगा सुनवाई
सीहोर, 03 जलाई,2018 मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अब मानवाधिकार हनन के
मामलों में जिला स्तर पर सुनवाई करेगा। नतीजन पीड़ितों को जिला स्तर पर सहजता से
न्याय प्राप्त हो सकेगा। मप्र मानव अधिकार अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन
द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि मानवाधिकार हनन की घटनाओं के पीड़ितों को सहजता
से न्याय सुलभ कराने के लिए जिला स्तर पर मानव अधिकार हनन के मामलों की सुनवाई की
जाए। आयोग द्वारा इस सिलसिले में 7 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में
मानवाधिकार हनन के मामलों की सुनवाई की जाएगी। आयोग द्वारा जिले के संबंधित
चिन्हित प्रकरणों में आवेदक सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना पत्र भेजे गए हैं।
ताकि सुचारु रूप से प्रभावी कार्यवाही हो सके। जिला मुख्यालय पर होने वाली इस
जनसुनवाई में जिले का कोई भी मानवाधिकार हनन से पीड़ित नवीन आवेदन दे सकेगा।
विकास यात्रा के दौरान प्राप्त हुई समस्याओं के निकारण हेतु
आयोजित होंगे शिविर
सीहोर, 03 जलाई,2018 विकास यात्रा का आयोजन बुधनी विधानसभा क्षेत्र
अन्तर्गत किया गया। जिसमें विभिन्न गांवों से आवेदकों, हितग्राहियों
द्वारा समस्याएं तथा मांग पत्र जनप्रतिनिधियों को प्राप्त हुए हैं। जिसमें
प्रमुखत: आवासीय भू-खण्ड,
उज्जवला गैस कनेक्शन,
विधवा पेंशन, भूमि के बंटवारा, नामांकन के प्रकरण, नाले की खुदाई एवं
सफाई, सड़क निर्माण, शालाओं की
बाउंड्रीवाल निर्माण एवं अन्य दैनिक समस्याएं हैं। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन सीहोर अधिकारी ने
बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विकास यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों, मांग पत्रों के
निराकरण हेतु संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों की
उपस्थिति में स्थानीय स्तर पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया
जाएगा।
कबीर बनकर प्रोत्साहन पुरस्कार
सीहोर, 03 जलाई,2018 सहायक संचालक हाथकरघा सीहोर ने बताया कि प्रदेश के
हाथकरघा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं परंपरागत संस्कृति के संरक्षण करने वाने
बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए हाथकरघा बनुकरों द्वारा स्वयं उत्पादित उत्कृष्ट
प्रविष्टियां जिले के हाथकरघा बुनकरों से 27 जुलाई तक आमंत्रित हैं। उक्त
प्रविष्टियां हाथकरघा कार्यालय सीहोर द्वारा निर्धारित दिनांक 27 जुलाई समय 5:30
बजे तक स्वीकर की जाएगी। योजना अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार
पचास हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार पच्चीस हजार रुपए तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं
श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
महिला आयोग सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान (राज्यमंत्री दर्जा)
जिले के भ्रमण पर
सीहोर, 03 जलाई,2018 मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सूर्या
चौहान सीहोर जिला भ्रमण पर रहेंगी। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मध्यप्रदेश राज्य
महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान गुरुवार 5 जुलाई,2018 को प्रात: 8
बजे भोपाल से प्रस्थान कर सीहोर में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में शामिल होंगी।
तत्पश्चात मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी। इसी प्रकार 9 जुलाई 18 को प्रात: 8 बजे भोपाल से
प्रस्थान कर सीहोर जिले की रेहटी तहसील में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में भाग
लेंगी। तदुपरांत रात्रि विश्राम करेंगी। तथा 10 जुलाई 2018 को प्रात: 8 बजे पुन:
विधिक जागरुकता शिविर में शामिल होंगी तत्पश्चात सांय 7 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान
करेंगी।
संभागायुक्त द्वारा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं
गतिविधियों की समीक्षा
सीहोर, 03 जलाई,2018 संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा गत दिवस
संभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की
समीक्षा की गई। श्री कियावत ने मुख्यमंत्री संबल योजना की संभाग में प्रगति की
समीक्षा करते हुए ने कहा कि इस योजना के तहत आने वाले विभाग समन्वय से कार्य कर
आगामी समय में होने वाले संभागीय मेले में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का
लाभ दिलायें। संभागायुक्त ने रोजगार विभाग
के अधिकारियों से कहा कि जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन 13 से 20 जुलाई के मध्य
करवायें। जो पात्र हितग्राही हैं, उन्हें 4 अगस्त को आयोजित होने वाले मेले में नियुक्ति पत्र
वितरित हों, इस ओर विशेष ध्यान
दें। रोजगार मेलों के आयोजन का शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक
प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक युवा इनमें भाग लें। प्रचार-प्रसार के
लिये नगरीय निकायों तथा अन्य संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाये। राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी इस मेले में दिया जाये। इसके लिये हितग्राही चयन, उनके ऋण प्रकरण
तैयार कर वितरण की व्यवस्था की जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि
अपने जिला स्तर के अधिकारियों से सतत सम्पर्क में रहें। मुख्यमंत्री सम्बल योजना
प्रदेश में असंगठित मजदूरों की भलाई के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। उसकी
सफलता के लिये नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को
पूर्ण मनोयोग से कार्य करना होगा।
हायर सेकेंड्री पूरक परीक्षा में शामिल हुए 3580 विद्यार्थी
3903 विद्यार्थियों में से 3580 विद्यार्थी शामिल हुए एवं 323 विद्यार्थी
अनुपस्थित रहे
सीहोर, 03 जलाई,2018 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर
सेकेण्डरी पूरक परीक्षा मंगलवार 3 जुलाई 2018 को जिले के सभी विकासखंडों सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरुल्लागज के
निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। जिसमें कुल 3903 विद्यार्थियों में से
3580 विद्यार्थी शामिल हुए एवं 323 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को आयोजित पूरक परीक्षा कमश: शासकीय
सुभाष उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सीहोर, शास.उत्कृष्ट उमावि सीहोर, शास.कन्या उमावि
बुधनी, शास.कन्या एवं
बालक उमावि आष्टा, शास.बालक उमावि
इछावर, शास.आदर्श बालक
उमावि नसरुल्लगंज में आयोजित की गई। पूरक परीक्षा में निरीक्षण दलों द्वारा
परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया आज आयोजित हुई परीक्षा में नकल प्रकरण
निरंक पाया गया।
आँधी-तूफान के दौरान नागरिक बिजली सुरक्षा पर ध्यान दें
सीहोर, 03 जलाई,2018 प्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनियों ने
नागरिकों से अपील की है कि आँधी-तूफान, वर्षा या अन्य किसी कारण से बिजली की लाइनों के टूटने पर
उसे न छुएँ और जल्द ही इसकी सूचना निकटतम बिजली कम्पनी के दफ्तर को दें। बिजली
संबंधी जरा-सी असावधानी या छेडख़ानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं। नागरिकों को
सलाह दी गई है कि खेतों-खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की
ढेरियाँ और झोपड़ी को बिजली लाइन के नीचे अथवा पास में न बनायें। बिजली-लाइनों के
नीचे से अनाज, भूसे की ऊँची भरी
हुई गाडिय़ाँ न निकालें, इससे आग लगने का
खतरा है। बिजली के खंभों या स्टे वायर से जानवर न बाँधें। घरों में भी बिजली से
सावधानियाँ बरतें और बिजली के तार सुव्यवस्थित ढंग से लगायें। बिजली उपकरणों और
बिजली तारों में खराबी आने पर खुद सुधारने की कोशिश न करें।
जनीति लाभ के लिए रात में सुप्रीम कोर्ट खुल सकता है तो
अबोध बालिकाओं को न्याय दिलाने के लिए क्यो नही महेन्द्र सिंह अरोरा
सीहोर । नगर के समाजसेवी शांति समिति सदस्य महेन्द्र सिंह
अरोरा मिंदी ने म.प्र.सहित देश के अनेकों प्रदेशों व शहरों में आये दिन अवोध
बालिकाओं के साथ हो रहे दुराचार से मानवता को झकझोर कर देने वाली घटनाओं से पूरा
देश दुखी होने के साथ ही जिस घर में कन्याऐं है उनके परिवारजन प्रतिदिन बालिकाओं
के साथ हो रही दुराचार की घटनाओं को लेकर चिंतित व डरे ,सहमें है। समाज
सेवी मिंदी अरोरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
राहुल गांधी ,भाजपा राष्ट्रीय
अध्यक्ष अमित शाह एवं देश के सभी मुख्यमंत्रीयों से मांग करते हुए कहा है कि
राजनीति लाभ लेने के लिए राजनेतिक पाट्रियॉ रात में सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा
खटखटाती है तो ऐसे गंभीर जघन्य अपराध करने वाले दोषिओं को फांसी की सजा दिलवाये
जाने के लिए क्यो नही आगे आकर माननीय न्यायाधीशों के सामने सभी दल एकमत होकर फास्ट
कोर्ट में हो रहे घिनौने अपराध करने वाले अपराधियों को फांसी दिलवाये जाने के लिए
रात-दिन कोर्ट में सुनवाई कर सप्ताह भर में दुराचारियों को फांसी दिलवाये जाने की
पहल करें जिससे भविष्य में कोई भी बालिकाओं, महिलाओं, बहनों के साथ दुराचार करने की हिम्मत न उठा सकें।
हरीप्रसाद को भूमि पर जाने का रास्ता देने की मांग भाकपा ने
की
सीहोर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सीहोर विधानसभा क्षेत्र
के प्रत्याशी माखनसिंह सोलंकी ने
ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रड ऑफिस पहुचकर मांग की कि हरिप्रसाद आत्मज चिंतामन निवासी झरखेड़ा तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के द्वारा
मुख्यमंत्री से लेकर प्रभारी मंत्री को
आवेदन देकर रास्ता दिलाने की मांग की थी। लेकिन आज दिनांक तक उक्त किसान को अपनी
भूमि पर जाने का रास्ता नहीं मिला है।
श्री सोलंकी ने कहा की मात्र ओपचारिक्ता
कि जाती है लेकिल ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का काम नहीं होता। भाजपा की सरकार में
लोग आवेदन लेकर हर मंगलवार जनसुनवाई में कोई सुनवाई नहीं होती, मेहज एक ओपचारिक्ता के लियें जन सुनवाई होती है।
ग्राम पंचायत जमोनिया की भी महिलाओं ने कई बार आवेदन दियें है। लेकिन
उनका आज तक गरीबी रेखा की सूची में नाम व प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ नहीं
मिला है। इस अवसर पर हरिप्रसाद, विजय प्रजापति, हरीश प्रजापति, सौरम बाई राजपूत, सुगन बाई, प्रिंका आदि महिलाऐं सहित भाकपा कार्याकर्ता शामिल थे।
कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करेंगे त्रस्त मजबूर मां बाप नाबालिग बेटी को घर से उठा लें गए बदमाश
सीहोर। बदमाशों के कब्जे से आठ दिनों के अंदर नाबालिग को
नहीं छुड़ाया तो मजबूर मां बाप कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करेंगे। घर से गांव के
बदमाश नाबालिक बेटी को उठा ले गए है। बेटी के नहीं होने से दुखी परिजनों ने एसपी
कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों से भी मदद मांगी है लेकिन बेटी लापता है पुलिस झूठे
आश्वासन देकर बेटी के कुशल मिलने का दिलाशा हीं दे रहीं है। घटना को तीन माह हो
चुके है। ग्राम संग्रामपुर के गंगाराम मेवाड़ा ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर
आत्मदाह करने के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी है। गंगाराम ने बताया भतीजी एवं बड़े
भाई प्रभूलाल भाभी सीता बाई की १६ वर्षीय पुत्री बबीता परिवर्तिम नाम को १३ मार्च की सुबह गांव के युवक अपहरण कर ले गए है। घटना के वक्त सीता बाई घर पर
अकेली थी जबकी अन्य परिजन खेत पर मजदूरी करने गए थे। मंडी थाना पहुंचकर १४ मार्च
को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस नाबालिक का अबतक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई
है। पीडि़तों ने पुलिस पर दबंग परिवारों
के आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया है। इधर बदमाश पीडि़त परिवार पर राजीनामा
करने के लिए भी दबाव बना रहे है। बावजूद पुलिस कुछ करने को तैयार नहीं है।
वार्डो में पहुंचकर सर्वे करेगी युवासेना आपसी रंजिश में
उलझे जनप्रतिनिधि योजनाओं के लाभो से
वंचित है जनता
सीहोर। शिवसेना युवासेना के जिला उपाध्यक्ष सुनील राय ने
जनप्रतिनिधियों की आपसी राजनैतिक रंजिश को शहर हित में नहीं बताया है। जनता को
शासकीय योजनाओं का लाभ और जनता की समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है। समस्याओं से
जनता त्रस्त हो चुकी है। शहर हित में और जनता के लिए युवासेना के कार्यकर्ता जल्द
हीं वार्डो में पहुंचकर नागरिकों के घर घर पहुंचकर समस्याओं का सर्वे करेंगे। शिव सैनिक खासतौर से
उन वार्डो में पहले पहुंचेंगे जहा के जनप्रतिनिधि आंदोलनों में व्यस्त होकर जनता
के दर्द को भूल गए है। शिवसैनिक राय ने कहा कि जनता की सभी समस्याओं के लिए एक
फार्म तैयार किया जाएगा। जिस में नागरिक अपनी समस्या दर्ज कराएंगे। इस फार्म के
आधार पर प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराएंगे। श्री राय ने सर्वे करने वार्डो
में पहुंचने वाले शिवसैनिकों को सहयोग देने की अपील की है।
पूर्व सरपंच बने जिला झुग्गी झोपड़ी महामंत्री
सीहोर। कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र
खंगराले ने वारिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से ग्राम पंचायत खारपा के पूर्व
सरंपच बंशीलाल बकोरिया को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का जिला महामंत्री नियुक्त किया
है। श्री बकोरिया को महामंत्री बनाए जाने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, विधायक शेलेंद्र
पटेल, कमलेश कटारे, राहुल यादव, धमेंद्र ठाकुर, दर्शन सिंह वर्मा, जफरलाला, शेख रईस, नसीर खान, सजन सिंह ठाकुर, रामनिवास, बकोरिया आदि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बघाई दी है।
वरिष्ठ कार्यालय के आदेश के बाद जिले के अध्यापको को छटवे
वेतन मान के ऐरियर्स का इंतजार
सीहोर। आज दिनांक का अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई लम्बे इंतजार के बाद
भी जिले के 5500 अध्यापको को छटवे वेतन
मान का ऐरियर्स का भुगतान आज दिनांक तक
जिले में नहीं किया गया है। जबकि म.प्र. के कई जिले में छटवे वेतन मान का ऐरियर्स प्रदान कर दिया गया है। इस संबंध में जिले
के वरिष्ट अधिकारियो को भी बार बार अवगत
कराया गया है एवं जिला समस्या निवारण शिविर में भी ऐरियर्स के संबंध में लिखित रूप
से व़रिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया था।
छटवे वेतन मान के संबंध में एक बैठक रखी गई जिसमे निर्णाय लिया गया कि
शुक्रवार को शाम 5 बजे आवासीय मैदान में समस्त
अध्यापक एकत्रित होकर जिलाधीश को ज्ञापन सौपा जायेगां। इस के बाद भी यदि
निराकरण नहीं हुआ तो अध्यापक संवर्ग आनिश्चितकालीन धरने पर बैठगें। आज दिनांक तक छटवे वेतना मान
नहीं मिलने से जिले के अध्यापको में भारीरोष व्यप्त है। बैठक में उपस्थित होने
वालो में जिलाध्यक्ष सतीष त्यागी, ब्लाक अध्यक्ष संजय सक्सेना, राजेन्द्र परमार, बलराम पवंार, दिनेश शर्मा, गजराजसिंह ठाकुर, मनोहर जैन, प्रदीप नागिया, नरेश साबसिया, हरिप्रसाद गुर्जर, नरेश मेवाड़ा, नारायण वर्मा, चन्दन पाटीदार, हेमंत मालवीय, मनोज बलभद्र, डॉ. देवेन्द्र साहू, लखन महेश्वरी, सीता राठौर, अनिता भोयर, सरिता रावल, शशिकला पाण्ड़े, शशिबाल नामदेव, छाया यादव, योगिता लोधी, नीलू गेहलोत, संगीता वर्मा, अंजूसा साहू, महेन्द्र वर्मा, आर के देवलिया, चंदर वर्मा, नरेश गुर्जर, सलिम अंसारी, महेश आहिरवार, विनोद सेंगर, राजकुमार शर्मा, राकेश किलोदिया, जगदीशा प्रसाद सेन, तरूण बैरागी, पुरूषोत्तम शर्मा, शिव प्रसाद धनगर, जगदीश बामनिया, अभिषेक भागर्व, राजेश शर्मा, प्रेमनारायण परमार, बिल्लू यादव, शिवात्य दुबे, दिनेश शर्मा आदि।
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में लगाए नारे रोड नहीं तो वोट नहीं
बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है ग्राम सुकलिया की सड़क
सीहेार। ग्राम सुकलिया हंसराज के ग्रामीणों ने मंगलवार को
कलेक्ट्रेट में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारेबाजी कर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन
देकर गांव की दो किलोमीटर सड़क नहीं बनाने पर विधानसभा चुनावों के बहिष्कार करने
की चैतावनी प्रशासन को दी है। इछावर जनपद की ग्राम पंचायत नरसिंह खेड़ा के तहत
स्थित ग्राम सुकलिया हंसराज के ग्रामीण बीते कई सालों से पक्की सड़क के लिए तरस
रहे है। ग्राम से मुख्य सड़क तक आने के लिए अब तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत
दो किलोमीटर पक्की डामर सड़क का निर्माण नहीं किया जा सकी है। जबकी ग्रामीण वर्षो
से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। बारिश के मौसम में ग्रामीणों का पैदल चलना तक
दुश्वार हो जाता है। कईबार गांव से प्रसूताओं को लाना ले जाना भी मुसीबतों से भरा
हो जाता है। कच्ची सड़क कई स्थानों से धस गई है जिस से ग्रामीणों को उपज मंडी तक
ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना होता है। गांव के बच्चे भी कीचड़ के कारण
स्कूल से वंचित हो जाते है। ग्राम के विनोद नागर, संजय, जीवन, धमेंद्र, राहुल, प्रदीप राठौर, बाबू, अभिषेक, भेरूलाल, गोपाल सिंह, विष्णू पटेल, दीपक नागर, हरि प्रसाद, धनश्याम, हर्देश, रवि, राजकुमार आदि ने
सड़क निर्माण की मांग प्रशासन से की है।
दिल्ली से आये
पर्यवेक्षक अश्विनी शर्मा कांग्रेस की मण्डल एवं बूथ कमेटी की मीटिंग ली
सीहोर। आज जिला कांग्रेस कार्यालय में दिल्ली से आये
पर्यवेक्षक श्री अश्विनी शर्मा ने मण्डलम एवं बूथ कमेटी की मीटिंग ली, जिसमें उपस्थित
सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किये गये एवं उनको आ रही समस्याओं के समाधान कारक हल
बताया गया एवं अपने उद्बोधन में निचले स्तर पर मजबूती प्रदान करने मण्डलम एवं बूथ
कमेटी को सबसे सहयोग करने की अपील की। साथ ही भावी रणनिति भी मण्डलमबार कार्यक्रम
की जानकारी भी तय की गई। आ के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष
रतनसिंह ठाकुर ने की। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप, सुरेन्द्र सिंह
ठाकुर एवं कुलदीप सेठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जिला मीडिया समनव्ययक सुनील
दुबे ने बताया कि अन्य वक्ताओं में कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब, ब्लाक अध्यक्ष
ओमवर्मा, महिला कांग्रेस
अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर,
अनुसूचित जाति अध्यक्ष सीताराम भारती, दोराहा ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल, सत्यनारायण भाटी, जिला उपाध्यक्ष
धर्मेन्द्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष
दामोदर राय, हरपाल सिंह ठाकुर, सुश्री रुकमणी
रोहिला, राजु राजपूत ने भी
अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में उपस्थितजनों में दर्शन वर्मा, राजेश यादव भूरा, पवन राठौर, युवक कांग्रेस
अध्यक्ष राजीव गुजराती, प्रीतम दयाल
चौरसिया, रमेश राठौर, विवेक राठौर, रामप्रकाश चौधरी, के.के.गुप्ता, नवेद खान, मुनव्वर मामू, हनीफ करेशी, मुकेश ठाकुर, भगत सिंह तोमर, लखन मालवीय, आशीष गेहलोत, ओमकार यादव, शंकर खरे, आशीष रोहिला, सईदलाला मंसूरी, पुनित तिवारी, अभिनव सेन, मूलचंद राठौर, उत्तरा धीमान, मीराबाई महिला
ब्लाक अध्यक्ष सीहोर, तुलसी राठौर, विष्णु राठौर, देवेन्द्र, समसुद्दीन, मुन्ने मिया, लईक मियां, हरिश आर्य, हरिश बिसोरिया, अमान खान, अनीता राठौर, सुरेन्द्र ठाकुर
श्यामपुर किसान कांग्रेस,
मारुती राय, मीराबाई, हेमलता सहित अनेक
कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
जिला फुटबॉल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सभी खेल संघो ने
स्वागत किया
सीहोर। जिला फुटबाल संघ के युवा अध्यक्ष का खेल संघो ने
किया स्वागत जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष
शशांक सक्सेना के निवास पर पहुचकर स्वागत किया स्वगत करने वालों में वरिष्ठ पावर
लिफटर शिशिर शर्मा, बेटमिटन संघ से
सकेव खान, एथेलेटिक्स से
प्रभात मेवाड़ा, क्रिकेट एसोसिएसन
से संतोष पांड़े विरू वर्मा क्रिकेट कोच मदन कुशवाह, वाक्सिंग कोच
राजेन्द्र सेन, सत्यनारायण वारिया, सुदिप व्यास ने
शशांक सक्सेना को पुष्प गुच्छ एवं माला
पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर शशांक सक्सेना ने विश्वास दिला की में फुटबाल में
रूचि रखता हू इस से पूर्व में फुटबाल खिलाड़ी रहा हू। में सभी खेल
संघो के लियें हमेशा सहयोग के लियें तैयार हू। मेरे जिले के सभी खेल संघो
को एवं खेलो को बहुत-बहुत बधाई देता हू, एवं सभी खेल
प्रशिक्षको की सहराना करता हू हमारे सभी खेल प्रशिक्षक कम सधान में अपनी कासोटि पर
भी खरे उतरे है। मे प्रयास करूगां की खिलाडिय़ों को खेल ने के लियें जादा से जादा
समान एवं खेल सम्रागी प्राप्त कराई जायेंगी। शशांक सक्सेना ने बताया की हमारा सौभाग्य
है की सीहोर के जिलाधिश महोदय एवं पुलिस अधीकक्ष महोदय यह भी बहुत अच्छे खिलाड़ी
है। खिलाडिय़ों की भावनाओं को समस्ते है। खिलाडिय़ों के लियें हमेशा प्रयासरत रहते
है। आप अपनी समस्या बताकर सहयोग्य एवं आशिर्वाद ले ।
निशाचरों का रिमांड लो, इतना की खुद मौत मांग
ले- बजरंग दल बजरंगी मातृशक्ति की रक्षा
के लिए सड़क पर करेंगे प्रदर्शन निकाली
आक्रोश रैली, कलेक्ट्रेट मे की
नारेबाजी
सीहोर। विश्वहिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता अब
मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए सड़ाकें पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। गैंगरेप करने
वाले दरिंदे आरोपी इरफान खान और आसिफ खान को खुलेआम सार्वजनिक चौराहे पर फांसी
देने की मांग विश्वहिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से
की है। विश्वहिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदसौर और सतना में
मासूम बच्च्यिों के साथ हुई घटना की कड़े शग्दों में निंदा की है। विहिप
जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व
में बस स्टेंड स्थित टाउन हाल से आक्रोश
रैली जोरदार नारों के साथ कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। विहिप बजरंग दल जिलाध्यक्ष
शर्मा ने कहा कि निशाचरों का पुलिस इतना रिमांड ले की दरिंदे खुद मौत मांगले की
मांग के साथ एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। सरकार को चैतावनी दी गई कि अगर अरोपियों के साथ किसी भी तरह की सहानुभूति
सरकार के द्वारा वर्ती जाती है तो बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर
सभी प्रखंडों पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराएंगे। आक्रोश रैली में सोमवार को विहिप और बजरंग दल
कार्यकर्ताओं को गौरक्षा प्रमुख अजीज शक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष
जगदीश कुशवाहा, जिला मंत्री राकेश
विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक
राठौर, जिला कोषाध्यक्ष
मोहितराम पाठक, जिला मारवाड़ा
प्रमुख, अनिरूद्ध प्रताप
सिंह, नगर अध्यक्ष आलेख
राठौर, नगर मंत्री यज्ञेश
शैव, नगर संयोजक आशीष
कुशवाहा, दुर्गा वाहिनी
इछावर राखी परमार ने संबोधित किया। फास्टट्रेट
कोर्ट में चलाया जाए मुकदमा वरिष्ठ
पदाधिकारियों ने कहा कि पहले दोषियों से जेल में परिजनों से मिलने पर भी रोक लगाई
जाए। मंदसौर और सतना में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं के दोषियों
निशाचरों को शरीरिक यातना भरा दंड दिया जाए। फास्टट्रेट कोर्ट में मुकदमा चलाकर
शीघ्र ही खुलेआम चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाए। जिस से की पीडि़त बेटी और उनके
परिजनों को न्याय मिल सके जिस से की भविष्य में कोई भी अधर्मी ऐसी घटना को अंजाम
नहीं दे सकें। इन्होने किया उत्साहवर्धन प्रदर्शन में नगर संयोजक सुनीता राठौर, दिक्षा दुबे, डोली गुप्ता, पूजा यादव सहित
महेश मेवाड़ा जितेंद्र नारोलिया, शिवराज वैश, कालू यादव, काना यादव, शुभम कुशवाहा, अंकित राय, आनंद मनीष शाक्य, मंगलेश, धनराज यादव, मनीष योगी, राजेंद्र वर्मा, संजय राठौर, राजू मुकेश यादव, भोला राठौर, कृष्णा परमार, संदीप राठौर, राम सिंह धनगर रोहित जोशी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
2018 विधानसभा चुनाव एवं मण्डल सेक्टर की बूथ कमेटी के
संबंध में एक बैठक का आयोजन
आष्टा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के परिवेक्षक एवं एआईसीसी
के महासचिव अशवनी शर्मा द्वारा स्थानीय रेस्टहाउस पर आगामी 2018 विधानसभा चुनाव
एवं मण्डल सेक्टर की बूथ कमेटी के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें
श्री शर्मा द्वारा सभी मण्डलम अध्यक्षो को एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो को हिदायत दी गई
कि संगठनो को हमारे देश के प्रभारी दीपक बावरिया के जो निर्देश है उसका पालन किया
जाना चाहिये। सभी मण्डलम अध्यक्षो को कहा गया कि अपनी अपनी बूथ कमेटी जल्द से जल्द
बनाकर तैयार करे। हमें 2018 का चुनाव में कांग्रेस को विजयश्री दिलाना है हम अपने
भेदभाव को भुलाकर काम करें। कांग्रेस पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनायेगी उसे
हमे निश्चित ही विजय दिलाना है टिकिट एक आदमी को मिलता है तो हम सभी की जवाबदारी
है जो कांग्रेस का पंजा लेकर आये उसे जीत दिलाये। आर्याक्रम का आयोजन ब्लाक
कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रतन िंसह ठाकुर, अध्यक्ष जिला
कांग्रेस कमेटी सीहोर द्वारा भी सभी कांग्रेसजनो को संबोधित किया गया। इस अवसर पर
मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल िंसह भाटी, जावर ब्लाक
कांग्रेस अध्यक्ष कमल पहलवान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर बैग, भैया मिया, पूर्व जनपद
अध्यक्ष बापूलाल मालवीय,
एआई सीसी के सदस्य हरपाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाइ ठाकुर, पूर्व संसदीय सचिव
अजीत सिंह, जनपद उपाध्यक्ष
सोभाल िंसह मुगली, प्रहलाद सिंह एडवोकेट, विनित सिंगी, सनव्वर भाई, इदरीस मंसूरी, शहर कांग्रेस
अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, सोभाल िंसह बागैर, मण्डलम अध्यक्ष
सुनिल सैठी, मण्डलम अध्यक्ष
कमल िंसह ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष बनप
िंसह पटेल, मण्डल अध्यक्ष
नेपाल िंसह वर्मा,मण्डलम चेतन ठाकुर, मण्डलम अध्यक्ष
शफिक लाला, मण्डलम अध्यक्ष
अरविंद सेमलीबारी, मेहरवान िंसह
मुन्दीखेडी, डॉ ओपी वर्मा, कृपाल िंसह मालवीय, एचआर परमाल, घनश्याम जागडा, डॉ हेमंत वर्मा, शंकर सक्सेना, मुबारिक उददीन, रशीदनेताजी, मो.रशीद, सोहेल मिर्जा, नईम भाई, महेन्द्र टीपाखेडी, जितेन्द्र
शोभाखेडी, पुनित तिवारी, लखन सिंह ठाकुर, कमल बडलिया आदि
लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल िंसह
भाटी द्वारा किया गया।
बीआरसी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
आष्टा। स्कूल खुलते ही मापदंड की जॉच करते हुए लापरवाह
शिक्षको की भी अब खेर नही क्योकि इस वर्ष की स्कूल की शूरूआत में ही बीआरसी अजब
सिंह राजपूत ने कई स्कूलो का निरीक्षण किया। जो की नगर से दूर दराज ग्रामीण
क्षेत्रो में आते है जहा बा मुश्किल कोई अधिकारी पहुचते है कभी कमार शिकवा शिकायत
के बाद शायद कोई अधिकारी पहुचे हो ऐसे क्षेत्र में बीआरसी राजपूत अपनी टीम के साथ
पहुचे। नगर से लगभग 40 किलो मीटर दूरी पर शासकीय माध्यमिक शाला पीथापूरा, बुरानाखेड़ी, महे हापाखेड़ा, कस्तूरबागांधी
छात्रावास आदि अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। बीआरसी अजब सिंह राजपूत ने नीलबड़ शाला प्रभारियों को
दिये निर्देश। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, वही समय पर स्कूल आये और समय पर ही घर जाए, छात्रों की
उपस्थिति हेतु सतत प्रयास करते रहे, शाला की समस्त पंजी समय पर संधारण करे, शिक्षा मित्र अप्प
से अपनी उपस्थिति दर्ज करे,
मधहन भोजन मीनू अनुसार नियमित बने, दक्षता उन्नयन टेस्ट समस्त छात्रों का लिया जाय, शिक्षा का प्रचार
प्रसार हेतु दीवारों पर नारे लिखे हो। कोइ्र भी बच्चा पढने से वंचित न रहे इसके
लिए हर एक प्रयास लगातार करते रहे।
समाधान युवा मोर्चा की सदभावना रैली एवं जनसभा का आयोजन
आष्टा। प्रजातांत्रित समाधान पार्टी के संस्थापक परमपुज्य
भाईसाहब फूल िंसह चौहान की 53वीं जयंति समाधान युवा मोर्चा के तत्वधान में मनाई
गई। इस अवसर पर समाधान युवा मोर्चा ने अस्पताल चौराहे से नगर के मुख्य मार्ग से
होते हुए तहसील कार्यालय पहुचकर एसडीएम आर आर पाण्डे को जनता की समस्याओ को लेकर
महामहीम राज्यपाल के नाम सोपा गया। इसके पश्चात् रैली के रूप में वापस कन्नौद रोड
भोपाल नाके से होते हुए कम्युनिटी हाल बस स्टैण्ड में सदभावना सभा में हजारो की
संख्या में क्षेत्र से युवा उपस्थित थे। सभा को पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष कमल
सिंह चौहान ने संबोधित किया। श्री चौहान ने समाधान युवा मोर्चा को धन्यवाद देते
हुए कहा कि जयंति मनाने से या पूर्णतिथि मनाने से परमपूज्य फूल िंसह चौहान का सपना
साकार नही होगा। इसके लिए आप हम को प्रजातांत्रित समाधान पार्टी के विधायक बनाना
होगा और भोपाल विधानसभा पहुचाना होगा। इस अवसर पर श्री चौहान ने यह भी बताया कि
मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का आतंक खत्म करने के लिए प्रजातांत्रिक समाधा पार्टी मध्यप्रदेश की
40 से 50 सीटो पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। जैसा कि आष्टा, इछावर, सोनकच, शाजापूर, शुजालपूर, काला पीपल, हाट पिपलिया, और भी मालवा की
अन्य सीटो पर चुनाव लडेगी। जब जाकर फल िंसह चौहान साहब का सपना साकार होगा। सभा को
संबोधित करने वाले राष्ट्रीय महासचिव जोरावर िंसह दूदी, प्रदेश प्रवक्ता
जगदीश द्रवीड, प्रदश उपाध्यक्ष
सलीम खान, प्रदेश महासचिव
कमल िंसह मेवाडा, प्रदेश सचिव शंकर
सुन्दर, विधान सभा प्रभारी
मान िंसह भाटी, ने की। यह विज्ञप्ति कार्यालय प्रभारी बंशीलाल बाम्बे
ने बताई की कार्यक्रम सफल बनाने वाले डॉ संजय नलवाया, डॉ मिथुन नलवाया, अरविंद चौहान, इंजीनियर राजेश
सांलकी, राहुल बेजनाथ, सचिन बेजनाथ, विश्णू मालवीय, पिन्टू मालवीय, महेन्द्र परमार, अर्जुन दवारिया, सुरेन्द्र बागैर, विनोद फूडरा, धर्मेन्द्र पेन्टर, अनिल परमार, आदि लोगो ने अपील
की। संचालन जिला अध्यक्ष आरसी दवारिया ने किया आभार मिथुन नलवाया ने माना।
100 घंटें कार्य कर छात्र दे रहे है स्वचछता का संदेश
सीहोर - स्थानीय आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय, सीहोर द्वारा
स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन -इंटर्नषिप कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के
द्वितीय एंव तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओ द्वारा अपने-अपने पंजीकृत गांवो में
जाकर वहा के लोगो को दिवारो पर चित्रकला, नारे लेखन, नुकड़ नाटक पोस्ट के माध्यम से एवं गांव के चोपाल मे झाडु
लगा कर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है। यह कार्य महाविद्यालय के
अधिष्ठाता डॉ. राजेष वर्मा के संरक्षण में समपन्न किया जा रहा है। महाविद्यालय के
नोडल अधिकारी डी.के.रैदास द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राओं द्वारा गांव
जहागीरपुर, मुगीसपुर, सारंगाखेड़ी, अलादाखेड़ी में
अपना पंजीय कर वहा के लोगो को अपने घर व आस-पास की सफाई, नालियो की सफाई
कचरा प्रबंधन हेतु अपील कर जागरूक कर रहे है। जो की ये छात्र 31 जुलाई तक स्वच्छता
जागरूकता फैलाने का कार्य एक दिवसीय षिविर का संचालन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक
रहने की सलाह दि जायेगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्र घनष्याम बामनिया,रिया राठौर, पूजा यादव,करिष्मा लोधी, जीवन राठौर,रिंकी राय, मानषी राठौर, दिपीका मालवी, बबलू बास्केल, आदि छात्र उपस्थित
है।
डोराबाद में बिछेगी 5 लाख की लागत से 6 इंच पाईप लाईन किया
भूमिपूजन
आष्टा। स्वच्छ पेयजल प्रत्येक नागरिकगण को मिले इस हेतु
नगरपालिका परिषद लगातार प्रयास कर रही है। परिषद की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत
होकर इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी कि नगर का कोई गली-मौहल्ला व कॉलोनी बिना पेयजल
पाईप लाईन के नही रहे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर के दूरस्थ मौहल्लों, नई कॉलोनियों और
नई बसाहटों में नवीन पाईप लाईन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर के
प्रत्येक नागरिक के घर शुद्ध पेयजल पहुंचे इसी लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पाईप
लाईन बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष
कैलाश परमार ने वार्ड क्रमांक 1 डोराबाद कॉलोनी में पाईप लाईन कार्य के शुभारंभ
अवसर पर व्यक्त किए। उक्त पाईप लाईन का भूमिपूजन नपाध्यक्ष कैलाश परमार व वार्ड
क्रमांक 1 के पार्षद प्रतिनिधि धनरूपमल जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
नपाध्यक्ष श्री परमार ने कहा कि अलीपुर क्षेत्र में नवीन बसाहटों का तेजी से
विस्तार हो रहा है, कई नए लोग रोजगार
की तलाश में यहां पर आकर तेजी से बस रहे है और हम उन्हें नगर के ही नागरिक मानते
है। ऐसी नई बसाहटों में पेयजल उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व है। उन्होंने
नागरिकगणों से आग्रह किया कि नवीन नल कनेक्शन लेकर पानी का उपयोग करें और समय पर
जलकर की राशि अदा करें, ताकि पेयजल को
लेकर विकास की गति न रूके। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने नवीन पाईप लाईन की जानकारी
देते हुए बताया कि डोराबाद में प्राथमिक शाला स्कूल से अन्नू खां, काले खां के मकान तक, रमेश दरियाव के
मकान से पप्पू दरियाव के मकान तक एवं आगे की ओर लखन अनोखीलाल के मकान तक 6 इंच
नवीन पाईप लाईन बिछाई जा रही है, जिससे इस बसाहट के लोगों को सीधे पाईप लाईन के माध्यम से
घरों में पर्याप्त मात्रा में एवं दबाव के साथ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। घर की
महिलाओं को अब पानी के लिए इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा। उक्त पाईप लाईन 450 मीटर की
है जो कि लगभग 5 लाख रूपये की लागत से बिछाई जाएगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद
प्रतिनिधि धनरूपमल जैन, स्वच्छता निरीक्षक
राजेश मिश्रा, धरम पटेल, हसीन खां, असदउल्ला खां, तरूण मेवाड़ा, देवजी मेवाड़ा, सलीम एजेंट, नासीर बाबा, परवेज शाह, मुकेश मेवाड़ा, परवेज बैग, मुकेश मेवाड़ा, अरशद खां, सतीश सेन, इमरान खां, शाहरूख शाह, अकरम खां, नौशाद खां, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, विनोद मेवाड़ा सहित
अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
भाजपा अल्पसंख्यक के कार्यकर्ताओं ने वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिवस बनाकर
बांटी मिठाईयाँ हवलदार अब्दुल हमीद की कुर्बानी को देश
सदैव याद रखेगा
सीहोर। परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन
के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष पार्षद आरिफ खा के नेतृत्व में भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने वीर अब्दुल हमीद का जन्मदिन मनाते हुए
मिठाइयां वितरित की इस अवसर पर मोहम्मद आरिफ खाने कहा कि वीर अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ था 1 जुलाई 19 33 मैं उनका जन्म हुआ था उनके पिता भारतीय फौज में लांस नायक उस्मान फारूकी भी बिग्रेडियर थे वीर अब्दुल हमीद ने 1965 के युद्ध में भारत पर पाकिस्तान के हमला
करने के पश्चात पाकिस्तानी सेना को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उसके दर्जनों पैटन टैंकों को ध्वस्त कर दिया था वीर अब्दुल हमीद को देश सदैव याद रखेगा
इस अवसर पर पार्षद आरिफ पहलवान, इरशाद पहवान, साजिद शाह, नूरा पहलवान, खालिद मियां, भूरा, हबीब भाई, अरमान, अजहर पहवान, वसीम, नईम सहित भाजपा
अल्पसंख्यक मोर्चे के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।