सीहोर। युवा संत हजूरी रुप सांई साधराम साहिब का शुभआगमन सीहोर में सोमवार को होने जा रहा है। उनके आगमन की सूचना से लोगों में अपार उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। संत श्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर सीहोर के अलावा भोपाल, इंदौर, देवास तथा आष्टा से भी श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। एसएसडी मंडल, संत सखी बाबा आसुदाराम सेवा समिति और सिंधी समाज के सदस्यों ने बताया कि रहड़की के संत सांई सतराम दास जी के गादीसर युवा संत सांई साधराम साहिब 6 जून सोमवार की रात साढ़े नौ बजे सीहोर पधार रहे है। संतश्री राजधानी भोपाल के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद सीहोर के कार्यक्रम में शरीक होकर लोगों के दर्शन देेंगे। संतश्री प्रवचन के उपरांत लोगों के कष्टों को दूर करने के लिए भी उपाय बताएंगे जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए सीहोर के अलावा अलावा भोपाल, इंदौर, देवास तथा आष्टा से भी श्रद्धालुजन के आने की संभावना है। स्थानीय बस स्टैंड के समीप टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संत श्री सीहोर में कार्यक्रम में शरीक होने के बाद 7 और 8 जून को इंदौर तथा 9 जून को उजैन तथा 10 जून को देवास में कार्यक्रम में शामिल होंगे। संत श्री के आगमन को लेकर सिंधी समाज के लोगों में व्यापक उत्साह का वातावरण देखा जारहा है। एसएसडी मंडल, संत सखी बाबा आसुदाराम सेवा समिति और सिंधी समाज के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जनता से संतश्री के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान गंगा का आनंद प्राप्त करने की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment