यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, September 30, 2010

देवी भक्ति के लिए गरबा की तैयारियां

आदि शक्ति जगदम्बा की अराधना के लिए युवक-युवतियों द्वारा गरबा की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए विभिन्न स्थानो पर प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए गए हैं, जिसमें युवक-युवतियों द्वारा उत्साह के साथ भाग लेकर लगातार अभ्यास किया जा रहा है। यहां विभिन्न स्थानों पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा लगभग सभी प्रतिमा स्थापना स्थलों पर रोजाना गरबा होगा। इसके लिए युवक-युवतियों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। स्थानीय इंग्लिशपुरा क्षेत्र में सरगम गरबा दल गंज के लगभग दो दर्जन युवक-युवतियां रोजाना तीन घंटे से भी अधिक समय तक अभ्यास कर रहे हैं। गरबा के प्रसिद्ध गीतों पर युवक-युवतियों की टीम लगातार अभ्यास कर नई स्टेप सीख रहे हैं। इनके द्वारा विभिन्न गरबा प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। इस टीम द्वारा पंखिड़ा ओ पंखिड़ा उड़ के आना रे सहित अन्य एक दर्जन गीतों पर अभ्यास किया जा रहा है। इंग्लिशपुरा क्षेत्र के अलावा भोपाल नाका पर नृत्य प्रशिक्षिका पूजा राठौर द्वारा भी दो दर्जन से अधिक लोगों को गरबा नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पूजा राठौर ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी गरबा को लेकर उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

0 comments: