सीहोर । शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शंकरलाल मोदी तथा कैलाशचंद्र मोदी की माताजी श्रीमती सीता देवी मोदी का ल बी बीमारी के चलते निधन हो गया । मोदी परिवार ने उनके नेत्रदान करवा कर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । वे 83 वर्ष की थीं । श्रीमती मोदी, ओम मोदी, राजेन्द्र मोदी, पंकज और मोहित की दादीजी थीं । जिला चिकित्सालय में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के जैन तथा नेत्र सहायक प्रभात जैन ने श्रीमती मोदी के नेत्र प्राप्त किये जिन्हें सेवा सदन चिकित्सालय बैरागढ़ भेज दिया गया जहाँ दो नेत्रहीन व्यक्तियों को इन्हें प्रत्यारोपित किया जायेगा । शहर में पिछले पन्द्रह सालों से चल रहे नेत्रदान अभियान को मोदी परिवार की इस पहल से काफी बल मिलेगा साथ ही श्रीमती मोदी के नेत्रों से दो नेत्रहीन अब दुनिया को देख पाएंगे । नेत्रदान प्रेरणा अभियान चला रहे सेवा के संयोजक कमल झंवर, प्रकाश व्यास काका, कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, पंकज पुरोहित आदि ने श्रीमती सीता देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मोदी परिवार द्वारा शोक की घड़ी में भी समाजसेवा के कर्तव्य का निर्वाहन करने तथा दो नेत्रहीनों के जीवन में उजाला फैलाने के लिये मोदी परिवार की सराहना की है । उल्लेखनीय है कि पिछले पन्द्रह सालों से शहर में नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर द्वारा नेत्रदान अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के चलते अब शहर में स्वप्रेरणा से नेत्रदान की स्थिति बनती जा रही है । शहर के प्रतिष्ठित परिवारों द्वारा इस अ िायान में इस प्रकार की अनुकरणीय पहल द्वारा योगदान दिया जा रहा है । इन सबके चलते प्रदेश में नेत्रदान के मामले में सीहोर अब दूसरे स्थान पर आ गया है । श्रीमती मोदी का अंतिम संस्कार आज छावनी विश्राम घाट पर किया गया जिसमें बड़ी सं या में शहर के व्यवसायी शामिल हुए ।
Thursday, December 8, 2011
सीता देवी मोदी का निधन, नेत्रदान करवाए गये
सीहोर । शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शंकरलाल मोदी तथा कैलाशचंद्र मोदी की माताजी श्रीमती सीता देवी मोदी का ल बी बीमारी के चलते निधन हो गया । मोदी परिवार ने उनके नेत्रदान करवा कर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । वे 83 वर्ष की थीं । श्रीमती मोदी, ओम मोदी, राजेन्द्र मोदी, पंकज और मोहित की दादीजी थीं । जिला चिकित्सालय में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के जैन तथा नेत्र सहायक प्रभात जैन ने श्रीमती मोदी के नेत्र प्राप्त किये जिन्हें सेवा सदन चिकित्सालय बैरागढ़ भेज दिया गया जहाँ दो नेत्रहीन व्यक्तियों को इन्हें प्रत्यारोपित किया जायेगा । शहर में पिछले पन्द्रह सालों से चल रहे नेत्रदान अभियान को मोदी परिवार की इस पहल से काफी बल मिलेगा साथ ही श्रीमती मोदी के नेत्रों से दो नेत्रहीन अब दुनिया को देख पाएंगे । नेत्रदान प्रेरणा अभियान चला रहे सेवा के संयोजक कमल झंवर, प्रकाश व्यास काका, कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, पंकज पुरोहित आदि ने श्रीमती सीता देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मोदी परिवार द्वारा शोक की घड़ी में भी समाजसेवा के कर्तव्य का निर्वाहन करने तथा दो नेत्रहीनों के जीवन में उजाला फैलाने के लिये मोदी परिवार की सराहना की है । उल्लेखनीय है कि पिछले पन्द्रह सालों से शहर में नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर द्वारा नेत्रदान अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के चलते अब शहर में स्वप्रेरणा से नेत्रदान की स्थिति बनती जा रही है । शहर के प्रतिष्ठित परिवारों द्वारा इस अ िायान में इस प्रकार की अनुकरणीय पहल द्वारा योगदान दिया जा रहा है । इन सबके चलते प्रदेश में नेत्रदान के मामले में सीहोर अब दूसरे स्थान पर आ गया है । श्रीमती मोदी का अंतिम संस्कार आज छावनी विश्राम घाट पर किया गया जिसमें बड़ी सं या में शहर के व्यवसायी शामिल हुए ।
0 comments:
Post a Comment