परिवार कल्याण कार्यक्रम में शतप्रतिशत उपलब्धि हेतु
कलेक्टर ने किया मैदानी अमले को प्रेरित
सीहोर : 08 मार्च, 2013
कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने आज सीहोर, बिलकिसगंज, बमूलिया, नापलाखेडी, मूण्डलाकलां, अहमदपुर, दोराहा एवं श्यामपुर में स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले की बैठक आयोजित कर उन्हें शतप्रतिशत लक्षित दम्पत्तियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम से लाभांवित करने हेतु प्रेरित किया।
बैठक की शुरूआत माइक पर 'साथी हाथ बढाना . . . ' गाने की गूंज से हुई। गाना सुनकर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के चेहरे पर आश्चर्य मिश्रित जिज्ञासा का भाव देख कलेक्टर ने उनकी जिज्ञासा का समाधान करते हुए कहा कि आज अन्य विभागों के मैदानी अमले को इसीलिए बैठक में शामिल किया गया है ताकि वे आपके कार्य में हाथ बंटा सकें जिससे की शत प्रतिशत लक्षित दम्पत्ति परिवार कल्याण कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।
फायदे बताकर प्रेरित करें
कलेक्टर ने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता पर ही निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण में परिवार कल्याण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका है। कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम हेतु लक्षित दम्पत्तियों को इससे होने वाले फायदे बताकर प्रेरित करें न कि किसी प्रकार का दबाव, लोभ या प्रलोभन देकर।
हम होंगे कामयाब....।
कलेक्टर ने बताया कि शासन की योजनानुसार केवल बेटी वाले दंपत्तियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेन्शन प्रदान की जाएगी। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए निर्देशित किया कि इस योजना को घर घर तक पहुंचाएं तथा पात्र लाडलियों को तत्काल योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उपस्थित मैदानी अमले को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे कार्य की शुरूआत घर से ही होनी चाहिए अत: आप में से जो भी निर्धारित बिन्दुओं पर खरा उतरता है वह पहले स्वयं परिवार कल्याण अपनाएं। उन्होंने सभी को टीम भावना से कार्य करने की हिदायत दी। बैठक का समापन 'हम होंगे कामयाब एक दिन . . . ' के सामुहिक गान से हुआ। संपूर्ण मैदानी अमला उत्साह एवं उमंग से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था।
दंपत्ति अनीस व शादाबा ने प्रस्तुत किया अनुकरणीय उदाहरण
बिलकिसगंज के दंपत्ति अनीस व शादाबा ने दो बेटियों पर ही परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाकर मिसाल प्रस्तुत की। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ता सफिया बानो की प्रेरणा से दो बेटियों के पश्चात परिवार नियोजन अपनाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस प्रशंसनीय कार्य पर कलेक्टर द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री ह्मदेश श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर जिले को अग्रणी स्थान दिलाने के लिए कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत सतत रूप से प्रयासरत हैं। वे जहां मैदानी अमले की हौसला अफजाई कर रहे हैं वहीं नसबंदी ऑपरेशन कराने वाले दम्पत्तियों को सम्मानित कर लक्ष्य दंपतियों को प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।
इछावर में अन्त्योदय मेले का आयोजन
मंत्री श्री वर्मा करेंगे हितग्राहियों को लाभांवित
सीहोर : 08 मार्च, 2013
जिले के इछावर विकासखंड मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान पर 9 मार्च, 13 को अन्त्योदय मेले का आयोजन किया गया है। इसी के साथ नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने क्षेत्र के अधिकतम हितग्राहियों को अन्त्योदय मेले से लाभांवित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जनपद पंचायत इछावर के सीईओ श्री भूपेश गुप्ता ने बताया कि राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करणसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मेले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को जिन कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाएगा उनमें दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजनांतर्गत पंजीयन कार्ड, राज्य बीमारी सहायता निधि, जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभ प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना और गांव की बेटी योजना, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीयन लंबित सुविधाओं का प्रदाय,नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, मानसिक मंदबुद्धि / बहुविकलॉग हितग्राहियों को आर्थिक सहायता योजना और नि:शक्त छात्रवृत्ति योजना, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कपिलधारा उप योजनांतर्गत डीजल/पंपों का प्रदाय और सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा म.प्र.मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं रिक्शा चालक योजनांतर्गत पंजीयन एवं लंबित सुविधाओं का प्रदाय, मुख्यमंत्री शहरी कामकाजी महिला कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन और हाथ ठेला, रिक्शा प्रदाय, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि उपकरण, पौधे, बीज का वितरण और मुख्यमंत्री हम्माल / तुलावटी कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन किया जाएगा।
श्रम विभाग द्वारा म.प्र. भवन संनिर्माण कामगार मण्डल के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं सुविधाओं का प्रदाय और श्रमिक कार्ड का वितरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय और राशन कार्ड प्रदाय, जन शिकायत निवारण विभाग द्वारा सभी प्रकार की शिकायतों का पंजीयन एवं समय सीमा में निराकरण, राजस्व विभाग द्वारा खसरा नकल और बही (ऋण पुस्तिका) का प्रदाय, पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनांतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति, विद्युत विभाग द्वारा नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन योजना, शिक्षा विभाग / उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मेधावी छात्रवृत्ति / प्रोत्साहन राशि का वितरण, खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी खिलाडि़यों को प्रोत्साहन एवं सम्मान, समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक / क्षेत्रीय बैंक द्वारा किसानों को ऋण वितरण तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, रेशम, हाथकरघा, हस्तशिल्प तथा तकनीकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
मंत्री श्री वर्मा इछावर आएंगे
सीहोर : 08 मार्च, 2013
प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करणसिंह वर्मा 9 मार्च,13 को इछावर आएंगे और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 9 मार्च को प्रात: 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे सीहोर तहसील के ग्राम खारी, 12 बजे ग्राम काहेरी कदीम आएंगे और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम शामिल होंगे। मंत्री श्री वर्मा दोपहर 2 बजे इछावर मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपरान्ह 4 बजे इछावर से प्रस्थान कर 5 बजे ग्राम जमोनिया हटेसिंह पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री वर्मा दूसरे दिन 10 मार्च को प्रात: 11 बजे ग्राम जमोनिया हटेसिंह से ग्राम दास्ताखेडी जिला शाजापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कक्षा पहली एवं दूसरी का शिक्षण प्रशिक्षण जारी
सीहोर : 08 मार्च, 2013
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार में 'संस्था प्रथम' के सहयोग से प्राप्त प्रशिक्षण अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सीहोर में कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
डाईट में द्वितीय चरण के इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सीखने की दक्षताओं के अंतर्गत शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास के साथ साथ विषय वस्तु हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी सीखने सिखाने की कलाओं का ज्ञान शिक्षकों को कराया जा रहा है। साथ ही सुनने, बोलने, पढने एवं लिखने की दक्षता, शैक्षिक गुणवत्ता स्वर में सुधार, बौद्धिक स्तर में वृद्धि हेतु बालगीत, कविता, कहानी, चित्र एवं खेल आदि गतिविधियों का शिक्षकों को शिक्षण दिया जा रहा है।
डाइट प्राचार्य डॉ. रामाधार मालवीय के निर्देशानुसार डॉ. अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में सर्वश्री डीआरजी राकेश त्रिपाठी, अजय शर्मा, हरिनारायण शर्मा'दाऊ', गायत्री ठाकुर, मनोज कुमार व्यास, प्रेम कौशल, देवेन्द्र साहू, देवेन्द्र चौहान एवं प्रीति सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
जनगणना संबंधी कार्यशाला का आयोजन
सीहोर : 08 मार्च, 2013
जिला स्तर पर जनगणना,2011 के मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना आदि पर एक अद्र्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी.एल. की बैठक के उपरांत प्रात: 11 बजे से किया गया है। अपर कलेक्टर सीहोर ने समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
--
0 comments:
Post a Comment