सीहोर भगवान श्रीगणेश की स्थापित प्रतिमाओं का विर्सजन अनंत चतुदर्शी के दिन करना ही ठीक होगा। यह विर्सजन 22 सितम्बर को किया जाना है। अगले दिन से पितृपक्ष शुरू हो जाने के कारण विर्सजन मूहुर्त नहीं होगा।
आमतौर पर भगवान श्रीगणेश की स्थापना करने वाले मंडल प्रतिमाओं का विर्सजन अनंत चतुदर्शी के बाद भी किया करते हैं। ज्योतिषचार्य पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि प्रतिमाओं का विर्सजन 22 सितम्बर को ही करना उचित रहेगा। क्योकि 22 सितम्बर तक ही श्रीगणेश विर्सजन किया जा सकता है। इसके बाद पितृपक्ष लगने के कारण आगे विसर्जन का शुभ मुहूर्त नहीं है।
0 comments:
Post a Comment