सीहोर. सोमवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक शुरू होने से चमक बढ़ गई है। पहले दिन ही करीब 11 हजार क्विंटल आवक रही। माना जा रहा है अब रोजाना आवक में बढ़ोत्तरी होगी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में पिछले दिनों नए सोयाबीन की आवक का श्रीगणेश किया गया था पर सोयाबीन की वास्तविक आवक सोमवार से प्रारंभ हुई। यहां पर दोपहर डेढ़ बजे तक नीलाम प्रारंभ नहीं हो पाई थी उसके बाद दोपहर में शुरू हुई आवक से मंडी में रौनक बढ़ने लगी। शाम तक सोयाबीन की आवक करीब 11 हजार क्विंटल तक रही। जानकारी अनुसार सोमवार को माडल भाव 1850 रूपए प्रति क्विंटल रहा। जबकि अधिकतम भाव 1941 रहा और सबसे कम भाव 1650 रूपए रहा। कृषि मंडी के व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में मंडी में सोयाबीन की आवक और बढ़ेगी जिससे बाजार में भी रौनक रहेगी।
0 comments:
Post a Comment