यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, November 2, 2011

तहसीलदार और नपाध्यक्ष ने गाए गीत

सेवा निकाय कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा
सीहोर। शहर के अतिक्रमण अभियान के दौरान अपने सख्त रुप से लोगों से रुबरु होने वाली तहसीलदार अलका इक्का ने बुधवार की रात को नगर  निकाय सेवा दिवस के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गीत गाकर अपनी विशिष्ट प्रतिभा से लोगों को हैरान कर दिया। दो नवम्बर को नगर पालिका द्वारा सेवा निकाय दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके दौरान बुधवार की रात को  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला के दौरान तहसीलदार अलका इक्का ने अपनी समधुर आवाज में पसीने पसीने हो गए गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी तारतम्य में नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी      

0 comments: