यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, August 26, 2011

पंकज सुबीर को शब्द साधना जनप्रिय सम्मान



शीर्ष साहित्यकारों की उपस्थिति में सीताराम येचुरी प्रदान करेंगे सम्मान

सीहोर जे सी जोशी स्मृति साहित्य सम्मान के तहत इंडिपेंडेंट मीडिया इनिशिएटिव सोसायटी द्वारा दिया जाने वाला चौथा शब्द साधक जनप्रिय सम्मान नई दिल्ली में देश के दिग्ग्ज साहित्यकारों की उपस्थिति में सीहोर के कथाकार पंकज सुबीर को उनके उपन्यास ये वो सहर तो नहीं के लिये प्रदान किया जायेगा । ये उपन्यास भारतीय ज्ञानपीठ से पिछले साल प्रकाशित हुआ है । इस उपन्यास के लिये पंकज सुबीर को भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा उस वर्ष का युवा पुरस्कार भी दिया ्रया था । यह उपन्यास देश भर में काफी चर्चित रहा है तथा एक वर्ष के अंदर ही भारतीय ज्ञानपीठ को इसका दूसरा संस्करण प्रकाशित करना पड़ा है । एक वर्ष में इस उपन्यास को देश का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त हुआ है । शब्द साधना जनप्रिय सम्मान के तहत पंकज सुबीर को 21 हजार रुपये सम्मान राशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाये्रा । इस अवसर पर चौथा शब्द साधक शिखर सम्मान हिन्दी के प्रख्यात कथाकार और हंस के संपादक श्री राजेन्द्र यादव को दिया जायेगा। ये सम्मान 27 अगस्त को दिल्ी के हिन्दी भवन में सायं पांच बजे आयोजित होने वाले वार्षिक आयोजन पाखी महोत्सव में दिये जाएंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वरिष्ठ वामपंथी राजनेता श्री सीताराम येचुरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे देश के शीर्ष साहित्यकार तथा आलोचक डॉ. नामवर सिंह । विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि श्री अशोक बाजपेयी, तथा वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. निर्मला जैन उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन गीतकार डॉ. कुमार विश्वास करेंगे उल्लेखनीय है कि इंडिपेंडेंट मीडिया इनिशिएटिव सोसायटी पिछले दस साल से हिन्दी साहित्य का प्रकाशन तथा अन्य सामाजिक गतिविधियां कर रही है । जिसमें दस साल से लगातार हिन्दी साप्ताहिक अखबार दि संडे पोस्ट के प्रकाशन के अलावा तीन साल से हिन्दी पत्रिका पाखी का भी प्रकाशन कर रही है । पाखी पत्रिका के नाम से ही हर वर्ष पाखी महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के एक शीर्ष साहित्यकार तथा एक युवा साहित्यकार को सम्मानित किया जाता है । इसके अलावा सोसायटी ने कई जाने माने लेखकों की पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं ।



0 comments: