डीपी में आग हादसा टला
सीहोर। गुरुवार की शाम छह बजे इंग्लिशपुरा में विधायक रमेश सक्सेना निवास की गली में लगी डीपी में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने पानी और मिट्टी डाल कर आग को बुझाया। डीपी में से लपटे उठती देख लोग हैरान थे इससे पहले यह आग और अधिक विकराल रुप धारण करती लोगों के प्रयास रंग लाए और आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली।
0 comments:
Post a Comment