यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, September 29, 2010

चौबीस घंटे के बाद शिशु का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को भोपाल भेजा गया है।


सीहोर सोमवार को बिलकिसगंज में एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया था। बताया जाता है कि पुलिस ने इस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा।  नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए वहां से भी डाक्टर आना अनिवार्य होता है, पर डाक्टर नहीं आए। जिस पर शव का पोस्टमार्टम सोमवार को नहीं हो सका। मंगलवार को डाक्टर जिला मुख्यालय पर आए, लेकिन यहां पर बच्चों के पोस्टमार्टम की सुविधा उपलब्ध न होने पर उसके शव को भोपाल भेज दिया गया। जहां पर चोबीस घंटे के बाद पोस्टमार्टम किया गया।

0 comments: