यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, June 28, 2012

नागरिक अपना आधार पंजीयन अवश्य करायें - नरेश मेवाड़ा
नपाध्यक्ष ने आधार पंजीकरण केन्द का शुभारंभ
सीहोर । भारत सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक के लिये बनाये जा रहे १२ अंको का विशेष सरकारी पहचान प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा है, जिससे हर एक नागरिक की शासकिय पहचान बन रही है, जो उसके पूरे जीवन के लिये उपयोगी होगी। इसे नगर के प्रत्येक नागरिक को बनवाना चाहिये।
उपरोक्त बात आज नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा ने यहाँ नमक चौराहा स्थित आधार पंजीयन कार्यालय के उद्घाटन समारोह के समय कही।

0 comments: