सीहोर.अदालत कालोनी में एक बीस वर्षीय विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला प्रकाश आया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम ऊंचाखेड़ा निवासी प्रीति का विवाह शाहगंज के ग्राम सोमलवाड़ा निवासी मुकेश कीर के साथ डेढ़ साल पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुआ था तब से वो अदालत कालोनी बुदनी में रह रहे थे। बताया जाता है कि विवाह के बाद से उसे दहेज कम लाने की बात पर प्रताड़ित किया जाता था, उसे एक लाख रूपए नकद और टीवी,फ्रिज की मांग की जाती थी। बताया जाता है कि प्रीति के पिता ने उसे टीवी भी दिला दिया था पर अब वो एक लाख रूपए नकद की मांग कर रहे थे, इसी मांग को लेकर गत दिवस मुकेश कीर ने प्रीति के शरीर पर घासलेट डालकर आग लगा दी जिससे वो बुरी तरह झुलस गई। पुलिस ने प्रीति,ससुर बाबूलाल, सास बन्नो बाई, जेठ तुलसी राम, जेठानी शशि बाई,उनके सहयोगी शिक्षक महेश दाहिमा पर धारा 498 तथा 307 के अंर्तगत मामला कायम किया है।
0 comments:
Post a Comment