टीकाराम राठौर तथा पंकज पुरोहित नागरिक बैंक के संचालक बने
सीहोर । सीहोर नागरिक सहकारी बैंक में रिक्त हुए संचालकों के दो पदों पर सहयोजन द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया के द्वारा संचालकों का चुनाव निर्विरोध रूप से किया गया, समाजसेवी तथा रंगकर्मी मास्टर टीकाराम राठौर एवं साहित्यकार और जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंकज पुरोहित को बैंक का संचालक चुना गया ।
नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका ने बताया कि वरिष्ठ सहकारी नेता एवं विधायक श्री रमेश सक्सेना से प्राप्त निर्देशानुसार नागरिक सहकारी बैंक में सहयोजन द्वारा दो संचालकों को शामिल किया गया है । निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के शिवहरे तथा सहायक अधिकारी मनोज खत्री तथा बैंक के मु य कार्यापालन अधिकारी आर. एस. सिसौदिया की उपस्थिति में आज बैंक संचालकों की बैठक में ये प्रक्रिया संपन्न हुई । समाजसेवी मदन मोहन शर्मा के निधन तथा संचालक पंकज खत्री द्वारा त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण दो पद रिक्त हो गये थे । जिनके लिये सहयोजन की प्रक्रिया की गई । श्री टीकाराम राठौर के नाम का प्रस्ताव संचालक श्री कमल झंवर ने तथा समर्थन बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने किया वहीं पंकज पुरोहित के नाम का प्रस्ताव बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने तथा समर्थन संचालक कैलाश अग्रवाल ने किया । दो पदों हेतु दो ही नामांकन पत्र आने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के. शिवहरे ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया । बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, उपाध्यक्ष ओम वर्मा, उपाध्यक्ष उर्मिला बातव, अपेक्स बैंक प्रतिनिधि अनिल पालीवाल, संचालक गण कमल झंवर, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप गौतम, राजेन्द्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सीमा शास्ता, तथा मु य कार्यपालन अधिकारी आर एस सिसौदिया, बालमुकुंद पालीवाल, सतीश शर्मा, उमेश शर्मा, अजय तिवारी, सुनील भालेराव, हरगोविंद सिसौदिया, राजेश पुरोहित, विजय जैन, शिव राय, गिरजेश व्यास, श्रीमती लता सक्सेना, पवन जैन, श्याम मेहता, रामकिशन मेवाड़ा, ओमप्रकाश नापित, संजय जोशी तथा मनोहर राय ने पुष्पमाला पहना कर नव निर्वाचित संचालकों का स्वागत किया ।
नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका ने बताया कि वरिष्ठ सहकारी नेता एवं विधायक श्री रमेश सक्सेना से प्राप्त निर्देशानुसार नागरिक सहकारी बैंक में सहयोजन द्वारा दो संचालकों को शामिल किया गया है । निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के शिवहरे तथा सहायक अधिकारी मनोज खत्री तथा बैंक के मु य कार्यापालन अधिकारी आर. एस. सिसौदिया की उपस्थिति में आज बैंक संचालकों की बैठक में ये प्रक्रिया संपन्न हुई । समाजसेवी मदन मोहन शर्मा के निधन तथा संचालक पंकज खत्री द्वारा त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण दो पद रिक्त हो गये थे । जिनके लिये सहयोजन की प्रक्रिया की गई । श्री टीकाराम राठौर के नाम का प्रस्ताव संचालक श्री कमल झंवर ने तथा समर्थन बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने किया वहीं पंकज पुरोहित के नाम का प्रस्ताव बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने तथा समर्थन संचालक कैलाश अग्रवाल ने किया । दो पदों हेतु दो ही नामांकन पत्र आने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के. शिवहरे ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया । बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, उपाध्यक्ष ओम वर्मा, उपाध्यक्ष उर्मिला बातव, अपेक्स बैंक प्रतिनिधि अनिल पालीवाल, संचालक गण कमल झंवर, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप गौतम, राजेन्द्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सीमा शास्ता, तथा मु य कार्यपालन अधिकारी आर एस सिसौदिया, बालमुकुंद पालीवाल, सतीश शर्मा, उमेश शर्मा, अजय तिवारी, सुनील भालेराव, हरगोविंद सिसौदिया, राजेश पुरोहित, विजय जैन, शिव राय, गिरजेश व्यास, श्रीमती लता सक्सेना, पवन जैन, श्याम मेहता, रामकिशन मेवाड़ा, ओमप्रकाश नापित, संजय जोशी तथा मनोहर राय ने पुष्पमाला पहना कर नव निर्वाचित संचालकों का स्वागत किया ।
0 comments:
Post a Comment