खबरों का सूर्य उदय
अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 14 December 2017
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 14 December 2017
आज की खबर आज कल का क्यों इंतजार इस लिंक को टच कर पढे आज की पूरी खबरे
कल सूर्य उदय 6.55 सूर्य अस्त 5.38 अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस @SehoreExpressapp
इतिहास में 14 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं 1995-
बोस्निया, सर्बिया और क्रोएशिया के नेताओं ने पेरिस में डेटन संधि पर
हस्ताक्षर करके साढ़े तीन साल से जारी बाल्कन युद्ध को समाप्त किया 1997- ग्रीन हाउस गैसों के
उत्सर्जन में कटौती के लिए विश्व के सभी देशों ने सहमति जतायी। 1998- 23वें काहिरा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में तमिल फ़िल्म ‘टेररिस्ट’ में सर्वश्रेष्ठ
भूमिका के लिए आयशा धारकर को ज्यूरी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया। @SehoreExpressapp
मैच जीत कर खुशियां मनाने के लिए निकले दोस्तों की
कार पलटी, 4 दोस्तों में से 3 की दर्दनाक मौत, 1 दोस्त और
ड्राइवर घायल मृतकों में सीहोर का भांजा भी शामिल, अंतिम यात्रा में
सीहोर के कई लोग हुए शरीक @SehoreExpressapp
दोनों चेचरें भाईयों की जब एक साथ अर्थी उठी तो नम
हो गई आंखें, तीसरे मित्र का अंतिम संस्कार रिश्तेदारों के आने पर होगा सुबह 5 बजे घर निकले और ढाई घंटें
बाद घर पहुंच गई हादसे की खबर केबिनेट मंत्री पारस जैन ने भी की मदद @SehoreExpressapp
आंदोलन के पूर्व किसानों ने किया प्रदर्शन, 72 गांव के किसान 28 दिसम्बर को भी करेंगे प्रदर्शन
@SehoreExpressapp
कृषि उपज मंडी समिति में उपविधि संशोधन आदेश जारी
कर नवीन उपबंध स्थापित भुगतान नगद तथा आरटीजीएस / एनईएफटी / आन लाईन बैंक ट्रांसफर
के माध्यम से क्रिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा @SehoreExpressapp
विक्रेता / कृषक को भुगतान पत्रक के आधार पर क्रेता
द्वारा विक्रेता को उसी दिन भुगतान नहीं करने की दशा में अधिनियम अनुसार आगामी दिन
मूल्य का एक प्रतिशत की दर से 5 दिन तक पांच प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान देय होगा @SehoreExpressapp
क्रय के दिन से पांच दिन के भीतर भुगतान नहीं किये
जाने पर छठवें दिन, अनुज्ञप्ति संबंधित क्रेता की रद्द समझी जाएगी तथा
उसे या उसके नातेदार को ऐसे रद्दकरण की तारीख से एक वर्ष की कालावधि के लिए इस
अधिनियम के अधीन कोई अनुज्ञप्ति मंजूर नहीं की जाएगी @SehoreExpressapp
संभागायुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा दिए
आवश्यक निर्देश एसडीएम और तहसीलदार द्वारा लागबुक एवं टूर डायरी प्रस्तुत करने पर
ही पीओएल बिल भुगतान तथा जिला परिवहन अधिकारी को बुधनी बस स्टैण्ड पर बसों का
आवागमन सुनिश्चित के निर्देश दिए @SehoreExpressapp
अनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक
छात्रवृत्ति स्वीकृत करने के निर्देश भोपाल संभागायुक्त द्वारा भ्रमण के दौरान
निर्देशित किया गया है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय महाविद्यालय नोडल संस्था
से संबंधित समस्त अशासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत
अभियान चलाकर 15 दिसम्बर तक पूर्ण करें @SehoreExpressapp
पीएम आवास दिया नहीं, हितग्राहीं को थमाया
नोटिस शासकीय सेवकों ने बनाया अतिक्रमणकर्ता कलेक्टर एसपी से की गई शिकायत @SehoreExpressapp
अहंकार का
अंधकार भ्रम ही भ्रमण का
कारण है संग्रह से कोई कभी बड़ा नहीं
हुआ है मुनिश्री अरूण सागर जी @SehoreExpressapp
जो सच्चे हृदय से भगवान को याद करते हैं, उन पर उनकी कृपा सदा
बनी रहती है, लेकिन वर्तमान में मनुष्यों में धर्म के प्रति दिखावा अधिक
है इससे बचना चाहिए श्रीराम व श्रीकृष्ण का ही अवतार पूर्ण-पंडित प्रदीप मिश्रा @SehoreExpressapp
भाजपा खेल प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कलर बेल्ट
प्रतियोगिता 24 दिसंबर को @SehoreExpressapp
20 दिसम्बर को दिव्यांग हितग्राही अपना मेडिकल
प्रमाणपत्रों का करायें नवीनीकरण @SehoreExpressapp
सीहोर महिला मोर्चा ने सेकड़ों की संख्या में भोपाल
पहुंचकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान महिलाओं के सम्मान में ही है भारत माता का
सम्मान @SehoreExpressapp
सर्दी के चलते कलेक्टर द्वारा स्कूलों का समय बदलने
पर माना आभार @SehoreExpressapp
सडक़ दुर्घटना की खबर मिलते ही मिंदी अरोरा पहुंचे
जिला चिकित्सालय @SehoreExpressapp
शिवसेना युवा सेना के द्वारा हर वर्ष की तहर इस
वर्ष भी दीनहीन लोगों को बांटें कम्बल @SehoreExpressapp
डोडी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन @SehoreExpressapp
आष्टा नपा बनाएगी 5 लाख से अधिक की राशि से
कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल @SehoreExpressapp
मनुष्य को स्वयं करना पड़ता है अपना परीक्षण श्री
दिव्यानन्द तीर्थ शंकराचार्य महाराज जी @SehoreExpressapp
ऊपर की सारी खबरें विस्तार से पढऩे के लिए गूगल प्ले स्टोर से सीहोर एक्सप्रेस
का ऐप डाउन लोड कर सकते है।
आप न्यूज writing.daswani@gmail.com मेल भी कर सकते है।
वाट्सऐप पर न्यूज प्राप्त करने के लिए 94250
70052 करें, आपके आसपास के घटनाक्रम की जानकारी भी वाट्सऐप कर सकते है।
0 comments:
Post a Comment