यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 2, 2010

आम जिन्दगी पटरी पर लौटती हुई दिखाई दी

सीहोर.शुक्रवार का दिन पिछले दिनों की तुलना में काफी राहतकारी साबित हुआ। आम जिन्दगी पटरी पर लौटती हुई दिखाई दी। तीन दिनों के सन्नाटे के वातावरण को चीरते हुए बाजार में चहल-पहल भी बढ़ी हुई नजर आई। अदालत के महा फैसले को सीहोर जिले के आम और खास ने शांति पूर्वक स्वीकार किया। इस फैसले को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रहे जिज्ञासा भरे माहौल के शांत होते ही शुक्रवार को आम लोगों की जिन्दगी पटरी पर लौटती नजर आई। बाजार में कई दिनों के बाद चहल-पहल का वातावरण नजर आया। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से बाजार एक बार फिर अपने रंग में रंगा हुआ नजर आएगा।
रातभर रही चौकसी
गुरूवार की शाम को आए फैसले के बाद जिला कलेक्टर संदीप यादव, जिला पुलिस अधीक्षक दीपिका सूरी तथा भोपाल से विशेष रूप से यहां आए डीआईजी केके लोहानी के दिशा निर्देशन में पूरी रात पुलिस प्रशासन द्वारा चौकसी बरती गई। पुलिस जवानों ने रातभर चौराहों पर तैनात रहकर स्थिति पर कड़ी नजर रखी। लोगों ने भी धेर्य और संयम का परिचय देते हुए जिले की गौरवशाली परम्परा को कायम रखा।
बाजार खुला
शुक्रवार को सामान्य दिनों की भांति बाजार समय पर खुला प्रशासन द्वारा ऐहतियात के तौर पर स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई थी, इसलिए सुबह चहल-पहल कम थी। ग्रामीण क्षेत्रों की ओर चलने वाली बसों में सवारी न होने के कारण बसें कम चलीं, लेकिन दोपहर के बाद धीरे-धीरे बसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती गई। इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली बसों में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ। इधर सरकारी कार्यालयों में भी सामान्य दिनों की भांति कामकाज शुरू हो गया। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में यहां पर अपेक्षाकृत कम लोग आए। शहरी क्षेत्र से लोगों का आना जाना कार्यालयों में निरन्तर रहा, ग्रामीणों की संख्या कम ही रही।
बना रहा भाईचारा
फैसले के बाद शहर में भाईचारे का माहौल अन्य दिनों की भांति बना हुआ देखा गया। जिस पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। हिन्दू और मुस्लिम बंधु एक दूसरे से फैसले पर चर्चा करते हुए देखे गए। अति संवेदनशील माने जाने वाले शहर में सांप्रदायिक सौहाद्र का वातावरण शुक्रवार को सारा दिन बना रहा। सराय और कस्बा क्षेत्र में भी दिनभर चहल-पहल और चर्चाओं का दौर सामान्य रूप से जारी रहा। फैसले के बाद जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस प्रशासन शुक्रवार को भी चौकस बना रहा। दोपहर में पुलिस काफिले ने एक बार फिर फ्लेग मार्च कर असमाजिक तत्वों को सावधान किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ यह फ्लेग मार्च कस्बा क्षेत्र में भी लगातार रहा। जिला मुख्यालय के अतिसंवेदनशील चौराहों पर दिनभर पुलिस जवान सक्रियता के साथ तैनात रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखे रखे

0 comments: